• Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

UNT News

Uddhog Nagri Times

UNT NEWS

Breaking News

आइए हम बनाए स्वच्छ भारत
  • Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

प्रसपा ग्रामीणों ने जनता की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा

May 31, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी कानपुर नगर ग्रामीण राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के आवाहन पर जिलाधिकारी कानपुर नगर के माध्यम से प्रधानमंत्री भारत सरकार नई दिल्ली को कानपुर नगर सहित समूचे उत्तर प्रदेश एवं देश में व्याप्त जन समस्याओं को जनहित में निस्तारण हेतु 11 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया है । केंद्र व उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है केंद्र सरकार द्वारा 21 मार्च 2020 को ताली, थाली, मोमबत्ती जलवा कर जल्दबाजी में रातों-रात लॉकडाउन लगाकर समूचे जनमानस को यथास्थिति रोक दिया था जिसके शिकार लाखों प्रवासी दिहाड़ी मजदूर हजारों किलोमीटर पैदल चलकर भूखे प्यासे अपने-अपने घरों तक पहुंचे जिसमें प्र.स.पा. के कार्यकर्ता व समाजसेवियों ने आगे आकर भोजन करा कर लाखों प्रवासियों के प्राण बचाए थे केंद्र सरकार को पुनः कोरोना संक्रमण की जानकारी होने के बावजूद पांच राज्यों का चुनाव व पंचायत चुनावः जीतने में लगी रही बचाओ की कोई तैयारी नहीं की गई जिसके कारण मार्च 2021 में कोरोना की दूसरी लहर से करोड़ों लोग संक्रमित हुए स्वास्थ्य केंद्रों पर न दवाई न ही डॉक्टर उपचार के अभाव में ऑक्सीजन की भारी कमी के कारण तड़प तड़प कर लाखों लोगों की आंखों के देखते-देखते मौतें हुई हैं हजारों परिवारों के बच्चे अनाथ हो गए वहने विधवा हो गई बूढ़े मां-बाप का रो रो कर बुरा हाल है मौत के बाद घाटों पर भी जलाने की जगह नहीं मिली जिसके कारण हज़ारों मृतक शव को गंगा के तट पर छोड़कर या धर्म के विपरीत जमीन में खोदकर गाड़ दिया है केंद्र सरकार अनाथ बच्चों की पूर्ण परवरिश करें मृतक परिवारों को 20-20 हजार रुपये राहत सहयोग राशि प्रदान करें ब्लैक वाइट एलो फंगस से संक्रमित व्यक्ति का मुफ्त इलाज एवं निशुल्क इंजेक्शन की व्यवस्था की जाए कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए शाहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कीटनाशक दवाइयों को हर घर में छिड़काव कराया जाए सभी स्वास्थ्य केंद्रों व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर निशुल्क दवा एवं डॉक्टरों की व्यवस्था की जाए लॉकडाउन के दौरान व्यापार समाप्त हो चुके हैं या समाप्त होने की कगार पर हैं सभी विद्यालय बंद है बंदी के दौरान छात्र-छात्राओं की फीस माफ की जाय जिनके रोजगार छीन गये हैं । पार्टी संगठन के द्वारा दिए गए 11 सूत्री मांग पत्र जन समस्याओं का जनहित में सरकार द्वारा निस्तारण नहीं किया गया तो पार्टी सड़कों पर प्रदर्शन करेगी। इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व मंत्री शिव कुमार बेरिया प्रदेश महासचिव अशोक यादव जिला अध्यक्ष विनोद कुमार प्रजापति प्रमुख जिला महासचिव राजपाल यादव वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम प्रकाश मिश्रा जमील अहमद आकाश प्रजापति राम बहादुर पासवान शिव कुमार प्रजापति प्रेम प्रकाश दुबे डॉक्टर सत्येंद्र यादव अरुण यादव, ग्रामीण अध्यक्ष लोहिया वाहिनी आनंद शुक्ला, डॉक्टर शालिनी यादव मोना गौतम रमाकांत कुशवाहा नकुल सिंह सुरेश कुरील रामखेलावन निषाद विवेक सविता आदि रहे ।

Filed Under: Memorandum, Politics

गरीबों को दिया भोजन कहां मोदी सरकार ने विकास तो नहीं देश का विनाश जरूर किया-उजमा इकबाल सोलंकी

May 31, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में सपा महिला सभा प्रदेश सचिव उज़्मा इकबाल सोलंकी की अध्यक्षता में लाल कुर्ती स्थित जाजमऊ में समाजवादी पार्टी रसोई द्वारा जरुरतमंदों को भोजन वितरण किया गया । जानकारी देते हुए सपा महिला सभा प्रदेश सचिव उज़्मा इकबाल सोलंकी ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर में सपा महिला सभा द्वारा समाजवादी रसोई कई दिनों से चलाई जा रही है जिसमे की क्षेत्रों में जाकर भोजन वितरण किया जा रहा है । क्षेत्रीय दल जनता द्वारा सूचना की जाती है कि इस क्षेत्र में भोजन की दिक्कत हो रही है तो वहां सपा महिला सभा समाजवादी रसोई से भोजन वितरण करती है । इसी क्रम में लाल कुर्ती जाजमऊ में सूचना मिली कि लोगों को भोजन की समस्या हो रही है तो वहां जाकर लोगों को भोजन वितरण किया गया । वही गरीबों और मजदूरों को समाजवादी रसोई से भोजन मिल रहा है । तो वह भी सपा कार्यकर्ताओं को दिल से दुआ दे रहे हैं । की सत्ता में बैठी मोदी सरकार सिर्फ मूर्ख बनाने के लिए अपने सफल 7 साल मना रही है । लेकिन जनता की सुध लेने वाला कोई नहीं है । उज़्मा इकबाल सोलंकी ने आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ता में बैठी मोदी सरकार 7 साल में विकास तो नहीं हुआ लेकिन देश का विनाश जरुर हुआ । मोदी सरकार ने हर जगह लाइन लगा दी अस्पताल में दवा की दुकानों में श्मशान घाट पर हर जगह लंबी लंबी लाइन दिखी । मुख्य रूप से उपस्थित उज़्मा इकबाल सोलंकी, हाजी हसन सोलंकी, एहसान सोलंकी, कवलजीत सिंह ,ऋषि पाल(टीपु),गौरव ठाकुर,लल्लू,एजाज़ शाह, मुमताज मंसूरी, मो0 तारिक, वसीम( लल्लू )इब्राहिम सेठ, यूनुस मंसूरी, अयाज खान, सिंपल सिंह,नितिन कुमार,सोनू, राज,राजीव, राजेन्द्र,,राजेश,पप्पू आदि लोग मौजूद रहे ।

Filed Under: Politics

सपा नगर से आर. के. भारती (पिंटू) को नगर सचिव घोषित

May 31, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । समाजवादी पार्टी कानपुर नगर पार्टी कार्यालय नवीन मार्केट में नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान के नेतृत्व में गोविंद नगर विधानसभा से आर के भारती पिंटू को नगर सचिव घोषित किया । नगर अध्यक्ष ने बताया कि आर0 के0 भारती पिंटू की कार्यकुशलता को देखते हुए इनके हाथों में विधानसभा गोविंद नगर की भागदौड़ सौंपी गई है । इस मौके पर पिंटू ने कहा कि नगर अध्यक्ष का धन्यवाद आश्वासन दिया कि पार्टी के हित के लिए एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष के हाथों को मजबूती देने का कार्य करूंगा । इस अवसर पर नगर अध्यक्ष इमरान, उपाध्यक्ष टिल्लू, अजय सिंह अज्जू, पूर्व पार्षद प्रत्याशी प्रीतम सिंह बक्शी, सानू भारतीय रवि राठौर विनोद वाल्मीकि अजय बाल्मीकि महेश रक्सेल, संजीव आदि लोग रहे ।

Filed Under: Politics

लाक डाउन के दौरान लगातार सराहनीय कार्य करने से चर्चा मे ओम जन सेवा संस्थान

May 31, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

लॉक डाउन के दौरान लगातार सराहनीय कार्य करने से चर्चा मे ओम जन सेवा संस्थान

कानपुर अपने लिए तो दुनिया मे हर व्यक्ति जीवन जीता है जो जीवन दूसरो के लिए जिया जाये, उसका अपना आनंद होता है,ऐसी ही सोच के साथ ओम जन सेवा संस्थान की अघ्यक्ष शिव देवी अगहरि (सीमा ) अपनी जान की परवाह न करके करोना जैसी वैश्विक बीमारी में गरीब, असहाय व जरूरत मंदो की मदद करती आ रही है।
आज ओम जन सेवा संस्थान की टीम ने शिव देवी अगहरि के नेतृत्व मे लाल बंगला ,हरजिंदर नगर, रामादेवी चौराहे के पास बिना मास्क लगाये लोगो को मास्क लगाने के लिये जागरुक किया व मास्क वितरण किया।संस्था के द्वारा मास्क लगाने की वादा करके लोगो को जागरूक किया।
छोटे छोटे बच्चो को बिस्कुट वितरण करके मास्क लगाने के लिए जागरुक भी किया।
ओम जन सेवा संस्थान की अघ्यक्ष शिव देवी अगहरि ने कहा कि करोना से बचाव के लिए दो गज की दूरी व मास्क है जरूरी।
अभी करोना की दूसरी लहर समाप्त नही हुई है ,हमे खुद जागरूक रहना है व दूसरो को भी जागरूक करना है।
जब तक सभी को वैक्सीन नही लग जाती है ,तब तक बहुत ज्यादा जागरूक रहने की जरूरत है।
इस कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से लक्ष्मी गुप्ता,धर्मेन्द्र गुप्ता , शिवानी कनौजिया,आदि लोग मौजूद रहे।

Filed Under: Home Post, Kanpur News, Legal

करोना की दवा,सेनेटाइजर, मास्क वितरण

May 30, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन के द्वारा आज बिधनू ब्लॉक के बाजपुर गांव में 120 लोगों को करोना के प्राथमिक इलाज की दवाइयां तथा सैनिटाइजर साबुन,कॉटन मास्क बांटे गए फाउंडेशन के अध्यक्ष आदित्य पोद्दार ने कहा कि गांव के लोगों को करोना महामारी के बारे मे अवगत कराया । बताया कि इससे डरने की जरूरत नहीं है,लेकिन सावधानी की जरूरत है ।
महासचिव माला सिंह ने महिलाओं और बच्चों को साफ सफाई के बारे में विशेष ध्यान देने के जरूरत है।सचिव संध्या दीक्षित कहा कि करोनासे बचने के सभी उपाय बताएं विशेष रुप से बच्चों को भी जागरूक किया गया।फाउंडेशन की वरिष्ठ सदस्य सुरभि द्विवेदी, शिव देवी अग्रहरी (सीमा) ,विनीता अग्रवाल दीप्ति शर्मा तथा फाउंडेशन के संरक्षक गिरिराज अग्रवाल, रामगोपाल, तुलसियान, ओम प्रकाश अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे ।

Filed Under: Kanpur News

निस्वार्थ भावना से समाज की सेवा करने वाले पत्रकारो को आर्थिक मदद की मांग

May 30, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इडिया एवं इंडियन एक्टिव जर्नलिस्ट एसोसिएशन की कानपुर टीम ने करोना वायरस से पत्रकारो को भी आर्थिक संकट का सामना करना पड रहा है । जिस कारण से आज जिलाधिकारी कार्यालय, सिविल लाइन,कानपुर नगर मे एक ज्ञापन दिया गया ।
जिसे अपर नगर मजिस्ट्रेट आर पी वर्मा ने लिया जिसमे एटी करप्शन फाउंडेशन आफ इडिया के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ से जुड़े होने के बावजूद अपनी समस्या किसी से कह नही पाते है आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यह मांग करते है आथिर्क रूप से मदद या चिकित्सा सुविधा कराने की कोई ठोस रणनीति बनाने की मांग करती है ।
एटी करप्शन फाउंडेशन आफ के सीनियर प्रेस सेकेट्ररी कमल सिह यादव ने कहा कि पत्रकार निस्वार्थ भावना से समाज की सेवा करता आ रहा है, केन्द्र सरकार को पत्रकार को आर्थिक रूप से मदद करने के लिए गंभीरतापूर्वक विचार करना चाहिए वह समाज का महत्वपूर्ण अंग है ।
विनय मिश्रा ने कहा की कम से कुछ रुपए प्रधानमंत्री जनधन खातों में भत्ते के रूप में देने की मांग की है ।
वरिष्ठ सदस्य सनी जायसवाल ने कहा कि पत्रकार अपनी जान की परवाह न करके समाज को नयी दिशा देता है
केन्द्र सरकार को गंभीरतापूर्वक विचार करना चाहिए ।
इस ज्ञापन मे मुख्य रूप से जग महेंद्र अगवाल, आदित्य सिंह यादव, कमल सिह यादव, सनी जायसवाल, वीरेन्द्र त्रिपाठी, मोहित श्रीवास्तव, श्रीकांत तिवारी, प्रशांत बाजपाई आदि लोग मौजूद रहे ।

Filed Under: Memorandum

सपा ग्रामीण से चौधरी हर्षित को ज़िला उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग में घोषित

May 30, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । समाजवादी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारी में ज़ोर शोर से जुट गयी है । अखिलेश यादव पूरे उत्तरप्रदेश में अपने संगठन को मज़बूत करते हुए ज़िले एवं प्रदेश कमेटियों को मज़बूत करने में भी लग गए हैं । ये तो तय है की आगामी विधानसभा चुनाव में पिछड़े जाती के वोट ही सत्ता का रास्ता तय करेंगे इसी क्रम में सपा भी अपने पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ को धार देने में लगी है ।
सपा पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष राजपल कश्यप (एमएलसी) लगातार हर ज़िले में सम्पर्क साधे हुए हैं और सभी पिछड़ी जातियों को जोड़ संगठन को गति प्रदान करने में लगे हैं ।
कानपुर ग्रामीण से ज़मीनी नेता शिव सिंह पाल को ज़िलाध्यक्ष बना वो पहले ही अपने इरादे साफ़ कर चुके हैं की संगठन में अब संघर्षशील कार्यकर्ताओं को तरजीह दी जाएगी और अब इसी कड़ी में क्रांतिकारी नौजवान पूर्व उपाध्यक्ष लोहिया वाहिनी चौधरी हर्षित को ज़िला उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मनोनीत किया गया है ।
अखिलेश यादव पहले ही कह चुके हैं 2022 में सपा ‘बड़ों का हाथ युवा का साथ’ के समीकरण पर सरकार बनाने जा रही है ।

Filed Under: Politics

जहरीली शराब से हो रही प्रदेश वासियों की मौत का जिम्मेदार कौन-सोने लाल गौतम

May 29, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । भारतीय स्वतंत्र संघर्ष मोर्चा माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोने लाल गौतम ने मांग की है जहरीली शराब से आए दिन पूरे प्रदेश में मौतों की खबर समाचार पत्रों में प्रकाशित हो रही है इसी कड़ी में अलीगढ़ जिले के 3 इलाकों में 25 ग्रामीणों की जान चली गई क्यों ना पूरे प्रदेश देसी व अंग्रेजी शराब की दुकानों को लॉकडॉन की तरह पूर्ण बंदी कर दिया जाए जबकि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 47 कहता है कि पोषाहार स्तर और जीवन स्तर को उच्च करने और लोक स्वास्थ्य के सुधार को अपने प्राथमिक कर्तव्यों में मानेगा आदि माननीय मुख्यमंत्री जी प्रदेश की जनता स्वास्थ्य और जीवन की रक्षा को मध्य नजर रखते हुए हो देश के बड़ी संख्या में विद्वान अधिवक्ताओं ने विरोध जताया है और जनपद अलीगढ़ आदि जनपदों में जहरीली शराब से हुई मौतों की न्यायिक जांच उच्च स्त्री मजिस्ट्रेट किया सेवानिवृत्त जिला जज से कराई जाए तथा मृतक परिवारों को दो दो लाख की धनराशि से मदद किया जाने की मांग कर मांग है वर्चुअल वार्ता से मुद्दे से सहमत एडवोकेट एडवोकेट रंजीत राव एडवोकेट एडवोकेट अनिल बाबू चौधरी एडवोकेट विजय सागर आदि लोगों ने चर्चा हुई ।

Filed Under: Politics

जिसका कोई नहीं उसका खुदा है यारों,झुग्गी झोपड़ियों में भोजन वितरण

May 29, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । भूखे तड़पती हुई जनता का दर्द कोई नहीं समझ सकता एक तरफ कोविड-19 की वैश्विक महामारी की वजह से गरीब, असहाय जनता भुखमरी की कगार तक पहुंच चुकी है ऐसी स्थिति में सरकार वादे खूब कर रही है लेकिन सत्यता यह है कि झुग्गी झोपड़ी मे रहने वाले लोगों का कोई पुरसा हाल नहीं हैं कुछ लोगों को अनाज पहुंच जाता है, लेकिन वह लोग जिनको पहुँच नहीं पता वह अपने पेट की आग कैसे बुझाएं कहावत है कि जिसका कोई नहीं उसका खुदा है यारों कुछ ऐसी ही मिसाल देखने को मिली कानपुर सेंट्रल स्टेशन के बाहर झुग्गी झोपड़ी में बैठे लोगों को समाजवादी पार्टी की महिला प्रदेश सचिव उजमा इकबाल सोलंकी अपने समर्थकों के साथ गरीब, असहाय, रूप से लड़ रहे लोगों के बीच पहुंचकर भोजन वितरण किया खाने के पैकेट देखते ही नन्हे-मुन्ने बच्चे, बुजुर्ग महिलाएं चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गई मानो के ईश्वर ने धरती भी कोई फरिश्ता भेज दिया हो ईश्वर करे ऐसे ही कुछ फरिश्ते एक दूसरे की मदद और दर्द को समझे गरीब इंसान भूखा ना रहे । उजमा इकबाल सोलंकी ने कहा कि समाजवादी रसोई के द्वारा शहर के अलग जगहों पर भोजन वितरण कार्यक्रम किया जा रहा । इस अवसर पर सपा प्रदेश महासचिव उजमा इकबाल सोलंकी, हसन सोलंकी कमलजीत मानु, मुमताज मंसूरी, एजाज शाह आदि लोग मौजूद रहे ।

Filed Under: Politics

ब्रिटिश कालीन कानून को समाप्त कराया चौधरी साहब ने- मोहम्मद उस्मान

May 29, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । राष्ट्रीय लोक दल कानपुर नगर व चौधरी चरण सिंह स्मारक समिति के संयुक्त तत्वाधान में किसानों के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 34 वी पुण्यतिथि कानपुर नगर में तीन चौधरी चरण सिंह की प्रतिमाएं लगी है रामादेवी चौराहा,घंटाघर चौराहा,गंगा बैराज प्रतिमा स्थल पर विधि विधान से हवन व पुष्पांजलि किया जिसमें अन्य राजनीतिक दलों के नेता व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया ।चौधरी साहब ने अपने मुख्यमंत्री काल में किसानों को जोत बही दिलाई जिसमें उनके भूमि संबंधी रिकॉर्ड में गड़बड़ ना हो सके नहर की पटरी पर ग्रामीणों के चलने पर लगे रोक को ब्रिटिश कालीन कानून को समाप्त कराया चौधरी साहब भेष बदलकर थानों और सरकारी कार्यालयों में जनता की समस्याओं को देखने जाते थे जो आज देखने को नहीं मिलती है । मोहम्मद उस्मान महानगर अध्यक्ष राष्ट्रीय लोक दल ने कहा कि चौधरी साहब किसानों की लड़ाई के साथ-साथ- साथ सर्वहारा की भी लड़ाई लड़ते थे । चाहे वह किसी भी जाति धर्म का हो उसकी मदद करते थे उन्होंने मंडल आयोग के साथ-साथ अल्पसंख्यक आयोग का भी गठन किया मुख्यमंत्री काल में सरकारी कामकाज में हिंदी का शत-प्रतिशत प्रयोग तथा कई तहसीलों में जो मुस्लिम बाहुल्य थी वहां पर सरकारी गजट उर्दू में उपलब्ध कराने की व्यवस्था की मोहम्मद उस्मान ने कहा आज जो पिछड़ी जाति के लोग अपने राजनीति में डंका बजा रहे हैं वह चौधरी साहब की देन है । कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेश गुप्ता प्रांतीय प्रवक्ता राष्ट्रीय लोक दल ने की अरविंद बाजपेयी ने संचालन ने किया । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान, राम सिंह राजपूत जिला अध्यक्ष, राज सिंह यादव पूर्व ,मनोज यादव पार्षद,चिंकी गुप्ता ,नंदलाल जायसवाल, ओम द्विवेदी, शाकिर अली उस्मानी, अश्वनी त्रिवेदी,के खान ,योगेश गुप्ता, योगेश सिंह,केसी शर्मा, रिजवान अली, मोहम्मद नसीम आकाश राजपूत ,मनीष आदि मौजूद थे ।

Filed Under: Politics

  • « Previous Page
  • 1
  • …
  • 81
  • 82
  • 83
  • 84
  • 85
  • …
  • 330
  • Next Page »

INTERNATIONAL NEWS

पूर्वजों की मुक्ति को लगाई गंगा में डुबकी

मैप एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जश्ने परवाज 2022 का हुआ आगाज

वसीम रिज़वी ने मुल्क में बद अमनी इंतेशार व इफ्तेराक़ फैलाने की मज़मूम हरकत की है-ख़ानक़ाह सफ़विया,सफ़ीपुर

उर्स गरीब नवाज पर राजिस्थान सरकार की पाबंदी, हयात ज़फ़र ने मुख्यमंत्री को लिखा खत

साहिल बी० श्रीवास्तव बने नेशनल ह्यूमन राइट्स कॉंफिडरेशेन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी

SPECIAL NEWS

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

ओम जन सेवा संस्थान द्वारा लगाया गया ब्लड डोनेशन कैंप

कानपुर मेट्रो: चुन्नीगंज से लॉन्चिंग को तैयार ‘नाना’ टनल बोरिंग मशीन; लॉन्चिंग शाफ़्ट से नीचे उतारा गया

महिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र गोरखपुर द्वारा गांधी शिल्प बाजार का किया गया आयोजन

वर्ष 2023 में भारतीयों को हज की यात्रा पर जाने की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु,अंतिम तिथि 10 मार्च 2023 है

NATIONAL NEWS

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर हाई अलर्ट: महाकुंभ को लेकर सुरक्षा इंतजाम सख्त

डीटीएस में हज यात्रियों के लिए निशुल्क आवेदन की सुविधा

आईरा प्रेस क्लब ने प्रदेश कार्यालय नौबस्ता और घण्टा घर मे किया झंडा रोहण

आईरा प्रेस क्लब कार्यालय में 73वां गणतंत्र दिवस मनाया गया

समाजवादी युवा जन सभा ने योगी सरकार के खिलाफ चलाया हस्ताक्षर अभियान

CRIME NEWS

दिल्ली से लखनऊ जा रही महिला यात्री का चोरी हुआ बैग बरामद, जीआरपी कानपुर सेंट्रल ने दिखाई तत्परता

थाना सेन पश्चिमपारा की रात्रि गश्त की खुली पोल, कई निर्माणाधीन मकानों में हुई चोरी

मंगेतर को गोली मार कर हत्या करने वाला आरोपी पूर्व पुजारी गिरफ्तारी, हरबंश मोहाल पुलिस को मिली सफलता

कानपुर पुलिस ने शातिर चोरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा

कानपुर: गोल्डी मसाले की दुकान पर लाखों की चोरी, व्यापारियों में आक्रोश

KANPUR NEWS

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने गुमशुदा महिला को किया बरामद

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

प्रवासियों की सुविधा के लिए नई पहल: कानपुर से नई दिल्ली तक होली विशेष रेल सेवा

HEALTH NEWS

गैस्ट्रो लिवर हॉस्पिटल ने आयोजित की प्रथम क्लिनिकल अपडेट कांफ्रेंस, चिकित्सा जगत को मिली नई दिशा

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

डीटीएस में निशुल्क दंत चिकित्सा कैम्प का आयोजन हुआ

जश्ने ईद ए मिलादुन्नबीﷺ के मौके पर रक्तदान शिविर वा हेल्थ-चेकअप कैम्प का हुआ आयोजन

सामाजिक कार्यों में अग्रणी ओम जन सेवा संस्थान की टीम ने चाय बिस्किट किया वितरण

UTTAR PRADESH NEWS

IKAAI फैशन और लाइफस्टाइल एक्जीबिशन ने कानपुर में बिखेरा जलवा

करौली शंकर महादेव का मेमोरी प्यूरिफिकेशन प्रोग्राम MP2 का प्रथम कार्यक्रम संपन्न

दोबारा काॅपी चेक करने की मांग को लेकर बीएएमएस छात्रों ने किया प्रदर्शन

सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए साइकिल पर लगाए रिफ्लेक्टिव स्टीकर

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा की तारीख घोषित की

© 2025 UNT News. All Rights Reserved · Log In

Built on WordPress with the Terragon Child Theme for the Genesis Framework
© Copyright All Rights Reserved. 2017 UNT News Powered By Webcure