कानपुर । भारत देश में करोना वायरस ने तहलका मचा दिया है,उसमें कानपुर नगर भी अछूता नही है,बढ़ते मरीजों की संख्या से जिला प्रशासन के हाथ पांव फूल रहे हैं,वही गरीब मजदूर परिवार लाक डाउन होने से दो जून की रोटी के लिए तरस रहा है । गोविन्द नगर नटराज टाकीज चौराहे के पास भाजपा के विधायक महेश त्रिवेदी के सुपुत्र शुभम त्रिवेदी ने जूही मण्डल के पदाधिकारी के साथ मिलकर सूखा
वितरण किया गया और साथ मे खाने के पैकेट भी दिए गए । खाद्य सामग्री पाकर उनके चेहरेखिल उठे । शुभम त्रिवेदी ने कहा कि पूरे देश में कोराना वायरस ने तहलका मचा दिया है,हमारे महाना परिवार की ओर से गरीब,असहाय व जरूरत मंदो को 15 दिन की खाद्य सामग्री वितरण किया गया है । वितरण में आए हुए पदाधिकारियों ने कहां की लगातार गरीबों को भोजन वितरित कराने का कार्यक्रम भी चल रहा है,त्रिवेदी परिवार ने मानवता की मिसाल कायम कर रहे हैं,हर असहाय परिवार के साथ हर सम्भव मदद कर रहे है । समाज के हर सम्पन्न व्यक्ति को आगे बढ़ कर गरीबों की मदद करनी चाहिए । वर्तमान समय राजनीति करने का नही है । हम सबको मिलकर अपने आस पास गरीबों की मदद करनी चाहिए,चाहे वह किसी भी धर्म का क्यों न हो । देश कोराना वायरस की जंग लड़ रहा है,जिसे जितने के लिए सभी सम्पन्न व्यक्ति को आगे बढ़ कर गरीबों की मदद करनी चाहिए । वितरण के दौरान अमित मल्होत्रा,हरप्रीत सिंह स्वीटी,विनोद कुमार गुप्ता, दिव्यांशु बाजपेयी,तुषार शुक्ल,राजेश कुमार गुप्ता आदि लोग रहे ।
लाक डाउन के दौरान मंदिर मस्जिद गिरजाघर द्वारों में पूजा पाठ आराधना की छूट दी जाए:शाकिर अली उस्मानी
कानपुर । आदर्श लोक दल के राष्ट्रीय महासचिव प्रदेश अध्यक्ष शाकिर अली उस्मानी ने देश के राष्ट्रपति प्रधानमंत्री गृहमंत्री भारत के प्रधान न्यायाधीश से मांग की है करुणा से बचाव के लिए पूरे देश के पूजा स्थल बंद कर दिए गए हैं जब सरकार ने शराब की दुकान सरकारी कार्यालय उद्योग कारखाने ट्रेन आवागमन के लिए चालू कर दिया है ऐसी स्थिति में कोरोना
पर करो ऐतवार को कायम रखने के लिए अपने अपने तरीके से ईश्वर को पूजने की छूट मिलनी चाहिए देश के लाखों पुजारी जिनका चढ़ावे से जीवन यापन होता है उनका हक है सरकार को ऐसी पुजारियों की सरकारी देना चाहिए कोरोना से मुक्ति के लिए मंदिर मस्जिद गिरजा गुरुद्वारों के दरवाजों को खुला जाना अति आवश्यक आराधना करते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हर हाल में होना चाहिए ।
गरीब जरूरतमंद परिवारों को बांटा गया राशन
कानपुर । कोविड-19 की महामारी के चलते एवं मुस्लिम समाज के रोजा रमजान को देखते हुए जाजमऊ व उन्नाव के आस पास झुग्गी झोपड़ी बस्ती का सर्वे किया गया जिसमें अत्यधिक लोग अपने परिवार के लिए दो वक्त की रोटी नहीं जुटा पा रहे ऐसी परिस्थितियों को देखते हुए । मुस्लिम समाज के लिए रमज़ान में रोजा रखने व रोजा खोलने में कोई परेशानी न हो इसके लिये जरूरतमंद परिवार को इंसानियत वेलफेयर सोसाइटी द्वारा पहल कर 500 राशन किट विरतण किया गया । इस राशन किट में आटा,आलू,प्याज,मसाला, तेल,बेसन,चना,शक्कर,खजूर इत्यादि सामान दिया गया है ।इंसानियत वेलफेयर सोसाइटी कानपुर जिला अध्यक्ष शाहबाज खान ने कहा है व सभी लोगो के सहयोग से जरूरतमन्द परिवार को रमज़ान का किट उनके घर तक पहुचाने का काम शुरू कर दी है । अध्यक्ष शाहबाज खान ने कहा ने कहा है कि कोविड-19 के चलते जिसमें रमजान माह मुबारक आ गया है गरीब असहाय एवं रोजा रखने वालों के लिए अब रमजान के मुबारक मौके पर 10000 किट वितरण करने का संकल्प लिया है । शहबाज खान ने बताया कि जिस परिवार को ईद की ख़ुशी मानने में कोई दिक्कत आएगी तो उन परिवारों को ईद के 8-10 दिन पहले ही उनकी जरूरत का सामान उनके घर तक पहुचाने का काम कमेटी करेगी । रमज़ान के मुबारक मौके पर लोग घर मे इबादत करें नमाज़ पढ़ें और रब से दुआ करे हमारे मुल्क को इस कोरोना बीमारी से निजात दिला दे । साथ ही सभी लोग सोशल डिटेंशन का पालन करे । जिसमें मुख्य रूप से चांद बाबू उपाध्यक्ष साहब आलम महासचिव आदि लोग उपस्थित थे ।
राशन किट वितरण के मौके पर कारी सैय्यद सब्बीर अहमद असरफी, जुम्मन खान रिज़्वी, मो.यूनुस,एहसान खान, इमरान खान (राजा),अब्दुल मजीद ताज,अनवर खान,सरवर हुसैन खान,बरकत खान,मिर्जा आसिफ बेग (नीसु),मोहसिन मेमन,तबरेज खान और आदि लोग मौजूद रहे ।
नफरतों क़ी दीवार तोड़ फ़रिश्ता बन आग बुझाने पहुंचे मुस्लिम पड़ोसी
नफरतों क़ी दीवार तोड़ फ़रिश्ता बन आग बुझाने पहुंचे मुस्लिम पड़ोसी
जान पर खेल कर बुझाई आग
शावेज़ आलम✍✍✍
लगेगी आग तो बुझाने आएंगे पड़ोसी हीं
यंहा पर नफ़रतों वाले भाषण देने वाले नेताओ के मकान थोडी हैं
कानपुर । आज़ दिनांक 11/05/2020 क़ो लगभग 1 बज़े दिन मे दीपू जयसवाल मकान नम्बर 71/115 के घऱ मे ख़ाना बनाते समय सिलेंडर मे अचानक आग लग गयीं आग लगते हीं दीपू जयसवाल औऱ उसके घऱ वाले हड़बड़ा गए औऱ आनन फानन मे खिड़की पर आकर चिल्लाने लगें चिल्लाने क़ी आवाज़ सुन घऱ के नीचे खड़े एजाज़ अहमद (सोनू ) मोहम्मद आरिफ़ (पप्पू )तुरन्त दीपू जयसवाल के घऱ क़ी तरफ़ भागे औऱ किचन मे पहुंचे किचन मे पहुचते हीं सिलेंडर मे लगी भीषण आग देख थोड़ा हड़बड़ाये लेकिन अपनी जान क़ी परवाह न करते हुए सिलेंडर मे लगी आग क़ो किसी तरह बुझाया ।
दीपू जयसवाल के घऱ वालों ने एजाज़ अहमद औऱ मोहम्मद आरिफ़ का दिल से शुक्रिया अदा किया ।
इसी लिए कहा गया हैं कुछ तथाकथि नेताओ के भाषण सुन अपने पड़ोसियों से रिश्ते न ख़राब करो कोई भी मुसीबत पड़ने पर सबसे पहले आपका पड़ोसी हीं आपके पास आएगा ये नफ़रत फैलाने वाले नहीं ।
कोविड-19 से बचाव कार्य में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा दिया जा रहा योगदान
कानपुर । जनपद कानपुर नगर में कोविड-19 के दौरान बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग से जिला अधिकारी महोदय की अध्यक्षता में जनपद स्तर पर कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आए व्यक्तियों एवं अन्य जनपद /प्रदेश /विदेश से आए व्यक्तियों की पहचान के लिए रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया गया है । जिस में स्वास्थ्य ,नगर निगम एवं पुलिस के साथ ही बाल विकास विभाग को भी सदस्य के रूप में नामित किया गया है । जिसमें जनपद की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, मुख्य सेविका एवं बाल विकास परियोजन अधिकारी कार्य कर रहे हैं । इनका एक प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला अधिकारी महोदय की अध्यक्षता में चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय में सामाजिक दूरी अपनाते हुए आयोजित किया गया । समस्त प्रतिभागियों को मास्क एवं सैनिटाइजर उपलब्ध कराया गया ।
शहरी क्षेत्र की समस्त 11 शहरी स्वास्थ्य केंद्रों में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय स्थापित करके शहरी क्षेत्र में कोविड-19 का सर्वे का कार्य कर रही हैं । इस कार्य में शहरी क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र में क्रमश 500 एवं 2000 से अधिक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता विभिन्न स्तरों पर स्वास्थ्य विभाग की टीमों के साथ रैपिड रिस्पांस टीम की सदस्य के रूप में घर-घर जाकर परिवारों का विवरण एवं क्वॉरेंटाइन सदस्यों का फॉलोअप कर रही हैं । साथ ही करोना के संक्रमण से बचाव के संदेश भी प्रसारित कर रही हैं । वे प्रमुख रूप गर्भवती महिलाओं वाले घरों में खानपान हाथ धोने के बारे में साफ सफाई के साथी आयरन व कैल्शियम की गोलियों का सेवन करने की सलाह भी प्रदान कर रही है । समस्त संपर्क करने वाले घरों में सदस्यों को मास्क गमछा या दुपट्टा का प्रयोग करते हुए दिन में 10 से 12 बार सिर्फ और सिर्फ 6 माह तक के बच्चों को मां का दूध लाने हेतु प्रेरित कर रही हैं। बार-बार साबुन से हाथ धोने एवं स्वच्छता का ध्यान देने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
अन्य जनपदों /प्रदेशों /विदेश से आए सदस्यों के बारे में जिला प्रशासन को समय से अवगत कराया गया जिसके पश्चात उनका हूं संस्थागत क्वॉरेंटाइन कराया गया जाना संभव हो पाया है।
जनपद के सभी 2134 आंगनबाड़ी केंद्रों में शासन से प्राप्त 09प्रकार के पूरक पोषाहार जनप्रतिनिधियों के सहयोग से जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार दिनांक 8 ,9एवं 11 मई 2020 को वितरित कराया गया है वितरण में सामाजिक दूरी का पूरा ध्यान रखा गया है ।
जनपद स्तर पर स्थापित कोविड-19 के केंद्रीय कंट्रोल रूम मैं भी विभाग के 30 से अधिक अधिकारी एवं कर्मचारी अपनी सेवाएं प्रतिदिन प्रदान कर रहे हैं कंट्रोल रूम में लगभग 15 से अधिक विभागों की अनेकों शिकायतें प्रतिदिन जनता द्वारा टोल फ्री नंबर 1800 1805 159 पर की जाती है जिसे कंट्रोल रूम में 12 टेलीफोन पर उपरोक्त अधिकारियों/ कर्मचारियों द्वारा सुना जाता है विवरण दर्ज करने के पश्चात संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित कराया गया जाता है कंट्रोल रूम दिन और रात अनवरत रूप से कार्य कर रहा है जिससे जनता की समस्याओं का समाधान शीघ्रता पूर्वक हो सके।
समस्त अधिकारियों कर्मचारियों को लॉक डाउन के दौरान शासकीय कार्यवश बस आने जाने के लिए विशेष पास जारी किए गए हैं।
जनपद में विभागीय अधिकारी कर्मचारियों के साथ ही समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा सहायक द्वारा आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप का प्रयोग स्वयं कुल संख्या 1905 किया जा रहा है साथी ही अन्य लाभार्थियों को ग्राम वासियों को भी ऐप के लाभ से अवगत कराते हुए उन्हें भी ऐप के प्रयोग के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
वर्ल्ड विजन इंडिया संस्था के माध्यम से शहरी क्षेत्र की समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को सैनिटाइजर मास्क एवं गलब्स इत्यादि सामग्री उपलब्ध कराई गई है जिससे उनके कार्य करने में सुगमता हुई ।
यूनिसेफ प्रतिनिधि श्री आशीष शुक्ला जी द्वारा व्हाट्सएप के माध्यम से प्रतिदिन अलग-अलग लाभार्थी समूह के लिए पोषण संदेश उपलब्ध कराए गए जिन्हें व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तो पहुंचाया गया जिससे उन्हें किस लाभार्थी को क्या सलाह देनी है इसकी पर्याप्त जानकारी प्राप्त हुई ।
मुख्य सेविका संवर्ग कानपुर नगर की जिला अध्यक्ष श्रीमती मंजू रानी कुशवाहा द्वारा स्वयं मास्क बनाकर अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा सरसौल विकासखंड की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को उपलब्ध कराए गए हैं। इस प्रयास को जिलाधिकारी महोदय कानपुर नगर द्वारा सराहा गया है।
ये सारी रूप रेखा बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग से मोहम्मद जफर खान जिला कार्यक्रम अधिकारी कानपुर नगर ने प्रेस नोट जारी कर के बताई और ये विश्वास दिलाया कि बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग कानपुर नगर की ओर से हम आपको आश्वस्त करते हैं कि इस कोविड-19 के संक्रमण के समय विभाग आप सभी की सेवा में तत्पर है एवं आपके साथ हैं ।
राष्ट्रीय राजमार्गों से पैदल गुजर रहे मजदूरों की सेवा के लिए आगे आये समाज सेवी
कानपुर । कोविड-19 महामारी के कारण आयी मुसीबतों का सबसे ज्यादा शिकार देश का मज़दूर हुआ है,जिसको लॉक डाउन के कारण ना तो कोई मज़दूरी मिली जिसके कारण उन मज़दूरों के सामने भूखमरी का संकट आन खड़ा हुआ,उसको देखते हुए उन कामगार मज़दूरों को अपने गृह जनपद का रुख करना पड़ा,लेकिन उन मज़दूरों को उनके घरों तक पहुंचाने की सरकारी अक्षमता के कारण उन मज़दूरों को पैदल ही अपने घरों को जाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है,इसी क्रम में नौबसता नेशनल हाईवे कानपुर नगर पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी कानपुर नगर ग्रमीण के जिला अध्यक्ष विनोद कुमार प्रजापति ने गुजरात,बाम्बे,दिल्ली,हरियाणा, पंजाब, राजस्थान,से बिहार-छत्तीसगढ़ पैदल जा रहे हजारो की संख्या मे गरीब प्रवासी मजदूरो को रोककर लाकडाउन के सभी नियमो का ध्यान मे रखते हुऎ आपसी दूरी रखकर ठंडा पानी व बिस्कुट बितरित किया ।एवं मजदूरो द्वारा बताया गया कि रास्ते मे सरकार की कोई व्यवस्था नही है कुछ समाजिक संगठन के लोगो द्वारा खाने पीने की व्यवस्थाऎ रास्ते मे की जा रही है जो मिल रही है।
उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार से जनहित मे पार्टी संगठन के माध्यम से मांग की के पैदल जा रहे भूखे प्यासे गरीब प्रवासी मजदूरो के लिए सहानुभूति रखते हुऎ उनके भोजन व वाहन की उचित व्यवस्था कराए व इन सभी को उनके गृह जनपद तक सुरक्षित पहुंचाया जाय । मुख्यरूप से जिलाध्यक्ष बिनोद कुमार प्रजापति,राष्ट्रीय सचिव गोविन्द त्रिपाठी स्वामी, पृदेश महासचिव अशोक यादव,महेन्द्र सिंह यादव,दुर्गा शंकर मिश्रा, राजपाल यादव,अकाश प्रजापति,रामबहादुर पासवान, सन्तोष यादव,महेश अवस्थी आदि ।
ह्यूमन काइंड वेलफेयर द्वारा प्रवासी मजदूरों को पानी एवं Glucon D वितरित किया गया
कोरोना महामारी के कारण देश में चल रहे लॉकडाउन में लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। ऐसे में ह्यूमन काइंड वेलफेयर संस्था ज़रूरतमदो के लिए मददगार बनी।
आवागमन बंद होने से प्रवासी मजदूरों के पैदल निकलने लगे, जिनके लिए जगह-जगह पानी एवं Glucon D वित्रित किया गया ।
ह्यूमन काइंड वेलफेयर द्वारा निरंतर 50 दिनों से शहर के विभिन्न छेत्रों में पका भोजन एवं खाद्य सामग्री ज़रूरतमंदों तक पहुँचने का प्रयास किया जा रहा है ।
आज के वितरण के अवसर पर संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारी अशफ़ाक़ सिद्दीकी,सय्यद अबरार अली,डॉ ज़ीशान अंसारी, अबू सुफ़ियान बुख़ारी,मो.शकील,फ़ैज़ बेग,अयाज़ क़ाज़ी, फ़ौज़न,एड.शाहरुख खान,अलवीना सिद्दीकी,शकील अहमद, आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।
1लाख 20 हज़ार लोगों खिलाया खाना 4500 को बाटा कच्चा राशन
कानपुर । आज एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी की अगुवाई आज 51 दिनों से लगातार दोनों वक्त का खाना 2 हजार लोगों को वितरण किया जा रहा है। शुक्लागंज,काशीराम कालोनी फेस-2, जाजमऊ,कोपरगंज तलव्वामंडी,बकरमंडी कमेले वाला कब्रिस्तान,इफ्तिखाराबाद,सुजातगंज,बेगमपुरवा,कंघी मोहाल, रावतपुर गांव,कल्याणपुर बस्ती आदि क्षेत्रों में निरंतर खाना पहुंचाकर किसी को भी भूखा ना सोने का संकल्प लिया है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने बताया कि 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के दिन होटलों के बाहर बैठने वालों, ठेले वालों, सड़क पर रहने वाले के लिए खाने की शुरुआत की थी जो आज तक जारी है 200 लोगों के लिए पहले दिन खाना बना था 23 मार्च से निरन्तर 2 हजार से अधिक लोगों के लिए बन रहा है अल्लाह जौहर एसोसिएशन से काम ले रहा है। आज तक एसोसिएशन 1 लाख 20 हजार लोगों को खाना खिला चुकी है और 4500 से अधिक लोगों को कच्चा राशन बाटा जा चुका है ।
हाशमी ने कहा कि टीम जौहर एसोसिएशन आखरी दिन तक जनता सेवा करने के लिए तैयार है हाशमी ने आगे कहा कि किसी को भी भूखा नही रहने दूंगा हाशमी ने कहा कि रमज़ान शरीफ मे रोज़दारों को चिन्हित किया गया है 2 हजार लोगों को खाना दिया जा रहा है जिसमे 849 मुस्लिम हैं जिनसे लिस्ट जुटाई गई थी 600 लोग रोज़ा रखेंगें जिन्हे आज सहरी किट निरंतर वितरण की जा रही है।
प्रेमनगर मे इंसानियत का किचन बनाया गया है जिसमे राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी अपने हाथों से 2 हजार लोगों के लिये खाना और अफ्तारी बनाते हैं स्वादिष्ट एंव उम्दा भोजन तैयार किया जाता है। यहां राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी,अजीज़ अहमद चिश्ती,डॉ मोहम्मद शाहिद,डॉ जमाल, सैय्यद सुहेल,मोहम्मद इलियास गोपी,सैफी अन्सारी,एहतेशाम बरकाती,साकिब अन्सारी,मोहम्मद फैसल,मोहम्मद राहिल मोहम्मद ईशान,एहसान अहमद निजामी,हसीन ज़फर हाशमी आदि की मेहनतों से खाना बनाया जा रहा है ।
दिव्यांगजनो को मिली ट्राई साईकिल,खिले चेहरे
कानपुर । दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग ने विकलांग एसोसिएशन के सहयोग से आज विभाग द्वारा संचालित कृतिमअंग सहायक उपकरण योजना के अन्तर्गत 11 ट्राई साईकिल जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अखिलेश बाजपेयी के हांथों वितरित कराया। अखिलेश बाजपेयी ने कहा कि सरकार दिव्यांगजनो के लिए संवेदनशील है और उनके पूनर्वास के लिए कृत संकल्पीत है। उन्होने विभाग की योजनाओं की जानकारी दी।विकलांग एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने इस अवसर पर कहा की सरकार की योजनाओं का सत प्रतिशत लाभ मिलना एक उपलब्धि है।समय समय पर सरकार की योजनाओं की जानकारी के लिए विकलांग एसोसिएशन शिविर का आयोजन करती रहती है।दिव्यांगजन अपनी किसी भी समस्या के समाधान के लिये मोबाईल नम्बर 9838111506 पर सम्पर्क कर सकते हैं। मैनुददीन,बंगाली शर्मा,अतुल शुक्ला,विवेक कुमार,मुनीर अहमद, रन्नो, मेहकशा,महादेवा, मन्जू देवी, शराफत आदि दिव्यांगजन को उपकरण वितरण किया गया।
ट्राई साईकिल वितरण कार्यक्रम में दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अखिलेश बाजपेयी,विकलांग एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार,प्रशान्त कुमार,,राहुल कुमार,अरविन्द सिंह,अल्पना कुमारी,जौहर अली, बंगाली शर्मा आदि उपस्थित रहे।
गरीबों-मज़दूरों की मदद करने में कानपुर सबसे आगे-मोहम्मदी यूथ ग्रुप
कानपुर 11 मई मोहम्मदी यूथ ग्रुप 22 मार्च से लगातार सभी धर्मों के मज़दूरो,बेसहारों को भोजन, गरीबों को राशन व मरीज़ो को दवा बांटने का कार्य कर रहा है। कानपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में ग्रुप की टीम ने इंसानियत-मानवता के कार्यों के आज 51 दिन पूरे किये ग्रुप ने सेवाभाव के कार्यों को और बढ़ाने का संकल्प लिया। रमज़ानुल मुबारक माह मे खिदमते खल्क़ का कारवां और आगे बढ़ा। लाकडाउन में कोई भूखा नही सोएगा हाटस्पाट इलाकों में लोगो की परेशानियों को दूर करने के लिए ग्रुप की टीम जिला प्रशासन के माध्यम व अपने द्वारा हर संभव जनता की सहायता के लिये सदैव आगे रही। गरीबों-मज़दूरों की मदद मे सबसे आगे सेवाभाव के लिये दिन-रात जुटे रहते है कानपुर के सामाजिक-धार्मिक संगठनों से जुड़े लोग।
ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने बताया कि जनता कर्फ्यू-लाकडाउन होने की वज़ह से ग्रुप 22 मार्च से कानपुर शहर मे सभी धर्मो के लोगो को प्रतिदिन मज़दूरो,बेसहारों को भोजन, गरीबों को राशन की किट व मरीज़ो को हफ्ते भर की दवाएं व भूखों को भोजन खिलाकर इंसानियत-मानवता की सेवा कर रहा है हमारे ग्रुप के लोग शहर के विभिन्न क्षेत्रों मे ऐसे लोगो की सहायता करने के लिए दिन रात सेवा में लगे है आज ग्रुप के 51वां दिन मे अभी तक 212 मरीज़ो को एक हफ्ते की दवा दी 778 गरीबो को राशन की किट व 30600 मज़दूरो, बेसहारों भूखो को खाना व रमज़ानुल मुबारक में 217 लोगो को अफ्तार-सहरी की किट दे चुका है। भूखे प्यासे जानवरों-परिंदों को चारा, दाना व पानी पिलाने का कार्य लगातार कर रहा है, ग्रुप की पूरी टीम दोपहर-शाम अपने हाथो से भोजन तैयार व पैकिंग कर अपने टू व्हीलर फोर व्हीलर वाहनो से अलग-अलग इलाको में निकलकर उनकी मदद कर रहा है ग्रुप ने कानपुर की गरीब जनता को कोराना वायरस से बचाव के लिए मास्कों का वितरण और कानपुर शहर के दलित/मुस्लिम बाहुल्य इलाको को सैनिटाइज़र भी समय-समय पर कराने व लाकडाउन का पालन करने, कोरोना वायरस से बचने के लिए गलियों-मैदानो बस्तियों में जागरुकता अभियान भी चलाया, मोहम्मदी यूथ ग्रुप की टीम क्षेत्रों की पुलिस का सहयोग करने के साथ कोरोना योद्धाओं का स्वागत व सम्मान करने में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है।
मोहम्मदी यूथ ग्रुप की टीम में इखलाक अहमद डेविड, मोहम्मद आसिफ खान, हाजी मोहम्मद शाबान, शमशुद्दीन खान, परवेज आलम वारसी, शारिफ खान, मोहम्मद मुबश्शीर, हाफिज़ मोहम्मद कफील, नईमुद्दीन खान, फाज़िल चिश्ती, एजाज रशीद, शेरज़मा अंसारी, आजम महमूद, शफाअत हुसैन, शाह मोहम्मद, नूर आलम, अफज़ाल अहमद, मोहम्मद शाहिद चिश्ती, शकील अब्बा, रौनक अंसारी, शहनवाज खान, कौसर अंसारी, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद जावेद आदि लोग है ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 134
- 135
- 136
- 137
- 138
- …
- 188
- Next Page »