• Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

UNT News

Uddhog Nagri Times

UNT NEWS

Breaking News

आइए हम बनाए स्वच्छ भारत
  • Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

कोरोना का बढ़ता ग्राफ,अब तक सात गवा चुके अपनी जान

May 11, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । नगर में अब तक कोविड 19 लगा चुका है तेहरा शतक, वर्तमान संक्रमितों को संख्या पहुँची 301 पर। कानपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है। वहीं कोरोना से मौतों का आंकड़ा भी बढ़ता ही जा रहा है। रविवार को कानपुर में कोरोना से सातवीं मौत हो गई। बाबूपुरवा की रहने वाली 60 वर्षीय महिला रोगी की हैलट के न्यूरो साइंसेस कोविड अस्पताल में रविवार सुबह छह बजे मौत हुई।
बताया जा रहा है कि रोगी का कोई नजदीकी भी कोरोना संक्रमित है। इसके अलावा एक नया कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है। इस तरह कानपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 301 हो गई है। लगातार प्रभावी लॉक डाउन, सोशल डिस्टनसिंग का कढ़ाई से कराया एवं किया जा रहा पालन। निरंतर हो रही जांचे, संक्रमितों का उपचार एवं कॉरेन्टीन किये जाने के पश्चात भी नगर में बढ़ते आंकड़े चिंता का विषय बने हुए है।
क्या हो रही है चूक
जहाँ नगर प्रशासन दिनों रात प्रयासों के साथ समस्त कोरोना योद्धाओं के संग कोरोना के विरुद्ध व्यापक लड़ाई लड़ता नज़र आता है, वही कही न कही छोटी छोटी चूक भी प्रशासन के लिए इस लड़ाई में सिर दर्द बनी हुई है।
जो कि दोनों ओर से है, प्रशासन एवं स्वयं जनता, जिस का एक उदहारण जनता के भय के रूप मे सामने आ रहा है, सूत्रों अनुसार प्रशासन द्वारा जहाँ अथक प्रयास किये जा रहे है वही कही न कही प्रशासन जनता को जागरूक करने एवं उसका विश्वास जीतने में सफल होता नही दिख रहा है, जिस के कारण आम जन मानस निःसंकोच जांच कराने, संभावित संक्रमित लक्ष्णों की अनदेखी कर अपना उपचार चोरी छुपे धरती के दानवो जी हाँ जहाँ एक ओर हमारे धरती के भगवान कोरोना योद्धा डॉक्टर्स अपने प्राणों की परवाह किये बिना राष्ट्रहित में मानवता का परिचय देते हुए अपने कर्तव्य का पूर्ण निर्वाहन कर कोविड 19 के विरुद्ध सबसे प्रमुख योगदान दे रहे है वही यह धरतीं के दानव झोला छाप डॉक्टर सारे किये कराए परिश्रम पर पानी फेर कोरोना संक्रमण को बढ़ावा दे रहे है। जो बिना किसी जांच, मरीज़ की सम्पूर्ण जानकारी के ब्यौरे के खाँसी बुख़ार श्वास संबंधी  शिकायतों एवं संक्रमण के लक्षणों का उपचार बिना किसी भय के मोटी कमाई का ज़रिया बना दे रहे है वही दूसरी ओर मान्यता प्राप्त डॉक्टर्स और दवा विक्रेताओं को इन सभी लक्षणों के मरीज़ों का सम्पूर्ण विवरण रखने को निर्देशित किया गया है जिस का पालन भी इन के द्वारा किया जा रहा है।
कहना गलत नही होगा कि कोविड 19 संक्रमण के प्रसार प्रचार में इन झोलाछाप डॉक्टरों के योगदान की अनदेखी प्रशासन स्वास्थ विभाग एवं स्वयं हम सब के द्वारा की जा रही है। 
कहाँ खतरा अधिक
वैसे तो अभी तक कानपुर में संक्रमितों की संख्या अवश्य बढ़ी है परंतु कोई नया हॉट स्पॉट नही बना है दायरा अवश्य दो क्षेत्रो का बढ़ा है, बाबूपुरवा का पक्का अखाड़ा एवं फ़ेथफुलगंज, जो कि अभी तक संतोषजनक बात है परंतु अगर जल्द ही इन झोलाछाप डॉक्टर्स पर अंकुश नही लगाया गया विशेष तौर पर हॉट स्पॉट क्षेत्रों एवं उसके समीप के मोहल्लों में तो संक्रमितों की संख्या एवं कितने और नवीन हॉट स्पॉट की संख्या हमको गिनने को मिल सकती है। 
इन क्षेत्रों में फैला है जाल
वैसे तो नगर का कोई मोहल्ला उसकी गली और कोना ऐसा बचा नही है जो इन झोला छापो के जाल से बच पाया हो। बाबूपुरवा, बेगमपुरवा से पूरा दक्षिण कानपुर हो या नगर के सबसे व्यस्त क्षेत्र घण्टाघर से मिनटों की दूरी पर कोपरगंज वही कोपरगंज जिस से कदमो की दूरी पर है कानपुर के सबसे अधिक धनात्मक संक्रमित हॉट स्पॉट क्षेत्र कुलीबाज़ार जहाँ संक्रमितों एवं संभावितों की संख्या सर्वाधिक बताई जाती है। इस क्षेत्र से सटे कोपरगंज, तलावमंडी, राखीमंडी,सीपीसी कॉलोनी, लक्ष्मीपुरवा, लाटूश रोड बाल्मिकी खटिकयाना जैसे क्षेत्रों में झोलाछापों ने फैला रखा है अपना जाल। धनकुट्टी, अफीमकोठी, अनवरगंज रेलवे स्टेशन के निकट साकेरा स्टेट, जूही लाल कॉलोनी, परमपुरवा, मीरपुर, शुजातगंज, कंघी मोहाल, चमनगंज, जाजमऊ, ग्वालटोली आदि यहाँ तक कानपुर के पॉश एरिया भी इन की ज़द से अछूते नही रहे है। कोई ऐसा क्षेत्र नही बचा है जहाँ झोलाछाप डॉक्टरों ने लंबे समय से अपना माया जाल फैला नही रखा है साथ ही कितनो को यमलोक की सैर करवा चुके है जिन की कुल संख्या तो इनको स्वयं भी याद न होगी।
कार्यवाही से बचता प्रशासन
ऐसा नही है कि प्रशासन एवं स्वास्थ विभाग इन सब से अनभिज्ञ है, परंतु क्या कारण है बार बार सूचना एवं खबर चलाने पर भी नही होती कोई ठोस कार्यवाही इन पर। कही न कही यह प्रशासन एवं स्वास्थ विभाग की मंशा पर इस वैश्विक महामारी कोविड 19 के आपदा काल में प्रश्न चिन्ह लगा उत्तर मांगता है क्या वास्तव में शासन के आदेशों का सम्पूर्ण पालन कर ज़िला प्रशासन एवं उसके अंतर्गत आने कार्यरत स्वास्थ विभाग कोविड 19 के विरुद्ध युद्ध के प्रति प्रतिबद्ध है।

Filed Under: Kanpur News

जौहर एसोसिएशन ने 2 हजार लोगों को बाटा खाना

May 10, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी की अगुवाई आज 50 दिनों से लगातार दोनों वक्त का खाना 2 हजार लोगों को वितरण किया जा रहा है। शुक्लागंज, काशीराम कालोनी फेस-2, जाजमऊ, कोपरगंज तलव्वामंडी, बकरमंडी कमेले वाला कब्रिस्तान, इफ्तिखाराबाद,सुजातगंज, बेगमपुरवा, कंघी मोहाल, रावतपुर गांव, कल्याणपुर बस्ती आदि क्षेत्रों में निरंतर खाना पहुंचाकर किसी को भी भूखा ना सोने का संकल्प लिया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने बताया कि 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के दिन होटलों के बाहर बैठने वालों, ठेले वालों, सड़क पर रहने वाले के लिए खाने की शुरुआत की थी जो आज तक जारी है लोगों के लिए पहले दिन खाना बना था जौहर एसोसिएशन आखरी दिन तक जनता सेवा करने के लिए तैयार है हाशमी ने आगे कहा कि किसी को भी भूखा नही रहने दूंगा हाशमी ने कहा कि रमज़ान शरीफ मे रोज़दारों को चिन्हित किया गया है! राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी, अजीज़ अहमद चिश्ती,डॉ मोहम्मद शाहिद,डॉ जमाल,सैय्यद सुहेल,मोहम्मद इलियास गोपी,सैफी अन्सारी,एहतेशाम बरकाती,साकिब अन्सारी,मोहम्मद फैसल,मोहम्मद राहिल मोहम्मद ईशान,एहसान अहमद निजामी,हसीन ज़फर हाशमी आदि की मेहनतों से खाना बनाया जा रहा है ।

Filed Under: Kanpur News

पूरी दुनिया मे माँ तेरे जैसा कोई हो ही नही सकता-हेमलता शुक्ला

May 10, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । लॉक डाउन के कारण ठहरी ज़िंदगी मे भी लोग अपनी माँ को नही भूल सके,और भूले भी क्यूँ आखिर माँ वह हस्ती है जो अपनी औलाद के लिए सारे दुख बर्दाश्त कर लेती है,ताकि उसके बच्चोँ को कभी किसी तकलीफ का सामना न करना पड़े । इसी मदर्स डे पर समाज का हर व्यक्ति अपनी माँ के लिए कुछ न कुछ कर रहा है तो वही प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की महिला अध्यक्ष हेमलता शुक्ला ने अपनी माँ के लिए कविता तक लिख दी जिसकी समाज का हर वर्ग बहुत पसंद कर रहा है ।

क्या लिखूं मैं माँ के लिए माँ ने तो मुझे लिख दिया
माँ की ममता का कोई पर्याय हो
नही सकता पूरी दुनियां में माँ तेरे जैसा कोई हो ही नही सकता
माँ आप हो नही इस दुनियां में बहुत याद आती हो जीना मुश्किल पड़ जाता है
पर आपका आशीर्वाद और आपके दिए हुए संस्कार हमेशा मेरे साथ होते है
जो मुझे मुश्किलह से मुश्किल दिनों में धीरज देते है
माँ आप ही बोलती थी कि कोई भी मुश्किल हो बस मुस्कराते रहना
अपना दुःख किसी को मत बताना नही तो हँसी के पात्र बन जाओगी
पेट मे रोटी हो या ना हो पर चेहरे में कोई सिकन नही होनी चाहिए
किसी के साथ कभी बुरा मत करना जितना हो सके भला ही करना
माँ आप हर जन्म में मेरी ही माँ बनना
आपने ने बोला था अगर बहुत बड़ी मुश्किल हो तो बस ये याद कर लेना ।
वीर तुम बढ़े चलो धीर तुम बढ़े चलो सामने पहाड़ हो सिंह की दहाड़ हो तुम कभी रुको नही तुम कभी झुको नही

Filed Under: Kanpur News

कोरोना फाइटर्स के सम्मान में सुरेंद्र नाथ शर्मा फाउंडेशन उत्तरी मैदान में

May 10, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । कोविड-19 से जंग कर रहे कोरोना फाइटर्स के सम्मान में स्वयंसेवी संस्था सुरेंद्रनाथ शर्मा फाउंडेशन ने मास्क,सैनिटाइज,ग्लब्स,जूस,बिस्किट,खीर,दालमोठ आदि बांट कर कोरोना फाइटर का मान बढ़ाया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार संस्था की अध्यक्षा गुंजन शर्मा के द्वारा राष्ट्रीय बालिका गृह स्वरूप नगर में उपरोक्त सामान कोरोना फाइटर को दिया गया । इस अवसर पर गुंजन शर्मा ने बताया कोरोना की जंग लड़ रहे पुलिसकर्मी,मीडिया कर्मी जिस तरह अपना फर्ज निभा रहे हैं वह सराहनीय है । देश के डॉक्टर अगर कोरोना के मरीज को मौत के मुंह से निकाल कर ला रहे हैं तो वही पुलिसकर्मी हमें अनुशासन का पाठ पढ़ाते हैं उसके साथ मीडिया कर्मी पल-पल की खबर जनता तक पहुंचाते हैं ।
इसीलिए हमारी संस्था ने निर्णय लिया हमें इन कोरोना फाइटर का सम्मान करना चाहिए।विदित हो कि सुरेंद्र नाथ शर्मा फाउंडेशन के द्वारा लाक डाउन के समय से ही गरीब परिवारों के लिए कच्चे राशन की व्यवस्था की जा रही है संस्था के द्वारा रोजाना 100 गरीब परिवारों को राशन का सामान उपलब्ध कराया जाता है। उसके साथ गरीबों के खाने की रसोई का इंतजाम भी किया गया है,जहाँ गरीब मजदूर अपने की आग बुझाते है ।

Filed Under: Kanpur News

विकलांग एसोसिएशन के शिविर में दिव्यांगजनो ने भरण पोषण,इलाज की समस्याओं को रखा

May 10, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । विकलांग एसोसिएशन ने आज लाक डाउन में समाजिक दूरी का पालन करते हुए दिव्यांगजनो को आ रही समस्याओं के समाधान के लिये शिविर का आयोजन किया ।शिविर मे दिव्यांगजनो ने आज भरण पोषण के लिये राशन न होने व इलाज न हो पाने व आने जाने के लिये लिये ट्राई साईकिल न होने की समस्या प्रमुख रूप से रखी । दिव्यांगजनो ने बताया की लाक डाउन के चलते में काम न मिलने के कारण भुखमरी के शिकार हो गये है दवा इलाज भी नही करवा पा रहे है ।
विकलांग एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने दिव्यांगजन को अस्वस्थ किया की कल 11.5.2020 को राशन उपलब्ध कराया जाएगा व दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की तरफ से ट्राई साईकिल का वितरण कराने का प्रयास किया जाएगा विमार दिव्यांगजनो के लिये इलाज की व्यवस्था की जाएगी ।
आज के शिविर में अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार के अलावा अल्पना कुमारी,राहुल कुमार,अरविन्द सिंह,जौहर अली,बंगाली शर्मा आदि उपस्थित रहे ।

Filed Under: Kanpur News

लॉक डाउन के चलते कोई गरीब भूखा नहीं रहेगा-पास्टर्स जितेंद्र सिंह

May 10, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । कोविड-19 की महामारी के चलते गरीब मजदूर असहाय की मदद के लिए पास्टर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के द्वारा लॉक डाउन के दौरान पिछले 39दिनों से कानपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार भोजन के पैकेट प्रतिदिन वितरित किए जा रहे हैं ।खाना प्रतिदिन न्यू इंडिया चर्च ऑफ गॉड गोविंद नगर में पादरी जितेंद्र सिंह की अगुवाई मे तैयार किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रतिदिन करीब 500 पैकेट खाना लगभग बनाकर बाटा जा रहा है व राशन आटा, चावल,दाल,आलू,प्याज इत्यादि कच्चे राशन के भी पैकेट घरों में दे रहे हैं इस कार्य के लिए पादरी एसोसिएशन के पदाधिकारियों व विभिन्न मसीह लोगों ने करने के लिए संकल्प लिया है । कानपुर शहर के तमाम जरूरतमंदों व गरीब लोगों तक जब तक लॉक डाउन समाप्त ना हो जाए तब तक कानपुर पास्टर एसोसिएशन राशन व भोजन पहुंचाने का कार्य करती रहेगी यीशु मसीह इस कार्य में हमारी मदद करें व हमारे देश पर हमारे शहर पर दया करें !
पादरी जितेंद्र सिंह ने कहा कि लॉक डाउन के चलते गरीब मजदूर परेशान हो गया है जिसकी मदद की जा रही है जब तक लॉक डाउन पूरी तरह ठीक नहीं हो जाता पास्टर्स एसोसिएशन अपना कर्तव्य निभाएगी! इस कार्य में लगे हुए प्रमुख लोगों में पादरी जितेंद्र सिंह, पादरी अजीत ऐनसन, पादरी संजय ऑल विन,पादरी रवि कुमार, पादरी राजकुमार मसीह पादरी आशीश परिहार,सुमित मसीह,डॉक्टर सी डेनियल,यशभऑलविन,साहिल मसीह,में से इत्यादि लोग प्रतिदिन इस कार्य को कर रहे हैं।

Filed Under: Kanpur News

इमाम हसन सखावत के सरदार-इखलाक अहमद डेविड

May 10, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । मोहम्मदी यूथ ग्रुप के ज़ेरे एहतिमाम पैगम्बर ए इस्लाम के नवासे शहज़ाद ए हज़रत मौला अली हज़रत इमाम हसन (रजि०अन०) की यौम ए विलादत पर लाकडाउन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए खानकाहे हुसैनी हज़रत ख्वाजा सैय्यद दाता हसन सालार शाह में सादगी से मनाया गया।
विलादत ए इमाम हसन का आगाज़ कुरान ए पाक की तिलावत के साथ किया गया शोरा ए कराम ने नात मनकबत पेश की जिसमें “मेरे मौला हसन की खुसबू से गुलसितानों में फूल खिलते है या हसन या हसन जो कहते है उनसे आकर रसूल मिलते है, जब हसन लिखता हूं तो आती है मुझको आवाज़ मदीने से खानकाहे हुसैनी के साहिबे सज्जादा ने हज़रत इमाम हसन की विलादत की मुबारकबाद देते हुए कहा कि हज़रत इमाम हसन की विलादत मदीना मुनव्वरा मे रमज़ानुल मुबारक के महीने में 15 रमज़ान 3 हिज़री मे हुई हज़रत इमाम हसन जन्नत के नौजवानों के सरदार है उनकी शान यह है कि उन्हें इमाम हुसैन भी अपना इमाम कहते, हज़रत इमाम हसन की सखावत पूरी दुनिया मे एक मिसाल है वह दुनिया में सखावत के सरदार है नाना नबियों के सरदार नवासा सखावत का सरदार है नौजवानों को उनके नक्शें कदम पर चलना चाहिए रमज़ानुल मुबारक माह मे कसरत से इबादत कर नेकियों में इज़ाफ़ा करे। रसूल ए खुदा अपने नवासों से बहुत मोहब्बत करते थे, अहले बैत से मोहब्बत व उनका ज़िक्र करना भी इबादत है। रमज़ानुल मुबारक माह में अपने गुनाहों की माफी मांगे और तौबा करें। हज़रत इमाम हसन की नज़र व मज़ार की गुलपोशी इत्र सलातो सलाम पेशकर दुआ हुई। दुआ में इखलाक अहमद डेविड चिश्ती ने अल्लाह की बारगाह मे रसूले खुदा, विलादते इमाम हसन के सदके रमज़ानुल मुबारक के पाक महीने की बरकत से इस जानलेवा कोरोना वायरस को हिंदुस्तान से खात्मा करने, हिंदुस्तान के बाशिंदों पर रहम करने, मेरे मुल्क सूबे शहर मे अमनों अमान कायम रख, खुशहाली देने की दुआ की ।
जशन व दुआ मे इखलाक अहमद डेविड चिश्ती, नईमुद्दीन खान, अफज़ाल अहमद, हाजी मोहम्मद गौस रब्बानी, परवेज़ सिद्दीकी, मोहम्मद हफीज़, मोहम्मद आसिफ खान, मोहम्मद जावेद, परवेज़ आलम वारसी आदि लोग मौजूद थे।

Filed Under: Kanpur News

शराब के ठेकों और पान मसाला का खुलना कोरोना योद्धाओं व महिला शक्ति की हार है-ज्योति बाबा

May 9, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । उत्तर प्रदेश में शराब के ठेकों व पान मसाला तंबाकू के पुनः खुलने से कोरोना योद्धाओं और महिला शक्ति की हार है यह बात सोसायटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया, मानवाधिकार महासंघ, जर्नलिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश, ओम जन सेवा संस्थान, ओम पुरवा, कानपुर नगर के सहयोग से शराब हटाओ कोरोना वायरस मिटाओ अभियान के तहत उत्तर प्रदेश में रेड जोन में भी शराब के ठेकों को खोलने के प्रदेश सरकार के निर्णय के विरोध में मुख्यमंत्री को संबोधित जिलाधिकारी बह्मदेव राम तिवारी से कानपुर के माध्यम से ज्ञापन देते हुए अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरू ज्योति बाबा ने कहीं, ज्योति बाबा ने यह भी कहा कि खाने वाले पान मसाला खाने वाले जगह-जगह कोरोना वायरस को फैलाने का काम कर निश्चित रूप से महामारी फैलायेगे, यदि इसे रोका नही गया तो हमारा देश 20 साल पीछे हो जायेगा। जर्नलिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के महामंत्री रामसुख यादव ने कहा कि प्रदेश में जहां 45 दिन घर-परिवार में शांति रही महिलाओं ने विषम परिस्थितियों में परिवार चलाया ,लेकिन शराब के ठेकों और पान मसाला ने घर में हिंसक माहौल भी हो रहा है। एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा ने कहा कि लॉक डाउन में शराब के ठेके व पान मसाला तम्बाकू बंद रहने तक प्रदेश में हिंसा का माहौल नहीं था, लेकिन ठेके खुलते ही हर समाचार पत्रों में हिंसा से भरा पड़ा हुआ है,माननीय मुख्यमंत्री से अपील करते हैं कि कोरोना महामारी को मिटाने के लिए शराब, पान मसाला तंबाकू पर प्रतिबंध जल्द से जल्द लगना चाहिए ।
एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के सदस्य आदित्य पोद्दार ने कहा कि वर्तमान समय में शराब व पान मसाला का बिकना कोराना को आमंत्रित करना है, प्रदेश सरकार को इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए। ओम जन सेवा संस्थान की अध्यक्ष श्रीमती शिव देवी अग्रहरि (सीमा) ने कहा कि जब से शराब की दुकान खुल गई है महिलाओं पर अत्याचार बढ़ने लगा है, अगर जल्द ही शराब न बंद की गई तो कानपुर नगर में कोराना मरीजों की संख्या बढ़ना तय है, खुले आम लाक डाउन के नियमों का उल्लंघन हो रहा है।अग्रवाल स्टोर के चेयरमैन जग महेंद्र अग्रवाल ने कहा कि अगर प्रदेश में करोना वायरस को रोकना है,तो तत्काल शराब बंद कर देनी चाहिए, यदि शराब बंद न की गई तो भारत को अमेरिका बनने से कोई रोक नही सकता है । ऑनलाइन ज्ञापन देने वालों में प्रमुख अमित गुप्ता,रवी शुक्ला,दिलीप कुमार मिश्रा,शिव देवी अग्रहरि (सीमा),जग महेंद्र अग्रवाल, आदित्य पोद्दार,उमेश शुक्ला,दिलीप सिंह सैनी,पादरी सत्येंद्र श्रीवास्तव,महंत राम अवतार दास आदि लोग मौजूद रहे!

Filed Under: Kanpur News

मरीजो का इलाज कर रहे डॉक्टर स्टाफ के लिए कोरोंटिन फैसिलिटी बेहतर हो

May 9, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर नगर । जो भी शिकायतें केडीए कण्ट्रोल रूम में प्रतिदिन आती है उसका निस्तारण गुणवत्तापूर्ण हुआ कि नही इसके लिए केडीए सचिव अलग से कर्मचारी लगाकर आने वाली शिकायतों का रैण्डल सत्यापन भी कराए । पिछले 1 सप्ताह कि आई शिकायत के निस्तारण के सम्बंध में शिकायत कर्ता से रेंडम कॉल करके उसकी रिपोर्ट शाम तक प्रस्तुत करे। कोविड पॉजीटिव मरीजों के 14 दिनों के बाद होनी वाली जांच कोविड नियम के अनुसार कराना सुनिश्चित किया जाए । हैलट में स्थापित कोविड-19 हॉस्पिटल में लगे सीसीटीवी कैमरो के कंट्रोल रूम में 24 घंटे कर्मचारी रहे यह सुनिश्चित किया जाए जिसकी रिकॉर्डिंग भी रहे । मरीजो का इलाज कर रहे डॉक्टर स्टाफ के लिए कोरोंटिन फैसिलिटी बेहतर हो यह भी सुनिश्चित किया जाए । उक्त निर्देश नोडल अधिकारी कानपुर आई0ए0एस0 मुख्य कार्यपालक अधिकारी उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण श्री अनिल गर्ग ने शहर में कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए जिला प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए दिये । गर्ग सबसे पहले हैलट अस्पताल पहुंचे जहां पर उन्होंने एंट्री प्वाइंट पर ही रेड जोन और ग्रीन जोन एरो लगे बोर्ड के विषय में जानकारी की तो उपस्थित डॉक्टर मौर्य द्वारा बताया गया कि यह व्यवस्था इसलिए बनाई गई है क्योंकि रेड जोन और ग्रीन जोन के विषय में आने वाले लोगों को पहले से ही पता चल जाए कि उन्हें सतर्क रहना है ताकि उनसे कोई गलती न हो । तत्पश्चात उन्होंने हैलट इमरजेंसी का निरीक्षण किया है इमरजेंसी गेट पर थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था को देखा बिना थर्मल स्कैनिंग के कोई भी व्यक्ति अंदर प्रवेश नहीं कर सकता। तत्पश्चात उन्होंने हैलट सीसीटीवी कंट्रोल रूम निरीक्षण किया जहां पर उन्होंने सीसीटीवी कैमरे को ज़ूम कराकर उसकी मॉनिटरिंग की की कि कैमरे कहा कहा लगे है । उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि जो भी कैमरे की रिकॉर्डिंग हो वह डाटा सेव रहे यह सुनिश्चित किया जाए।उन्होंने डॉक्टरों से वार्ता कर कोविड व्यवस्थाओं के विषय मे जानकारी भी की। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि कैमरे कंट्रोल रूम से की जा रही आईसीयू,वार्ड व अन्य वार्डों की निगरानी में लगे कैमरेकी 24 घंटे कर्मचारी द्वारा सिफ़्त वार डयूटी लगाई जाए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त मेडिकल स्टाफ व अन्य स्टाफ फुलप्रूफ रहे यह सुनिश्चित किया जाए ताकि संक्रमण से वह बचे रहें। उन्होंने मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टरों व अन्य स्टाफ के कोरोंटिन व्यवस्था का जायजा लेने स्वयं विजय विला होटल का निरीक्षण किया।जिसे जिला प्रशासन द्वारा डॉक्टरों के कोरोंटिन के लिए लिया गया है उसके कमरों का निरीक्षण गर्ग ने किया। तत्पश्चात उन्होंने केडीए कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया जहां पर लोगों को भोजन वितरण कराने के सम्बन्ध में प्रशासन द्वारा कंट्रोल रूम बनाया गया है जिसके माध्यम से उन लोगो की शिकायत यहां आती है जिनको भोजन की व अन्य सामग्री की आवश्कता होती है । इस पर उन्होंने ने कंट्रोल रूम में आने वाली शिकायतों के संबंध में जानकारी की तो उपस्थित अधिकारियों द्वारा बताया गया कि जो भी शिकायतें आती हैं उनको तत्काल गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाता है इस पर गर्ग ने कहां की आने वाली शिकायतों के संबंध में एक कर्मचारी को लगाकर उनकी रेंडम कॉलिंग कर उसकी भी गुणवत्ता की क्रॉस चेक कराया जाए साथ ही पिछले एक सप्ताह की प्राप्त शिकायतों के संबंध में शाम तक रिपोर्ट दे की कितने लोगों द्वारा शिकायत की गई और उसका निस्तारण क्या रहा। निरीक्षण के दौरान डीआईजी /एसएसपी अनन्त देव,नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी नगर विवेक श्रीवास्तव, केडीए सचिव के0 पी 0सिंह उपस्थित रहे ।

Filed Under: Kanpur News

विलादते इमाम हसन में कोरोना वायरस के खात्मे की दुआ

May 9, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment


कानपुर । मोहम्मदी यूथ ग्रुप के ज़ेरे एहतिमाम पैगम्बर ए इस्लाम के नवासे शहज़ाद ए हज़रत मौला अली हज़रत इमाम हसन (रजि०अन०) की यौम ए विलादत पर लाकडाउन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए खानकाहे हुसैनी हज़रत ख्वाजा सैय्यद दाता हसन सालार शाह में सादगी से मनाया गया।
विलादत ए इमाम हसन का आगाज़ कुरान ए पाक की तिलावत के साथ किया गया शोरा ए कराम ने नात मनकबत पेश की जिसमें “मेरे मौला हसन की खुसबू से गुलसितानों में फूल खिलते है या हसन या हसन जो कहते है उनसे आकर रसूल मिलते है, जब हसन लिखता हूं तो आती है मुझको आवाज़ ये मदीने से, हुस्न बा छा गया ज़माने को इसकी नालायन के पसीने से, खानकाहे हुसैनी के साहिबे सज्जादा ने हज़रत इमाम हसन की विलादत की मुबारकबाद देते हुए कहा कि हज़रत इमाम हसन की विलादत मदीना मुनव्वरा मे रमज़ानुल मुबारक के महीने में 15 रमज़ान 3 हिज़री मे हुई हज़रत इमाम हसन जन्नत के नौजवानों के सरदार है उनकी शान मे दलील एक ही काफी उनकी अज़मत की उन्हें हुसैन भी अपना इमाम कहते है, हज़रत इमाम हसन की सखावत पूरी दुनिया मे एक मिसाल है नौजवानों को उनके नक्शें कदम पर चलना चाहिए रमज़ानुल मुबारक माह मे कसरत से इबादत कर नेकियों में इज़ाफ़ा करे। रसूल ए खुदा अपने नवासों हज़रत इमाम हसन और इमाम हुसैन से बहुत मोहब्बत करते थे हमे भी अहले बैत से मोहब्बत करने के साथ उनके बताए हुए रास्तों पर चलना चाहिए अहले बैत से मोहब्बत व उनका ज़िक्र करना भी इबादत है। पूरे आलम में जानलेवा वबा ने कोहराम मचा दिया है इस वबा (बीमारी) से लाखों लोगो की जान चली गयी और लाखों लोग इस वबा की जद में है रमज़ानुल मुबारक माह में अपने गुनाहों की माफी मांगे और तौबा करें। उसके बाद हज़रत इमाम हसन की नज़र हुई मज़ार की गुलपोशी इत्र सलातो सलाम पेशकर दुआ हुई।
दुआ में इखलाक अहमद डेविड चिश्ती ने अल्लाह की बारगाह मे रसूले खुदा, विलादते इमाम हसन के सदके रमज़ानुल मुबारक के पाक महीने की बरकत से इस जानलेवा कोरोना वायरस को हिंदुस्तान से खात्मा करने, हिंदुस्तान के बाशिंदों पर रहम करने, मेरे मुल्क सूबे शहर मे अमनों अमान कायम रख, खुशहाली देने की दुआ गिड़गिड़ा-गिड़गिड़ा कर की।

जशन व दुआ मे इखलाक अहमद डेविड चिश्ती, नईमुद्दीन खान, अफज़ाल अहमद, हाजी मोहम्मद गौस रब्बानी, परवेज़ सिद्दीकी, मोहम्मद हफीज़, शमशुद्दीन खान, मोहम्मद जावेद, मोहम्मद मुबश्शीर निज़ामी आदि लोग मौजूद थे।

Filed Under: Kanpur News

  • « Previous Page
  • 1
  • …
  • 135
  • 136
  • 137
  • 138
  • 139
  • …
  • 188
  • Next Page »

INTERNATIONAL NEWS

पूर्वजों की मुक्ति को लगाई गंगा में डुबकी

मैप एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जश्ने परवाज 2022 का हुआ आगाज

वसीम रिज़वी ने मुल्क में बद अमनी इंतेशार व इफ्तेराक़ फैलाने की मज़मूम हरकत की है-ख़ानक़ाह सफ़विया,सफ़ीपुर

उर्स गरीब नवाज पर राजिस्थान सरकार की पाबंदी, हयात ज़फ़र ने मुख्यमंत्री को लिखा खत

साहिल बी० श्रीवास्तव बने नेशनल ह्यूमन राइट्स कॉंफिडरेशेन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी

SPECIAL NEWS

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

ओम जन सेवा संस्थान द्वारा लगाया गया ब्लड डोनेशन कैंप

कानपुर मेट्रो: चुन्नीगंज से लॉन्चिंग को तैयार ‘नाना’ टनल बोरिंग मशीन; लॉन्चिंग शाफ़्ट से नीचे उतारा गया

महिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र गोरखपुर द्वारा गांधी शिल्प बाजार का किया गया आयोजन

वर्ष 2023 में भारतीयों को हज की यात्रा पर जाने की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु,अंतिम तिथि 10 मार्च 2023 है

NATIONAL NEWS

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर हाई अलर्ट: महाकुंभ को लेकर सुरक्षा इंतजाम सख्त

डीटीएस में हज यात्रियों के लिए निशुल्क आवेदन की सुविधा

आईरा प्रेस क्लब ने प्रदेश कार्यालय नौबस्ता और घण्टा घर मे किया झंडा रोहण

आईरा प्रेस क्लब कार्यालय में 73वां गणतंत्र दिवस मनाया गया

समाजवादी युवा जन सभा ने योगी सरकार के खिलाफ चलाया हस्ताक्षर अभियान

CRIME NEWS

दिल्ली से लखनऊ जा रही महिला यात्री का चोरी हुआ बैग बरामद, जीआरपी कानपुर सेंट्रल ने दिखाई तत्परता

थाना सेन पश्चिमपारा की रात्रि गश्त की खुली पोल, कई निर्माणाधीन मकानों में हुई चोरी

मंगेतर को गोली मार कर हत्या करने वाला आरोपी पूर्व पुजारी गिरफ्तारी, हरबंश मोहाल पुलिस को मिली सफलता

कानपुर पुलिस ने शातिर चोरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा

कानपुर: गोल्डी मसाले की दुकान पर लाखों की चोरी, व्यापारियों में आक्रोश

KANPUR NEWS

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने गुमशुदा महिला को किया बरामद

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

प्रवासियों की सुविधा के लिए नई पहल: कानपुर से नई दिल्ली तक होली विशेष रेल सेवा

HEALTH NEWS

गैस्ट्रो लिवर हॉस्पिटल ने आयोजित की प्रथम क्लिनिकल अपडेट कांफ्रेंस, चिकित्सा जगत को मिली नई दिशा

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

डीटीएस में निशुल्क दंत चिकित्सा कैम्प का आयोजन हुआ

जश्ने ईद ए मिलादुन्नबीﷺ के मौके पर रक्तदान शिविर वा हेल्थ-चेकअप कैम्प का हुआ आयोजन

सामाजिक कार्यों में अग्रणी ओम जन सेवा संस्थान की टीम ने चाय बिस्किट किया वितरण

UTTAR PRADESH NEWS

IKAAI फैशन और लाइफस्टाइल एक्जीबिशन ने कानपुर में बिखेरा जलवा

करौली शंकर महादेव का मेमोरी प्यूरिफिकेशन प्रोग्राम MP2 का प्रथम कार्यक्रम संपन्न

दोबारा काॅपी चेक करने की मांग को लेकर बीएएमएस छात्रों ने किया प्रदर्शन

सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए साइकिल पर लगाए रिफ्लेक्टिव स्टीकर

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा की तारीख घोषित की

© 2025 UNT News. All Rights Reserved · Log In

Built on WordPress with the Terragon Child Theme for the Genesis Framework
© Copyright All Rights Reserved. 2017 UNT News Powered By Webcure