• Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

UNT News

Uddhog Nagri Times

UNT NEWS

Breaking News

आइए हम बनाए स्वच्छ भारत
  • Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

गरीब असहाय वर्ग के परिवार को केन्द्र सरकार 1 लाख रूपये राशि प्रदान करे-हयात ज़फर हाशमी

May 14, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment


कानपुर । एम एम ए जौहर फैन्स एसोसिएशन की एक बैठक प्रेम नगर स्थित केन्द्रीय कार्यालय मे राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी की अध्यक्षता मे हुई जिसमे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से ट्वीटर पर यह माँग की गई कि गरीब असहाय वर्ग के परिवार को 1 लाख रूपये राशि प्रदान की जाए ताकि कोरोना से सही से जंग लड़ सके क्यों कि कोरोना वायरस पर निम्न वर्ग और मध्यम वर्ग के लोग पूरी तरह से बेरोज़गार हो गए और आत्महत्या करने पर मजबूर है साथ ही गरीब मजदूर वर्ग जो कि दूसरे शहर से अपने शहर प्रवेश करने पर मजबूर है काफी तादाद मे मजदूर लोग जान गवा बैठे हैं ऐसे मे प्रधानमंत्री को चाहिए कि इस महामारी मे प्रत्येक परिवार (जो कि गरीब असहाय वर्ग के है) को 1 लाख रूपये सहायता राशि हर धर्म के लोगो को देना चाहिए ताकि कोरोना जैसी बीमारी से सही से लड़ा जा सके मीटिंग मे ईद अलविदा जैसे मुद्दो पर भी चर्चा हुई मीटिंग मे खुसूसी तौर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी के अलावा राष्ट्रीय मीडिया सलाहकार हाफिज़ मोहम्मद फैसल जाफरी,मोहम्मद इलियास गोपी,एहतिशाम बरकाती,नफीस अन्सारी आदि लोग थे ।

Filed Under: Kanpur News

मौलाना हसरत मोहानी की याद में 53 वें दिन भी 2 हजार लोगो को बाटा खाना

May 13, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । आज 13 मई 2020 को एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी की अगुवाई आज 53 दिनों से लगातार दोनों वक्त का खाना 2 हजार लोगों को वितरण किया जा रहा है। आज स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मौलाना हसरत मोहानी की पुण्यतिथि के अवसर शुक्लागंज,काशीराम कालोनी फेस-2,जाजमऊ,कोपरगंज तलव्वामंडी,बकरमंडी कमेले वाला कब्रिस्तान,

इफ्तिखाराबाद, सुजातगंज,बेगमपुरवा,कंघी मोहाल,रावतपुर गांव,कल्याणपुर बस्ती आदि क्षेत्रों में निरंतर खाना पहुंचाकर किसी को भी भूखा ना सोने का संकल्प लिया है ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने बताया कि 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के दिन होटलों के बाहर बैठने वालों,ठेले वालों, सड़क पर रहने वाले के लिए खाने की शुरुआत की थी जो आज तक जारी है 200 लोगों के लिए पहले दिन खाना बना था 23 मार्च से निरन्तर 2 हजार से अधिक लोगों के लिए बन रहा है अल्लाह जौहर एसोसिएशन से काम ले रहा है। आज तक एसोसिएशन 1 लाख 20 हजार लोगों को खाना खिला चुकी है और 4670 से अधिक लोगों को कच्चा राशन बाटा जा चुका है। 98 लोगों को दवा, 71 लोगों को उनके घर पहुंचानें की कोशिश जारी है।
हाशमी ने कहा कि टीम जौहर एसोसिएशन आखरी दिन तक जनता सेवा करने के लिए तैयार है हाशमी ने आगे कहा कि किसी को भी भूखा नही रहने दूंगा हाशमी ने कहा कि रमज़ान शरीफ मे रोज़दारों को चिन्हित किया गया है 2 हजार लोगों को खाना दिया जा रहा है 600 लोग रोज़ा रखेंगें जिन्हे सहरी व अफ्तार किट निरंतर वितरण की जा रही है।
प्रेमनगर मे इंसानियत का किचन बनाया गया है जिसमे राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी अपने हाथों से 2 हजार लोगों के लिये खाना और अफ्तारी बनाते हैं स्वादिष्ट एंव उम्दा भोजन तैयार किया जाता है। यहां राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी,हाफिज़ मोहम्मद फैसल जाफरी,अजीज़ अहमद चिश्ती, डॉ मोहम्मद शाहिद,डॉ जमाल,सैय्यद सुहेल,मोहम्मद इलियास गोपी,सैफी अन्सारी,एहतेशाम बरकाती,मोहम्मद फैसल, मोहम्मद राहिल,हसीन ज़फर हाशमी आदि की मेहनतों से खाना बनाया जा रहा है ।

Filed Under: Kanpur News

कोरोना वायरस का सकारात्मक पहलू.. धरती भी सांस लेने लगी-ज्योति बाबा

May 13, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार दुनिया में हर साल 70 लाख लोग वायु प्रदूषण की वजह से मारे जाते हैं लेकिन दुनिया में लॉक डाउन के चलते वायु प्रदूषण में 70% गिरावट के चलते दशको बाद भारत के लोगों को साफ आसमान नसीब हुआ है उपरोक्त बात सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में कोरोना मिटाओ नशा हटाओ अभियान के तहत आयोजित ऑनलाइन स्वास्थ्य संगोष्ठी में अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कही,ज्योति बाबा ने आगे कहा की वायु प्रदूषण में कमी के चलते सबसे बड़ी खुशखबरी यह है की आर्कटिक पर रिकॉर्ड आकार का ओजोन छिद्र जो 2011 के बाद से बड़ा था अब बंद हो गया है । 100 वर्ष पहले की तरह वातावरण में धरती पर वायु ,जल व आकाश इत्यादि को अच्छा महसूस हुआ, अगर इसी तरह वायु प्रदूषण में कमी का स्तर लगातार बना रहे तो हम अकेले भारत में ही एक लाख से ज्यादा मौतों को रोक सकते हैं। ज्योति बाबा ने कहा कि करोना महामारी का यह सकारात्मक पहलू है कि धरती भी सांस लेने लगी और मां गंगा पर खर्च हुए खरबों रुपए से भी जो प्रदूषण नहीं मिटा,वह लॉक डाउन के चलते स्वत: प्रयास से जल प्रदूषण मुक्त हो गया । देश के प्रमुख नेत्र सर्जन डॉ शरद बाजपेई ने कहा की दुनिया में घटे वायु प्रदूषण के कारण आंखों के रोगों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है जहां पहले कुछ देर बाइक चलाने पर आंखों में जलन पैदा हो जाती थी ,लेकिन फिलहाल शुद्ध हवा के चलते रोग बढ़ने की गति लगभग ना के बराबर पर है,डॉक्टर बाजपेई ने जोर देकर कहा कि हम सभी को कोरोना महामारी से सबक लेकर आगे देश के स्वस्थ पर्यावरण को बनाए रखने में सकारात्मक रीति नीति पर काम करना होगा । शिक्षा क्षेत्र से जुड़े दिग्गज झांसी से शांतनु घोष ने कहा कि करोना महामारी के चलते हमने जहां बहुत कुछ खोया है वही हमने जीवन को नए तरीके से जीने के लिए प्रस्तुत कर दुनिया में स्वस्थ उदाहरण भी प्रस्तुत किया है।जर्नलिस्ट एसोसिएशन के रामसुख यादव,लखनऊ से संविधान रक्षक दल के प्रमुख राजशेखर राजेंद्र ने कहा कि सरकार को एक नए भारत के निर्माण के लिए 135 करोड़ लोगों के स्वास्थ्य हित में शराब ,पान मसाला, तंबाकू पर पूरी तरह प्रतिबंध बिहार राज्य की तरह लगा देना चाहिए । अन्य प्रमुख घाटमपुर से कुलदीप सिंह परमार,एडवोकेट,लखनऊ प्रेम नगर कमेटी से कृष्ण मोहन गिरी,सुश्री गीता,बदन सिंह,केडी यादव,डॉ शरद बाजपेई ,राकेश चौरसिया,दीप कुमार मिश्रा सीए,सचिन साहू,शांतनु घोष,दीपू जयसवाल,मुन्ना चौरसिया इत्यादि थे ।

Filed Under: Kanpur News

बैंक कर्मियों को सम्मानित किया

May 13, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन में,

व्यापारियों ,किसानों,मज़दूरों,महिलाओं को आर्थिक परेशानी न हो इस बात को लेकर बैंककर्मी भी अन्य कोरोना योद्धा जैसे सफाई कर्मी,पुलिस कर्मी,स्वास्थ्य कर्मी आदि की भांति पूरे साहस व कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपनी सेवाएं दे रहे हैं । ये बात कहते हुए आज सपा व्यापार सभा,उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल व वैश्य महासंगठन के संयुक्त तत्वाधान में व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारियों ने कर्नाटक बैंक माल रोड शाखा के प्रबंधक व पूरी शाखा को धन्यवाद कहते हुए शाल व सम्मान पत्र दिया और साथ ही बैंक कर्मियों की सुरक्षा के लिए मास्क आदि भी दिये।सम्मान पाकर बैंक कर्मी भावुक हो गए और बोले कि हमारी मेहनत को अभी उचित तरीके से सराहा नहीं गया है।सपा व्यापार सभा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने इस मौके पर कहा की देश के बैंककर्मी भी कोरोना योद्धाओं में से एक हैं।वो इस माहौल में भी हमारी दिनचर्या को सरल और सामान्य बनाए रखने की कोशिश में जुटे हैं। लेकिन उनके योगदान की चर्चा न तो सरकार कर रही है और न ही आम आदमी। इनके जज्बे को सलाम की बहुत जरूरत है। बैंक कर्मी इस विपरीत परिस्थिति में भी निरंतर कार्य कर रहे हैं। क्योंकि कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच भी सैकड़ों ग्राहक रोज बैंक व अन्य वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए बैंक पहुंच रहे हैं। बैंककर्मी भी अपनी परवाह किए बगैर बैंकों में कार्य कर रहे हैं।कल्पना कीजिये अगर इस वक़्त बैंकें अगर बंद होतीं तो स्तिथि कितनी भयावह होती है।पैसे जमा करने,निकालने,चेक लगाने,एनईएफटी,एटीएम समेत हर काम बिना किसी दिक्कत के चलते रहे।लोकडाऊन का असर समाज में जी रहे हर तबके पर पड़ा है। लेकिन समाज में कुछ लोग ऐसे हैं जिनका एहसान है भारतवासियों पर और भारत सरकार पर।पुलिस,मीडिया,डॉक्टर,सफाई कर्मी, बैंककर्मी उनका कर्ज अदा करना भी मुश्किल है।कोरोना वायरस से तो हम जीत जाएंगें बेशक जीत जाएंगे, लेकिन समाज में जी रहे इन मसीहाओं को कभी नहीं भूला जाना चाहिए। जब तक यह लोग हैं तब तक हमारा समाज कितना खूबसूरत है इसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता है । अभिमन्यु गुप्ता ने मांग रखी कि 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज में कोरोना योद्धाओं के प्रोत्साहन व उनके परिवारों की बेहतरी के लिए के लिए भी अंश घोषित करे भारत सरकार । अभिमन्यु गुप्ता के साथ संजय बिस्वारी,जितेंद्र जायसवाल,मनोज चौरसिया मौजूद थे।

Filed Under: Kanpur News

नगर प्रतिकर भत्ता समेत छह भत्तों को समाप्त करना शिक्षकों एवं कर्मचारियों के साथ धोखा-कुलदीप यादव

May 13, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । आदर्श माध्यमिक शिक्षक संघ उप्र के प्रदेश महामंत्री कुलदीप यादव ने सरकार द्वारा राज्य कर्मचारियों एवं शिक्षकों के नगर प्रतिकर भत्ता समेत भत्तों को समाप्त करना शिक्षकों एवं कर्मचारियों के साथ घोर अन्याय है इसको शिक्षक एवं कर्मचारी बर्दाश्त नहीं करेगा! यादव ने कहा यस यस यस सरकार शिक्षकों तथा कर्मचारियों के अपने विरोधी स्वरूप को लगातार प्रदर्शित कर रही है पूर्व में महंगाई भत्ता को आगामी डेढ़ सालों के लिए स्थगित कर चुकी हैआगे कहा कि शिक्षक और कर्मचारी जब अपनी सेवाओं को देने में पीछे नहीं हटता इसको कोरोना काल में भी अपने जीवन को दांव पर लगाकर समाज के प्रति देश के प्रति सरकार के द्वारा दिए गए निर्देशों तथा अपने कर्तव्यों का पालन ईमानदारी से करता है तो उसके साथ इस तरह का व्यवहार कहां तक न्यायोचित है एक और सरकार कर्मचारियों को इस कोरोना काल में कोरोना योद्धाओं के रूप में नामित कर उनके सम्मान देने की बात करती हैं वहीं दूसरी तरफ उनके हितों के साथ कुठाराघात भी कर रही है यादव ने कहा की आदर्श माध्यमिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश यह मांग करता है कि सरकार अपने इस शिक्षक एवं कर्मचारी विरोधी निर्णय को तत्काल वापस ले तथा समाप्त किए गए नगर प्रतिकर भत्ता समेत छह भत्तों को पुनः लागू करें अन्यथा लॉक डाउन समाप्त होने के बाद संगठन आंदोलन के लिए बाध्य होगा। संगठन के सभी सदस्यों प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष सुनील बाजपाई महामंत्री चंद्रभान कटियार शशि बाजपेई रमाकांत कटियार अशोक त्रिपाठी जसजीत कौर जसवीर कौर नीरजा मिश्रा सुरेश सिंह अजय श्रीवास्तव ने संगठन के इस निर्णय पर सहमति व्यक्त की।

Filed Under: Kanpur News

विकलांग एसोसिएशन के अनुरोध पर समाजसेवी अम्बुज शुक्ला ने दिव्यांगजनो को बाटा राशन

May 13, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । विकलांग एसोसिएशन के अनुरोध पर समाजसेवी व गोविन्द नगर विधानसभा के पूर्व प्रत्यासी अम्बुज शुक्ला ने आज शास्त्री नगर सेन्टर पार्क में दिव्यांगजनो को 15 दिन का राशन वितरित किया । जिसमे आटा,चावल,दाल,तेल,मसाला आदि शामिल था।ईद का त्योहार देखते हुए राशन के साथ सेवई का वितरण भी हुआ ।
इस अवसर पर अम्बुज शुक्ला ने कहा की हमारा सौभाग्य है की हमें दिव्यांगजनो की सेवा का अवसर मिला।हम आगे भी यथा सम्भव सहयोग करते रहेगे ।
विकलांग एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने अम्बुज शुक्ला का दिव्यांगजन के सहयोग के लिये आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया की एसोसिएशन समय समय पर दिव्यांगजनो को सहयोग देती व दिलवाती रहती है ।
आज के राशन वितरण कार्यक्रम मे समाजसेवी अम्बुज शुक्ला के अलावा विकलांग एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार, महेन्द्र बाजपेयी मिन्टू,अल्पना कुमारी,जौहर अली राहुल कुमार,अरविन्द सिंह,बंगाली शर्मा, आदि शामिल थे।

Filed Under: Kanpur News

मार्च से अगस्त तक घरेलू बिजली 3 रु० यूनिट करने की मांग-इखलाक अहमद डेविड

May 13, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर 13 मई लाकडाउन में सब कुछ बंद होने से लोगो के पास जो जमा पैसा था वह भी खत्म होने लगा लाकडाउन लगाने के समय हमारे देश के प्रधानमंत्री ने लोगो को होने वाली परेशानियों के अहसास को देखते हुए प्रदेशों की सरकारों से आवाम को राहत देने की बात कही थी प्रदेश सरकार की राहत देने के बात बिजली विभाग नही सुन रहा इसी को लेकर मोहम्मदी यूथ ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड की अध्यक्षता में एक मीटिंग कर्नलगंज में हुई जिसमें कानपुर केस्को ने राहत देने के नाम पर घरेलू बिजली की दर 11 रु० प्रति यूनिट के हिसाब से भेजकर आवाम का मज़ाक उड़ाया है केस्को की लापरवाही पर उस पर कड़ी कार्यवाही व मार्च 2020 से अगस्त 2020 तक घरेलू बिजली की दर को 3 रु० प्रति यूनिट के हिसाब से करने की घोषणा करने की मांग प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से की व ईमेल-ट्विटर के माध्यम से पत्र भेजा ।
वक्ताओं ने कहा कि लाकडाउन मे लोगो के पास खाने पीने की चीज़े पूरी तरह पहुंच नही पा रही है केस्को ने अप्रैल 2020 का बिल 11 रु० यूनिट के हिसाब से मोबाइलों पर भेज दिया। कानपुर नगर में हाटस्पाट क्षेत्र के लोग तो अपनी शिकायत करने के लिए कही जा भी नही सकते वह अपने घरों में बंद लाकडाउन का पालन कर रहे है लेकिन बिल तो उन्हे 2-3 माह के बाद जमा करना ही पड़ेगा ।
श्री डेविड ने कहा कि केस्को ने यह कोई पहली बार नही किया बार-बार वह इसी तरह की गल्तियां दोहरा कर जनता को परेशान करता है उपभोक्ता कार्यालय के चक्कर लगा-लगाकर थक जाते है अधिकारी के पास यही जवाब अगले बिल मे सही हो जाएंगा वही कार्य दलालों के माध्यम से 2-3 दिन में आसानी से हो जाता है जब पैसा ही देना है तो अधिकारियों को कुर्सी से हटा दलालों को बैठा दे कुर्सी पर केस्को की लापरवाही कानपुर की आवाम को डिप्रेशन में डाल रही है। प्रदेश की जनता भी बिजली की दरो में कमी करने के फैसलो को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री की तरफ आशा भरी नज़रो से देख रही है ।
सभी वक्ताओं ने एक स्वर में केस्को के लापरवाह अधिकारियों पर कार्यवाही कर अधिक यूनिट की दर से दिये गये बिलों को वापस करने के निर्देश देने, मार्च 2020 से अगस्त 2020 तक घरेलू बिजली की दर को 3 रु० प्रति यूनिट के हिसाब से करने की घोषणा करने की मांग प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ से की व पत्र ईमेल-ट्विटर के माध्यम भेजा ।
मीटिंग में इखलाक अहमद डेविड,परवेज़ सिद्दीकी,मोहम्मद हफीज़,हाजी गौस रब्बानी,परवेज़ आलम वारसी,मोहम्मद आसिफ खान,अफज़ाल अहमद,नईमुद्दीन खान आदि लोग मौजूद थे ।

Filed Under: Kanpur News

गरीब असहाय मजदूरों को राशन वितरण

May 13, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । कोविड-19 की महामारी को देखते हुए गरीब असहाय मजदूरों को सीसामऊ विधायक इरफान सोलंकी के नेतृत्व में सपा नगर उपाध्यक्ष संजय सिंह ने जवाहरनगर,ईदगाह,दर्शनपुरवा,जरीब चौकी में गरीब असहाय परिवारों को चावल,आटा,दाल,गरीब परिवारों को वितरित किया,सभी नगर वासियों से लॉक डाउन का पालन करने की अपील की सपा उपाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया की कोविड 19 वायरस इस समय भारत में काफी हद तक फैल चुका है हालांकि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है । जिसका श्रेय सरकार को जाता है ,क्योंकि सही समय पर सरकार के द्वारा लॉकडाउन जैसे कुछ ठोस कदम उठाने के कारण यह आंकड़ा अभी तक नियंत्रण में है , इसी क्रम में सरकार ने लाकडाउन -3 की घोषणा करते हुए राष्ट्र के नाम संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा की गई !
किंतु सबसे ज्यादा लाकडाउन में समस्याएं दिहाड़ी मजदूरों के लिए पैदा हुई है इस समय पूरे देश में बंदी होने के कारण उनको काम नहीं मिल पा रहा है जिसके कारण वह भयंकर आर्थिक परेशानी से जूझ रहे हैं । इसी क्रम में कुछ समाजसेवियों और नेताओं ने उन गरीबों की सुध ली है , जिसमें कानपुर नगर में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता सबसे आगे हैं इन्होंने लाकडाउन के पहले ही दिन से इन दिहाड़ी मजदूरों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए भोजन राशन एवं सब्जियों जैसे महत्वपूर्ण खाद्य सामग्रियों का लगातार वितरण कर रहीं हैं गरीब लोगों एवं दिहाड़ी मजदूरों जिनको संकट उत्पन्न होने के कारण भोजन नहीं मिल पा रहा है , उनको भोजन की व्यवस्था करा कर सभी को वितरित किया!

Filed Under: Kanpur News

शंकरानन्द महाविद्यालय सरसौल के प्रबन्धक द्वारा राशन वितरण

May 12, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । शंकरानन्द महाविद्यालय सरसौल कानपुर नगर के प्रबन्धक राजेन्द्र कुमार वर्मा अभी तक जरूरतमंदो को आटा, दाल,चावल,सत्तू एवं बीमारों को रुपये बाटने का कार्य कर रहे हैं । हजरत वारिस अली शाह देवा शरीफ ने राजेन्द्र कुमार वर्मा से कहा कि रमजान का पाक महीना चल रहा है इसलिए जरूरतमंदों,गरीबों,वृद्ध महिलाओं को भोजन वितरित करें। उन्ही की प्रेरणा से श्री वर्मा ने अपने निवास स्थान 113 W 2 जूही, बर्रा में लकड़ी के चूल्हे में तहरी जिसमें चावल,दाल,लौकी,टमाटर,मटर व सभी प्रकार की हरी सब्जियां पकवा कर डॉ वीना आर्या जिलाध्यक्ष भा.जा. पा. कानपुर दक्षिण के करकमलों द्वारा तहरी वितरण के कार्यक्रम का आज दिनांक 12/05/2020 को दोपहर 12 बजे शुभारंभ किया, तहरी का वितरण सायं 6 बजे तक अनवरत होता रहा। श्री वर्मा ने बताया कि तहरी वितरण व पूड़ी सब्जी वितरण का कार्यक्रम रमजान पाक महीने के अंत तक शुरू रहेगा। आज के तहरी वितरण में उषा उत्तम, सुनील कुमार वर्मा,वीरेन्द्र उत्तम,कमलेश वर्मा,गोपाल सिंह, लक्ष्य देव वर्मा,संगीता कटियार,दीपिका पटेल,शकुन्तला वर्मा, सुषमा देवी,अवधेश वर्मा,सान्वी वर्मा आदि ने सहयोग किया।

Filed Under: Kanpur News

करोना के योद्धाओं का माल्यार्पण कर स्वागत व अभिनन्दन किया

May 12, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । पूरे विश्व में कोराना वायरस ने तहलका मचा रखा है,जिसमें भारत देश भी अछूता नहीं रहा,कानपुर नगर में भी कोराना मरीजों की संख्या बढ़ने से जिला प्रशासन के हाथ पांव फूल रहे हैं ।
टीम ने आज डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा के नेतृत्व में रवीन्द्र नगर,यशोदा नगर में सेनेटाइजर का छिड़काव कराया । यशोदा नगर की गली गली में जाकर सेनेटाइजर का छिड़काव कराया । एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के सराहनीय कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा किया,यशोदा नगर की जनता ने दिलीप कुमार मिश्रा,अमित गुप्ता व मोनू शर्मा का माल्यार्पण कर स्वागत व अभिनन्दन किया । इस बाबत एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा ने कहा कि एंटी करप्शन की कानपुर टीम लगातार सराहनीय कार्य कर रही है । एंटी करप्शन की टीम समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित भी करती है,अपने लिये तो दुनिया में हर व्यक्ति जीवन जीता है जो जीवन दूसरों के लिए जिया जाता है उसका अपना आनंद होता है । दूसरो की सेवा करने से मन में अपार शांति मिलती है । अघ्नागेश्वर समित के सुनील दीक्षित ने एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा,संजय शर्मा ने अमित गुप्ता व मोनू यादव ने कर्मवीर योद्धाओं को माल्यार्पण कर स्वागत व अभिनन्दन किया । इस अवसर पर दिलीप कुमार मिश्रा,आकाँक्षा द्विवेदी, सुरेश चंद्र द्विवेदी,आदित्य पोद्दार,हिमांशु त्रिवेदी,अशोक त्रिवेदी,अतुल त्रिवेदी,चतुर्भुज मोहन,अमित गुप्ता,मोनू शर्मा, मनोज कुमार तिवारी,रूप सिंह एवं सुरभित द्विवेदी आदि लोग मौजूद रहे ।

Filed Under: Kanpur News

  • « Previous Page
  • 1
  • …
  • 133
  • 134
  • 135
  • 136
  • 137
  • …
  • 188
  • Next Page »

INTERNATIONAL NEWS

पूर्वजों की मुक्ति को लगाई गंगा में डुबकी

मैप एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जश्ने परवाज 2022 का हुआ आगाज

वसीम रिज़वी ने मुल्क में बद अमनी इंतेशार व इफ्तेराक़ फैलाने की मज़मूम हरकत की है-ख़ानक़ाह सफ़विया,सफ़ीपुर

उर्स गरीब नवाज पर राजिस्थान सरकार की पाबंदी, हयात ज़फ़र ने मुख्यमंत्री को लिखा खत

साहिल बी० श्रीवास्तव बने नेशनल ह्यूमन राइट्स कॉंफिडरेशेन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी

SPECIAL NEWS

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

ओम जन सेवा संस्थान द्वारा लगाया गया ब्लड डोनेशन कैंप

कानपुर मेट्रो: चुन्नीगंज से लॉन्चिंग को तैयार ‘नाना’ टनल बोरिंग मशीन; लॉन्चिंग शाफ़्ट से नीचे उतारा गया

महिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र गोरखपुर द्वारा गांधी शिल्प बाजार का किया गया आयोजन

वर्ष 2023 में भारतीयों को हज की यात्रा पर जाने की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु,अंतिम तिथि 10 मार्च 2023 है

NATIONAL NEWS

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर हाई अलर्ट: महाकुंभ को लेकर सुरक्षा इंतजाम सख्त

डीटीएस में हज यात्रियों के लिए निशुल्क आवेदन की सुविधा

आईरा प्रेस क्लब ने प्रदेश कार्यालय नौबस्ता और घण्टा घर मे किया झंडा रोहण

आईरा प्रेस क्लब कार्यालय में 73वां गणतंत्र दिवस मनाया गया

समाजवादी युवा जन सभा ने योगी सरकार के खिलाफ चलाया हस्ताक्षर अभियान

CRIME NEWS

दिल्ली से लखनऊ जा रही महिला यात्री का चोरी हुआ बैग बरामद, जीआरपी कानपुर सेंट्रल ने दिखाई तत्परता

थाना सेन पश्चिमपारा की रात्रि गश्त की खुली पोल, कई निर्माणाधीन मकानों में हुई चोरी

मंगेतर को गोली मार कर हत्या करने वाला आरोपी पूर्व पुजारी गिरफ्तारी, हरबंश मोहाल पुलिस को मिली सफलता

कानपुर पुलिस ने शातिर चोरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा

कानपुर: गोल्डी मसाले की दुकान पर लाखों की चोरी, व्यापारियों में आक्रोश

KANPUR NEWS

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने गुमशुदा महिला को किया बरामद

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

प्रवासियों की सुविधा के लिए नई पहल: कानपुर से नई दिल्ली तक होली विशेष रेल सेवा

HEALTH NEWS

गैस्ट्रो लिवर हॉस्पिटल ने आयोजित की प्रथम क्लिनिकल अपडेट कांफ्रेंस, चिकित्सा जगत को मिली नई दिशा

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

डीटीएस में निशुल्क दंत चिकित्सा कैम्प का आयोजन हुआ

जश्ने ईद ए मिलादुन्नबीﷺ के मौके पर रक्तदान शिविर वा हेल्थ-चेकअप कैम्प का हुआ आयोजन

सामाजिक कार्यों में अग्रणी ओम जन सेवा संस्थान की टीम ने चाय बिस्किट किया वितरण

UTTAR PRADESH NEWS

IKAAI फैशन और लाइफस्टाइल एक्जीबिशन ने कानपुर में बिखेरा जलवा

करौली शंकर महादेव का मेमोरी प्यूरिफिकेशन प्रोग्राम MP2 का प्रथम कार्यक्रम संपन्न

दोबारा काॅपी चेक करने की मांग को लेकर बीएएमएस छात्रों ने किया प्रदर्शन

सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए साइकिल पर लगाए रिफ्लेक्टिव स्टीकर

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा की तारीख घोषित की

© 2025 UNT News. All Rights Reserved · Log In

Built on WordPress with the Terragon Child Theme for the Genesis Framework
© Copyright All Rights Reserved. 2017 UNT News Powered By Webcure