• Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

UNT News

Uddhog Nagri Times

UNT NEWS

Breaking News

आइए हम बनाए स्वच्छ भारत
  • Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

कोरोना महामारी में कोविड-19 ग्रसित मृतक लोगों की आत्म शान्ति हेतु सर्वधर्म श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

July 7, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । समाज कल्याण सेवा समिति (पंजी0) के तत्वावधान में दिन बुधवार, स्थान कामरेड राम आसरे पार्क बड़ा चौराहा, कानपुर में कोरोना महामारी में कोविड-19 ग्रसित मृतक लोगों की आत्म शान्ति हेतु सर्वधर्म श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के सभी समुदाय के गणमान्य लोगों ने शिरकत कर पुष्प अर्पित करते हुये मोमबत्तियां जलाकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। अपने वक्तव्यों में कोरोना के कारण शहर में उत्पन्न हुयी भयावह स्थिति का वर्णन करते हुये अकाल के काल की गोद में मृतक कोरोना ग्रसित 1738 लोगों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।कार्यक्रम की अध्यक्षता चंदन निषाद, कार्यक्रम संयोजक अनिल जायसवाल एवं कार्यक्रम आयोजक धनीराम पैंथर ने सभी का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि जब कभी शहर में कोई आपदा आये तो नगर वासियों को एकजुटता दिखाकर मदद के लिये आगे आना चाहिये, जैसा कि कोरोना काल में लोगों ने सबकुछ न्योछावर करते हुये सराहनीय कार्य किये हैं। सभी धर्म के लोगों ने अपने धर्मानुसार प्रार्थना करते हुये कार्यक्रम का समापन किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अवनीश सलूजा, पादरी सैमुअल सिंह सरदार हरविन्दर सिंह लार्ड, नरेन्द्र सिंह (पिन्टू ठाकुर), डा० वी०के० पाण्डेय, राजीव बोहरा, राजेश अध्यापक, शैलेन्द्र कुमार, कुमार सुन्दरम, दीपू यादव, प्रदीप यादव, नीलम चौरसिया, विनोद पाल, पास्टर सैमुअल सिंह, राजेन्द्र कुरील, विजय सागर, विपिन चौधरी, रोशन साहू, वीरेन्द्र कुमार, रामू, बाबूराम पहलवान, जितेन्द्र कुमार, उमेश पैंथर, आशीष गुप्ता, पास्टर रवि, हाजी इम्तियाज आदि लोग मौजूद रहे ।

Filed Under: Politics

सपा गोविंद नगर पूर्व प्रत्याशी सम्राट यादव ने पर्याप्त गंदगी के विरोध में नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा

July 7, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । सपा गोविंद नगर पूर्व प्रत्याशी सम्राट यादव के नेतृत्व में वार्ड 64 के राजा पुरवा मैं पर्याप्त गंदगी के विरोध में नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा । सम्राट यादव ने कहा कि गोविन्द नगर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड-64 के राजापुरवा मोहल्ले में पिछले कई महीनों से जलभराव व भारी मात्रा में कूड़े इकट्ठा है जिससे वहां का पर्यावरण बहुत ही ज्यादा दूषित है जिस कारण आम जन-मानस का जनजीवन अस्त-ध्वस्त है। बीमारियाँ फैल रही है, राजापुरवा बस्ती के बीच स्थित तालाब पूरी तरीके से कचरे व गन्दगी से भरा पड़ा है, जिसकी वजह से पानी की निकासी की बड़ी समस्या है। इस वजह से एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय गन्दे पानी से घिरा होने के कारण वहां पर बस्ती में रहने वाले गरीब बच्चों का पठन-पाठन कार्य भी बाधित है और वहीं तालाब के बगल में घनी आबादी को देखते हुए पूर्व में जिस सुलभ शौचालय का निर्माण हुआ था उसमें भी गन्दा पानी व कचरा छत के बराबर जमा है। इस तरह से सरकारी स्कूल व सुलभ शौचालय का आम जनता उपयोग नही कर पा रही है। इन गम्भीर जन समस्याओं के फलस्वरूप बड़ी संख्या बीमारी बढ़ रही है। गन्दा पानी गलियों के साथ-साथ घर के आंगन तक पहुंच रहा है। इस गम्भीर जन समस्या से प्रतिदिन गरीब मजदूर महनतकस लोगों के सपने टूट रहे है व उनके बच्चों का हुनर व कौशल दम तोड़ता जा रहा है। कुछ घरो में ज्यादा पानी भर जाने से लोग घर छोड़कर सड़क पर रह रहे है।जनहित में आने वाले मानसून को दृष्टिगत रखते हुए मौके पर नगर निगम के उच्चाधिकारियों को भेजकर निरीक्षण कराकर जनता की इस गम्भीर समस्या व उनके दर्द को महसूस करें और जल्द से जल्द जल निकासी व सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कर स्थायी निदान हेतु ठोस कार्यवाही करें जिससे वहां की जनता राहत महसूस करें । सम्राट विकास पूर्व प्रत्याशी गोविन्द नगर विधानसभा, कानपुर नगर इस अवसर पर इन्द्रजीत सिंह, अजय पाल, अजीत कश्यप चन्दन चक अनूप गौतम अभवसिंह आदि लोग मौजूद रहे ।

Filed Under: Politics

कानपुर डेयरी ने किया सपा नगर उपाध्यक्ष का स्वागत, कमरा बैठक कर चुनावी रणनीति पर चर्चा

July 6, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । आगामी 2022 को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां तेजी के साथ जनता को जोड़ने के कार्यों में लग गई! इसी संबंध में समाजवादी पार्टी के उपाध्यक्ष सुभाष द्विवेदी कानपुर डेरी ट्रांसपोर्ट नगर किदवई नगर विधानसभा में कमरा बैठक किया एवं कानपुर डेयरी ने समाजवादी पार्टी नगर उपाध्यक्ष सुभाष द्विवेदी का स्वागत किया ।
कमरा बैठक के दौरान आगामी 2022 के चुनाव को लेकर तैयारियां की लोगों को सपा नगर उपाध्यक्ष सुभाष द्विवेदी बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सरकार में जनता को बहुत सी योजनाएं प्राप्त हुई जो कि भाजपा सरकार आने से सारी योजनाओं पर प्रतिबंध लगा दिया गया, बेरोजगारी भत्ता, कन्या विद्याधन, लैपटॉप वितरण, किसानों की योजनाएं, घरेलू महिलाओं को रोजगार, एक्सप्रेस वे, आदि कार्यों को किया गया! लेकिन भाजपा सरकार केवल जुमले बाजो की सरकार है जनता महंगाई के कारण अपना जीवन कठिनाइयों से जी रही है घरेलू वस्तुओं में बढ़ती कीमतों में आम जनमानस का जीना मुहाल कर दिया! बैठक के दौरान कुलदीप सैनी पुनीत सिंह अंकित पटेल इसरार यूनुस इस्माइल राहुल संदीप पांडे पप्पू सिंह बबलू आदि लोग मौजूद रहे ।

Filed Under: Uncategorized

उत्तर प्रदेश ज्वेलर्स एसोसिएशन की कमेटी घोषित

July 6, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । उत्तर प्रदेश ज्वेलर्स एसोसिएशन के नेतृत्व में कंचन ज्वेलर्स एसोसिएशन का गठन प्रदेश अध्यक्ष मुकुल वर्मा द्वारा किया गया । इसमें बेगमगंज की कार्यकारिणी घोषित की गई अब्दुल मुख्तार अंसारी उर्फ हाजी रियाज अंसारी मरहबा ज्वेलर्स को अध्यक्ष घोषित किया गया एवं ज्वेलर्स के प्रति जो भी जानकारियां हैं अब उनके द्वारा सभी तक भी पहुंचाई जाएंगी सभी ज्वेलर्स कारोबारियों के लिए आए दिन हो रही समस्याओं का समाधान अध्यक्ष द्वारा किया जाएगा । महामंत्री में मोहम्मद मेराज राईनी ने बताया कि ने बताया कि सरकार द्वारा ज्वेलर्स कारोबारियों पर नई गाइडलाइन आ रही होलमार्ग कारीगर के लिए बाद हो गई है ऐसे में व्यापारियों को दिक्कत हो रही है जो दैनिक आवश्यकताओं से जूझ रहे हैं संसाधनों की कमी से जूझ रहे। अध्यक्ष ने कहा कि इसी विषय में प्रदेश अध्यक्ष मुकुल वर्मा ने पदाधिकारियों को बुलाकर इसकी जानकारी दी भविष्य की रणनीति तय की गई! साथ ही साथ कमेटी की घोषित की गई! इस अवसर पर अग्रवाल लक्ष्मी शंकर गुप्ता अरविंद गुप्ता कृष्णा वर्मा अजय वर्मा, अफ्फान, मोहम्मद परवेज अंसारी, आदि लोग मौजूद रहे।

Filed Under: Business, Kanpur News

उत्तर प्रदेश ज्वेलर्स एसोसिएशन की कमेटी घोषित

July 6, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । उत्तर प्रदेश ज्वेलर्स एसोसिएशन के नेतृत्व में कंचन ज्वेलर्स एसोसिएशन का गठन प्रदेश अध्यक्ष मुकुल वर्मा द्वारा किया गया । इसमें बेगमगंज की कार्यकारिणी घोषित की गई अब्दुल मुख्तार अंसारी उर्फ हाजी रियाज अंसारी मरहबा ज्वेलर्स को अध्यक्ष घोषित किया गया एवं ज्वेलर्स के प्रति जो भी जानकारियां हैं अब उनके द्वारा सभी तक भी पहुंचाई जाएंगी सभी ज्वेलर्स कारोबारियों के लिए आए दिन हो रही समस्याओं का समाधान अध्यक्ष द्वारा किया जाएगा । महामंत्री में मोहम्मद मेराज राईनी ने बताया कि ने बताया कि सरकार द्वारा ज्वेलर्स कारोबारियों पर नई गाइडलाइन आ रही होलमार्ग कारीगर के लिए बाद हो गई है ऐसे में व्यापारियों को दिक्कत हो रही है जो दैनिक आवश्यकताओं से जूझ रहे हैं संसाधनों की कमी से जूझ रहे। अध्यक्ष ने कहा कि इसी विषय में प्रदेश अध्यक्ष मुकुल वर्मा ने पदाधिकारियों को बुलाकर इसकी जानकारी दी भविष्य की रणनीति तय की गई साथ ही साथ कमेटी की घोषित की गई । इस अवसर पर अग्रवाल लक्ष्मी शंकर गुप्ता, अरविंद गुप्ता कृष्णा वर्मा अजय वर्मा, अफ्फान, मोहम्मद परवेज अंसारी आदि लोग मौजूद रहे।

Filed Under: Business, Kanpur News

सपा से जुड़कर ही व्यापारियों का सम्मान सुरक्षित : अभिमन्यु गुप्ता

July 6, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । समाजवादी पार्टी ही व्यापारी समाज की सच्ची हितैषी है । समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव से जुड़कर ही व्यापारी व वैश्य समाज का सम्मान सुरक्षित है । ये बात आज कानपुर से चलकर आए समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने शाहजहांपुर दौरे के वक़्त व्यापार सभा के जिला अध्यक्ष सौरभ गुप्ता द्वारा शाहजहांपुर जिले व महानगर में आयोजित व्यापारी चौपालों में कही ।शाहजहांपुर के जिला कमेटी की संगठनात्मक समीक्षा बैठक लेते हुए अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की व्यापार और व्यापारी हित के लिए अबतक जितने भी ऐतिहासिक कार्य हुए हैं वे केवल समाजवादी पार्टी की सरकार में ही हुए हैं । जैसे चुंगी प्रथा समाप्त करना, धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम समाप्त करना, इंस्पेक्टर राज समाप्त करना, व्यापारियों के आम सहमति के बिना उत्तर प्रदेश में वैट और सैट लागू न करना, साइकिल पर लाइसेंस समाप्त करना, व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना लागू करना आदि। इसलिए देश एवं प्रदेश की अर्थ व्यवस्था की रीढ़ की हड्डी व्यापारियों के लिए समाजवादी पार्टी ही सच्ची हितैषी है।अभिमन्यु गुप्ता ने बताया की विगत 28 जून, 2021 को भामाशाह जयंती पर लखनऊ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने घोषणा करी की सपा सरकार आने पर व्यापारी व वैश्य समाज का खोया हुआ सम्मान वापस आएगा। समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर व्यापारी आयोग का गठन, व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना का लाभ ₹5 लाख से ₹20 लाख तक बढ़ा दिया जायेगा और व्यापार और व्यापारी हित तमाम कार्य भी किए जायेंगे।अभिमन्यु ने कहा की देश और प्रदेश में व्यापारियों, वैश्यों और बनियों की पार्टी के नाम से प्रचलित भाजपा की सरकार है, उसके बाद भी सबसे ज्यादा यदि परेशान, मजबूर, लाचार, बेबस, पीड़ित है तो वह केवल व्यापारी समाज है।नोट बंदी, अनियोजित जीएसटी एवं लॉक डाउन से तो व्यापार और व्यापारियों की हाल तो पहले से भी बदतर हो गई है, लेकिन सरकार की तरफ से अब तक कोई राहत पैकेज की घोषणा न करके उल्टे लेट पेनाल्टी, चक्रवृद्धि बैंक ब्याज और बिना बिजली मीटर के चले फर्जी रीडिंग पर बिल लिया जा रहा है ।
व्यापारियों को किसी का बंधुआ न होकर अपनी ताक़त पहचाने हुए राजनीतिक रूप से सक्रिय होकर सही और गलत राजनीतिक पार्टी की पहचान करना चाहिए और समय समय पर व्यापारी हित के आधार पर अपना मत का फैसला लेना चाहिए।इससे पहले जिला कार्यालय में अभिमन्यु गुप्ता का जोरदार स्वागत हुआ।
समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष तनवीर खान,समाजवादी व्यापार सभा के जिला अध्यक्ष सौरभ गुप्ता (रवि),विनय अग्रवाल,समाजवादी व्यापार सभा के महानगर अध्यक्ष सचिन दीक्षित ,डॉ नवनीत यादव, आकाश वर्मा, राघवेंद्र कुशवाहा मुन्ना भैया, आरिफ अंसारी, मनोज अग्रवाल जी ,गोविंद गुप्ता जी, सचिन अग्रवाल जी ,लवी गुप्ता जी, राशिद अंसारी, आरिफ अंसारी ,ओम गुप्ता, तनवीर भाई, आरिफ अंसारी, हफ़ीज़ अंसारी, राशिद खान, आफाक मंसूरी धर्मेंद्र शाक्य , मोहित गुप्ता राजू शर्मा आदि मौजूद रहे…।

Filed Under: Politics

नगर ग्रामीण कांग्रेस कमेटी व्यापार प्रकोष्ठ की 31 सदस्यी कमेटी घोषित

July 6, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । नगर ग्रामीण कांग्रेस कमेटी कानपुर जिला अध्यक्ष आदित्य चौबे के नेतृत्व में 31 सदस्यी कमेटी कैंप कार्यालय अशोक नगर में घोषित की गई। जिला अध्यक्ष आदित्य चौबे ने बताया कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी व्यापार प्रकोष्ठ के चेयरमैन पवन गुप्ता के द्वारा कमेटी को स्वीकृति प्रदान की गई। आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर सभी सियासी पार्टियां लोगों को जोड़कर तैयारियों में लग गई इसी प्रकरण में कांग्रेश नगर ग्रामीण अभी फ्रंटल पूरी ताकत झोंकने में लगे हुए! आगामी चुनाव को देखते हुए नगर ग्रामीण कांग्रेस कमेटी कानपुर ने कमेटी घोषित की। उपाध्यक्ष पद से सुशील मिश्रा लोकेश श्रीवास्तव मनमोहन बहेल प्रमोद पांडे , सुरेश गुप्ता दिनेश शुक्ला, महामंत्री पद से अली मंसूरी पवन शर्मा राजेश यादव रंजन सिन्हा अंकल रस्तोगी दीपक सिंह हनी बक्शी विश्राम पाल मनीष शुक्ला मंत्री पद पर कृष्ण कुमार आरती सोनकर विनय श्रीवास्तव चंद्रिका प्रसाद सोनी देशराज गौतम मोहम्मद हाशिम दिनेश कुमार खरे, श्याम कुमार गुप्ता मोहम्मद तारीख पुनीत तिवारी वैभव शर्मा मोहम्मद आदिल आदि की कमेटी घोषित की गई! इस अवसर पर दिनेश दीक्षित सुनील बाल्मीकि अनूप तिवारी अमित भाटिया आदि लोग मौजूद रहे ।

Filed Under: Politics

वैश्विक महामारी से लाखों मृत आत्माओं के लिये सामूहिक अरदास व कीर्तन समागम के द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित

July 4, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । पंथ दरदी विचार मंच (यूपी) का पंथ सेवी बीबीगों का जया दुनिया में आई वैश्विक महामारी से लाखों मृत आत्माओं के लिये सामूहिक अरदास व कीर्तन समागम के द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की। सुबह से ही गुरुद्वारा कीर्तनगढ़ में भक्तों का आना शुरू हो गया। पंथ सेवी बीबीयों के जत्थे द्वारा सहज पाठ साहब की समाप्ति कर गुरुवाणी कीर्तन प्रारम्भ किया व प्रेमी जत्ने भी कीर्तन करके संगों को निहाल किया पंथ दरदी विचार मंच (यू.पी.) के अध्यक्ष राजिन्दर सिंह नीटा ने कहा कि आज हम सब गुरु ग्रंथ साहब जी के सम्मुख हाजिर होकर पूरी दुनिया की सलामती की अरदास करने के लिये गुरुद्वारा पहुंचे हैं। वाहे गुरू जी सबकी भूलों को माफ कर दीन दुनिया को रक्षा करें व कोरोना की आने वाली तीसरी लहर से दुनिया को बचायें। गुरुद्वारा कीर्तनगढ़ गुमटी नं0-5 के अध्यक्ष हरजोत सिंह कालरा जी ने श्रद्धांजलि अर्पित की अरदास के बाद गुरु के लंगर अटूट बांटे गये। मुख्य रूप से राजिन्दर सिंह नीटा, कृपाल सिंह बिल्ला, मनप्रीत सिंह, हरभजन सिंह, जसपाल वोहरा, गोविन्द सिंहलाडी बिरला, नीना बहन जी, सुविन्दर कौर, हरजीत कौर रिन्कू जसबीर कौर रोजी, हरजीत कौर कीर्ति, गुरदीप कौर सोनी, हरप्रीत सिंह सनी, चरनजीत सिंह सोनी, राजिन्दरपाल सिंह मनी शरनजीत सिंह, मनजीत सिंह, रविन्दर सिंह एड0, पृतिपाल सिंह काका, करनजीत कौर, हरप्रीत कौर विंकी आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Filed Under: Kanpur News

राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के समस्या समाधान शिविर में भरे गये सरकारी योजनाओं के फार्म

July 4, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने आज शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क में विकलांग व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए शिविर का आयोजन किया। शिविर में विकलांग व्यक्तियों के सामूहिक विवाह का पंजिकरण,बैटरी चलित ट्राई साईकिल के लिए 80 प्रतिशत विकलांगता वाले व्यक्तियों के फार्म,विकलांग पेन्शन, रेलवे यूनिक कार्ड, यूडीआईडी कार्ड, दुकान निर्माण व संचालन ऋण, दिव्यांग विवाह पुरस्कार, योजना के फार्म भरे गयेसरकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी ।
राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने बताया की प्रत्येक रवीवार व मंगलवार को शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क में विकलांग व्यक्तियों के लिए समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया जाता है । दिनांक 6 जुलाई को भी शिविर आयोजित होगा| जरूरत मंद विकलांग व्यक्ति आ कर सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकते हैं । मोबाईल नम्बर 9838111506 व 9335234399 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है । इन नम्बरों पर व्हाटशप करके भी सरकारी योजनाओं की जानकारी ली जा सकती है । शिविर में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार के अलावा अल्पना कुमारी, राहुल कुमार, अरविन्द सिंह, आनन्द तिवारी, कान्ति देवी कुशवाहा, शिव देवी सिंह चौहान, गुड्डी दीक्षित, बंगाली शर्मा आदि शामिल थे।

Filed Under: Politics

सुभौली प्रधान एवं पशुधन प्रसार अधिकारी के द्वारा किया गया वृक्षारोपण

July 4, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । वृक्षारोपण जन आंदोलन 2021 के अंतर्गत वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में सरसौल ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम सुभौली में वृक्षारोपण किया गया । इस अवसर पर सुभौली ग्राम पंचायत प्रधान किरण पांडेय जी एवं पशुपालन विभाग से पशुधन प्रसार अधिकारी रूचि सक्सेना ने पौधे रोपे। इस अवसर पर प्रधान ने कहा कि लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक रहना चाहिए ताकि प्राकर्तिक संतुलन बना रहे। पशुधन प्रसार अधिकारी रूचि सक्सेना ने कहा कि वृक्ष न केवल मानव जाति अपितु पशुओं के लिए भी अत्यंत लाभकारी है वृक्षों से मिलने वाली ऑक्सीजन, छाया व चारा पशुओं के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि क व्यक्ति जीवित रहने के लिए 1 दिन में लगभग 550 लीटर शुद्ध ऑक्सीजन का इस्तेमाल करता है क्योंकि वायु में ऑक्सीजन की मात्रा लगभग 20% होती है श्वसन प्रक्रिया के दौरान 20% ऑक्सीजन हमारे अंदर जाती है परंतु सांस छोड़ते समय 15% ऑक्सीजन ही बाहर आती है यानी 5% ऑक्सीजन का हम उपयोग कर लेते हैं हम अंदाजा लगा सकते हैं कि पेड़ हमारे जीवन में कितने उपयोगी है सामान्य पेड़ 1 दिन में 230 लीटर ऑक्सीजन देता है | पेड़ से हमें हमारी अनेक प्रकार की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए कीमती संसाधन प्राप्त होते हैं जिसमें मुख्य दवाइयों के लिए जड़ी-बूटियां, शहद, लकड़ी, पौष्टिक फल, कागज आदि सम्मिलित है,पेड़ के सभी हिस्से उपयोगी हैं इनका कोई भी हिस्सा अनुपयोगी नहीं है ।

Filed Under: Uncategorized

  • « Previous Page
  • 1
  • …
  • 68
  • 69
  • 70
  • 71
  • 72
  • …
  • 330
  • Next Page »

INTERNATIONAL NEWS

पूर्वजों की मुक्ति को लगाई गंगा में डुबकी

मैप एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जश्ने परवाज 2022 का हुआ आगाज

वसीम रिज़वी ने मुल्क में बद अमनी इंतेशार व इफ्तेराक़ फैलाने की मज़मूम हरकत की है-ख़ानक़ाह सफ़विया,सफ़ीपुर

उर्स गरीब नवाज पर राजिस्थान सरकार की पाबंदी, हयात ज़फ़र ने मुख्यमंत्री को लिखा खत

साहिल बी० श्रीवास्तव बने नेशनल ह्यूमन राइट्स कॉंफिडरेशेन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी

SPECIAL NEWS

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

ओम जन सेवा संस्थान द्वारा लगाया गया ब्लड डोनेशन कैंप

कानपुर मेट्रो: चुन्नीगंज से लॉन्चिंग को तैयार ‘नाना’ टनल बोरिंग मशीन; लॉन्चिंग शाफ़्ट से नीचे उतारा गया

महिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र गोरखपुर द्वारा गांधी शिल्प बाजार का किया गया आयोजन

वर्ष 2023 में भारतीयों को हज की यात्रा पर जाने की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु,अंतिम तिथि 10 मार्च 2023 है

NATIONAL NEWS

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर हाई अलर्ट: महाकुंभ को लेकर सुरक्षा इंतजाम सख्त

डीटीएस में हज यात्रियों के लिए निशुल्क आवेदन की सुविधा

आईरा प्रेस क्लब ने प्रदेश कार्यालय नौबस्ता और घण्टा घर मे किया झंडा रोहण

आईरा प्रेस क्लब कार्यालय में 73वां गणतंत्र दिवस मनाया गया

समाजवादी युवा जन सभा ने योगी सरकार के खिलाफ चलाया हस्ताक्षर अभियान

CRIME NEWS

दिल्ली से लखनऊ जा रही महिला यात्री का चोरी हुआ बैग बरामद, जीआरपी कानपुर सेंट्रल ने दिखाई तत्परता

थाना सेन पश्चिमपारा की रात्रि गश्त की खुली पोल, कई निर्माणाधीन मकानों में हुई चोरी

मंगेतर को गोली मार कर हत्या करने वाला आरोपी पूर्व पुजारी गिरफ्तारी, हरबंश मोहाल पुलिस को मिली सफलता

कानपुर पुलिस ने शातिर चोरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा

कानपुर: गोल्डी मसाले की दुकान पर लाखों की चोरी, व्यापारियों में आक्रोश

KANPUR NEWS

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने गुमशुदा महिला को किया बरामद

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

प्रवासियों की सुविधा के लिए नई पहल: कानपुर से नई दिल्ली तक होली विशेष रेल सेवा

HEALTH NEWS

गैस्ट्रो लिवर हॉस्पिटल ने आयोजित की प्रथम क्लिनिकल अपडेट कांफ्रेंस, चिकित्सा जगत को मिली नई दिशा

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

डीटीएस में निशुल्क दंत चिकित्सा कैम्प का आयोजन हुआ

जश्ने ईद ए मिलादुन्नबीﷺ के मौके पर रक्तदान शिविर वा हेल्थ-चेकअप कैम्प का हुआ आयोजन

सामाजिक कार्यों में अग्रणी ओम जन सेवा संस्थान की टीम ने चाय बिस्किट किया वितरण

UTTAR PRADESH NEWS

IKAAI फैशन और लाइफस्टाइल एक्जीबिशन ने कानपुर में बिखेरा जलवा

करौली शंकर महादेव का मेमोरी प्यूरिफिकेशन प्रोग्राम MP2 का प्रथम कार्यक्रम संपन्न

दोबारा काॅपी चेक करने की मांग को लेकर बीएएमएस छात्रों ने किया प्रदर्शन

सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए साइकिल पर लगाए रिफ्लेक्टिव स्टीकर

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा की तारीख घोषित की

© 2025 UNT News. All Rights Reserved · Log In

Built on WordPress with the Terragon Child Theme for the Genesis Framework
© Copyright All Rights Reserved. 2017 UNT News Powered By Webcure