• Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

UNT News

Uddhog Nagri Times

UNT NEWS

Breaking News

आइए हम बनाए स्वच्छ भारत
  • Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

चौधरी अजीत सिंह को दी गई श्रद्धांजलि

May 9, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । राष्ट्रीय लोकदल के नेतृत्व में राष्ट्रीय लोक दल नगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान की अध्यक्षता में यशोदा नगर स्थित कैंप कार्यालय पर राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वर्गवासी चौधरी अजीत सिंह को श्रद्धांजलि दी गई । जानकारी देते हुए आरएलडी नगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान में बताया कि राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह के निधन से देश में दुख का माहौल है । किसान फूट फूट कर रो रहा है कि किसानों के हक कि लड़ाई लड़ने वाला उनका नेता उनका मसीहा चौधरी अजीत सिंह इस दुनिया से चला गया है । चौधरी अजीत सिंह ने हमेशा दबे कुचले लोगों की आवाज को उठाया है । देश के विकास में उनका विशेष योगदान रहा है वह जात धर्म की राजनीति नहीं करते थे वह मानवता और इंसानियत की राजनीति करते थे । देश के विकास के लिए राजनीति करते थे । श्रद्धांजलि सभा में अल्लाह से उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआ की गई । मुख्य रूप से उपस्थित आरएलडी नगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान, कृष्णा केसरवानी, मोहम्मद जफर खान, मोहम्मद फैजान, दीपक शर्मा, अश्वनी त्रिवेदी आदि लोग मौजूद रहे ।

Filed Under: Politics

सपाइयों ने कोविड-19 में, उर्सला अस्पताल में मरीजों को खाद्य सामग्री वितरण

May 9, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । शहर में करोना जैसी जानलेवा बीमारी से पीड़ित मरीजों को राहत पहुंचाने हेतु आज समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष एवं समाजसेवी डॉक्टर इमरान व नगर सचिव आसिफ क़ादरी के नेतृत्व में कोविड-19 महामारी से उर्सला अस्पताल में फल मक्खन ब्रेड मास्क दूध जैसी अहम जरूरत मुहैया कराई गई ।
इस अवसर पर समाजसेवी नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान ने बताया कि कोविड-19 महामारी से शहर की जनता त्राहि-त्राहि कर रही है मरीजों को इस लॉक डाउन में जरूरत का सामान उपलब्ध नहीं हो पा रहा है इस कारण आज हम लोगों ने उर्सला में भर्ती कोविड-19 मरीजों को फल मक्खन वन और मास्क जैसी जरूरी सामान उपलब्ध करा कर मरीजों को राहत पहुंचाने का कार्य किया है ।
डॉ इमरान ने आगे बताया कि इस महामारी में कोरोना मरीजों जरूर मन दो लाचार बेबस की मदद करना भगवान अल्लाह की इबादत करने से बड़ा कार्य है जब की प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा कोरोनावायरस मरीजों को कोई सुविधा उपलब्ध ना होने से मरीजों में आक्रोश बढ़ रहा है प्रदेश की योगी सरकार सिर्फ कागजों पर ही मरीजों को हर सुविधा उपलब्ध कराने का दावा करके अपनी पीठ थपथपा कर वाहवाही लूटने का कार्य कर रही है । प्रदेश की योगी सरकार की कथनी और करनी में बहुत अंतर है वह सिर्फ जुमलेबाजी और बड़ी-बड़ी बातें करके जनता को गुमराह कर रही है जबकि हकीकत इसके बिल्कुल विपरीत है ।
इस अवसर पर नदीम सिद्दीकी आसिफ कादरी, रफीक अहमद निज़ाम कुरैशी, अरशद दद्दा, सलमान इदरीसी, हसन रजा, मोहम्मद कासिम वारसी, राजू सैफ वारसी, मोनू खान, शादाब अंसारी, अक्षत श्रीवास्तव, आकिब अंसारी, इमरान हुसैन आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।

Filed Under: Politics

भारत के महान योद्धा वीर सपूत महाराणा प्रताप की जयंती मनाई गई

May 9, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

चढ़ चेतक पर तलवार उठा.. रखता था भूतल पानी को

राणा प्रताप सिर काट काट..करता था सफल जवानी को

कानपुर । अखिल भारतीय पीड़ित अभिभावक महासंघ एवं मायरा फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष राकेश मिश्रा ने भारत के महान योद्धा वीर सपूत महाराणा प्रताप की जयंती पर अपने रक्त से प्रताप की मूर्ति को तिलक लगाने के साथ-साथ सभी सदस्यों को रक्त का तिलक लगाया और उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण किया । मिश्रा द्वारा कहा गया कि जिस प्रकार से महाराणा प्रताप ने कभी हार नहीं मानी उसी प्रकार से हम भारतवासी भी इस वैश्विक महामारी में हार नहीं मानेंगे । उन्होंने आगे कहा कि हमारा पूर्ण विश्वास है कि हम लड़ेंगे और महामारी से विजय भी प्राप्त करेंगे। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शामिल रहे राकेश मिश्रा नवीन अग्रवाल ,अमर सिंह चौहान अमित जयसवाल, द्वारिका प्रसाद जायसवाल ,आकाश जायसवाल निशित जयसवाल,आयुष पाठक आदि लोग मौजूद रहे ।

Filed Under: Kanpur News

सुभाष चिल्ड्रन होम में मातृ दिवस के अवसर पर बच्चों को बाटे खिलौने एवं हुई तरबूज पार्टी

May 9, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी ,चाइल्ड लाइन कानपुर 1098 एवं रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति के संयुक्त तत्वाधान में सुभाष चिल्ड्रन होम एवं सुभाष चिल्ड्रन दत्तक ग्रहण इकाई 19 राजीव विहार नौबस्ता कानपुर में रहने वाली अनाथ एवं जरूरतमंद बच्चों को खिलौने मिठाई फल बांटते हुए तरबूज पार्टी का आयोजन कर के इन सभी बच्चों के प्रति अपने प्रेम समर्पण का इजहार किया गया और ऐसे बच्चों के प्रति लोगों से भी अपील की गई कि अपना प्रेम ,समय ,उपहार एवं जरूरत की चीजें देकर समय-समय पर अपने प्रेम और स्नेह का इजहार करते रहे ।
इस अवसर पर सुभाष चिल्ड्रन होम के प्रबंधक कमल कांत तिवारी एडवोकेट संस्था के 15 स्टाफ और मुख्य रूप से अपने घरों से बिछड़े अनाथ बेसहारा छोड़े हुए बच्चे जो सुभाष चिल्ड्रन होम 19 राजीव विहार नौबस्ता कानपुर में रह रहे 28 बच्चे उपस्थित रहे । सुभाष चिल्ड्रन होम के प्रबंधक कमल कांत तिवारी ने बताया कि इन बच्चों की सर्वांगीण प्रगति ,खेलकूद के साधन, चिकित्सा सेवाएं, फिजियोथेरेपी की सेवाएं, मानसिक रूप से कमजोर बच्चों को पढ़ाने के लिए विशेष शिक्षक, डांस कॉर्नर ,पुस्तकालय पठन-पाठन की व्यवस्था उनके रहने की समुचित व्यवस्था की गई है । इस अवसर पर मुख्य रूप से सुभाष चिल्ड्रन होम के प्रबंधक कमल कांत तिवारी विशेष दत्तक ग्रहण इकाई की इंचार्ज आशा सचान सुभाष चिल्ड्रन होम की इंचार्ज संजुला पांडे, यस सचान ,रुचि सचान ,अनीता ,मुन्नी देवी, कुमारी ज्योति, कुमारी सरोज ,शेफाली सचान, रेलवे चाइल्ड लाइन समन्वयक गौरव सचान चाइल्ड कानपुर समन्वयक प्रतीक धवन आदि लोग उपस्थित रहे ।

Filed Under: Kanpur News

फिलिस्तीनीयों पर इस्राइल का जुल्म,मुस्लिम देशों की खामोशी शर्मनाक – वासिक बेग बरकाती

May 9, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । मुसलमानों के तीसरे सबसे पवित्र धार्मिक स्थल क़िबला ए अव्वलीन मस्जिद ए अक्सा में बीती रात को इस्राइली बलों के फिलिस्तीनी मुसलमानों पर किए गए ज़ुल्म की मुस्लिम स्टूडेंट ओर्गेनाईज़ेशन (एम.एस.ओ.) कानपुर यूनिट ने कड़ी आलोचना की और सयुंक्त राष्ट्र, इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) और इस्लामिक मुल्कों की खामोशी को शर्मनाक बताया ।
एम.एस.ओ. कानपुर यूनिट के पदाधिकारी वासिक बेग बरकाती ने कहा कि फिलिस्तीन की ज़मीन पर इस्राइल ने अवैध कब्ज़ा जमाया हुआ है । फिलिस्तीनीयों को उनकी ज़मीन से बेदखल कर दिया गया । ज़ुल्म और अत्याचार के दम पर फिलिस्तीनीयों की ज़मीन पर यहूदी बस्तियों को बसाया जा रहा है । जिस पर सयुंक्त राष्ट्र सहित जर्मनी, ब्रिटेन, स्पेन आदि मुल्कों ने विरोध किया । लेकिन मुस्लिम देशों ने बेशर्मी के साथ चुप्पी साध रखी है और तमाशाई बने हुए है ।
बरकाती ने कहा कि इस्राइलियो और जायोनियों को मजलूम फिलिस्तीनीयों के खून के एक-एक कतरे का जवाब देना होगा । जल्द ही एक नए दौर का आगाज़ होग जब लहू पुकारेगा और बुजुर्ग, बच्चों नौजवानों का बहने वाला खून राएगा नहीं जाएगा ।
उन्होने बताया कि फिलिस्तीनी मुस्लिम शेख जराह में इस्राइल के द्वारा अपनी ज़मीनों के अवैध कब्जे के विरोध और मस्जिद ए अक्सा में अपने अधिकारों की बहाली के लिए एकत्रित हुए थे । इस दौरान वह दुआ कर रहे थे कि इस्राइली बलों ने गोलियों की बौछार कर दी। जिसमे 180 के करीब लोग ज़ख्मी हुए और कई के शहीद होने की भी अफसोसनाक खबर है ।
बरकाती ने बताया कि इस सम्बन्ध में एक ज्ञापन भारत के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को भेजा गया है और भारत सरकार से भी अपील करते हुए कहा हैं कि वह इस्राइली राजदूत को तलब कर विरोध जताए साथ ही सयुंक्त राष्ट्र, इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) और इस्लामिक मुल्कों को फिलिस्तीनीयों के लिए मदद भेजने और इस्राइल के ज़ुल्म को रोकने के लिए कदम उठाए । इस दौरान अदनान बरकाती, अब्दुल, युसुफ नवाब, सुहैल, फहद, आमिर, मोहसिन मौजूद रहे ।

Filed Under: Kanpur News

जिन्दगियों को बचाने के लिए कानपुर की जौहर एसोसिएशन की इंसानियत हेल्पलाइन कारगर साबित हुई

May 8, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी द्वारा 09 अप्रैल को शुरू की गई इंसानियत हेल्पलाइन पिछले 28 दिनों से दिन रात लाइनों मे लगकर जरूरतमंदों व घरो मे इलाज करा रहे लोगों को आक्सीजन, आईसीयू बेड़, वेंटिलेटर बेड, रेमडिसिवर इंजेक्शन, मुहैया करा रही है जिसमे जौहर एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ ही जौहर चैरिटेबल क्लीनिक का मेडिकल स्टाफ भी निशुल्क सेवा देकर मानवता के दायित्व को निभा रहा है । अब तक 1661 से ज्यादा लोगों को आक्सीजन दी जा चुकी है पिछले शनिवार से लगे लाॅकडाउन से जौहर एसोसिएशन ने अपनी एक अन्य टीम को इंसानियत हेल्पलाइन के माध्यम से भोजन वितरण की जिम्मेदारी राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी ने सौंपी, हाशमी ने बताया कि डेली बेसेस मजदूरों, रिक्शा चालकों, असहायों, सड़क पर रहने वाले जो ढाबे, होटलों पर निर्भर होते लाॅकडाउन की वजह से उन्हें खाना नही मिल पाएगा इस लिए जौहर एसोसिएशन 1 मई से निरंतर खाना बांटने का काम कर रही है राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी के घर पर खाना तैयार किया जाता है । जिसको भोजन वितरण टीम के कोआर्डिनेटर आमिर जावेद अन्सारी, अजीज़ अहमद चिश्ती, फैज़ बेग, सैय्यद सुहेल, मोहम्मद तौफीक, मोहम्मद इलियास गोपी, शहनावाज अन्सारी द्वारा मूलगंज, एक्सप्रेस रोड़, कोपरगंज, घंटाघर, जरीब चौकी, गुमटी, जीटी रोड़, गोल चौराहा, अफीमकोठी आदि क्षेत्रों में वितरण किया जा रहा है। वहीं आक्सीजन टीम में साकिब मिर्जा, शारिक इकबाल, फैसल मंसूरी, मोहम्मद राहिल, जावेद मोहम्मद खान, जिलाध्यक्ष फिरोज़ अन्सारी बाॅबी, जीशान अली, युसुफ मंसूरी, मेहराब अन्सारी, जौहर अली आदि को रखा गया है ।

Filed Under: Kanpur News

शबे क़द्र मे अल्लाह की इबादत करने वाले के दर्जे बुलंद होते हैं:मुफ्ती अनवारूल हक़ अज़हरी

May 8, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

तन्ज़ीम बरेलवी उलमा-ए-अहले सुन्नत की जानिब से चमनगंज मे मीलादे मुस्तफा की महफिल हुई

कानपुर । रमज़ानुल मुबारक के आखिरी अशरे की 25वीं शब को तन्ज़ीम बरेलवी उलमा-ए-अहले सुन्नत की जानिब से चमनगंज स्थित हाफिज़ व क़ारी सैयद मोहम्मद फैसल जाफरी के घर पर मीलादे मुस्तफा की महफिल हुई । जिसमे उलमा हज़रात ने खिताब किया मिस्र की जामे अज़हर यूनिवर्सिटी से इल्मे दीन की तालीम हासिल करके अपने शहर आए बाबूपुरवा के मुफ्ती अनवारूल हक़ क़ादरी अज़हरी ने शबे क़द्र का जिक्र करते हुए कहा कि कुरान पाक मे अल्लाह पाक इरशाद फरमाता है कि शबे क़द्र हज़ार महीनो से बेहतर है इसमे फरिश्ते और उनके सरदार जिबरील उतरते हैं अपने रब के हुक्म से हर काम के लिए वह सलामती है सुबह चमकने तक उन्होंने आगे कहा कि हदीसे पाक मे है कि शबे कद्र को रमज़ान शरीफ के आखिरी अशरा की ताक़ रात यानि (21,23,25,27,29)रातो को तलाश करो खास तौर से मुसलमान 27वीं शब को मसाजिदो मे जमा होकर पूरी रात अल्लाह की इबादत करते हैं लेकिन पिछले साल की तरह इस साल भी कोविड 19 की वजह से हुकूमत की तरफ से जारी की गई गाइडलाईन की वजह से मसाजिदो मे जाने की इजाज़ नही मिली लिहाज़ा आप लोग अपने अपने घरो मे रहकर अल्लाह की इबादत करके इस महामारी से निजात की दुआ करें । इस शब मे अल्लाह की इबादत करने वाले मोमिन के दर्जे बुलंद होते हैं गुनाह बख्श दिये जाते हैं अल्लाह की बारगाह मे रो रोकर अपने गुनाहों की माफी तलब करने वालो के गुनाह माफ हो जाते हैं । इस रात अल्लाह पाक नेक व जायज़ तमन्नाओं को पूरी फरमाता है रमज़ान के मुकद्दस महीने मे ईद से पहले हर शख्स को एक किलो छै सौ ग्राम गेंहू या उसकी क़ीमत के बराबर रकम गरीबों मे तकसीम करनी होती है इसे फितरा कहते हैं इस बार इसकी क़ीमत 50 रूपये तय की गई है फितरा हर पैसे वाले इंसान पर देना वाजिब है नाबालिग बच्चों की तरफ से उनके वालदैन फितरा अदा करें इससे पहले प्रोग्राम का आगाज़ तिलावते क़ुरान पास से हाफिज़ मुशर्रफ नि किया कारी आदिल अज़हरी, हाफिज़ ज़ुबैर क़ादरी ने नात पाक पेश की जलसे के बाद खत्मे क़ादरिया शरीफ का विर्द हुआ सलातो सलाम व दुआ के साथ महफिल खत्म हुई फिर सहरी का एहतिमाम किया गया । कन्वीनर क़ारी सैयद मोहम्मद फ़ैसल जाफरी ने आए हुए मेहमानो का शुक्रिया अदा किया इस मौक़े पर मौलाना मोहम्मद हस्सान क़ादरी, हाफिज़ वाहिद अली रज़वी,मौलाना मुबारक अली फ़ैज़ी, हाफिज़ इरफान रज़ा क़ादरी,हाफिज़ हमज़ा,हाफिज़ मोहम्मद अय्यूब,हाफिज़ सक़लैन,हाफिज़ सादिक़ वाहिदी, मोहम्मद आकिब बरकाती,यूसुफ रज़ा कादरी,ज़मीर खाँ मुशाहिदी, मोहम्मद आमिर,मोहम्मद मोईन जाफरी आदि लोग मौजूद थे ।

Filed Under: Kanpur News

बगैर जरूरत घरों से निकलने वालों को पुलिस ने सख्ती से कराया लॉकडाउन का पालन

May 8, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । कोविड-19 की महामारी के चलते जनता को इस बीमारी से बचाव के लिए पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नगर पुलिस को सख्ती से लॉक डाउन का पालन कराने का आदेश जारी किया था । जिस पर आज नगर में पुलिस द्वारा लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया गया जिससे नगर की सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा । प्राप्त जानकारी के अनुसार जहां नगर के सभी प्रमुख चौराहों पर सन्नाटा पसरा रहा तो वहीं सघन आबादी क्षेत्रो चमनगंज,बेकनगंज,इफ्तिखारा बाद,नई सड़क, कुली बाजार,बांसमंडी,मूलगंज, कर्नलगंज कास्ताना रोड चौराहा आदि क्षेत्रों में भी सन्नाटा पसरा रहा । कास्ताना रोड चौराहे पर हाता छोटे मियां चौकी प्रभारी सुभाष चंद्र अपने हमराही प्रदीप सिंह यादव एवं पीएसी बल के साथ अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद नजर आए । सुभाष चंद्र ने जहां जरूरतमंदों की मदद की तो वही बगैर किसी जरूरत के घर से निकलने वाले लोगों को दंड स्वरूप चालान कर उनको आर्थिक दंड दिया । सुभाष चंद्र के जनता सहयोग और सख्ती को देखते हुए क्षेत्र की जनता ने चौकी प्रभारी की भूरी भूरी प्रशंसा की ।

Filed Under: Kanpur News

या अल्लाह मस्जिद अक़्शा की हिफाज़त फरमा इज़राईल को तबाह कर

May 8, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर 08 मई रमज़ानुल मुबारक के पाक महीने में इज़रायली सेना ने मस्जिद ए अक्शा परिसर में घुसकर नमाज़ियों रोज़दारों पर ग्रेनेडो व गोलियों से हमला किया जिसमें सैकड़ो नमाज़ी जिसमें महिलाएं व बच्चे भी हमले का शिकार हुए है हमला मानवता को शर्मसार करने वाला था।
खानकाहे हुसैनी में मोहम्मदी यूथ ग्रुप की एक मीटिंग हुई मीटिंग का आगाज़ तिलावते कुरानपाक की तिलावत के साथ हाफिज़ मोहम्मद कफिल हुसैन ने किया जिसमें इज़राईल की हुकूमत की मज्ज़मत करते हुए ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने कहा इज़राईल इंसानियत व अमन का दुश्मन है उसको खून-खराबा पसंद है दुनियां के मुल्कों को इज़राईल की यह नापाक हरकत पर पूरी तरह से बहिष्कार करना चाहिए । संयुक्त राष्ट्र संघ से मामले को संज्ञान में लेकर कार्यवाही करने की मांग की । मीटिंग में मौजूद सभी लोगो में मुस्लिम राष्ट्रों के खिलाफ भी नाराज़गी थी उनकी खामोशी इज़राईल का समर्थन करने जैसा है 50 से भी ज़्यादा मुस्लिम देश गूंगे अन्धे बहरे है जो उनको इज़राईल का फिलिस्तीनीयों पर ज़ुल्म नही दिखता ।
मीटिंग के बाद हज़रत ख्वाजा सैय्यद दाता हसन सालार शाह (रह०अलै०) की दरगाह पर चादर चढ़ाकर दुआ की गयी दुआ में ऐ अल्लाह अपने हबीब के सदके ज़ालिम इज़राईल को नेस्नाबूत करने,मस्ज़िद अक्शा और फिलिस्तीनीयों की हिफाज़त करने, हमले में जो जख़्मी हो गये उनको शिफा देने जो शहीद हुए उनके घर वालों को सब्र देने की दुआ हुई ।
दुआ में इखलाक अहमद डेविड चिश्ती, सूफी मोहम्मद मोईनुद्दीन चिश्ती, हाफिज़ मोहम्मद ज़ाहिद, हाफिज़ मोहम्मद कफील हुसैन, हाफिज़ शकील अहमद, हाफिज़ मुशीर अहमद, हाजी गौस रब्बानी, मोहम्मद फाज़िल चिश्ती, मोहम्मद राहिल, मोहम्मद शाहबे आलम, मोहम्मद जावेद, परवेज़ आलम वारसी, अयाज़ अहमद चिश्ती, गुफरान मजीद, अफज़ाल अहमद आदि लोग मौजूद थे ।

Filed Under: Kanpur News

समाजवादियों ने जलाया बिल गेट्स का चित्र

May 7, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । भारत समेत विकास शील देशों को कोरोना वैक्सीन का फॉर्मूला साझा न करने के बिल गेट्स के बयान से आक्रोशित समाजवादी व्यापार सभा के पदाधिकारियों ने बिल गेट्स के चित्र को जलाकर भारत सरकार से बिल गेट्स के आजीवन भारत में प्रवेश को रोकने की मांग रखी । लॉकडाउन को देखते हुए समाजवादी व्यापार सभा के पदाधिकारियों ने अपने अपने निवास पर बिल गेट्स का चित्र जलाकर इस महामारी के वक़्त दिए गए अमानवीय बयान के विरुद्ध अपनी बात रखी । समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने कैंट में बिल गेट्स का चित्र जलाते हुए कहा की विश्व के सबसे धनी व्यक्तियों में से एक अमरीका के बिल गेट्स ने यह बयान देकर साबित कर दिया की उनकी समाज सेवा महज दिखावा है और आज भी विकास शील देशों को अप्रत्यक्ष रूप से विकसित देशों की साम्राज्यवादी सोच की वजह से नुकसान पहुंच रहा है ।अभिमन्यु गुप्ता ने बताया कि अभी 3 दिन पूर्व एक टीवी चैनल को साक्षात्कार देते वक्त बिल गेट्स ने ये मानवता विरोधी बयान दिया और आर्थिक नुकसान को इस बयान का कारण भी बताया । उनका कहने का अर्थ इतना था की आज अगर भारत जैसे देशों में वैक्सीन का फॉर्मूला पहुंच गया और वह लोकल स्तर पर बनने लगीं, तो वह बेहद सस्ते दरों पर आम जन तक पहुंच जाएंगी । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की जिस वक्त देश समेत पूरा विश्व अकल्पनीय परिस्तिथियों से गुज़र रहा हो,उस वक़्त इतने गिरे स्तर का बयान देकर बिल गेट्स ने साबित कर दिया की आपदा में मुनाफा और फायदा उठाने के अलावा बिल गेट्स और उनको कंपनियों को कुछ नहीं पता । इनका एक ही उसूल है कि लोगों से पैसा कमाओ और भारत समाजवादी विचारधारा का देश है जो समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तंक को हर स्तर पर लाभ पहुँचाने पर यकीन करता है । आज सस्ते दर पर हर परिवार को वैक्सीन मिलना इन विश्व के धनी लोगों को बर्दाश्त नहीं हो रहा । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि आज बिल गेट्स को भारत ने उनकी दिखावटी समाज सेवा से गुमराह होकर जितना सम्मान दिया, आज भारत के लोग बिल गेट्स से उतनी ही नफरत करते हैं।भारत में कोरोना की वजह से जितनी भी मृत्युं हुईं उनके परिजनों के दर्द को मुनाफे से तौलने का काम बिल गेट्स ने किया है । अभिमन्यु गुप्ता ने प्रधानमंत्री से तत्काल इस मामले में बिल गेट्स को भारत व विकास शील देशों का दुश्मन घोषित करने की मांग रखी।साथ ही आजीवन बिल गेट्स का भारत में प्रवेश रोकने की भी मांग रखी । प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता,प्रदेश सचिव संजय बिस्वारी, कानपुर महानगर अध्यक्ष जितेंद जायसवाल, कानपुर ग्रामीण अध्यक्ष विनय कुमार,मनोज चौरसिया,शेषनाथ यादव,मो इमामुद्दीन,मो शाहरुख खलीफा,राजेन्द्र कनौजिया आदि ने अपने अपने निवास पर बिल गेट्स का चित्र जलाया ।

Filed Under: Politics

  • « Previous Page
  • 1
  • …
  • 89
  • 90
  • 91
  • 92
  • 93
  • …
  • 330
  • Next Page »

INTERNATIONAL NEWS

पूर्वजों की मुक्ति को लगाई गंगा में डुबकी

मैप एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जश्ने परवाज 2022 का हुआ आगाज

वसीम रिज़वी ने मुल्क में बद अमनी इंतेशार व इफ्तेराक़ फैलाने की मज़मूम हरकत की है-ख़ानक़ाह सफ़विया,सफ़ीपुर

उर्स गरीब नवाज पर राजिस्थान सरकार की पाबंदी, हयात ज़फ़र ने मुख्यमंत्री को लिखा खत

साहिल बी० श्रीवास्तव बने नेशनल ह्यूमन राइट्स कॉंफिडरेशेन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी

SPECIAL NEWS

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

ओम जन सेवा संस्थान द्वारा लगाया गया ब्लड डोनेशन कैंप

कानपुर मेट्रो: चुन्नीगंज से लॉन्चिंग को तैयार ‘नाना’ टनल बोरिंग मशीन; लॉन्चिंग शाफ़्ट से नीचे उतारा गया

महिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र गोरखपुर द्वारा गांधी शिल्प बाजार का किया गया आयोजन

वर्ष 2023 में भारतीयों को हज की यात्रा पर जाने की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु,अंतिम तिथि 10 मार्च 2023 है

NATIONAL NEWS

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर हाई अलर्ट: महाकुंभ को लेकर सुरक्षा इंतजाम सख्त

डीटीएस में हज यात्रियों के लिए निशुल्क आवेदन की सुविधा

आईरा प्रेस क्लब ने प्रदेश कार्यालय नौबस्ता और घण्टा घर मे किया झंडा रोहण

आईरा प्रेस क्लब कार्यालय में 73वां गणतंत्र दिवस मनाया गया

समाजवादी युवा जन सभा ने योगी सरकार के खिलाफ चलाया हस्ताक्षर अभियान

CRIME NEWS

दिल्ली से लखनऊ जा रही महिला यात्री का चोरी हुआ बैग बरामद, जीआरपी कानपुर सेंट्रल ने दिखाई तत्परता

थाना सेन पश्चिमपारा की रात्रि गश्त की खुली पोल, कई निर्माणाधीन मकानों में हुई चोरी

मंगेतर को गोली मार कर हत्या करने वाला आरोपी पूर्व पुजारी गिरफ्तारी, हरबंश मोहाल पुलिस को मिली सफलता

कानपुर पुलिस ने शातिर चोरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा

कानपुर: गोल्डी मसाले की दुकान पर लाखों की चोरी, व्यापारियों में आक्रोश

KANPUR NEWS

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने गुमशुदा महिला को किया बरामद

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

प्रवासियों की सुविधा के लिए नई पहल: कानपुर से नई दिल्ली तक होली विशेष रेल सेवा

HEALTH NEWS

गैस्ट्रो लिवर हॉस्पिटल ने आयोजित की प्रथम क्लिनिकल अपडेट कांफ्रेंस, चिकित्सा जगत को मिली नई दिशा

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

डीटीएस में निशुल्क दंत चिकित्सा कैम्प का आयोजन हुआ

जश्ने ईद ए मिलादुन्नबीﷺ के मौके पर रक्तदान शिविर वा हेल्थ-चेकअप कैम्प का हुआ आयोजन

सामाजिक कार्यों में अग्रणी ओम जन सेवा संस्थान की टीम ने चाय बिस्किट किया वितरण

UTTAR PRADESH NEWS

IKAAI फैशन और लाइफस्टाइल एक्जीबिशन ने कानपुर में बिखेरा जलवा

करौली शंकर महादेव का मेमोरी प्यूरिफिकेशन प्रोग्राम MP2 का प्रथम कार्यक्रम संपन्न

दोबारा काॅपी चेक करने की मांग को लेकर बीएएमएस छात्रों ने किया प्रदर्शन

सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए साइकिल पर लगाए रिफ्लेक्टिव स्टीकर

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा की तारीख घोषित की

© 2025 UNT News. All Rights Reserved · Log In

Built on WordPress with the Terragon Child Theme for the Genesis Framework
© Copyright All Rights Reserved. 2017 UNT News Powered By Webcure