• Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

UNT News

Uddhog Nagri Times

UNT NEWS

Breaking News

आइए हम बनाए स्वच्छ भारत
  • Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

विकलांग पार्टी का स्थापना दिवस 20 मई को मनाया जाएगा-वीरेन्द्र कुमार

May 17, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

Filed Under: Kanpur News

प्रवासी मजदूरों को खाना व पानी के पैकेट देकर उनकी घर जाने में मदद की

May 17, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । कोविड-19 की महामारी के चलते नेशनल हाईवे पर प्रवासी मजदूरों के लिए पास्टर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के द्वारा इस बडी महामारी में लॉक डाउन के दौरान भोजन के पैकेट वितरित किए गये इस कार्य के लिए पादरी एसोसिएशन के पदाधिकारियों व विभिन्न मसीह लोगों ने करने के लिए संकल्प लिया है । कानपुर शहर के तमाम जरूरतमंदों व गरीब लोगों तक जब तक लॉक डाउन मैं कानपुर पास्टर एसोसिएशन राशन व भोजन पहुंचाने का कार्य करती रहेगी यीशु मसीह इस कार्य में हमारी मदद करें व हमारे देश पर हमारे शहर पर दया करें । पादरी जितेंद्र सिंह ने बताया कि रामादेवी हाईवे पर एवं नौबस्ता बाईपास पर सैकड़ों की तादात मैं मजदूर एकत्रित जिनको एसोसिएशन के द्वारा पानी वह भोजन के पैकेट मुहैया कराए गए साथ ही पुलिस प्रशासन की मदद से एसोसिएशन के लोगों के द्वारा मजदूरों को ट्रकों में व अन्य साधनों में बैठा कर उनके घरों तक जाने की व्यवस्था भी कराई गई पादरी एसोसिएशन प्रशासन व पुलिस का धन्यवाद करते हैं जिसने मजदूरों की मदद के लिए पूरी रीति से सहयोग किया । धूप में ए.डी.एम. विवेक श्रीवास्तव एवम् एस.पी.ईस्ट श्री राज कुमार अग्रवाल के साथ पादरी जितेंद्र सिंह,पादरी अजीत एनसन,पादरी संजय ऑलविन, पादरी रवि कुमार,पादरी जूबी,पादरी हैरी सिंह,सुमित मसीह, पादरी राजकुमार,भाई यशब,पादरी भीम सिंह,पादरी बृजेश कुमार एवं अन्य टीम के सदस्यों ने गरीब मजदूरों को खाना वा पानी के पैकेट देकर उनकी घर जाने में मदद की ।

Filed Under: Kanpur News

रॉयल प्रेमियर क्लब ने किया मास्क वितरण

May 17, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । देश मे लगभग 54 दिन से कोरोना वायरस के कारण लॉक डाउन है । इस महामारी में हर व्यक्ति अपने स्तर से इस लड़ाई में भाग ले रहा है । इस महामारी का बचाव केवल सावधानी है जैसे सोशल डिस्टेंसिग,मास्क,नियमित समय से हाथ धोते रहना सेनिटाइजर का उपयोग करते रहना । इस महामारी से अपने शहर को बचाने के लिए आज दिनांक 17/05/2020 को ओम पूरवा स्थित यादव दूध भंडार के समीप चौराहें पर रॉयल प्रेमियर क्लब के सभी कार्यकार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेन्स बनाये रखते हुए लोगो को रोक रोक कर पहले हाथ सेनिटाइजर कराए फिर उस के बाद मुफ्त मास्क वितरण किये और लोगो से हाथ जोड़कर अपील की कृपया मास्क लगा कर चले सोशल डिस्टेन्स बनाकर चले । रॉयल प्रेमियर क्लब के कार्यकर्ता विपिन कुमार,अभिनय द्विवेदी, दिनेश पाण्डेय,श्रवण कुमार ,शैलेश कुमार,संजय कुमार,पूतु उर्फ विजय तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे

Filed Under: Kanpur News

दिन हो या रात ह्यूमन काइंड वेलफेयर के सदस्य ज़रूरतमंदों तक पहुँचा रहे मद

May 17, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । कोरोना महामारी के कारण देश में चल रहे लॉकडाउन में लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है । ऐसे में ह्यूमन काइंड वेलफेयर संस्था दिन हो या रात ज़रूरतमदो तक आवश्यक सामग्री पहुँचा रही है ।
आवागमन बंद होने से प्रवासी मजदूरों के पैदल निकलने लगे, जिनके लिए विगत कई दिनों से जगह-जगह बिस्किट, पानी एवं Glucon D वित्रित किया गया।
ह्यूमन काइंड वेलफेयर द्वारा निरंतर 57 दिनों से शहर के विभिन्न छेत्रों में पका भोजन एवं खाद्य सामग्री भी ज़रूरतमंदों तक पहुँचने का प्रयास किया जा रहा है ।
इस अवसर पर संस्था के सांथपक एवं अध्यक्ष श्री अबुल हसन जी,श्री सय्यद अबरार,श्री अहमद गाज़ि,सय्यद इसरार अली,श्री ,एड•शाहरुख खान,श्री अशफ़ाक जी,श्री इमरान राजा भाई,श्री मेराज अहमद बर्काती,श्री अब्दुल रहमान श्री डा•ज़ीशान,श्री मेहबूब आलम अंसारी आदि उपस्थित रहें।

Filed Under: Kanpur News

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र,कहा किसानों की मदद करे सरकार

May 17, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

● खेतों की जुताई के लिए प्रति एकड़ 2000 रुपये सहयोग राशि दे सरकार-अजय कुमार लल्लू

● किसानों के चार महीनों के ट्यूबवेल तथा घर के बिजली बिल माफ किए जाएँ-अजय कुमार लल्लू

● किसानों की गाढ़ी कमाई का भुगतान तत्काल किया जाए-अजय कुमार लल्लू

लखनऊ, 17 मई 2020। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ को किसानों के सवालों पर पत्र लिखा है ।
प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने पत्र में लिखा है कि इस कोरोना महामारी में किसानों के ऊपर विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा है। पूरे देश का पेट भरने वाले किसानों के पास समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। हमारे पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने आपसे पत्र लिखकर किसान भाइयों के लिए कुछ महत्वपूर्ण सुझाव दिया था। मैं आपसे अनुरोध करता हूँ कि उन बिंदुओं पर आपको गंभीरता से तत्काल कार्यनीति तैयार करनी चाहिए ताकि अन्नदाताओं को राहत मिल सके ।
उन्होंने पत्र में लिखा है कि मैं पुनः आपको आदरणीय महासचिव प्रियंका गांधी के सुझावों को याद दिलाना चाहता हूँ और किसानों के मसले पर कुछ अन्य सुझाव भी देना चाहता हूँ ।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने पत्र में लिखा है कि किसानों के लिए बिजली की बढ़ी हुई दरें चिंता का विषय बनी हुई हैं। किसानों के पास फूटी कौड़ी नहीं है । इस स्थिति में किसानों के चार महीनों के ट्यूबवेल तथा घर के बिजली बिल माफ किए जाएँ।साथ ही साथ बिल के ऊपर लगने वाला सरचार्ज भी माफ हो ।
उन्होंने मांग की किसानों के लोन पर भी चार महीने का ब्याज माफ हो । उनके केसीसी तथा अन्य लोन पर कटी हुई आर-सी पर तुरंत रोक लगायी जाए और उस पर भी पेनल्टी और ब्याज माफ किया जाए ।
अजय कुमार लल्लू ने भेजे गए पत्र में लिखा है कि महामारी के चलते किसानों की गेंहूँ खरीद नहीं हुई, घर घर जाकर फसल खरीद का वादा जुमला साबित हुआ है । जिन किसानों ने गेंहूँ क्रय क्रेंदों पर बेचा उनका भुगतान नहीं हुआ । आप से गुजारिश है कि गेंहूँ किसानों की गाढ़ी कमाई का भुगतान तत्काल किया जाए । गन्ना किसानों का भी बकाया भुगतान हो।उन्होंने मांग की है कि सहकारी समितियों पर बीज और खाद की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए ।
यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने पत्र में कहा है कि सरकार आलू किसानों के कोल्ड स्टोरेज के भाड़े को सरकार अदा करे और उचित मूल्य पर आलू खरीद की गारंटी हो । किसानों की सब्जियों का खेत-खेत जाकर खरीद का प्रावधान किया जाए और उनका हाथों हाथ भुगतान किया जाए ।
पत्र के अंत मे उन्होंने लिखा है कि किसान बहुत समस्याओं से घिरा हुआ है । महामारी में वे और ज्यादा लाचार हैं। धान की रोपाई होने वाली है। सरकार की तरफ से खेतों की जुताई के लिए प्रति एकड़ 2000 रुपये सहयोग राशि मुहैया करवाई जाए किसानों को कुछ राहत मिलेगी।

Filed Under: Kanpur News

कोरोना वायरस के लिए सोशल डिस्टेंसिंग ही सोशल वैक्सीन है-डॉ शरद बाजपेई

May 16, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कोरोना वायरस के लिए सोशल डिस्टेंसिंग ही सोशल वैक्सीन है-डॉ शरद बाजपेई

कोविड-19 मुक्त के लिए तंबाकू खाना ही नहीं थूकना भी मना-योग गुरु ज्योति बाबा

” कोरोना योद्धा पत्रकार सम्मान कार्यक्रम हुआ संपन्न ”

कानपुर 16 मई । कोरोनावायरस को देश से निकाल खदेड़ने के लिए हम सब को सामूहिक रूप से सोशल डिस्टेंसिंग ही सोशल वैक्सीन के मंत्र को स्वयं के साथ जन-जन तक पहुंचाना होगा उपरोक्त बात सोसायटी योग ज्योति इंडिया स्वच्छ क्रांति अभियान संस्था स्माइल आफ टुमारो संस्था के संयुक्त प्रधान में कानपुर केमिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के सहयोग से कोरोना महामारी में अपनी जान की परवाह न करते हुए कार्य करने वाले पत्रकार बंधुओं को डॉक्टर मनीष बिश्नोई डेंटल नर्सिंग होम नवाबगंज में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मनीषी कोरोना योद्धा पत्रकार सम्मान समारोह के अवसर पर देश के प्रमुख नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर शरद बाजपेई ने अपने अतिथीय संबोधन में कही । इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कहा कि धूम्रपान नशा के सेवन करने वालों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बहुत कम हो जाने के चलते कोरोना के चपेट में आने की संभावना 80% बढ़ जाती है इसीलिए लॉक डाउन पीरियड में अपनी इस कुरीति को छोड़कर आप अपने बच्चों पत्नी माता-पिता व दोस्तों को निरोगी बना सकते हैं कानपुर केमिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय जायसवाल व सचिव शिव कुमार गुप्ता ने पत्रकारों की प्रशंसा करते हुए कहा कि कोरोना जंग के असली योद्धा पत्रकार बंधुओं को सम्मानित कर हम गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं और जंग से लड़ने के अस्त्र सैनिटाइजर ,मास्क देकर कोरोना योद्धाओं से और प्रेरित हो रहे हैं । कोरोना योद्धा पत्रकार सम्मान के क्रम में पत्रकार श्याम पवार,पत्रकार अभय त्रिपाठी, पत्रकार अक्षांश चतुर्वेदी, पत्रकार आलोक अग्रवाल, पत्रकार प्रभाकर श्रीवास्तव ,पत्रकार संकल्प सचान,पत्रकार राघवेंद्र चौहान,पत्रकार बी के अवस्थी,पत्रकार सूर्य नारायण पांडेय ,पत्रकार मनीष दुबे, पत्रकार अंजली सिंह,पत्रकार दिनेश शुक्ला,पत्रकार विशाल तिवारी,पत्रकार मोहित तिवारी,पत्रकार जहीर खान, पत्रकार अनुज दीक्षित सभी को ट्रॉफी एव सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया । स्माइल ऑफ टुमारो संस्था के डॉक्टर मनीष विश्नोई ने सभी सम्मानित पत्रकार बंधुओं का स्वागत माल्यार्पण कर कोरोना से निपटने की घरेलू टिप्स भी दी।
सम्मान समारोह का भव्य संचालन स्वच्छ क्रांति अभियान संस्था के प्रदेश अध्यक्ष अक्षांश चतुर्वेदी ने करते हुए कहा कि हमें कोरोना को हराकर देश को विजयी बनाना है अंत में सभी को धन्यवाद स्वास्थ्य सैनिक अमित गुप्ता 3 एम एंटरटेनमेंट ने दिया ।
भाग लेने वाले प्रमुख दीपू जयसवाल,डॉक्टर मनीष विश्नोई, निखिलेश चौरसिया इत्यादि थे।

Filed Under: Kanpur News

ऑल इंडिया माइनोरिटी बोर्ड ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा

May 16, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । कोविड-19 की महामारी के चलते ऑल इंडिया माइनोरिटी बोर्ड का एक प्रतिमंडल ने जिला अधिकारी ब्रह्मदेव तिवारी को ज्ञापन देकर स्कूलों द्वारा ऑनलाइन दी जा रही शिक्षा के बदले स्कूलों द्वारा मांगी जा रही फीस के संबंध में लोगों द्वारा कि जा रही मांग को सामने रखते हुए कहा कि स्कूल ऑनलाइन दी जा रही शिक्षा के बदले आम जनता फीस मौफ़ करने की बात नहीं करता और ना ही फीस मैं रियात की बात करता है आम जन की मांग यही हैं कि टयूशन फीस के साथ जोड़ी का रही लाइब्रेरी,स्पोर्ट्स, जेनरेटर,एक्टिविटी और इस तरह की अनुचित फीस को ना लेकर दी जा रही ऑनलाइन शिक्षा ट्यूशन फीस ही स्कूलों से लेने की मांग की । आगे कहा कि इस आपदा की घड़ी में ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि संपूर्ण मानव जाति को इस गंभीर बीमारियों से मुक्ति प्राप्त हो सके ।
ज्ञापन के दौरान पास्टर डायमंड युसूफ,हाजी मोहम्मद सलीस, कवलजीत,राहुल जेम्स,उज़मा सोलंकी आदि लौग रहे ।

Filed Under: Kanpur News

लंच पैकट व पानी पाकर आंखों से आंसू छलके

May 16, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । दूसरे प्रदेशों से लगातार अपवासी मजदूरों का निरन्तर कानपुर नगर व अन्य शहरों में आना जारी है, अपने घर जल्दी पहुंचने के चक्कर मजदूर पैदल ही निकल पड़े हैं, भूख से तड़प रहे लोगों के लिये मसीहा बनकर काम कर रही श्री अमरनाथ सेवा मंडल व विश्व हिंदू परिषद के संयुक्त तत्वावधान में आज प्रदेशों से लौट रहे गरीबों, असहाय व जरूरत मंदो को लंच पैकेट, फल, चप्पल, बंध व पानी के पाउच वितरित किया गया । जिसमें विश्व हिंदू परिषद व श्री अमरनाथ सेवा मंडल के कार्यकताओं ने भाग लिया। इस बाबत विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व अमरनाथ सेवा मंडल के संरक्षक राजीव महाना ने कहा कि आज हर सम्पन्न व्यक्ति आगे आकर गरीबों की मदद कर रहा। भारत देश के नागरिकों को अब अपने देश के बने प्रोजेक्ट का प्रयोग करना चाहिए। विश्व हिंदू परिषद के नगर संयोजक व अमरनाथ सेवा मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पियूष सिह ने कहा कि जब से लांक डाउन शुरू हुआ है, तब से निरन्तर सुबह व शाम 2000 लंच पैकट वितरित किया जा रहा है। विश्व हिंदू परिषद व अमर नाथ सेवा मंडल संस्था के पदाधिकारी व सदस्य बहुत मेहनत, लगन व ईमानदारी गरीब, असहाय व जरूरत मंदो को घर घर जाकर खाद्य सामग्री भी वितरित कर रहे हैं! सेवा मंडल के अध्यक्ष श्याम तिवारी ने कहा कि हम उन परिवारों का ह्दय से बहुत बहुत शुक्रिया अदा करते हैं, जिन्होंने अपने बच्चों को इस कोराना वायरस की जंग जीतने के लिए अपना योगदान दिया है। अमर नाथ सेवा मंडल के महामंत्री अज्जू वर्मा ने कहा कि श्याम तिवारी व पियूष सिंह ने सभी लोगों को एक छत के नीचे लाकर भूखे, असहाय व जरूरत मंदो को लंच पैकट, खाद्य सामग्री वितरित कर मानवता की मिसाल कायम कर रहे हैं। एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा ने कहा कि भारत की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कम से कम 2 साल विदेश यात्रा को त्यागना चाहिये, मेड इन इंडिया की बनी वस्तुओं व पोजेक्ट का उपयोग करना चाहिए ।
आज से अन्य प्रदेशों से लौट रहे गरीब, असहाय व जरूरत मंदो को 1100 पैकेट लंच,केला,बेड,चप्पल व पानी के पाउच दिये गये,बड़ी संख्या में बाहर से लौट रहे गरीब, असहाय व जरूरत मंदो को पैकट मिलने पर खुशी की लहर दौड़ गई। रामादेवी,किदवई नगर,यशोदा नगर व नौबस्ता आदि हाइवे पर लोगों को लंच पैकट व अन्य जरूरी सामान वितरित किया गया । इसमें प्रमुख रूप से राजीव महाना,पियूष सिंह, श्याम तिवारी,जितेन्द्र वर्मा,अज्जू वर्मा,शैलेन्द्र गुप्ता,राहुल बाजपेई,दिलीप कुमार मिश्रा,शैलेन्द्र गुप्ता,शिवम वर्मा,विष्णु वर्मा,दीपक वर्मा,कन्हैया वर्मा,आदित्य मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे ।

Filed Under: Kanpur News

प्र.सा.पा.की मांग प्रदेश में मृतक श्रमिकों को तत्काल ₹20 लाख आर्थिक सहायता दे सरकार

May 16, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) कानपुर नगर अध्यक्ष आशीष चौबे ने कहा कि लगातार प्रदेश में प्रवासी मजदूरों की मृत्यु दुखद दुर्भाग्यपूर्ण वह हृदय विदारक है प्रसपा उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करती है आज इन गरीब प्रवासियों के हिस्से में लूटपाट पुलिस की पिटाई फटकार अपमान भूख वह दुर्घटनाएं हैं और इनकी मांग सिर्फ इतनी है कि घर पहुंचा दो कड़ी धूप में भूखे पेट व पैदल चल रहे इन प्रवासी मजदूरों के साथ हो रहे इन क्रूर हादसों के लिए कौन जिम्मेदार है मजदूरों के प्रति सरकार की इतनी असंवेदनशीलता क्यों उनके लिए कोई वंदे भारत मिशन क्यों नहीं सरकार के पास इन सब के लिए सिर्फ और सिर्फ जुमले हैं महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे ने कहा कि क्या आपदा की कीमत केवल मजदूर चुकाएंगे पूर्व में सरकार ने मजदूरों के अधिकारों की रक्षा करने वाले श्रम अधिनियम में बदलाव कर मजदूरों के प्रति अपनी मंशा पहले ही जाहिर कर दी है उसी अनदेखी के तहत सरकार की अपने प्रति अच्छी मनसा ना जानकर मजदूर अपने अपने घरों की तरफ पलायन को मजबूर हो सड़कों पर हादसों का शिकार हो रहे हैं जो कि बेहद दुखद है प्रसपा हादसों में मृत श्रमिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करती है वह सरकार से मांग करती है कि अविलंब मृत परिवारों को ₹20लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करें और उनके खाने-पीने वह सकुशल उन्हें उनके घर भेजने की व्यवस्था करें कहीं ऐसा ना हो कि बहुत देर हो जाए ।

Filed Under: Kanpur News

प्रवासी मजदूरों को फुटवियर वितरण करने की लिए डी.एम. को सौपी

May 16, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत विभिन्न औद्योगिक संगठनों द्वारा अपने उत्पादों को नि:शुल्क वितरण कराने का निर्णय लिया । जिसके क्रम में आज इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन,यूपी फुटवियर मैन्युफैक्चर के सहयोग से आज 3000 चप्पले प्रवासी मजदूरों महिलाओं तथा पुरुषों के लिए जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्मदेव राम तिवारी को भेंट की । यह चप्पले 6,7,8 तथा 9 नम्बर की है । ये चप्पले उन प्रवासी मजदूरों को वितरित की जाएंगे जिनके पास चप्पले नहीं है तथा जिनकी चप्पले टूटी हैं । इस अवसर पर अध्यक्ष आईआईए आलोक अग्रवाल,फुटवियर एसोसिएशन के अध्यक्षश्री लक्ष्मण दास रूपानी,मनोज रस्तोगी,तरूण खेत्रपाल,सुनील वैश्य,दिनेश बरासिया,कुनाल रस्तोगी उपस्थित रहे ।

Filed Under: Kanpur News

  • « Previous Page
  • 1
  • …
  • 131
  • 132
  • 133
  • 134
  • 135
  • …
  • 188
  • Next Page »

INTERNATIONAL NEWS

पूर्वजों की मुक्ति को लगाई गंगा में डुबकी

मैप एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जश्ने परवाज 2022 का हुआ आगाज

वसीम रिज़वी ने मुल्क में बद अमनी इंतेशार व इफ्तेराक़ फैलाने की मज़मूम हरकत की है-ख़ानक़ाह सफ़विया,सफ़ीपुर

उर्स गरीब नवाज पर राजिस्थान सरकार की पाबंदी, हयात ज़फ़र ने मुख्यमंत्री को लिखा खत

साहिल बी० श्रीवास्तव बने नेशनल ह्यूमन राइट्स कॉंफिडरेशेन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी

SPECIAL NEWS

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

ओम जन सेवा संस्थान द्वारा लगाया गया ब्लड डोनेशन कैंप

कानपुर मेट्रो: चुन्नीगंज से लॉन्चिंग को तैयार ‘नाना’ टनल बोरिंग मशीन; लॉन्चिंग शाफ़्ट से नीचे उतारा गया

महिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र गोरखपुर द्वारा गांधी शिल्प बाजार का किया गया आयोजन

वर्ष 2023 में भारतीयों को हज की यात्रा पर जाने की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु,अंतिम तिथि 10 मार्च 2023 है

NATIONAL NEWS

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर हाई अलर्ट: महाकुंभ को लेकर सुरक्षा इंतजाम सख्त

डीटीएस में हज यात्रियों के लिए निशुल्क आवेदन की सुविधा

आईरा प्रेस क्लब ने प्रदेश कार्यालय नौबस्ता और घण्टा घर मे किया झंडा रोहण

आईरा प्रेस क्लब कार्यालय में 73वां गणतंत्र दिवस मनाया गया

समाजवादी युवा जन सभा ने योगी सरकार के खिलाफ चलाया हस्ताक्षर अभियान

CRIME NEWS

दिल्ली से लखनऊ जा रही महिला यात्री का चोरी हुआ बैग बरामद, जीआरपी कानपुर सेंट्रल ने दिखाई तत्परता

थाना सेन पश्चिमपारा की रात्रि गश्त की खुली पोल, कई निर्माणाधीन मकानों में हुई चोरी

मंगेतर को गोली मार कर हत्या करने वाला आरोपी पूर्व पुजारी गिरफ्तारी, हरबंश मोहाल पुलिस को मिली सफलता

कानपुर पुलिस ने शातिर चोरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा

कानपुर: गोल्डी मसाले की दुकान पर लाखों की चोरी, व्यापारियों में आक्रोश

KANPUR NEWS

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने गुमशुदा महिला को किया बरामद

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

प्रवासियों की सुविधा के लिए नई पहल: कानपुर से नई दिल्ली तक होली विशेष रेल सेवा

HEALTH NEWS

गैस्ट्रो लिवर हॉस्पिटल ने आयोजित की प्रथम क्लिनिकल अपडेट कांफ्रेंस, चिकित्सा जगत को मिली नई दिशा

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

डीटीएस में निशुल्क दंत चिकित्सा कैम्प का आयोजन हुआ

जश्ने ईद ए मिलादुन्नबीﷺ के मौके पर रक्तदान शिविर वा हेल्थ-चेकअप कैम्प का हुआ आयोजन

सामाजिक कार्यों में अग्रणी ओम जन सेवा संस्थान की टीम ने चाय बिस्किट किया वितरण

UTTAR PRADESH NEWS

IKAAI फैशन और लाइफस्टाइल एक्जीबिशन ने कानपुर में बिखेरा जलवा

करौली शंकर महादेव का मेमोरी प्यूरिफिकेशन प्रोग्राम MP2 का प्रथम कार्यक्रम संपन्न

दोबारा काॅपी चेक करने की मांग को लेकर बीएएमएस छात्रों ने किया प्रदर्शन

सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए साइकिल पर लगाए रिफ्लेक्टिव स्टीकर

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा की तारीख घोषित की

© 2025 UNT News. All Rights Reserved · Log In

Built on WordPress with the Terragon Child Theme for the Genesis Framework
© Copyright All Rights Reserved. 2017 UNT News Powered By Webcure