• Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

UNT News

Uddhog Nagri Times

UNT NEWS

Breaking News

आइए हम बनाए स्वच्छ भारत
  • Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

फिल्म विकास परिषद के मुख्य सलाहकार बने अजीत

June 18, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं समाजसेवी अजीत सक्सेना को उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद का मुख्य सलाहकार चेयरमैन राजू श्रीवास्तव ने मनोनीत किया । अजीत सक्सेना की पहचान एक समाजसेवी के रूप में जानी जाती है । गरीब विकलांगों एवं दृष्टिहीन लोगों को कई सालों से निशुल्क भोजन की व्यवस्था करते हैं । हाल ही में हनुमान मंदिर पनकी में हनुमान रसोई का निर्माण कराया।अजीत सक्सेना को कानपुर से मनोनीत होने पर भाजपाइयों ने खुशी जाहिर करते हुए राजू श्रीवास्तव को धन्यवाद किया । हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव कानपुर से मुंबई जरूर चले गए हैं लेकिन आज भी कानपुर के लोग उनके दिल में बसते हैं । अजीत सक्सेना ने बताया कि राजू श्रीवास्तव जी ने मुझे इस लायक समझा इसके लिए उनको बहुत बहुत धन्यवाद । जो मुझे जिम्मेदारी मिली है उसको पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ निर्वहन करुंगा और बताया कि राजू श्रीवास्तव की वार्ता मुख्यमंत्री से लखनऊ और कानपुर के बीच फिल्म सिटी बनाने को लेकर हुई थी जिसमें मुख्यमंत्री उनके प्रस्ताव से पूर्ण रूप से सहमत हैं। फिल्म सिटी बनने से बहुत बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर पैदा होंगे कानपुर लखनऊ समेत प्रदेश के कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा ।

Filed Under: Kanpur News

चीन के उत्पादकों का भारत सरकार करे बहिष्कार:अजय यादव (अज्जू)

June 17, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

Filed Under: Kanpur News

दिव्यांगजन अधिनियम 2016 के प्रचार प्रसार के लिये कार्यालयो मे बोर्ड लगाने की मांग

June 17, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

● चार वर्षो में एक भी रिपोर्ट दिव्यांगजन अधिनियम के नहीं हुयी दर्ज

कानपुर । राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के तत्वावधान में दिव्यांगजन अधिनियम 2016 का अनुपालन कराने,डी एम कार्यालय, एस0एस0पी कार्यालय,तहसील,विकास भवन,विकास खण्ड, सी ओ कार्यालय, सभी पुलिस थानो व सरकारी संस्थानो में दिव्यांगजन अधिनियम 2016 की जानकारी के लिए बोर्ड लगाने,गरीब व विकलांग व्यक्तियों को राशन की कीट उपलब्ध कराने,की मांग की गयी ।
जिला महासचिव राहुल कुमार ने बताया की विकलांग उत्पीडन के मामलों मे पुलिस थानो के अधिकारी दिव्यांगजन अधिनियम के अन्तर्गत रिपोर्ट नही दर्ज करते है । इसमें उत्पीडन करने वालो के खिलाफ सजा व जुर्माना दोनो का प्रावधान है ।
उन्होंने बताया की पिछले चार वर्षो में उत्तर प्रदेश में एक भी एफ आई आर दिव्यांगजन अधिनियम के तहत नही हुई है । ज्ञापन के दौरान राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार,जिला महासचिव राहुल कुमार के अलावा अल्पना कुमारी,अरविन्द सिंह,अशोक कुमार,जौहर अली,पवन राने,प्रमोद मिश्रा, बंगाली शर्मा,दिनेश गुप्ता,दिलीप कुमार आदि शामिल थे ।

Filed Under: Kanpur News

तन्ज़ीम बरेलवी उलमा-ए-अहले सुन्नत ने एस0एस0पी कार्यालय को सौंपा ज्ञापन

June 17, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । शहंशाहे हिन्दुस्तान अताए रसूल हज़रत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती अजमेरी रजि अल्लाहु अन्हु की शान मे न्यूज़ 18 इण्डिया के ऐंकर अमीष देवगन द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी ना काबिले बर्दाश्त है । हुकूमत व जिला प्रशासन को चाहिए कि इसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाई की जाए इसी माँग को लेकर आज तन्ज़ीम बरेलवी उलमा-ए-अहले सुन्नत का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष हाफिज़ व क़ारी सैयद मोहम्मद फ़ैसल जाफ़री की क़यादत मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पहुँचकर प्रतिनिधि सीओ कार्यालय को एक ज्ञापन सौंपा ज्ञापन के माध्यम से यह माँग की गई कि हिन्दुस्तान के सूफी संत हज़रत ख्वाजा गरीब नवाज़ की शान मे अमीष देवगन ने आक्रान्ता (हमला करने वाला चिश्ती) व लुटेरा चिश्ती की भाषा का प्रयोग करके न सिर्फ मुल्क के मुसलमानो बल्कि विश्व के करोंड़ो मुसलमानो की भावनाए आहत की हैं । जिससे मुसलमानो मे काफी आक्रोश व्याप्त है मुसलमान सब कुछ बर्दाश्त कर सकता है लेकिन ख्वाजा गरीब नवाज़ की शान मे की गई तौहीन नही बर्दाश्त करेगा ख्वाजा गरीब नवाज़ की दरगाह (अजमेर शरीफ) मे हर धर्म के लोग रोज़ाना लाखो की तादाद मे हाजिरी देते हैं ऐसे मे इस तरह की तौहीन करना निंदनीय है ऐसे ऐंकर अमीष देवगन व सी ई ओ राहुल जोशी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करने का आदेश करें ताकि दोबारा कोई ऐसी हरकत न कर पाए । प्रतिनिधिमंडल मे हाफिज़ सैयद मोहम्मद फ़ैसल जाफरी के अलावा क़ारी मोहम्मद आदिल अजहरी,हाफिज़ मोहम्मद इरफान,हयात ज़फर हाशमी,ज़मीर खान,सैयद शाबान,आकिब बरकाती,शाहनवाज़ अन्सारी,यूसुफ मन्सूरी आदि लोग मौजूद थे ।

Filed Under: Kanpur News

जौहर एसोसिएशन ने चीन के राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया

June 17, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । आज एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी की अगुवाई में परेड स्थित शिक्षक पार्क में चीन के राष्ट्रपति शी जिन पिंग व प्रधानमंत्री ली क्विंग का पुतला फूंक चीन सेना द्वारा कल भारत के सैनिकों पर किये गये हमले में शहीद कर्नल संतोष बाबू व 20 सेना के जवानों की शहादत पर रोष व्यक्त किया गया।
पुतला दहन के दौरान जौहर एसोसिएशन के पदाधिकारी चीन सरकार मुर्दाबाद, चीन के सैनिक मुर्दाबाद, कायर चीन मुर्दाबाद, गीदड़ भपकी बन्द करो,पीठ पर हमला बन्द करो चीन का बहिष्कार करो, भारतीय सेना जिन्दाबाद, शहीद सैनिक जिन्दाबाद आदि नारों के साथ चीन के राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के पुतले को आग के हवाले कर दिया और भारत सरकार से चीन पर हमला करने की मांग की।
एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने कहा कि चीन हमेशा अपनी गीदड़ भपकियों से न केवल भारत को अपमानित करने का कार्य करता है बल्कि भारत का आर्थिक व जानी नुकसान भी समय-समय पर करता है।
चीन ने सम्पूर्ण विश्व को डराने और अपने कब्जे में रखने का षडयंत्र रच रहा है ।
परन्तु कल चीन द्वारा भारत की सीमा पर किया गया हमला बर्दाश्त योग्य नही है जिसमे भारतीय सेना के कर्नल सहित 20 भारतीय जवान शहीद हो गए ।
हाशमी ने मांग की कि भारत सरकार तुरंत अपने जवानों की शहादत का बदला ले हम भारत वासी भारत सरकार के साथ है। हाशमी ने भारत वासियों से अपील की कि चीन द्वारा निर्मित वस्तुओं का सभी लोग पूर्ण रूप से बहिष्कार करें और स्वदेशी वस्तुओं को अपनाएं यह चीन को करारा जवाब होगी और अपने शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इस मौके मौजूद पदाधिकारियों ने समाजिक दूरी का पालन किया राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी, जावेद मोहम्मद खान, धनिराम बौद्ध, विरेन्द्र कुमार, मोहम्मद ईशान, आदिल कुरैशी, जमीर खान, मो अली, सलमान वारसी, शहनावाज अन्सारी, युसुफ मन्सूरी, जौहर अली, मोहम्मद आकिब, हाजी सलाउद्दीन अन्सारी, मोहम्मद फैसल आदि थे ।

Filed Under: Kanpur News

चीन ने हमेशा पीठ पर खंज़र भोंका : मोहम्मदी यूथ ग्रुप

June 16, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर 16 जून मोहम्मदी यूथ ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड की अध्यक्षता में एक बैठक कर्नलगंज में हुई जिसमें भारत और चीन सीमा पर गलवन घाटी में सेना के पीछे हटने की प्रक्रिया के दौरान भारतीय व चीनी सेना के सैनिकों के हिंसक झड़प में भारतीय सेना के एक अफसर व दो जवान शहीद हो गये उनकी शहादत पर दो मिनट का मौन रखकर उनकों भावभीनी श्रंद्धाजलि देकर उनकी शहादत को सलाम किया, शहीदों के परिवार को सब्र देने की अल्लाह से दुआ की व भारत सरकार से चीन को मुँहतोड़ जवाब देने की मांग की ।
इखलाक अहमद डेविड ने कहा कि चीन ने हमेशा पीठ पर खंज़र भोंका है वह भारत की शांति बहाली की पहल को भारत की कमज़ोरी समझ रहा है युद्ध किसी भी मसले का हल नही होता लेकिन चीन बार-बार भारतीय सेना को भड़काने उकसाने की रणनीति में लगा रहता है 1975 के बाद पहली बार ऐसा हुआ की झड़प में सेना के अफसर, जवान शहीद व हताहत हुए है अब उससे बातचीत बंद कर मुँहतोड़ जवाब देने का वक्त है। भारतीय सेना के साथ देश की आवाम पूरी तरह साथ है उसके हौसले को सलाम कर रही है। वक्ताओं में चीन के इस कायराना हरकत पर बहुत गुस्सा था उन्होने कहा भारत का 30 करोड़ मुसलमान सर पर कफन बांधकर कर चीन के खिलाफ भारतीय सेना के साथ खड़ा है ।
बैठक व श्रंद्धाजलि में इखलाक अहमद डेविड, हाजी मोहम्मद शाबान,नूर आलम,शफाअत हुसैन,मोहम्मद जावेद,अफज़ाल अहमद,मोहम्मद शारिफ खान,मोहम्मद राजू,मोहम्मद हफीज़ आदि लोग मौजूद थे ।

Filed Under: Kanpur News

कमिश्नरी न्यायालयों के 22 जून तक बंदी का आश्वाशन

June 16, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । बार एसोसिएशन के नेतृत्व में अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल मंडलायुक्त कानपुर मंडल सुधीर एम बोबडे से मिला और कानपुर में कोराना महामारी के बढ़ते प्रभाव के कारण कमिश्नरी अदालतों को भी को भी पूर्ण बंद रखने हेतु ज्ञापन दिया । इस मौके पर बोलते हुए अध्यक्ष दिनेश चन्द्र वर्मा ने कहा कि हमारे यहां कई जिलों से वादकारी आते हैं जिससे संक्रमण का खतरा बना हुआ है इसलिए न्यायालय पूर्व की भांति बंद रखे जाने चाहिए । पं रवीन्द शर्मा एडवोकेट संयोजक अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति ने कहा कि जिला न्यायालय 22 जून तक पूर्णतया बंद है इसलिए अभी फिलहाल 22 जून तक कमिश्नरी न्यायालय भी बंद रखे उचित होगा क्योंकि यहां पर तो कई जिलों से वादकारी आते । राकेश तिवारी पूर्व महामंत्री लायर्स एसोसिएशन ने कहा की 22 तारीख के बाद न्यायालय खोले जाने से पूर्व दोनों टाइम न्यायालय परिसर की साफ-सफाई की जाए और दोनों टाइम सैनिटाइजेशन पूरे न्यायालय परिसर का किया जाना चाहिए ।ज्ञापन लेने के उपरांत मंडलायुक्त ने आश्वस्त किया कि अभी 22 जून तक कमिश्नरी की अदालतें बंद रहेंगी और अदालतों को खोले जाने से पूर्व और उसके उपरांत दोनों टाइम न्यायालय परिसर की सफाई होगी और सेंनटाइजेशन कराया जाएगा । इस मौके पर प्रमुख रूप से पंडित रवींद्र शर्मा, राकेश तिवारी,अश्वनी द्विवेदी,बृजपाल सिंह,पुष्पेंद्र सिंह तोमर, शिवम वर्मा,अजय अग्निहोत्री,संजय दुबे,बी एल गुप्ता,प्रमोद श्रीवास्तव,ओम प्रकाश दुबे,सिया राम पाल,नरेश मिश्रा,मोहित शुक्ला,शिवम अरोड़ा,शिखर चंद्रा आदि रहे ।

Filed Under: Kanpur News

लाक डाउन का पालन करते हुए एक दूसरे के जीवन साथी बने

June 15, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । शादी विवाह पर लाखों रूपये खर्च कर लोग अपना सामाजिक स्तर दिखाते हैं । ऐसे में सुप्रीम कोर्ट के वकील व समाज सेवी राकेश ओझा ने अपनी पुत्री स्तुति का विवाह अंकित के साथ क्लार्क इन,स्तिथ केडीए चौराहे पर सम्पन्न हुआ। जिसमें लाक डाउन के नियमों का पालन किया गया। इस समारोह में आये अतिथियों को सेनेटाइजर का छिड़काव किया गया । वर व वधु ने कोराना वायरस से बचने के लिए मास्क भी वितरित किया ।
लड़की के पिता सुप्रीम कोर्ट के वकील व समाज सेवी राकेश ओझा ने कहा कि जय बाबा लोधेश्वर समिति के द्वारा विगत 19 वर्ष से 51 गरीब कन्याओं का विवाह हर साल फरवरी माह में कराते आ रहे हैं । आज अपनी फूल सी बिटिया गुड़िया के विवाह में लाक डाउन के नियमों का पालन करते हुए करना पड़ा, हमारी उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी से यह मांग है कि विवाह समारोह में 200 लोगों की अनुमति प्रदान की जानी चाहिए व विवाह समारोह में मास्क, सेनेटाइजर व 2 मीटर की दूरी बनाये रखने का कठोरता से पालन करना चाहिए ।
एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा ने कहा कि कोराना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, शादी समारोह के अवसर पर लाक डाउन के नियमों का कड़ाई से पालन करना चाहिए, शादी समारोह से पहले विवाह स्थल को सेनेटाइज करवाने का कानून बनाये जाना चाहिए,जो गेस्ट हाउस,विवाह स्थल पालन न करें,उस पर जेल भेजने जैसे कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए । कोराना वायरस की जंग लड़ कर जीतने के लिए आम जनमानस को भी जागरूक होना चाहिए ।
इस समारोह में मुख्य रूप से ए0डी0जी0पी सुशील पाण्डेय, सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता आलोक द्विवेदी,सपा विधायक इरफान सोलकी, निवर्तमान विधायक रघुनंदन सिंह भदौरिया, एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा,भाजपा के वरिष्ठ नेता शैलेन्द्र त्रिपाठी, अभिताब पाण्डेय,समाजवादी पार्टी के निवर्तमान सचिव राजेश अवस्थी,विधायक सुहैल अहमद,फरमान अहमद आदि लोगों ने शिरकत कर वर वधू को आशीर्वाद दिया ।

Filed Under: Kanpur News

गृह विज्ञान विभाग द्वारा एक नेशनल वेबी नार का आयोजन किया गया

June 15, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । आचार्य नरेंद्र देव नगर निगम महिला महाविद्यालय हर्ष नगर कानपुर के गृह विज्ञान विभाग द्वारा एक नेशनल वेबी नार का आयोजन किया गया वेबीनार का विषय था मेंटेंनिंग फिजिकल एंड मेंटल हेल्थ टू सस्टेन इन ए पांडेमिक सिनेरियो । इस बेबी नार का शुभारंभ गीता वर्मा विभागाध्यक्ष गृह विज्ञान विभाग के सभा गढ़ वा डॉक्टर ऋतंभरा प्राचार्य आचार्य नरेंद्र देव महिला महाविद्यालय के आशीष वचनों द्वारा हुआ । विषय विश्लेषकों के रूप में डॉक्टर पूनम तिवारी डायटीशियन डॉ राम मनोहर लोहिया हार्ड विज्ञान संस्थान लखनऊ डॉक्टर सुधी कुलश्रेष्ठ चिकित्सा मनोवैज्ञानिक डॉ0 राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ एवं डॉ शालिनी साहनी विचारक भारतीय दर्शक ओपनि सादिक दर्शन एवं भारतीय संस्कृति सहायक प्राचार्य विभागाध्यक्ष संस्कृत विभाग आरएमपी पीजी कॉलेज सीतापुर द्वारा विचार प्रस्तुत किए गए । कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों की जिज्ञासा एवं समस्याओं हेतु प्रश्न उत्तर कॉल संपन्न हुआ । टेलीनॉर का सफल संचालन डॉक्टर भारती पांडे द्वारा किया गया धन्यवाद ज्ञापन मीरा नागरथ द्वारा प्रस्तुत किया गया वेबीनार के आयोजन में डॉक्टर अर्चना सक्सेना डॉ0 अर्चना आनंद एवं डॉ हितेषी सिंह का विशेष योगदान रहा ।

Filed Under: Kanpur News

सीजनल अमीनो ने सम्पूर्ण समायोजन की मांग को लेकर किया जल सत्याग्रह

June 15, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

● विनियमितिकरण न हुआ तो 15 अगस्त को लेगे जल
समाधी

कानपुर । राजस्व संग्रह सीजनल अमीन कर्मचारी सेवक वेलफेयर एसोसिएशन ने आज विनियमितिकरण,सम्पूर्ण समायोजन,नियमावली संशोधन,आयु सीमा शिथिलता की मांग को लेकर भैरो घाट पर जल सत्याग्रह किया ।
एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने कहा की मुख्यमंत्री ने चार बार मांगो को पुरा करने का आस्वाशन दिया
उसके बावजूद न तो सम्पूर्ण समायोजन हुआ, न ही विनियमितिकरण हुआ,और न ही नियमावली संशोधन व आयु सीमा शिथिलता हुई ।
वीरेन्द्र कुमार ने कहा की पिछले डेढ वर्ष से शासन मे मामला लम्बित है।मुख्यमंत्री के आदेशो का पालन नही हो रहा है|
वीरेन्द्र कुमार ने चेतावनी दी है की सीजनल संग्रह अमीनो का विनियमितिकरण व आयु सीमा शिथिलता न हुआ तो 15 अगस्त को सरकार की वादा खिलाफी के खिलाफ जल समाधी लेगे । सरकार ने सीजनल अमीनो व अनुसेवको को भूखो मरने के लिए छोड दिया है । लाक डाउन मे प्रदेश के सीजनल अमीनो व अनुसेवको को न तो सेवा मे रखा गया और न ही वेतन दिया गया । सरकार अपने वादे से ही मुकर गयी । जिससे समस्त सीजनल कर्मचारियों में रोष व्याप्त है ।
आज जल सत्याग्रह करने वालो में प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार के अलावा यशवन्त सिंह,जगजीवन तिवारी,राम चन्द्र शर्मा, तिलक सिंह आदि शामिल थे ।

Filed Under: Kanpur News

  • « Previous Page
  • 1
  • …
  • 118
  • 119
  • 120
  • 121
  • 122
  • …
  • 188
  • Next Page »

INTERNATIONAL NEWS

पूर्वजों की मुक्ति को लगाई गंगा में डुबकी

मैप एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जश्ने परवाज 2022 का हुआ आगाज

वसीम रिज़वी ने मुल्क में बद अमनी इंतेशार व इफ्तेराक़ फैलाने की मज़मूम हरकत की है-ख़ानक़ाह सफ़विया,सफ़ीपुर

उर्स गरीब नवाज पर राजिस्थान सरकार की पाबंदी, हयात ज़फ़र ने मुख्यमंत्री को लिखा खत

साहिल बी० श्रीवास्तव बने नेशनल ह्यूमन राइट्स कॉंफिडरेशेन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी

SPECIAL NEWS

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

ओम जन सेवा संस्थान द्वारा लगाया गया ब्लड डोनेशन कैंप

कानपुर मेट्रो: चुन्नीगंज से लॉन्चिंग को तैयार ‘नाना’ टनल बोरिंग मशीन; लॉन्चिंग शाफ़्ट से नीचे उतारा गया

महिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र गोरखपुर द्वारा गांधी शिल्प बाजार का किया गया आयोजन

वर्ष 2023 में भारतीयों को हज की यात्रा पर जाने की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु,अंतिम तिथि 10 मार्च 2023 है

NATIONAL NEWS

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर हाई अलर्ट: महाकुंभ को लेकर सुरक्षा इंतजाम सख्त

डीटीएस में हज यात्रियों के लिए निशुल्क आवेदन की सुविधा

आईरा प्रेस क्लब ने प्रदेश कार्यालय नौबस्ता और घण्टा घर मे किया झंडा रोहण

आईरा प्रेस क्लब कार्यालय में 73वां गणतंत्र दिवस मनाया गया

समाजवादी युवा जन सभा ने योगी सरकार के खिलाफ चलाया हस्ताक्षर अभियान

CRIME NEWS

दिल्ली से लखनऊ जा रही महिला यात्री का चोरी हुआ बैग बरामद, जीआरपी कानपुर सेंट्रल ने दिखाई तत्परता

थाना सेन पश्चिमपारा की रात्रि गश्त की खुली पोल, कई निर्माणाधीन मकानों में हुई चोरी

मंगेतर को गोली मार कर हत्या करने वाला आरोपी पूर्व पुजारी गिरफ्तारी, हरबंश मोहाल पुलिस को मिली सफलता

कानपुर पुलिस ने शातिर चोरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा

कानपुर: गोल्डी मसाले की दुकान पर लाखों की चोरी, व्यापारियों में आक्रोश

KANPUR NEWS

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने गुमशुदा महिला को किया बरामद

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

प्रवासियों की सुविधा के लिए नई पहल: कानपुर से नई दिल्ली तक होली विशेष रेल सेवा

HEALTH NEWS

गैस्ट्रो लिवर हॉस्पिटल ने आयोजित की प्रथम क्लिनिकल अपडेट कांफ्रेंस, चिकित्सा जगत को मिली नई दिशा

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

डीटीएस में निशुल्क दंत चिकित्सा कैम्प का आयोजन हुआ

जश्ने ईद ए मिलादुन्नबीﷺ के मौके पर रक्तदान शिविर वा हेल्थ-चेकअप कैम्प का हुआ आयोजन

सामाजिक कार्यों में अग्रणी ओम जन सेवा संस्थान की टीम ने चाय बिस्किट किया वितरण

UTTAR PRADESH NEWS

IKAAI फैशन और लाइफस्टाइल एक्जीबिशन ने कानपुर में बिखेरा जलवा

करौली शंकर महादेव का मेमोरी प्यूरिफिकेशन प्रोग्राम MP2 का प्रथम कार्यक्रम संपन्न

दोबारा काॅपी चेक करने की मांग को लेकर बीएएमएस छात्रों ने किया प्रदर्शन

सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए साइकिल पर लगाए रिफ्लेक्टिव स्टीकर

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा की तारीख घोषित की

© 2025 UNT News. All Rights Reserved · Log In

Built on WordPress with the Terragon Child Theme for the Genesis Framework
© Copyright All Rights Reserved. 2017 UNT News Powered By Webcure