• Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

UNT News

Uddhog Nagri Times

UNT NEWS

Breaking News

आइए हम बनाए स्वच्छ भारत
  • Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

पेट्रोल डीज़ल मूल्यवृद्धि व महंगाई के विरुद्ध समाजवादियों का दम घोंटू सत्याग्रह

June 15, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने आज शुक्लागंज में रिकॉर्ड तोड़ पेट्रोल डीजल मूल्यवृद्धि व कमरतोड़ महंगाई के विरुद्ध फांसी का फंदा व गाड़ियों के टायर डालकर दमघोंटू विरोध सत्याग्रह किया । समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता व सपा नेता शुभ गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारियों ने फंदे डालकर महंगाई के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए महँगाई और मूल्यवृद्धि के इस रूप को भयावह बताते हुए भाजपा सरकार को फेल बताया । सबने कहा की प्रधानमंत्री ने चुनावी वादे में पेट्रोल व डीज़ल की कीमतें व महंगाई कम करने का दावा किया था पर अब इस मुद्दे पर वो चुप हैं ।समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि जनता आज जनता का पेट्रोल डीजल की आसमान छूती कीमतों व महंगाई की वजह से दम घुट रहा है इसलिए फांसी के फंदों के साथ विरोध दर्ज करवाया जा रहा है ताकि सरकार तक बात पहुंचे की स्तिथि कितनी भयावह है । गाड़ियां चलाना महंगा हो गया है इसलिए गाड़ी के टायर भी डाले ताकि बताया जा सके की अब गाड़ी और टायर किसी काम के नहीं । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की प्रधानमंत्री 2013 से चुनावी जनसभाओं में लगातार जनता को गुमराह कर रहे हैं की भाजपा को जिताओ और महंगाई व महंगे पेट्रोल, डीज़ल आदि से मुक्ति पाओ पर 2014 से लगातार प्रधानमंत्री जनता को धोखा दे रहे हैं,जनता से झूठ बोल रहे हैं क्योंकि भाजपा के शासन में पेट्रोल व डीज़ल, रसोई गैस के दाम रिकॉर्ड स्तर तक बढ चुके हैं और अब प्रधानमंत्री व भाजपा नेता मौन साधे हैं जनता उनके धोखे को समझ चुकी है ।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि लगातार हो रही मूल्यवृद्धि से छोटा व्यापारी, किसान,मज़दूर,महिलाएं सब भयंकर पीड़ित हैं । सब भाजपा सरकार को रह रह कर कोस रहे हैं और भाजपा से मुक्ति चाहती हैं । शुभ गुप्ता ने कहा की पिछले वर्ष जून में पेट्रोल और डीजल की कीमत 69 व 71 रुपये थी और आज दोनों की कीमत 100 है । ये कौन सा विकास है । अभिमन्यु गुप्ता,शुभ गुप्ता,विनय कुमार,मो इमामुद्दीन, लोग मौजूद रहे ।

Filed Under: Politics

गुरु अरजन देव के शहीदी पर्व पर शरबत वितरण

June 14, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । कोविड-19 की महामारी के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सिखों के पांचवें गुरु “शहीदों के सरताज” गुरु अरजन देव के शहीदी पर्व को बहुत ही श्रद्धा के साथ मनाया गया । गुरु अर्जन देव जी ने धर्म व देश की रक्षा के लिए अपना बलिदान दिया था मुग़ल शासकों के कहने पर इस्लाम धर्म ना कबूल करने के कारण उनको गर्म तवे पर बिठाकर उनके ऊपर गर्म रेत डालकर उनको शहीद किया गया था । परंतु ऐसी परिस्थितियों में भी वह शांत मन से ईश्वर का नाम जपते रहें इसलिए उनके शहीदी पर्व पर कच्ची लस्सी (मीठा शरबत) बांटकर पूरे विश्व में मनाया जाता है । शरबत वितरण में मुख्य रूप से उजमा इकबाल सोलंकी, कंवलजीत सिंह मानू,हाजी हसन सोलंकी, एजाज शाह सिंपल सिंह उपस्थित रहे ।

Filed Under: Politics

स्मार्ट सिटी कानपुर के अंतर्गत मंडलायुक्त ने नाना राव पार्क का निरीक्षण किया

June 14, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । स्मार्ट सिटी कानपुर के अंतर्गत किये जा रहे कार्यों में तेजी लाने के उद्देश्य से आयुक्त ने “नाना राव पार्क में आवश्यक जन सुविधाओं का निर्माण एवं सौंदर्यीकरण कार्यों” के कार्य स्थल का निरीक्षण किया । इस निरीक्षण में नगर आयुक्त, स्मार्ट सिटी के अधिकारी और निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि भी मौजूद थे । परियोजना के महत्वपूर्ण तथ्य और मंडलायुक्त दिए गए महत्वपूर्ण निर्देश:
इस परियोजना में वॉकिंग ट्रैक, साइकिल ट्रैक, सिंथेटिक जॉगिंग ट्रैक और मेमोरियल वेल स्मारक क्षेत्र की सुदृढ़ीकरण और जन सुविधाओं का विकास के कार्य शामिल है ।
परियोजना की कुल लागत लगभग ₹11 करोड़ है । अभी तक ₹9 करोड़ के कार्यादेश जारी किए गए हैं और कार्य प्रगति पर है । आयुक्त ने ठेकेदार और अभियंता को जॉगिंग ट्रैक में खराब फिनिशिंग कार्य के लिए चेतावनी भी जारी की और परियोजना में निर्धारित विनिर्देशों के अनुसार सर्वोत्तम गुणवत्ता सुनिश्चित करने का आदेश दिया ।
उपरोक्त स्वीकृत कार्यों के अलावा, आयुक्त ने नगर आयुक्त को कुछ महत्वपूर्ण लेकिन बचे हुए कार्यों जैसे “वॉकिंग ट्रैक के साथ म्यूज़िक प्रणाली” और “पब्लिक एड्रेस सिस्टम” और प्रवेश / निकास बिंदुओं पर सीसीटीवी और साइनेज भी तैयार करने का निर्देश दिया है ।
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत इन नई परियोजनाओं को मिलेगी मंजूरी ।
नाना राव पार्क में “मेमोरियल वेल मॉन्यूमेंट” के ऐतिहासिक महत्व को देखते हुए, आयुक्त ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के सहयोग से इस साइट पर “लाइट एंड साउंड शो” के लिए एक परियोजना तैयार करने के लिए नगर आयुक्त को निर्देश दिया है । इस वित्तीय वर्ष में स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन द्वारा इस परियोजना को हाथ में लिया जाएगा ।
इसकी शुरुआत में 300 व्यक्तियों के बैठने की क्षमता होगी और भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर इसे 500 व्यक्तियों तक बढ़ाया जा सकता है ।

Filed Under: Kanpur News

भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से बढ़ रही महंगाई तथा बढ़ती बेरोजगारी से जनता बेहाल-डॉक्टर इमरान

June 14, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर के तत्वाधान में देश व प्रदेश में बढ़ रही बेतहाशा महंगाई डीजल पेट्रोल के दामों में हो रही बेतहाशा मूल्य वृद्धि एवं बढ़ती बेरोजगारी के विरोध में आज सपा नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान की अध्यक्षता में भारत माता प्रतिमा स्थल बड़ा चौराहे पर विशाल धरना संपन्न हुआ । धरने का संचालन नगर उपाध्यक्ष अजय यादव अज्जु ने किया । धरने को संबोधित करते हुए सपा नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान ने अपने संबोधन में कहा कि देश और प्रदेश की भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण आज महंगाई चरम सीमा पर है देश व प्रदेश में पेट्रोल डीजल के मूल्यों में हो रही बेतहाशा मूल्य वृद्धि के कारण महंगाई सुरसा के मुंह की तरह बढ़ते हुए एक नया कीर्तिमान स्थापित कर रही है । देश व प्रदेश में बढ़ती बेतहाशा कमरतोड़ महंगाई ने जनता की कमर तोड़ कर रख दी है आज पेट्रोल कई राज्यों में शतक लगा चुका है और डीजल भी लगभग शतक के करीब पहुंच रहा है डीजल पेट्रोल के मूल्यों में मूल्य वृद्धि से परिवहन भाड़े में बढ़ोतरी होने से महंगाई चरम सीमा पर पहुंच गई है । आज बढ़ती महंगाई में आटा ₹26 किलो कड़वा तेल ₹ ₹200 लीटर रिफाइंड ₹170 लीटर अरहर की दाल ₹130 किलो उर्द की दाल ₹180 किलो मूंग की दाल ₹120 किलो आदि रोजमर्रा की जनता के उपयोग होने वाली वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे हैं । इस बढ़ती बेतहाशा महंगाई में गरीब जनता एवं मध्यम वर्गीय परिवार को अपने परिवार के लिए दो वक्त की रोटी जुटाना भी मुश्किल हो गया है । मध्यम वर्गीय परिवारों को भूखों मरने की नौबत आ गई है देश व प्रदेश में रोजगार नौकरी व्यापार सब चौपट हो गया है । धरने में प्रमुख रूप से नगर महासचिव अभिषेक गुप्ता मोनू नगर उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह पिंटू ठाकुर सुभाष द्विवेदी, शरद पांडे अजय अज्जु, जमालुद्दीन जुनैदी, मधु यादव, टिल्लू जायसवाल, निजाम कुरेशी, मो सरिया, मुनाफ्फुद्दीन, आसिफ कादरी, अरशद दद्दा, शरद पांडे, अनूप यादव, अमित चौरसिया, सुरेश गुप्ता, निखिल यादव, राहुल वारसी, राशिद इदरीसी, अन्नू गुप्ता, संतोष पांडे, शकील सिद्दीकी, दीपेंद्र भदौरिया, जकी उद्दीन, आनिल मिश्रा, अक्षत श्रीवास्तव, हाजी इशरत, हाजी यूनुस, बदरे गोपाल ठाकुर, राजू भाटिया जीशान अहमद, चांद वारिस, मोहम्मद इब्राहिम, दिनेश सिंह, उदय द्विवेदी, शिबू खान आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।

Filed Under: Politics

व्यापारियों ने कोविड-19 से बचाव के लिए जनता को किया जागरूक

June 13, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । ग्रामीण उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने प्रदेश महामंत्री संदीप पांडेय के नेतृत्व में आज जनता को जागरूक करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में होल्डिंग के माध्यम से पब्लिक में प्रशासन का सहयोग करने की अपील और कोरोना से कैसे निपटा जाए क्या बचाव किए जाएं इसकी जागरूकता के लिए बोर्ड लगवाने का कार्य प्रारंभ किया आज कल्याणपुर थाने के सामने से बोर्ड लगाकर इस अभियान को प्रारंभ किया गया इस अवसर पर बोलते हुए उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री संदीप पांडेय ने कहा कि इस कोरोना महामारी के कारण हम लोगो नुकसान बहुत हुआ है ।सैनिटाइजर से हाथ साफ करें बार-बार हाथों को धोए तथा खांसते छीकते समय मुंह में रुमाल आदि लगा दें ताकि सामने वाले व्यक्ति के सामने कीटाणु ना पहुंचने पाए तथा आप लोगों से अपील है कि प्रशासन की मदद करें अपनी मदद करें जब आप ही नियमों का पालन करेंगे तो कोविड रूपी कीटाणु कतई हमारे शरीर में नहीं आ पाएगा और यह बीमारी हमको नहीं हो सकती और हम इस बीमारी से मुक्त रहेंगे जितना हो सके बाजारों में ना जाएं आवश्यकता पड़ने पर ही निकले और मास्क लगाकर निकले और दुकानदार भाई भी अपनी दुकानों पर मार्क्स लगाए रहे तथा उन ग्राहकों को ही सामान दे जो मास्क लगा कर आए ना मास्क लगाकर आने वालों को अपनी तरफ से सामान के साथ एक मास्क फ्री में भेंट करें तभी जिंदगी का बचाव संभव है क्योंकि कोविड से लड़ाई तभी लड़ी जा सकती है जब हम अपने बचाव को मानेंगे और बचाव करते रहेंगे ।
इस अवसर पर अंकित गुप्ता, राजेंद्र गुप्ता, पवन त्रिपाठी, पीयूष त्रिपाठी, पवन बाजपेई,रमन द्विवेदी, आशीष यादव, जागृत मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे ।

Filed Under: Kanpur News

विमुक्त एवं घुमंतू जनजाति विकास परिषद (अखिल भारतीय) के उत्तर प्रदेश राज्य कार्यालय का उद्घाटन

June 13, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । विमुक्त एवं घुमंतू जनजाति विकास परिषद (अखिल भारतीय) के उत्तर प्रदेश राज्य कार्यालय का उद्घाटन राष्ट्रीय अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण सिंह दादा द्वारा किया गया । कार्यालय के उद्घाटन के साथ ही देवकी पैलेस परिसर में स्वामी ब्रह्मानंद मुक्त जन नशा मुक्ति प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान का भी शुभारंभ राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा किया गया । तदोपरांत आज बैठक के निम्नलिखित बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया । जनजातियों के लिए स्वास्थ्य, औषधालयों, प्राकृतिक एवं आयुर्वेदिक चिकित्सा पर चर्चा । विमुक्त एवं घुमंतू जनजातियों के लिये शिक्षा, स्वावलंबन और आवास पर चर्चा,लक्ष्मी नारायण सिंह, दादा ने ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य में विमुक्त जातियों के बारे में बताया कि ब्रिटिश सरकार ने संपूर्ण भारत की 200 से अधिक विद्रोही जातियों को जन्मजात क्रिमिनल ट्राईब्स नोटिफाई किया था । आजादी के बाद 1952 में भारत सरकार ने अंग्रेजों के काले कानून से इन जातियों को डिनोटिफाई कर दिया । इससे इन जातियों के बच्चे शिक्षा के मूलभूत अधिकार से पूरी तरह वंचित है । हमारे संगठन में अनेक बार उत्तर प्रदेश सरकार एवं केंद्र सरकार को इस संबंध में प्रत्यावेदन दी है केंद्र सरकार ने हमारी प्रत्यावेदन ऊपर जैकसन भी लिया और राज्य सरकार को निर्देशित किया इनको जाति के प्रमाण पत्र जारी किए जाएं । कार्यक्रम का संचालन प्रदेश कार्यवाह कैलाश नाथ निषाद ने किया । अध्यक्षता डॉ डी आर वर्मा ने की
बैठक अध्यक्ष उत्तर प्रदेश, रमेश चंद्र लोधी एडवोकेट, राज्य कार्यवाह उत्तर प्रदेश कैलाशनाथ निषाद, स्वामी शिवानंद योगाचार्य एवं उनकी टीम,चित्रकूट,डॉ रामानंद राजभर, छत्रपाल अहेरिया, रणवीर सिंह गुर्जर,शडी.पी राजभर,डॉ. साहब दी न रावत, डॉ. डी.आर. वर्मा, गयाप्रसाद धुरिया ,संतोष नागर सोनभद्र,प्रमोद रायकवार ,विक्रम सिंह कश्यप, मैनपुरी आदि लोगों ने अपने विचार व्यक्त किये ।

Filed Under: Kanpur News

कांग्रेसियों ने की समीक्षा बैठक, किया गया स्वागत

June 13, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । ग्वालटोली शास्त्री भवन में एक कार्यक्रम किया गया जिसमें सारे वार्ड अध्यक्ष उत्तर के बुलाए गए उस में मुख्य अतिथि के रुप में ए0आई0सी0सी0 के सचिव जुबेर खान उपस्थित हुए उनके स्वागत के लिए जियाउर्रहमान अंसारी और उनके सभी साथियों ने मिलकर उनका जोरदार स्वागत किया । संगठन को मजबूत करने के लिए जोर दिया सारे वार्ड अध्यक्षों से वार्ड स्तर पर बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को जोड़ने के लिए कहा और प्रियंका रसोई और कोविड-19 की महामारी में प्रियंका द्वारा भेजी गई दवाइयों का सही लोगों तक पहुंचाने का जो कार्य दिया था उसकी उसकी बैठक की शहर अध्यक्ष उत्तर नौशाद अलम मंसूरी, सेवादल कार्यवाहक अध्यक्ष मोहम्मद तारिक अफरोज आलम अंसारी, अब्दुल तारीख, शकील अहमद राईनी, सरफराज, जीशान अंसारी, उपस्थित हुए ।

Filed Under: Politics

बारिश से बचाव के लिए मलिन बस्ती में जाकर तिरपाल वितरण

June 13, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में सपा महिला सभा प्रदेश सचिव उज़्मा इकबाल सोलंकी के नेतृत्व में बरसात से पहले गरीबों को तिरपाल वितरण किया गया । जानकारी देते हुए सपा महिला सभा प्रदेश सचिव उज़्मा इकबाल सोलंकी ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के पद चिन्हों पर चलते हुए आज झुग्गी, झोपड़ी व मलिन बस्तियों मे रहने वाले लोगों की बीच जाकर बाटी तिरपाल । निरंतर बारिश हो रही है और मानसून भी कानपुर में अपनी दस्तक दे चुका है । इसी को देखते हुए आज जरूरतमंद लोगों को जिनकी घर की छत नहीं है उनको जाकर तिरपाल का वितरण किया गया । ताकि बरसात में उनको अपने जीवन यापन में दिक्कत ना हो । सपा महिला सभा प्रदेश सचिव उज़्मा सोलंकी ने कहा कि कोरोना लॉक डाउन के कारण गरीबों की दिक्कतें बढ़ गई है फैक्ट्री, दुकानों, कारखानऐ बंद रहने के कारण में रोजगार नहीं मिल रहा और लोगों को अपने जीवन यापन करने में दिक्कत हो रही है वर्तमान की भाजपा सरकार अपने गिने-चुने मित्रों के लिए कार्य कर रही है गरीब जनता को उसने उसके हाल पर छोड़ दिया है उनके लिए ऐसी कोई भी नीति नहीं बनाई जा रही है कि जिससे उनको जीवन यापन में मदद मिल सके । इसीलिए हम समाजवादियों ने जहां लॉक डाउन में खाना वितरण किया मास्क, सैनिटाइजर का वितरण किया गया । वहीं दूसरी ओर लोगों के लिए दवाइयां व ऑक्सीजन का भी इंतजाम किया । बारिश में लोगों को दिक्कत ना उनके लिए आज से तिरपाल वितरण प्रारंभ किया जा रहा है । इस पर मुख्य रूप से उज़्मा इकबाल सोलंकी,कवल जीत सिंह(मानू) हाजी हसन सोलंकी, सिंपल सिंह, एजाज शाह मौजूद रहे ।

Filed Under: Politics

कानपुर के युवा अधिवक्ता अनुराग पांडे के बार काउंसिल सदस्य निर्वाचित होने पर हर्ष

June 13, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति ने वर्चुअल बैठक में राज्य विधिज्ञ परिषद उत्तर प्रदेश में कानपुर के युवा अधिवक्ता अनुराग पांडे के निर्वाचित होने पर दी बधाई, जीत से अधिवक्ताओं में खुशी की लहर ।
अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति की वर्चुअल बैठक में बोलते हुए संयोजक पंडित रवीन्द्र शर्मा ने बताया कि हमारे कानपुर के युवा अधिवक्ता अनुराग पांडे जो कि कानपुर महापौर प्रमिला पांडे के सुपुत्र है जिन्होंने कानपुर विश्वविद्यालय के अंतर्गत दयानंद विधि महाविद्यालय से विधि की शिक्षा प्राप्त कर कानपुर में वकालत करना शुरू किया और फिर उच्च न्यायालय इलाहाबाद में भी कार्य शुरू किया वर्तमान में कानपुर एवं इलाहाबाद हाईकोर्ट दोनों की वकालत कर रहे हैं वकालत की शुरुआत से ही वह अधिवक्ता कल्याणकारी योजनाओं के लिए निरंतर संघर्षरत रहे । राज्य विधिज्ञ परिषद के पूर्व अध्यक्ष तथा सदस्य वी के श्रीवास्तव के निधन से रिक्त सीट के चुनाव में 25 वोटों में 14 वोट पाकर अनुराग पांडे निर्वाचित हुए । धीरज श्रीवास्तव 10 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहे एक मत अवैध रहा । अनुराग पांडे की जीत से कानपुर के सभी अधिवक्ताओं में हर्ष का माहौल है और युवा अधिवक्ता तो अत्यधिक उत्साहित है । देवेंद्र ढंग सचिव कानपुर इनकम टैक्स बार एसोसिएशन ने कहां कि अनुराग पांडे की जीत से काफी लंबे समय बाद बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश में कानपुर के तीन सदस्य हो गए जिससे कानपुर के सभी अधिवक्ता गण अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे है ।सभी ने नवनिर्वाचित अनुराग पांडे को फोन से बधाई दी और हर्ष व्यक्त किया ।
बधाई देने वालों में विनय अवस्थी महामंत्री सेल्स टैक्स बार एसोसिएशन बीएल गुप्ता अध्यक्ष इनकम टैक्स जीएसटी बार एसोसिएशन गुरमीत सिंह अध्यक्ष उपभोक्ता बार एसोसिएशन शैलेश त्रिवेदी, राम आश्रय त्रिपाठी, मो कादिर खा, नमन गुप्ता, एस के सचान, आशुतोष शुक्ला, टीनू मोनू तिवारी, अम्बरीष मिश्रा, नवनीत पांडेय, समीर शुक्ला, विजय सागर, अनूप शुक्ला, संजीव कपूर, अंकुर गोयल, मोहित शुक्ला, के के यादव आदि रहे ।

Filed Under: Kanpur News

मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड महाराजपुर हर वार्ड में निकालेगी साइकिल यात्रा

June 13, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

नव मनोनीत पदाधिकारियों को मन पत्र वितरित किया

कानपुर । मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड महाराजपुर विधानसभा कानपुर ग्रामीण की विधानसभा कमेटी के पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र वितरित किए गए तथा स्वागत किया गया । बैठक में आगे की रणनीति तैयार की गई बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष यूथ ब्रिगेड नसीम अहमद ने किया तथा संचालन विधानसभा अध्यक्ष मोहम्मद इमरान अंसारी ने किया ।
अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष नसीम अहमद ने कहा कि मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड हर विधानसभा के प्रत्येक वार्ड में साइकिल यात्रा निकालेगी तथा समाजवादी सरकार द्वारा किए गए कार्यों एवं विकास को जनता तक पहुंचाएगी तथा दोबारा समाजवादी सरकार बनाएगी । संचालन कर रहे विधानसभा अध्यक्ष ने कहा सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि सभी पदाधिकारी क्षेत्र में जुट जाएं और पुना समाजवादी सरकार बनाने में सहयोग करें । बैठक में जिला अध्यक्ष नसीम अहमद, मोहम्मद इमरान अंसारी, चौधरी वैष्णो प्रताप सिंह यादव, हर्षित गुप्ता, सतीश कश्यप, रजत निगम, प्रियांशु गौतम, संदीप पाल, रिंकू साहू, प्रियांशु तिवारी उर्फ छोटू तिवारी, राजू अवस्थी,सुशील साहू, योगेंद्र गुप्ता, सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे ।

Filed Under: Politics

  • « Previous Page
  • 1
  • …
  • 76
  • 77
  • 78
  • 79
  • 80
  • …
  • 330
  • Next Page »

INTERNATIONAL NEWS

पूर्वजों की मुक्ति को लगाई गंगा में डुबकी

मैप एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जश्ने परवाज 2022 का हुआ आगाज

वसीम रिज़वी ने मुल्क में बद अमनी इंतेशार व इफ्तेराक़ फैलाने की मज़मूम हरकत की है-ख़ानक़ाह सफ़विया,सफ़ीपुर

उर्स गरीब नवाज पर राजिस्थान सरकार की पाबंदी, हयात ज़फ़र ने मुख्यमंत्री को लिखा खत

साहिल बी० श्रीवास्तव बने नेशनल ह्यूमन राइट्स कॉंफिडरेशेन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी

SPECIAL NEWS

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

ओम जन सेवा संस्थान द्वारा लगाया गया ब्लड डोनेशन कैंप

कानपुर मेट्रो: चुन्नीगंज से लॉन्चिंग को तैयार ‘नाना’ टनल बोरिंग मशीन; लॉन्चिंग शाफ़्ट से नीचे उतारा गया

महिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र गोरखपुर द्वारा गांधी शिल्प बाजार का किया गया आयोजन

वर्ष 2023 में भारतीयों को हज की यात्रा पर जाने की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु,अंतिम तिथि 10 मार्च 2023 है

NATIONAL NEWS

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर हाई अलर्ट: महाकुंभ को लेकर सुरक्षा इंतजाम सख्त

डीटीएस में हज यात्रियों के लिए निशुल्क आवेदन की सुविधा

आईरा प्रेस क्लब ने प्रदेश कार्यालय नौबस्ता और घण्टा घर मे किया झंडा रोहण

आईरा प्रेस क्लब कार्यालय में 73वां गणतंत्र दिवस मनाया गया

समाजवादी युवा जन सभा ने योगी सरकार के खिलाफ चलाया हस्ताक्षर अभियान

CRIME NEWS

दिल्ली से लखनऊ जा रही महिला यात्री का चोरी हुआ बैग बरामद, जीआरपी कानपुर सेंट्रल ने दिखाई तत्परता

थाना सेन पश्चिमपारा की रात्रि गश्त की खुली पोल, कई निर्माणाधीन मकानों में हुई चोरी

मंगेतर को गोली मार कर हत्या करने वाला आरोपी पूर्व पुजारी गिरफ्तारी, हरबंश मोहाल पुलिस को मिली सफलता

कानपुर पुलिस ने शातिर चोरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा

कानपुर: गोल्डी मसाले की दुकान पर लाखों की चोरी, व्यापारियों में आक्रोश

KANPUR NEWS

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने गुमशुदा महिला को किया बरामद

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

प्रवासियों की सुविधा के लिए नई पहल: कानपुर से नई दिल्ली तक होली विशेष रेल सेवा

HEALTH NEWS

गैस्ट्रो लिवर हॉस्पिटल ने आयोजित की प्रथम क्लिनिकल अपडेट कांफ्रेंस, चिकित्सा जगत को मिली नई दिशा

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

डीटीएस में निशुल्क दंत चिकित्सा कैम्प का आयोजन हुआ

जश्ने ईद ए मिलादुन्नबीﷺ के मौके पर रक्तदान शिविर वा हेल्थ-चेकअप कैम्प का हुआ आयोजन

सामाजिक कार्यों में अग्रणी ओम जन सेवा संस्थान की टीम ने चाय बिस्किट किया वितरण

UTTAR PRADESH NEWS

IKAAI फैशन और लाइफस्टाइल एक्जीबिशन ने कानपुर में बिखेरा जलवा

करौली शंकर महादेव का मेमोरी प्यूरिफिकेशन प्रोग्राम MP2 का प्रथम कार्यक्रम संपन्न

दोबारा काॅपी चेक करने की मांग को लेकर बीएएमएस छात्रों ने किया प्रदर्शन

सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए साइकिल पर लगाए रिफ्लेक्टिव स्टीकर

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा की तारीख घोषित की

© 2025 UNT News. All Rights Reserved · Log In

Built on WordPress with the Terragon Child Theme for the Genesis Framework
© Copyright All Rights Reserved. 2017 UNT News Powered By Webcure