• Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

UNT News

Uddhog Nagri Times

UNT NEWS

Breaking News

आइए हम बनाए स्वच्छ भारत
  • Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

कोरोना योद्धा के रूप में हयात ज़फर हाशमी का हुआ सम्मान

June 10, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । आज 10 जून शहर प्रसिध्द समाजसेवी समाजिक संस्था एमएमए जौहर फैंस एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी द्वारा कोरोना महामारी में निरंतर 81 दिनों से 1.5 लाख लोगों को पका हुआ खाना खिलाने 74 सौ लोगों को राशन किट, 25 सौ लोगों को सहरी /अफ्तारी /ईद किट देने के साथ ही कोरोना योद्धा के तर्ज़ पर हजारों की संख्या में मास्क और सेनिटाइज़र वितरण कर देश वासियों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक किये जाने के कार्य को देखते हुए आज नव विकास जन कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्ता व जिलाध्यक्ष नफीस अहमद अन्सारी ने बाकरगंज स्थित कार्यालय में युवाओं के प्रेरणास्रोत हयात ज़फर हाशमी को माला पहनाकर एंव प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और कोरोना योद्धा के तर्ज पर किये जा रहे सरहानीय कार्य की सराहना की ।
समाजिक कार्यकर्ता हयात ज़फर हाशमी ने जन विकास जन कल्याण समिति का अभार व्यक्त करते हुए प्रदेश अध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्ता को धन्यवाद दिया।
यहां रईस अन्सारी राजू, मोहम्मद मोहसिन सिद्दीकी,एहतेशाम अन्सारी आदि मौजूद रहे

Filed Under: Kanpur News

अभिभावकों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन

June 10, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । आल कानपुर पेरेंट्स एसोसिएशन से जुड़े अभिभावकों ने विधायक हाजी इरफान सोलंकी से मुलाकात कर उनसे अभिभावकों को राहत दिलवाने के लिए सरकार से आवाज़ उठाने की गुहार लगाई । व्यापारी नेता अभिमन्यु गुप्ता ने विधायक इरफान सोलंकी को बताया कि अभिभावकों की लगातार मांग पर मण्डलायुक्त कानपुर ने शासन को अभिभावकों की मांग भेज दी है । अब अगर विधायक जी भी मुख्यमंत्री को लिख देंगे तो गम्भीरता से विचार होने की सम्भवना बढ़ जाएगी । अभिमन्यु गुप्ता ने बताया की सभी अभिभावक चाहते हैं की शिक्षकों का पूरा वेतन समय से मिले इसलिये सरकार के हस्तक्षेप की तत्काल ज़रूरत है । जब लाकडाऊन में स्कूल बंद थे और आम जनमानस की आमदनीं भी बंद थी तो उस समय का स्कूलों द्वारा फीस मांगना बिल्कुल गलत है । सरकार को आर्थिक पैकेज में से ही स्कूलों का खर्चा भी वहन करके आम जनमानस को सीधी मदद देनी चाहिए । अभिमन्यू ने विधायक से कहा कि जनता की मांग को नेतृत्व देकर जनता को राहत दिलवाने में मदद कीजिये । विधायक इरफान सोलंकी ने अभिमन्यु गुप्ता से वादा किया कि वे इस मुहिम में अभिभावकों के साथ हैं और तत्काल इस मुद्दे को मुख्यमंत्री तक उठाएंगे । अभिमन्यु गुप्ता,संजय बिस्वारी,मो0शाहरुख,हरिओम शर्मा,शेषनाथ यादव,सहज प्रीत सिंह,संदीप सोनी,राजू सोनी,आकिब खान आदि थे।

Filed Under: Kanpur News

अभिषेक को कठेरिया युवा वाहिनी का मीडिया प्रभारी नियुक्त किया

June 10, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । पत्रकार अभिषेक कठेरिया निवासी कानपुर नगर को कठेरिया युवा वाहिनी जन सेवा समिति (रजि•) उत्तर प्रदेश में आपको प्रदेश अध्यक्ष माननीय कमांडो अमित कुमार कठेरिया की सहमति से एवं प्रदेश संगठन मंत्री साहब सिंह कठेरिया द्वारा उत्तर प्रदेश मीडिया प्रभारी के पद पर नियुक्त किया गया । संगठन की संपूर्ण मीडिया की जिम्मेदारी पत्रकार अभिषेक कठेरिया को दी गई । कमांडो अमित कटोरिया ने कहा कि आपको जिम्मेदारी दी जाती है कठेरिया युवा वाहिनी जन सेवा समिति (रजि•) उत्तर प्रदेश आशा करती है कि आप संगठन के प्रति सदैव तत्परता से कार्यकर संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे व निस्वार्थ भाव से समाज सेवा में अपनी सक्रिय भूमिका निभाते हुए ऐसा कोई भी कार्य नहीं करेंगे जिससे संगठन की व आपकी छवि धूमिल हो संस्था के सभी लोगों ने ताली बजाकर स्वागत व समर्थन किया ।

Filed Under: Kanpur News

कोरोना के कहर से बचने के लिए और ज्यादा सतर्कता बरतें..ज्योति बाबा

June 10, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

क्या करोना महामारी के सामूहिक संक्रमण के दौर में भारत ?..ज्योति बाबा

कानपुर । स्वास्थ्य सेवाओ के मामलों में भारत 145 वे पायदान पर है इस कसौटी पर बांग्लादेश,श्रीलंका,भूटान इत्यादि से भी पीछे है,विशेषज्ञों की माने तो भारत कोरोना सामूहिक संक्रमण के दौर में पहुंच चुका है इसलिए सभी लोगों को कोरोना कहर से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और ज्यादा से ज्यादा एकांतवास का पालन करें, उपरोक्त बात सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में कोरोना मिटाओ नशा हटाओ हरियाली लाओ अभियान के तहत ऑनलाइन संगोष्ठी शीर्षक क्या भारत कोरोना सामूहिक संक्रमण दौर में पहुंच चुका है ? पर अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कहीं । ज्योति बाबा ने कहां कि इस दौर में पहले से कई गुना ज्यादा सतर्कता बरतनी होगी, क्योंकि अभी कोई वैक्सीन इलाज हेतु नहीं बनी है । जिस देश में लोगों को कोरोना से बचने के लिए बार-बार साबुन से हाथ धोने के लिए कहां जा रहा है वहां मात्र 43 फ़ीसदी लोग साबुन से हाथ अपनी गरीबी के चलते धो पाते हैं,हमें क्यूबा जैसे छोटे मुल्क में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं से सीख लेनी चाहिए,जहां प्रति एक हजार आबादी पर 9 डॉक्टर हैं संक्रमण के इस दौर में छोटा मुल्क क्यूबा अमेरिका और चीन जैसे शक्तिशाली राष्ट्र समेत 70 राष्ट्रों को चिकित्सकीय सेवाएं प्रदान कर रहा है,ऑनलाइन संगोष्ठी का संचालन 3 एम एंटरटेनमेंट के डायरेक्टर अमित गुप्ता ने किया ।
अन्य प्रमुख संदेशकर्ता सर्वश्री डॉ शरद बाजपेई,दीप कुमार मिश्रा सी0ए0उमेश शुक्ला,सचिन साहू,पादरी सत्येंद्र श्रीवास्तव,शिक्षक दिलीप कुमार सैनी इत्यादि थे ।

Filed Under: Kanpur News

डाक्टरों का सर्वोच्च सम्मान कानपुर वाले क्रांतिकारी संगठन ने किया

June 9, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

● कोरोना योद्धाओं के सम्मान का अभियान निरन्तर चलेगा….

शावेज़ आलम✍✍✍
✒✒✒✒✒✒✒✒
कानपुर । आज 9 जून को देश मे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को समर्पित संस्था कानपुर वाले क्रांतिकारी संगठन द्वारा कानपुर शहर में प्रथम पंक्ति मे जान हथेली पर लिए कोरोना वारियर्स का कार्य कर रहे डाक्टर्स कोरोना योद्धाओं को #क्रांतिकारी सम्मान पत्र # दिया गया एवम डाक्टरों द्वारा किये जा रहे देशहित समाजहित के कार्यो की संयोजक आशीष मिश्रा द्वारा सराहना की गई ..डाक्टरों के सम्मान की कड़ी मे आज डा एस एन प्रसाद डायरेक्टर डा प्रोफेसर प्रमोद कुमार सिंह जे के कैंसर हास्पिटल
डा नीरज कुमार प्रोफेसर सर्जन कार्डियोलॉजी
आकस्मिक चिकित्साधिकरी हैलट डा विनय कटियार डा सुबोध कुमार सिंह डा मयंकजी आशीष कुमार श्रीवास्तव तथा डा महेन्द्र सिंह हेड प्रोO पैथालॉजी कोरोना डा जे एस कुशवाहा प्रोफेसर मेडिकल कालेज को संगठन के आशीष मिश्र द्वारा क्रांतिकारी सम्मान से सम्मानित किया गया एवम कानपुर शहर वासियों की तरफ से आभार व धन्यवाद व्यक्त किया गया.ये देश हित को समर्पित कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करने का अभियान आगे चलता रहेगामुख्य रूप से सुरेश त्रिवेदी संदीप सरीन अभिमन्यु भदौरिया करिश्मा वर्मा आशुतोष यादव गोपाल उपेन्द्र शैलेन्द्र गोपेन्द्र हर्षित चितरंजन आदि लोग मौजूद रहे👇👇👇👇👇👇

Filed Under: Kanpur News

आज 80 वें दिन भी जारी है हयात की रसोई

June 9, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । आज एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने प्रति दिन की भांति आज 80 वें दिन भी चल रहा है।
किचन के संचालक हयात ज़फर हाशमी ने बताया कि जौहर एसोसिएशन ने संकल्प लिया था कि जब तक जरूरतमंद लोग रहेगें तब तक इंसानियत का किचन खाना देता रहेगा इसी संकल्प को पूरा करने के उद्देश्य से आज 80 वें दिन तक बिना नागा किचन चल रहा है।
अब बहुत से लोगों का काम शुरू हो गया है काफी लोगों ने जौहर एसोसिएशन की सेवाओं को धन्यवाद देते हुए खाना बन्द कर दिया है अब आज से 220 लोगो का ही खाना तय्यार हो रहा है। जो डिप्टी पड़ाव, कोपरगंज तलव्वामंडी, जरीब चौकी, कोकाकोला चौराहा, बजरिया, बकरमंडी, कब्रिस्तान आदि क्षेत्रों में वितरण किया जाएगा ।
इस मौके पर जौहर एसोसिएशन की 2 टीमें निकली जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी, हाफिज़ मोहम्मद फैसल जाफरी, अजीज़ अहमद चिश्ती, मोहम्मद इलियास गोपी, एहतेशाम बरकाती, मोहम्मद फैसल आदि थे ।

Filed Under: Kanpur News

कुलदीप यादव को अखिल भारतीय यादव महासभा का प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त किया गया

June 9, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । अखिल भारतीय यादव महासभा उत्तर प्रदेश के प्रदेश प्रवक्ता बने कुलदीप यादव अखिल भारतीय यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष जगदेव सिंह यादव पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने कुलदीप यादव को अखिल भारतीय यादव महासभा का प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त किया है यादव कानपुर परिक्षेत्र से शिक्षक एमएलसी का चुनाव भी लड़ चुके हैं तथा आदर्श माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री हैं तथा समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर संगठन में प्रवक्ता पद के दायित्व का निर्वहन कर रहे है प्रदेश अध्यक्ष जगदेव यादव ने बताया कि कुलदीप यादव शिक्षा से जुड़े योग्य व्यक्ति हैं जिसके अनुरूप उनको प्रदेश प्रवक्ता के पद से नवाजा गया है उम्मीद करते हैं कि यादव समाज के उत्थान के लिए कार्य करेंगे कुलदीप यादव ने कहा कि यादव महासभा ने जो मुझे महती जिम्मेदारी दी है उसका निर्वहन पूरे मनोयोग से करूंगा हमसे जितना भी बन पड़ेगा यादव समाज के उत्थान के लिए कार्य करता रहूंगा यादव की नियुक्ति पर समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष अब्दुल मोइन खान वरुण मिश्रा,अरविंद यादव सुनील यादव संतोष यादव सुनील बाजपेई आशु खान अशोक त्रिपाठी संजय सिंह शशि बाजपेई चंद्रभान कटिहार रमाकांत कटिहार जगजीत कौर अजय श्रीवास्तव महेश बाबू जितेंद्र सिंह आदि तमाम लोगों ने हर्ष व्यक्त किया तथा उन्हें शुभकामनाएं दी ।

Filed Under: Kanpur News

पत्रकार हफीज़ अहमद खान सम्मानित किये गये

June 9, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी की अगुवाई में प्रेमनगर स्थित एसोसिएशन के कार्यालय में क़ोरोना योद्धा प्रशस्ति पत्र से पत्रकार हफीज़ अहमद खान को सम्मानित किया गया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने बताया कि कोरोना की जंग में जहां स्वास्थ्य कर्मियों, सफाई कर्मचारियों, पुलिस कर्मियों का योगदान है वहीं पत्रकारिता जगत का भी अहम रोल रहा है इस महामारी में हाॅट स्पाट क्षेत्रों की समस्याओं को अधिकारियों तक पहुंचानें मे पत्रकार हफीज़ अहमद खान ने अपनी की परवाह किये बगैर हर छोटी बड़ी खबर को कवरेज करने का काम किया है।
आज जौहर एसोसिएशन इनको माला पहनाकर एंव प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित कर रही है।
इस अवसर पर हयात ज़फर हाशमी, हाफिज़ मोहम्मद फैसल जाफरी, मोहम्मद इलियास गोपी, जावेद मोहम्मद खान, मोहम्मद आमिर आदि थे

Filed Under: Kanpur News

प्रशासन कम से कम 20-से 30लोगों को चर्च में आने की इजाजत दे:पादरी जितेंद्र

June 9, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

● पास्टर्स एसोसिएशन की एक विशेष बैठक

कानपुर । पास्टर्स एसोसिएशन की एक विशेष बैठक पास्टर्स एसोसिएशन के कार्यालय 13- ब्लॉक गोविंद नगर चर्च में हुई जिसमें शासन व प्रशासन के द्वारा धार्मिक स्थलों को खोलने के लिए जो निर्णय लिया गया था जिसमें उसके विषय में विचार विमर्श करने के लिए शहर के सभी प्रमुख चर्चों के पादरी इस बैठक में सम्मिलित हुए उन्होंने आपस में बातचीत कर इस बात का निर्णय लिया कि हम लोग अपने चर्चों को खोलने के लिए शासन प्रशासन के द्वारा जारी गाइडलाइन को मानेंगे व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे लेकिन प्रशासन ने जो चर्चों में केवल 5 लोगों की आने की जो अनुमति दी है वह पर्याप्त नहीं है क्योंकि हमारे चर्च प्रत्येक रविवार को एक समय पर होते हैं जिसमें आराधको की भीड़ एक साथ आती है इसलिए हमें प्रशासन कम से कम 20 -से 30लोगों के आने की इजाजत दे हम आराधना अलग-अलग समय पर 20 -20 लोगों के समूह में मिलकर कर लेंगे और जो व्यवस्था प्रशासन के द्वारा करने के लिए कही गई है उसका भी पालन करेंगे इस सभा में सभी पादरी गण अपने मुंह पर मास्क लगाए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उपस्थित थे सभा के अंत में सभी ने मिलकर प्रभु यीशु मसीह से प्रार्थना की कि परमेश्वर इस कोरोना महामारी को पूरे विश्व से हमारे देश से और हमारे शहर से खत्म करें और इस महामारी में जो लोग इस से लड़ रहे हैं चाहे वह पुलिस प्रशासन के अधिकारी हो चाहे चिकित्सा से जुड़े हुए लोग हो चाहे सफाई कर्मचारी हो परमेश्वर सभी को सुरक्षित रखें और बचाएं। अंत में महासचिव पादरी जितेंद्र सिंह ने प्रमुख उपस्थित पादरियों में सभी का धन्यवाद दिया वह सभी को शासन द्वारा व प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करने के लिए अपील की। प्रमुख उपस्थित पादरियों में पादरी जॉनसन डीएस पादरी जितेंद्र सिंह पादरी संजय राज सिंह,अजीत एनसन,संजय ऑल विन, राजकुमार,साजू एलियास,हनन्या पानी,अनिल गिलबर्ट,आर के नायर,आशीष परिहार,रविंद्र सिंह,रवि कुमार,प्रदीप राव, राकेश मैसी,साजू इलियास,एबी सिंह,हरि सिंह,पादरी आर के नायर,सैमुअल कुमार,किशनलाल इत्यादि प्रमुख पादरी उपस्थित थे।

Filed Under: Kanpur News

ऐसी तुच्छ मानसिकता वाली महिला को आयरन लेडी नहीं प्वायज़न लेडी कहना चाहिए-मौलाना मतीनुल हक़ उसामा

June 9, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । जिस पत्रकार ने तमाम खतरों को मोल लेकर अपने कैमरे से डाक्टर आरती लाल चंदानी के अन्दर भरे नफरत के ज़हर को जग जा़हिर किया उसके खिलाफ संगीन धाराओं में बाक़ायदा एफआईआर दर्ज हो गई लेकिन मुल्क भर में बहुत से लोगों के द्वारा लगातार एक हफ्ते से एफआईआर दर्ज करने के लिये दी गई तहरीरों के बावजूद फैलाने वाली डाक्टर के खिलाफ एक अदद प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज ना करना प्रशासन का दोहरे रवैये को प्रदर्शित कर रहा है । इन विचारों को जमीअत उलमा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष मौलाना मुहम्मद मतीनुल हक़ उसामा क़ासमी क़ाज़ी ए शहर कानपुर ने व्यक्त करते हुए कहा कि हमारी प्वायज़न लेडी डाक्टर आरती लाल चंदानी से कोई व्यक्तिगत लड़ाई नहीं बल्कि हमारी लड़ाई उस गंदी विचारधारा और ज़हरीली मानसिकता के विरूद्ध है जिस मानसिकता के सागर में डूबकर डा.आरती लाल चंदानी ने देश के 30 करोड़ मुसलमानों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। मौलाना ने डा.चंदानी से सवाल किया कि उन्होंने आखिर किस चीज़ की माफी मांगी है देश के मुसलमानों को ‘आतंकवादी’ कहने की, एक जानलेवा बीमारी से ग्रस्त हो चुके मरीजों को पिंजरे में बंद करके काल कोठरी और जंगलों में फेंक देने की, उनका इलाज ना करने की, उन पर इतना रूपया बर्बाद ना करने की सलाह देने की ? मौलाना उसामा क़ासमी ने प्रशासन के द्वारा अपनाये गये खराब रवैये पर सख्त नाराज़गी को व्यक्त करते हुए कि जहां हमारे देश के इतिहास में पहली बार किसी संक्रामक रोग के कारण इतना लम्बा और दुश्वारतरीन(बेहद कठिन) लाकडाउन किया गया वहीं इसी के साथ साथ यह भी इतिहास का हिस्सा बनेगा कि उच्च पद पर आसीन एक महिला डाक्टर ने वर्ग विशेष से सम्बन्ध रखने वाले मरीज़ों को आतंकवादी क़रार देते हुए उन्हें जंगल में फेंकने और काल कोठरी में डालने की घिनावनी बात कही। जिसे सुनकर कोई भी इंसाफपसंद(न्यायप्रिय) नागरिक अच्छा नहीं कह सकता लेकिन इसके बावजूद कानपुर शहर में बहुत से लोगों के द्वारा नफरत के वायरस के खिलाफ मुक़दमा दर्ज करने के लिये तहरीरें दी र्गइं लेकिन उनकी तहरीरें नहीं ली र्गइं, लोग आला अधिकारियों के पास इस उम्मीद से गये कि थाना स्तर से नहीं तो एस.पी. और कलेक्टर के स्तर से न्याय मिलेगा और उनका मुक़दमा दर्ज किया जायेगा लेकिन यहंा पर अधिकारियों ने भी अपने ओहदे(पद) की शक्तियों का ग़लत इस्तेमाल करते हुए नफरत फैलाकर हमारे देश की एकता और भाईचारे को नुक़्सान पहंुचाने वाली डाक्टर चंदानी जिसको जेल की सलाखों के पीछे होना चाहिये था उसकी और ज़्यादा हौसला अफज़ाई करते हुए अलग से सुरक्षा मुहैया कराई, उसकी घिनावनी हरकत के बारे में मालूम होने के बावजूद उसकी सिफारिश करने वालों को अपने घर पर बुलाकर चाये पिलाई और यहीं पर नहीं रुके बल्कि तमाम खतरों को मोल लेकर नफरत फैलाने वाली डाक्टर का वीडियो जारी करने वाले पत्रकार के विरूद्ध संगीन धाराओं एफआईआर दर्ज करके मुसलमानों की भावनाओं का सरआम मज़ाक़ उड़ाया। आखिर इस तरह से नफरत फैलाने वाली डा.चंदानी की पुश्तपनाही और उसके खिलाफ एफ आई आर दर्ज ना करके प्रशासन देश के 30 करोड़ मुसलमानों और राष्ट्रीय एकता व भाईचारे के अलम्बरदार करोड़ों हिन्दुओं को क्या पैग़ाम देना चाहती है ?
क़ाजी ए शहर मौलाना उसामा क़ासमी ने बताया कि हमारे जमीअत उलमा के कार्यकर्ता और लीगल सेल की टीम बराबर एक हफ्ते से एफआईआर दर्ज कराने की तमाम कोशिशें कर रही हैं लेकिन कहीं भी एफआईआर दर्ज करना तो दूर की बात तहरीर तक नहीं ली जा रही है। क़ाज़ी ए शहर ने कहा कि नफरत के खात्मे की इस लड़ाई में भले ही हमें स्थानीय अदालत से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक ही क्यों ना जाना पड़े लेकिन हम हर हाले में डा.आरती लाल चंदानी के खिलाफ मुक़दमा दर्ज कराकर रहेंगे । मौलाना ने कहा कि ऐसी तुच्छ मानसिकता वाली महिला को आयरन लेडी नहीं प्वायज़न लेडी कहना चाहिए ।

Filed Under: Kanpur News

  • « Previous Page
  • 1
  • …
  • 120
  • 121
  • 122
  • 123
  • 124
  • …
  • 188
  • Next Page »

INTERNATIONAL NEWS

पूर्वजों की मुक्ति को लगाई गंगा में डुबकी

मैप एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जश्ने परवाज 2022 का हुआ आगाज

वसीम रिज़वी ने मुल्क में बद अमनी इंतेशार व इफ्तेराक़ फैलाने की मज़मूम हरकत की है-ख़ानक़ाह सफ़विया,सफ़ीपुर

उर्स गरीब नवाज पर राजिस्थान सरकार की पाबंदी, हयात ज़फ़र ने मुख्यमंत्री को लिखा खत

साहिल बी० श्रीवास्तव बने नेशनल ह्यूमन राइट्स कॉंफिडरेशेन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी

SPECIAL NEWS

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

ओम जन सेवा संस्थान द्वारा लगाया गया ब्लड डोनेशन कैंप

कानपुर मेट्रो: चुन्नीगंज से लॉन्चिंग को तैयार ‘नाना’ टनल बोरिंग मशीन; लॉन्चिंग शाफ़्ट से नीचे उतारा गया

महिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र गोरखपुर द्वारा गांधी शिल्प बाजार का किया गया आयोजन

वर्ष 2023 में भारतीयों को हज की यात्रा पर जाने की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु,अंतिम तिथि 10 मार्च 2023 है

NATIONAL NEWS

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर हाई अलर्ट: महाकुंभ को लेकर सुरक्षा इंतजाम सख्त

डीटीएस में हज यात्रियों के लिए निशुल्क आवेदन की सुविधा

आईरा प्रेस क्लब ने प्रदेश कार्यालय नौबस्ता और घण्टा घर मे किया झंडा रोहण

आईरा प्रेस क्लब कार्यालय में 73वां गणतंत्र दिवस मनाया गया

समाजवादी युवा जन सभा ने योगी सरकार के खिलाफ चलाया हस्ताक्षर अभियान

CRIME NEWS

दिल्ली से लखनऊ जा रही महिला यात्री का चोरी हुआ बैग बरामद, जीआरपी कानपुर सेंट्रल ने दिखाई तत्परता

थाना सेन पश्चिमपारा की रात्रि गश्त की खुली पोल, कई निर्माणाधीन मकानों में हुई चोरी

मंगेतर को गोली मार कर हत्या करने वाला आरोपी पूर्व पुजारी गिरफ्तारी, हरबंश मोहाल पुलिस को मिली सफलता

कानपुर पुलिस ने शातिर चोरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा

कानपुर: गोल्डी मसाले की दुकान पर लाखों की चोरी, व्यापारियों में आक्रोश

KANPUR NEWS

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने गुमशुदा महिला को किया बरामद

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

प्रवासियों की सुविधा के लिए नई पहल: कानपुर से नई दिल्ली तक होली विशेष रेल सेवा

HEALTH NEWS

गैस्ट्रो लिवर हॉस्पिटल ने आयोजित की प्रथम क्लिनिकल अपडेट कांफ्रेंस, चिकित्सा जगत को मिली नई दिशा

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

डीटीएस में निशुल्क दंत चिकित्सा कैम्प का आयोजन हुआ

जश्ने ईद ए मिलादुन्नबीﷺ के मौके पर रक्तदान शिविर वा हेल्थ-चेकअप कैम्प का हुआ आयोजन

सामाजिक कार्यों में अग्रणी ओम जन सेवा संस्थान की टीम ने चाय बिस्किट किया वितरण

UTTAR PRADESH NEWS

IKAAI फैशन और लाइफस्टाइल एक्जीबिशन ने कानपुर में बिखेरा जलवा

करौली शंकर महादेव का मेमोरी प्यूरिफिकेशन प्रोग्राम MP2 का प्रथम कार्यक्रम संपन्न

दोबारा काॅपी चेक करने की मांग को लेकर बीएएमएस छात्रों ने किया प्रदर्शन

सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए साइकिल पर लगाए रिफ्लेक्टिव स्टीकर

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा की तारीख घोषित की

© 2025 UNT News. All Rights Reserved · Log In

Built on WordPress with the Terragon Child Theme for the Genesis Framework
© Copyright All Rights Reserved. 2017 UNT News Powered By Webcure