• Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

UNT News

Uddhog Nagri Times

UNT NEWS

Breaking News

आइए हम बनाए स्वच्छ भारत
  • Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

संयुक्त व्यापार मंडल ने कोरोना चेकिंग मशीन भेंट की

April 20, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । कोविड-19 की महामारी से बचने के लिए संयुक्त व्यापार मंडल के महामंत्री नीतू सिंह द्वारा मंडी सचिव एसपी गंगवार को कोरोना चेकिंग मशीन भेट की गई। नीतू सिंह ने कहा कि आलू सब्जी मंडी चकरपुर की खोलें जाने बंद करने संबंधी चर्चा हुई और निष्कर्ष निकला कि व्यापार रात्रि 8:00 से सुबह 7:00 तक आलू प्याज व समस्त फल का व्यापार सुबह 7:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक संपन्न हो हॉटस्पॉट वाले पास निरस्त हैं रेड जोन से आने वालों पर प्रतिबंध लागू रहेगा मंडी प्रवेश द्वारा पर अब कोरोना संबंधित जांच कर ही अंदर प्रवेश किया जाएगा व्यापार मंडल द्वारा थाना जूही थाना किदवई नगर वाह जूही डिपो में बस से कोटा से आने वाले छात्रों को पैकेज दिया जाएगा।

Filed Under: Kanpur News

हॉटस्पॉट क्षेत्रों में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई

April 20, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment


कानपुर नगर । जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्मदेव राम तिवारी महोदय के निर्देशों के क्रम में जनपद कानपुर नगर में समस्त सीएचसी,पीएचसी में तैनात स्वास्थ्य कर्मियों व जनपद के हॉटस्पॉट क्षेत्रों में लोगों की डोर टू डोर थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है व जांच की जा रही है जिसके क्रम में आज थाना ककवन में कार्यरत पूरे पुलिस स्टाफ की थर्मल स्क्रीनिंग सीएचसी ककवन के स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा की गई । जिसमें लगभग 35 पुलिस कर्मियों तथा लगभग 200 लोगो की थर्मल स्क्रीनिंग की गई।स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा घर घर जाकर लोगों से यह जानकारी एकत्र की गई कि उनके गांव में कोई व्यक्ति बाहर से तो नहीं आया है या उनके घर में किसी को खासी जुखाम बुखार आदि के लक्षण तो नहीं सभी को अपने घर तथा आसपास के क्षेत्रों में सफाई रखने के लिए भी जागरूक किया। तथा 20 सेकंड तक अपने हाथों को साबुन से धोने के लिए उन्हें बताया भी गया। उक्त थर्मल स्क्रीनिंग करते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण पालन किया गया।

Filed Under: Kanpur News

जौहर एसोसिएशन ने पूरा किया खिदमत का एक महीना

April 20, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । 22 मार्च को कोरोना वायरस पर किये गए लॉकडाउन के बाद से शहर की समाजी तन्ज़ीम एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन ने शहर के चारो ओर गरीब मजदूर वर्ग के लोगो को खाना बाँटने का काम कर रही है आज सोमवार को पूरे 30 दिन खिदमात के हो गए हैं । प्रतिदिन लगभग 2000 लोगो को खाना बाँटा जा रहा राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी के नेतृत्व मे यह सिलसिला जारी है प्रतिदिन सुबह सबसे पहले हयात ज़फर हाशमी मंडी जाकर सब्ज़ी खरीदते है उसके बाद अपनी टीम के साथ मिलकर प्रेम नगर स्थित इन्सानियत के किचन न.1, 2 पर खाना पकाते है हर दिन अलग अलग किस्म का खाना पकाया जाता है संस्था के मिम्बरान की 5 टीमे रेल की पटरी बेकनगंज, मोहम्मदिया अस्पताल रोड, आचार्य नगर,संगीत टाकीज़,लक्ष्मी पुरवा,कोपरगंज,राखीमंडी, कल्यानपुर, काकादेव, शुजातगंज, बेगमपुरवा नई बस्ती,संगवाँ काशीराम कालोनी फेस 2+1, विजयनगर, कमेले वाला कब्रिस्तान,चुन्नीगंज,शुक्लागंज आदि जगहो पर गरीब मज़दूर लोगो को अपने हाथो से खाना वितरण करते हैं हयात ज़फर हाशमी के अलावा जौहर एसोसिएशन के राष्ट्रीय मीडिया सलाहकार हाफिज़ सैयद मोहम्मद फ़ैसल जाफ़री, हाफिज़ मोहम्मद इरफान,मोहम्मद इलियास गोपी,अज़ीज़ अहमद चिश्ती,सैयद सुहैल,सैफी अन्सारी,रईस अन्सारी राजू, साकिब अन्सारी,मोहम्मद फैसल,मोहम्मद राहिल,मोहम्मद शहरोज़, मोहम्मद ईशान, एहतिशाम बरकाती,मोहम्मद अबसार, एहसान अहमद निज़ामी,फैज़ान डीके आदि लोग इस नेक काम मे पूरी जिम्मेदारी के साथ लगकर एक महीना पूरा कर लिया ।

Filed Under: Kanpur News

मानव सेवा का 1 माह पूरा-मोहम्मदी यूथ ग्रुप

April 20, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर 20 अप्रैल मोहम्मदी यूथ ग्रुप 22 मार्च से लगातार सभी धर्मों के गरीबो,मज़दूरो,बेसहारों, मरीज़ो को राशन, भोजन व दवा बांटकर कानपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में ग्रुप की टीम ने इंसानियत-मानवता की 1 माह से लगातार सेवा कर संकल्प लिया कि लाकडाउन में कोई भूखा नही सोएगा।
ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने बताया कि जनता कर्फ्यू-लाकडाउन होने की वज़ह से ग्रुप 22 मार्च से कानपुर शहर मे सभी धर्मो के लोगो को प्रतिदिन गरीबो, मज़दूरो, बेसहारों, मरीज़ो को राशन की किड, हफ्ते भर की दवाएं व भूखों को भोजन खिलाकर इंसानियत-मानवता की सेवा कर रहा है सेवाभाव से दिल को सुकून तो मिल रहा है लेकिन गरीबो,मज़दूरो,बेसहारों, मरीज़ो का दर्द व भूख की तड़प देखकर आँखे नम हो जाती है हमारे ग्रुप के लोग शहर के विभिन्न क्षेत्रों मे ऐसे लोगो की सहायता के लिए दिन रात सेवा में लगे है। लेकिन ग्रुप सोशल मीडिया फेसबुक, वाट्सएप, टिवीटर, इंस्टाग्राम से दूर रहकर मानव सेवा को अंजाम दे रहा है जिसमे मानव सेवा का आज 1 माह मे 113 मरीज़ो को एक हफ्ते की दवा दी 467 गरीबो बेसहारों को राशन की किड व 18,000 भूखो को खाना दे चुका है भूखे प्यासे जानवरों-परिंदों को चारा, दाना व पानी पिलाने का कार्य लगातार कर रहा है, ग्रुप की पूरी टीम सुबह-शाम अपने हाथो से भोजन तैयार व पैकिंग कर टू व्हीलर फोर व्हीलर से अलग-अलग इलाको में निकलकर उनकी मदद कर रहा है व ग्रुप ने कानपुर की गरीब जनता को मास्क बांटे और कानपुर शहर के दलित/मुस्लिम बाहुल्य इलाको को सैनिटाइज़र कराया व लाकडाउन का पालन करने, कोरोना वायरस से बचने के लिए गलियों-मैदानो मुस्लिम/दलित बस्तियों में जागरुकता अभियान भी चलाया, मोहम्मदी यूथ ग्रुप की टीम क्षेत्रों की पुलिस का भी सहयोग कर रही है।
मोहम्मदी यूथ ग्रुप की टीम में इखलाक अहमद डेविड, मोहम्मद आसिफ खान, हाजी मोहम्मद शाबान, मोहम्मद वसीम भूरे, शमशुद्दीन खान, परवेज वारसी, शारिफ खान, मोहम्मद जावेद, मोहम्मद मुबश्शीर, हबीब आलम इराकी, हाफिज़ मोहम्मद कफील, मोहम्मद निहाल, नईमुद्दीन, फाज़िल चिश्ती, एजाज रशीद, शेरज़मा अंसारी, आजम महमूद, शफाअत हुसैन, अफज़ाल अहमद, मोहम्मद शाहिद चिश्ती, शकील अब्बा, रौनक अंसारी, हाजी मोहम्मद वसीम, शहनवाज खान, कौसर अंसारी, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद जावेद आदि लोग है।

Filed Under: Kanpur News

पूर्व एस.आई.अपने एस.आई.बेटे के साथ कर रहे हैं राशन वितरण

April 20, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment


पूर्व एस.आई.गुलाब सिंह राठौर

कानपुर । कोरोना वायरस से बचाव के लिए किया गया लाॅक डाउन के कारण रोज कमाने खाने वालों के अलावा अब मध्यवर्गीय परिवार भी आर्थिक सकंट में आ गया है । शासन प्रशासन के अलावा समाज सेवी संस्थाए,कारोबारी आदि लोग ऐसे परिवारों को मदद पहुचाने की कोशिश कर रहे हैं । इस राष्ट्रीय आपदा में जो एक चेहरा सब से दानवीर के रूप में उभर कर आया है वो है पुलिस प्रशासन पुलिस कर्मचारियों ने इस महामारी में एक नई मिसाल पेश की है । ऐसी ही मिसाल पेश कर रहे हैं कल्याणपुर राधापुरम गोगा गार्डन के रहने वाले पूर्व एस.आई.गुलाब सिंह राठौर ये मूलगंज थाने में भी अपनी सेवा दे चुके हैं । ऐसे परिवार वालो को कच्चा राशन दे कर उन को राहत पहुचाने का कार्य कर रहे हैं । इन के इस नेक कार्य को देखते हुए इन का बेटा एस आई मुनींद्र प्रताप सिंह राठौर भी अपने पिता का पूरा सहयोग कर रहे हैं दोनों बाप बेटे मिल कर ऐसे जरूरतमंदों के घरों को चिन्हित करके राशन बांटने का काम कर रहे हैं राशन वितरण में इन दोनों के साथ ऋषि राठौर भी इस कार्य मे सहयोगी बने हैं ।

Filed Under: Kanpur News

कानपुर मेँ लगातार कोरोना मरीजो की संख्या बढ़ती देख प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया

April 20, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

शावेज आलम

✒✒✒✒✒✒✒
लाक डाऊन मेँ पुलिस ने की सख्ती .बहाना बना कर घूमना पडा़ भारी अब हों रही ठुकाई

शहर से गाँव तक हर चौराहें और बेरियर प्वाइंट पर आवश्यक सेवाओ मेँ लगे व्यक्तियों कें अलावा आने जाने वालो कें खिलाफ चालान की कार्यवाही की जा रही

.हाट स्पाट एरिया कें आस पास की गालियो को भी ब्लाक किया गया डिउटी मेँ लगे फोर्स को एतीयात बरतने कें साथ सख्ती कें निर्देश .

सडक सूनसान नजर आ रही रोड पर पुलिस और मीडिया कें अलावा आवश्यक सेवाओ मेँ लगे लोग ही नजर आ रहे

अब भी सुधर जाए घरों मेँ रहे.सुरक्षित रहे पुलिस और मीडिया बार बार अनुरोध कर रही सेंकड़ों की संख्या हजारो मेँ ना होने दे ..

Filed Under: Kanpur News

कोरोना से मरने वाले मुसलमान की तज़हीज़,तकफीन और तदफीन अहले इस्लाम पर लाज़मी-मौलाना उसामा

April 19, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । मुसलमानों का शरई तौर पर फर्ज़ बनता है कि व मय्यत(मृत शरीर) की तजहीज़ व तकफीन के लिये अपनी काशिश करें और इसमें हरगिज़ कोताही ना करें वरना सख्त गुनाहगार होंगे
कोरोना संक्रमण से मरने वाले मुस्लिम मृतकों की तज़हीज़ व तकफीन(कफन-दफन,अन्तिम क्रियाक्रम) को लेकर हो रही दुश्वारियों के मद्देनज़र जमीअत उलमा उत्तर प्रदेश के अध्य़क्ष और कानपुर के शहर क़ाज़ी मौलाना मुहम्मद मतीनुल हक़ उसामा क़ासमी ने अपने बयान में कहा कि एक मुसलमान के इंतेक़ाल के बाद उसका शरीर वैसे ही क़ाबिले एहतराम है जैसा कि उसकी ज़िन्दगी़ में इसी लिये उसकी तज़हीज़,तकफीन और तदफीन मुसलमानों पर लाज़मी है, अगर कोई भी इस काम को अंजाम ना दे तो पूरा समाज विशेषकर पूरे मुहल्ले के लोग गुनाहगार होते हैं । मौलाना उसामा ने सरकार और स्वास्थ्य विभाग से मांग की कि पूरी तरह से सुरक्षात्मक उपायों को अपनाते हुये स्थानीय उलमा की मदद से ऐसी मय्यत(मृत शरीर) की शरई तौर पर तज़हीज़ व तकफीन(कफन-दफन,अन्तिम क्रियाक्रम) किया जाये।
मौलाना उसामा ने मुसलमानों का ध्यानाकर्षित करते हुए कहा कि अगर किसी व्यक्ति की कोरोना की वजह से मौत हो जाती है और स्वास्थ्य विभाग के लोग गुस्ल(स्नान) वग़ैरह की अनुमति ना दें तो अस्पताल वाले लाश को जिस लिफाफे में पैक करके दें उसी को कफन के समान समझा जाये और उसको ऊपर से तयम्मुम कराकर नमाज़े जनाज़ा अदा की जाये और दफन की जाये। मुसलमानों का शरई तौर पर यह फर्ज़ बनता है कि वह मय्यत(मृत शरीर) का अपनी कोशिश भर जो सम्मान कर सकते हैं करें और इसमें हरगिज़ लापरवाही ना करें, वरना सख्त गुनाहगार होंगे। लेकिन बहुत अफसोस और सोचने की बात है पिछले कुछ दिनों में कई स्थानों से ऐसी खबरें आईं कि उपरोक्त संक्रामक रोग से ग्रसित मुसलमान की मय्यत(मृत शरीर) को तज़हीज़ व तकफीन(कफन-दफन, अन्तिम क्रियाक्रम) और मुस्लिम क़ब्रिस्तान में दफन करने में भी रूकावट डाली गईं, यहां तक कि आस-पास के मुसलमानों की तरफ से भी इस पर ऐतराज़ किया गया जो कि बेहद अफसोसनाक है। मुसलमानों पर लाज़िम है कि मय्यत(मृत शरीर) को पूरे सम्मान के साथ गुस्ल(स्नान) अगर मुमकिन हो तो गुस्ल देकर वरना तयम्मुम कराके नमाज़े जनाज़ा पढ़कर दफन करें।
मौलाना उसामा बतलाया कि जमीअत उलमा हिन्द के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना क़ारी सैयद मुहम्मद उस्मान मंसूरपूरी और मौलाना महमूद मदनी ने हुकूमत और स्वास्थ्य विभाग से मांग की है कि समस्त सुरक्षात्मक उपायों को अपनाते हुये स्थानीय उलमा की मदद से ऐसी मय्यत(मृत शरीर) की शरई तज़हीज़, तकफीन व तदफीन की इजाज़त की जाये और सारे मुसलमानों विशेषकर कब्रिस्तान की प्रबंध कमेटियों से अपील करते है कि ऐसी मौतों की तदफीन (कफन-दफन) में हरगिज़ रुकावट न डालें और मुसलमान भाई के इस हक को फरामोश न करें। अल्लाह ताला पूरी मानवता को इस महामारी से सुरक्षा प्रदान करे और राहत अता फरमाए। (आमीन)

Filed Under: Kanpur News, Legal

पूर्व पार्षद प्रत्याशी बाबूलाल की पांचवी पुण्य तिथि उनके चित्र पर माल्यार्पण की

April 19, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment


हफ़ीज़ अहमद खान
कानपुर । ब्रह्मलीन कांग्रेस शिरोमणि रत्न सम्मानित एवं पूर्व पार्षद प्रत्याशी बाबूलाल की पांचवी पुण्य तिथि उनके चित्र में माल्यार्पण व दीप जलाकर निवास स्थान लोकमन मोहाल में मनाई गई! इस दौरान पुत्र राजेश कश्यप ने बताया कि वह एक ईमानदार, कर्मठ, निडर, निभी॔क, समाज सेवी रहे, सदैव सच्चाई के रास्ते पर चल कर उन्होंने लोगों को सच्चाई का रास्ता बताया! विगत दिसम्बर 1971 में पाकिस्तान द्वारा भारत पर किये गए बर्बर आक्रमण से उत्पन्न आपात कालीन स्थिति में उन्होंने नागरिक सुरक्षा संगठन के अन्तर्गत जिस साहस, धैर्य एवं कर्तव्य-परायणता के साथ मातृभूमि की रक्षा के लिए जो अमूल्य सेवाएं अर्पित की थी उसके लिए उन्हें तत्कालीन जिलाधिकारी विधु शेखर त्रिवेदी, डिविजनल वाडे॔न कलक्टर गंज प्रखण्ड राम औतार शर्मा, प्रभारी अधिकारी नागरिक सुरक्षा प्रखण्ड प्रेम शंकर मिश्र द्वारा प्रशस्ति पत्र मोमेंटो व शाल पहनाकर सम्मान दिया गया! वह शहर कांग्रेस कमेटी खाद्य समिति विजिलेंस कमेटी सदस्य रहे! उन्होंने नागरिक सुरक्षा संगठन में वाडे॔न बनकर जनता हित सेवाएं दी! 20 मार्च 1957 में डा०जवाहर लाल एम एल ए के चुनाव संयोजक बनाये गए! समाज के प्रति अभिरुचि उत्थानात्मक दृष्टि कोण और कुछ करने की भावना को लेकर केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री भारत सरकार द्वारा उन्हें कांग्रेस शिरोमणि रत्न से नवाजा गया! सदर बाजार कमेटी मे वरिष्ठ मंत्री पद पर रह कर बेहतर कार्य किया! शहर कांग्रेस कमेटी में कई पदों पर रह कर अच्छा काम किया! समाज के प्रति निष्ठा को लेकर हर वर्ष नवरात्रि में झण्डा व घण्टा तपेशवरी मंदिर, बारह देवी मंदिर गाजे बाजे के साथ शोभा यात्रा के रूप जाते थे! सन् 1973 में वह वार्ड मोती मोहाल से पार्षदी के चुनाव मैदान में कूदे उनका चुनाव चिन्ह घड़ा था कम वोटो से उन्हें शिकस्त मिली । श्रद्धांजलि देने वालो में पुत्र राजेश कश्यप,धर्मेन्द्र कश्यप एड० आशीष कश्यप,श्री मती सपना,श्री मती सोनी,श्री मती पूनम,श्री मती सरोज,श्री मती संध्या,जितेंद्र,त्रिशित,नीतू,निषिका, अत्रिज,मेघा,मेहताली,शुभ,विशु मौजूद रहे ।

Filed Under: Kanpur News

छात्रों की मागों को लेकर छात्र नेता एक दिन की भूख हड़ताल पर

April 19, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । प्रवासी छात्र, छात्राओं व मज़दूर जो जो अपने भविष्य के लिए तथा अपने परिवार के लिए दूसरे प्रदेशों में काम करने गया है या पढाई करने गया है, लॉक डाउन के चलते रूम का किराया तो छोड़िये, दो वक़्त की रोटी खाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, लगातार यह सुनने में आता है मज़दूर पैदल आने घर को वापस आ रहा है,भूख प्यास से ना जाने कितनो ने अपनी जान की आहुति दे चुके है,लेकिन सरकार ने कोई ठोस कदम नही उठाया अभी तक,एक तरफ बड़े बड़े नेता अपने बच्चों की शादी धूम धाम से कर रहे है वही दूसरी तरफ गरीब मजदूर कुछ लेने भी निकले तो उसपे लाठी चार्ज हो रहा है,यह कैसा इन्साफ है जबकि कोरोना वाइरस वही बड़े बड़े लोग फ्लाइट में सफर करने वालो के जरिये भारत में पहुचा है ये आरोप
मो.शारिक पूर्व महामंत्री कानपुर विश्विद्यालय ने सरकार पर लगाये हैं । इन समस्याओं पर आज ये 12 घण्टे की भूख हड़ताल पर अपने निवास स्थान पर बैठ कर सोशल मीडिया के माध्यम से सरकार का ध्यान आकर्षित कराना है ताकि फसे इन छात्र और मज़दूरों पर ध्यान दे । शारिक ने सरकार से इस सम्बंध में कुछ मांगे भी की है जो इस प्रकार हैं ।

हमारी मांगे
1: जो छात्र अपने होस्टल, रूम का किराया देने में असमर्थ है, उनका 3 माह का किराया माफ़ हो।
2 स्कूल, कॉलेज, विश्विद्यालय की फीस का पुनःनिवारण हो, और सरकार अगले सेमिस्टर की फीस माफ़ कर।
3 सरकार को उन छात्रों के लिए परिवहन का इंतज़ाम करे, जो आवश्यक परीक्षण के बाद अपने घरों में वापस जाना चाहते है।
4 बेरोजगारों के लिए यूनिवर्सल बेसिक इनकम घोषित की जानी चाहिए।
5 कॉलेज विश्विद्यालय या संसथान आई डी कार्ड के आधार पर छात्रों को उचित राशन मुहैया कराए।
6 अगले 2 वर्षो तक सभी शिक्षा करो पर ब्याज माफ़ी की जाये।
7 जो मज़दूर दूसरे प्रदशो में फंसे है, उनको उनके घरों तक पहुचाया जाये।
8 मज़दूरों के परिवारों को पैंसन मुहैया कराई जाए।
9 मजदुरो को श्रम विभाग द्वारा मदद कराई जाए।
यह मांगो को लेकर धरने पर बैठे है।

Filed Under: Kanpur News, Politics

27 अप्रैल तक बंद रहेंगे प्रदेश के सभी जिला न्यायालय

April 19, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । 27अप्रैल तक बंद रहेंगे प्रदेश के सभी जिला न्यायालय अधिवक्ता कल्याण समिति संघर्ष समित की जरिए फोन हुई मीटिंग में उच्च न्यायालय इलाहाबाद के आदेश दिनांक 19 अप्रैल 2020 के अन्तर्गत प्रदेश के सभी जिला न्यायालय 27 अप्रैल 2020 तक बंद रहेंगे ।इस मौके पर बोलते हुए संयोजक पं०रवीन्द्र शर्मा ने बताया कि विश्वव्यापी महामारी करोना से बचाव हेतु भारत सरकार द्वारा करीब एक माह से किए गए देशव्यापी लाक डाउन के मध्य उच्च न्यायालय इलाहाबाद के आदेश दिनांक 18 अप्रैल 20 के द्वारा सोमवार 20 अप्रैल से सभी जिला न्यायालयों को संबंधित जिलाधिकारी से रिपोर्ट लेने के बाद खोले जाने हेतु निर्देशित किया गया था ।
आज 19 अप्रैल 2020 को उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने पुनः आदेश जारी कर सभी जिला न्यायालयों को 27 अप्रैल 2020 तक बंद रखने का आदेश किया है आदेश के अनुपालन में प्रदेश के सभी जिला न्यायालय 27 अप्रैल 2020 तक बंद रहेंगे।उच्च न्यायालय इलाहाबाद के इस कदम की हम सराहना करते हैं।प्रमुख रूप से अविनाश बाजपेई, एस के सचान,बसंत लाल गुप्ता,आशीष शर्मा,शिवम अरोड़ा,प्रदीप गुप्ता,अशोक शर्मा,शिखर चंद्रा ,मोहित शुक्ला,उदयभान,मो०कादिर खा,दिनेश समुद्रे,के के यादव आदि रहे।

Filed Under: Kanpur News, Uttar Pradesh News

  • « Previous Page
  • 1
  • …
  • 146
  • 147
  • 148
  • 149
  • 150
  • …
  • 188
  • Next Page »

INTERNATIONAL NEWS

पूर्वजों की मुक्ति को लगाई गंगा में डुबकी

मैप एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जश्ने परवाज 2022 का हुआ आगाज

वसीम रिज़वी ने मुल्क में बद अमनी इंतेशार व इफ्तेराक़ फैलाने की मज़मूम हरकत की है-ख़ानक़ाह सफ़विया,सफ़ीपुर

उर्स गरीब नवाज पर राजिस्थान सरकार की पाबंदी, हयात ज़फ़र ने मुख्यमंत्री को लिखा खत

साहिल बी० श्रीवास्तव बने नेशनल ह्यूमन राइट्स कॉंफिडरेशेन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी

SPECIAL NEWS

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

ओम जन सेवा संस्थान द्वारा लगाया गया ब्लड डोनेशन कैंप

कानपुर मेट्रो: चुन्नीगंज से लॉन्चिंग को तैयार ‘नाना’ टनल बोरिंग मशीन; लॉन्चिंग शाफ़्ट से नीचे उतारा गया

महिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र गोरखपुर द्वारा गांधी शिल्प बाजार का किया गया आयोजन

वर्ष 2023 में भारतीयों को हज की यात्रा पर जाने की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु,अंतिम तिथि 10 मार्च 2023 है

NATIONAL NEWS

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर हाई अलर्ट: महाकुंभ को लेकर सुरक्षा इंतजाम सख्त

डीटीएस में हज यात्रियों के लिए निशुल्क आवेदन की सुविधा

आईरा प्रेस क्लब ने प्रदेश कार्यालय नौबस्ता और घण्टा घर मे किया झंडा रोहण

आईरा प्रेस क्लब कार्यालय में 73वां गणतंत्र दिवस मनाया गया

समाजवादी युवा जन सभा ने योगी सरकार के खिलाफ चलाया हस्ताक्षर अभियान

CRIME NEWS

दिल्ली से लखनऊ जा रही महिला यात्री का चोरी हुआ बैग बरामद, जीआरपी कानपुर सेंट्रल ने दिखाई तत्परता

थाना सेन पश्चिमपारा की रात्रि गश्त की खुली पोल, कई निर्माणाधीन मकानों में हुई चोरी

मंगेतर को गोली मार कर हत्या करने वाला आरोपी पूर्व पुजारी गिरफ्तारी, हरबंश मोहाल पुलिस को मिली सफलता

कानपुर पुलिस ने शातिर चोरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा

कानपुर: गोल्डी मसाले की दुकान पर लाखों की चोरी, व्यापारियों में आक्रोश

KANPUR NEWS

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने गुमशुदा महिला को किया बरामद

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

प्रवासियों की सुविधा के लिए नई पहल: कानपुर से नई दिल्ली तक होली विशेष रेल सेवा

HEALTH NEWS

गैस्ट्रो लिवर हॉस्पिटल ने आयोजित की प्रथम क्लिनिकल अपडेट कांफ्रेंस, चिकित्सा जगत को मिली नई दिशा

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

डीटीएस में निशुल्क दंत चिकित्सा कैम्प का आयोजन हुआ

जश्ने ईद ए मिलादुन्नबीﷺ के मौके पर रक्तदान शिविर वा हेल्थ-चेकअप कैम्प का हुआ आयोजन

सामाजिक कार्यों में अग्रणी ओम जन सेवा संस्थान की टीम ने चाय बिस्किट किया वितरण

UTTAR PRADESH NEWS

IKAAI फैशन और लाइफस्टाइल एक्जीबिशन ने कानपुर में बिखेरा जलवा

करौली शंकर महादेव का मेमोरी प्यूरिफिकेशन प्रोग्राम MP2 का प्रथम कार्यक्रम संपन्न

दोबारा काॅपी चेक करने की मांग को लेकर बीएएमएस छात्रों ने किया प्रदर्शन

सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए साइकिल पर लगाए रिफ्लेक्टिव स्टीकर

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा की तारीख घोषित की

© 2025 UNT News. All Rights Reserved · Log In

Built on WordPress with the Terragon Child Theme for the Genesis Framework
© Copyright All Rights Reserved. 2017 UNT News Powered By Webcure