कानपुर । आनंद शुक्ला जिलाध्यक्ष प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी कानपुर ग्रामीण ने लॉक डाउन में खोली गई शराब की दुकानों के विरोध में कहा कि कोई सरकार ऐसी विषम परिस्थितियों में जब कोराना संक्रमण के कारण लॉक डाउन पूरा देश ही नहीं विश्व जूझ रहा है, हमारे मजदूर दूसरे राज्यों में फंसे हैं और दो समय की रोटी नहीं जुटा पा रहे हैं, सारे व्यापारियों के धंधे ठंडे पड़े है, सरकार का शराब व ठर्रे की दुकानें इक्साइज ड्यूटी के लाभ के लिए खोलना बहुत ही असंगत व भर्त्सना पूर्ण कार्य है। जब लोगों के पास काम नहीं है । डेली कार्यकर्ता व छोटे दुकानदार खाली बैठ कर फ्रस्ट्रेट हो रहे हैं, सरकार को पैसा शराब के रूप में देकर वे अपनी बर्बादी का सामान सरकार से खरीद रहे हैं और बद से बदतर हालत को पहुंचने का इंतजाम कर रहे हैं।ऐसा लगता है सरकार को मजदूरों व गरीब लोगों की कोई परवाह नहीं है सरकार चाहती है कि जो पैसा वे अपने परिवार के खाने पर खर्च करते वो सरकार को टैक्स के रूप में दें । यदि सरकार अपनी जनता का भला करना चाहती है जब तक हमारी इकनॉमी ठीक नहीं होती अपने फायदे के लिए ये शराब की दुकानें तत्काल प्रभाव से बंद करे ।
व्यापारियों ने थोक बाजार सूबह 7 बजे से 1बजे तक खोलने क़ी माँग क़ी
व्यापारियों ने थोक बाजार सूबह 7 बजे से 1बजे तक खोलने क़ी माँग क़ी
शराब क़ी दुकानो पर सोशल डिस्टेंस क़ी धज्जिया उड़ी
पुलिस ने लाइन लगवा कर शराब बिक्री कराई
शावेज़ आलम✍✍✍
कानपुर ..जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी व पुलिस उपमहानिरीक्षक अनन्त देव तिवारी ने क्षेत्रीय शराब की दुकानों को शासन के निर्देशों के क्रम में खोलने के निर्देश दिए थे जिसे चेक करने कि दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन भी कराया जा रहा है। जिलाधिकारी ने एक्सप्रेस रोड समेत कई शराब की दुकानों का निरीक्षण किया…
डी एम और डी आई जी ने एक्सप्रेस रोड नयागंज, कलक्टरगंज मण्डी का भी निरीक्षण करते हुए व्यापारियों से वार्ता की तथा उन्हें पूर्ण रूप से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए जागरूक भी किया उन्होंने कहां की सोशल डिस्टेंसिंग जो कि कोरोना वायरस की वेक्सीन है सभी को इसका पालन करना है मास्क लगाकर रहे तथा दुकान में आने वाले दुकानदारों को साबुन से हाथ धोने की व्यवस्था करते हुए सैनेटाइजर से भी हाथ धोने की व्यवस्था कराई जाए किसी भी स्थिति में सोशल डिस्टेंसिंग का नियम नहीं तोड़ना है। उन्होंने कहा कि लॉक डाउन का पालन कराते हुए यह निर्णय लिया गया है आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति में कोई कमी न हो इसके लिए थोक बाजारों को खोला गया है।ताकि होम डिलीवरी में समस्या न आए
व्यापारियों ने भी थोक बाजार सूबह 7 बजे से 1बजे तक खोलने क़ी माँग क़ी
निरीक्षण के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट हिमांशु गुप्ता क्षेत्राधिकारी श्वेता यादव कलेक्टर गंज थाना प्रभारी राजेश पाठक हरवंश मोहाल थाना प्रभारी सतीश कुमार सिंह एल आई यू विभाग से संजीव दीक्षित उपस्थित रहे…
व्यापारियों मे मुख़्य रूप से एक्सप्रेस रोड व्यापार मण्डल अध्यक्ष रोशन गुप्ता अनुराग साहू सचिन त्रिवेदी कलक्टर गंज उध्योग व्यापार मण्डल अध्यक्ष आशीष मिश्रा पवन गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे
प्रदेश सरकार ने शराब के ठेके खोलकर कोरोना योद्धाओं को अपमानित किया-ज्योति बाबा
कानपुर 4 मई । जहां सरकार और आमजन के प्रयासों से कोरोना महामारी को समाप्त करने के हम करीब पहुंच रहे थे,वहीं प्रदेश सरकार ने शराब के ठेकों को खुलवाकर कोरोना योद्धाओं और शहादत देने वालों को अपमानित करने का काम किया है ,उपरोक्त बात सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में कोरोना मिटाओ शराब हटाओ अभियान के तहत एक ऑनलाइन स्वास्थ्य मीटिंग्स में अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कही । ज्योति बाबा ने कहा कि जहां प्रदेश की जनता ने संयम और धैर्य पिछले 45 दिनों से पान मसाला ,तंबाकू ,शराब इत्यादि ना सेवन कर दिखाया है वहीं सरकार ने अपना संयम और धैर्य तोड़कर अपनी कूटनीतिक चालों का प्रदर्शन करते हुए लॉक डाउन में भी शराब के ठेके खोल दिए, आखिर शराब के ठेके खोलकर योगी सरकार आमजन में क्या संदेश देना चाहती है, कि टीवी पर रामायण, महाभारत और चाणक्य सीरियल सिर्फ देखो, लेकिन उनके उत्तम सार व सीख को जीवन में नहीं उतारना । क्योंकि आपकी जनहित की सरकार जो कहती है वह करती नहीं है ,ज्योति बाबा ने कहा कि सरकार के इस बद दिमागी निर्णय शराब के ठेके खोलने के विरोध में ज्योति बाबा 1 दिन का ऑनलाइन सामूहिक उपवास कर अविलंब प्रतिबंध लगाने की मांग करेंगे । क्योंकि गांव व शहर दोनों में सबसे ज्यादा हिंसा की शिकार महिलाएं बनना शुरू हो चुकी हैं ,इसीलिए समय पर अपना निर्णय बदल दें ,वरना आक्रोशित जनता सब कुछ बदल देगी । ऑनलाइन स्वास्थ्य मीटिंग में भाग लेने वाली प्रमुख संस्थाएं एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया,मानवाधिकार महासंघ ,दोस्त सेवा संस्थान,आशा वेलफेयर सोसाइटी,गणेश लक्ष्मी मूर्ति विसर्जन सेवा संस्थान इत्यादि थी
मनुष्य के साथ जानवरों की भी रक्षा करते हैं यह सिपाही
हफ़ीज़ खान
कानपुर । जिसके दिल में दया है उसके सामने मनुष्य की परेशानी ही नहीं,जानवरों की परेशानी पर भी ऐसे लोगों का दिल मचल उठता है ।
कुछ ऐसी ही है थाना कर्नलगंज की चौकी चुन्नीगंज मैं तैनात दो सिपाहियों की कहानी । लॉक डाउन में ठहरी जिंदगी के कारण इंसानों के सामने खुद का पेट भरना मुश्किल हो रहा था तो कौन जानवरों का पेट भरने का इंतजाम करता ।जानवरों को भूखा देख कर्नलगंज थाने की चौकी चुन्नीगंज मैं तैनात सिपाही मोहम्मद लुकमान व राहुल वर्मा ने अपने लिए मिलने वाले भोजन को ही जानवरों के साथ साझा कर लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लॉक डाउन के कारण नगर में गरीबों के पेट भरने के लिए तो कुछ सामाजिक संस्था है जो उनके लिए भोजन की व्यवस्था कर रही हैं,परंतु जानवरों की तरफ किसी का ध्यान नहीं जा रहा था ऐसे में थाना कर्नलगंज की चौकी में तैनात सिपाही मोहम्मद लुकमान व राहुल वर्मा से भूख से तड़पती गायों की पीड़ा देखी नहीं गई दोनों सिपाहियों ने अपने लिए लाये भोजन को तुरंत गौ माता को भेंट कर दिया,जिससे उस गाय का भी पेट भर गया और गौ सेवा कर इन सिपाहियों की आत्मा को भी शांति मिली उसी दिन से इन दोनों सिपाहियों ने यह तय कर लिया कि जब तक देश में लाक डाउन रहेगा वह एक वक्त भोजन करेंगे और एक वक्त के भोजन का खर्च उन आवारा जानवरों का पेट भरने में खर्च कर देंगे । इसी तरह यह दोनों सिपाही अपने साथ लाए भोजन में से भी आधा क्षेत्र में घूम रही गाय को खिला देते हैं और आधे से अपना पेट भरने की कोशिश करते हैं । विदित हो कि इससे पूर्व भी यह सिपाही क्षेत्र के निवासियों के लिए फरिश्ते का रूप धारण कर चुके हैं क्षेत्र में किसी को कोई समस्या होती है यह सिपाही तुरंत उसकी समस्या के समाधान के लिए पहुंच जाते हैं जिससे क्षेत्र में इन पुलिस कर्मियों की काफी जय जय कार हो रही है।
शराब के ठेकों पर उड़ी सोशल डिस्टनसिंग की धज्जियां
कानपुर । अगर मेडिकल स्टोर से बिना पर्चे के दावा लाना हो तो पुलिसकर्मी दर्जनों सवाल करते हैं,और पर्चा होने के बाद भी पुलिस 2/4 सवाल कर ही लेती है,तो अब लॉक डाउन में पुलिस के सवालों से घबराने की जरूरत नही है,अब आप दारू के नाम पे बिना किसी पर्चे व बिना किसी सवाल जवाब के आसानी से कहीं भी आ जा सकते है । जी है आज सरकार और जिलाधिकारी के आदेश से नगर में शराब के ठेके खोल दिए गए हैं जिनके खुलने का समय सुबह 10 से शाम 7 तक है,
अब तक जो शासन और प्रशासन सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए चिल्ला रहा था शराब की दुकान खुलने के बाद अब शासन व प्रशासन कोई फर्क नहीं पड़ता की सोशल डिस्टनसिंग की चाहे जैसे धज्जियां उड़ाई जाये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर में आज से शुरू हुए दारू के ठेके पर जम कर भीड़ उमड़ी जिस कारण सोशल डिस्टनसिंग की भी जमकर धज्जिया उड़ाई गई । फ़ोटो में भी देखा जा सकता है किस तरह शराब के ठेकों पे भीड़ इकट्ठा है ना कोई सोशल डिस्टेंसिग नजर आ रही है ना कोई नियम । विदित हो कि कानपुर में कोरोना मरीजो की संख्या में रोज़ाना बढ़त हो रही है । जबकि अमेरिका और इंग्लैंड के सर्वे के अनुसार शराब पीने वाले लोगों को कोरोना संक्रमित होने का ज्यादा खतरा बना रहता है और उनको ठीक होने में भी आम मरीजो से ज्यादा समय लगता है ।
सीजनल अमीन संघ के आवाहन पर अमीनो व अनुसेवको ने लाकडाउन का पालन करते हुए घर में किया अनशन
कानपुर । राजस्व संग्रह सीजनल अमीन कर्मचारी सेवक वेलफेयर एसोसिएशन के आवाहन पर प्रदेश के समस्त सीजनल अमीनो व अनुसेवको ने मांगो को लेकर आज अपने अपने आवास पर सरकार की उपेक्षा के विरोध में लाक डाउन व समाजिक दूरी का पालन करते हुए अनशन किया और विधायक सुरेन्दॖ मैथानी को मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन सौपा।एक ज्ञापन सीधे मुख्यमंत्री को ई मेल के माध्यम से भी भेजा गया।प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने बताया की शासन के राजस्व विभाग में सीजनल अमीनो व अनुसेवको की नियमावली संशोधन, आयु सीमा शिथिलता की पत्रावली लम्बे समय से लम्बित है।आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। उन्होने बताया की कोरोना के चलते लाक डाउन में सरकार ने दैनिक वेतन भोगीयो सहित सभी प्रकार के कर्मचारियों को बिना काम के वेतन देने की घोषणा की है।लेकिन सीजनल अमीनो व अनुसेवको को इससे वंचित किया गया है।जिससे सीजनल अमीनो के परिवार भुखमरी की कगार पर आ गये है।
वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी को कई बार ई मेल के जरिये इसकी जानकारी दी गयी लेकिन आज तक सीजनल कर्मचारियों को सरकार ने किसी प्रकार की कोई सहायता नहीं दी है।
चार बार मुख्यमंत्री जी के आस्वाशन के बाद भी आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।बार बार मुख्यमंत्री जी के आदेशो की अवहेलना हो रही है और सीजनल कर्मचारियों के साथ अन्याय हो रहा है।
उन्होने बताया कि आज पूरे प्रदेश के सीजनल अमीन व अनुसेवक आपने अपने घरो में अनशन किया।सरकार जल्द ही मांग पूरी नहीं करती है तो लाक डाउन खुलने के बाद लम्बा संघर्ष शुरू किया जाएगा । आज जिन लोगों ने अपने अपने घरो में अनशन किया उसमे प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार बर्रा,यशवंत सिंह बिष्णुपुरी,संजय श्रीवास्तव,प्रवीण वाजपेई गोविन्द नगर,मनोज तिवारी,नरेन्द्र मोहन श्रीवास्तव,सतेन्द्र कुमार नौबस्ता,मोहम्मद मोहसीन,अरविन्द रावत किदवई नगर, सहित समस्त अमीन व अनुसेवक शामिल थे।
भूखों को खाना खिला कर मनाएंगे ईद की खुशियां-हयात ज़फर हाशमी
कानपुर । पिछले 43 दिनों से निस्वार्थ भाव से शहर कानपुर में प्रति 2 हजार लोगों के लिए खाना बनाने एंव 5 टीमें लगाकर बांटने वाले युवा समाजिक कार्यकर्ता जौहर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने आज यह ऐलान किया कि जौहर एसोसिएशन टीम इस ईद पर नये कपड़े नही पहनेगी बल्कि ईद वाले दिन भी भूखों के लिए विशेष भोजन तैयार किया जाएगा।
हयात ज़फर हाशमी ने बताया कि 23 मार्च से जिन लोगों को खाना पहुंचाया जा रहा है उसमें सभी धर्मों के शामिल हैं धर्म जाति से ऊपर उठकर मानवता के लिए रोज़ा रखकर हम लोग 2 हजार लोगों के लिए खाना बनाते हैं और अफ्तार से पहले रोज़दारो के लिये भेजा जाता है व अफ्तार के बाद 5 टीम शहर के हर हिस्से में पहुंच कर खाना पहुंचाने का काम करती है।
हयात ने बताया कि ईद की खुशियां भूखों को खाना खिलाकर ही मनाएंगे । हाशमी ने लोगों से अपील की है कि इस ईद को जरूरतमंदों के लिए कुर्बान कर दो अल्लाह हर रोज़ ईद जैसा दिन बना देगा ।
शराब क़ी दुकाने खुलते हीं कहीं उड़ी सोशल डिस्टेंस क़ी धज्जियां कहीं दिखाई दी पुलिस क़ी सख्ती
थाना रेल बाजार स्तिथ दुकान पर लगी भीड़
*शराब क़ी दुकाने खुलते हीं कहीं उड़ी सोशल डिस्टेंस क़ी धज्जियां कहीं दिखाई दी पुलिस क़ी सख्ती*
*शावेज़ आलम*✍✍✍
अंग्रेजी शराब की दुकान में सोशल डिस्टेंस की उड़ाई गई धज्जियां
कानपुर । आबकारी विभाग की खुली पोल,,,कोई भी आबकारी कर्मचारी मौके पर नही पहुँचा
अंग्रेजी शराब की दुकान खुलते ही सैकड़ो की संख्या में उमड़ पड़ी भीड़
खुलेआम नियमो की धज्जियां उड़ा रहे थाना हरबंस मोहाल अंतगर्त पार्सल गेट के सामने अंग्रेजी व देशी शराब के अनुज्ञापी लंबे इंतजार के बाद,शराब बिक्री के आदेश
शराब बिक्री की अनुमति पर, कहीं खुशी, कहीं गम|
शराब प्रेमियों में जहां खुशी की लहर वही सामाजिक लोगो क़ो शराब बिक्री पर हैं निराशा
शराब क़ी दुकाने खुलते हीं दुकानों मे उमड़ पड़े पियक्कड़
जिला प्रशासन के निर्देशों पर आज सुबह खोली गई थी शराब की दुकानें
सुबह दुकान खुलने से पहले पहुचें शराब प्रेमी शहर की ज्यादातर अनुज्ञापी नही करा पा रहे सोशल डिस्टेंस (2 गज की दूरी) का पालन ग्रीन पार्क स्तिथ, थाना फीलखाना के कराची खाना स्तिथ शराब की दुकान ,नोब्सता गल्ला मंडी आदि शहर की अधिकतर दुकानों में उड़ाई जा रही सोशल डिस्टेंस के नियम वहीं गुमटी नम्बर 1 में दिखी सोशल डिस्टेंस की सख्ती ।
डी.एम.के आदेश सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक बाजार खोलने में व्यापारियों ने दिखाई असमर्था
डी.एम.के आदेश सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक बाजार खोलने में व्यापारियों ने दिखाई असमर्था
शहर की सब से बड़ी थोक बाजार व्यापारियों ने किया बंद
इस सम्बंध में व्यापारी नेता मिल चुके है डी.एम. से मौखिक आश्वासन मिलने के बावजूद अभी तक नही मिला लिखित आदेश
कानपुर । आज दिनांक 04/05/2020 को एक्सप्रेस रोड व कलक्टर गंज थोक बाजार को व्यापारी नेताओ द्वारा बन्द करवाया गया चूकि लाक डाउन के चलते दुकाने सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक खुल रहीं थीं परन्तु जिलाधिकारी ने आदेश दुकाने खोलने का समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक खोलने का आदेश जारी किया हुआ है
इस सम्बंध में 2 मई को अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल का प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश महामन्त्री ज्ञानेश मिश्रा व कलक्टर गंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष आशीष मिश्रा के नेर्तत्व में जिलाधिकारी महोदय से मिला था जहाँ पर थोक बाजार सुबह 7 बजे से खुलने की मांग की गई थी जिस पर जिलाधिकारी महोदय ने इस पर विचार करने की बात का मौखिक आश्वासन दिया था जिस पर व्यापारी नेता सहमत हो गए थे लेकिन शाम तक कोई भी लिखिल आदेश न आने से भ्रम की स्थिति बनी हुई है तथा प्रसासनिक कार्यवाही का भय भी बना हुआ है जिसके चलते जिलाधिकारी महोदय की तरफ से कोई भी लिखित आदेश न आने से व्यापारियों ने आज 04/5/2020 को व्यापारी नेताओ के आह्वान पर अपनी दुकानें बंद रखी । एक्सप्रेस रोड व्यापार के अध्यक्ष रोशन गुप्ता ने बताया कि 10 बजे शाम 6 बजे तक न दुकान का स्टाफ रूक रहा है न ही कोई पल्ले दार ही मिलता सुबह 10 बजे के बाद प्रशासन सख्ती करने लगता है जिस कारण दुकान पर काम करने वालो को आने जाने में दिक्कते आती है । जब दुकान में काम करने वाले व पल्लेदार ही नही हो गए तो हम लोगो का दुकान खोलने से क्या फायदा एक्सप्रेस रॉड के महामंत्री हाजी इखलाक मिर्ज़ा ने बताया कि जब तक जिलाधिकारी जी की तरफ से सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक दुकाने खुलने का आदेश नहीं आता है जब तक कलक्टर गंज एक्सप्रेस रोड का थोक बाजार बन्द रहेगा
बंदी में शामिल एक्सप्रेसरोड व्यापार मंडल के अध्यक्ष रोशन गुप्ता महामन्त्री इखलाक मिर्ज़ा,अनुराग साहू,सचिन त्रिवेदी, सुनील मिश्रा,प्रेम गुप्ता,टिम्मी शर्मा,विशाल जायसवाल,छोटू, मो इमरान प्यारे,कलक्टरगंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष आशीष मिश्रा आदि लोग शामिल रहे ।
पुलिस व जनता दोनों का फर्ज है कि एक दूसरे के साथ मित्रवत व्यवहार करें – अबुल हसन
— नोवल कोरोना से बचाव को ह्यूमन काइंड वेलफेयर एवं अमीर हमज़ा वेलफेयर सोसाइटी टीम ने पुलिस-प्रशासन को मास्क बांटे
कानपुर। सामाजिक कार्यों में अग्रणी रहने वाले ह्यूमन काइंड वेलफेयर एवं अमीर हमज़ा वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों ने रविवार को जनता की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहने वाले पुलिस कर्मियों को कोरोना वायरस से बचे रहने के लिए बारह देवी स्थित थाना जूही में मास्क, वितरित किए इस अवसर पर संस्था पदाधिकारी अशफ़ाक़ सिद्दीकी ने बताया की पुलिस जनता की सेवा के लिए 24 घंटे तैयार रहती है इसीलिए पुलिस को जनता का मित्र भी कहा जाता है पुलिस व जनता दोनों का फर्ज है कि एक दूसरे के साथ मित्रवत व्यवहार करें ।
इस अवसर पर पुलिस मित्रों ने संस्था के सदस्यों का आभार व्यक्त किया। संस्था वरिष्ठ पदाधिकारी सय्यद अबरार अली ने कहा कि पुलिसकर्मी अपने घर परिवार से दूर रहकर भी हमारी सेवा में सदैव तत्पर रहते हैं उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखना हम सब का फर्ज है। इस दौरान अगम नकवी, हबीब खान, एड.शाहरुख खान, डॉ वाकर उल इस्लाम, अबू सुफ़ियान, मो.शकील,इम्तियाज़ सिद्दीकी, थाना जूही क्षेत्र का पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।
- « Previous Page
- 1
- …
- 138
- 139
- 140
- 141
- 142
- …
- 188
- Next Page »