• Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

UNT News

Uddhog Nagri Times

UNT NEWS

Breaking News

आइए हम बनाए स्वच्छ भारत
  • Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

इमरान प्रतापगढ़ी के निर्देश पर प्रदेश सचिव बने इम्तियाज़ का हुआ स्वागत

June 25, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश चेयरमैन शहनावाज़ आलम द्वारा राष्ट्रीय चेयरमैन इमरान प्रतापगढ़ी के निर्देश पर कानपुर के तेज़ तर्रार कांग्रेस कार्यकर्ता इम्तियाज़ अहमद को प्रदेश सचिव बनाया गया।
इम्तियाज़ के प्रदेश सचिव बनने पर कानपुर कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया गया।
जावेद इदरिसी, निसार अहमद, इरफान खान तुफैल अहमद, गौरव पाण्डेय, आशीष श्रीवास्तव, तौहीद सिद्दीकी, इमरान खान छंगा पठान, सिद्धार्थ सिंह, नफीस उल्लाह, मुकेश दुबे, सुशील सोनी, सलमान अहमद, संगीत तिवारी आदि ने फूल मालाओं के साथ स्वागत किया और पार्टी नेतृत्व को आश्वस्त किया कि इम्तियाज़ को दी गयी जिम्मेदारी पार्टी के लिए भविष्य में मील का पत्थर साबित होगी आगामी चुनावों में कांग्रेस मजबूत होगी।

Filed Under: Politics

अधिवेशन को सफल बनाने के लिए आनन्द तिवरी बनाये गए कानपुर दक्षिण का जिला अध्यक्ष

June 25, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के कार्यकारिणी की बैठक शनि मंदिर एच ब्लाक चौराहा किदवई नगर में हुयी ।
बैठक में सितम्बर मे जिला अधिवेशन बुलाने व अधिवेशन में दस हजार कार्यकर्ताओं को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया । अधिवेशन को सफल बनाने के लिए कानपुर दक्षिण का जिला अध्यक्ष आनन्द तिवारी को बनाया गया है । आज आनन्द तिवारी को पद भार ग्रहण करने पर फूल मालाओं से स्वागत किया गया ।
बैठक की जानकारी देते हुए राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने कहा की उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए । जिला अधिवेशन व प्रान्तीय अधिवेशन आयोजित किया जायेगा । हर जिले में दस हजार कार्यकर्ता अधिवेशन में एकत्र करने का लक्ष्य दिया गया है ।
15 दिन में अधिवेशन के लिए उपयुक्त स्थान तलाश करने की जिम्मेदारी जिला अध्यक्ष राहुल कुमार व दक्षिण जिला अध्यक्ष आनन्द तिवारी को दी गयी है । स्थान निर्धारित कर केन्द्रीय कमेटी को अपनी रिपोर्ट देंगे ।
वीरेन्द्र कुमार ने कहा की पार्टी 2022 के विधानसभा चुनाव में अपने प्रत्याशी उतारेगी इसके लिए जरूरी है की कार्यकर्ताओ को एक जुट कर पार्टी अपनी शक्ति का प्रदर्शन करे । आज की बैठक में प्रान्तीय अधिवेशन में कानपुर नगर से अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं को लखनऊ पहुचने के लिए जोर दिया गया ।
आज की बैठक में राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार, जिला अध्यक्ष राहुल कुमार, प्रदेश प्रवक्ता महिला मोर्चा अल्पना कुमारी, जिला अध्यक्ष दक्षिण आनन्द तिवारी, मण्डल अध्यक्ष अशोक कुमार, राष्ट्रीय संगठन सचिव प्रमोद मिश्रा, प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा मोहित सविता, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा शिव देवी सिंह चौहान, मण्डल अध्यक्ष महिला मोर्चा कान्ति देवी कुशवाहा, गुड्डी दीक्षित,राम कुमार गुप्ता आदि शामिल थे ।

Filed Under: Politics

बढ़ती महंगाई के विरोध में संयुक्त विपक्षी मोर्चा ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

June 25, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । संयुक्त विपक्षी मोर्चा के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पर राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा गया। कार्यक्रम का संचालन आरएलडी नगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान ने कार्यक्रम का संचालन किया। आरोप लगाते हुए आरएलडी नगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान ने कहा कि धरती का अन्नदाता किसान 6 महीने से अपनी मांगों के लिए धरने पर बैठा है। लेकिन केंद्र में बैठी मोदी सरकार कानों में तेल डालकर बैठी है उसको किसानों का दर्द नहीं सुनाई देता है। पेट्रोल डीजल रसोई गैस की बढ़ती कीमतों के कारण आम आदमी परेशान हो चुका है। महंगाई आसमान छू रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की तो बात करते हैं लेकिन देश के काम की बात कभी नहीं करते हैं। इस समय देश मंगाई की समस्या से जूझ रहा है लेकिन महंगाई कम होने का कोई रास्ता नहीं दिख रहा है। कोरोना महामारी से देश में ना जाने कितने लोग इस दुनिया को छोड़ कर चले गए। कोरोना महामारी से ना जाने कितने लोग बेरोजगार हो गए। लेकिन खर्चों में कोई कमी नहीं आई है सरकार बिजली के बिल बराबर भेज रही है। जब देश आम आदमी आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। तो उसको कुछ सरकार द्वारा राहत मिलनी चाहिए। लेकिन सरकार कोई राहत नहीं दे रही है। निजी स्कूल मनमानी तरीके से बच्चों की फीस बढ़ा रहे हैं। लेकिन सरकार निजी स्कूलों पर कोई अंकुश नहीं लगा रही है। ज्ञापन देने वालों में सुभाषिनी अली, आरएलडी नगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान, सुरेश गुप्ता, नौशाद आलम मंसूरी, डॉ इमरान, प्रदीप यादव, अशोक तिवारी, रामप्रसाद कनौजिया, अभिषेक सिंह, हामिद हुसैन आदि लोग मौजूद रहे।

Filed Under: Memorandum, Politics

कार बाजार उद्घाटन, काजी ए शहर ने की दुआ

June 25, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । कादरी मोटर कार बाजार का रोशन नगर चौराहा दादी मां वाली गली में किया गया उद्घाटन कार बाजार का कार बाजार प्रोवाइडर के पिता ने फीता काटकर कादरी मोटर का किया उद्घाटन मौके पर काजी ए शहर कानपुर मौलाना मुस्ताक मुशाहिदी काजी शहर मुफ्ती साकिब अदीब फातिहा करके दुआ किया । मौलाना असगर या अल्वी व मौलाना फुरकान मस्जिद के इमाम हाफिज शाहनूर रजा कादरी मौके पर फजलुर रहमान,साहिब बाबू ,अली अंसारी,मोहम्मद कलीम राजू , समसुद्दीन, कांग्रेस अध्यक्ष शैलेंद्र दीक्षित समाजवादी अध्यक्ष डॉक्टर इमरान साहब समाजवादी नेता विकास सम्राट यादव अकील अहमद, नफीस अहमद ठेकेदार, आलम पान वाले, वकील पहलवान, असलम वारसी, इमरान एडवोकेट,डॉक्टर निसार अहमद सिद्दीकी, नवाब भाई, आजाद भाई आदि लोगों ने अपनी दुआओं से नवाजा और शिरकत फरमाया ।

Filed Under: Kanpur News

सपा ग्रामीण नगर शिक्षक सभा ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा

June 25, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । समाजवादी पार्टी कानपुर ग्रामीण नगर शिक्षक सभा जिला अध्यक्ष प्रभाकर सिंह के नेतृत्व में जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन के दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश के वित्त विहीन विद्यालयों के प्राथमिक, माध्यमिक व उच्च शिक्षा में पूरी निष्ठा से बहुमूल्य सेवा दे रहे शिक्षकों की दैनीय व चिन्तनीय दशा की तरफ ध्यान आकृष्ट कराना चाहते हैं। पिछले वर्ष 2020 के अप्रैल माह से कोरोना महामारी के कारण इन विद्यालयों में विद्यार्थियों का प्रवेश व पठन पाठन बाधित होने से विद्यालय से बहुत ही कम शुल्क प्राप्त हुई। ऐसी विपरीत परिस्थिति में भी प्रबन्धक अपने व्यक्तिगत श्रोतों से मानवीय आधार पर इस 15 माह के कठिन दौर में कई माह तक अपनी छमता अनुसार वेतन देते रहे, बल्कि पिछले छः माह से अधिक समय से अधिकांश प्रबन्धक चाह कर भी अपने शिक्षकों को वेतन देने में पूर्णत्या सक्षम नहीं है। जिस कारण विद्यार्थियों के भविष्य निर्माता का अस्तित्व खतरे में है, व अधिकांश भुखमरी की कगार पर है। आपकी जन प्रिय मानवता वादी व शिक्षा हितैसी सरकार से उपरोक्त शिक्षकों की समस्याओं के समाधान व मुख्य धारा में जीवन जीने हेतु निम्न मांगे गये हैं: 1 उ0प्र0 में इस समय कुशल श्रमिकों की मजदूरी 7065/- रूपये प्रतिमाह है। आपसे अपेक्षा व आग्रह है कि आप शिक्षकों को उनके शैक्षणिक स्तर के अनुरूप मान देह देना सुनिश्चित करें। उ0प्र0 पंचायत चुनाव ड्यूटी के दौरान मारे जाने वाले शिक्षकों को कोरोना वैरियर की श्रेणी में रखकर उनके परिजनों को विशेष सुविधा व सम्मान दिया जाये। 3- पंचायत चुनाव में ड्यूटी में जान गवाने वाले शिक्षक, शिक्षकाओं के आश्रितों को एक करोड़ रूपये की आर्थिक सहायता व परिजनों को एक सरकारी नौकरी सुनिश्चित करें । ज्ञापन के दौरान राष्ट्रीय महासचिव शिक्षक सभा कुलदीप यादव, जिला अध्यक्ष शिक्षक सभा प्रभाकर सिंह यादव, नगर सचिव अरविंद यादव रोहित यादव विक्रम यादव सियाराम पासवान आदित्य यादव रोहित यादव कमलेश पाठक मानसिंह पंकज गौतम कमल कुमार आदि लोग मौजूद रहे ।

Filed Under: Politics

इम्तियाज अहमद को कांग्रेस अल्पसंख्यक कमेटी का प्रदेशसचिव नियुक्त किया गया

June 25, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग का इम्तियाज अहमद को प्रदेश सचिव मनोनीत किया गया। कहा कि प्रदेश में संगठन को मजबूत करने तथा अल्पसंख्यक समाज के लोगों को अधिक से अधिक संख्या में कांग्रेस संगठन से जोड़कर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन इमरान प्रतापगढ़ी साहब के हाथों को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे। बधाई देने वाले लोगों में अजय कपूर (राष्ट्रीय सचिव), सोहैल अन्सारी (विधायक), हाफ़िज मोo उमर (पूर्व विधायक), अब्दुल मन्नान, कनिष्क पाण्डेय (प्रदेश अध्यक्ष यूथ), तौहीद सिद्दीकी (प्रदेश उपाध्यक्ष यूथ), अभिनव तिवारी प्रदेश महासचिव यूथ), सरिता सेंगर (प्रदेश उपाध्यक्ष महिला कांग्रेस), शैलेन्द्र दीक्षित (दक्षिणी अध्यक्ष), नौशाद आलम (उत्तरी अध्यक्ष), हर प्रकाश अग्निहोत्री (पूर्व अध्यक्ष), शबनम आदिल (अध्यक्ष महिला कांग्रेस), मोहित दीक्षित (सेवा दल अध्यक्ष), फहद अब्बासी (जिलाध्यक्ष) निसार अहमद (अध्यक्ष दक्षिणी), इरफान खान (अध्यक्ष उत्तरी), जावेद इदरीसी (अध्यक्ष ग्रामीण), तुफैल अहमद (पूर्व अध्यक्ष ग्रामीण) सभी पांचों अल्पसंख्यक विभाग, इखलाक अहमद, दिलशाद हाशमी (मुकरी), इस्लाम अंसारी, महेश दीक्षित, पुनीत राज शर्मा (जिलाध्यक्ष यूथ), छंगा पठान, इमरान खान (यूथ जिला उपाध्यक्ष), गौरव पाण्डेय (यूथ अध्यक्ष दक्षिणी), आशीष श्रीवास्तव (यूथ अध्यक्ष उत्तरी), उमंग शुक्ला (कार्यवाहक यूथ अध्यक्ष), वीरेन्द्र वर्मा, सिद्धार्थ सिंह, अनिल पाण्डेय (तीनों पूर्व पार्षद), मुकेश दुबे (वार्ड अध्यक्ष), त्रिलोकी त्रिवेदी, राजेन्द्र दिवेदी, सिराज कुरैशी, महेश चतुर्वेदी, शराफत उल्लाह, मुन्ना काके, नफ़ीस उल्लाह सिद्दीकी, पीरमोहम्मद खान, रामबालक कनौजिया, इनायत अली, वसीक अहमद, सुशील सोनी (जिलाध्यक्ष/हमीरपुर प्रभारी), संगीत तिवारी (प्रदेश अध्यक्ष बुंदेलखंड जोन), प्रियांशु मिश्रा (प्रदेश महासचिव), अंकित पाल (सेवादल यंग ब्रिगेड कानपुर शहर अध्यक्ष), विवेक यादव (नगर ग्रामीण उत्तर अध्यक्ष), पंकज गुप्ता (जिला महासचिव) आदि लोगों ने बधाई दी।

Filed Under: Politics

बाबू रघुनाथ सिंह की 8वीं पुण्यतिथि डी.ए.वी. कालेज में मनाई गई

June 24, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर। आज कानपुर विश्वविद्यायल सम्बद्ध महाविद्यालय कर्मचारी संगठन (महासंघ) के संस्थापक अध्यक्ष बाबू रघुनाथ सिंह जी की 8वीं पुण्यतिथि डी.ए-वी. कालेज सिविल लाइन्स में पुष्पांजलि सभा करके मनायी गयी, इसके पहले बाबू रघुनाथ सिंह के चित्र पर कालेज के प्राचार्य डॉ. अमित कुमार श्रीवास्तव द्वारा माल्यार्पण किया गया। सभा में कोविड 19 के नियमों का पालन किया गया।
सभा को सम्बोधित करते हुए महासंघ के पूर्व महामंत्री श्री राकेन्द्र मोहन तिवारी ने कहाकि रघुनाथ सिंह ने अपना सारा जीवन महाविद्यालय शिक्षणेत्तर कर्मचारियों, मजदूरों एवं शोषित समाज के लिए अर्पण कर दिया था। महाविद्यालय कर्मचारियों को सरकारी कोषागार से वेतन, सेवा नियमावली व अन्य सभी सरकारी कर्मचारियों की भांति सभी सुविधाएं उन्हीं के नेतृत्व में संघर्ष करके प्राप्त हुई थी कर्मचारी उन्हें अपना मसीहा मानते हैं। वह खुद भी किसान के बेटे थे इस लिए दबे कुचले लोगों के लिए आजीवन संघर्ष करते रहे ।
श्री तिवारी ने यह भी कहाकि बाबू रघुनाथ सिंह सच्चे समाजवादी थे उन्होंने सिद्धान्तों से कभी समझौता नहीं किया जिसके कारण उनको अनेकों बार राजनितिक जेल यात्रायें भी करनी पड़ीं, उन्होंने चिकित्सीय पढ़ाई हेतु छात्रों के लिए अपना शरीर मेडिकल कालेज को दान कर दिया था।
सभा को सर्वश्री श्यामदेव सिंह, उमेश शुक्ला, सरयू प्रसाद शुक्ला आदि ने सम्बोधित किया तथा पुरुषोत्तम सिंह, नरेशचन्द्र शुक्ला, शिवराम गुप्ता, शिवपाल सिंह, कुलदीप श्रीवास्तव, राहुल श्रीवास्तव, विजय कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।

Filed Under: Uncategorized

व्यापारी चाहते हैं अखिलेश सरकार-अभिमन्यु गुप्ता

June 24, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । समाजवादी व्यापार सभा विभिन्न बाज़ारों के व्यापारियों को सपा से जोड़कर आगामी विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव के पक्ष में माहौल बनाने के लिए सक्रिय हो गई है।आज समाजवादी व्यापार सभा के व्यापारी सम्मेलन कार्यक्रम व चौपाल में कई व्यापारियों को संगठन से जोड़ते हुए सपा व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता की मौजूदगी में कानपुर महानगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल ने मनोज चौरसिया को कानपुर महानगर महासचिव व सागर साहू को कानपुर महानगर का उपाध्यक्ष घोषित किया। सभी ने सदस्यता ग्रहण करते हुए सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की सरकार 2022 में बनवाने की शपथ ली। इस मौके पर प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने सभी का स्वगत करते हुए कहा की भाजपा के शासन में अपराध,व्यापारी विरोधी जीएसटी,महँगाई, इंस्पेक्टर राज,उत्पीड़न,महंगी बिजली आदि की समस्याओं से व्यापारी आक्रोशित है और सब अखिलेश यादव को ही मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं। सभी जानते हैं की व्यापार बचाने और बढ़ाने के लिए अखिलेश यादव की सरकार ही ज़रूरी है। तेज़ी से अब व्यापारियों का रुझान सपा की तरफ बढ़ा है। सिर्फ अखिलेश यादव ने ही व्यापारी समाज की आवाज़ उठाई है । कानपुर महानगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल ने कहा कि कानपुर प्रदेश की औद्योगिक राजधानी है और आज कानपुर का व्यापारी भाजपा के अत्याचार से मुक्ति चाहता है ।आज कानपुर का व्यापारी अखिलेश यादव की सरकार बनवाने को संकल्पित है।जितेंद्र जायसवाल ने कहा की हर बाजार के व्यापारियों को जोड़कर व्यापारियों को संगठित करते भाजपा की पोल खोलने का अभियान चलाया जाएगा।अभिमन्यु गुप्ता,जितेंद्र जायसवाल,मनोज चौरसिया, सागर साहू,अश्वनी निगम,राघवेंद्र तिवारी,सत्यम गुप्ता,रवि साहू,मनीष साहू,अर्जुन सिंह,उमेश राजपूत, रचित पाठक आदि थे।

Filed Under: Politics

जमीअत उलमा ने वृक्षारोपण कार्यक्रम का किया आयोजन

June 24, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । जमीअत उलमा शहर कानपुर की कार्यकारिणी बैठक में तय कार्यक्रम के अनुसार हरे वृक्षों , पौधों की सुरक्षा और ज़्यादा से ज़्यादा पौधे लगाकर पूरी इंसानियत समेत हर जानदार को फायदा पहंचाने और लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिये जमीअत उलमा कानपुर के अध्यक्ष डा. हलीमुल्लाह खां ने वृक्षारोपण अभियान का शुभारम्भ जमीअत बिल्डिंग रजबी रोड में पौधे लगाकर किया। संक्रमण के इस दौर में सभी लोगों ने आक्सीजन के महत्व को समझा है और यह प्रकृति के तरफ से दिये गये वृक्ष जैसे अनमोल नेमत ही मुफ्त आक्सीजन पैदा करके हमारे जीवन के लिये महत्वपूर्ण सामान फराहम करते हैं। उन्होंने कहा कि वृक्षों की कटाई और कमी से पर्यावरण में प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिंग के खतरे भी बढ़ते ही जा रहे हैं। जिसके नतीजे में भूजल स्तर में कमी हो रही है और पीने के साफ पानी की बढ़ती कमी के कारण पूरी इंसानियत को खतरा है। इसलिय इसकी सख्त ज़रूरत है कि तमाम इंसानों में वृक्षों की जरूरत और महत्व के सम्बन्ध में जागरूकता पैदा किया जाये और उनको आने वाले खतरों से आगाह किया जाये। वृक्षारोपण के दौरान डा0 हलीमुल्लाह खां के साथ मौलाना अयाज़ साकिबी, मौलाना मुहम्मद जावेद क़ासमी, मुहम्मद आदिल, इशरत अली आदि मौजूद थे।

Filed Under: Health News, Kanpur News

महंगाई और किसानों की समस्याओं को लेकर सौंपेगा संयुक्त विपक्षी मोर्चा राष्ट्रपति को ज्ञापन

June 24, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । संयुक्त विपक्षी मोर्चा के तत्वाधान में आरएलडी नगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान के नेतृत्व में पूर्व सांसद सुभाषिनी अली के आवास पर जनता बेहाल हैं,बढ़ती महंगाई को लेकर परेशान है बैठक का आयोजन किया गया। आरोप लगाते हुए आरएलडी नगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान ने कहा कि जनता बेहाल है बढ़ती महंगाई से आम आदमी परेशान हो चुका है। घरों का बजट महंगाई के कारण बिगड़ चुका है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को ज्ञापन देने की बात कही। धरती का अन्नदाता किसान 6 महीने से धरने पर बैठा है अपनी मांगों को लेकर। जिलाधिकारी के माध्यम से जनसमस्याओं के बारे में राष्ट्रपति को बताएंगे और किसानों की मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए यह भी बात रखी जाएगी साथ ही बेहाल जनता के हितों का ख्याल रखते हुए पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के बढ़ते हुए दामों में भी गिरावट की जाए । बिजली के दामों में चुप चाप बढ़ोतरी की गई है । यह जनता की जेब पर ढाका डालने का काम किया है बिजली के बड़े हुए दामों को तत्काल वापस लिया जाए। इसके अलावा कोरोना काल को देखते हुए जनता को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है इससे भी ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रपति को अवगत कराया जाएगा। बैठक में सुभाषिनी अली, आरएलडी नगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान, नौशाद आलम मंसूरी, सुरेश गुप्ता, प्रदीप यादव, अश्वनी त्रिवेदी आदि लोग मौजूद रहे।

Filed Under: Memorandum, Politics

  • « Previous Page
  • 1
  • …
  • 72
  • 73
  • 74
  • 75
  • 76
  • …
  • 330
  • Next Page »

INTERNATIONAL NEWS

पूर्वजों की मुक्ति को लगाई गंगा में डुबकी

मैप एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जश्ने परवाज 2022 का हुआ आगाज

वसीम रिज़वी ने मुल्क में बद अमनी इंतेशार व इफ्तेराक़ फैलाने की मज़मूम हरकत की है-ख़ानक़ाह सफ़विया,सफ़ीपुर

उर्स गरीब नवाज पर राजिस्थान सरकार की पाबंदी, हयात ज़फ़र ने मुख्यमंत्री को लिखा खत

साहिल बी० श्रीवास्तव बने नेशनल ह्यूमन राइट्स कॉंफिडरेशेन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी

SPECIAL NEWS

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

ओम जन सेवा संस्थान द्वारा लगाया गया ब्लड डोनेशन कैंप

कानपुर मेट्रो: चुन्नीगंज से लॉन्चिंग को तैयार ‘नाना’ टनल बोरिंग मशीन; लॉन्चिंग शाफ़्ट से नीचे उतारा गया

महिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र गोरखपुर द्वारा गांधी शिल्प बाजार का किया गया आयोजन

वर्ष 2023 में भारतीयों को हज की यात्रा पर जाने की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु,अंतिम तिथि 10 मार्च 2023 है

NATIONAL NEWS

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर हाई अलर्ट: महाकुंभ को लेकर सुरक्षा इंतजाम सख्त

डीटीएस में हज यात्रियों के लिए निशुल्क आवेदन की सुविधा

आईरा प्रेस क्लब ने प्रदेश कार्यालय नौबस्ता और घण्टा घर मे किया झंडा रोहण

आईरा प्रेस क्लब कार्यालय में 73वां गणतंत्र दिवस मनाया गया

समाजवादी युवा जन सभा ने योगी सरकार के खिलाफ चलाया हस्ताक्षर अभियान

CRIME NEWS

दिल्ली से लखनऊ जा रही महिला यात्री का चोरी हुआ बैग बरामद, जीआरपी कानपुर सेंट्रल ने दिखाई तत्परता

थाना सेन पश्चिमपारा की रात्रि गश्त की खुली पोल, कई निर्माणाधीन मकानों में हुई चोरी

मंगेतर को गोली मार कर हत्या करने वाला आरोपी पूर्व पुजारी गिरफ्तारी, हरबंश मोहाल पुलिस को मिली सफलता

कानपुर पुलिस ने शातिर चोरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा

कानपुर: गोल्डी मसाले की दुकान पर लाखों की चोरी, व्यापारियों में आक्रोश

KANPUR NEWS

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने गुमशुदा महिला को किया बरामद

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

प्रवासियों की सुविधा के लिए नई पहल: कानपुर से नई दिल्ली तक होली विशेष रेल सेवा

HEALTH NEWS

गैस्ट्रो लिवर हॉस्पिटल ने आयोजित की प्रथम क्लिनिकल अपडेट कांफ्रेंस, चिकित्सा जगत को मिली नई दिशा

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

डीटीएस में निशुल्क दंत चिकित्सा कैम्प का आयोजन हुआ

जश्ने ईद ए मिलादुन्नबीﷺ के मौके पर रक्तदान शिविर वा हेल्थ-चेकअप कैम्प का हुआ आयोजन

सामाजिक कार्यों में अग्रणी ओम जन सेवा संस्थान की टीम ने चाय बिस्किट किया वितरण

UTTAR PRADESH NEWS

IKAAI फैशन और लाइफस्टाइल एक्जीबिशन ने कानपुर में बिखेरा जलवा

करौली शंकर महादेव का मेमोरी प्यूरिफिकेशन प्रोग्राम MP2 का प्रथम कार्यक्रम संपन्न

दोबारा काॅपी चेक करने की मांग को लेकर बीएएमएस छात्रों ने किया प्रदर्शन

सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए साइकिल पर लगाए रिफ्लेक्टिव स्टीकर

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा की तारीख घोषित की

© 2025 UNT News. All Rights Reserved · Log In

Built on WordPress with the Terragon Child Theme for the Genesis Framework
© Copyright All Rights Reserved. 2017 UNT News Powered By Webcure