• Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

UNT News

Uddhog Nagri Times

UNT NEWS

Breaking News

आइए हम बनाए स्वच्छ भारत
  • Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

महंगाई और किसानों के हक में उठाई आवाज, सौंपा ज्ञापन

July 12, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । राष्ट्रीय लोक दल के तत्वाधान में आरएलडी नगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान की नेतृत्व में जन समस्याओं को लेकर पांच सूत्रीय ज्ञापन राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से दिया गया। आरोप लगाते हुए आरएलडी नगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान ने कहा कि वर्तमान समय में डीजल पेट्रोल गैस तथा बिजली के दामों में हो रही बेतहाशा वृद्धि के फल स्वरुप प्रदेश की जनता एवं किसानों की दशा अत्यंत सोचनीय होती जा रही है करोना काल में जब लोग बेरोजगार हो गए उस दौरान बड़ी हुई महंगाई के कारण आम जनमानस को जीवन यापन करना अत्यंत कठिन हो गया लोग भुखमरी के कगार पर आ गए हैं । वही गन्ना किसानों का हजारों करोड़ों रुपया मिल मालिकों पर बकाया होने से उनमें घोर निराशा व्याप्त है। वर्तमान सरकार वादाखिलाफी के कारण किसान वर्ग आप अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है प्रदेश की जनता त्राहि-त्राहि कर रही है ऐसे में सभी वर्ग के लोगों की आशा भरी निगाहें राजभवन की ओर है। अतः हम सभी राष्ट्रीय लोक दल के नेता व कार्यकर्ता आपसे विनम्र निवेदन करते हैं की। डीजल और पेट्रोल की बिक्री से राज्य सरकार से मिलने वाले टैक्स में कमी करने का आदेश दिया जाए ताकि प्रदेश की महंगाई कम हो सके। गैस के दामों में हुई वृद्धि पर तत्काल रोक लगाई जाए ताकि उज्जवला योजना में गरीबों को भी गैस का सिलेंडर दोबारा भरवाने का मौका मिल सके। बिजली के मूल्य उत्तर प्रदेश में देश के अन्य प्रदेशों की अपेक्षा बहुत अधिक है जिन्हें कम करके प्रदेश की जनता को राहत दी जाए तथा कोरोना में लॉकडाउन के कारण बंद व्यवसायिक प्रतिष्ठानों का बिजली बिल माफ किया जाए। गन्ना किसानों का बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान व्याज सहित अविलंब भुगतान किया जाए। कोरोना काल में मध्यमवर्गीय परिवारों की आर्थिक व्यवस्था जर्जर हो गई है अतः विगत सत्र और वर्तमान सत्र के छात्रों का शुल्क माफ किया जाए ताकि अभिभावकों को राहत मिल सके। ज्ञापन देने वालों में आरएलडी नगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान, सुरेश गुप्ता, अश्वनी त्रिवेदी, विमलेश पाठक, शाकिर अली मोहम्मद इकराम वंश अहूजा शारिक खान आदि लोग मौजूद रहे ।

Filed Under: Politics

नौकरी, रोजगार, पेंशन, आवास की मांग व शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क में तालाबन्दी के खिलाफ विधायक को सौंपा ज्ञापन

July 11, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने आज शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क से रैली निकाल कर विधायक सुरेन्द़ मैथानी के कार्यालय में प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन विधायक को सौंपा । ज्ञापन में दिव्यांगजन अधिनियम 2016 का अनुपालन करवाने, नौकरियों में आरक्षण कोटा पुरा करने, रोजगार के संसाधन उपलब्ध कराने, पेंशन पांच हजार रूपये मासिक करने, आवास की व्यवस्था करवाने, शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क में तालाबन्दी खत्म कराने की मांग की ।
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने कहा की विकलांग व्यक्तियों के लिये प्रत्येक रवीवार व मंगलवार को दिव्यांगजनों की समस्याओं के समाधान के लिये शिविर का आयोजन किया जाता है| पार्क में ताला बन्दी के चलते दिव्यांगजन पार्क में नहीं पहुँच पाते हैं| वीरेन्द्र कुमार ने बताया की ताला बन्दी सरकारी नहीं है| बल्कि क्षेत्र के दबंगों ने ताला बन्दी कर रखा है । जिसकी वजह से क्षेत्रीय नारिकों व दिव्यांगजनों को कठिनाइयों का सामना करना पड रहा है ।
आज ज्ञापन देने वालों में राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार, प्रदेश प्रवक्ता अल्पना कुमारी, जिला अध्यक्ष राहुल कुमार, जिला अध्यक्ष दक्षिण आनन्द तिवारी, मण्डल अध्यक्ष अशोक कुमार, अरविन्द सिंह,बंगाली शर्मा, गुड्डी दीक्षित, राम कुमार गुप्ता, गंगा सागर, दिलिप कुमार, भगवान दास, गौरव कुमार,बैभव शुक्ला, विवेक तिवारी, सलमान, इसरार अहमद आदि शामिल थे ।

Filed Under: Memorandum, Politics

भारतीय युवा कांग्रेस कानपुर ( उत्तर) पदभार ग्रहण समारोह

July 11, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष उत्तर नौशाद आलम मंसूरी के नेतृत्व में भारतीय युवा कांग्रेस कानपुर पदभार ग्रहण समारोह का आयोजन तिलक हाल मिस्टन रोड पर किया गया। जिसमें फैजुररहमान (जीशान अंसारी) कानपुर जिला अध्यक्ष यूथ उत्तर को कांग्रेस कमेटी के सभी वरिष्ठ नेतागण ने हाल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया । अतिथि रूप में उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पूर्वी कनिष्क पांडे उपस्थित हुए जिला यूथ उत्तर अध्यक्ष फैजुररहमान ने उपस्थित हुए सभी नेतागण का आभार व्यक्त किया कहा की आगामी 2022 के चुनाव में कांग्रेस कमेटी को मजबूती देने का काम करूंगा ।
उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस संगठन प्रभारी अभिनव तिवारी ने कहा कि वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश सरकार से युवा परेशान हो चुका है लगातार बेरोजगारी और महंगाई की मार बढ़ती जा रही है 2022 में इसका खामियाजा भाजपा सरकार को भुगतना होगा! इस अवसर पर उत्तर अध्यक्ष नौशाद अलम मंसूरी, पवन गुप्ता, विधायक सुहेल अंसारी, हयात जफर हाशमी, अब्दुल मन्नान आदि लोग मौजूद रहे ।

Filed Under: Politics

मंत्री अरिदमन सिंह ने प्रशासनिक न्यायमूर्ति सूर्य प्रकाश केसरवानी का किया स्वागत

July 11, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ प्रशासनिक न्यायमूर्ति ने किया । प्रशासनिक न्यायमूर्ति सूर्य प्रकाश केसरवानी और जिला जज आरपी सिंह ने कचहरी परिसर में पौधारोपण और दीप जलाकर राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ किया तथा कानपुर बार एसोसिएशन के राम अवतार महाना हाल में कानपुर बार एसोसिएशन की तरफ से मंत्री अरिदमन सिंह ने प्रशासनिक न्यायमूर्ति सूर्य प्रकाश केसरवानी को माला पहनाकर और गुलदस्ता देकर स्वागत किया। इस मौके पर कानपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बलजीत सिंह यादव, महामंत्री राकेश कुमार तिवारी, लायर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेंद्र शुक्ला, महामंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह, बार कार्यकारिणी वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय कुमार शर्मा, कनिष्ठ उपाध्यक्ष मधु कुमार यादव, मंत्री अरिदमन सिंह, संयुक्त मंत्री मयूर सैनी, आशीष दीवान, यशु शुक्ला, लायर्स कार्यकारिणी संयुक्त करण पाल सिंह, हिमांशु दीक्षित, आलोक मिश्रा, राहुल कनौजिया, पूर्व उपाध्यक्ष सैयद सिकंदर आलम, मुमताज रसूल, मोहम्मद जावेद मोहम्मद इमरान खान आदि लोग व अन्य अधिवक्ता गण मौजूद रहे ।

Filed Under: Kanpur News

हरबंस मोहाल पुलिस ने पकड़े दो सूदख़ोर

July 10, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कल पुलिस आयुक्त कानपुर नगर असीम अरुण ने सूदखोरों क़े ख़िलाफ़ कार्यवाही करने क़े दिए थे आदेश

अगर आप भी है परेशान सूदखोरों से तो करे पुलिस से शिक़ायत

शावेज़ आलम✍️✍️✍️

कानपुर । हरबंश मोहाल पुलिस ने पकड़े दो सूदखोर तीन प्रतिशत ब्याज पर उधार दिया और अब कर रहे हैं उगाही 10 के बदले लिये 15 लाख फिर भी 20 लाख और मांग रहे रुपये देने के साथ ही ब्लैंक चेक पर करा लेते हैं साइन कानपुर । शहर में फैले सूदखोरों के रैकेट को तोड़ने के लिये कमिश्नरेट पुलिस द्वारा एक्शन शुरू हो गया है । शनिवार को थाना हरबंश मोहाल पुलिस ने दो सूदखोरों को गिरफ्तार किया है । पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है । दोनों अभियुक्त लोगों से मनमानी दरों पर वसूली कर रहे थे ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण 1-दिलीप कुमार गुप्ता उर्फ मऊआ गुप्ता निवासी हरबंस मोहाल 2-शंकर लाल गुप्ता निवासी हरबंस मोहाल
शंकर लाल गुप्ता दिलीप कुमार गुप्ता उपरोक्त दोनों अभियुक्त लोगों से जबरदस्ती व्याज पर पैसा वसूलने व न देने पर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते थे दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध पुलिस कार्यवाही कर रही है पीड़ित लोग 112 नंबर पर फोन करके या अपने संबधित थाने में जाकर सूदखोरी की शिकायत कर सकते हैं ।

ऐसे खुला पूरा मामला👇👇

पुलिस कमिश्नरेट द्वारा सूदखोरों के खिलाफ अभियान चलाने की जानकारी होने पर हरबंश मोहाल निवासी करुणा शंकर वाजपेयी ने पुलिस को अपने साथ हो रही उगाही की सूचना दी जिसमें कहा गया कि दिलीप गुप्ता , शंकर गुप्ता व 5-6 अज्ञात लोगों द्वारा सूदखोरी की जा रही है करुणा ने बताया कि व्यापार व बीमारी के नाम पर दिलीप गुप्ता से 10 लाख रुपये लिए थे जब पैसे लिये थे तब 3 % ब्याज की दर से पैसे दिये थे बीच – बीच में वह ब्याज की दर बढ़ाते चले गये और 10 की बजाय 15 लाख रुपये दे चुका हूं फिर भी अब वह 20 लाख रुपये मांग रहे हैं इसी तरह शंकर गुप्ता से मैंने 12 लाख रुपये लिए और 22 लाख दे चुका हूं फिर भी वह जबरदस्ती वसूली कर रहे हैं और मना करने पर गालीगलौज करते हैं दोनों ने रुपये देने के साथ ही ब्लैंक चेकों पर साइन भी कराकर अपने पास रख लिए थे

सूदख़ोरी एक अपराध है-पुलिस आयुक्त असीम अरुण👇👇

सूदखोरी अपराध की श्रेणी में आता है ,जो इसमें लिप्त पाया जाएगा उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी सूदखोरों से त्रस्त लोग पुलिस से संपर्क करके अपनी व्यथा बता सकते हैं । सूदखोरों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट में भी कार्यवाही की जाएगी ।

Filed Under: Crime

नवजात शिशुओं पर कोविड की तीसरी लहर पर प्रेस कान्फ्रेंस का हुआ आयोजन

July 10, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । भारतीय बाल रोग अकादमी द्वारा नवजात शिशुओं पर कोविड की तीसरी लहर पर एक प्रेस कान्फ्रेंस का आयोजन किया गया। रेनबो मेडिकल सेन्टर, विष्णुपुरी में किया गया । प्रेस कान्फ्रेंस का संचालन अध्यक्ष डॉ० अम्बरीश गुप्ता, डॉ० विवेक सक्सेना, डॉ० यशवन्त राव, डॉ० जे०जे० तांबे, डॉ० अनुराग भारती, डॉ० साहनी सेठी ने किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए डा० अम्बरीष गुप्ता ने मीडियाकर्मियों का जोर-शोर से स्वागत किया। उन्होंने बताया कि भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार कोविड की तीसरी लहर पर बाल रोग विशेषज्ञ ट्रेनिंग दे रही है एवं आई०सी०यू०. पी०आई०सी०यू० पर विशेष जोर दे रही है । हमारी संस्था का प्रयास यह है कि नान बाल रोग विशेषज्ञ, नर्सिंग स्टाफ को बच्चों की संघन चिकित्सा के लिए ट्रेनिंग देगें। उन्होंने बताया कि हमारी संस्था 12 जुलाई, 2021 से 17 जुलाई, 2021 तक जूम मीटिंग द्वारा बाल रोग विशेषज्ञों को ट्रेनिंग दी जायेगी। इससे बच्चों को कोविड से बचाया जाए एवं उनको अच्छी चिकित्सा मुहैया कराया जाए एवं उनको मृत्यु से बचाया जा सके। हमारी संस्था का यही प्रयास है।सचिव डॉ० जे०जे० तांबे ने कोविड से विभिन्न जानकारियाँ दी।

Filed Under: Health News

शहर कांग्रेस कमेटी ने नव मनोनीत पदाधिकारियों, वार्ड अध्यक्षों फ्रंटल संगठनों संयुक्त बैठक की

July 10, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । आगामी 2022 में विधानसभा के चुनाव होने को हैं सभी सियासी पार्टियां अपने-अपने वार्डो बूथो, विधानसभाओं मे घर घर जाकर अपना अपना वोट बैंक पक्का करने पर लगे हुए है । जिसमें सपा, कांग्रेस, भाजपा, बसपा अन्य दल जनता को रिझाने में लगे हुए है लेकिन देखना यह है कि जनता का रूख किस तरफ आकर्षित होता है । इसी प्रकरण में शहर कांग्रेस कमेटी कानपुर उत्तर के अध्यक्ष नौशाद अली मंसूरी के नेतृत्व में नव मनोनीत पदाधिकारियों वार्ड अध्यक्षों फ्रंटल संगठनों एवं विभागो अध्यक्षों की संयुक्त बैठक तिलक हाल में संपन्न हुई । बैठक के दौरान सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित हुए । अध्यक्ष ने सभी को बारी-बारी अपनी बात अपनी विधानसभा में हुई परेशानियों को लेकर बोलने को कहा। अध्यक्ष ने कहा कि समय घर में बैठने का नहीं है लोगों के बीच जाकर पार्टी के बारे में लोगों को बताना कमरा बैठक चाय की होटल की बैठक, लोगों के घर जाकर कांग्रेस सरकार के किए गए कार्यों के बारे में बताइए। जिस पर वार्ड अध्यक्ष लक्ष्मी पुरवा विजय सिंह ने कहा कि सुबह उठकर सभी लोगों से मिलना चाहिए 6 महीने रह गए हैं जितनी मेहनत करनी चाहिए उतनी मेहनत हो नहीं पा रही हमें और संघर्ष की जरूरत है। बैठक के दौरान अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी, महिला अध्यक्ष शबनम आदिल, महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा अटल पाल, प्रभारी सचिव राम आसरे पाल, जिला अध्यक्ष यूथ उत्तर फैजुलरहमान, इम्तियाज कुरैशी आदि लोग मौजूद रहे ।

Filed Under: Uncategorized

नाँव चलाकर समाजवादियों ने पेट्रोल डीजल मूल्यवृद्धि का किया विरोध

July 10, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । पेट्रोल डीजल मूल्यवृद्धि के खिलाफ समाजवादियों का विरोध लगातार जारी है।आज पेट्रोल डीजल मूल्यवृद्धि से आक्रोशित समाजवादी व्यापार सभा के पदाधिकारियों ने प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में गोलाघाट क्षेत्र में नाँव चलाकर नारेबाजी करते हुए मूल्यवृद्धि का विरोध किया।सबने नारा लगाया *महँगे पेट्रोल डीजल की ऐसी पड़ी मार,व्यापारी अब हुए नाँव पर सवार।प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की भाजपा सरकार में पेट्रोल डीजल की आसमान छूती कीमतों से व्यापारी,किसान, युवा, आमजन सब त्राहि त्राहि कर रहे हैं। वाहनों से चलना अब नांमुमकिन हो गया है।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की पेट्रोल डीजल मूल्यवृद्धि से ऐसी कमर टूटी है की वाहन की जगह अब सब को नाँव से ही चलना सस्ता पड़ेगा इसलिए नांव चलाकर अपना विरोध दर्ज करवाया है । सभी भाजपा की सरकार में वाहनों का उपयोग भूल जाएं और नाँव ही खरीद लें।समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की आज सबसे ज़्यादा महँगाई भाजपा के ही राज में देखने को मिल रही है और भाजपा खामोश है । नाँव प्रदर्शन के माध्यम से अहंकारी और भ्रष्टाचारी भाजपा सरकार से पेट्रोल डीजल की मूल्यवृद्धि वापस लेने और पेट्रोल डीजल को जीएसटी में लाने की मांग की जाती है अभिमन्यु गुप्ता,विनय कुमार,अजय गुप्ता,ऋषि पांडे,बब्बन चौहान,मो इमाममुद्दीन,शेषनाथ यादव,आज़ाद खान आदि थे।

Filed Under: Politics

महिला के साथ अभद्रता के विरोध में जिलाधिकारी के माध्यम से राजपाल को ज्ञापन सौंपा

July 10, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । लखीमपुर खीरी ब्लाक प्रमुख के चुनाव में महिला के साथ अभद्रता होने के संबंध में महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश को कानपुर जिलाधिकारी के माध्यम से पार्टी की पूर्व महिला अध्यक्ष दीपा यादव के नेतृत्व में शनिवार को ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन के माध्यम से महिलाओं ने शासन व प्रशासन को चेताया कि अगर इसी तरह महिलाओं के साथ अभद्रता होती रही तो महिलाएं सरकार के विरुद्ध सड़कों पर उतर कर एक बड़ा आंदोलन करेगी । जिस तरह लखीमपुर खीरी में चुनाव के दौरान महिला के साथ पुरुषों ने धक्का-मुक्की खींचतान किया है प्रदेश की योगी सरकार के लिए शर्म की बात है । ज्ञापन के दौरान सरिता मिश्रा दीपिका मिश्रा नीलम उत्तम, अनीता लायल, सानिया चतुर्वेदी, मोहम्मद अकरम आदि लोग मौजूद रहे।

Filed Under: Memorandum, Politics

ब्रिटिश संसद में तौहीन ए रिसालत कानून की मांग करने वाली सांसद को एम.एस.ओ. ने पेश की मुबारकबाद

July 10, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । ब्रिटेन की संसद में सोमवार को हाउस ऑफ़ कॉमन्स में हज़रत मुहम्मद (ﷺ) की शान में गुस्ताखी करने वालों के खिलाफ सख्त सज़ा से जुड़े कानून की मांग करने वाली विपक्षी लेबर पार्टी की सांसद नाज़ शाह को एम.एस.ओ. कानपुर यूनिट के प्रेसिडेंट मुहम्मद वासिक बेग बरकाती साहब ने मुबारकबाद पेश की ।
नाज़ शाह ने यूरोप में बार-बार प्रकाशित होने वाले हुज़ूर के आपत्तिजनक कार्टून और कैरिकेचर को लेकर आपत्ति जताई और ऐसे लोगों के खिलाफ कानून की मांग की। उन्होने इस दौरान जार्ज बनार्ड के शब्दों को पेश किया। जिसमे उन्होने कहा था कि हज़रत मुहम्मद (ﷺ) ज़मीन पर कदम रखने वाली अब तक की सबसे काबिल जिक्र शख्सियत है। उन्होने एक मज़हब की तबलीग की एक रियासत की बुनियाद रखी। जिसमे इंसानी जज़्बात और अखलाक का इस्तेमाल किया। अपनी तालिमात पर अमल पेश होने के लिए एक ताकतवर मुआशरे का कयाम किया और पूरी दुनिया में इंसानी फिक्र व अमल का इंकलाब बरपा दिया।
हाउस ऑफ़ कॉमन्स को संबोधित करते हुए नाज़ शाह ने कहा कि “एक मुसलमान के रूप में, मेरे लिए और इस देश के लाखों मुसलमानों के लिए और दुनिया की एक चौथाई आबादी के लिए, जो कि मुस्लिम है, हर दिन और हर सांस के साथ, हज़रत मुहम्मद (ﷺ) के अलावा दुनिया में कोई भी चीज़ नहीं है जिसे हम अपने से ज़्यादा याद और सम्मान करते हैं। ऐसे में हज़रत मुहम्मद (ﷺ) के सम्मान के लिए भी कानून लाया जाना चाहिए।

Filed Under: Kanpur News

  • « Previous Page
  • 1
  • …
  • 66
  • 67
  • 68
  • 69
  • 70
  • …
  • 330
  • Next Page »

INTERNATIONAL NEWS

पूर्वजों की मुक्ति को लगाई गंगा में डुबकी

मैप एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जश्ने परवाज 2022 का हुआ आगाज

वसीम रिज़वी ने मुल्क में बद अमनी इंतेशार व इफ्तेराक़ फैलाने की मज़मूम हरकत की है-ख़ानक़ाह सफ़विया,सफ़ीपुर

उर्स गरीब नवाज पर राजिस्थान सरकार की पाबंदी, हयात ज़फ़र ने मुख्यमंत्री को लिखा खत

साहिल बी० श्रीवास्तव बने नेशनल ह्यूमन राइट्स कॉंफिडरेशेन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी

SPECIAL NEWS

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

ओम जन सेवा संस्थान द्वारा लगाया गया ब्लड डोनेशन कैंप

कानपुर मेट्रो: चुन्नीगंज से लॉन्चिंग को तैयार ‘नाना’ टनल बोरिंग मशीन; लॉन्चिंग शाफ़्ट से नीचे उतारा गया

महिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र गोरखपुर द्वारा गांधी शिल्प बाजार का किया गया आयोजन

वर्ष 2023 में भारतीयों को हज की यात्रा पर जाने की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु,अंतिम तिथि 10 मार्च 2023 है

NATIONAL NEWS

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर हाई अलर्ट: महाकुंभ को लेकर सुरक्षा इंतजाम सख्त

डीटीएस में हज यात्रियों के लिए निशुल्क आवेदन की सुविधा

आईरा प्रेस क्लब ने प्रदेश कार्यालय नौबस्ता और घण्टा घर मे किया झंडा रोहण

आईरा प्रेस क्लब कार्यालय में 73वां गणतंत्र दिवस मनाया गया

समाजवादी युवा जन सभा ने योगी सरकार के खिलाफ चलाया हस्ताक्षर अभियान

CRIME NEWS

दिल्ली से लखनऊ जा रही महिला यात्री का चोरी हुआ बैग बरामद, जीआरपी कानपुर सेंट्रल ने दिखाई तत्परता

थाना सेन पश्चिमपारा की रात्रि गश्त की खुली पोल, कई निर्माणाधीन मकानों में हुई चोरी

मंगेतर को गोली मार कर हत्या करने वाला आरोपी पूर्व पुजारी गिरफ्तारी, हरबंश मोहाल पुलिस को मिली सफलता

कानपुर पुलिस ने शातिर चोरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा

कानपुर: गोल्डी मसाले की दुकान पर लाखों की चोरी, व्यापारियों में आक्रोश

KANPUR NEWS

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने गुमशुदा महिला को किया बरामद

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

प्रवासियों की सुविधा के लिए नई पहल: कानपुर से नई दिल्ली तक होली विशेष रेल सेवा

HEALTH NEWS

गैस्ट्रो लिवर हॉस्पिटल ने आयोजित की प्रथम क्लिनिकल अपडेट कांफ्रेंस, चिकित्सा जगत को मिली नई दिशा

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

डीटीएस में निशुल्क दंत चिकित्सा कैम्प का आयोजन हुआ

जश्ने ईद ए मिलादुन्नबीﷺ के मौके पर रक्तदान शिविर वा हेल्थ-चेकअप कैम्प का हुआ आयोजन

सामाजिक कार्यों में अग्रणी ओम जन सेवा संस्थान की टीम ने चाय बिस्किट किया वितरण

UTTAR PRADESH NEWS

IKAAI फैशन और लाइफस्टाइल एक्जीबिशन ने कानपुर में बिखेरा जलवा

करौली शंकर महादेव का मेमोरी प्यूरिफिकेशन प्रोग्राम MP2 का प्रथम कार्यक्रम संपन्न

दोबारा काॅपी चेक करने की मांग को लेकर बीएएमएस छात्रों ने किया प्रदर्शन

सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए साइकिल पर लगाए रिफ्लेक्टिव स्टीकर

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा की तारीख घोषित की

© 2025 UNT News. All Rights Reserved · Log In

Built on WordPress with the Terragon Child Theme for the Genesis Framework
© Copyright All Rights Reserved. 2017 UNT News Powered By Webcure