• Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

UNT News

Uddhog Nagri Times

UNT NEWS

Breaking News

आइए हम बनाए स्वच्छ भारत
  • Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

ओम जन सेवा संस्थान की अध्यक्ष शिव देवी अग्रहरि (सीमा) द्वारा किया गया विश्व पर्यावरण दिवस में वृक्षारोपण

June 5, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । वृक्षारोपण किया गया वृक्ष लगाओ धरती बचाओ को लाल बांग्ला, पोखरपुर में तिकोनिया पार्क में वृक्ष लगाओ धरती बचाओ का संकल्प लिया ओम जन सेवा संस्थान की अध्यक्ष शिव देवी अग्रहरि( सीमा) ने बताया की जिसे अपने लिए वृक्षों की छांव शीतलता चाहिए वह एक या दो वृक्ष अवश्य लगाएं उन्होंने बताया कि वृक्ष है तो वर्षा है तो जल है तो मानव है हम सभी एक दूसरे के पूरक हैं अतः हम वृक्षारोपण और उसके संरक्षण के लिए प्रति जागरूक रहें एक वृक्ष से ही अधिक महान परोपकारी कोई भी नहीं हो सकता है क्योंकि फल ना होने पर उपरांत भी वृक्ष हमें छाया प्रदान करते हैं अभी वर्षा की ऋतु है इसलिए हम सभी को वृक्ष लगाने चाहिए 121 पौधों का लक्ष्य किया गया उन्होंने बताया कि हमारे कार्यक्रम पहले भी इसी तरह हो चुके हैं और आगे भी वृक्षा रोपण का कार्यक्रम हमारा जारी रहेगा उन्होंने कहा कि हमारी कानपुर की सभी संस्थाओं से यह अनुरोध है कि पूरे शहर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम जगह-जगह करते रहना चाहिए हम लोग एकजुट होकर के कार्यक्रम करना चाहिए कार्यक्रम में मौजूद रहे ओम जन सेवा संस्थान की अध्यक्ष शिव देवीअग्रहरि (सीमा) पारुल अग्रहरि,धर्मेन्द्र गुप्ता,गीता शर्मा,सरोज अग्रवाल,शिवम,विपिन, सुनील आदि लोग उपस्थित रहे ।

Filed Under: Kanpur News

विश्व पर्यावरण दिवस पर चंद्रशेखर आजाद जन कल्याण सीमित ने किया वृक्षारोपण

June 5, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment


कानपुर । आज कानपुर 5 जून। चंद्रशेखर आजाद जन कल्याण सीमित के तत्वावधान में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में गोल चौराहा स्थित ”चंद्रशेखर आजाद वाटिका” में बृहत वृक्षारोपण कर अनेक फूलों वाले पेड़ सीमित के अध्यक्ष श्री सर्वेश कुमार पाण्डेय ‘निन्नी’ के संयोजकत्व में पदाधिकारियों द्वारा लगाये गये। तत्पशचात वाटिका में आयोजित पर्यावरण सुरक्षा संगोष्ठी में बोलते हुए समाज सेवी अध्यक्ष श्री सर्वेश कुमार पाण्डेय ‘निन्नी’ ने कहा कि जीवन के सुखमय स्वास्थ्य के लिए तथा पर्यावरण के संरक्षण एवं पूर्ण सुरक्षा के लिए सभी लोगों को कम से कम एक पेड़ तो अवश्य लगाना चाहिए ।
कार्यक्रम में उपाध्यक्ष श्री राकेन्द्र मोहन तिवारी,पूर्व अध्यक्ष कांग्रेस जिला ग्रामीण श्री श्याम देव सिंह, श्री दीनानाथ द्विवेदी, अमित अवस्थी,अश्निल प्रजापति आदि थे ।

Filed Under: Kanpur News

बिजली की समस्याओं को लेकर केस्को एमडी के माध्यम से ऊर्जा मंत्री को ज्ञापन सौंपा

June 5, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

लॉक डाउन में गरीबों के बिजली के बिल हो माफ:विधायक अमिताभ बाजपेई

कानपुर । आर्य नगर विधायक अमिताभ बाजपेई ने बिगड़ती बिजली की समस्याओं को लेकर केस्को महाप्रबंधक से मुलाकात कर ऊर्जा मंत्री को ज्ञापन सौंपा! विधायक ने अवगत कराया कि 22 मार्च से चल रहे लगातार लॉकडाउन के कारण बिजली के बिलों को जमा करने में बहुत दिक्कते आ रही हैं। और जनता लगातार मांग कर रही है कि उनको बिजली के बिल से छूट प्रदान करी जाये। हम लोग यह समझते हैं कि पूरा बिल छोड़ना सम्भवतः सरकार के लिए सम्भव नहीं होगा परन्तु फिर भी हम लोग आपका ध्यान आकृष्ट करना चाहते है कि जिन ज्वलंत समस्याओं से जनता जूझ रही हैं उनका निदान तुरंत किया जाये ।
हम सरकार से यह मांग करते है कि पूरे जनमानस का 200 यूनिट प्रतिमाह (3 महीने का) तक बिजली का बिल माफ किया जाये।जिससे जो गरीब उपभोक्ता है जिसका उपयोग 200 यूनिट से कम का है। उसको पूर्ण राहत मिल जायेगी। जो थोड़ा उसके ऊपर का मध्यम वर्गीय उपभोक्ता है उसको भी 200 यूनिट का बिल माफ होने से कुछ न कुछ बिजली के बिल में राहत मिलेगी और इस कमरतोड़ मंहगाई और लॉकडाउन के दौरान उपजी हुई समस्याओं से निपटने में वो सक्षम हो सकेगा इसके लिए सरकार 200 यूनिट तक क घरेलू मीटर का बिजली का बिल पूर्णतया माफ करने पर बिचार करें। जो बिल 3 महीने के एक साथ आ रहे है उसमें स्लैब की सुविधा का लाभ नहीं मिल रहा है । कोई 100 यूनिट के नीचे वाले का रेट अलग है, 100 यूनिट से ऊपर वाले का रेट अलग है उससे आगे जैसे-जैसे यूनिट बढ़ती है वैसे बिजली का रेट बढ़ जाता है । जो क्यूमिलैटिव बिल बना है उसमें ज्यादा दर का बिल बनाया जा रहा है जो कि स्लैब के अनुसार ही होना चाहिए इसलिए हमारी यह मांग है कि जिस औसत से पहले बिल उपभोक्ता का बनता था उसी औसत से आगे भी बने। जो प्रतिष्ठान जिनमें कमर्शियल मीटर लगे हुए हैं। दुकाने हो, उधोग हो, जो लगातार लॉकडाउन में बंद है । 2 महीने तक उनमें फिक्स चार्ज तत्काल माफ किया जाये। डिसकनेक्शन में इस समय रियायत दी जाये चूंकि लॉकडाउन के कारण लोगों के व्यापार, काम, धंधे, नौकरी में बहुत दिक्कत आई है। लोग आर्थिक परेशानियों का सामना कर रहे है इसलिए किसी का भी डिसकनेक्शन ना किया जाये यदि डिसकनेक्शन हो भी जाये तो उसको बगैर अतिरिक्त चार्ज लिये जोड़ा जाये।जो प्रोविजनल बिल मार्च माह के बने थे व उपभोक्ताओं ने जमा कर दिये थे वो नये बिल में एडजस्ट होकर नहीं आ रहा है। उपभोक्ता को सबस्टेशन जाकर यह भी कराना पड़ रहा है। ऐसा नहीं होना चाहिए था। गर्मी में इस समय फाल्टस की संख्या अधिक है, इसका भी प्रभावी उपाय किया जाये।काफी शिकायत अनाप-शनाप बढ़े बिल बनने की आ रही है। केस्को के अधिकारी समझाते हैं की घर पर रहने के कारण लोगों ने ज्यादा बिजली उपयोग करी है पर कोई दुकान जो बंद रही है उनका भी बिल बढ़ कर आया है।
क्या दिक्कत है आपके बिलिंग सिस्टम में इसकी भी जांच करी जाये ।
उम्मीद है कि इन समस्याओं की ओर आप ध्यान देगें जनता की जो भीड़ लग रही है सबस्टेशनों पर बिल जमा करने के लिए या बिल ठीक कराने के लिए इसको नियंत्रित करने के लिए ऐसा उपाय करेगें ताकि लोगों को इस भीषण गर्मी में काम धंधे की परेशानियों को छोड़ करके लाईन न लगानी पड़े और उपभोक्ता का सम्मान उसी प्रकार से जैसे की हर संस्था यह देखती है हमारा ग्राहक हमारा देवता है उसी भावना के साथ केस्को भी अपने उपभोक्ताओं का सम्मान करें ।

Filed Under: Kanpur News

विकलांग उत्पीडन के खिलॎाफ कार्यवाही के लिए एस.एस.पी. से लगाई गुहार

June 5, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर, राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने विकलांग प्रेम कुमार तिवारी का उत्पीडन करने वालो के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक को ज्ञापन सौपा ।
ज्ञात हो की ग्राम जामू थाना विधनू के निवासी विकलांग प्रेम कुमार तिवारी से विनय सिंह, शिवम सिंह, अखिलेश्वर सिंह, छुटकू सिंह ने गांव में रहने के लिए गुंडा टैक्स देने की मांग कर रहे थे । गुंडा टैक्स न देने पर मार पीट गाली गलौज किया । थाना विधनू पुलिस द्वारा अभियुक्तों के खिलाफ कार्यवाही करने की बजाय उन्हें संरक्षण दिया जा रहा है।
आज राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के जिला महासचिव राहुल कुमार ने कहा की उत्पीडन करने वालो के खिलाफ कार्यवाही नही होती है तो विकलांग प्रेम कुमार तिवारी को न्याय दिलाने के लिए धरना शुरू किया जाएगा।
राहुल कुमार ने बताया की विनय सिंह नामक व्यक्ति अपराधिक प्रवृत्ति का है उसके उपर कई अपराधिक मुकदमे हैं। विकलांग प्रेम कुमार तिवारी का उत्पीडन कर रहा है।पुलिस उत्पीडन कर्ता के विरूद्ध रिपोर्ट नहीं दर्ज कर रही है। विधनू पुलिस की कार्य प्रणाली संदिग्ध है।
राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने कहा की विकलांग व्यक्तियों का उत्पीडन बढता जा रहा है सरकार को विकलांगजनो को उत्पीडन से मुक्त करने के लिए ठोस कदम उठाना चाहिए।उन्होंने कहा की सरकार ठोस कदम नहीं उठाती है तो राष्ट्रीय विकलांग पार्टी आन्दोलन को बाध्य होगी।
आज ज्ञापन देने वालो में महासचिव राहुल कुमार के अलावा अल्पना कुमारी, अरविन्द सिंह, बंगाली शर्मा, पवन राने, जौहर अली, प्रमोद मिश्रा आदि शामिल थे।

Filed Under: Kanpur News

समाजवादियों ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

June 5, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । आज समाजवादी पार्टी व्यापार सभा व उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के संयुक्त तत्वाधान में जिलाधिकारी कानपुर ब्रह्म राम देव तिवारी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम सम्बोधित ज्ञापन देकर 20 लाख करोड़ के कर्ज की जगह परेशान व्यापारियों, किसानों,मज़दूरों,अभिभावकों व युवाओं के लिए सीधी मदद की मांग उठाई । नेतृत्व कर रहे व्यापार सभा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की प्रधानमंत्री ने देश के लिए 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज की घोषणा करी तो देश को लगा कि शायद इससे देश के व्यापारियों,किसानों, मज़दूरों,मध्यमवर्गीय लोगों,अभिभावकों,युवाओं को कुछ मदद मिलेगी,पर ये तो उल्टा देश को नए कर्ज़े में ले जाने वाला पैकेज साबित हुआ । देश को सीधी मदद की ज़रूरत है न की नए कर्ज़े की कर्ज़े से तनाव व शर्मिंदगी मिलती है तो देश कहीं आत्मनिर्भर बनने की बजाय खुद से शर्मिंदा न बन जाए । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि ज्ञापन के माध्यम से मांग रखी गई की 20 लाख करोड़ से सीधी मदद बिजली बिल, जीएसटी,स्कूल फीस में कर दें जिससे की सही मायने में कुछ राहत मिल जाएगी । छोटे व्यापारियों, ठेलेवालों,चायवालों,फेरी वालों,किसानों,मज़दूरों, छात्रों,ढाबे वालों,सलून वालों,रिक्शा वालों को सीधी आर्थिक मदद उनके खाते में पहुंचा दी जाए ताकि लगभग 3 माह से आमदनीं के लिए जूझ रहे ताकि ये सब सीधे रूप में कुछ राहत पा पाएंगे । कानपुर में बंद मिलों को शुरू करवा दें व चीन से आयात पर टैक्स बढ़ा दें ताकि देश व कानपुर आत्मनिर्भर बन सके।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की जनहित में प्रधानमंत्री से हस्तक्षेप की मांग की गई है।साथ ही ज्ञापन के अलावा प्रान्तीय व्यापार मण्डल की नगर इकाई से जुड़े अभिभावकों ने कानपुर में स्कूलों से फीस जमा करवाने की मोहलत दिलवाने के लिए जिलाधिकारी कानपुर को शाल व सम्मान पत्र देकर उनकी कर्तव्यनिष्ठा के लिए सम्मानित भी किया।संगठन से जुड़े अफीमकोठी व लाटूश रोड के व्यापारियों ने बाजार की अंदर की दुकानें खुलने की प्रार्थना भी जिलाधिकरी से की अभिमन्यु गुप्ता के अलावा जितेंद्र जायसवाल,हरप्रीत सिंह लवली,पवन जायसवाल,संतोष कुमार गुप्ता,पियूष गर्ग,सोनू गुप्ता,रजत,वीरेन्द्र डांग,मोहम्मद इरफान,मोहम्मद शाहाब,सोनू कुमार,आशिफ,इक़बाल,मोहम्मद शादाब आदि थे ।

Filed Under: Kanpur News

पर्यावरण को बचाने के वृक्ष बचाना जरूरी-हयात ज़फर हाशमी

June 5, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment


कानपुर । आज एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी की अगुवाई परेड स्थित यतीमखाना चौराहे पर विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जन जागरूकता अभियान चलाया गया।
पदाधिकारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए समाजिक दूरी बनाकर प्ले कार्ड हाथ में लेकर लोगों पर्यावरण के लाभ बताकर इसे बचाने का आवाहन किया।
इस अवसर पर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने कहा कि आज जरूरी कि वृक्षों की सुरक्षा की जाए ताकि आने वाले समय में आक्सीजन की कमी ना हो सके।
हाशमी ने कहा कि आज जिस प्रकार तेज़ी से हरे भरे पेड़ों को काटा जा रहा है इससे आने वाले समय में पर्यावरण संरक्षण सम्भव नही सरकारों को चाहिए हरे पेड़ को काटने पर गंभीर धारा का प्रवधान लागू करे।
लोगों ने जन जागरूकता कार्यक्रम की खूब सरहाना की, जौहर एसोसिएशन ने सबको पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया ।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी, अजीज़ अहमद चिश्ती, फिरोज अन्सारी बाॅबी, मोहम्मद शहरोज़, शारिक इकबाल, साकिब मिर्जा, सलमान अली, शारिक सोलंकी आदि थे।

Filed Under: Kanpur News

ट्रांसजेंडर: शिक्षा का अधिकार-धनंजय चैहान

June 5, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment


कानपुर । ऐसा कहा जाता है कि साहित्य समाज का आईना है, जिस तरह से हम आइने में अपनी सूरत देखते हैं वैसे ही समाज की सूरत साहित्य में दिखाई पड़ती है । लाकडाउन की अवधि में समाज के बहुत सारे ज्वलंत मुद्दों पर सोशल मीडिया के माध्यम से लाइव होकर देश के हर कोने से विद्वतजनों ने अपनी बात रखी। कुछ ऐसा ही प्रयास हलीम मुस्लिम पी.जी. काॅलेज के सहायक आचार्य, डाॅ. एम. फिरोज खान ने वाङ्मय पत्रिका एवं विकास प्रकाशन के संयुक्त तत्वाधान में ‘किन्नर विमर्श’ पर किया । एक ऐसा समुदाय जिसके बारे में लोग बात करने से कतराते थे उस पर व्याख्यानमाला की तीन श्रृंखलाएँ आयोजित की गयीं । तीसरी श्रृंखला सात दिनों तक अनवरत चलती रहेगी जिसमें केवल किन्नर समुदाय के ही लोग अपनी बात रखेंगे। इस व्याख्यानमाला के दूसरे दिन एम एक्स धनंजय चैहान, सदस्य ट्रांसजेण्डर कल्याण बोर्ड, चण्डीगढ़, अध्यक्ष सक्षम ट्रस्ट ने ‘ट्रांसजेण्डर: शिक्षा का अधिकार’ पर अपनी बात रखी।
लेक्चर का प्रारंभ उन्होंने समाज की उस मानसिकता को दर्शाते हुए किया जो केवल स्त्राी व पुरुष की बात करता है जहाँ तृतीय प्रकृति के लिए कोई जगह नहीं है। धनंजय मैम ने कहा कि हमें जेण्डर पर आधारित सोच को बदलना पड़ेगा क्योंकि जेण्डर हमारी सामाजिक और सांस्कृतिक पहचान है जबकि हमें अपनी मौलिक, लैंगिक पहचान जो सेक्स पर आधारित है को स्वीकार करना चाहिए। एक आदमी की जैविक पहचान उसके अंदर की भावनाओं पर निर्भर करती है। यदि किसी स्त्राी को पुरुष का शरीर प्राप्त हो गया किंतु आत्मा औरत की है तो वह हमेशा औरतों जैसा ही व्यवहार करने का प्रयास करेगी परंतु इस चीज को समाज स्वीकार नहीं करेगा क्योंकि समाज ने जेण्डर रूपी चश्मा धारण किया है जिसे बदलने की जरूरत है।
धनंजय जी ने बीते हुए काल में ट्रांसजेण्डर की मौजूदगी का एहसास इतिहास के पन्नों को पलट कर कराया। वृहन्नला, मोहिनी, अरावन, अर्द्धनारीश्वर बहुचरा माता, शिखण्डी, मलिक काफूर व मुगल सल्तनत के समय के तमाम उदाहरण देकर उनकी सम्मानजनक स्थिति से अवगत कराया। ब्रिटिश साम्राज्य द्वारा पारित 1871 के एक्ट को उन्होंने मुख्य कारण बताया जो इस समुदाय को हाशिए पर ले गया। परिवार व समाज की क्रूरता ने इन्हें मुख्य धारा से अलग कर दिया। मैडम ने बहुत ही तार्किक प्रश्न किया कि जब एक ही माँ-बाप से जन्म लिये हुए लड़का या लड़की परिवार में माँ-बाप के साथ रह सकता है तो एक ट्रांसजेण्डर क्यों नहीं? उन्होंने कहा कि हम दूसरे ग्रह से नहीं आये हैं और न ही हमारे लिए कोई अलग धरती है। हम संघर्ष करते रहे थे सम्मान के साथ जीने के लिए और अपने अधिकारों को लेकर रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि लोग कहते हैं हम भीख माँगते हैं, कमाते नहीं हैं, मुझे बताया जाये कि रोजगार के कौन से दरवाजे हमारे लिए खोले गये हैं? उनका आह्नान था कि समाज हमें लाचार या मजबूर की निगाहों से न देखे बल्कि कंधे से कंधा मिलाकर हमारे साथ खड़ा हो तो हम अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर लेंगे।
मैडम ने 15 अप्रैल 2014 को सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिये गये निर्णय को ऐतिहासिक बताया परंतु यह भी कहा कि इसका क्रियान्वयन अभी तक नहीं हुआ है। ट्रांसजेण्डर पर्सन बिल 2019 को उन्होंने अच्छा कदम माना किंतु, सुधार की बहुत सारी गुंजाइश जैसे खुद से अपना सेक्स चुनने का अधिकार, बच्चे गोद लेने का अधिकार व ट्रांसजेण्डर को परेशान किये जाने पर दण्ड का प्रावधान का प्रबंध किये जाने की बात कही।
शिक्षा के संदर्भ में उन्होंने कहा कि हमारे समुदाय के लिए अलग से काॅलेज या विश्वविद्यालय खोले जाने की जरूरत नहीं है, हम साथ पढ़ेंगे तभी बदलाव आयेगा। उन्होंने शिक्षण संस्थाओं में अलग ट्रांसजेण्डर शौचालय बनाये जाने की माँग की। उनके अथक प्रयास से चण्डीगढ़ विश्वविद्यालय ने ऐसा किया भी। एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में उन्होंने अपने द्वारा किये गये प्रयासों पर प्रकाश डाला। उनकी व्यक्तिगत जिंदगी दुःखों से भरी पड़ी है किंतु प्रबल इच्छा से उन्होंने वह मुकाम हासिल किया है जो और लोग नहीं कर पाये। उन्होंने कहा कि जेण्डर जस्टिस की परिकल्पना तभी साकार होगी जब भारत का प्रधानमंत्राी कोई ट्रांसजेण्डर होगा ।
इस अवसर पर देश-विदेश के तमाम शोधकार्यकर्ता,आचार्य, सहायक आचार्य और गणमान्य लोग लाइव थे । इस अवसर पर भगवानदास मोरवाल,मीरा परीदा,डाॅ. रेनू,डाॅ.विजेन्द्र, डाॅ.रमाकान्त,प्रो. मेराज,अरुणा सभरवाल,डाॅ. शमीम,डाॅ. एक.के. पाण्डेय,डाॅ. शगुफ्ता,डाॅ. कामिल,डाॅ.आशिफ, डाॅ.विमलेश,डाॅ. लता,डाॅ.अफरोज,डाॅ.अंजना वर्मा, अकरम,मनीष,दिपांकर,कामिनी,इमरान,रासिद,साफिया, गिरिजा भारती,अनुराग,अनवर खान,केशव बाजपेयी,मिताली सिंह,सुनीता जैन,रोशनी आदि ने लाइव शो देखा ।

Filed Under: Kanpur News, Special

पर्यावरण दिवस पर ह्यूमन काइंड वेलफेयर पौधा-रोपण कार्यक्रम सम्पन्न

June 5, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । आज दिनांक 05 जून दिन शुक्रवार को प्रातः 10 बजे ह्यूमन काइंड वेलफेयर संस्था द्वारा पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण प्रदूषण से समस्त मानव जाति, जीव-जन्तु, वनस्पति, प्रकृति की सुरक्षा हेतु पर्यावरण को बचाने व देशवासियों को जागरूक करने के उद्देश्य से बारादेवी स्थित के•डी•ए0 रसीडेनसी में पौधा-रोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमे मुख्य अतिथि के तौर पर एस.एफ.ओ.सुरेंद्र चौबे जी उपस्थित रहे व संस्था के समस्त पदाधिकारी/सदस्यगढ़ कार्यक्रम मे उपस्थित रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता सय्यद अबरार अली जी एवं कार्यक्रम का संयोजन एड.शाहरुख खान जी द्वारा किया गया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था अध्य्क्ष अबुल हसन,अशफाक सिददीकी,अबू सुफियान, हबीब खान,सैफ खान,अनिल वर्मा,शाहनवाज, नाजिया तस्नीम सिददीकी,शाबान,नूर आलम, इसरार ,डा0 पंकज प्रभात, इमाद नवाब, आदि उपस्थित थे ।

Filed Under: Kanpur News

रंगदारी न देना युवक क़ो पड़ा महंगा जान से मारने की मिली धमकी

June 4, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

*पीड़ित सुनील कुमार ने एस.पी.से मिल लगायी न्याय की गुहार*

ये हैं मामला

कानपुर । सुनील कुमार पुत्र स्वo जगदीश प्रसाद कुमार निवासी 122/395 शास्त्री नगर थाना काकादेव कानपुर नगर का का हैं औऱ लोडर चलवाने का कार्य करता जिससे अपने परिवार का पालन पोषण करता हैं

सुनील कुमार का आरोप हैं की 👇👇👇

इसी बीच दबंग अपराधी प्रवत्ति का व्यक्ति राहुल शर्मा उर्फ बूदई पुत्र सदानंद शर्मा निवासी 119/509 दर्शन पुरवा थाना फ़ज़लगंज धमकी देते हुए क़हा की तुम बगैर हमारी मर्ज़ी से अपना लोडर नहीं चला पाओगे अगर चलाना हैं तो हमे गुंडा टैक्स देना होगा जिसका सुनील कुमार ने विरोध किया तो राहुल शर्मा उर्फ बूदई ने बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी थी

दिनांक 01/06/2020 क़ो रात 9-10 बज़े राहुल शर्मा अपने चार -पाँच साथियों के साथ सुनील कुमार के घऱ पर आया उस वक़्त सुनील कुमार घऱ पर नहीं था

घऱ पहुचते हीं सुनील की माँ से दबंग बोला अपने बेटे क़ो बुलाओ उसने मुझे पैसा नहीं पहुंचाया ये सुन सुनील की माँ घबरा गई औऱ बोली मेरा बेटा अभी घऱ पर नहीं हैं जब आएगा तो उससे बात कर लेना इतना सुनते हीं राहुल शर्मा अपशब्द कहते हुए भद्दी भद्दी गालिया बकते हुए घऱ के अन्दर घुसकर सुनील की माँ चन्दा देवी व पत्नी दीपा वर्मा से बदसुलूकी करते हुए मार पीट की औऱ पैसा नहीं पहुंचा तो तुम्हारे बच्चे क़ो उठा लें जाएंगे औऱ तुम्हारे लड़के क़ो झूठे मुकदमे मे फ़सा देंगे

जिसकी शिक़ायत सुनील कुमार ने एस. एस.पी से लिखित मे की हैं औऱ न्याय की गुहार लगाई हैं ।

Filed Under: Kanpur News

जान की परवाह न कर अप्रवासी मजदूरों की मदद कर रहे हैं दो कर्मवीर योद्धा

June 4, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment



Filed Under: Kanpur News

  • « Previous Page
  • 1
  • …
  • 122
  • 123
  • 124
  • 125
  • 126
  • …
  • 188
  • Next Page »

INTERNATIONAL NEWS

पूर्वजों की मुक्ति को लगाई गंगा में डुबकी

मैप एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जश्ने परवाज 2022 का हुआ आगाज

वसीम रिज़वी ने मुल्क में बद अमनी इंतेशार व इफ्तेराक़ फैलाने की मज़मूम हरकत की है-ख़ानक़ाह सफ़विया,सफ़ीपुर

उर्स गरीब नवाज पर राजिस्थान सरकार की पाबंदी, हयात ज़फ़र ने मुख्यमंत्री को लिखा खत

साहिल बी० श्रीवास्तव बने नेशनल ह्यूमन राइट्स कॉंफिडरेशेन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी

SPECIAL NEWS

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

ओम जन सेवा संस्थान द्वारा लगाया गया ब्लड डोनेशन कैंप

कानपुर मेट्रो: चुन्नीगंज से लॉन्चिंग को तैयार ‘नाना’ टनल बोरिंग मशीन; लॉन्चिंग शाफ़्ट से नीचे उतारा गया

महिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र गोरखपुर द्वारा गांधी शिल्प बाजार का किया गया आयोजन

वर्ष 2023 में भारतीयों को हज की यात्रा पर जाने की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु,अंतिम तिथि 10 मार्च 2023 है

NATIONAL NEWS

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर हाई अलर्ट: महाकुंभ को लेकर सुरक्षा इंतजाम सख्त

डीटीएस में हज यात्रियों के लिए निशुल्क आवेदन की सुविधा

आईरा प्रेस क्लब ने प्रदेश कार्यालय नौबस्ता और घण्टा घर मे किया झंडा रोहण

आईरा प्रेस क्लब कार्यालय में 73वां गणतंत्र दिवस मनाया गया

समाजवादी युवा जन सभा ने योगी सरकार के खिलाफ चलाया हस्ताक्षर अभियान

CRIME NEWS

दिल्ली से लखनऊ जा रही महिला यात्री का चोरी हुआ बैग बरामद, जीआरपी कानपुर सेंट्रल ने दिखाई तत्परता

थाना सेन पश्चिमपारा की रात्रि गश्त की खुली पोल, कई निर्माणाधीन मकानों में हुई चोरी

मंगेतर को गोली मार कर हत्या करने वाला आरोपी पूर्व पुजारी गिरफ्तारी, हरबंश मोहाल पुलिस को मिली सफलता

कानपुर पुलिस ने शातिर चोरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा

कानपुर: गोल्डी मसाले की दुकान पर लाखों की चोरी, व्यापारियों में आक्रोश

KANPUR NEWS

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने गुमशुदा महिला को किया बरामद

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

प्रवासियों की सुविधा के लिए नई पहल: कानपुर से नई दिल्ली तक होली विशेष रेल सेवा

HEALTH NEWS

गैस्ट्रो लिवर हॉस्पिटल ने आयोजित की प्रथम क्लिनिकल अपडेट कांफ्रेंस, चिकित्सा जगत को मिली नई दिशा

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

डीटीएस में निशुल्क दंत चिकित्सा कैम्प का आयोजन हुआ

जश्ने ईद ए मिलादुन्नबीﷺ के मौके पर रक्तदान शिविर वा हेल्थ-चेकअप कैम्प का हुआ आयोजन

सामाजिक कार्यों में अग्रणी ओम जन सेवा संस्थान की टीम ने चाय बिस्किट किया वितरण

UTTAR PRADESH NEWS

IKAAI फैशन और लाइफस्टाइल एक्जीबिशन ने कानपुर में बिखेरा जलवा

करौली शंकर महादेव का मेमोरी प्यूरिफिकेशन प्रोग्राम MP2 का प्रथम कार्यक्रम संपन्न

दोबारा काॅपी चेक करने की मांग को लेकर बीएएमएस छात्रों ने किया प्रदर्शन

सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए साइकिल पर लगाए रिफ्लेक्टिव स्टीकर

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा की तारीख घोषित की

© 2025 UNT News. All Rights Reserved · Log In

Built on WordPress with the Terragon Child Theme for the Genesis Framework
© Copyright All Rights Reserved. 2017 UNT News Powered By Webcure