• Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

UNT News

Uddhog Nagri Times

UNT NEWS

Breaking News

आइए हम बनाए स्वच्छ भारत
  • Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल का चाइनीज़ सामान का विरोध प्रदर्शन या कोरोना बीमारी का विस्तार !

August 9, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

◆ प्रदर्शन करने वाले ये थोक व्यापारी प्रति दिन सेकड़ो के हिसाब से फूटकर दुकानदारों और अन्य लोगो से मिलते हैं

◆ व्यापारियों की इस तरह की लापरवाही से शहर व आसपास के लोगो को उठानी पर सकती है मुसीबत

◆ विरोध प्रदर्शन में सोशल डिस्टेंसिंग एव कोविड 19 के नियमो की जम कर धज्जियां उड़ाई गई

◆ शहर की पुलिस आम लोगो को मास्क के नाम पर जम कर चालान काट रही हैं लेकिन ऐसे प्रदर्शनों पर बनी मूकदर्शक

कानपुर । कोरोना बीमारी से पूरा देश जूझ रहा है इस से अछूता हमारा देश,शहर भी नही है रोज कोरोना मरीज़ बड़ रहे हैं जिस कारण शहर का शासन प्रशासन पर चिंता की लकीरें साफ देखी जा सकती हैं । कोरोना की चैन तोड़ने के लिए हफ्ते के दो दिन सम्पूर्ण लॉक डाउन किया गया है ।
लेकिन इन सब से बे खबर अखिल भारतीय उधोग व्यापार मंडल ने 9 अगस्त 1942 गांधी की अगस्त क्रांति के नारे के साथ आज चाइनीज़ सामान का विरोध काले कपड़े पहन कर चाइनीज सामान को जला कर नौबस्ता बाईपास रोड पर
किया । लेकिन फ़ोटो में साफ देखा जा सकता है कि चाइनीज़ सामान का विरोध कम चाइनीज़ बीमारी कोरोना का विस्तार ज़रूर कर रहे हैं । ये व्यापारियों का संग़ठन होने के कारण,प्रदर्शन करने वाले ये थोक व्यापारी प्रति दिन सेकड़ो के हिसाब से फूटकर दुकानदारों और अन्य लोगो से मिलते हैं । इन की इस तरह की लापरवाही से शहर व आसपास के कस्बे एव गांव में इस बीमारी की बड़ी मुसीबत बड़ सकती है । इस विरोध प्रदर्शन में सोशल डिस्टेंसिंग एव कोविड 19 के नियमो की जम कर धज्जियां उड़ाई गई । फोटो में साफ देखा जा सकता है कि कितने लोग मास्क लगाए हैं । वही दुसरी तरफ शहर की पुलिस आम लोगो को मास्क के नाम पर जम कर चालान काट रही हैं । लेकिन ऐसे प्रदर्शनों पर मूकदर्शक बनी हुई है ।

Filed Under: Kanpur News

देश में लायेंगे भाईचारे की क्रांति-हयात ज़फर हाशमी

August 9, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । आज एमएमए जौहर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी की अगुवाई में क्रांति दिवस के अवसर पर प्रेम नगर स्थित गुरुद्वारे चौराहे पर भाईचारा क्रांति दिवस मनाया गया ।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने कहा कि आज से 78 वर्ष पूर्व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी युसुफ मेहर अली ने 1942 को अंग्रेजों भारत छोड़ो का नारा दिया था।
आजाद भारत में इस दिन को क्रांति दिवस के रूप में मनाया जाता है हाशमी ने कहा कि आज क्रांति दिवस के अवसर पर जौहर एसोसिएशन ने भाईचारा क्रांति दिवस के रूप मनाया। एकता, भाईचारे, मोहब्बत की क्रांति लाने की शुरुआत की है क्योंकि एकता की शक्ति से ही भारत को अखण्ड बनाया जा सकता है ।
कार्यक्रम संयोजक एहतेशाम बरकाती ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस भी जौहर एसोसिएशन एक शाम वतन के नाम सप्ताह मनाने जा रही है जिसका आज शुभारंभ भाईचारा क्रांति रथ के माध्यम से हुआ है जो कि 15 अगस्त तक सप्ताह मनाया जाएगा। क्रांतिकारियों के विषय में वाद विवाद प्रतियोगिता होगी ।
पदाधिकारियों ने हिन्दुस्तान जिन्दाबाद,नफरत छोड़ो-भारत जोड़ो,इंक़लाब जिन्दाबाद, एकता का राज चलेगा,हिन्दु मुस्लिम साथ चलेगा,क्रांति वीर अमर रहें आदि नारे लगाए गये ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से हयात ज़फर हाशमी के अलावा रईस अन्सारी राजू, मोहम्मद इलियास गोपी,एहतेशाम बरकाती ,सैय्यद सुहेल,मोहम्मद फैसल,मोहम्मद ईशान,मोहम्मद राहिल,फखरुल इस्लाम आदि मौजूद रहे ।

Filed Under: Kanpur News

जौहर एसोसिएशन का एक शाम वतन के नाम सप्ताह आज से

August 8, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । एमएमए जौहर फैंस एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने आज सिविल लाइन्स स्थित कैम्प कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि जौहर एसोसिएशन युवाओं को आजादी का महत्व समझाने के लिए और हिन्दू मुस्लिम एकता को बल देने नफरतों के खिलाफ के भाईचारे को आम करने के उद्देश्य से प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी परम्परागत 9 अगस्त क्रांति दिवस से 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस तक होने वाले एक शाम वतन के नाम सप्ताह का शुभारंभ आज 9 अगस्त से होगा ।
हाशमी ने बताया कि प्रति वर्ष जौहर एसोसिएशन जश्न ए आजादी सप्ताह मनाती है और क्रांतिकारियों को खिराज ए अकिदत पेश करने के लिए शहर के विभिन्न चौराहों पर चौपालें लगाई जाती है जिसमे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का बलिदान याद कराया जाता है ।
हाशमी ने कहा कि नफरत के खिलाफ एकता और प्रेम का पैगाम के उद्देश्य से यह सप्ताह आयोजित होता है। यंहा लगेगी चौपालें 9 अगस्त को दोपहर 12 बजे प्रेमनगर स्थित गुरुद्वारे चौराहे पर से नफरत छोड़ो भारत जोड़ो का संदेश दिया जाएगा जिसके संयोजक प्रदेश चेयरमैन जावेद मोहम्मद खान होगें।10 अगस्त को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए किदवई नगर चौराहे पर स्वतंत्रता संग्राम के प्रति जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा जिसमे रईस अन्सारी राजू होगें ।
13 अगस्त को शाम 7 बजे जुही लाल कालोनी कुएं वाले चौराहे पर चौपाल लगेगी सयोंजक इमरान खान छंगा पठान होगे। 15 अगस्त 2019 को प्रेम नगर गुरुद्वारा चौरहे पर ध्वजारोहण एंव सप्ताह का समापन होगा पत्रकार वार्ता में पर राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी,जावेद मोहम्मद खान, अब्दुल समद,अज़ीज़ अहमद चिश्ती,मोहम्मद इलियास गोपी आदि थे ।

Filed Under: Kanpur News

कोरोना योद्धाओं का हुआ सम्मान

August 8, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । कोरोना महामारी के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए तैराक रोहित निषाद सहायक तैराक जितेन्द्र निषाद का थाना फीलखाना प्रभारी सतीश चंद्र साहूॅ ने स्मृति चिन्ह् एवं माल्यार्पण कर हौसला अफ़ज़ाई करते हुए गुप्तार घाट में आयोजित सम्मान समारोह में सम्मानित किया । इस दौरान श्री साहूं ने कहा कि इनके सम्मान से ही हम सबका सम्मान है,तैराक रोहित निषाद सहायक जितेन्द्र निषाद ने जो अपनी जान जोखिम में डाल कर गंगा नदी में डूब रहे 11 युवकों की जान बचाकर उन्हें नया जीवन दिया है,यह पुनीत कार्य प्रशंसनीय,सराहनीय ही नहीं बल्कि ऐसे जीवन रक्षकों को भगवान का रुप कहाँ जाना उचित होगा । महर्षि कश्यप जन कल्याण समिति उत्तर प्रदेश एवं भाजपा राम लला मण्डल मंत्री गंगा राम कश्यप ने बताया कि इससे पूर्व समिति द्वारा निषाद को सम्मानित किया जा चुका है आगे बताया कि 26 जुलाई 2020 को गुप्तार घाट गंगा नदी सिविल लाइन कानपुर में 11नव युवक एक नाव पर सवार होकर गंगा में नौका विहार कर रहे थे अचानक नाव पलट गई और सभी नवयुवक डूबने लगे घाट पर कोहराम मच गया उसी समय तैराक रोहित निषाद निवासी गुप्तार घाट अपनी जान की परवाह न करते हुए गंगा नदी में छलांग लगा दिया और 11 युवकों को सकुशल बचा कर वापस लाए 6 अगस्त को क्षेत्राधिकारी राजेश पांडे एवं थाना फीलखाना प्रभारी सतीश चंद्र साहू ने रोहित निषाद का स्मृति चिन्ह एवं माल्यार्पण कर सम्मान किया गया । इस अवसर में गंगाराम कश्यप,देवी प्रसाद प्रसाद निषाद,प्रमोद गौड़िया,संत लाल कश्यप,सुखलाल कश्यप,श्याम कश्यप,एड० अरविंद निषाद,एड० उत्तम गौड़िया,एड०कृष्णा निषाद,बबुआ गोल्डन सिंह,बबलू,सीताराम निषाद, कल्लो ,सुकुल निषाद आदि मौजूद रहे ।

Filed Under: Kanpur News

जाके राखो साइया मार सके न कोई

August 8, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

◆ निस्वार्थ भावना से समाज की सेवा करने से ईश्वर आप की जरुर मदद करता है

कानपुर । एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया सदस्य व समाज सेवी के सदस्य श्री ओम द्विवेदी मोटर साइकिल से घर लौट रहे थे,मालरोड के पास कार से टकराने पर वह दो फुट ऊपर उछल कर फुटपाथ पर गिर पड़े, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मोटर साइकिल से कार इतनी तेजी से टकराई थी, हम सबके होश उड़ गये, लेकिन सर पर हेलमेट लगा होने के कारण सर पर चोट नही आई,आनन फानन पास के नर्सिंग होम ले गये,जहां पर सीने का एक्सरे कराने पर सीने पर फैक्चर की बात कही, यह जानकारी एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा व सदस्य सनी जायसवाल को हुई तो उन्होंने उनके घर जाकर स्वास्थ्य के बारे में जानकारी किया। एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के सदस्य ओम द्विवेदी ने कहा कि लाक डाउन के दौरान अपनी जान की परवाह न करके समाज के गरीबों,असहाय व जरूरतमंदों की मदद करने के कारण ही आज ईश्वर ने हमको नई जिंदगी दिया है ।
जाके राखो साइया,मार सके न कोई आज यह बात बिल्कुल सच साबित हुई है । एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के सीनियर प्रेस सेकेट्ररी कमल सिंह यादव, डिस्ट्रिक्ट सेकेट्ररी जग महेंद्र अग्रवाल, हिमांशु द्विवेदी, चतुर्भुज मोहन आदि ने जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना किया व कहा कि अगर आप निस्वार्थ भावना से किसी की मदद करते हैं,तो निश्चित रूप से ईश्वर आप की रक्षा करता है ।
एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया का यह मुख्य उद्देश्य भी है कि मानव सेवा ही ईश्वर पूजा है ।

Filed Under: Kanpur News

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत जिलाधिकारी ने परियोजना के लिए लाखों रुपए की ऋण की चेक वितरण

August 7, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर नगर । जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के एनआईसी सभागार में मुख्य विकास अधिकारी सुनील कुमार सिंह, उपायुक्त उद्योग अशोक कुमार, सहायक उपायुक्त उद्योग,एस0पी0यादव तथा एलडीए की उपस्थिति में लोन मेले का आयोजन किया गया । जिसमें प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत रामू जयसवाल जिनको रेडीमेड गारमेंट उद्योग परियोजना के लिए 10 लाख रुपये ऋण का चेक दिया गया। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत अभिनेन्द्र पाल को वॉशिंग पाउडर उद्योग के लिए 8 लाख रुपये का चेक, एक जनपद एक उत्पाद योजना के अंतर्गत संजय कुमार जैन को होजरी गुड्स के लिए 25 लाख रुपये की चेक,प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत नावेली अली को रेडीमेड गारमेंट उद्योग के लिए 2 लाख रुपये का चेक, तथा आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत बसन्त लाल साहू को रेडीमेड गारमेंट उद्योग के लिए 5 लाख रुपये का चेक तथा विप्लव गुप्ता को मेडिकल स्टोर हेतु 3 लाख रुपये की चेक वितरित किया।जनपद कानपुर नगर में प्रधानमंत्री सृजन कार्यक्रम योजना के अंतर्गत इस वित्तीय वर्ष में 26 लाभार्थियों को 423 लाख रुपए के ऋण स्वीकृत किए एवं 6 लाभार्थियों के पक्ष में 86.70 लाख के ऋण वितरित किये । मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में 16 लाभार्थियों के पक्ष में 248 लाख रुपए के ऋण स्वीकृत एवं 3 लाभार्थियों के पक्ष में 43 लाख रुपये के ऋण वितरित कराये गये। एक जनपद एक उत्पाद योजना के अंतर्गत 8 लाभार्थियों के पक्ष में 17 लाख के ऋण स्वीकृत एवं 2 लाभार्थियों के पक्ष में 20 लाख रुपये के ऋण वितरित कराये गये। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत11101 लाभार्थियों के पक्ष में 139.32 करोड़ के ऋण स्वीकृत किये गये । आत्मनिर्भर भारत योजना के अंतर्गत लाभार्थियों के पक्ष में 15941लाभार्थियों के पक्ष में 63243 रुपए का ऋण स्वीकृत तथा 7757 लाभार्थियों 25397 लाख रुपये का ऋण वितरित किया गया ।

Filed Under: Kanpur News

कचहरी खुलने पर संघर्षरत अधिवक्ता साथियों का हुआ स्वागत

August 7, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

◆ अधिवक्ताओं में खुशी की लहर,मिष्ठान वितरण

कानपुर । अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति द्वारा कचहरी खुलवाने के संघर्ष में अग्रणी भूमिका निभाने वाले अधिवक्ता साथियों का स्वागत कर मिठाई बांटी गई । इस मौके पर सर्वप्रथम संघर्ष समिति के संयोजक पं०रवीन्द्र शर्मा ने कपिल दीप सचान महामंत्री उपेन्द्र भदौरिया उपाध्यक्ष अश्वनी आनंद कोषाध्यक्ष बार एसोसिएशन बीर बहादुर सिंह महा

मंत्री लायर्स नरेश चंद्र त्रिपाठी राकेश तिवारी गिरधर द्विवेदी एस के सचान नरेश मिश्रा विनय मिश्रा शशि कांत पांडे मनोज द्विवेदी तीनों पूर्व उपाध्यक्ष शैलेंद्र त्रिपाठी कु नाज मदनी मो0 कादिर खां जयंत जायसवाल शैलेंद्र त्रिपाठी राजेन्द् गुप्ता अनूप शुक्ला का माला पहनाकर स्वागत किया ।
इस मौके पर बोलते हुए कपिल दीप सचान महामंत्री ने कचहरी खुलने पर सभी को बधाई देते हुए कार्य कोविड 19 के नियमानुसर करने का आग्रह किया । नरेश चंद्र त्रिपाठी पूर्व मंत्री बार एसोसियेशन ने कहा कि अधिवक्ता कल्याण के लिए पूर्व में संघर्ष किया है और भविष्य में भी संघर्ष करूंगा राकेश तिवारी पूर्व महामंत्री लायर्स ने कहा अधिवक्ता हित में अगर सड़कों पर उतरना पड़ेगा तो उसके लिए भी हम हमेशा तैयार हैं एस के सचान ने कहा कि अधिवक्ता हित की बात करने के लिए यहां से लेकर लखनऊ और दिल्ली तक यदि संघर्ष संघर्ष करना पड़ा तो वह भी करेंगे । अंत में संयोजक पं0 रवीन्द शर्मा ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि आज के स्वागत समारोह का संदेश है कि संघर्ष ही जीवन है और संघर्ष में ही जीत है कार्यक्रम के अंत में मिष्ठान वितरण किया गया साथ ही सभी अधिवक्ताओं से आग्रह किया गया कि शारीरिक दूरी के साथ मास्क व सेनेटाईजेशन का प्रयोग अवश्य करें । प्रमुख रूप से पं0रवीन्द शर्मा विक्रम सिंह,मोहित शुक्ला,शिखर चंद्रा,शिवम अरोड़ा,प्रणवीर सिंह,के0 त्रिपाठी,हिमांशु दीक्षित,राकेश सत्यर्थी,विजय कुमार आदि रहे ।

Filed Under: Kanpur News

भौंती गिट्टी मौरगं व्यापार मण्डल की कमेटी घोषित,अन्नू पंडित बने अध्यक्ष

August 7, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

◆ जिलाध्यक्ष संदीप पाण्डेय ने गठित की भौंती गिट्टी मोरंग व्यापार मण्डल की इकाई

कानपुर । ग्रामीण उद्योग व्यापार मंडल पंजीकृत बंसल गुट ने गिट्टी मौरग व्यापार मंडल का गठन किया । कार्यक्रम का संचालन युवा अध्यक्ष नीरज सिंह राजावत एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रशांत मौर्य ने किया । अन्नू पंडित अध्यक्ष रामकृपाल यादव महामंत्री अंकुर त्रिपाठी कोषाध्यक्ष अंकुर पांडे वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित यादव उपाध्यक्ष राज त्रिपाठी मंत्री अतुल सिंह संयुक्त मंत्री राहुल ठाकुर प्रशासनिक मंत्री शिवम त्रिवेदी संगठन मंत्री सौरभ चौहान प्रचार मंत्री सुरेंद्र दिवाकर मंत्री नियुक्त किए गए इन समस्त व्यापारियों को माला पहनाकर तथा मनोनयन पत्र जिला अध्यक्ष संदीप पांडेय ने देकर सम्मानित किया तथा युवा जिला अध्यक्ष नीरज सिंह राजावत प्रशांत मौर्या राजू दुबे धीरज यादव सौरभ मिश्रा रवि यादव अमन द्विवेदी लाला ठाकुर लकी कुशवाहा ने व्यापारियों की नवनियुक्त कमेटी को बधाई दी । उसके पश्चात नवनियुक्त कमेटी ने भी आने जाने वाले राहगीरों को एक हजार मास्क बांटे ।
कमेटी को नियुक्त करने सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ख्याल रखा गया । कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए जिला अध्यक्ष संदीप पांडेय ने नवनियुक्त कमेटी को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी व्यापारियों को यह संगठन बनाकर संगठित करने का कार्य किया गया है आप लोग अब संगठित होकर अपने उत्पीड़न के विरुद्ध अपनी आवाज को बुलंद कर सकते हैं शासन प्रशासन से टकरा सकते हैं और अपनी जायज मांगों को शासन प्रशासन के सामने रखकर अपनी मांगों को मनवाने का कार्य कर सकते हैं पूरे उत्तर प्रदेश का व्यापारी वर्ग अब आपके साथ है आप की लड़ाई सब की लड़ाई होगी और आप लोगों को भी सब की लड़ाई में भागीदारी करनी पड़ेगी तभी संगठन का असर दिखाई देगा और यह संगठन लंबे समय तक चलेगा और शासन प्रशासन द्वारा मिलने वाले जो भी लाभ हैं वह आप लोगों को मिल सकेंगे ।
नव मनोनीत अध्यक्ष अन्नू पंडित ने कहा कि सरकार के द्वारा भौती में जमीन चिन्हित की गई है हम सभी व्यापारी भाइयों को वहीं पर स्थानांतरित किया जाए और वहां पर गिट्टी मौरग के ट्रको को खड़ा करने की व्यवस्था की जाए और प्रत्येक बिक्री से हर एक ट्रक द्वारा निश्चित शुल्क निर्धारित किया जाए इससे व्यवस्था भी बनेगी और हम लोग सिस्टम से अपना व्यापार करेंगे और सरकार के खाते में राजस्व भी जमा होगा ।

Filed Under: Kanpur News

स्कूल की फीस की माफी को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन

August 6, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । फलक चैरिटेबल एंड एजुकेशनल ट्रस्ट,पेशेंट हेल्थ केयर सोसाइटी एवं दोस्त सेवा संस्थान ने जिलाधिकारी कानपुर कार्यालय का घेराव कर जबरदस्त प्रदर्शन किया । कार्यक्रम संयोजक राकेश मिश्रा एवं महेश्वरी बाबूलाल सारड़ा ने कहा कि पूरे विश्व में वैश्विक आपदा है,परंतु उत्तर प्रदेश के प्राइवेट स्कूलों और उत्तर प्रदेश सरकार ने अभी तक फीस माफी की घोषणा नहीं की । सरकार के निर्देशानुसार जब लोग अपने घरों में बैठ गए ऐसे में वह अपने बच्चों की फीस कहां से दें। सरकार द्वारा 20000 करोड़ के आर्थिक पैकेज की घोषणा की गई परंतु आम आदमी के हाथ में 5 किलो राशन के अलावा मध्यम वर्ग के हाथ में ठेंगा आया । सरकार को यदि इन निजी विद्यालयों की इतनी ही चिंता है तो वह प्रधानमंत्री केयर फंड से निजी विद्यालयों की बैलेंस शीट ऑडिट करके उन्हें सम्मानजनक राशि उपलब्ध करा दें एवं उत्तर प्रदेश सरकार न्यायाधीश सुधीर अग्रवाल के उस आदेश को तत्काल लागू करें जिसमें उनके द्वारा कहा गया था कि सभी सरकारी लोकसेवक अपने पाल्यों को सरकारी प्राइमरी विद्यालय में पठन-पाठन कराना सुनिश्चित करें जिससे प्राइमरी विद्यालयों की गुणवत्ता में सुधार हो सके । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शामिल है राकेश मिश्रा,महेश्वरी बाबूलाल सारडा,रवि शुक्ला,नवीन अग्रवाल,अजीत खोटे,प्रदीप त्रिपाठी,प्रभात त्रिवेदी,मनीष छुहारा,विकास जायसवाल,कुलदीप गुप्ता,जितेन गुप्ता (पोपी)प्रदीप त्रिपाठी,दीपू नागवंशी,प्रमोद यादव,अमित शुक्ला,ऐश्वर्य वर्मा,विजय तिवारी,दीप्ति,मोना मालिनी, नाजिया,अभिमन्यु, सभी लोक सेवकों के बच्चे सरकारी प्राइमरी विद्यालयों में जस्टिस सुधीर अग्रवाल के निर्णय के अनुसार और पढना सुनिश्चित करें जिससे प्राइमरी विद्यालयों की गुणवत्ता में सुधार हो सके, अमान्य विद्यालयों (विरेंद्र स्वरूप जाजमऊ, वीरेन स्वरूप कल्याणपुर रामा डेंटल के बगल वाला,बिलावल कंगारू किड्स स्कूल सिविल लाइन, कंगारू किड्स स्कूल ,किदवई नगर का संचालन तत्काल बंद किया जाए, विरेंद्र स्वरूप स्कूल ग्रुप के सभी अध्यापक एवं कर्मचारियों को 100% वेतन तत्काल सुनिश्चित कराया जाए, जिलाधिकारी कोष में विरेंद्र स्वरूप स्कूल ग्रुप में 300000 रुपए की सहायता की है उस पैसे से वहां के अध्यापक एवं कर्मचारियों को वेतन दिया जाए, सभी स्कूलों में अध्यापक अभिभावक एसोसिएशन गठन किया जाए, जिससे भविष्य में किसी प्रकार की अनियमितता ना हो सके, मर्सी मेमोरियल स्कूल किदवई नगर को शिक्षा के अधिकार के तहत उसकी मैपिंग कराई जाए क्योंकि उक्त विद्यालय अल्पसंख्यक विद्यालय नहीं है, स्कूली शिक्षा महानिदेशक श्री विजय किरण आनंद जी के पत्रांक के अनुसार बेसिक शिक्षा परिषद में तैनात जो कर्मचारी 5 वर्ष से अधिक एक ही पटल पर व जनपद में तैनात हैं उनका स्थानांतरण किया जाए, जिला बेसिक बेसिक शिक्षा अधिकारी कानपुर नगर में 20 वर्षों से भी अधिक समय से मान्यता पटल पर जमे हुए अनिल द्विवेदी कि फर्जी नियुक्त की जांच करने के साथ-साथ उनका सुदूर जिले में स्थानांतरण किया जाए।यह कि जब तक कोरोना की वैक्सीन अभिभावकों के बच्चों को प्राप्त नहीं हो जाती तब तक सभी अभिभावकों को ₹10000 मासिक का न्यूनतम भुगतान प्राइवेट स्कूलों द्वारा सुनिश्चित किया जाए, राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की तर्ज पर ऑनलाइन कक्षाओं का शिक्षण शुल्क लिया , विरेंद्र स्वरूप ग्रुप स्कूल,एलेन हाउस ग्रुप स्कूल, डीपीएस स्कूल,चिंतल स्कूल सीलिंग हाउस,स्वराज इंडिया, कैंडीफ्लॉस, बिल्लाबांग कंगारू किड्स स्कूल ,कंगारू किड्स स्कूल, के डी एम ए स्कूल,दून इंटरनेशनल, मर्सी मेमोरियल, सनातन धर्म इत्यादि स्कूलों की 3 वर्षों की बैलेंस शीट का ऑडिट करते हुए इनका सार्वजनिक प्रकाशन करने के उपरांत मानक के अनुसार फीस सुनिश्चित कराने का कष्ट करें, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ पवन कुमार तिवारी एवं मान्यता पटल प्रभारी, अनिल द्विवेदी से इस बात का स्पष्टीकरण ले की कानपुर शहर में कितने विद्यालय फर्जी संचालित हो रहे हैं उनकी सूची सार्वजनिक करें ।

Filed Under: Kanpur News

जिलाधिकारी से रजिस्ट्री का कार्य रजिस्ट्री कार्यालय में शुरू कराने की मांग

August 6, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति की एक बैठक रजिस्ट्री का कार्य रजिस्ट्री कार्यालय में शुरू कराने के संबंध में हुई । बैठक में बोलते हुए नरेश त्रिपाठी पूर्व महामंत्री बार एसोसिएशन ने कहा कि कचहरी परिसर कंटेनमेंट जोन से बाहर आ गया है इसलिए रजिस्ट्री का कार्य तत्काल कचहरी स्थित रजिस्ट्री कार्यालय में होना चाहिए । एस के सचान ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में रजिस्ट्री ऑफिस में कार्य शुरू करने से अधिवक्ताओं के साथ साथ सभी को सुलभता होगी और शारीरिक दूरी के साथ कार्य हो सकेगा । राकेश तिवारी पूर्व महामंत्री लायर्स एसोसिएशन ने कहा कि अगर रजिस्ट्री का कार्य रजिस्ट्री ऑफिस में तत्काल शुरू न किया गया तो मजबूरन हमे संघर्ष करना पड़ेगा । संयोजक पं० रवीन्द शर्मा ने बताया कि कचहरी कंटेनमेंट जोन से बाहर आ गई है और 7 अगस्त से कचहरी का कार्य कचहरी परिसर में शुरू हो रहा है तो रजिस्ट्री कार्य रजिस्ट्री कार्यालय से कई किलोमीटर दूर क्यों ? हमारी जिलाधिकारी से मांग है कि तत्काल रजिस्ट्री का कार्य रजिस्ट्री ऑफिस में कराया जाए । प्रमुख रूप से पं ० रवीन्द शर्मा एसके सचान बसंत लाल गुप्ता अध्यक्ष इनकम टैक्स एंड जीएसटी बार एसोसिएशन शशि कांत पांडे पूर्व उपाध्यक्ष बार एसोसिएशन नरेश मिश्रा मोहम्मद कादिर खा, के0 त्रिपाठी उपेन्द्र सचान रज्जन गुप्ता हर्ष राज शुक्ला अमित बाजपेई केके यादव आदि रहे ।

Filed Under: Kanpur News

  • « Previous Page
  • 1
  • …
  • 105
  • 106
  • 107
  • 108
  • 109
  • …
  • 188
  • Next Page »

INTERNATIONAL NEWS

पूर्वजों की मुक्ति को लगाई गंगा में डुबकी

मैप एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जश्ने परवाज 2022 का हुआ आगाज

वसीम रिज़वी ने मुल्क में बद अमनी इंतेशार व इफ्तेराक़ फैलाने की मज़मूम हरकत की है-ख़ानक़ाह सफ़विया,सफ़ीपुर

उर्स गरीब नवाज पर राजिस्थान सरकार की पाबंदी, हयात ज़फ़र ने मुख्यमंत्री को लिखा खत

साहिल बी० श्रीवास्तव बने नेशनल ह्यूमन राइट्स कॉंफिडरेशेन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी

SPECIAL NEWS

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

ओम जन सेवा संस्थान द्वारा लगाया गया ब्लड डोनेशन कैंप

कानपुर मेट्रो: चुन्नीगंज से लॉन्चिंग को तैयार ‘नाना’ टनल बोरिंग मशीन; लॉन्चिंग शाफ़्ट से नीचे उतारा गया

महिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र गोरखपुर द्वारा गांधी शिल्प बाजार का किया गया आयोजन

वर्ष 2023 में भारतीयों को हज की यात्रा पर जाने की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु,अंतिम तिथि 10 मार्च 2023 है

NATIONAL NEWS

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर हाई अलर्ट: महाकुंभ को लेकर सुरक्षा इंतजाम सख्त

डीटीएस में हज यात्रियों के लिए निशुल्क आवेदन की सुविधा

आईरा प्रेस क्लब ने प्रदेश कार्यालय नौबस्ता और घण्टा घर मे किया झंडा रोहण

आईरा प्रेस क्लब कार्यालय में 73वां गणतंत्र दिवस मनाया गया

समाजवादी युवा जन सभा ने योगी सरकार के खिलाफ चलाया हस्ताक्षर अभियान

CRIME NEWS

दिल्ली से लखनऊ जा रही महिला यात्री का चोरी हुआ बैग बरामद, जीआरपी कानपुर सेंट्रल ने दिखाई तत्परता

थाना सेन पश्चिमपारा की रात्रि गश्त की खुली पोल, कई निर्माणाधीन मकानों में हुई चोरी

मंगेतर को गोली मार कर हत्या करने वाला आरोपी पूर्व पुजारी गिरफ्तारी, हरबंश मोहाल पुलिस को मिली सफलता

कानपुर पुलिस ने शातिर चोरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा

कानपुर: गोल्डी मसाले की दुकान पर लाखों की चोरी, व्यापारियों में आक्रोश

KANPUR NEWS

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने गुमशुदा महिला को किया बरामद

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

प्रवासियों की सुविधा के लिए नई पहल: कानपुर से नई दिल्ली तक होली विशेष रेल सेवा

HEALTH NEWS

गैस्ट्रो लिवर हॉस्पिटल ने आयोजित की प्रथम क्लिनिकल अपडेट कांफ्रेंस, चिकित्सा जगत को मिली नई दिशा

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

डीटीएस में निशुल्क दंत चिकित्सा कैम्प का आयोजन हुआ

जश्ने ईद ए मिलादुन्नबीﷺ के मौके पर रक्तदान शिविर वा हेल्थ-चेकअप कैम्प का हुआ आयोजन

सामाजिक कार्यों में अग्रणी ओम जन सेवा संस्थान की टीम ने चाय बिस्किट किया वितरण

UTTAR PRADESH NEWS

IKAAI फैशन और लाइफस्टाइल एक्जीबिशन ने कानपुर में बिखेरा जलवा

करौली शंकर महादेव का मेमोरी प्यूरिफिकेशन प्रोग्राम MP2 का प्रथम कार्यक्रम संपन्न

दोबारा काॅपी चेक करने की मांग को लेकर बीएएमएस छात्रों ने किया प्रदर्शन

सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए साइकिल पर लगाए रिफ्लेक्टिव स्टीकर

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा की तारीख घोषित की

© 2025 UNT News. All Rights Reserved · Log In

Built on WordPress with the Terragon Child Theme for the Genesis Framework
© Copyright All Rights Reserved. 2017 UNT News Powered By Webcure