• Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

UNT News

Uddhog Nagri Times

UNT NEWS

Breaking News

आइए हम बनाए स्वच्छ भारत
  • Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

ह्यूमन काइंड वेलफेयर संस्था ने गायों के लिए किया हरे चारे का प्रबंध

April 12, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । विश्व में पहली बार इतनी बड़ी आपदा आई है जिसनें भारत देश को भी पूर्णतः बंद कर दिया गया है ।
इस लॉक डाउन में जहाँ आम जनमानस को दिक्कते आ रहीं है । परंतु इस आपदा से बचाव का रास्ता ही यही है
इस आपदा में जानवरों को भी हम इंसानों का ही सहारा है क्योंकि वो ना फोन करके मदद मांग पाएंगे,ना ही कहीं जाकर उनको सिर्फ इंसानों का ही सहारा है जो प्रकृति ने ही निर्धारित किया है ।
जानवरो की समस्या को समझते हुए शहर की सामाजिक संस्था ह्यूमन काइंड वेलफेयर संस्था आगे आई और विभिन्न क्षेत्रो में जैसे की बारह देवी,किदवई नगर,हरी कालोनी,सफेद कालोनी,विनोबा नगर,बमरहिया,जूही गढ़ा आदि में गायों को हरा चारा खिलाया।
ह्यूमन काइंड वेलफेयर संस्था निरंतर पिछले कई दिनों से शहर में ज़रूरतमंद शहरवासियों तक पका भोजन भी पहुँचा रही है।

Filed Under: Kanpur News

चमनगंज पुलिस ने पकड़ा स्टाफ नर्सों से छेड़खानी एवं अभद्रता करने वालों को

April 11, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

शाह मोहम्मद/ सिद्दार्थ ओमर

पूरे देश मे घण्टा थाली पीट कर इन का उत्साहवर्धन किया जा रहा है

इस महामारी की लड़ाई में आम शहर वासियों से पहले सीना ताने खड़े हैं डॉक्टर एव स्टाफ

शहर में मास्क लगाने के जिलाधिकारी के आदेश को भी ये युवक माखोल बनाते नज़र आये देखें फ़ोटो

कानपुर । पूरा देश में कोरोना वायरल की महामारी फैली हुई है । जिस से पार देश लड़ रहा है लेकिन कुछ विभाग ऐसे हैं जो इस महामारी से आँख से आँख मिला कर लड़ रहे हैं जहाँ आम शहरवासियों से अपने अपने घर मे रह कर इस लड़ाई में साथ देने का निवेदन किया जा रहा हैं । वहीं डॉक्टर,पुलिस, सफाई कर्मी, रोडो पर रह कर इस महामारी की लड़ाई में आम शहर वासियों से पहले सीना ताने खड़े हैं । देश के प्रधानमंत्री के आह्वान पर बीते दिनों पूरे देश मे घण्टा थाली पीट कर इन का उत्साहवर्धन किया था । अब शहर के जागरूक लोग इन लोगो का सम्मान भी कर रहे हैं ।
लेकिन कुछ लोग हैं जो छोटी मानसिकता रखते हैं और ऐसी हरकत करते हैं । जिस की जितनी भी सजा दी जाय कम हैं । ऐसी ही एक घटना थाना चमनगंज अंतर्गत 4 लोगो ने की मामला कुछ इस प्रकार है आज स्वास्थय विभाग की टीमें क्षेत्र में सर्वे कर रहीं थीं । तभी स्टाफ नर्सों के साथ छेड़खानी,अश्लील हरकतें करने के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए हुए गाली गलौज करने लगे । स्टाफ नर्सों ने जैसे ही इस कि शिकायत थाना चमनगंज में की थाना प्रभारी ने तत्काल ब्रज मोहन पाल चौकी इंचार्ज दलेल पुरवा प्रमोद कुमार राव चौकी प्रभारी हलीम कॉलेज को युवकों को पकड़ने को कहा । दोनों ने घटना स्थल पर जा कर चार युवक कलीम पुत्र जलील अहमद ,अमजद अंसारी पुत्र जलील अंसारी, बजी अहमद अंसारी पुत्र रफीक अहमद, सलीम पुत्र जलील अहमद सभी निवासी चमनगंज को गिरफ्तार कर के मुकदमा पंजीकृत कर लिया है ।
शहर में मास्क लगाने के जिलाधिकारी के आदेश को भी ये युवक माखोल बनाते नज़र आये देखें फ़ोटो सूत्रों की माने तो ये चारों जब से लॉक डाउन शुरू हुआ है जब से क्षेत्र में बेज़ा हरकते कर रहे थे । इस वक़्त जब मसाला प्रतिबंधित है ये लोग खुले आम क्षेत्र में बेच रहे थे । अफसोस कि बात तो ये है । कि ये पुलिस इन चारों को थाने ले कर पहुच भी नही पाई थी । उस पहले सिफारिशे पहुचने लगी थीं ।

Filed Under: Kanpur News

शहर काजी की शिकायत पर महिला पर लाठी बरसाती कास्टेबल एवं गैरज़िम्मेदार एस आई का हुआ ट्रांसफर

April 11, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

नदीम सिद्दीकी/सय्यद आरिफ

कानपुर/कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देश के
सभी प्रदेश जिले शहर मुहल्ले गली नुक्कड़ को लॉक डाउन किया हुआ है जिसका पालन कराने की ज़िम्मेदारी पुलिस पर है कई जगहो पर पुलिस लोगो को जागरूक कर घर में रहने की हिदायत देती हुई दिख रही है वही पुलिस के चन्द मातहत ऐसे भी है जो जनता को लाठी के माध्यम से समझाने को ही बहादुरी समझते है अचरज तब होता है जब किसी महिला को बिना सोचे समझे निशाना बनाकर उस पर लाठिया बरसा दी जाए

ऐसा ही एक मामले का वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल हो रहा है जिसमे महिला कांस्टेबल सड़क किनारे जा रही एक महिला को रोककर उस पर पीछे से लाठिया बरसा रही है महिला कांस्टेबल द्वारा बरसाई जा रही लाठियो को रोकने के लिये दो युवक आगे आकर उन्हें रोकने की कोशिश की उसके बाद भी महिला कास्टेबल ने उस महिला पर लाठी जड़ दी वायरल वीडियो से लाठी मारने की वजह तो पता नही चली है । परन्तु विकट परिस्थिति से गुजर रहे लोगो पर अमानवीय बर्ताव पुलिस बर्बरता नही तो और क्या है रोकने के बावजूद महिला कास्टेबल का दुबारा लाठी जड़ना पुलिसिया रौब ही दर्शाता है हालांकि शहर काजी हाजी कुद्दुस की शिकायत पर एस आई व महिला कांस्टेबल का ट्रांसफर कर दिया गया है

थाना बजरिया अंतर्गत सफी होटल के पास सड़क किनारे एक महिला निकलकर जा रही थी जिसे वहाँ मौजूद पुलिस बल में तैनात महिला ने लॉक डाउन का हवाला दिखलाकर लाठी से पीटा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है महिला को पिटता देख दो युवकों ने महिला कास्टेबल को रोकने की भी कोशिश की लेकिन पुलिसिया हनक की दहशत को कायम रखने के वास्ते कास्टेबल ने उक्त महिला पर लाठी जड़ दी पास में ही कुर्सी डाले ज़िम्मेदार एस आई मूकदर्शक बने बैठे रहे।जब मामला बढ़ता दिखा तो एस आई कानून का पालन करने के लिये आगे बढ़ते दिखाई दिये।सोशल मीडिया पर मामले की जानकारी होने पर शहर काजी हाजी कुद्दुस ने महिला बर्बरता पर पुलिस आलाधिकारियों से शिकायत की जिस पर संज्ञान लेते हुए एस आई व महिला कांस्टेबल का ट्रांसफर कर दिया गया है इस कि जानकारी शहर काजी हाजी कुद्दुस ने अपनी फेसबुक वॉल पर दी है ।

सोचने वाली बात यहां पर ये है जिन युवकों ने महिला को पीटने से बचाने की कोशिश की थी वो कौन थे उनके हाथो में लाठी क्यो थी किस नियम के तहत वो आने जाने वालों को घुड़की देते दिख रहे है क्या इन पर सोशल डिस्टेंस लागू नही होता है क्या ये पुलिस का कार्य करने के लिए रखे गए है पुलिस का ये रवय्या लॉक डाउन से टूटी जनता की कमर तोड़ने से कम नही है

Filed Under: Kanpur News, Special

कोरोना महामारी रोकने में पुलिस कर्मियों का अहम योगदान

April 11, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

हफ़ीज़ अहमद खान
कानपुर । चीन के बुहान शहर से शुरू हुआ कोविड-19 पूरे विश्व में मानव जाति के लिए काल बनकर उभरा है,जिसके कारण रोजाना पूरे विश्व में हजारों इंसानों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ रहा है,उसी कोविड-19 का असर भारत के अन्य शहरों के साथ कानपुर नगर में भी देखने को मिल रहा है,नगर में कोरोना पॉजिटिव का पहला केस गत दिनों नवाबगंज के एनआरआई सिटी में मिला था । जिला प्रशासन द्वारा की कोशिशों से नगर में कोरोना पॉजिटिव केस में लगाम लग गया है,जो नगर प्रशासन की मेहनत दर्शाता है । इसी क्रम में थाना कर्नलगंज,बजरिया,बेकनगंज व अनवरगंज,ने अपने अधिकारियों के आदेश का कड़ाई से पालन कराया है वह काबिले तारीफ है थाना कर्नलगंज ने उपनिरीक्षक,शेषपाल सिंह,मुहम्मद आसिफ सिद्दीक़ी,राजकुमार सिंह ने अपने अधीनस्थ सिपाहियों,नीरज कुमार,अमित कुमार,गिरधारी दिवाकर,प्रदीप कुमार यादव व महिला कांस्टेबल पूजा,सुमन, रामकान्ति व बेकनगंज के उपनिरीक्षक मुहम्मद नईम,मुहम्मद अतीफ,आदि ने डयूटी का पालन किया है जिससे आज रेड जोन में भी कोरोना फैलने से रुक गया । यह पुलिस कर्मी कोरोना वायरस प्रभावित क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ घर-घर जाकर संदिग्ध कोरोना संक्रमित की जाँच आदि करा रहे हैं ।

Filed Under: Kanpur News

जौहर एसोसिएशन का इंसानियत का किचन आखरी दिन तक जारी रहेगा

April 11, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । आज एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी की अगुवाई आज 21 दिनों से लगातार दोनों वक्त का खाना 2-2 हजार लोगों को वितरण किया जा रहा है। काशीराम कालोनी फेस
–2
,कोपरगंज तलव्वामंडी,बकरमंडी कमेले वाला कब्रिस्तान,इफ्तिखाराबाद, झकरकटी,चुन्नीगंज,बेगमपुरवा नई बस्ती,रावतपुर गांव, कल्याणपुर बस्ती,दादा नगर बस्ती,जरीब चौकी,फजलगंज, विजय नगर,गंदा नाला आदि क्षेत्रों में निरंतर खाना पहुंचाकर किसी को भी भूखा ना सोने का संकल्प लिया ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने बताया कि 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के दिन होटलों के बाहर बैठने वालों, ठेले वालों,सड़क पर रहने वाले के लिए खाने की शुरुआत की थी जो आज तक जारी है 200 लोगों के लिए पहले दिन खाना बना था उसके बाद से 2 हजार से अधिक लोगों के लिए बन रहा है अल्लाह जौहर एसोसिएशन से काम ले रहा है और यह काम उस वक्त तक चलेगा जबतक मेरा रब चाहेगा।
हाशमी ने कहा कि खाना रोज़ बटेगा जरुरत पडने घर भी बेच दूंगा मगर किसी को भूखा नही रहने दूंगा इंशाअल्लाह जौहर एसोसिएशन के मुख्य कार्यालय को इंसानियत का किचन बनाया गया जिसमे राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी अपने हाथों से 2 हजार लोगों के लिये खाना बनाते हैं 10 महिलाएं रोटियां बेलती है।
यहां राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी,हाफिज़ मोहम्मद फैसल जाफरी,अजीज़ अहमद चिश्ती,सैय्यद सुहेल, मोहम्मद इलियास गोपी,सैफी अन्सारी,एहतेशाम बरकाती,साकिब अन्सारी,मोहम्मद ईशान,एहसान अहमद,फैजान डीके,फिरोज अन्सारी बाबी,कैस अहमद,हसीन ज़फर हाशमी,शबीना तबस्सुम,शाहीन,बेबी नाज़,रुखसार,मुश्तरी बेगम,जुल्फी, गुलशन,रुबी आदि की मेहनतों से खाना बनाया जाता है।

Filed Under: Kanpur News

महमूदिया मस्जिद के गेट पर ज़रूरत मन्दों को खाना बाटा जा रहा है,वहीं राशन किट घर घर भेज रहे है

April 10, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment


अनीस खान
कानपुर । शहर के थाना बाबूपुरवा के अजीतगंज क्षेत्र स्तिथ महमूदिया मस्जिद के मौलाना अंसार एव उन की टीम द्वारा लॉकडाउन के पहले से ही गरीब व ज़रूरतमंदों को हर शुक्रवार (जुमा) शाम खाने की व्यवस्था की जाती थी ।
आज शुक्रवार होने के कारण अपनी इस नेक चलन को कायम रखते हुए महमूदिया मस्जिद के गेट पर गरीब और ज़रूरतमन्दों को खाना दिया गया।
कोविड19 के चलते टीम के लोग लॉक डाउन एव सोशल डिस्टेंसिंग का पालन स्वयं एव दूसरों को कराते हुए नज़र आये तो वहीं खाना पाए लोगों के चहेरे पर खुशी दिखी तो वहीं पूरी टीम को दुआएं भी देते रहे ।

ये टीम ऐसे आम दिनों में ज़रूरतमन्दों को खाना मुहैय्या करा रही थी । लेकिन जब लॉक डाउन के कारण शहर में आटे के कालाबाज़ारी चल रही थी व दुकानों में आटा 35से40₹ में बिक रहा था जब ये टीम अपने क्षेत्र के लोगों को 25₹ किलो के हिसाब से आटा मुहैय्या करा कर अपने क्षेत्र के लोगो को राहत पहुचाई । इन के इस नेक कार्य को देखते हुए क्षेत्र के बड़े इन को दुआएं दे रहे हैं
बड़ो एव ज़रूरतमन्दों की दुआएं से ही इस टीम ने कोरोना महामारी व लॉक डाउन के चलते ज़रूरत मन्दों की परेशानी को समझते हुए टीम के सभी सदस्यों ने ये फैसला लिया कि प्रतिदिन गरीबों,ज़रूरत मन्दों के घर घर जाकर राशन के पैकेट दिए जाएं । पैकेट में आटा,चावल,दाल,तेल,आदि आवश्यक वस्तुएं टीम के लोग प्रतिदिन घर घर पहुचा रहे हैं ।
मस्जिद के कार्यकर्ता लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं।
कार्यकर्ताओं में- मौलाना अंसार,नईम सिद्दीकी,आरिफ खान, मो.इस्लाम,मो.आदिल,बादशाह,मो.हसीब आदि उपस्थित रहे

Filed Under: Kanpur News

सरकार सेअधिवक्ताओं को राहत की मांग दोहराई

April 10, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति द्वारा प्रदेश सरकार को पुनः ज्ञापन भेज कर लाक डाउन पीरियड में प्रतिअधिवक्ता रुपया 20,000 की आर्थिक राहत की मांग दोहराई गई ।संयोजक पं०रवीन्द्र शर्मा ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा कोराना बीमारी से बचाव हेतु 14 अप्रैल तक पूरे देश को लाक डाउन किए जाने से जो जहां है वही स्थिर है लाक डाउन के बीच प्रदेश सरकार द्वारा कई वर्गों को आर्थिक संकट से निवारण हेतु सहायता दी गई । इस मध्य काफी संख्या मेंअधिवक्ता गण भी आर्थिक संकट में है जिनकी तत्काल आर्थिक सहायता किए जाने हेतु 25 मार्च 20 को एक प्रतिवेदन मुख्यमंत्री जी को भेजा था प्राप्त जानकारी के अनुसार उसपर संज्ञान भी लिया गया ।किंतु कोई सकारात्मक आदेश की जानकारी नहीं मिली । इसपर आज पुनः दूसरा प्रतिवेदन ईमेल से मुख्यमंत्री को भेजा गया।कल 09-04-20 को न्यायमूर्ति गोविंद माथुर (मुख्य न्यायाधीश उच्च न्यायालय इलाहाबाद) एवम् न्यायमूर्ति सिद्धार्थ वर्मा ने अधिवक्ताओं को मुंशियो सहित लाक डाउन के मध्य आर्थिक सहायता के लिए स्वतः संज्ञान लिया और नोटिस जारी की है उसके लिए हमारी संघर्ष समिति न्यायमूर्ति गोविंद माथुर मुख्य न्यायाधीश सहित उच्च न्यायालय इलाहाबाद के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करती हैं और अधिवक्ता हित में उठाए गए इस कदम की प्रशंसा करती हैं
इस विषम परिस्थिति में अधिवक्ता गण अपनी आर्थिक स्थिति सामान्य बनाए रखने में असमर्थ हैं और मुख्यमंत्री जी से पुनःमांग की है कि लाक डाउन पीरियड में अधिवक्ताओं को तत्काल आर्थिक सहायता हेतु कम से कम ₹ 20,000 प्रति अधिवक्ता प्रदान किया जाना सुनिश्चित करें ताकि अधिवक्ताओं को मुंशियो सहित इस विपत्ति काल में राहत प्राप्त हो सके और हम सभी लाक डाउन पीरियड को सामान्य रूप से बिता सकें ।
इस मौके पर मानवेंद्र जोशी,सोमेंद्र शर्मा,तथा दूरभाष ( फोन )से एस के सचान,अविनाश बाजपेई,विनय मिश्रा, राकेश तिवारी,शिखर चंद्रा,शशिकान्त पांडे,लवी गुप्ता, शिखर अरोड़ा, के के यादव,अनूप सचान,मनोज द्विवेदी, पशुपति पांडे,अमित अग्रवाल,विक्रम सिंह,हर्ष राज शुक्ला, शाहिद जमाल आदि रहे।

Filed Under: Kanpur News

रामलीला कमेटी गीता पार्क ने गरीब को दिया कच्चा राशन

April 10, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment


हफ़ीज़ अहमद खान
कानपुर । लॉक डाउन के कारण बढ़ी बेरोजगारी से परेशान गरीब जनता के खाने के संकट को देखते हुए गीता पार्क रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अजय यादव ने क्षेत्र के गरीब परिवारों को राशन बांट कर इस संकट की घड़ी में गरीब परिवारों को अपनेपन का एहसास कराया।
अजय यादव ने गरीब परिवारों को पैकेट बनाकर जिसमें आटा,दाल,चावल,कड़वा तेल,चाय की पत्ती,नमक,आदि खाद्य सामग्री वितरित की,रामलीला कमेटी के अध्यक्ष ने कहा इस समय सभी देशवासियों को एकजुट होकर कोरोना महामारी से लड़ना चाहिए।उन्होंने कहा जिस तरह कोरोना वायरस महामारी देश में गरीब और अमीर का भेदभाव नहीं कर रही है तो हमें भी उसी तरह गरीबों को अपना समझकर उनकी मदद करनी चाहिए।
खाध सामग्री वितरण के समय, अन्नू गुप्ता मालू गुप्ता बंटी बाल्मीकि संतोष गुप्ता प्रकाश शर्मा सनी निगम सोनू राजपूत नीलू शर्मा संजय निगम महेंद्र सिंह सनी कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

Filed Under: Kanpur News

सोशल डिस्टेंस व मास्क अनिवार्य किया गया

April 10, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

प्रशासन कें कड़े लाक डाऊन आदेश कें बाद शहर कें सभी अस्पताल उर्सला हेलट के पी एम अपर इंडिया शुगर एक्सचेंज कांशी राम हास्पिटल आदि मे भी आने वाले मरीजो को लेकर सतर्क पूरी मुस्तैदी से इमरजेंसी मे आने वाले मरीजो का होगा इलाज…

रिपोर्ट:-शावेज़ आलम

✒✒✒✒✒✒✒✒
कानपुर अपर इंडिया शुगर एक्सचेंज हास्पिटल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ड़ाo सुबोध सिह व हेड आफ़ डिपार्टमेंट विभागाध्यक्ष ड़ाo किरन पाण्डेय ने सभी डाक्टरों नर्सिग स्टाफ सिस्टर वार्ड ब्वाय फार्मासिस्ट को हास्पिटल आनें वाले मरीजो के साथ आनें वाले सहयोगी तीमारदार परिजनो को हास्पिटल मे अन्दर आने से पूर्व हाथो को हेण्ड वास कर सेनेटाईजर से साफ करने के बाद अन्दर आने देंने को निर्देशित किया….

ड़ा.किरन पाण्डेय ने कहा डाक्टर्स मरीजो के अच्छे स्वास्थ्य के लिये प्रतिबध्द हें

इस मौके पर प्रशासन की मंशा के अनुरूप ड़ाo किरन पाण्डेय ड़ाo सुबोध सिह एवं प्रशासन के धनंजय सिह संजीव दीक्षित ने हास्पिटल स्टाफ मेटरन सिस्टर अनीता मेसी ,दुर्ग पाल सिह,डी.एस यादव,जितेन्द्र,राजेश चौहान आदि ने वर्तमान स्तिथि को देखते हर प्रकार से एलर्ट रहने पर विचार विमर्श किया ।

Filed Under: Kanpur News

एम हेल्प लाइन टीम का संकल्प-गरीबो को रोजाना मिले भोजन

April 9, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

मोo नदीम सिद्दीकी

कानपुर/कोरोना संकट से पार पाने के लिये किये गए लॉक डाउन के कारण दिहाड़ी मजदूर रेहड़ी ठेलिया वालो की रोजी छिन जाने की वजह से रोटी के लाले पड़े हुए है जिसके सामधान हेतु सरकार ने कमर कसी हुई है वही दूसरी ओर जिले की कई सामाजिक संस्थाओं ने भी गरीबो के निवालों की व्यवस्था के लिये मैदान में उतर कर भोजन परोसना शुरू कर दिया है इसके अलावा क्षेत्रीय लोग भी बढ़ चढ़कर लगे हुए है कि कोई भी भूखा न सोने पाएं

बताना चाहेंगे थाना रेलबाजार के अंतर्गत मीरपुर छावनी में शरीफ वीडियो के बगल के मैदान के पास निवास कर रहे क्षेत्रीय निवासियों ने आपसी एकता भाईचारे की एक अलग ही मिसाल पेश करते हुए लॉक डाउन के पहले ही दिन से आसपास की बस्ती में निवास कर रहे गरीब मजदूरों व अन्य लोगो को पूड़ी सब्जी व तहरी खिचड़ी बनाकर वितरित करना शुरू कर दिया था जिससे कोई भी व्यक्ति भूखा न सोने पाए गरीबो को प्रथम दिन से भोजन कराने का क्रम लगातार अभी भी जारी है

आफत रूपी लॉक डाउन से शहरी गरीब तबके के लोगो पर जो गम्भीर मुसीबत आने वाली थी उसी को ध्यान में रखते हुए समाजसेवी शादाब इदरीसी ने क्षेत्रीय लवी खान अनुराग गुप्ता अदनान साहिबे मिन्हाज गुड्डे आज़ाद शिवा इरशाद बॉबी वारसी आदि मित्रगणों के साथ बैठक कर ये फैसला लिया कि जब तक लॉक डाउन नही समाप्त हो जाता है तब तक दिहाड़ी मजदूर ठेला रिक्शा चालक व गरीब बस्तियों में बीमार लोगो को भोजन कराएंगे इसी पहल को आगे बढाते हुए शादाब ने एम हेल्प लाइन नाम की टीम का गठन कर गरीबो को चिन्हित कर उन्हें रोजाना भोजन कराने की व्यवस्था की।टीम के लोग दो हिस्सो में कार्य कर रहे थे एक हिस्सा बस अड्डे रेलवे स्टेशन के आसपास जो गरीब दिखता है उसे भोजन कराता है वही दूसरा हिस्सा गरीब बस्तियों में कोई बीमार या व्रद्ध होता है तो वो उसे भोजन कराते है इसके अलावा गरीब परिवारों को भी भोजन पहुचाया जाता है टीम के लोग सोशल डिस्टेंस का भी पालन अच्छे से कर रहे है भोजन में खर्च होने वाली राशि एम हेल्प लाइन नाम से तैयार की गई टीम के लोग ही खर्च करते है

टीम के लोगो का कहना है जब तक लोगो को लॉक डाउन से निजात नही मिल जाती है इसी तरह से हम सब एकता भाईचारे के साथ गरीबो को भोजन कराते रहेंगे टीम के कर्ताधर्ता समाजसेवी शादाब का कहना है कि एम हेल्प लाइन नाम से एकता भाईचारे के साथ शुरू हुई टीम का सफर यही पर खत्म नही होगा लॉक डाउन के बाद भी टीम के लोग गरीब मजलुमो के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करते नजर आएंगे

Filed Under: Kanpur News

  • « Previous Page
  • 1
  • …
  • 151
  • 152
  • 153
  • 154
  • 155
  • …
  • 188
  • Next Page »

INTERNATIONAL NEWS

पूर्वजों की मुक्ति को लगाई गंगा में डुबकी

मैप एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जश्ने परवाज 2022 का हुआ आगाज

वसीम रिज़वी ने मुल्क में बद अमनी इंतेशार व इफ्तेराक़ फैलाने की मज़मूम हरकत की है-ख़ानक़ाह सफ़विया,सफ़ीपुर

उर्स गरीब नवाज पर राजिस्थान सरकार की पाबंदी, हयात ज़फ़र ने मुख्यमंत्री को लिखा खत

साहिल बी० श्रीवास्तव बने नेशनल ह्यूमन राइट्स कॉंफिडरेशेन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी

SPECIAL NEWS

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

ओम जन सेवा संस्थान द्वारा लगाया गया ब्लड डोनेशन कैंप

कानपुर मेट्रो: चुन्नीगंज से लॉन्चिंग को तैयार ‘नाना’ टनल बोरिंग मशीन; लॉन्चिंग शाफ़्ट से नीचे उतारा गया

महिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र गोरखपुर द्वारा गांधी शिल्प बाजार का किया गया आयोजन

वर्ष 2023 में भारतीयों को हज की यात्रा पर जाने की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु,अंतिम तिथि 10 मार्च 2023 है

NATIONAL NEWS

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर हाई अलर्ट: महाकुंभ को लेकर सुरक्षा इंतजाम सख्त

डीटीएस में हज यात्रियों के लिए निशुल्क आवेदन की सुविधा

आईरा प्रेस क्लब ने प्रदेश कार्यालय नौबस्ता और घण्टा घर मे किया झंडा रोहण

आईरा प्रेस क्लब कार्यालय में 73वां गणतंत्र दिवस मनाया गया

समाजवादी युवा जन सभा ने योगी सरकार के खिलाफ चलाया हस्ताक्षर अभियान

CRIME NEWS

दिल्ली से लखनऊ जा रही महिला यात्री का चोरी हुआ बैग बरामद, जीआरपी कानपुर सेंट्रल ने दिखाई तत्परता

थाना सेन पश्चिमपारा की रात्रि गश्त की खुली पोल, कई निर्माणाधीन मकानों में हुई चोरी

मंगेतर को गोली मार कर हत्या करने वाला आरोपी पूर्व पुजारी गिरफ्तारी, हरबंश मोहाल पुलिस को मिली सफलता

कानपुर पुलिस ने शातिर चोरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा

कानपुर: गोल्डी मसाले की दुकान पर लाखों की चोरी, व्यापारियों में आक्रोश

KANPUR NEWS

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने गुमशुदा महिला को किया बरामद

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

प्रवासियों की सुविधा के लिए नई पहल: कानपुर से नई दिल्ली तक होली विशेष रेल सेवा

HEALTH NEWS

गैस्ट्रो लिवर हॉस्पिटल ने आयोजित की प्रथम क्लिनिकल अपडेट कांफ्रेंस, चिकित्सा जगत को मिली नई दिशा

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

डीटीएस में निशुल्क दंत चिकित्सा कैम्प का आयोजन हुआ

जश्ने ईद ए मिलादुन्नबीﷺ के मौके पर रक्तदान शिविर वा हेल्थ-चेकअप कैम्प का हुआ आयोजन

सामाजिक कार्यों में अग्रणी ओम जन सेवा संस्थान की टीम ने चाय बिस्किट किया वितरण

UTTAR PRADESH NEWS

IKAAI फैशन और लाइफस्टाइल एक्जीबिशन ने कानपुर में बिखेरा जलवा

करौली शंकर महादेव का मेमोरी प्यूरिफिकेशन प्रोग्राम MP2 का प्रथम कार्यक्रम संपन्न

दोबारा काॅपी चेक करने की मांग को लेकर बीएएमएस छात्रों ने किया प्रदर्शन

सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए साइकिल पर लगाए रिफ्लेक्टिव स्टीकर

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा की तारीख घोषित की

© 2025 UNT News. All Rights Reserved · Log In

Built on WordPress with the Terragon Child Theme for the Genesis Framework
© Copyright All Rights Reserved. 2017 UNT News Powered By Webcure