• Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

UNT News

Uddhog Nagri Times

UNT NEWS

Breaking News

आइए हम बनाए स्वच्छ भारत
  • Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने बृज दुलारी दीक्षित को दी श्रद्धांजलि

May 7, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के के दीक्षित की माता जी बृज दुलारी दीक्षित के निधन पर शोक व्यक्त किया गया व श्रद्धांजलि दे कर ईश्वर से उनकी आत्मा को शान्ति व परिवार को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना है गयी ।
श्रीमती बृज दुलारी दीक्षित 82 वर्ष की थी और कोरोना की बीमारी से पीड़ित थी और उनका इलाज लाला लाजपत राय हास्पिटल में चल रहा था ।
श्रद्धांजलि सभा में राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार, जिला अध्यक्ष राहुल कुमार, प्रदेश प्रवक्ता अल्पना कुमारी, जिला महासचिव आनन्द तिवारी, मण्डल अध्यक्ष अशोक कुमार, अरविन्द सिंह, प्रोफेसर वी एन पाल, दिनेश यादव आदि शामिल थे ।

Filed Under: Politics

अलविदा के मौके पर शहर काजी साकिब अदीब ने की कोरोना खात्मे की विशेष दुआ

May 7, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । 7 मई को अपने तय कार्यक्रम के अनुसार कुली बाजार स्थित मस्जिद शहर काजी कारी अब्दुल समी में बाद नमाज अलविदा जुमा शहर काजी कानपुर मौलाना मुफ्ती साकिब अदीब मिस्बाही ने रमजान के आखिरी जुम्मा अलविदा पर विशेष दुआ कराई । शहर काजी ने मुल्क हिंदुस्तान मे फैली कोरोना महामारी से जल्द खात्मे के लिए दुआ की उन्होंने कहा की बरकतों वाला महीना रमजान मुबारक अब हम सब से रुखसत होने वाला है आइए हम सब मिलकर अपने रब से मुल्क हिंदुस्तान की तरक्की व पूरी दुनिया को कोरोना महामारी से निजात मिलने की दुआ करें । अपनी आंखों के सामने इंसानों को तिल तिल मरते हुए देख रहे हैं देश के अंदर हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सभी लोग इस बीमारी की चपेट में अपनी जान गवा रहे हैं । हम अपने मुल्क हिंदुस्तान की स्थिति को लगातार देख रहे हैं जहां सबसे ज्यादा हालात खराब है । उत्तर प्रदेश के साथ ही साथ हमारे शहर कानपुर के हालात बहुत खराब है इस बवा की दूसरी लहर और घातक साबित हुई अल्लाह से दुआ है कि जो लोग इस बीमारी से जूझ रहे हैं उन तमाम बीमारों को जल्द शिफा और तंदुरुस्ती अता फरमाए शहर काजी ने कोरोना महामारी से लड़ते हुए मरने लोगों के लिए भी दुआ की कहा कि अल्लाह उन्हें अपने हबीब सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के सदके जन्नतुल फिरदौस में जगह अता फरमाए । इस मौके पर शहर काजी साकिब अदीब ने कहा कि जो लोगों ने इस दुख की घड़ी में लोगों की तन मन धन से मदद की है अल्लाह उनकी कमाई में बेपनाह बरकत अता फरमाए और उन्हें इस तरह के नेक काम करने की सादत ए नसीब फरमाए जो लोग इस वक्त गरीबों का सहारा बनते हुए ऑक्सीजन सिलेंडर, खाने पीने, से दवाइयों, से पैसों, से मदद कर रहे हैं उनकी खिदमत अल्लाह कुबूल करें इस मौके पर मुख्य रूप से शहर काजी साकिब अदीब मिस्बाही महबूब आलम खान कारी सगीर आलम हबीबी कारी साबिर हुसैन आदि रहे ।

Filed Under: Kanpur News

व्यापारियों ने क्षेत्रों,बाजारों में कोविड-19 से बचाव के लिए सैनिटाइजर का कराया छिड़काव

May 6, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । कल्याणपुर उद्योग व्यापार मंडल कानपुर ग्रामीण के तत्वावधान में कल्याणपुर के बिठूर रोड बाजार में जीटी रोड में इंदिरा नगर आदि क्षेत्रों में बाजारों को पूर्ण रूप से सेनीटाइज कराने का कार्य किया गया ।
नगर निगम द्वारा टैंकर बुलवाकर कल्याणपुर के इन प्रमुख बाजारों को सैनिटाइज कराया गया ताकि यह बजारे वायरस से मुक्त हो और लोगों में यह भी विश्वास रहे कि हमारी बाजार सैनिटाइज है और वह मानसिक रूप से भी तैयार रहें कि अब हमें करो ना जैसी बीमारी से काफी हद तक बचाओ है ।बाजारों को सैनिटाइज करवाने के लिए टैंकर भिजवाने में वार्ड 17 के पार्षद प्रतिनिधि अजीत पटेल पप्पल भाई का प्रमुख योगदान रहा इस अवसर पर बोलते हुए उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री संदीप पांडे ने कहा कि क्षेत्र को इस वक्त सैनिटाइज करने की अति आवश्यकता है क्योंकि बाजार बंद हुए कई दिन हो गए हैं और अब बाजार खुलने का भी समय नजदीक आता जा रहा है तो बाजार खुलने से पहले यदि बाजारों को सैनिटाइज कर दिया गया तो संक्रमण फैलने की संभावना काफी कम हो जाती है इस अवसर पर बोलते हुए संदीप पांडे ने कहा कि आप लोग अपनी अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए बाजार में अपने आप को बचाते हुए मुंह पर मास्क लगाकर ही घर से निकले तथा घर से निकलने से पहले हाथों को सेनीटाइज करें और घर पहुंचने के बाद हाथ धुल कर पुणे से तेज करने का कार्य करें इससे ही हमारा बचाओ है और यह करो ना की चैन को तोड़कर ही इसे खत्म किया जा सकता है जिसमें आप सभी लोगों का महत्वपूर्ण योगदान चाहिए कुछ लोग इस लॉक डाउन को खिलवाड़ समझ कर सड़कों के बाहर घूमने का काम कर रहे हैं बिना वजह इधर उधर जा रहे हैं ऐसे लोगों पर सख्त कार्यवाही की मांग की जाती है कि हमारा प्रशासन इन लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करें और इनके चालान कर इन को दंडित करने का कार्य किया जाए कल्याणपुर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनोज कलवानी ने कहा कि हम सब के प्रयासों से आज बाजार को सैनिटाइज किया गया है काफी दिनों से हम लोग प्रयासरत थे कि बाजार को कायदे से सैनिटाइज करा दिया जाए जिससे संक्रमण की संभावना काफी हद तक कम हो जाती है और आज हम लोगों ने बाजार को सैनिटाइज करा दिया है इसके बाद हम सभी से अपील करेंगे करो ना कि जो गाइडलाइन सरकार द्वारा जारी की गई है उसका पालन करते हुए आप सब अपने अपने घरों में रहे आवश्यकता पड़े तो घरों से बाहर निकलने का कार्य करें ।

Filed Under: Kanpur News

आखरी अशरे में बुराइयों से बच कर गुनाहों की माफी मांग लें-मुफ्ती सऊद मुर्शिद क़ासमी

May 6, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । जिस तरह किसी विशेष अवसर के आने पर इंसान अपने घरों के सजाते हैं उसी तरह रमज़ान आने पर रोज़ेदारों के लिये पूरी जन्नत खास तौर पर सजा दी जाती है और जब शैतानों को कै़द कर दिया और जन्नत को सजा दिया और नरक(जहन्नम) को बन्द कर दिया गया, हर तरफ से रहमतों की बारिश ,लोगों की बख्शिश और मग़फिरत के साथ-साथ जहन्नुम से आज़ादी मिल रही है । ईद के दिन स्वर्ग(जन्नत) का परवाना मिल रहा है यानि अल्लाह अपने बन्दों को जन्नत देना चाहते हैं, मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम जन्नत पहुंचाना चाहते हैं, कुरआन रास्ता बता रहा है । सहाबा किराम रजि0 और बुजुर्गाने दीन जन्नत के रास्ते पर चलने वाले नमूने हैं, और शैतान हमें स्वर्ग(जन्नत) से दूर करना चाहता है, नरक(जहन्नम) ले जाना चाहता है, अब अपने दिल से पूछ लीजिए कि आप कहां जाना चाहते हैं? इन विचारों को व्यक्त करते हुए कुल हिन्द इस्लामिक इल्मी अकादमी के सदस्य के मुफ्ती सऊद मुर्शिद क़ासमी ने फरमाया कि अगर स्वर्ग(जन्नत) जाना चाहते हैं तो हमें काम भी तो स्वर्ग वाले करने होंगे, या फिर सभी पापों वाले काम करने के बाद भी हम स्वर्ग चले जाएंगे? सब जानते हैं कि पापी(गुनाहगार) लोग स्वर्ग(जन्नत) में नहीं जाएंगे। इसलिए रमजान के अंतिम 6-7 दिन और बचे है अगर हमने इस मुबारक महीने में अल्लाह की अवज्ञा की और शैतान को खुश कर दिया तो आखिरी अशरे में बुराईयों से बचकर अल्लाह की ओर ध्यान लगा कर अपने गुनाहों की माफी मांग लें और अपने को स्वर्ग(जन्नत) का हकदार बना लें, शैतान के प्रयासों और योजनाओं को विफल कर दें ।

Filed Under: Kanpur News

पुलिस ने सख्ती से कराया लॉकडाउन का पालन

May 6, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नगर पुलिस को सख्ती से लॉक डाउन का पालन कराने का आदेश जारी किया था ।जिस पर आज नगर में पुलिस द्वारा लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया गया जिससे नगर की सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जहां नगर के सभी प्रमुख चौराहों पर सन्नाटा पसरा रहा तो वहीं सघन आबादी क्षेत्रो चमनगंज, बेकनगंज,इफ्तिखारा बाद,नई सड़क,कुली बाजार, बांसमंडी, मूलगंज,यतीमखाना आदि क्षेत्रों में भी सन्नाटा पसरा रहा ।
यतीमखाना चौकी प्रभारी नईम खान माहे रमजान के रोजे के साथ अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद नजर आए।नईम खान ने जहां जरूरतमंदों की मदद की तो वही बगैर किसी जरूरत के घर से निकलने वाले लोगों को दंड स्वरूप चालान कर उनको आर्थिक दंड दिया।नईम खान के जनता सहयोग और सख्ती को देखते हुए क्षेत्र की जनता ने चौकी प्रभारी की भूरी भूरी प्रशंसा की ।

Filed Under: Kanpur News

राहगीरों के ठंडे पानी के लिए लगाए गए फ्रीजर

May 6, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । पूज्य उदासीन समाधा आश्रम के सेवा कार्यों की श्रंखलाओं में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जल सेवा के प्रकल्प के रूप में वर्तमान पीठाधीश्वर स्वामी नारायण भजन महाराज के मार्गदर्शन में नगर के चार विभिन्न स्थानों पर राहगीरों के ठंडे पानी के लिए फ्रीजर लगाए गए । जिसका उद्घाटन एसपी पश्चिम अभिषेक अग्रवाल के द्वारा रिबन काटकर किया गया । प्रथम एसएससी ऑफिस द्वितीय सीसामऊ थाना एस ओ सिसामऊ रमाकांत पचौरी एवं तृतीय थाना अनवरगंज में सी ओ अकमल खा एवम एस ओ गंगाधर के एवं चतुर्थी एकता पार्क गुजैनी में राहगीरों के लिए गर्मी को देखते हुए जल सेवा का शुभारंभ कोविड-19 प्रोटोकाल का ध्यान रखते हुए किया गया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से मनीष वसंदानी,गोपाल भटेजा,प्रबंधक दीपक, वसंदानी, गुरजिंदर सिंह( प्रादेशिक महामंत्री टिंबर उद्योग व्यापर मंडल),प्रदीप लखमानी,निखिल कुकरेजा आदि मौजूद रहे ।

Filed Under: Kanpur News

काढ़े वितरण में पटरी दुकानदारों को आर्थिक मदद देने की मांग

May 5, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता, प्रदेश सचिव संजय बिस्वारी व कानपुर महानगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल ने आज सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क के साथ फूलबाग व गंगा बैराज पर ठेले,पटरी व रेहड़ी वालों को काढ़ा वितरित किया और सभी से मास्क पहने रहने की अपील भी की।प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की सरकार लगातार प्रचार कर रही है की कोरोना से बचाव में काढ़ा लाभदायक है पर महंगा होने की वजह से हर कोई खरीदता नहीं।काढ़े पर 12 प्रतिशत जीएसटी है।जितेंद्र जायसवाल ने कहा कि सरकार को काढ़े पर से जीएसटी हटाकर इसके निशुल्क वितरण पर ध्यान लगाना चाहिए।प्रदेश सचिव संजय बिस्वारी ने कहा की हमारे ठेले वाले छोटे व्यापारी भाइयों को भी सुरक्षा की ज़रूरत है इसलिए उनकी मदद के लिए काढा वितरित कर रहे हैं ताकि वे सुरक्षित रहें।अभिमन्यु गुप्ता,संजय बिस्वारी व जीतेंद्र जायसवाल ने प्रदेश सरकार से पटरी,ठेले व रेहड़ी दुकानदारों को 10 हज़ार रुपये की आर्थिक मदद देने की मांग भी रखी।अभिमन्यु गुप्ता,संजय बिस्वारी,जितेंद्र जायसवाल,विनय कुमार आदि लगातार कोरोना संक्रमित परिवारों को भोजन,दवा ,भरे हुए ऑक्सीजन सिलिंडर की मदद पहुंचा रहे हैं।

Filed Under: Politics

तौबा व इस्तेग़फार की तरफ ध्यानाकर्षित करने की ज़रूरत- मुफ्ती असदुद्दीन क़ासमी

May 5, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । रमज़ान मुबारक का आखिरी अशरा शुरू हो चुका है, तमाम अहले ईमान को अपने दूसरे कामों में कमी करके ज़्यादा से ज़्यादा वक़्त अल्लाह का ज़िक्र, कुरआन की तिलावत, ईबादत, तौबा व इस्तेग़फार और रो-रोकर अल्लाह से दुआ मांगने में गुज़ारने की ज़रूरत है। यह नेकी कमाने वाले मौसमे बहार के आखिर बचे हुए दिन हैं । यं तो रमज़ान मुबारक का पूरा महीना नेकियों का मौसमे बहार है लेकिन इसके आखिरी अशरे की फज़ीलत पहले 2 अशरों से कहीं ज़्यादा है, इसमें अल्लाह तआला की रहमतें और बरकतें और उसकी इनायतें पहले से ज़्यादा बन्दों की तरफ आकर्षित होती हैं। मस्जिद मुहम्मदी दरगाह शरीफ के इमाम व खतीब मुफ्ती असदुद्दीन क़ासमी ने इन विचारों को व्यक्त करते हुए बताया कि अल्लाह के रसूल सल्लाहु अलैहि वसल्लम रमज़ान के इस आखिरी अशरे में इबादत का खास एहतमाम फरमाते थे, रिवायत में आता है कि जब रमज़ान का आखिरी अशरा आता था तो अल्लाह के रसूल सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम इबादत के लिये कमर कस लेते थे, खुद भी रातों को जाग कर अल्लाह की इबादत में व्यस्त रहते और अपने परिजनों को भी जगाने का काम करते थे। अहले ईमान को इन मुबारक लम्हों की क़द्र करते हुए अल्लाह की तरफ ध्यानाकर्षित करने और अपने गुनाहों और बद आमालियों से तौबा करके अपने खा़लिक़ व मालिक को मनाकर राज़ी करने की ज़रूरत है। इस वक़्त हम जिन हालात से दो चार हैं और जिस महामारी ने हम सबको हिलाकर रख दिया है इसमें कोई शक नहीं कि यह सब हमारे खराब कर्मांे का परिणाम और गुनाहों की सज़ा है लिहाज़ा तमाम अहले ईमान को बहुत ज़्यादा तौबा और इस्तेग़फार की तरफ ध्यान लगाने की ज़रूरत है, दुनिया के मामूली से फायदे के लिये हम ना जाने कितनी रातें जाग कर गुज़ार देते हैं तो क्या अल्लाह को राज़ी करने के लिये हम एक अशरा यानि 10 दिन भी नहीं निकाल सकते हैं ।

Filed Under: Kanpur News

जनपद वासियों को निःशुल्क मिलेगी टेलीमेडिसिन सुविधा

May 5, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । जनपद वासियों को निःशुल्क मिलेगी टेलीमेडिसिन सुविधा जो सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक संचालित होगा । विशेषज्ञ डॉक्टर देंगे परामर्श जिसके सफल संचालन हेतु मुख्य विकास अधिकारी ने किया उर्सला अस्पताल का निरीक्षण । मुख्य विकास अधिकारी कानपुर नगर, डॉक्टर महेंद्र कुमार के द्वारा उर्सला अस्पताल में स्थापित टेलीमेडिसिन सेंटर के सम्बंध में निरीक्षण किया गय । निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थित डॉक्टर को निर्देशित करते हुए कहा की ओपीडी बंद होने से मुक्त डॉक्टर को बैठाकर आमजन की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का निराकरण दूरभाष के माध्यम से कराया जाए । यदि यहां पर संचालन करने में कठिनाई उत्पन्न हो रही हो तो नगर निगम में स्थापित आईसीसीसी में पीआरआई के माध्यम से वहां पर टेलीमेडिसिन परामर्श केंद्र का संचालन करें । जिससे कि जनपद की आम जनता को राहत प्राप्त हो सके ।
उर्सला अस्पताल के सीएमएस द्वारा बताया गया कि यहां 5 लोगों से एक साथ वार्ता की जा सकती है । डॉक्टर और कंप्यूटर ऑपरेटर के बैठने की आवश्यकतानुसार व्यवस्था करा ली जाएगी ।

Filed Under: Health News

राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने खोलेगा राशन बैंक,गरीब विकलांग व मजबूर लोगों को दिया जायेगा राशन

May 4, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । राष्ट्रीय विकलांग पार्टी की बैठक शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क बगिया में हुयी बैठक में पार्टी ने राशन बैंक की स्थापना करने का निर्णय लिया है ।
राशन बैंक गरीब विकलांग व मजबूर व्यक्तियों को राशन उपलब्ध करायेगा ।
राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने बताया की कोरोना महामारी के चलते बेरोजगारी के कारण भूखमरी के शिकार गरीब विकलांग व मजबूर व्यक्तियों को राशन देकर उनका जीवन बचाने के उद्देश्य से राशन बैंक की स्थापना की गयी है । इसमे आटा, चावल, दाल, तेल , मसाला, सब्जी आदि सामग्री दी जायेगी ।
समाज के सक्षम व्यक्तियों से अपील की जा रही है की गरीब विकलांग साथियों की मदद कर सकते है वो राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के “राशन बैंक” में आटा, चावल, दाल, तेल मसाला, सब्जी आदि दान देकर मदद करें जिससे कमजोर व मजबूर व्यक्तियों की मदद की जा सके ।
दान करने के लिए प्रति दिन सुबह 9 से 11 बजे तक शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क बगिया कानपुर नगर में व मोबाईल नम्बर 9838111506, 9335234399 पर सम्पर्क कर सकते हैं ।
आज की बैठक में राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार, जिला अध्यक्ष राहुल कुमार, अल्पना कुमारी, अरविन्द सिंह, अशोक कुमार, बंगाली शर्मा, दिनेश यादव, गुड्डी दीक्षित आदि शामिल थे ।

Filed Under: Politics

  • « Previous Page
  • 1
  • …
  • 90
  • 91
  • 92
  • 93
  • 94
  • …
  • 330
  • Next Page »

INTERNATIONAL NEWS

पूर्वजों की मुक्ति को लगाई गंगा में डुबकी

मैप एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जश्ने परवाज 2022 का हुआ आगाज

वसीम रिज़वी ने मुल्क में बद अमनी इंतेशार व इफ्तेराक़ फैलाने की मज़मूम हरकत की है-ख़ानक़ाह सफ़विया,सफ़ीपुर

उर्स गरीब नवाज पर राजिस्थान सरकार की पाबंदी, हयात ज़फ़र ने मुख्यमंत्री को लिखा खत

साहिल बी० श्रीवास्तव बने नेशनल ह्यूमन राइट्स कॉंफिडरेशेन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी

SPECIAL NEWS

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

ओम जन सेवा संस्थान द्वारा लगाया गया ब्लड डोनेशन कैंप

कानपुर मेट्रो: चुन्नीगंज से लॉन्चिंग को तैयार ‘नाना’ टनल बोरिंग मशीन; लॉन्चिंग शाफ़्ट से नीचे उतारा गया

महिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र गोरखपुर द्वारा गांधी शिल्प बाजार का किया गया आयोजन

वर्ष 2023 में भारतीयों को हज की यात्रा पर जाने की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु,अंतिम तिथि 10 मार्च 2023 है

NATIONAL NEWS

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर हाई अलर्ट: महाकुंभ को लेकर सुरक्षा इंतजाम सख्त

डीटीएस में हज यात्रियों के लिए निशुल्क आवेदन की सुविधा

आईरा प्रेस क्लब ने प्रदेश कार्यालय नौबस्ता और घण्टा घर मे किया झंडा रोहण

आईरा प्रेस क्लब कार्यालय में 73वां गणतंत्र दिवस मनाया गया

समाजवादी युवा जन सभा ने योगी सरकार के खिलाफ चलाया हस्ताक्षर अभियान

CRIME NEWS

दिल्ली से लखनऊ जा रही महिला यात्री का चोरी हुआ बैग बरामद, जीआरपी कानपुर सेंट्रल ने दिखाई तत्परता

थाना सेन पश्चिमपारा की रात्रि गश्त की खुली पोल, कई निर्माणाधीन मकानों में हुई चोरी

मंगेतर को गोली मार कर हत्या करने वाला आरोपी पूर्व पुजारी गिरफ्तारी, हरबंश मोहाल पुलिस को मिली सफलता

कानपुर पुलिस ने शातिर चोरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा

कानपुर: गोल्डी मसाले की दुकान पर लाखों की चोरी, व्यापारियों में आक्रोश

KANPUR NEWS

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने गुमशुदा महिला को किया बरामद

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

प्रवासियों की सुविधा के लिए नई पहल: कानपुर से नई दिल्ली तक होली विशेष रेल सेवा

HEALTH NEWS

गैस्ट्रो लिवर हॉस्पिटल ने आयोजित की प्रथम क्लिनिकल अपडेट कांफ्रेंस, चिकित्सा जगत को मिली नई दिशा

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

डीटीएस में निशुल्क दंत चिकित्सा कैम्प का आयोजन हुआ

जश्ने ईद ए मिलादुन्नबीﷺ के मौके पर रक्तदान शिविर वा हेल्थ-चेकअप कैम्प का हुआ आयोजन

सामाजिक कार्यों में अग्रणी ओम जन सेवा संस्थान की टीम ने चाय बिस्किट किया वितरण

UTTAR PRADESH NEWS

IKAAI फैशन और लाइफस्टाइल एक्जीबिशन ने कानपुर में बिखेरा जलवा

करौली शंकर महादेव का मेमोरी प्यूरिफिकेशन प्रोग्राम MP2 का प्रथम कार्यक्रम संपन्न

दोबारा काॅपी चेक करने की मांग को लेकर बीएएमएस छात्रों ने किया प्रदर्शन

सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए साइकिल पर लगाए रिफ्लेक्टिव स्टीकर

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा की तारीख घोषित की

© 2025 UNT News. All Rights Reserved · Log In

Built on WordPress with the Terragon Child Theme for the Genesis Framework
© Copyright All Rights Reserved. 2017 UNT News Powered By Webcure