• Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

UNT News

Uddhog Nagri Times

UNT NEWS

Breaking News

आइए हम बनाए स्वच्छ भारत
  • Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

मदर टेरेसा फाउंडेशन ने दो सौ परिवारों को सौंपा एक माह का राशन

April 13, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । कोविड19 महामारी से हर कोई अपने तरीके से लड़ रहा है। चाहे सामाजिक संगठन आम इंसान वह गरीबों को भूखा ना सोने देने की कसम खा चुके हैं। शहर में तमाम ऐसे कोरोना योद्धा है जो गरीबों तक भरसक मदद पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। चाहे वह राशन हो या पका हुआ खाना लोगों तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं।
इसी क्रम में सोमवार को मदर टेरेसा फाउंडेशन के मंडल चेयरमैन अरमान खान ने गरीब मजदूर व जरूरत मंद दो सौ परिवारों को एक एक महीने का राशन सौपा। चेयरमैन अरमान खान का कहना है कि ये मदद जारी रहेगी। और जिस तक मदद नही पहुच पा रही है वो हमारी संस्था से जन एक्सप्रेस के माध्यम से संपर्क कर सकता है ।

राशन वितरण में मुख्य रूप से मौलाना हाशिम अशरफ़ी,
हाज़ी एहसान खान,पूर्व चेयरमैन(पार्षद) सरफ़राज़ खान, हाजी यूनुस,अबरार आलम खान,अर्पित त्रिवेदी,रेहान खान, रिंकू केशरवानी,एजाज अहमद,राकेश,डॉ0 जीशान,वसीम अंसारी,आरिफ खान,आमिर खान,सोहैल खान सहित आदि मौजूद रहे।

Filed Under: Kanpur News

माँ भगवती मंदिर द्वारा 19 वें दिन भी किया गया गरीबो के खाने का इनतेज़ाम

April 13, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । मां भगवती इच्छापूर्ति मंदिर चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा आज नगर के विभिन्न क्षेत्रों में भोजन वितरित किया गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष रामनरेश ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा बांटे जा रहे भोजन का आज 19 वां दिन है । आज खाड़ेपुर,नौबस्ता, बर्रा,गोविंद नगर,किदवई नगर,विजयनगर,दादा नगर,शास्त्री नगर,काली मठिया व अंबेडकर नगर आदि क्षेत्रो में करीब 2000 लंच पैकेट वितरित किए गए है । भोजन वितरण के मौके पर पहुंचे गोविंद नगर विधायक सुरेंद्र मैथानी ने ट्रस्ट के सदस्यों के साथ लंच पैकेट तैयार किये तथा पूड़िया तली विधायक सुरेंद्र मैथानी ने मां भगवती इच्छापूर्ति मंदिर चैरिटेबल ट्रस्ट की तारीफ करते हुए कहा ट्रस्ट के पदाधिकारियों द्वारा जिस तरह गरीबो की सेवा की जा रही है वह सराहनीय है।उन्होंने कहा ट्रस्ट के पदाधिकारी ऐसे ही निरंतर कार्य करते रहे जिससे मानव सेवा हो सके।इस मौके पर ट्रस्ट के सुजीत चौहान ने नगर वासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी आरोग्य सेतु एप अवश्य मोबाइल में डाउनलोड करें लाजपत नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविंद सिंह ने ट्रस्ट की हर संभव मदद करने की बात कही इस मौके पर सुधीर सिंह चौहान कोषाध्यक्ष,मंजू देवी,अतुल मिश्रा,अमित,राजेंद्र प्रधान,अभिषेक तिवारी,राज कुमार गुप्ता,अजय चौरसिया,महेश सिंह राठौर, भानू यादव,मनोज भदौरिया,संजीव वर्मा,संतोष सिंह, सत्यनारायण मौजूद रहे।

Filed Under: Kanpur News

भूख का कोई मज़हब नही : इखलाक अहमद डेविड

April 13, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment


कानपुर 13 अप्रैल मोहम्मदी यूथ ग्रुप 22 मार्च से लगातार गरीबो,मज़दूरो,बेसहारों, मरीज़ो को राशन, भोजन व दवा बांटकर कानपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में ग्रुप की टीम इंसानियत-मानवता की खिदमात को अंजाम दे रहा है।
ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने बताया कि लाकडाउन होने की वज़ह से ग्रुप 22 मार्च से कानपुर शहर मे गरीबो,मज़दूरो,बेसहारों,मरीज़ो को राशन की किड,हफ्ते भर की दवाएं व भूखों को भोजन खिलाकर इंसानियत-मानवता की खिदमात कर रहा है खिदमात से दिल को सुकून तो मिल रहा है भूख का कोई मज़हब नही हमारे ग्रुप के लोग शहर के विभिन्न क्षेत्रों मे ऐसे लोगो की सहायता के लिए दिन रात सोशल मीडिया फेसबुक, वाट्सएप, टिवीटर, इंस्टाग्राम से दूर रहकर खिदमात को अंजाम दे रहे है जिसमे खिदमते खल्क के 23 दिनो मे 72 मरीज़ो को एक हफ्ते की दवा दी 313 गरीबो बेसहारों को राशन की किड व 12800 भूखो को खाना दे चुका है मोहम्मदी यूथ ग्रुप ने शहर के क्षेत्र में गरीबो, मज़दूरो, बेसहारों, मरीज़ो की सहायता की । ग्रुप की पूरी टीम अपने हाथो से भोजन तैयार व पैकिंग कर टू व्हीलर फोर व्हीलर से अलग-अलग इलाको में निकलकर उनकी मदद कर रहा है उसके साथ लाकडाउन का पालन करने, कोरोना वायरस से बचने के लिए दलित/मुस्लिम बस्तियों में जागरुकता अभियान भी चलाया।
मोहम्मदी यूथ ग्रुप की टीम में इखलाक अहमद डेविड, शमशुद्दीन खान,नूर आलम,हाजी गौस रब्बानी,मोहम्मद मुबश्शीर,परवेज़ आलम,शारिफ खान,मोहम्मद ताशिफ, मोहम्मद जावेद,अफज़ाल अहमद,मोहम्मद वसीम,नईमुद्दीन खान आदि लोग है।

Filed Under: Kanpur News

कोरोना फाइटर्स(प्रशासन)का स्वागत फूलो की बर्षा एव तालियां बजा कर किया गया

April 13, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

शावेज आलम

कानपुर । डी आई जी अनन्त देव जब ये कोरोना फाईटर कडी धूप मे लोगों की सलामती के लिये घरों मे रहने की अपील कर रहे थे क्षेत्राधिकारी श्वेता यादव के नेत्तृत्व मे मजिस्ट्रेट व्यास उमराव, महेन्द्रसिंह, बादशाहीनाका इस्पेक्टर सन्तोष सिंह,क्लक्टर गंज राजेश पाठक,सतीश सिंह, एलआईयू अफसर संजीव दीक्षित,चौकी इंचार्ज हेमेन्द्र कुमार हरीश कुमार प्रध्युम्न सिह दिनेश सिह सहित कई चौकी इचार्ज दारोगा थानो के पुलिस बल द्वारा रूट मार्च जनरलगंज बाजाजा, लाठीमोहाल,सिरकी मोहल,शंतरजी मोहाल होते हुए नयागंज तक किया गया स्वागत कानपुर हटिया होली मेला कमेटी व लाठीमोहाल व्यापार मण्डल व क्षेत्रीय जनता द्बारा फूलों की माला पहनकर व क्षेत्रीय निवासी ने घरों के छज्जों से फूलो की बर्षा करके तालियां बजा कर पुलिस प्रशासन जिन्दाबाद के जय घोष से कोरोना फाइटर्स का स्वागत किया पुलिस पिछले 25 दिनों से पूरा देश कोरोना जैसी महामारी लड रही जिसमे पुलिस जनों ने जान हथेली पर रख कर 24घंटे दिनरात शहर वासियो की सेवा व हिफाज़त कर रही है पुलिस बल को सलाम कर उत्साह वर्धन किया सोशल डिस्टेंस का पूरा पालन किया गया।स्वागत करने मे ज्ञानेन्द्र विश्नोई, विनय सिहं, अरुण अग्रवाल, सन्तोष बाजपेयी, पुस्कर विश्नोई,अमित सैनी, अरुण तिवारी, विजय राठौड़,शंशाक सिंह,कृतग तिवारीआदि थे।

Filed Under: Kanpur News

माज़ रहमान ने गरीबों और दिहाड़ी मजदूरों को लंच पैकेट का किया वितरण 

April 12, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment


कानपुर । बिल्डर व समाज सेवी माज़ रहमान व थानाध्यक्ष नवाबगंज के तत्वाधान में नवाबगंज के इलाकों गली मोहल्लों में जरुरतमंदों के लिए रसोई का आयोजन किया गया जानकारी देते हुए समाज सेवी माज़ रहमान ने बताया कि गरीब और जरुरतमंद को लंच पैकेट का वितरण किया गया। 24 मार्च से आज तक इस रसोई का आयोजन बराबर होता चला रहा है और आम जनमानस के बीच में प्रतिदिन शहर के अलग अलग इलाको में लंच पैकेट का वितरण किया जाता हैं । जानकारी देते हुए माज़ रहमान ने बताया कि देश जहां एक तरफ कोरोना वायरस जैसी महामारी से जूझ रहा है केंद्र सरकार ने 14 अप्रैल तक जनता के हित में लॉक डाउन के आदेश किए हैं । सरकार अपने स्तर पर प्रयास कर रही है ऐसी स्थिति में हम सभी को एक साथ खड़े होकर देश की सेवा कभी चाहिए इस प्रकार की स्थिति में राजनीति नहीं होनी चाहिए । मलिन बस्ती में जाकर दिहाड़ी मजदूरों को जरुरतमंद को लंच पैकेट का वितरण किया गया । गरीबों और दिहाड़ी मजदूरों को इसलिए लंच पैकेट का वितरण किया गया कि यह बेचारे रोज कमाकर अपने परिवार को खाना खिलाते हैं । इसलिए गरीबों को खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। और इसी प्रकार से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर रोज जरुरतमंद को खाद्य सामग्री का वितरण किया जाएगा।

Filed Under: Kanpur News

जौहर एसोसिएशन रमज़ान मे सहरी व अफ्तारी भी वितरण करेगी – हयात ज़फर हाशमी

April 12, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

44 हजार लोगों को खाना खिला चुकी है जौहर एसोसिएशन

कानपुर । आज एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी की अगुवाई आज 22 दिनों से लगातार दोनों वक्त का खाना 2-2 हजार लोगों को वितरण किया जा रहा है । काशीराम कालोनी फेस-2,कोपरगंज तलव्वामंडी,बकरमंडी कमेले वाला कब्रिस्तान, इफ्तिखाराबाद, सुजातगंज,बेगमपुरवा,रावतपुर गांव,कल्याणपुर बस्ती आदि क्षेत्रों में निरंतर खाना पहुंचाकर किसी को भी भूखा ना सोने का संकल्प लिया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने बताया कि 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के दिन होटलों के बाहर बैठने वालों,ठेले वालों,सड़क पर रहने वाले के लिए खाने की शुरुआत की थी जो आज तक जारी है 200 लोगों के लिए पहले दिन खाना बना था 23 मार्च से निरन्तर 2 हजार से अधिक लोगों के लिए बन रहा है अल्लाह जौहर एसोसिएशन से काम ले रहा है और यह काम उस वक्त तक चलेगा जबतक मेरा रब चाहेगा।
हाशमी ने कहा कि खाना रोज़ बटेगा जरुरत पडने पर घर भी बेच दूंगा मगर किसी को भूखा नही रहने दूंगा इंशाअल्लाह रमज़ान मे रोज़दारों को जौहर एसोसिएशन सहरी व अफ्तारी वितरण करेगी ।
प्रेमनगर मे इंसानियत का किचन बनाया गया है जिसमे राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी अपने हाथों से 2 हजार लोगों के लिये खाना बनाते हैं 10 महिलाएं रोटियां बेलती है।
यहां राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी,हाफिज़ मोहम्मद फैसल जाफरी,अजीज़ अहमद चिश्ती,सैय्यद सुहेल, मोहम्मद इलियास गोपी,जावेद मोहम्मद खान,सैफी अन्सारी,वासिक बरकाती एहतेशाम बरकाती,साकिब अन्सारी,मोहम्मद ईशान, एहसान अहमद,हसीन ज़फर हाशमी,शबीना तबस्सुम,शाहीन, बेबी नाज़,रुखसार,मुश्तरी बेगम,जुल्फी,गुलशन,रुबी आदि की मेहनतों से खाना बनाया जा रहा है।

Filed Under: Kanpur News

मां भगवती इच्छापूर्ति मंदिर चैरिटेबल ट्रस्ट ने सफाई कर्मचारियों को किया सम्मानित

April 12, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । मां भगवती इच्छापूर्ति मंदिर चैरिटेबल ट्रस्ट एवं भाजपा लाजपत नगर के मंडल पदाधिकारियों के द्वारा आज सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया गया इस मौके पर मौजूद चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष रामनरेश ने बताया कि विगत पिछले कई दिनों से देश में फैली कोरोना महामारी के चलते हुए लॉक डाउन के दौरान भी कानपुर नगर निगम के सफाई कर्मचारियों के द्वारा निरंतर समाज में सफाई करने का कार्य जारी है उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों को वह तथा ट्रस्ट के पदाधिकारी सलाम करते हैं आज मां भगवती इच्छापूर्ति चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा 25 सफाई कर्मचारियों को भोजन मास्क एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया इस दौरान भारतीय जनता पार्टी लाजपत नगर के मंडल अध्यक्ष अरविंद सिंह ने कर्मचारियों को धन्यवाद देते हुए निरंतर ऐसे ही कार्य करने की बात कही इस दौरान मंडल उपाध्यक्ष संतोष सिंह भोले मनोज भदौरिया सतीश शुक्ला अमित गुप्ता संजू वर्मा संजय शर्मा मौजूद रहे ।

Filed Under: Kanpur News

रेड जोन के थानेदारों ने मानवता की रक्षा का लिया संकल्प

April 12, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । कोरोना महामारी से निपटने के लिए भारत सरकार तो कदम उठा रही है तो वहीं खाकी भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए मरीजों की मदद कर रही है तो भूखों को खाने का भी बंदोबस्त कर रही है।
इसी मानवता भरे कार्यों को आगे बढ़ाते हुए जिला प्रशासन द्वारा चिन्हित किए गए रेड जोन के प्रभारियों ने भी अपनी सरकारी तनख्वाह से मिल रहे पैसों को जनता की सेवा में लगा दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना कर्नलगंज बेकन गंज अनवरगंज बजरिया के प्रभारी निरीक्षकों ने अपनी तनख्वाह के पैसों से अपने अपने क्षेत्र की गरीब जनता के लिए न केवल खाने की व्यवस्था कर रहे हैं,अपितु उनकी दवा आदि का खर्च भी थाने के पुलिसकर्मी अपनी तनख्वाह से वहन कर रहे हैं।
विदित हो कि चौकी प्रभारी चुन्नी गंज मोहम्मद आसिफ सिद्दीकी के द्वारा एक बीमार को दवा आदि दिलाई गई थी तो बेकनगंज थाने के उपनिरीक्षकों मोहम्मद आतिफ,मोहम्मद नईम व अरुण कुमार यादव द्वारा अपने अधीनस्थ पुलिस कर्मियों (मोहम्मद सालिम, मोहम्मद तारिक,मोहम्मद हफीक,मो0लुकमान,मो0इमरान,अर्पिता सिंह) के सहयोग से गरीबों के खाने का इंतजाम किया गया है।
इन थानों के पुलिसकर्मियों से प्रेरणा लेकर थाना बजरिया व अनवरगंज के प्रभारी निरीक्षकों ने भी अपने थाना क्षेत्रों में गरीबों के खाने की व्यवस्था कर दी है।बजरिया प्रभारी निरीक्षक राममूर्ति यादव ने पत्र को बताया कि उन्होंने अपने क्षेत्र के चौकी प्रभारियों को निर्देश दिया है कि वह अपने क्षेत्र में देखें कोई भूखा ना रहने पाए। दिलीप कुमार बिंद ने बताया देश पर कोरोना नामक संकट आया है जिसका हम सबको मिलकर मुकाबला करना पड़ेगा उन्होंने कहा हमारे क्षेत्र में किसी गरीब कोई समस्या होती है तो हमारे चौकी प्रभारी मोहम्मद आरिफ व उस्मान अली तुरंत उसकी समस्या के समाधान के लिए तैयार रहते हैं सभी थानेदारों का कहना है कि हमारे थाने के सभी पुलिसकर्मी तन मन और धन से जनता सेवा में लगे हुए हैं।
कर्नलगंज प्रभारी देवेंद्र विक्रम सिंह, बजरिया थाना प्रभारी राममूर्ति यादव, बेकन गंज प्रभारी नवाब अहमद व अनवरगंज प्रभारी दिलीप कुमार बिंद ने कहा हमारे थाने के सभी पुलिस कर्मी अपनी तनख्वाह से कुछ रुपया निकालकर कर अपने अपने क्षेत्र मे गरीबों की सेवा में लगे हुए हैं। वार्ड 110 के क्षेत्रीय पार्षद भोलू एवं मोहम्मद अमीम वार्ड 97 ने क्षेत्र की जनता को जागरूक किया एवं लाउडस्पीकर लेकर पूरे क्षेत्र व अन्य क्षेत्रों में लोगों को बताया कि के घरों में कोई बाहर का व्यक्ति रह रहा है जो लॉग डाउन के कारण वापस नहीं जा पाया कृपया करके उस व्यक्ति की सूचना पुलिस को देख कर मेडिकल कराएं कोविड-19 की महामारी से पूरे देश में भय व्याप्त है साथ ही साथ घरों से कूड़ा समय-समय पर डालें जिससे गंदगी दूर हो सके साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें अपील की ।

Filed Under: Kanpur News

व्यापारी घर घर पहुंचा रहे हैं भोजन

April 12, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । ग्रामीण उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित जरूरत की रसोई इस सत्र में दिन नवशील दाम फेस टू के निवासियों के द्वारा सहयोग किया गया और जरूरत की रसोई नोसिल धाम फेसबुक पर ही बनी उसके पश्चात कुछ लंच बॉक्स नवशील धाम फेस-2 के नागरिकों के द्वारा इंदिरा नगर रोड बैरी मैनावती मार्ग आदि जगहों पर वितरित किए गए बाकी के 500 लंच पैकेट कानपुर ग्रामीण उद्योग व्यापार मंडल के द्वारा संचालित जरूरत की रसोई में भिजवा दिए गए जिनका वितरण नरामऊ देवी साईं नगर जीटी रोड आईआईटी गेट माधवपुरम गोवा गार्डन गुरुदेव पैलेस पनकी रोड तथा प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती मरीजों एवं उनके तीमारदारों को वितरित किए गए यह जरूरत की रसोई अभी 15 तारीख तक चलेगी उसके उपरांत लाभ डाउन बढ़ने पर समस्त पदाधिकारियों द्वारा एवं नवशील धाम फेस-2 के नागरिकों द्वारा निर्णय लिया जाएगा कि यह सिर्फ 15 दिन आगे चलाई जाए।रसोई के संचालक उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री संदीप पांडे ने बताया कि जरूरत की रसोई 3 दिन गोवा गार्डन क्रॉसिंग के पास बनाई जाती है तो चौथे दिन नवशील धाम फेस-2 के नागरिकों द्वारा सहयोग किया जाता है एवं वहीं पर भोजन बनाया जाता है सप्ताह में 2 दिन या 3 दिन नवशील धाम फेस टू के द्वारा यह सहयोग प्रारंभ से ही चला आ रहा है और जब तक लाख डाउन रहेगा तब तक उनके द्वारा सहयोग किया जाता रहेगा आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि आप सभी लोग जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं अपने अपने घरों की महिलाओं से 5 पैकेट 10 पैकेट 20 पैकेट लंच पैकेट बनवा कर जरूरत की रसोई में भिजवा दें जो कार्यकर्ताओं के द्वारा जरूरतमंद व्यक्तियों के पास भोजन पहुंच जाएगा ।
जरूरत की रसोई में प्रमुख रूप से नवशील धाम फेस 2 के अलोक मिश्रा के के मिश्रा अमर सिंह भटनागर जी मनीष मिश्रा पंकज गुप्ता सौरभ मिश्रा रमन द्विवेदी मोहित यादव सौरभ मिश्रा राजू द्विवेदी हिमांशू द्विवेदी अदि लोग मौजूद रहे ।

Filed Under: Kanpur News

गरीब बस्तियों में भोजन की व्यवस्थाओं को लेकर बैठक

April 12, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । मां भगवती इच्छापूर्ति चैरिटेबल ट्रस्ट की एक बैठक साकेत नगर में आयोजित हुई बैठक में ट्रस्ट के अध्यक्ष रामनरेश ने कोविड-19 कोरोना महामारी के चलते नगर में सड़क किनारे तथा बस्तियों में रह रहे निवासियों के लिए उपयुक्त भोजन पहुंचाने तथा सूखा राशन किन-किन बस्तियों में कितना पहुंचना है इसके लिए पदाधिकारियों के साथ वार्ता करते हुए संभावित आगामी दिनों में बढ़ने वाले लॉक डाउन रहने तक खाद्य सामग्री तथा सैनिटाइज कराने की व्यवस्था पर वार्ता करते हुए ट्रस्ट के अध्यक्ष रामनरेश ने बताया कि जब से लॉक डाउन प्रारंभ हुआ है ट्रस्ट के द्वारा प्रतिदिन सैकड़ों लोगों को निरंतर भोजन पहुंचाया जा रहा है ट्रस्ट के पदाधिकारी विभिन्न क्षेत्रों में सैनिटाइज कर रहे हैं जो निरंतर जारी रहेगा अध्यक्ष रामनरेश ने बताया कि जल्द ही ट्रस्ट के द्वारा कानपुर जिलाधिकारी को 51 हजार की चेक भेंट की जाएगी बैठक में मौजूद संजीव कुमार अमित गुप्ता तथा कोषाध्यक्ष मंजू देवी एकता वर्मा स्वाती मिश्रा ने ट्रस्ट के द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए अनेक विषयों पर चर्चा की ।

Filed Under: Kanpur News

  • « Previous Page
  • 1
  • …
  • 150
  • 151
  • 152
  • 153
  • 154
  • …
  • 188
  • Next Page »

INTERNATIONAL NEWS

पूर्वजों की मुक्ति को लगाई गंगा में डुबकी

मैप एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जश्ने परवाज 2022 का हुआ आगाज

वसीम रिज़वी ने मुल्क में बद अमनी इंतेशार व इफ्तेराक़ फैलाने की मज़मूम हरकत की है-ख़ानक़ाह सफ़विया,सफ़ीपुर

उर्स गरीब नवाज पर राजिस्थान सरकार की पाबंदी, हयात ज़फ़र ने मुख्यमंत्री को लिखा खत

साहिल बी० श्रीवास्तव बने नेशनल ह्यूमन राइट्स कॉंफिडरेशेन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी

SPECIAL NEWS

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

ओम जन सेवा संस्थान द्वारा लगाया गया ब्लड डोनेशन कैंप

कानपुर मेट्रो: चुन्नीगंज से लॉन्चिंग को तैयार ‘नाना’ टनल बोरिंग मशीन; लॉन्चिंग शाफ़्ट से नीचे उतारा गया

महिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र गोरखपुर द्वारा गांधी शिल्प बाजार का किया गया आयोजन

वर्ष 2023 में भारतीयों को हज की यात्रा पर जाने की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु,अंतिम तिथि 10 मार्च 2023 है

NATIONAL NEWS

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर हाई अलर्ट: महाकुंभ को लेकर सुरक्षा इंतजाम सख्त

डीटीएस में हज यात्रियों के लिए निशुल्क आवेदन की सुविधा

आईरा प्रेस क्लब ने प्रदेश कार्यालय नौबस्ता और घण्टा घर मे किया झंडा रोहण

आईरा प्रेस क्लब कार्यालय में 73वां गणतंत्र दिवस मनाया गया

समाजवादी युवा जन सभा ने योगी सरकार के खिलाफ चलाया हस्ताक्षर अभियान

CRIME NEWS

दिल्ली से लखनऊ जा रही महिला यात्री का चोरी हुआ बैग बरामद, जीआरपी कानपुर सेंट्रल ने दिखाई तत्परता

थाना सेन पश्चिमपारा की रात्रि गश्त की खुली पोल, कई निर्माणाधीन मकानों में हुई चोरी

मंगेतर को गोली मार कर हत्या करने वाला आरोपी पूर्व पुजारी गिरफ्तारी, हरबंश मोहाल पुलिस को मिली सफलता

कानपुर पुलिस ने शातिर चोरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा

कानपुर: गोल्डी मसाले की दुकान पर लाखों की चोरी, व्यापारियों में आक्रोश

KANPUR NEWS

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने गुमशुदा महिला को किया बरामद

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

प्रवासियों की सुविधा के लिए नई पहल: कानपुर से नई दिल्ली तक होली विशेष रेल सेवा

HEALTH NEWS

गैस्ट्रो लिवर हॉस्पिटल ने आयोजित की प्रथम क्लिनिकल अपडेट कांफ्रेंस, चिकित्सा जगत को मिली नई दिशा

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

डीटीएस में निशुल्क दंत चिकित्सा कैम्प का आयोजन हुआ

जश्ने ईद ए मिलादुन्नबीﷺ के मौके पर रक्तदान शिविर वा हेल्थ-चेकअप कैम्प का हुआ आयोजन

सामाजिक कार्यों में अग्रणी ओम जन सेवा संस्थान की टीम ने चाय बिस्किट किया वितरण

UTTAR PRADESH NEWS

IKAAI फैशन और लाइफस्टाइल एक्जीबिशन ने कानपुर में बिखेरा जलवा

करौली शंकर महादेव का मेमोरी प्यूरिफिकेशन प्रोग्राम MP2 का प्रथम कार्यक्रम संपन्न

दोबारा काॅपी चेक करने की मांग को लेकर बीएएमएस छात्रों ने किया प्रदर्शन

सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए साइकिल पर लगाए रिफ्लेक्टिव स्टीकर

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा की तारीख घोषित की

© 2025 UNT News. All Rights Reserved · Log In

Built on WordPress with the Terragon Child Theme for the Genesis Framework
© Copyright All Rights Reserved. 2017 UNT News Powered By Webcure