• Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

UNT News

Uddhog Nagri Times

UNT NEWS

Breaking News

आइए हम बनाए स्वच्छ भारत
  • Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

मुख्यमंत्री से मिला सीजनल अमीन संघ का प्रतिनिधि मण्डल

June 18, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

मुख्यमंत्री ने सीजनल अमीनो, अनुसेवकों को दिया विनियमितिकरण, आयु सीमा शिथिलता का आश्वासन

कानपुर । राजस्व संग्रह सीजनल अमीन कर्मचारी सेवक वेलफेयर एसोसिएशन का प्रतिनिधि मण्डल गोरखनाथ धाम मंदिर गोरखपुर में मिल कर सीजनल संग्रह अमीनों व सीजनल संग्रह अनुसेवको के विनियमितिकरण व आयु सीमा शिथिलता की मांग रखी । मुख्यमंत्री जी ने विनियमितिकरण व आयु सीमा शिथिलता जल्द कराने का आश्वासन दिया है । प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने कहा की मुख्यमंत्री जी के सकारात्मक रूख के चलते सीजनल अमीनो व अनुसेवकों में आशा की किरण जगी है । हमें आशा है की प्रदेश के सीजनल अमीनो व अनुसेवकों को अब जल्द ही न्याय मिलेगा ।
गोरखपुर के मण्डल अध्यक्ष फहीम उल्लाह खान ने कहा की मुख्यमंत्री जी के आस्वाशन से हम सन्तुष्ट है । पुरा संगठन मुख्यमंत्री जी को विनियमितिकरणव आयु सीमा शिथिलता होने पर उनका अभिनंदन करेगा ।
आज प्रतिनिधि मण्डल में संघ के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार, गोरखपुर मण्डल अध्यक्ष फहीम उल्लाह खांन,कौशलेन्दर तिवारी, घनश्याम शर्मा, भोला प्रसाद, धीरेन्द्र प्रताप दुबे, त्रियुगी मधेसिया, बेचन यादव, सुरेश मणी शामिल थे ।

Filed Under: Kanpur News

लाक डाउन का पालन करते हुए एक दूसरे के जीवन साथी बनने की तैयारी

June 17, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । शादी विवाह पर लाखों रूपये खर्च कर लोग अपना सामाजिक स्तर दिखाते हैं ।
ऐसे में सुप्रीम कोर्ट के वकील व समाज सेवी राकेश ओझा ने अपनी पुत्री पलक ओझा की बरीक्षा गोदभराई, रिग सिरोमन सौरभ पाण्डेय के साथ मून व मार्श रिसाट रूमा पर सम्पन्न हुआ । जिसमें लाक डाउन के नियमों का पालन किया गया । इस समारोह में आये अतिथियों को स्वागत से पहले सेनेटाइजर का छिड़काव किया गया । वर व वधू ने कोराना वायरस से बचने के लिए मास्क भी वितरित किया । लड़की के पिता व समाज सेवी राकेश ओझा ने कहा कि जय बाबा लोधेश्वर समिति के द्वारा विगत 19 वर्ष से 51 गरीब कन्याओं का विवाह हर साल फरवरी माह में कराते आ रहे हैं । आज अपनी फूल सी बिटिया गुड़िया के इगेजमेनट में लाक डाउन के नियमों का पालन करते हुए करना पड़ा । हमारी उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी से यह मांग है कि विवाह समारोह में 200 लोगों की अनुमति प्रदान की जानी चाहिए व विवाह समारोह में मास्क, सेनेटाइजर व 2 मीटर की दूरी बनाये रखने का कठोरता से पालन करना चाहिए । इस समारोह में मुख्य रूप से सुशील पाण्डेय, आलोक द्विवेदी, सपा विधायक इरफान सोलकी, निवर्तमान विधायक रघुनंदन सिंह भदौरिया, एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के उडिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा,विनय प्रकाश मिश्रा, भाजपा के वरिष्ठ नेता शैलेन्द्र त्रिपाठी, अभिताब पाण्डेय, समाजवादी पार्टी के विधायक अभिताभ बाजपेई, निवर्तमान सचिव राजेश अवस्थी,विधायक सुहैल अहमद, फरमान अहमद आदि लोगों ने शिरकत कर वर वधू को आशीर्वाद दिया ।

Filed Under: Kanpur News

लाल इमली कर्मचारियों ने बकाया वेतन को लेकर पुलिस कमिश्नर से लगाई गुहार, सौंपा ज्ञापन

June 17, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । लाल इमली कर्मचारी संघ अध्यक्ष अजय सिंह के नेतृत्व में लाल इमली गेट से कर्मचारियों ने पैदल मार्च प्रदर्शन करते हुए पुलिस आयुक्त असीम अरुण को ज्ञापन सौंपा । अध्यक्ष ने बताया कि कर्मचारियों का 36 महीने का वेतन बकाया है अब कोई भी दुकानदार उधार देने को तैयार नहीं हैं जिससे हम कर्मचारियों की भूखों मरने की नौबत आ चुकी है । आज लालइमली कर्मचारियों के बच्चों की शिक्षा दिक्षा भी बन्द हो गई है और अपने बूढ़े मां-बाप का इलाज पैसे के अभाव में नहीं करा पा रहा है । करोना महामारी वर्ष 2020 एवं 2021 के अवधि में समस्त सरकारी कर्मचारियों का वेतन वितरित हो गया परंतु लाल इमली के कर्मचारियों को आज तक वेतन नहीं मिला है । करोना महामारी से 8 कर्मचारियों के इलाज के अभाव में मृत्यु हो चुकी है और हम कर्मचारी अपने परिवार के साथ आत्मदाह के लिए मजबूर हो रहे हैं जिसकी सारी जिम्मेदारी बीआईसी प्रबन्धतंत्र की होगी । हम कर्मचारियों का पिछले दो वर्ष सन् 2019-2020 एवं 2020-2021 का बोनस भी बकाया है एवं सन् 2017 से सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों की ग्रेज्युटी आदि का भुगतान भी नहीं हुआ है । कर्मचारियों का लम्बित 36 माह का वेतन, दो वर्ष की बोनस, 8 साल का सवेतन अवकाश एवं वर्ष 2017 से सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों की ग्रेज्युटी आदि का तत्काल प्रभाव से भुगतान कराने में अपने अधिकार का प्रयोग करते हुए कपड़ा मंत्रालय से बकाया वेतन कर्मचारी को दिलाया जाए । ज्ञापन के दौरान अध्यक्ष अजय सिंह, उपाध्यक्ष विद्यासागर शुक्ला महामंत्री राशिद खान अली, रमेश अवस्थी, राम दुलारे आदि लोग मौजूद रहे ।

Filed Under: Memorandum

कांग्रेसियों ने दिया जिलाधिकारी को ज्ञापन, जांच की मांग

June 17, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार शहर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में उत्तर अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी ने अयोध्या स्थित श्री राम जन्मभूमि क्रय कार्य में नकली राम भक्तों द्वारा की गई आर्थिक मुनाफाखोरी एवं चंदा गबन से संबंधित ज्ञापन राष्ट्रपति को जिलाधिकारी के माध्यम से प्रेषित किया ।जिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन देते हुए उत्तर अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रभू श्री राम मन्दिर निर्माण के लिए जमीन क्रय करने में निबन्धन के नियमों को ताक पर रखकर गबन किया गया है । प्रभू श्री राम हम सब की आस्था के प्रतीक हैं उनके नाम पर इस तरह का कृत्य किसी भी राम भक्तों को बर्दाश्त नहीं होगा । उन्होंने कहा की राम भक्तों ने भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण हेतु चंदा दिया था किसी को अपनी निजी जेब भरने के लिए नहीं राम मंदिर निर्माण की आड़ में लोगों ने अपनी जेबें भरी हैं और इस कृत्य को छुपाने के लिए उस पर प्रभु श्री राम मंदिर के नाम का पर्दा डाल रहे हैं । ज्ञापन के माध्यम से नौशाद आलम मंसूरी ने राष्ट्रपति से निवेदन किया है कि इस प्रकरण की तरफ अपना ध्यान आकर्षित करते हुए पूरे प्रकरण की निष्पक्ष न्यायिक जांच कराई जाए और दोषियों को जेल भेजा जाए । ज्ञापन देने वालों में नौशाद आलम मंसूरी, शबनम आदिल, करिश्मा ठाकुर, डॉक्टर निसार, तौहीद अहमद, सरिता सिंह, के के तिवारी, सुनील बाल्मीकि आदि लोग मौजूद रहे ।

Filed Under: Memorandum

पर्यावरण संरक्षण के तहत प्रसपा का पौधारोपण अभियान लगातार जारी

June 17, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

प्रसपा ने ऑक्सीजन प्रदान करने वाले पौधों को लगाकर दिया संदेश

कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया कानपुर महानगर के तत्वाधान में महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे के नेतृत्व में गंगा नगर हाउसिंग सोसायटी विकास नगर स्थित पार्कों में ऑक्सीजन प्रदान करने वाले पौधों को लगाकर पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया । इस अभियान में सोसायटी में रहने वाले बुजुर्गों व महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया सोसायटी के अध्यक्ष राजाराम वर्मा ने पदाधिकारियों का मनोबल बढ़ाते हुए इस वृक्षारोपण अभियान की प्रशंसा कर लगाए गए दर्जनों पौधों की देखरेख का संकल्प लिया । महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे ने कहा कि आम जनमानस से जुड़े हर मुद्दे के लिए पार्टी संकल्पित है आम जनमानस से जुड़े हर मुद्दे को उठाते हुए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया कानपुर महानगर पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत शहर के पार्कों में पौधारोपण का कार्यक्रम लगातार जारी रहेगा । पौधारोपण कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे, हरि कुशवाहा, दीपू पांडे, ऋषि दुबे ,राजाराम वर्मा एडवोकेट, विकास राजपूत, नरेंद्र देव एडवोकेट, सुखनंदन वर्मा आदि मौजूद रहे ।

Filed Under: Politics

करोना से मृत्य परिवार के घर घर जाकर आश्वासन दे रहे है कैबिनेट मंत्री

June 16, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । अपने लिये तो दुनिया मे हर व्यक्ति जीवन जीता है जो जीवन दूसरो के लिए जिया जाय उसका अपना आनंद होता है । जी हां हम बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री व एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इडिया के संरक्षक सतीश महाना की जिन्होंने करोना से मरने वालो के घर घर जाकर पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हे सांत्वना दे रहे है व आथिर्क रूप से कमजोर लोगो को उचित मदद का आश्वासन भी दे रहे है ।
आज अघौगिक मंत्री सतीश महाना ने परदेवनपुर, लाल बंगला,एन टू रोड मे रहने वाले करोना से मृत्य होने वाले पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना दे रहे थे । गरीब परिवार को उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा उचित मदद का आश्वासन भी दिया ।
कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने संतोष गुप्ता के 8 वर्ष के अपाहिज राज गुप्ता को सरकार के द्वारा उचित सहयोग देने की बात भी कही है ।
उनके साथ एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा,पार्षद पति नन्दू शुक्ला, सुमित बघावन, विनय प्रकाश मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे ।

Filed Under: Politics

बढ़ते पेट्रोल के दामों के विरोध में फ़्री ई-रिक्शा सेवा

June 16, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । केंद्र सरकार की हठधर्मिता एवं मध्यम व निम्मन वर्गीय शोषण नीतियों के कारण पेट्रोल के दाम एतिहासिक उचाईयों पर है, इस स्थिति से निपटने के लिए फ़्री ई-रिकशा सेवा का शुभारंभ किया । सेवा के अंर्तगत सम्पूर्ण कानपुर ई-रिक्शों का संचालन किया गया । जिसमें किसी भी यात्री से कोई भी शुल्क नही लिया जाएगा सपा महिला सभा प्रदेश सचिव उज़मा इकबाल सोलंकी के नेतृत्व में बाबू पुरवा ईदगाह चौराहे पर समाजवादी पार्टी का झंडा दिखा कर ई-रिक्शा को रवाना किया । उज़्मा इकबाल सोलंकी ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा प्रतिदिन पेट्रोल डीजल की मूल्य में वृद्धि की जा रही महंगाई के कारण आम जनमानस का जीना मुहाल हो गया है जनता की परेशानी को देखते हुए 1 माह के लिए निशुल्क ई रिक्शा जनता को सौंप दिया गया है जनता अपनी खर्चों में बचत कर सके । इस अवसर पर उज़मा इक़बाल सोलंकी, हाजी हसन सोलंकी, हाजी एहसन सोलंकी कवलजीत सिंह,ऋषि पाल टीपु,एजाज,शाह,गौरव ठाकुर, एकलव्य उमर,फेज़ इक़बाल अफजल खान,सकील, फिरोज जावेद इनोवा,मुमताज, सिंपल सिंह मंसूरी, बादशाह, मो, शनवाज, लल्लू भाई, रफीक अंसारी,मुमताज मंसूरी, इत्यादि लोग मौजूद रहे ।

Filed Under: Politics

छह दिन क़े मासूम क़ो उसकी मा से मिलाया हरबंस मोहाल पुलिस ने

June 16, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

★ बच्चे क़ो पाकर माँ क़े चेहरे की ख़ुशी लौटीं थाना प्रभारी हरबंस मोहाल क़ा किया शुक्रिया अदा

★ दिल्ली से छह दिन क़े मासूम क़ो चुराकर ले जा रहे दंपत्ति को हरबंस मोहाल पुलिस ने सेंट्रल पर सूचना क़े आधार पर पकड़ा

★ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एक्सप्रेस से हरबंशमोहाल पुलिस ने उतारा

शावेज़ आलम

जाने क्या है पूरा मामला👇👇

-दिल्ली से चुराकर बिहार ले जा रहा था परिवार, दिल्ली में था मुकदमा

कानपुर । दिल्ली से छह दिन के नवजात बच्चे को चुराकर बिहार ले जा रहे दंपत्ति को हरबंश मोहाल पुलिस ने बरामद कर लिया । दंपत्ति को दिल्ली पुलिस की सूचना पर कानपुर में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एक्सप्रेस से उतार लिया गया । बरामदगी के बाद हरबंश मोहाल पुलिस ने बच्चे व पकड़े गये तीनों अभियुक्तों को दिल्ली पुलिस को सौंप दिया है ।
दक्षिणी दिल्ली के फतेहपुर बेरी थाने में मंगलवार को गोविन्द कुमार ने बच्चा चोरी होने की एफआईआर लिखाई थी । गोविन्द मूलरूप से मुजफ्फरपुर, बिहार का रहने वाला है लेकिन हरियाणा के गुड़गांव में किराए के मकान में रहकर मजदूरी करता है । गोविन्द ने दिल्ली पुलिस को बताया कि पत्नी पूजा ने छह दिन पहले बच्चे को जन्म दिया । मेरा किराए का कमरा छोटा है । उसने बताया कि मैं हरिपाल को पहले से जानता हूं । एक दिन हरिपाल अपने दोस्त रमन के साथ मेरे घर आया और बोला तुम पत्नी और बच्चे को लेकर मेरे घर दिल्ली चलकर रहो । इस पर गोविन्द परिवार लेकर हरिपाल के दिल्ली के आया नगर स्थित घर आ गये । रात को सोने के बाद जब सुबह उठे तो देखा छह दिन का बच्चा पत्नी के पास नहीं है । घर पर हरिपाल और रमन भी नहीं थे । दोनों को फोन किया उनके फोन भी बंद थे । इस पर पुलिस ने लोकेशन ट्रेस किया तो पता चला कि बच्चे को स्वंतत्रता संग्राम सेनानी एक्सप्रेस से लेकर बिहार के लिए निकल चुके हैं ।
सूचना पर हरबंशमोहाल पुलिस ने कानपुर सेंट्रल स्टेशन से बच्चे समेत दंपत्ति को उतार लिया । दिल्ली पुलिस भी हरबंशमोहाल पुलिस की सूचना पर कानपुर आ गई । हरबंश मोहाल पुलिस ने सभी को दिल्ली पुलिस को सौंप दिया है । पकड़े गये लोगों में विद्यानंद यादव, रामपरी देवी व मखनी देवी सभी निवासी बिहार शामिल हैं । अब तक की जानकारी के अनुसार विद्यानंद रमन का साढू है शादी के कई साल बाद भी बच्चा न होने के कारण उन्होंने यह कदम उठाया है दिल्ली पुलिस सभी को लेकर दिल्ली रवाना हो गई है ।

Filed Under: Crime

समाज हितार्थ बदलाव हेतु आया हूं राजनीति में-विजय प्रताप सिंह

June 15, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । आम आदमी पार्टी में शामिल होकर गोविंद नगर विधानसभा से भावी विधायक प्रत्याशी के रूप में कार्य कर रहे विजय प्रताप सिंह ने पिछले सप्ताह लखनऊ में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह (सांसद) एवं वरिष्ठ प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों के साथ अपनी गोविंद नगर कमेटी के साथ एक अहम बैठक की थी ।
बैठक के बाद उत्साहित विजय प्रताप सिंह भावी विधायक प्रत्याशी गोविंद नगर विधानसभा ने अपने द्वारा गोविंद नगर विधानसभा में चलाए जा रहे एक विजय रथ के अतिरिक्त 04 और विजय रथों को चलाने हेतु कानपुर के पुलिस कमिश्नर महोदय से अनुमति मांगी है । जानकारी देते हुए विजय प्रताप सिंह ने कहा कि अव्यवस्थाओं के कारण संकट में घिरी उत्तर प्रदेश की जनता को बाहर निकालने एवं उत्तर प्रदेश में समाज हितार्थ आम आदमी पार्टी की सरकार बनवाने के लिए कानपुर नगर की गोविंद नगर विधानसभा सहित सभी विधानसभाओं पर आप के प्रत्याशियों को जिताने हेतु चार अतिरिक्त विजय रथों की अनुमति मांगी है व अनुमति मिलते ही सभी विजय रथ आम आदमी पार्टी की नीतियों एवं आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार के कार्यों की जानकारी जन जन तक पहुंचाकर 2022 में आम आदमी पार्टी की सरकार बनवाने हेतु सड़कों पर उतरेंगे ।
उन्होंने कहा की 2022 उत्तर प्रदेश चुनाव में गोविंद नगर विधानसभा सहित कानपुर की ज्यादा से ज्यादा विधानसभाओं पर आप के प्रत्याशी जीता कर उत्तर प्रदेश में समाज हितार्थ आम आदमी पार्टी की सरकार बनवाना मुख्य उद्देश्य है, जिसके लिए आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी ।
साथ ही उन्होंने यह भी कहा की एमटेक की पढ़ाई करने के बाद वकालत की पढ़ाई कर सेना अधिकारी की नौकरी ना कर समाज हितार्थ ऐतिहासिक बदलाव हेतु ही राजनीति में आया हूं, जिन्हें पूरे ना होने तक युद्ध स्तर पर संघर्ष जारी रहेगा ।

Filed Under: Politics

ग्रीन पार्क मेगा वैक्सीनेशन कैंप का निरीक्षण

June 15, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते सरकार द्वारा शहर भर कैंप लगाए हैं जिसमें मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 महेंद्र कुमार ने आज ग्रीन पार्क मेगा वैक्सीनेशन कैंप का निरीक्षण किया । उन्होंने बताया कि 14 जून से दिव्यांगों के लिए विशेष वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन भी चल रहा है जिसमें प्रतिदिन 100 दिव्यांग जनों का वैक्सीनेशन किया जाता है । उन्हें अपना स्लाट बुक कराने की आवश्यकता नहीं है उनके आने पर ही तत्काल उनका वैक्सीनेशन किया जायेगा । दिव्यांगजनों के लिए यहां रैंप की भी व्यवस्था है और उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो इसके लिए एनसीसी के जवान भी लगाए गए हैं ।

Filed Under: Kanpur News

  • « Previous Page
  • 1
  • …
  • 75
  • 76
  • 77
  • 78
  • 79
  • …
  • 330
  • Next Page »

INTERNATIONAL NEWS

पूर्वजों की मुक्ति को लगाई गंगा में डुबकी

मैप एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जश्ने परवाज 2022 का हुआ आगाज

वसीम रिज़वी ने मुल्क में बद अमनी इंतेशार व इफ्तेराक़ फैलाने की मज़मूम हरकत की है-ख़ानक़ाह सफ़विया,सफ़ीपुर

उर्स गरीब नवाज पर राजिस्थान सरकार की पाबंदी, हयात ज़फ़र ने मुख्यमंत्री को लिखा खत

साहिल बी० श्रीवास्तव बने नेशनल ह्यूमन राइट्स कॉंफिडरेशेन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी

SPECIAL NEWS

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

ओम जन सेवा संस्थान द्वारा लगाया गया ब्लड डोनेशन कैंप

कानपुर मेट्रो: चुन्नीगंज से लॉन्चिंग को तैयार ‘नाना’ टनल बोरिंग मशीन; लॉन्चिंग शाफ़्ट से नीचे उतारा गया

महिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र गोरखपुर द्वारा गांधी शिल्प बाजार का किया गया आयोजन

वर्ष 2023 में भारतीयों को हज की यात्रा पर जाने की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु,अंतिम तिथि 10 मार्च 2023 है

NATIONAL NEWS

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर हाई अलर्ट: महाकुंभ को लेकर सुरक्षा इंतजाम सख्त

डीटीएस में हज यात्रियों के लिए निशुल्क आवेदन की सुविधा

आईरा प्रेस क्लब ने प्रदेश कार्यालय नौबस्ता और घण्टा घर मे किया झंडा रोहण

आईरा प्रेस क्लब कार्यालय में 73वां गणतंत्र दिवस मनाया गया

समाजवादी युवा जन सभा ने योगी सरकार के खिलाफ चलाया हस्ताक्षर अभियान

CRIME NEWS

दिल्ली से लखनऊ जा रही महिला यात्री का चोरी हुआ बैग बरामद, जीआरपी कानपुर सेंट्रल ने दिखाई तत्परता

थाना सेन पश्चिमपारा की रात्रि गश्त की खुली पोल, कई निर्माणाधीन मकानों में हुई चोरी

मंगेतर को गोली मार कर हत्या करने वाला आरोपी पूर्व पुजारी गिरफ्तारी, हरबंश मोहाल पुलिस को मिली सफलता

कानपुर पुलिस ने शातिर चोरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा

कानपुर: गोल्डी मसाले की दुकान पर लाखों की चोरी, व्यापारियों में आक्रोश

KANPUR NEWS

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने गुमशुदा महिला को किया बरामद

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

प्रवासियों की सुविधा के लिए नई पहल: कानपुर से नई दिल्ली तक होली विशेष रेल सेवा

HEALTH NEWS

गैस्ट्रो लिवर हॉस्पिटल ने आयोजित की प्रथम क्लिनिकल अपडेट कांफ्रेंस, चिकित्सा जगत को मिली नई दिशा

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

डीटीएस में निशुल्क दंत चिकित्सा कैम्प का आयोजन हुआ

जश्ने ईद ए मिलादुन्नबीﷺ के मौके पर रक्तदान शिविर वा हेल्थ-चेकअप कैम्प का हुआ आयोजन

सामाजिक कार्यों में अग्रणी ओम जन सेवा संस्थान की टीम ने चाय बिस्किट किया वितरण

UTTAR PRADESH NEWS

IKAAI फैशन और लाइफस्टाइल एक्जीबिशन ने कानपुर में बिखेरा जलवा

करौली शंकर महादेव का मेमोरी प्यूरिफिकेशन प्रोग्राम MP2 का प्रथम कार्यक्रम संपन्न

दोबारा काॅपी चेक करने की मांग को लेकर बीएएमएस छात्रों ने किया प्रदर्शन

सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए साइकिल पर लगाए रिफ्लेक्टिव स्टीकर

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा की तारीख घोषित की

© 2025 UNT News. All Rights Reserved · Log In

Built on WordPress with the Terragon Child Theme for the Genesis Framework
© Copyright All Rights Reserved. 2017 UNT News Powered By Webcure