कानपुर । रमज़ान के पवित्र माह में एक नेकी का सवाब 70 गुना और एक गुनाह 70 गुनाह के बराबर हो जाता है इस पवित्र माह में दोज़ख (नरक) के दरवाज़े बंद कर दिये जाते है रमज़ान में रोज़े के दौरान सिर्फ भूखा, प्यासा रहना इबादत करना ही रोज़ा नही बुरे कार्यो से बचना जुबा से हमेशा सच बोलना,बुरा न देखना,गलत बात न सुनना, किसी की बुराई उसके पीठ पीछे न करना अगर रोज़दार सिर्फ भूख, प्यास का पालन कर गलत कार्यो में लगा रहता है तो उसको रोज़ा रखना का सवाब मिलना तो दूर वो अल्लाह की सज़ा का हक़दार हो जायेगा । रमज़ान में रोज़ा रखने व इबादत करने से उसकी दुआएं और गुनाहो की तौबा अल्लाह कुबूल करता है । रमज़ानुल मुबारक माह में भूखो को खाना प्यासे को पानी पिलाना भी इबादत 70 गुना सवाब का हक़दार है।
पूरी दुनियां में जानलेवा वबा (कोरोना वायरस ) में लाखो लोगो की मौत हो गयी 10 लाख से ज़्यादा लोग इस जानलेवा वबा की चपेट मे आ चुके है हमारे प्यारे मुल्क हिंदुस्तान को भी इस वबा ने अपनी चपेट मे ले लिया है इस बीमारी को फैलने से बचाने के लिए हमारे मुल्क के वज़ीर ए आज़म ने पूरे मुल्क मे लाकडाउन लागू किया जिसके 40 दिन हो गये है और 17 मई तक उसे बढ़ाने का फैसला किया जिसका पालन हमारे मुल्क की आवाम पूरी तरह से कर रही है।
देश के सभी धर्म स्थलों को बंद किया गया है रमज़ान के माह में मस्जिदों में नमाज़, तराबीह व शब ए कद्र की रातों का विशेष महत्व है लेकिन वबा से निजात के लिए हमे मुल्क मे लागू लाकडाउन का पालन करना ज़रुरी है।
पैगम्बर ए इस्लाम ने फरमाया जिस मुल्क मे रहे उस मुल्क के जायज़ कानूनो और मुल्क मे बनाए गये नियमों का पालन करे वबा व कोई ऐसी मुसीबत परेशानी आने पर नमाज़ो को मस्जिद के बजाए घरों पर ही अदा करे जब कोई फैलने वाली बीमारी जिससे मौत आ सकती हो अगर शख्स घर पर ही रहा सब्र करते हुए तो उसे मस्जिदों में इबादत के लिए न जाकर भी उसे घर पर रहने पर भी सवाब मिलेगा, हमे मुल्क के कानून के साथ कायनात के मुख्तार की बात मानते हुए बीमारी से निजात के लिए अल्लाह की बारगाह में दुआ करें व गरीबों की मदद करें।
स्पेशल ट्रेन यू पी के विभिन्न जिलो के रहने वालो को लेकर अहमदाबाद सें कानपुर सेन्ट्रल पहुँची
शावेज़ आलम
सोशल डिस्टेंस के साथ थर्मल स्केनर स्वास्थ्य चेकिंग के बाद बसो से अलग अलग जनपद के लिए रवाना किया गया
कानपुर । अहमदबाद सें दों स्पेशल गाड़ियां (ट्रेन ) लेवर मजदूरों के लेकर पहुंची कानपुर सेंट्रल जंहा सभी क़ी लिखा पढ़ी कर थर्मल स्केनिग के बाद बसों द्वारा अपने अपने गंतव्य क़ो भेजा जा रहा हैं खाने पीने का इंतिज़ाम भी रेलवे औऱ समाजसेवियों द्वारा किया गया
कानपुर सेन्ट्रल पर डिप्टी सी टी एम हिमांशु उपाध्याय ए डी एम सिटी विवेक श्रीवास्तव एस पी सिटी राजकुमार सी ओ श्वेता यादव सी ओ जी आर पी सिटी मजिस्ट्रेट इंस्पेक्टर आर पी एफ प्र्ध्युम्न ओझा आर पी एफ राम मोहन राय इंस्पेक्टर राजेश पाठक संजीव दीक्षित दधीवल तिवारी सतीश कुमार सिह व मेडिकल टीम द्वारा सोशल डिस्टेंस के साथ थर्मल स्केनर स्वास्थ्य चेकिंग के बाद विभिन्न जनपदों को रोडवेज बसो से रवाना किया गया जनपद बार सभी क़ी अलग अलग लाइन लगाने व लंच पेकेट वितरण कराने बसो मे बेठाने मे सिविल डिफेंस के रोहित अंकित पाण्डेय संजय तिवारी विशाल सिंह आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई …
घनी आबादी रेड ज़ोन क्षेत्रों में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
कानपुर । मुस्लिम घनी आबादी रेड ज़ोन क्षेत्रों की रोडो एवं गलियों पर सन्नाटा पसरा नजर आया जिस तरह से करोना बढ़ रहा है जिसका केवल एक ही बचाव है दूरी बनाए रखना साफ सफाई और अपने-अपने घरों में ही रहे बाहर ना निकले प्रधानमंत्री की इस अपील को जनता लगातार मांनती नजर आ रही है बीते कुछ दिनों के पहले स्वास्थ्य टीम पर थाना बजरिया के अंतर्गत जुगियाना क्षेत्र में हमले को लेकर पुलिस एक्शन में आई है ऐसा ही कुछ नजारा परेड चौराहा,लाटूश रोड,नई सड़क,मिशटन रोड,बड़ा चौराहा,चुन्नी गंज चौराहा, ईदगाह चौराहा,यतीमखाना चौराहा,रूपम चौराहा,बाबा स्वीट चौराहा,कास्ताना रोड आदि चौराहों पर सन्नाटा देखने को मिला धनी क्षेत्रों में पुलिस लगातार गश्त करती हुई नजर आई थाना कर्नलगंज प्रभारी देवेंद्र विक्रम सिंह, बेकन गंज प्रभारी नवाब अहमद, चौकी प्रभारी आसिफ सिद्दीकी, राजकुमार सिंह, ओम प्रकाश, कांस्टेबल प्रदीप यादव, अर्पिता, मोहम्मद लुकमान, राहुल यादव, संतोष यादव, मोहम्मद इमरान, राजू, अर्पिता सिंह, विजय यादव मुनेश चौधरी, वकील अहमद क्षेत्र का भ्रमण किया ।
मन में है विश्वास हम होंगे कामयाब एक दिन
हफ़ीज़ अहमद खान
कानपुर । जहाँ एक ओर पूरा विश्व कोरोना जैसी महामारी से त्रस्त है वहीं भारत भी इससे अछूता नहीं देश में इस बिमारी ने अब तक तीस हजार लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है । बिमारी का कोई स्थायी इलाज ना होनें पर भी देश के कोरोना योद्धा इस लडाई में अपना शत प्रतिशत दें रहे हैं । एक ओर चिकित्सक,सफाई कर्मी,शासन प्रशासन जहाँ इस लडाई को प्र्तक्ष रुप से लड़ रहें हैं वहीं कई समाजिक संस्थान भी इस लडाई में कूद पडें हैं । कलक्टरगंज में सेनेटाइजर मशीन द्वार क्षेत्र सेनेटाइज करते हुए नागरिक सुरक्षा कोर के वॉर्डन संकल्प दीक्षित नें बताया की उन्होनें रोटरी क्लब कानपुर इलीट के सहयोग से ये सेनेटाइजर मशीन प्राप्त कर क्षेत्र सेनेटाइज करने का कार्य किया है वा कोर के इस प्रखण्ड में आने वाले अन्य क्षेत्रों में सहयोगी वर्डनों उमकान्त गोस्वामी शिव कुमार रावत सौरभ गोस्वामी तनय शुक्ला वा कौशल सारस्वत के सहयोग से क्षेत्र सेनेटाइज करयेंगे और इस लडाई में देश की विजय की आशा भी जताई ।
गरीब मजदूर परिवार खाद्य सामग्री पा कर खिल उठे चेहरे
कानपुर । भारत देश में करोना वायरस ने तहलका मचा दिया है,उसमें कानपुर नगर भी अछूता नही है,बढ़ते मरीजों की संख्या से जिला प्रशासन के हाथ पांव फूल रहे हैं, वही गरीब मजदूर परिवार लाक डाउन होने से दो जून की रोटी के लिए तरस रहा है । महाना के परिवार की ओर से आदर्श खत्री धर्मशाला,लाल बंगला में 335 गरीब परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित किया,जिसमें आये गरीब,असहाय व जरूरत मंदो परिवार को खाद्य सामाग्री वितरित किया गया । खाद्य सामग्री पाकर उनके चेहरे खिल उठे । इस बाबत महाना परिवार के भारत गुजराल ने कहा कि आज पूरे देश में कोराना वायरस ने तहलका मचा दिया है । हमारे महाना परिवार की ओर से गरीब,असहाय व जरूरत मंदो को 15 दिन की खाद्य सामग्री वितरण किया गया है ।
एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा ने कहा कि महाना परिवार लगातार गरीबों को भोजन वितरित कराने का कार्यक्रम भी चल रहा है, महाना परिवार ने मानवता की मिसाल कायम कर रहे हैं, हर असहाय परिवार के साथ हर सम्भव मदद कर रहे है । समाज के हर सम्पन्न व्यक्ति को आगे बढ़ कर गरीबों की मदद करनी चाहिए । समय संचार समाचारपत्र के संपादक राम सुख यादव ने कहा कि वर्तमान समय राजनीति करने का नही है । हम सबको मिलकर अपने आस पास गरीबों की मदद करनी चाहिए, चाहे वह किसी भी धर्म का क्यों न हो । ओम जन सेवा संस्थान की अध्यक्ष शिव देवी अग्रहरि (सीमा) ने बताया कि आज देश कोराना वायरस की जंग लड़ रहा है, जिसे जितने के लिए सभी सम्पन्न व्यक्ति को आगे बढ़ कर गरीबों की मदद करनी चाहिए । अग्रवाल स्टोर के चेयरमैन जग महेंद्र अग्रवाल ने बताया कि आज देश संकट के दौर से गुजर रहा है, हम सभी को लांक डाउन के नियमों का पालन करना चाहिए। हमें जाति पाति व धर्म की राजनीति बिल्कुल नहीं करनी चाहिए। इस वितरित समारोह में महाना परिवार के भारत गुजराल, सोनू बाबा, मनोज कुमार, राजू लाम्बा, जग महेंद्र अग्रवाल, रमेश वधावन, सुमित वधावन, दिलीप कुमार मिश्रा, राम सुख यादव, अजय गौड़, मनोज कुमार (मोनू), शिव देवी अग्रहरि (सीमा), ममता मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।
डॉक्टर मेहुल दुबे ने कोरोना फाइटर पर पत्थरबाजी को चित्रांकन कर जताई व्यथा
कानपुर । करोना महामारी से सीधी जंग कर रहे डॉक्टर पर अगर कोई पत्थर फेंके तो मन व्यथित हो जाता है इसी पीड़ा को अपने चित्रांकन से प्रकट किया है डॉक्टर मेहुल दुबे ने । कानपुर लौटी रुहेलखण्ड एमबीबीएस कालेज की प्रथम वर्ष की छात्रा मेहुल दुबे ने पत्थरबाज लोगों को देखकर एक मार्मिक चित्रांकन किया,जिसमें उन्होंने डॉक्टर की व्यथा दर्शाई है,कि कैसे एक छोटा बच्चा डॉक्टर बनने के लिए सपने देखता है फिर वह बड़ा हो कर बड़ी मेहनत से डॉक्टर बनता है । उन्होंने कहा दुनिया में 90% छात्रों को डॉक्टर बनने के लिए मनोचिकित्सक का सहारा लेना पड़ता है।और उसके बाद जब वह एक सफल डॉक्टर बनता है तब लोग उस पर पत्थर बरसाते हैं । ऐसे समय में डॉक्टर के ऊपर क्या बीतती होगी,ऐसे में हम आशा करते हैं की डाक्टर मन वचन कर्म से डिगे नहीं और धरती का भगवान होते हुये जहालत झेले, जिनकी फूलों से पूजा होनी चाहिए उन्हें ईट पत्थर का शिकार होना पड़ रहा है जो निंदनीय है ।
आरोग्य सेतु ऐप नहीँ देखा तो मोबाइल मे आरोग्य सेतु डाउनलोड कराया
प्रशासन के लाख समझाने के बाद भी नहीँ समझ रहे लोग
शावेज़ आलम✍✍
कानपुर । भारत सरकार द्वारा दो हफ्ते के लाक डाऊन बढ़ाए जाने के बाद रेड जोन कानपुर मे प्रशासन ने सख्ती और तेज करदी
प्रशासन ने थोक मार्केट मे सोशल डिस्टेंस बनाय रखने क़ी अपील क़ी तथा खरीददार से परमीशन व दुकान जी एस टी क़ी कापी देख कर ही सामान देने क़ी बात कहीं गई फुटकर सामान अपने एरिया मे होम डिलीवरी के माध्यम से लेने क़ो कहा ताकि बाजार मे भीड ना लगे ।
जगह जगह सीo ओo इंस्पेक्टर चौकी इंचार्ज ने फोर्स के साथ रोड पर वाहनो से चल रहे लोगों से पूँछ ताछ कर बिना जरूरत निकले लोगों के चालान किये औऱ लोगो क़ो जागरुक करने के लिए आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड कराया खुफिया एल आई यू अफसर बाजार व मेडिकल स्टोर हर गतिविधियो पर पेनी नजर बनाए दिखे ।
जौहर एसोसिएशन 42 दिनों से अल्लाह को राज़ी करने के लिए भूखों को खाना खिला रही है-हयात ज़फर हाशमी
शाह मोहम्मद
कानपुर । आज एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी की अगुवाई आज 42 दिनों से लगातार दोनों वक्त का खाना 2 हजार लोगों को वितरण किया जा रहा है। शुक्लागंज, काशीराम कालोनी फेस-2, जाजमऊ, कोपरगंज तलव्वामंडी, बकरमंडी कमेले वाला कब्रिस्तान, इफ्तिखाराबाद,सुजातगंज, बेगमपुरवा, कंघी मोहाल, रावतपुर गांव, कल्याणपुर बस्ती, नाला रोड़, इफ्तिखाराबाद, दलेल पुरवा, संगीत टाकीज़, जरीब चौकी, गुमटी, कोकाकोला चौराहा, गोल चौराहा, रावतपुर क्रासिंग आदि क्षेत्रों में निरंतर खाना पहुंचाकर किसी को भी भूखा ना सोने का संकल्प लिया है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने बताया कि 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के दिन होटलों के बाहर बैठने वालों, ठेले वालों, सड़क पर रहने वाले के लिए खाने की शुरुआत की थी जो आज तक जारी है 200 लोगों के लिए पहले दिन खाना बना था 23 मार्च से निरन्तर 2 हजार से अधिक लोगों के लिए बन रहा है अल्लाह जौहर एसोसिएशन से काम ले रहा है।
हाशमी ने कहा कि टीम जौहर एसोसिएशन आखरी दिन तक जनता सेवा करने के लिए तैयार है हाशमी ने आगे कहा कि किसी को भी भूखा नही रहने दूंगा हाशमी ने कहा कि रमज़ान शरीफ मे रोज़दारों को चिन्हित किया गया है 2 हजार लोगों को खाना दिया जा रहा है जिसमे 849 मुस्लिम हैं जिनसे लिस्ट जुटाई गई थी 600 लोग रोज़ा रखेंगें जिन्हे आज सहरी किट वितरण की गयी।
प्रेमनगर मे इंसानियत का किचन बनाया गया है जिसमे राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी अपने हाथों से 2 हजार लोगों के लिये खाना और अफ्तारी बनाते हैं स्वादिष्ट एंव उम्दा भोजन तैयार किया जाता है। यहां राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी,हाफिज़ मोहम्मद फैसल जाफरी, अजीज़ अहमद चिश्ती,डॉ मोहम्मद शाहिद, डॉ जमाल, सैय्यद सुहेल, मोहम्मद इलियास गोपी, सैफी अन्सारी, एहतेशाम बरकाती, साकिब अन्सारी, मोहम्मद फैसल, मोहम्मद राहिल, मोहम्मद ईशान, एहसान अहमद निजामी, अफसार, हसीन ज़फर हाशमी, शबीना तबस्सुम, आदि की मेहनतों से खाना बनाया जा रहा है।
देश में फैली कोरोना महामारी में कानपुर के रेड जोन में जाने से ज्योति बाबा द्रवित
देश में फैली कोरोना महामारी में कानपुर के रेड जोन में जाने से ज्योति बाबा द्रवित
सिद्दार्थ ओमर
कानपुर 2 मई । राजस्थान के एक सम्मानित विधायक द्वारा अल्कोहल युक्त शराब के सेवन से कोरोनावायरस नष्ट होने के वक्तव्य पर अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा के अध्यक्षता में संपन्न ऑनलाइन स्वास्थ्य मीटिंग में एक स्वर में सभी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की । श्री ज्योति बाबा ने कहा कि शराब को प्रोत्साहित करने हेतु जनप्रतिनिधि का पेपर में यह वक्तव्य सभी विधायकों की प्रतिष्ठा को धूमिल करने वाला है ज्योति बाबा ने बताया कि कानपुर के उच्च कोटि के प्रशासनिक अधिकारियों और सम्मानित संगठनों व स्वयंसेवी जनों के रात दिन के अथक प्रयासों के बावजूद कोरोना महामारी में कानपुर को रेड जोन में शामिल किए जाने से मैं बहुत द्रवित हूं, और आप सब सम्मानित कानपुर वासियों से नम्र निवेदन है कि लॉक डाउन को समाप्त करने के लिए केंद्र की मेडिकल एडवाइजरी व राज्य के दिशा निर्देशों को हमें दृढ़ता से पालन करना ही होगा और कानपुर को ग्रीन जोन में लाकर अपनी सामूहिक वचनबद्धता प्रदर्शित करनी होगी । ऑनलाइन स्वास्थ्य सैनिक नेत्र सर्जन डॉक्टर शरद बाजपेई व महंत राम अवतार दास ने कहा कि कोरोनावायरस को हम घर पर रहकर संयम और अनुशासन से तोड़ सकते हैं और शहर को सम्मिलित प्रयास से कोरोनावायरस मुक्त निश्चित रूप से बनाएंगे । अन्य ऑनलाइन स्वास्थ्य सैनिक प्रमुख श्री राकेश चौरसिया,आलोक मेहरोत्रा,सचिन साहू,दीपक सोनकर,निखिलेश चौरसिया इत्यादि थे।
बजरिया अपडेट-शहरकाजी आलम रज़ा नूरी पहुचें क्षेत्रीय लोगों से मिलने
आज़म महमूद
कानपुर । दिनांक 1/5 2020 को कानपुर के कंगी मोहाल (जुगियाना) पहुंचे शहर काजी मौलाना मोहम्मद आलम रजा खान नूरी ने क्षेत्रीय लोगों से मुलाकात करते हुए पथराव की सच्चाई जाने की कोशिश की, खास तौर से क्षेत्र की औरतों ने अपनी आप बीती बताई कहा कि रमजान में रातों का सोना हराम हो गया है पुलिस कभी भी कहीं भी जब चाहती है गिरफ्त करने चली आती है बेकसूरों को गिरफ्तार किया जा रहा है जिस से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है । जिस पर मौके से ही शहर क़ाज़ी साहब ने शहर के डी आ ई जी श्री आनंद देव जी से बात कर सच्चाई से रूबरू कराते हुए बेकसूरों की गिरफ्तारी पर सख्त नाराजगी का इजहार किया । डी आ ई साहब ने कहा कि बेकसूरों को जल्द छोड़ने का प्रबंध करवाता हूं आप परेशान न हों
साथ ही मौके पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी बात शहर के डीआईजी अनंत देव से हुई है इस संबंध में उन्होंने हमें आश्वासन दिया है कि बेकसूरों की गिरफ्तारी नहीं,होगी जिस पर वहां मौजूद सभी लोगों ने कहा कि हम भी इस बात को तैयार हैं लेकिन जो निर्दोष हैं उनको तत्काल छोड़ा जाए जिस पर शहर काजी ने डीआईजी अनंत देव से काफी देर तक के बात कर पूरे प्रकरण पर चर्चा की और कहा कि जो लोग निर्दोष पकड़े जा रहे हैं उनकी जांच करके छोड़ा जाए क्योंकि रमजान का महीना चल रहा है ऐसे में इस तरह की कार्यवाही से लोगों में गम और गुस्सा है हम दोषियों की पैरवी नहीं कर रहे हैं लेकिन जो लोग निर्दोष हैं उनको तत्काल छोड़ा जाए जिस पर डीआईजी कानपुर अनंत देव ने का है कि हम जांच करा कर कार्रवाई करेंगे कोई भी निर्दोष जेल नहीं जाएगा।
- « Previous Page
- 1
- …
- 139
- 140
- 141
- 142
- 143
- …
- 188
- Next Page »