• Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

UNT News

Uddhog Nagri Times

UNT NEWS

Breaking News

आइए हम बनाए स्वच्छ भारत
  • Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

सपा कार्यकर्ता आगामी 2022 के चुनाव के लिए कमरकस कर तैयार रहें

June 24, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान के आदेश पर आज समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा कानपुर कानपुर महानगर के नगर पदाधिकारियों एवं कार्यकारी सदस्यों का पद वितरण समारोह नगर अध्यक्ष जनाब जमालुद्दीन जुनैदी की अध्यक्षता में सपा कार्यालय 7 नवीन मार्केट में संपन्न हुआ जिस का संचालन नगर महासचिव मोहम्मद मुर्तजा खान ने किया इस अवसर पर समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे । पद वितरण समारोह में अल्पसंख्यक सभा के नगर अध्यक्ष जनाब जमालुद्दीन जुनैदी ने अपने संगठन के पदाधिकारियों के साथ मिलकर सर्वप्रथम सपा नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान को माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया । इसके उपरांत अल्पसंख्यक सभा के महासचिव उपाध्यक्ष कोषाध्यक्ष संगठन मंत्री सचिव तथा कार्यकारिणी सदस्यों को माला पहनाकर और मनोनयन पत्र देखकर सम्मानित किया गया । स्वागत समारोह की अध्यक्षता करते हुए नगर अध्यक्ष जमालुद्दीन जुनैदी ने अपने संबोधन में कहा कि समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा का प्रत्येक कार्यकर्ता आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में अपनी भूमिका निभाकर पार्टी द्वारा घोषित प्रत्याशियों को पूरी निष्ठा के साथ चुनाव लड़ा कर अखिलेश यादव को पुनः दोबारा मुख्यमंत्री बनाएंगे इस अवसर पर सपा नगर महासचिव अभिषेक गुप्ता मोनू नगर उपाध्यक्ष सुभाष द्विवेदी नरेंद्र सिंह पिंटू ठाकुर अल्पसंख्यक सभा के नगर महासचिव मोहम्मद मुर्तजा खान प्रवक्ता नूर आलम मलिक उपाध्यक्ष सैयद नजर अली खालिद, कुलवंत सिंह, सहज प्रीत सिंह, शेख अंसार उल कोषाध्यक्ष मोहम्मद शोएब फारुकी सचिव नौशाद अली शहाबुद्दीन, मुजाहिद खा, आकिब खान, नौशाद अंसारी आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।

Filed Under: Politics, Uncategorized

कुरैशी समाज के उत्पीड़न के विरोध में प्रदर्शन

June 24, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । 24 जून कुरैशी समाज के उत्पीड़न के विरोध व फैसल को इंसाफ दिलाने को लेकर उ०प्र० कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के स्टेट कोआर्डिनेटर/मंडल प्रभारी इखलाक अहमद डेविड के नेतृत्व में शहर व ग्रामीण काग्रेंस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग ने जिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम सम्बोधित ज्ञापन दिया।
उ०प्र० कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग का एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी आलोक तिवारी से मिला व बताया कि कुरैशी समाज के उत्पीड़न के विरोध बंद पड़े स्लाटर हाउस को आधुनिक तकनीक के साथ शीघ्र चालू किया जाए तथा जिन जिलों में स्लाटर हाउस नही है उनमें शीघ्र आधुनिक स्लाटर हाउस का निर्माण हो सरकारी स्लाटर हाउस न होने के कारण निजी स्लाटर हाउस स्वामी मनमाने दामों पर छोटे दुकानदारों को मीट बेचते है जिससे मीट महंगाई चरम पर है, उत्तर प्रदेश में सरकार ने मीट बेचने वाले छोटे दुकानदारों के लाइसेंस बनाने व नवीनीकरण की प्रक्रिया को जटिल बना दिया है । सरकार द्वारा लाइसेंस बनाने व नवीनीकरण की प्रक्रिया को आसान बनाया जाए, सपा सरकार में बंद हुए कानपुर से लेकर हापुड़ तक प्रदेश भर में बंद पड़े सभी चमड़े के कारखानों को शीघ्र चालू किया जाये चमड़े के कारखानो से व उसके व्यापार से मात्र क़ुरैशी समाज ही नही बल्कि कई दिगर समाज भी जुड़े हैं और चमड़े के गोदामों के बन्द होने से कारोबार से जुड़े लोगो में भी रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है, लाइसेंस मानक से मीट बेचने वालों व निजी स्लेटर हाउस से जीएसटी समेत बिल पर मीट खरीदकर लाने वालों को पुलिस बेवजह परेशान करती है उनसे अवैध रुप से धन की उगाई कर उनका उत्पीड़न करती है उत्तर प्रदेश सरकार को इसे संज्ञान में लेते हुए कुरैशी समाज की मदद के लिए अति शीघ्र एक हेल्पलाइन नंबर जारी करना चाहिए, क़ुरैशी समाज पर लगी रासुका व फर्ज़ी मुकद्दमों की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए तथा निर्दोष क़ुरैशी समाज के लोगों पर लगे मुकदमे वापस हो। उन्नाव जिले के थाना कोतवाली बांगरमऊ परिसर में 18 वर्ष के नौजवान सब्ज़ी विक्रेता मोहम्मद फैसल की मार्च 2021 को पीट-पीटकर हत्या की निष्पक्ष जाँच कराकर दोषियों पर रासुका लगाने व मृतक के परिवार के 01 सदस्य को सरकारी नौकरी व पीड़ित परिवार को 50 लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा उ०प्र० सरकार को करनी चाहिए। उसी से सम्बंधित राज्यपाल के नाम सम्बोधित ज्ञापन अपर नगर मजिस्ट्रेट को दिया अपर नगर मजिस्ट्रेट ने प्रतिनिधि मंडल की बातों को ध्यानपूर्वक सुना और ज्ञापन को आज ही राजभवन लखनऊ भेजने का भरोसा दिया।
प्रदर्शन व ज्ञापन मे इखलाक अहमद डेविड, तुफैल अहमद खान, मोहम्मद जावेद इदरीसी, शबनम आदिल, मुस्लिम आज़ाद, सलाउद्दीन अहमद, अनुराग पाल, सुजीत यादव, निसार अहमद, मुम्ताज़ अहमद, शोएब अहमद, आदिल कुरैशी, विजय बहादुर, सर्वजीत सिंह रौनक, राजू शाह, रेहान कुरैशी, एजाज़ रशीद, हरीश कटियार, रमा शर्मा, सैफी खान, मंजू मिश्रा आदि लोग मौजूद थे।

Filed Under: Uncategorized

सेतिया पार्क” सेवा समिति द्वारा ‘वृहद वृक्षारोपण’ कार्यक्रम का हुआ आयोजन

June 23, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । श्याम नगर डी ब्लॉक में “सेतिया पार्क” सेवा समिति द्वारा ‘वृहद वृक्षारोपण’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर आयुक्त श्रीमान अक्षय त्रिपाठी ने वृक्षारोपण करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया, उनके साथ आए हुए अन्य अधिकारियों व क्षेत्रीय जनमानस के द्वारा 101 वृक्ष लगाकर आगे भी वृक्षारोपण करने व उनकी परवरिश करने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने समाज के विभिन्न वर्गों का आह्वान करते हुए कहा कि वृक्षारोपण करके हम सभी पर्यावरण को सुरक्षित रख सकते हैं। उन्होंने विगत दिनों महामारी के दौरान ऑक्सीजन संकट के स्थाई समाधान के लिए वृक्षों के महत्व पर भी प्रकाश डाला, उन्होंने पार्क के हरसंभव विकास के लिए प्रशासन द्वारा पूर्ण सहयोग का आश्वासन भी दिया।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय वरिष्ठ जनों, महिलाओं और बच्चों के द्वारा मुख्य अतिथि को बुके देकर सम्मानित भी किया गया। क्षेत्रीय विकास एवं पार्क के अंदर सुंदरीकरण ब व्यवस्थीकरण के लिए एक मांगपत्र संस्था के सचिव श्री एस• एन• शुक्ला द्वारा दिया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री सौरभ जायसवाल और संचालन उमेश शुक्ला ने किया। कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों के प्रति आभार एवं धन्यवाद ज्ञापन पार्षद श्री राजीव सेतिया ने किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रुप से सर्वश्री धीरेंद्र सचान, देवी प्रसाद दीक्षित, डॉक्टर फखरुल इस्लाम, शशि शुक्ला, सुनीति शर्मा, नम्रता श्रीवास्तव, दिवाकर दीक्षित, आशुतोष शुक्ला, अंजनी पोरवाल, कामेश शर्मा, शैलेंद्र श्रीवास्तव, अतुल मित्तल, बबलू त्रिवेदी, अरुण कुमार यादव, राजेंद्र प्रसाद, बालेन्द्र यादव सहित काफी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक बच्चे व महिलाएं उपस्थित रहीं।

Filed Under: Uncategorized

पादरी एसोसिएशन मसीह समाज के ऐसी बच्चों के पालन पोषण की जिम्मेदारी लेगा जो बेसहारा हो: पादरी जितेंद्र सिंह

June 23, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । पादरी एसोसिएशन की विशेष बैठक न्यू इण्डिया चर्च ऑफ गॉड 13 ब्लाक, गोविन्द नगर में हुयी जिसमें एसोसिएशन के सभी पदाधिकारीगण सम्मलित हुये। बैठक की शुरूआत एसोसिएशन के वरिष्ठ पादरी अनिल गिलबर्ट की प्रार्थना से हुयी। बैठक में सबसे पहले प्रार्थना के साथ सभी उन परिवारों के लिए जिनके परिजन कोविड महामारी में नही रहें। उन परिवारों की शांति एवं बेहतरी के लिए प्रार्थना की गयी। एसोसिएशन के महासचिव पादरी जितेन्द्र सिंह ने आये हुये सभी पादरियों का अभिवादन करते हुए बताया कि पादरी एसोसिएशन मसीह समाज के ऐसी सभी बच्चों के पालन पोषण की जिम्मेदारी लेगा जो अनाथ व बेसहारा हो गये है। जिनके माता-पि इस कोविड महामारी में नहीं रहे। उनकी पढ़ाई एवं पालन पोषण के लिए आवश्यक इंतजामों को करेगा साथ ही बैठक में सभी लोगों ने नवमनोनीत अध्यक्ष पादरी संजय ऑल्विन को एसोसिएशन अध्यक्ष पद के लिए प्रार्थनाओं के साथ शुभकामनायें दी। साथ ही आये हुए सभी पादरीगणों को बताया कि शासन ने लॉडाउन को कुछ हिदायतों के साथ खोला है तो सभी चर्च शासन के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए एवं कोविड की गाइड लाइन को पूरा करते हुए चर्चा में प्रार्थनाएं कर सकते है। किसी अन्य बाद एवं सहयोग के लिए हम जिला प्रशासन से भी मिलकर अपनी बात को रखेंगें। एसोसिएशन ने सहसहमति से ये निर्णय लिया की आने वाली जुलाई माह में एसोसिएशन के चुनाव कराये जायेगें।पादरी जितेन्द्र सिंह ने इस वर्ष में एसोसिएशन के द्वारा किये जाने वाले अन्य कार्यक्रमों के बारे में सभी लोगों को जानकारी दी एवं इस बात के लिए सभी से निवेदन किया कि आगामी समय में अब कोविड महामारी न फैलने पाये साथ हमारे देश की केन्द्र एवं प्रदेश सरकार इस महामारी से निपटने के लिए अच्छे प्रबन्धन को कर सके। इस बात के लिए भी प्रार्थना करने का निवेदन किया।बैंठक में पादरी जितेन्द्र सिंह, पादरी संजय ऑल्विन, पादरी संजय राज सिंह, पादरी अनिल गिलबर्ट, पादरी प्रदीप राव, पादरी जगराम सिंह, पादरी हनन्याह पानी, पादरी ए.बी. सिंह, पादरी राज कुमार, पादरी सैमसन मसीह, पादरी पारस नाथ, पादरी इन्द्र कुमार, पादरी डी.के. सागर, पादरी विक्की लॉरेन्स व अन्य बहुत से पादरी उपस्थित थे।

Filed Under: Uncategorized

गैर भाजपावाद के लिए सभी का एक जुट होना जरूरी शिवपाल यादव

June 23, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

प्रदेश को भाजपा सरकार से मुक्त कराना है लक्ष्य – शिवपाल यादव

प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर-शिवपाल यादव

कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि गैर भाजपा बाद के लिए सभी का एकजुट होना है जरूरी वह कानपुर पूर्व मंत्री अमरजीत सिंह जनसेवक के यहां वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने आए थे । यादव ने पार्टी के कार्यकर्ताओं व समर्थकों से कहा कि आगामी विधानसभा की तैयारी में अभी से जुट जाएं वर्तमान में प्रदेश के हालात बहुत खराब है प्रदेश की जनता भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से परेशान है अब भाजपा सरकार से प्रदेश को मुक्त कराना ही लक्ष्य है प्रदेश की गरीब जनता किसान बेरोजगार अपनी समस्याओं के निस्तारण के लिए दर-दर ठोकरें खा रहे हैं उनकी बात सुनने वाला कोई नहीं है । शिवपाल यादव ने महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे को पार्टी की नीतियों और रीतियों को जन जन तक पहुंचाने के लिए संपर्क अभियान चलाने पर जोर देते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में अभी से जुट जाने का निर्देश दिया ! साथ में महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे पूर्व मंत्री शिव कुमार बेरिया राकेश रावत, हरि कुशवाहा, गुरु चरण सिंह, संदीप कुमार मौजूद रहे ।

Filed Under: Uncategorized

विधायक ने किया रोड का शिलान्यास

June 23, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार ट्रस्ट के अध्यक्ष जसवीर दीवान के नेतृत्व में गुमटी नं0-5 मेन मार्केट में सीसामऊ विधायक इरफान सोलंकी ने सालों से मा० लाइन खस्ताहाल सीवर और मार्केट की गली को आ०सी०सी० रोड बनवाकर उद्धार किया। बाजार का उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार ट्रस्ट के अध्यक्ष जसबीर दीवान ने विधायक सोलंकी जी को बहुत बहुत धन्यवाद किया । श्री इरफान सोलंकी ने यह कार्य अध्यक्ष जसबीर दीवान से विचार विमर्श करके व्यापारियों को गन्दगी से निजात दिलाई व चौहान गुमटी नं0-5 का यह बाजार शहर के सबसे अच्छे बाजारों गुरदीप सिंह में से है । व्यापार मण्डल तथा सभी व्यापारियों ने दिल खोलकर विधायक हाजी इरफान सोलंकी का स्वागत किया जिसमें प्रमुख रूप से अध्यक्ष जसबीर दीवार महामंत्री सन्नी जायसवाल, बॉबी सिंह, बंटी सिंह, दीपक मल्होत्रा, जितेश शेरवानी, कुलबीर सिंह महाजन, दीपक बालचन्दानी, विनय मल्होत्रा, टिन्कू सचदेवा आदि उपस्थित रहे।

Filed Under: Uncategorized

पर्यावरण विकास संस्थान ने वृक्षारोपण किया

June 20, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । आज पर्यावरण विकास संस्थान के तत्वावधान में एन.एल.सी. ईस्ट जोन पार्क, बाबूपुरवा कालोनी में क्षेत्रीय निवासियों द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण किया गया ।
पर्यावरण विकास संस्थान के संस्थापक एवं संयोजक श्री राकेन्द्र मोहन तिवारी ने कहा है कि शासन और प्रशासन द्वारा हर वर्ष करोड़ों वृक्ष लगाये जाते हैं फिर भी ऐसे बहुत से स्थान छूट जाते हैं जहाँ के निवासी पर्यावरण को बढ़ाना चाहतें हैं पर जिम्मेंदार ध्यान नहीं देते। श्री तिवारी ने यह भी कहाकि संस्था द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों और जन प्रतिनिधि से बराबर कहा जाता है कि क्षेत्र में वृक्षारोपण कराया जाय पर इस पर कभी ध्यान नही दिया गया, आज पूर्व वर्षों की भांति संस्था के पदाधिकारियों एवं क्षेत्रीय निवासियों द्वारा अपने संसाधनों से 21 वृक्षारोपण करके शुरुआत की गयी जो बरसात भर लगातार लगाये जाएंगे । उपस्थित लोगों ने पार्क में 151 छोटे बड़े पेड़ पौधे लगाने का संकल्प लिया ।
वृक्षारोपण में सर्वश्री एस. एम. तिवारी, प्रेमसागर दुबे, मोहम्मद अतहर, रमेशचन्द्र पाण्डेय, अच्छे लाल यादव, डा. पारस, सुशील कुमार, दिव्यांशु मिश्रा, पप्पू खरे, देवीचरन निगम, रामबाबू, रामगोपाल जायसवाल, संजू बाजपेई, दीपू अग्रवाल, ययअन्नू निगम, बउवन गुप्ता, बोल्टू वर्मा, जितेश पाण्डेय आदि उपस्थित रहे ।

Filed Under: Kanpur News

कार्यकर्ताओं ने सक्षम स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया

June 20, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । सक्षम स्थापना दिवस के अवसर पर हर्ष नगर स्थित कनिका हॉस्पिटल में डॉ शरद बाजपेई की अध्यक्षता में सक्षम दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । कोरोनावायरस इन का पालन करते हुए नगर अध्यक्ष डॉ शरद बाजपेई ने ब्रांड एंबेस्डर सूरदास जी को माल्यार्पण करके उपस्थित कार्यकर्ताओं को बताया कि सक्षम की स्थापना सन 2007 में नागपुर से हुई उसके बाद से निरंतर सक्षम दिव्यांगों के बीच जाकर उनकी समस्याओं का निदान करता आ रहा है और उनको मुख्यधारा में जोड़ने का प्रयास कर रहा है । सक्षम सचिव आशुतोष बाजपेई ने सभी का स्वागत करते हुए बताया कि सक्षम ने कोविड के दौरान निर्धन दिव्यांगों के घर तक राशन सामग्री पहुंचाई और आगे भी सक्षम कार्यकर्ता दिव्यांगों को स्वावलंबी बनाने में अग्रसर रहेंगे कोषाध्यक्ष योगेश कुमार ने कहा कि हम लोग नेत्र नाक कान गला आदि रोग के कैंप के माध्यम से समाज के सभी वर्गों तक चिकित्सीय सहायता पहुंचाते आ रहे हैं । कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष प्रवीण पासन ,संजय चौधरी इमरान हैदर आदि कई पदाधिकारियों की उपस्थित रहे ।

Filed Under: Kanpur News

लाकडाउन की समय सीमा बनने से व्यापार बढ़ेगा-ज्ञानेश मिश्र

June 20, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । गर्मी के दिनों में खासकर फुटकर बाज़ारो में शाम को ग्राहक निकलता है और दिन में धूप व गर्मी की वजह से ग्राहक कम आता है,ज्ञानेश मिश्र, प्रदेश महामंत्री-अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल यह कहा कि सरकारी और गैर सरकारी व्यक्ति अपने ऑफिस बन्द होने के उपरांत व महिलाएं अपने घर से शाम को 6 बजे के बाद सामान खरीदने बाजार निकलती है ऐसी स्थिति में शाम 7 बजे दुकान बंद होने से व्यापार काफ़ी प्रभावित हो रहा था और सायं 7 बजे बाजार बंद होने से शाम 6.30 बजे के बाद 8.30 बजे तक सड़को पर सभी व्यापारियों के एक साथ निकलने से बहुत ज़्यादा जाम भी लग रहा था । अब कल 21 जून सोमवार से रात 9 बजे तक उ प्र के सभी जिलों में दुकान खोलने से व्यापार बढ़ेगा और सरकार का राजस्व भी बढ़ेगा और रेस्टोरेंट व होटल खुलने से और व्यापार बढ़ेगा लेकिन रेस्टोरेंट के लिए अतिरिक्त समय रात्रि 11 बजे तक दिया जाना चाहिए ।

Filed Under: Business

दो गुटो के झगड़े को धार्मिक रुप देकर उन्माद फैलाना चाहते हैं तथाकथित सगंठन के लोग-हयात ज़फ़र

June 20, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । कल रात थाना कर्नलगंज के रेलवे लाईन मे दो गुटों में हुए आपसी विवाद को धार्मिक रुप देकर शहर के अमन पसंद मौहोल को खराब करने के उद्देश्य से तथाकथित संगठन से जुड़े कुछ अमन के दुश्मनों ने थाने के गेट पर धरना देकर सौहार्द पूर्ण वातावरण को खराब करने की पूरी कोशिश की ।
ये आरोप लगाते हुए इस बाबत आज समाजिक संस्था एमएमए जौहर फैंस एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी व काज़ी ए शहर हाफिज़ व कारी मोहम्मद नदीम ने साथियों के साथ ग्वालटोली के एक स्थान पर बैठकर पीड़ितों की बात सुनी और आला अधिकारियों से पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच कराएं जाने की मांग की ।
राष्ट्रव्यापी सद्भावना यात्री, जौहर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने पुलिस आयुक्त से ऐसे तथाकथित लोगो पर त्वरित कार्रवाई करने की मांग की है।पूरा मामला जानने के बाद जौहर एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश व पुलिस आयुक्त को पत्र लिखा है आग्रह किया है कि धरना देने वालो की जांच कराई जाए हाशमी ने कहा यह लोग काफी समय से शहर के अमन भाईचारे को नुकसान पहुंचाने की साजिश रच रहे हैं यही लोग विगत दिनों एक होल्डिंग के मामले में थाना चमनगंज के हलीम कालेज चौराहे पर भी पहुचें थे एंव थाना बजरिया क्षेत्र में एक खस्ताहाल मंदिर गिरने पर भी यही लोग भड़काने व उत्तेजित करने वाले बयान देकर शहर में आपसी सौहार्द को खराब करने तथा धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश की थी ।
ऐसे लोगों की उच्चस्तरीय जांच कराकर सख्त कार्रवाई की जाए ।
इस मौके पर जौहर एसोसिएशन के कार्यालय प्रेमनगर में बैठक की गयी और शहर के सम्प्रदायिक मौहोल को बचाने की गुहार लगाई गई । यहां संजय जयसवाल, मक्की, जीशान अली, बउआ सोनकर, फैसल मंसूरी, मोहम्मद इलियास गोपी, शारिक इकबाल, युसुफ मन्सूरी, मोहम्मद तौफीक, मोहम्मद राहिल, फरीद, मोहम्मद ईशान, रानी जयसवाल, रोहित कुमार आदि मौजूद रहे।

Filed Under: Kanpur News

  • « Previous Page
  • 1
  • …
  • 73
  • 74
  • 75
  • 76
  • 77
  • …
  • 330
  • Next Page »

INTERNATIONAL NEWS

पूर्वजों की मुक्ति को लगाई गंगा में डुबकी

मैप एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जश्ने परवाज 2022 का हुआ आगाज

वसीम रिज़वी ने मुल्क में बद अमनी इंतेशार व इफ्तेराक़ फैलाने की मज़मूम हरकत की है-ख़ानक़ाह सफ़विया,सफ़ीपुर

उर्स गरीब नवाज पर राजिस्थान सरकार की पाबंदी, हयात ज़फ़र ने मुख्यमंत्री को लिखा खत

साहिल बी० श्रीवास्तव बने नेशनल ह्यूमन राइट्स कॉंफिडरेशेन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी

SPECIAL NEWS

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

ओम जन सेवा संस्थान द्वारा लगाया गया ब्लड डोनेशन कैंप

कानपुर मेट्रो: चुन्नीगंज से लॉन्चिंग को तैयार ‘नाना’ टनल बोरिंग मशीन; लॉन्चिंग शाफ़्ट से नीचे उतारा गया

महिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र गोरखपुर द्वारा गांधी शिल्प बाजार का किया गया आयोजन

वर्ष 2023 में भारतीयों को हज की यात्रा पर जाने की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु,अंतिम तिथि 10 मार्च 2023 है

NATIONAL NEWS

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर हाई अलर्ट: महाकुंभ को लेकर सुरक्षा इंतजाम सख्त

डीटीएस में हज यात्रियों के लिए निशुल्क आवेदन की सुविधा

आईरा प्रेस क्लब ने प्रदेश कार्यालय नौबस्ता और घण्टा घर मे किया झंडा रोहण

आईरा प्रेस क्लब कार्यालय में 73वां गणतंत्र दिवस मनाया गया

समाजवादी युवा जन सभा ने योगी सरकार के खिलाफ चलाया हस्ताक्षर अभियान

CRIME NEWS

दिल्ली से लखनऊ जा रही महिला यात्री का चोरी हुआ बैग बरामद, जीआरपी कानपुर सेंट्रल ने दिखाई तत्परता

थाना सेन पश्चिमपारा की रात्रि गश्त की खुली पोल, कई निर्माणाधीन मकानों में हुई चोरी

मंगेतर को गोली मार कर हत्या करने वाला आरोपी पूर्व पुजारी गिरफ्तारी, हरबंश मोहाल पुलिस को मिली सफलता

कानपुर पुलिस ने शातिर चोरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा

कानपुर: गोल्डी मसाले की दुकान पर लाखों की चोरी, व्यापारियों में आक्रोश

KANPUR NEWS

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने गुमशुदा महिला को किया बरामद

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

प्रवासियों की सुविधा के लिए नई पहल: कानपुर से नई दिल्ली तक होली विशेष रेल सेवा

HEALTH NEWS

गैस्ट्रो लिवर हॉस्पिटल ने आयोजित की प्रथम क्लिनिकल अपडेट कांफ्रेंस, चिकित्सा जगत को मिली नई दिशा

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

डीटीएस में निशुल्क दंत चिकित्सा कैम्प का आयोजन हुआ

जश्ने ईद ए मिलादुन्नबीﷺ के मौके पर रक्तदान शिविर वा हेल्थ-चेकअप कैम्प का हुआ आयोजन

सामाजिक कार्यों में अग्रणी ओम जन सेवा संस्थान की टीम ने चाय बिस्किट किया वितरण

UTTAR PRADESH NEWS

IKAAI फैशन और लाइफस्टाइल एक्जीबिशन ने कानपुर में बिखेरा जलवा

करौली शंकर महादेव का मेमोरी प्यूरिफिकेशन प्रोग्राम MP2 का प्रथम कार्यक्रम संपन्न

दोबारा काॅपी चेक करने की मांग को लेकर बीएएमएस छात्रों ने किया प्रदर्शन

सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए साइकिल पर लगाए रिफ्लेक्टिव स्टीकर

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा की तारीख घोषित की

© 2025 UNT News. All Rights Reserved · Log In

Built on WordPress with the Terragon Child Theme for the Genesis Framework
© Copyright All Rights Reserved. 2017 UNT News Powered By Webcure