हफ़ीज़ अहमद खान
कानपुर । आर्थिक तंगी के कारण समुचित इलाज के अभाव में दिवंगत हुए अधिवक्ता के परिजनों को रु०बीस लाख दे सरकार
अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति ने आर्थिक तंगी की वजह से समुचित इलाज के अभाव में दिवंगत हुए अधिवक्ता के परिजनों को रू 20 लाख आर्थिक सहायता दिए जाने की प्रदेश सरकार से मांग की। लाक डाउन के कारण दूरभाष से आयोजित बैठक में बोलते हुए संयोजक पं० रवीन्द्र शर्मा ने बताया कि करोना महामारी से बचाव हेतु भारत सरकार द्वारा संपूर्ण देश में लाक डाउन किया गया। हमारी संघर्ष समिति ने प्रदेश सरकार से लाक़ डाउन के मध्य अधिवक्ताओं को आर्थिक सहायता दिए जाने हेतु 25 मार्च 2020 और 10 अप्रैल 2020 को प्रतिवेदन दिए थे किंतु कोई आर्थिक सहायता प्रदेश सरकार द्वारा नहीं दी गई। इसी मध्य कानपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता महिम्न कुमार श्रीवास्तव का आर्थिक तंगी के कारण समुचित इलाज नहीं हो पाया और वह 23 अप्रैल 2020 को दिवंगत हो गए। अब उनके परिवार में उनकी पत्नी व बच्चे बचे हैं जो गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रहे है ।उनको प्रदेश सरकार तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान करें जिसके लिए हमारी संघर्ष समिति ने आज एक पत्र ईमेल से भेज मुख्यमंत्री से मांग की है कि दिवंगत अधिवक्ता के परिजनों को तत्काल रु 20 लाख की आर्थिक सहायता दी जाए, जिससे उनका परिवार आर्थिक संकट से उबर अपना जीवन सुचारू रूप से जी सके। बसंत लाल गुप्ता अध्यक्ष इनकम टैक्स एंड जीएसटी बार एसोसिएशन ने कहा कि आर्थिक तंगी के कारण दिवंगत अधिवक्ता के परिवार के प्रति सरकार की जिम्मेदारी बनती है सरकार अविलंब दिवंगत अधिवक्ता के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान कर एक आदर्श स्थापित करे।प्रमुख रूप से वरिष्ठ अधिवक्ता आरके शर्मा, राजेश दीक्षित,एस के सचान,सोमेंद्र शर्मा,मानवेंद्र जोशी,अनूप निगम,श्रीकांत मिश्रा,के त्रिपाठी,शिवम अरोड़ा,अनूप सचान,मोहित शुक्ला ,रजनीश शर्मा, मनोज श्रीवास्तव ,शिखर चंद्रा ,नवनीत पाण्डे,लवी गुप्ता, जीशान आब्दी, आंनद गौतम, हर्षराजशुक्ला,अतुल चड्डा,के के यादव आदि रहे!
41 दिनों 2 हजार लोगों को खाना वितरण हो रहा है – हयात ज़फर
रोज़दारो को बदल-बदल कर ज़ायकेदार खाना पहुंचा रही है जौहर एसोसिएशन
आज़म महमूद
कानपुर । आज एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी की अगुवाई आज 41 दिनों से लगातार दोनों वक्त का खाना 2 हजार लोगों को वितरण किया जा रहा है। शुक्लागंज, काशीराम कालोनी फेस-2, जाजमऊ,कोपरगंज,तलव्वामंडी,बकरमंडी कमेले वाला कब्रिस्तान, इफ्तिखाराबाद,सुजातगंज,बेगमपुरवा,कंघी मोहाल, रावतपुर गांव, कल्याणपुर बस्ती आदि क्षेत्रों में निरंतर खाना पहुंचाकर किसी को भी भूखा ना सोने का संकल्प लिया है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने बताया कि 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के दिन होटलों के बाहर बैठने वालों, ठेले वालों, सड़क पर रहने वाले के लिए खाने की शुरुआत की थी जो आज तक जारी है 200 लोगों के लिए पहले दिन खाना बना था 23 मार्च से निरन्तर 2 हजार से अधिक लोगों के लिए बन रहा है अल्लाह जौहर एसोसिएशन से काम ले रहा है।
हाशमी ने कहा कि टीम जौहर एसोसिएशन आखरी दिन तक जनता सेवा करने के लिए तैयार है हाशमी ने आगे कहा कि किसी को भी भूखा नही रहने दूंगा हाशमी ने कहा कि रमज़ान शरीफ मे रोज़दारों को चिन्हित किया गया है 2 हजार लोगों को खाना दिया जा रहा है जिसमे 849 मुस्लिम हैं जिनसे लिस्ट जुटाई गई थी 600 लोग रोज़ा रखेंगें जिन्हे आज सहरी किट वितरण की गयी।
प्रेमनगर मे इंसानियत का किचन बनाया गया है जिसमे राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी अपने हाथों से 2 हजार लोगों के लिये खाना और अफ्तारी बनाते हैं स्वादिष्ट एंव उम्दा भोजन तैयार किया जाता है। यहां राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी,हाफिज़ मोहम्मद फैसल जाफरी,अजीज़ अहमद चिश्ती,डॉ मोहम्मद शाहिद,डॉ जमाल,सैय्यद सुहेल,मोहम्मद इलियास गोपी, सैफी अन्सारी,एहतेशाम बरकाती,साकिब अन्सारी,मोहम्मद फैसल,मोहम्मद राहिल,मोहम्मद ईशान, एहसान अहमद निजामी,अफसार,हसीन ज़फर हाशमी,शबीना तबस्सुम, आदि की मेहनतों से खाना बनाया जा रहा है ।
न बुरा देखें और न ही करें-मौलाना तनवीर बिलाल
आज़म महमूद
कानपुर । आज दिनाँक 01/05/2020 को एक प्रेस बयान में मौलाना तनवीर बिलाल इमाम नयी जामा मस्जिद, बाबु पुरवा, कानपुर ने कहा कि इंसान को रमजानुल मुबारक में अपने हर अंग का रोज़ा रखना चाहिए, तभी अल्लाह हमसे राज़ी होगा। हमारे रसूल-अल्लाह सल्लल्लाह अलैह वसल्लम ने इरशाद फ़रमाया कि अगर बन्दो को मालूम हो जाए कि रमजान क्या चीज़ है तो मेरी उम्मत तमन्ना करती कि पूरे साल रमजान होता। रमजान अखिरत बनाने वाला महीना है, इस महीने में कुरान पढ़ने, ज़िक्र इबादत और दुआओं तिलावत में फरोग करें। अल्लाह से तमाम मर्द और औरतों की मगफिरत के लिए दुआ करे। झूठ, गीबत और चुगली जैसे गुनाहों से बचे
खुशुसी तौर से कहा कि सामाजिक सौहार्द, आपसी भाई चारा क़ायम करें और गरीबों, यतिमों की खूब मदद करें।
ओम जन सेवा संस्थान द्वारा शहर में निरन्तर सैनिटाइजर मास्क एवं खाद्य सामग्री का वितरण किया जा रहा है
कानपुर नगर । पूरे विश्व में कोराना वायरस ने तहलका मचा रखा है,जिसमें भारत देश भी अछूता नहीं रहा है, कानपुर नगर में बढ़ते मरीजों की संख्या को लेकर जिला प्रशासन के हाथ पांव फूल रहे हैं । ऐसे में ओम जन सेवा संस्थान की अध्यक्ष श्रीमती शिव देवी अग्रहरि सीमा ने अपनी परवाह किये बगैर लोगों के घर घर जाकर सेनिटाइजर का छिड़काव कर मानवता की मिसाल कायम कर रही, जिसकी चर्चा आज पूरे लाल बंगला क्षेत्र में हो रही है । आज लाल बंगला,ओमपुरवा,जगईपुरवा,शिवकटरा,राजीव नगर मे सेनेटाइजर का छिड़काव कराने के बाद चन्द्र नगर,लाल बंगला में पूर्व विधायक रघुनंदन सिंह भदौरिया के साथ खाद्य सामग्री वितरित भी किया गया। पूर्व विधायक रघुनंदन सिंह भदौरिया ने कहा कि सभी समुदाये के लोगों लाक डाउन के नियमों का पालन करना चाहिए। पुलिस प्रशासन, पत्रकार, डाक्टरों, नर्स अपनी जान की परवाह न कर आप की जान बचाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन आप पथराव कर उनका अपमान कर रहे हैं, यह सोचनीय विषय है।ओम जन सेवा संस्थान की अध्यक्ष शिव देवी अग्रहरि (सीमा) ने कहा कि गरीब, असहाय व जरूरत मंदो को राशन सामाग्री वितरण करके अपार खुशी मिलती है, आज हर सम्पन्न व्यक्ति को आगे बढ़ छोटी छोटी संस्थाओं की मदद करनी चाहिए। भाजपा के वरिष्ठ नेता गुड्डू यादव ने कहा कि जाति व धर्म की राजनीति नही करनी चाहिए, मानवता की मिसाल कायम करने के लिए हम सबकों मिलकर हर समुदाये के लोगों की मदद करनी चाहिए।
ओम जन सेवा संस्थान की अध्यक्ष शिव देवी अग्रहरि(सीमा) ने सेनेटाइजर का छिड़काव करने वाले विकास वर्मा को माल्यार्पण पहना कर स्वागत व अभिनन्दन किया । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व विधायक रघुनंदन सिंह भदौरिया,ओम जन सेवा संस्थान की अध्यक्ष शिव देवी अग्रहरि( सीमा) पारुल अग्रहरि ममता मिश्रा गीता शर्मा सरोज अग्रवाल उनकी पूरी टीम अजय गौड़,शिवम वर्मा विपिन कुमार आदित्य राज अग्रहरि राहुल दीपू लोग मौजूद रहे ।
शिक्षकों ने उपवास रख पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की:कुलदीप यादव
कानपुर । आदर्श माध्यमिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश द्वारा पूर्व निर्देशित कार्यक्रम के तहत 01 मई मजदूर दिवस पर शिक्षकों ने उपवास रख कर पुरानी पेंशन की मांग की।संगठन के प्रदेश महामंत्री कुलदीप यादव ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि देश में लॉक डाउन के चलते तथा प्रदेश में कोरोना वायरस से फैली महामारी के कारण संगठन ने अपने सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को निर्देशित किया था कि घर में रहकर सुरक्षित रह कर मजदूर दिवस 01 मई को सभी लोग उपवास रखकर पुरानी पेंशन की मांग को सरकार तक अपनी बात बुलंद आवाज के साथ पहुंचाएंगे, यादव ने कहा कि आज देश में महामारी के चलते पूरी अर्थव्यवस्था चौपट है सरकार उसको पूरा करने के लिए कही कर्मचारियो का महंगाई भत्ता फ्रीज कर रही है कही अन्य भत्ते खतम किये दे रही है जो न्याय संगत नही है संगठन इसको बर्दाश्त नही करेगा लाक डाउन समाप्त होने के बाद संगठन भत्तो के बहाल करने के लिए आंदोलन की रूपरेखा तय करेगा। यादव ने सरकार के सामने देश की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने के लिए सुझव भी दिया कि सरकार जो नई पेंशन स्कीम के तहत जो कर्मचारी को सरकारी अंशदान 14 प्रतिशत देती है उसको बचा सकती है तथा जो कर्मचारी का अंशदान 10% एनपीएस खाते में जाता है उसको जी0पी0एफ0में कन्वर्ट कर सरकारी कोष में जमा कराएं इससे सरकार को आर्थिक फायदा होगा और कर्मचारी को भी पुरानी पेंशन का लाभ भी मिल जाएगा, कुलदीप यादव ने शिक्षकों एवं कर्मचारियों से कोरोना से बचाव के लिए घर में रहें सुरक्षित रहें के साथ भत्तो को बहाल करने के लिए एक बड़े आंदोलन के लिए भी तैयार रहने का आवाहन किया उन्होंने कहा कि शिक्षक अपना पूरा जीवन देश तथा समाज के लिए समर्पित रखता है लेकिन बड़े खेद के साथ कि जो देश तथा समाज के लिए समर्पित रहे सरकार उसी का अहित करने पर आमादा है जिससे संगठन बर्दाश्त नहीं करेगा!
गरीबो के बाद अब मध्यमवर्गीय परिवारों के सामने भी रोटी का संकट
कानपुर-कोविड-19 की बढ़ती चेन तोड़ने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लॉक डाउन का समय आगे बढ़ा दिया गया।एक तरफ अनदेखे दुश्मन कोरोनावायरस से जान का खतरा तो वहीं दूसरी ओर बेरोजगारी के कारण भूख की मार इन दोनों तरफ से पड़ती मार से जनता का हौसला भी अब जवाब देने लगा है । पहले भूख का खतरा गरीबों के ऊपर था परंतु अब वही खतरा निम्न मध्यम वर्ग को अपनी गिरफ्त में ले रहा है । इन सारी मुश्किलात को देखते हुए देश व प्रदेश की सरकारें अपने स्तर से कार्य कर रही हैं तो इस मुश्किल समय में सामाजिक लोग भी अपने फर्ज को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं । इसी क्रम में आर्य नगर विधायक अमिताभ बाजपेई भी अपने दायित्व का बखूबी निर्वहन कर रही हैं अमिताभ बाजपाई ने अब गरीबों के साथ निम्न मध्यम वर्ग को (जो किसी के आगे हाथ नहीं फैला सकता) चिन्हित कर उनके घरों में राशन पहुंचाने का कार्य शुरू कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बाजपाई ने निम्न मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए आटा तीन प्रकार की दाल,चावल,कड़वा तेल,चाय की पत्ती,नमक,शक्कर आदि के पैकेट बनाकर उनके घरों में पहुंचाने का कार्य शुरू कर दिया है । सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने बताया गरीबों के लिए तो हर कोई काम करता है लेकिन निम्न मध्यमवर्गीय परिवारों की तरफ किसी का ध्यान नहीं जाता।उन्होंने कहा यह ऐसे परिवार होते हैं जो किसी के सामने हाथ फैला कर मदद भी नहीं मांग सकते और लाक डाउन के कारण बंद हुए कारोबार से गरीबों के साथ उन परिवारों के सामने भी पेट भरने की मुश्किल खड़ी हो गई है । अमिताभ बाजपेई ने आगे कहा यही सोचकर उन्होंने यह निर्णय लिया कि गरीबों के साथ उन मध्यमवर्गीय परिवारों की मदद भी की जाए जो इस समय सहायता के असल हकदार हैं, आर्य नगर सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने उन परिवारों को चिन्हित करने और उन तक राशन पहुंचाने की जिम्मेदारी हरिओम पांडे,पुण्य जैन, प्रदीप सिंह गुड्डन, आशीष पांडे चेतन पांडे, ष्ण गोपाल मिश्रा,विकास गुप्ता, प्रशांत जायसवाल,हर्ष नागवंशी,आकाश यादव दे रखी है जो जरूरतमंद परिवारों को चिन्हित कर चुपचाप उनके घरों में राशन पहुंचाएंगे,जिससे उन परिवारों की समाज में इज्जत भी बनी रहे और उनकी मदद भी हो सके।विदित हो कि सपा विधायक ने लाक डाउन शुरू होने के समय से ही अपनी विधानसभा में जनता किचन की स्थापना भी की हुई है जहां रिक्शा चालक दिहाड़ी मजदूर व गरीब परिवार भूख के कारण अपने पेट में लगी आग बुझाते हैं,सपा नेता के इस जनता किचन में भी लगभग 300 से 400 लोगों का भोजन तैयार किया जाता है।
वेतन भत्ते के बाद कटौती योजना के विरोध मे सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कैंडिल प्रदर्शन
सेनेट्री सूपरवाईजर कर्मचारी संघ क़ी मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ सें अपील व कैंडिल जला कर विरोध प्रदर्शन
शावेज़ आलम✍✍✍
कानपुर 1मई सें सूपरवाईजर कर्मचारी संघ नगर निगम कानपुर के तत्त्वोंधान मे मे कोरोना वायरस के समय पूरी सें सेवा कर रहें हैं राज्य एंव स्थानीय निकाय , ख़ास कर डॉक्टर, पुलिस , एवं सफाई सैनिकों का डीऐ, सीo एo काटने के बाद योगी सरकार अब मूल वेतन का 50% कटौती करने क़ी योजना बना रही हैं जिससे आवश्यक सेवा सें जुड़े राज्य एवं स्थानीय निकाय कर्मचारियों मे भारी आक्रोश उमड़ रहा हैं औऱ कर्मचारि बन्धुओ का मनोबल गिरा हैं इस बाबत आज योगी सरकार क़ो विचार अपील करने क़ो लेकर सोशल दूरी के साथ कैंडिल प्रदर्शन चाचा नेहरू हॉस्पिटल मे किया गया
सेनेट्री सूपरवाइजर कर्मचारी संघ के महामंत्री उसमान अली ने क़हा अगर सरकार हमारी अपील क़ो नही मानती तो हम आगे बड़े आंदोलन करने के बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेवारी सरकार क़ी होगी
प्रदर्शन मे मुख्य रूप सें महामंत्री मोo उसमान अली,मुन्ना गंगोज़ी.अनिल कुमार.अशोक कुमार.सुनील कुमार, बलराम, राकेश कुमार,रमेश,वीरेन्द्र कुमार आदि लोग उपस्तिथ रहें
लॉक डॉन पीरियड में नशा के चलते महिला हिंसा में बढ़ोतरी-योग गुरु ज्योति बाबा
हफ़ीज़ अहमद खान
कानपुर । शराब,पान,मसाला व अन्य नशे पर प्रतिबंध के चलते विद्रोल सिम्टम्स के कारण घरेलू हिंसा में लॉक डॉन पीरियड में बढ़ोतरी हुई है उपरोक्त बात सोसायटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में कोरोना मिटाओ नशा हटाओ अभियान के तहत ऑनलाइन सेमिनार विषय “क्या लॉक डॉन पीरियड में घरेलू हिंसा बढ़ी है.? पर अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कही । श्री ज्योति बाबा ने आगे कहा कि बढ़ती हिंसा पर संयुक्त राष्ट्र ने भी संज्ञान लिया है । भारत ही नहीं मैक्सिको,ब्राजील,चिली,बोलीविया जैसे देशों में लॉक डाउन के बाद क्राइम अगेंस्ट वूमेन बहुत ज्यादा बढ़ गया है मानवाधिकारवादी गीता ने कहा कि कोरोना लॉक डाउन लागू किए जाने से पहले किसी ने सोचा नहीं था कि घर पर साथ रहने से परिवारों के अंदर इतनी असहिष्णुता और आक्रामकता बढ़ जाएगी । ऑनलाइन स्वास्थ्य सैनिक नेत्र सर्जन डॉक्टर शरद बाजपेई ने कहा कि घरेलू हिंसा की ज्यादातर खबरें उन समाजों से आ रही हैं जहां पर पुरुष सत्ता अब भी पुराने ढर्रे पर कायम है समाजसेविका रितु मिश्रा ने कहा कि घरेलू हिंसा पर स्त्रियों की भूमिका बहुत कम बदली है,वह चाहे नौकरी करें या घर पर रहे, घर के कामों की जिम्मेदारी उन पर ही होती है । ऑनलाइन स्वास्थ्य सैनिक आलोक मेहरोत्रा ने पुरुषों से गुजारिश की है कि वे इस समय अपनी पत्नी से नहीं झगड़े और ना ही उन पर तंज कसे बल्कि उनका ख्याल रखें । हम कोरोना को जरूर हराएंगे । ज्योति बाबा ने कहा कि लॉक डाउन पीरियड में भी शराब के लती पति ने अपनी पत्नी की एफ डी तुड़वाकर प्रतिबंध होने के बावजूद शराब की लत पूरी की।इस समय एक ही छत के नीचे 24 घंटे रहने के कारण घरेलू हिंसा चरम पर पहुंच गई है इसीलिए ज्योति बाबा सभी से निवेदन करते हैं परिवार में खुशहाली बनाए रखने के लिए नशे का सेवन ना करें।
प्र0सा0पा0 लोहिया ने कोरोना फाइटर डॉक्टरों का भव्य स्वागत किया
कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) कानपुर नगर ग्रामीण के वरिष्ठ पदाधिकारी मून एंड मार्क्स होटल महाराजपुर कानपुर नगर पहुँचे,जहाँ पर 21 कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार सरसौल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और 20 मरीजों स्वस्थ होने पर घर जा चुके है शेष एक मरीज भी स्वस्थ है जिसकी शीघ्र छुट्टी हो सकती है क्रमशः डॉ0 एस0 ल0 वर्मा, डॉ0 अजीत यादव, डॉ0रमित रस्तोगी, दीपेन्द्र उत्तम,डॉ0अनिल उमराओ, अन्य स्टाफ़ संजेश गुप्ता, भानुवती,कंचन सिंह,शिखा यादव,बद्रीप्रसाद,राम विलास सिंह,अमित तिवारी 14 दिन क्वाटरटाइन होने के पश्चात् सभी सम्मानित डॉ0 अपने अपने परिवार के बीच पहुँचे । उपरोक्त सभी डाक्टर और पैरामेडिकल स्टॉफ दिन रात डटे रहे कोई भी अवकाश नही लिया कोई परवाह किये बिना सभी मरीजों पर निगरानी रख रहे थे । टीमवर्क से काम किया है ऐसे ईश्वर स्वरुप डाक्टर टीम को माला पहना कर स्वागत किया एवं सभी को धन्यवाद दिया इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव अशोक यादव, महेन्द्र सिंह यादव (पूर्व लोकसभा प्रत्याशी),जिलाध्यक्ष विनोद कुमार प्रजापति, महासचिव राजपाल यादव,राष्ट्रीय सचिव गोविन्द त्रिपाठी स्वामी,राजीव मिश्रा,नरेश चौहान,अमित यादव (एडवोकेट),के0के0 यादव (एडवोकेट), अजय प्रताप, विष्नु यादव,ईशान यादव,कुलदीप (एड),ऐ0के0 सिंह, आकाश प्रजापति,राजकुमार तिवारी,आदि रहे !
शहरी तथा ग्रामीण हॉटस्पॉट क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे से निगरानी की गई
कानपुर नगर । जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्म देव राम तिवारी के निर्देशों के क्रम में जनपद कानपुर नगर के शहरी तथा ग्रामीण हॉटस्पॉट व लॉक डाउन क्षेत्रों में लॉक डाउन का कड़ाई से पालन कराने के लिए ड्रोन कैमरे से लगातार निगरानी की जा रही है,इसके साथ ही क्षेत्रो में लोगो को घर मे ही रहने के लिए प्रशासन द्वारा लाउडस्पीकर से अलाउंस भी किया जा रहा है कि वह घर में रहे बाहर ना निकले सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण रुप से पालन करें मास्क लगा कर रहे किसी भी स्थिति में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन न करें । इसी क्रम में आज घाटमपुर के सजेती व बरीपाल,शहरी क्षेत्रो में चमनगंज,बेगमगंज,अनवरगंज, बजरिया,ग्वालटोली,कर्नलगंज,जाजमऊ,बाबू पुरवा,किदवई नगर,मछरिया आदि अन्य क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालो पर कठोर कार्रवाई की जाएगी ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 140
- 141
- 142
- 143
- 144
- …
- 188
- Next Page »