• Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

UNT News

Uddhog Nagri Times

UNT NEWS

Breaking News

आइए हम बनाए स्वच्छ भारत
  • Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

शाम के समय सड़क पर शराब का शुरूर चढ़ने ही वाला था कि पुलिस ने सारा नशा ही उतार दिया

July 16, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

गुरुवार को कानपुर शहर क़े कई क्षेत्रों में खुले मे शराब पीने वालो क़े हुए चालान -मिली सख़्त हिदायत

बुधवार को भी की गई थी 55 लोगों पर कार्रवाई कानपुर

शावेज़ आलम✍️✍️

कानपुर । सार्वजनिक स्थानों पर खुलेआम शराब पीने वालों के खिलाफ गुरुवार को पुलिस ने एक बार फिर कार – ओ – बार अभियान चलायाशहर में चले अभियान में पुलिस ने 61 लोगों को पकड़ा । सभी को संबधित थानों में लाकर चालान किया गया साथ ही दोबारा ऐसा न करने की हिदायत देकर छोड़ा गया

गुरुवार को पुलिस कमिश्नरेट के दक्षिण ज़ोन में एडीसीपी साउथ डॉ अनिल कुमार के नेतृत्व में फजलगंज एवं नजीराबाद थाना क्षेत्रों में चार खंबा चौराहा , विजय नगर चौराहा , अशोकनगर , मरियमपुर स्थानों पर खुले में शराब पीने वालों के ख़िलाफ़ कार – ओ- बार अभियान चलाया गया अभियान में बड़ी संख्या में वह लोग फंसे जो सड़क पर या फिर कार के अंदर शराब पीने के शौकीन थे अभियान में कुल 61 व्यक्तियों का धारा 34 पुलिस ऐक्ट के अंतर्गत चालान किया गया । वहीं बुधवार को भी पुलिस द्वारा यह अभियान चलाया गया था जिसमें 55 लोगों का चालान किया गया था ।

यह है नियम – नियम के मुताबिक विदेशी शराब के ठेके पर केवल शराब खरीदी जा सकती है , जबकि बार में बैठकर पीने की सुविधा है । वहीं देशी शराब की दुकान पर बैठकर शराब पीने की सुविधा होती है । शराब खरीदकर घर के अंदर पिएं । सार्वजनिक रूप से आप शराब का सेवन नहीं कर सकते हैं । शहर में काफी स्थानों में खुलेआम शराब पी जा रही है । एक बड़ा वर्ग सड़क किनारे कार के अंदर शराब पीने का आदी है । यह नियम विरुद्ध है । ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस द्वारा अनवरत अभियान चलाया जाएगा ।

Filed Under: Crime

बकरा ईद की तैयारी को लेकर कॉग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग ने किया वार्ता का आयोजन

July 15, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । उत्तर प्रदेश काँग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के निर्देशानुसार महानगर कांग्रेस कमेटी कानपुर दक्षिण के तत्वावधान में एक प्रेसवार्ता निजी आवास कार्यालय में आयोजित की गई ।
जिसमें उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा पुलिस का उत्पीड़न कुरैशी समाज को झेलना पड़ रहा है .पूरे प्रदेश में 2012 में NGT की गाइडलाइन का हवाला देते हुए हाई कोर्ट के आदेशों पर बूचड़खाने बंद करा दिए गय थे परंतु आपका ध्यान आकर्षित करना चाहूंगा हाई कोर्ट का आदेश पुराने बूचड़खाने को बंद करके मॉडर्न बूचड़खाने बनाकर देने का था परंतु बूचड़खाने बंद तो उस वक्त ही करा दिए थे परंतु आज तक मॉडर्न बूचड़खाने बनाने हेतु अभी तक जमीन तक नहीं दे पाए हैं जिस कारण हमारा समाज पुलिस उत्पीड़न का शिकार होता चला आ रहा है। जिसमें हमारी मांग है जल्द से जल्द पूरे प्रदेश में जहां जहां भी बूचड़खाने बंद किए गय थे तब तक तुरंत खुलवाए जाए जब तक मॉडर्न बूचड़खाने की व्यवस्था न हो जाये
पशु बाज़ार से पशुओं की खरीद फरोख्त करने के लिए अगर कोई पशु बेचने के लिए जाता है या कुर्बानी के लिए पशुओं को खरीदकर घर ले जाता है तो पुलिस उसका उत्पीड़न वा दोहन करती है मेरी मेरे समाज की और से प्रार्थना है आज ही ईद-उल अजहा (बकराईद)तक के लिए पुलिस को निर्देशित किया जाय किसी को भी पशुओं के साथ आने जाने या कहीं भी ले जाने की पूरी छूट हो (प्रतिबंधित पशुओं को छोड़कर ) किसी तरह से भी उनको चेक नहीं किया जाय। प्रेस वार्ता में प्रमुख रूप से डॉ शैलेन्द्र दीक्षित अध्यक्ष दक्षिण ,तुफैल अहमद खान ,प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक विभाग , डॉ निसार अहमद सिद्दीकी चेयरमैन अल्पसंख्यक विभाग दक्षिण ,मो, जावेद इदरीसी चेयरमैन नगर ग्रामीण उपस्थित रहे |

Filed Under: Politics

नाला, नाली की सफाई नहीं होने पर भारतीय आज़ाद मंच ने किया प्रदर्शन

July 15, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर-नगर के नालों की साफ सफाई न होने को लेकर कानपुर नगर निगम कार्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर मिश्रा जी अगुवाई में भारतीय आज़ाद मंच के कार्यकर्ताओं ने नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।प्रदर्शनकारियों ने जल्द ही नालों की सफाई कराने की मांग की है।राष्ट्रीय प्रवक्ता दीपक पाण्डेय ने बताया कि नगर निगम में करोड़ों रुपये का बजट सफाई के लिए आता है, लेकिन उक्त रुपयों का सही उपयोग नहीं किया जाता, जिसके कारण नगर के नालों की स्थिति दयनीय है ।
बताया कि जब देश प्रदेश में कोरोना महामारी फैली हुई है सरकार के द्वारा सफाई व्यवस्था पर जारी दिशा निर्देशो पर भी नियमित रूप से साफ सफाई नहीं की जाती है । नगर के नालों में कूड़ा एकत्र हुआ पड़ा है इतना ही नहीं सफाई कर्मचारी नालों का कूड़ा निकालकर सड़कों पर डाल देते हैं जोकि कई कई दिन तक नहीं उठाया जाता है । इसके चलते आने जाने वाले लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। पानी की निकासी ठीक प्रकार से नहीं हो रही है इस कारण से सड़कों पर पानी भी जमा हो जाता है । प्रदर्शन करने वालों में राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर मिश्रा, राष्ट्रीय प्रवक्ता दीपक पाण्डेय,प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप तिवारी, प्रदेश महामंत्री शिवम शुक्ला, जिलाध्यक्ष पंकज तोमर, क्षेत्रीय अध्यक्ष सुरेश साहू, मंत्री गौरव गुप्ता, प्रदेश प्रभारी विकास त्रिपाठी, प्रभारी गौरव यादव,संजय यादव,राज,रवि शुक्ला, अरविंद,मयंक आदि लोग उपस्थित रहे।

Filed Under: Kanpur News

राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने सी एम ओ को सौंपा ज्ञापन

July 15, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

दिव्यांग बोर्ड चालू करने की मांग

कानपुर । राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने आज सी एम ओ कानपुर नगर को ज्ञापन सौंपकर दिव्यांग बोर्ड चालू कराने की मांग की है ।कोविड महामारी के चलते दिव्यांग बोर्ड बंद कर दिया गया था । दिव्यांग बोर्ड बंद होने से दिव्यांगजनों के दिव्यांगता प्रमाण पत्र, रेलवे रियायती, प्रमाण पत्र, यू डी आई डी कार्ड नहीं बन पा रहे हैं ।
राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि दिव्यांग बोर्ड चालू न होने से दिव्यांगजनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है दिव्यांगजन सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे हैं । वीरेंद्र कुमार ने कहा कि जल्द ही दिव्यांग बोर्ड चालू नहीं किया गया तो राष्ट्रीय विकलांग पार्टी आंदोलन को मजबूर होगी| ज्ञापन देने वालों में राष्ट्रीय महासचिव वीरेंद्र कुमार, अल्पना कुमारी, अरविन्द सिंह, कान्ती देवी कुशवाहा, आरती श्रीवास्तव, राहुल कुमार, वैभव दीक्षित, रामशंकर माली, डाली, शशी, जितेन्द्र गुप्ता, गुड्डी दीक्षित, राम कुमार गुप्ता, गंगासागर, कुलदीप गुप्ता आदि शामिल थे ।

Filed Under: Memorandum, Politics

प्रदेश सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ जताया विरोध तहसील मुख्यालय में विशाल धरना प्रदर्शन

July 15, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पूरे उत्तर प्रदेश में तहसील मुख्यालय में विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। सपा नगर अध्यक्ष डॉ इमरान ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की गुंडा ताकते शासन कर रही हैं सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया जा रहा है । सपा महिला सभा प्रदेश सचिव उज़्मा इकबाल सोलंकी ने कहा कि जिला पंचायत चुनाव ब्लॉक प्रमुख चुनाव में भाजपा के गुंडे और पुलिस प्रशासन द्वारा खुलेआम गुंडई की गई । लखीमपुर खीरी की घटना ने योगी सरकार की पोल खोल दी की किस तरह से महिला की साड़ी खींची गई और उसके साथ अभद्रता की गई । युवा बेरोजगार घूम रहा है। बेतहाशा बढ़ती महंगाई डीजल पेट्रोल रसोई गैस के दाम आसमान छू रहे हैं। महिलाओं पर बढ़ते अपराधों से महिलाएं डरी हुई है। कानून व्यवस्था कहीं नहीं है। अराजकता का माहौल है। सिर्फ जंगलराज है। किसानों पर किसान विरोधी काले कानून को जबरन थोपा जा रहा है। किसान कितने महीनो से खुले आसमान के नीचे सरकार के काले कानून का विरोध कर रहे हैं लेकिन मोदी सरकार मन की बात करती है लेकिन काम की बात कभी नहीं करती है।उजमा इकबाल सोलंकी,हाजी हसन सोलंकी ,हाजी ऐसन सोलंकी ,मुमताज मंसूरी, कवलजीत सिंह मानू,फैज इकबाल ,गौरव ,आसिफ, एजाज शाह ,सिंपल सिंह ,शिव कांति देवी , डिंपल सिंह,दीपा यादव, दीपिका मिश्रा, रविंद रकसेल,आदि लोग रहे।

Filed Under: Politics

युवा अधिवक्ताओं को सम्मानित कर वकीलों ने मनाया विश्व युवा कौशल दिवस

July 15, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

युवा अधिवक्ताओं का बढ़ता ज्ञान अधिवक्ता समाज का अभिमान है

कानपुर । अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति ने विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर कानपुर के युवा अधिवक्ताओं को सम्मानित किया गया । कानपुर कचहरी स्थित संघर्ष समिति के कार्यालय में विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर आयोजित युवा अधिवक्ता सम्मान समारोह में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि अजय शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष कानपुर बार एसोसिएशन ने प्रमुख युवा अधिवक्ताओं संजय सिंह शिवाकांत दीक्षित कमर रूमी विजय सागर और लोक अदालत में एक ही दिन में 2200 मुकदमों को निस्तारित कराने वाले अम्बरीष मिश्रा का माला पहनाकर सम्मानित करते हुए कहा आज के युवा अधिवक्ताओं में बढ़ते हुए विधिक ज्ञान को देख संपूर्ण अधिवक्ता समाज अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहा है पं रवीन्द्र शर्मा संयोजक अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति ने कहा कि युवा अधिवक्ताओं का बढ़ता ज्ञान हमारा अभिमान है युवा अधिवक्ताओं में विधि का अधिकाधिक ज्ञान और नित नई आने वाली विधि व्यवस्थाओं की जानकारी के प्रति बढ़ती लालसा युवा अधिवक्ताओं के उज्जवल भविष्य को इंगित कर रही है युवा अधिवक्ताओं के सम्मान समारोह का उद्देश्य आने वाले नवागंतुक अधिवक्ताओं को ज्ञान के प्रति प्रेरित करना है
सम्मान समारोह में प्रमुख रूप से रामाश्रय त्रिपाठी, बी एल गुप्ता, मो तौहीद, द्वारिका नाथ त्रिवेदी, फरोग आलम, संजीव कपूर, अंकुर गोयल, दानिश कुरेशी, मो इम्तियाज, मोहित शुक्ला, के के यादव आदि रहे ।

Filed Under: Kanpur News

जनविरोधी नीतियों, बिगड़ी कानून व्यवस्था बढ़ती महंगाई के विरोध में सपा का प्रदर्शन

July 15, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । 15 जुलाई समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव के निर्देश पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की जनविरोधी नीतियों जिला पंचायत और ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में भाजपा के गुंडों द्वारा की गई गुंडई पुलिस प्रशासन द्वारा भाजपा एजेंट के रूप में कार्य करने महिलाओं के ऊपर अत्याचार बिगड़ी कानून व्यवस्था पेट्रोल डीजल रसोई गैस के दामों में बेतहाशा मूल्य वृद्धि बेतहाशा बढ़ती महंगाई बढ़ती बेरोजगारी किसानों को पर जबरन किसान विरोधी काले कानून थोपना पार्टी कार्यकर्ताओं को पर फर्जी मुकदमे लगाकर पूर्ण करने एवं नगर की समस्याओं के विरोध में आज नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान के नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ताओं एवं नेताओं ने शिक्षक पार्टनर में मार्केट से नारेबाजी करते हुए जिला अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करने के लिए जुलूस निकालकर जोरदार विरोध दर्ज करवाया।

इस अवसर पर नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश मैं विगत दिनों संपन्न हुई पंचायत चुनाव के अंतर्गत जिला पंचायत अध्यक्ष ब्लाक प्रमुखों के चुनाव में भाजपा सरकार के सारे पर भाजपा के गुंडों द्वारा गुंडागर्दी और लोकतंत्र की हत्या भाजपा राज में हुई है विपक्षी पार्टियों के प्रत्याशियों प्रस्ताव को समर्थकों महिलाओं के साथ शर्मनाक घटना और अभद्रता और पूर्व स्पीकर श्री माता प्रसाद पांडे के साथ धक्का-मुक्की और उन्हें पहचाने की कोशिश इन घटनाओं से प्रतीत होता है कि भाजपा सरकार में स्वतंत्र निष्पक्ष चुनाव की बात बेमानी होगी।

समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष डॉ इमरान ने देश के महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम एक संबोधित ज्ञापन डीसीपी को माध्यम से निम्नलिखित मांगों की मांग की है किसानों को उनकी फसलों का लाभकारी मूल्य दिया जाए एवं न्यूनतम समर्थन मूल्य समर्थन मूल्य की गारंटी दी जाए प्रदेश में किसानों का गन्ने का बकाया भुगतान 15000 करोड़ रुपए तत्काल दिए जाएं किसानों को पर जो काला कृषि कानून थोपा जा रहा है उसे तत्काल वापस लिया जाए बढ़ती महंगाई डीजल पेट्रोल रसोई गैस खाद बीज कीटनाशक दवाएं कृषि यंत्र इत्यादि पर रोक लगाई जाए बेरोजगार नौजवानों को रोजगार दिए जाएं उत्तर प्रदेश में बिगड़ी कानून व्यवस्था दुरुस्त की जाए महिलाओं के साथ हो रहे अपराध पर रोक लगाई जाए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को पर फर्जी मुकदमे दर्ज करना तत्काल बंद किया जाए तथा उत्पीड़न पर रोक लगाई जाए उत्तर प्रदेश भाजपा सरकार द्वारा किए जा रहे संगठित अपराध को अभिलंब बंद किया जाए उत्तर प्रदेश की बधा स्वास्थ्य व्यवस्था को तत्काल दुरुस्त किया जाए बढ़ते भ्रष्टाचार पर रोक लगाई जाए कोरोना का हाल में सरकार द्वारा किए गए भ्रष्टाचार की जांच कराई जाए और मृतकों के परिवार वालों को मुआवजा दिया जाए जिला पंचायत क्षेत्र पंचायत अध्यक्षों के चुनाव में हुई धांधली एवं हिंसा की जांच कराई जाए जांच में पाए गए दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए और पुनः मतदान कराया जाए पत्रकारों को पर लगातार हो रहे हमले और हत्याओं पर रोक लगाई जाए दलित वर्ग तथा अल्पसंख्यक वर्ग पर हो रहे अत्याचार बंद किए जाएं पिछड़े वर्ग को 27% आरक्षण में कटौती बंद हो कानपुर शहर में अघोषित बिजली कटौती बंद की जाए शहर की जनता को शुद्ध पेयजल की सप्लाई की जाए शहर में विकास के नाम पर खोदी गई सड़कें व खोदे गए गड्ढों को तुरंत भरवा का सड़क बनवाई जाएं शहर में साफ सफाई की संपूर्ण व्यवस्था की जाए तथा कूड़े के ढेर को रात में उठाए जाएं शहर की सबसे बड़ी समस्या जाम की है इसका अभिलंब समाधान किया जाए शहर के बड़े चौराहों व माल रोड पर टेंपो संचालन बंद किया जाए यहां ऑटो चलाए जाएं शहर में जलभराव की समस्या का तुरंत निस्तारण किया जाए अब बरसात होने से पहले शहर के सभी नालों नालियों की साफ-सफाई सही ढंग से कराई जाए तथा नालों और नालियों से निकलने वाली सीट को तुरंत उठाया जाए शहर की बिगड़ी कानून व्यवस्था को तुरंत सही किया जाए बढ़ावा सेवक टैक्स तुरंत वापस लिया जाए नमामि गंगे के नाम पर हो रही लूट बंद की जाए शहर में स्मार्ट मीटर भी नहीं लगाए जाएं स्मार्ट मीटर के नाम पर हो रहे अवैध वसूली रोककर जनता को राहत पहुंचाई जाए वाहन चेकिंग के नाम पर चौराहों पर हो रहे अवैध वसूली की जाए शहर की महिलाओं पर हो रहे अत्याचार बंद करे जाएं ।

प्रदर्शन में प्रमुख रूप से विधायक श्री इरफान सोलंकी, विधायक अमिताभ बाजपई नगर महासचिव अभिषेक गुप्ता मोनू पिंटू ठाकुर अजय यादव अज्जू जमालुद्दीन जुनैदी, सैफ चिश्तिया गोपाल अग्रवाल ओम प्रकाश मिश्र, टिल्लू जायसवाल, दीपक खोटे, मधु यादव कुलवंत सिंह गिल निजाम कुरेशी आसिफ कादरी निखिल यादव मोहम्मद अरशद दद्दा रणवीर यादव आसिफ खान ज़ीशान इदरीस सैयद जुनैद शिवराम बालवीर मधु यादव पुष्पेंद्र वेदी केके मिश्रा जितेंद्र जयसवाल विजेंद्र यादव अर्पित त्रिवेदी मुनाफउद्दीन मोहम्मद सारियां सम्राट विकास यादव इंद्रजीत यादव रईस अंसारी ज़फरुल आबिद हसन सोनू रिंकू सिंह शरद पांडे राहुल शुक्ला वारसी राजू पहलवान राजू सुनार राजीव प्रमोद यादव अन्नू गुप्ता संतोष पांडे शकील सिद्दीकी जकी उद्दीन अनिल मिश्रा, इशरत मोहम्मद नसीम अच्छा श्रीवास्तव मोनू वर्मा गोपाल ठाकुर सादिक अली नौशाद अली शोएब फारूकी गोविंद सिंह चौहान फहीमुद्दीन सिद्दीकी मोहम्मद इब्राहिम मोहम्मद इकबाल प्रमोद यादव चांद बारिश उदय द्विवेदी विकास मिश्रा आनंद पांडे जीशान अहमद राजू भाटिया सानू समाजवादी उजमा सोलंकी शशि शर्मा दीपा यादव कमल बालवीर फखरे आलम अंसारी अमित गुप्ता अबरार हुसैन पप्पू मिर्जा रितेश सोनकर सरला शुक्ला बलवंत सिंह गौर राशिद इदरीसी सगीर अहमद शेषनाथ यादव रिंकू केसरवानी दुर्गेश यादव मुन्ना बरकातीआदि हजारों लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Filed Under: Kanpur News, Politics

नो इन्ट्री मे घुसा ट्रक लील गया माँ बेटे की जिन्दगी

July 15, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

बाइक क़ो टक्कर मारते हुए चड़ाया माँ बेटे पर दोनो की दर्दनाक मौत

घर वालो क़ो पता चलते मचा कोहराम

शावेज़ आलम✍️✍️✍️

कानपुर । थाना हरबंस मोहाल अन्तर्गत नरौना चौराहे क़े पास तेज़ रफ़्तार से आ रहें ट्रक नम्बर UP78AT5617 ने बाइक नम्बर UP78CE8164 से जा रहें माँ बेटे क़ो टक्कर मारते हुए दोनो क़े ऊपर ट्रक चड़ा दिया माँ बेटे दोनो की मौक़े पर ही मौत हो गयीं ।

हादसा इतना भीषण था की देखने वालो की रूह कांप गयीं और हर किसी क़े आँखो मे आंसू आ गए

माँ क़े ऊपर से ट्रक चड़ता हुआ निकल गया बेटा ट्रक क़े पहिए क़े बीचों बीच फंस गया माँ बेटे दोनो क़े शव जमीन मे चटनी की तरह पिस गए जानकारी पाकर पहुंची पुलिस ने घंटो बाद क्रेन द्वारा ट्रक उठा कर बेटे क़ा शव बाहर निकाला ।

जानकारी पाकर तीन थाने की फ़ोर्स मौक़े पर पहुंची भीड़ क़ो बड़ता देख आलाधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंचे और भीड़ क़ो कन्ट्रोल करते हुए शव क़ो बटोर कर पोस्टमार्टम क़े लिए भेजा ।

मृतक महिला उषा देवी क़े भाई बबलू राठौर क़ा कहना है की जिस चौराहे से य़े ट्रक नो इन्ट्री मे आया है वहा पर तैनात ट्राफिक पुलिस वाले पर भी मुक़दमा होना चाहिए जिसनें इस ट्रक क़ो नो इन्ट्री मे आने दिया और मेरी बहन और भांजे की जिन्दगी ख़त्म कर दिया अपने बयान मे बबलू राठौर ने क़हा कोई मेरी बात क़ो मेरे इस दर्द क़ो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंचा दो ताकि आरोपियों क़ो सजा मिल सके और मेरे घर वालो क़ो इंसाफ मिले ।

क्या कहना है पुलिस क़ा नो इन्ट्री मे ट्रक क़े प्रवेश पर

ए. सी. पी. कैंट निखिल पाठक ने बताया प्रथम दृष्टि जाँच मे य़े पता चला है की नो इन्ट्री मे प्रवेश क़े लिए इस ट्रक पर वैलिड पास था जिसकी समय सीमा 5बजे शाम तक होती है आगे जाँच चल रहीं है जाँच क़े बाद कार्यवाही की जाएगी मृतक माहिला की पहचान उषा देवी निवासी शांतिनगर व बेटे शौरभ क़े रूप मे हुई मृतक माहिला उषा देवी क़ा मायका थाना हरबंस मोहाल अन्तर्गत सुतर ख़ाने मे है ।

Filed Under: Crime, Kanpur News

कानपुर मे बैठकर इंजीनियर ने अमेरिकी लोगों क़ो लगाया चूना कालसेंटर खोल हजारों लोगो क़ो ठगा

July 14, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

नौ लाख डालर के ट्रांजेक्शन के मिले बैंक स्टेटमेंट से प्रमाण खुद वायरस भेजकर हेल्प करने के नाम पर कर लेते थे डाटा हैक

काकादेव थाना क्षेत्र में करीब एक साल से चल रहा था कालसेंटर अंतराष्ट्रीय काल सेंटर से अब तक 12 हजार लोगों को ठग चुके हैं

शावेज़ आलम✍️✍️✍️

मैनेजर समेत चार लोगों को क्राइम ब्रांच व काकादेव पुलिस ने पकड़ा नोएडा के मास्टर माइड ने पुणे के इंजीनियरिंग कालेज से की है पढ़ाई साइबर ठगों ने अंतराष्ट्रीय कालसेंटर की आड़ में किया ठगी का बड़ा खेल

कानपुर । अंतराष्ट्रीय काल सेंटर की आड़ में चल रहे ठगी के बड़े नेटवर्क का पुलिस कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच ने खुलासा किया है । काल सेंटर के नाम पर अमेरिकी लोगों के सिस्टम और डेटा का हैक करके ठगों के इस गिरोह ने करीब नौ लाख डालर की ठगी कर डाली है । पुलिस ने काल सेंटर के मैनेजर व मास्टर माइंड समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है । थाना काकादेव क्षेत्र में चल रहे इस काल सेंटर को नोयडा निवासी मुनेंद्र चला रहा था । मुनेंद्र ने पुणे विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है । पिछले साल लाकडाउन में मुनेंद्र दिल्ली की एक कंपनी के संपर्क में आया और इसके बाद काकादेव में काल सेंटर की स्थापना कर डाली । अंतराष्ट्रीय कालसेंटर से लोगों की मदद की जगह ठगी का धंधा तेजी से चल रहा था ।

इस प्रकार करते थे ठगी अंतराष्ट्रीय काल सेंटर के द्वारा वह लोगों को बिल्कुल अनोखे अंदाज में फंसाते थे । किसी भी साइट पर आने वाले विज्ञापन जैसे 10 दिन में मोटापा घटाएं , पेट कम करें , घुटनों को मजबूत करें , लंबाई बढ़ाए , झड़ने वाले बालों को रोके आदि को जैसे ही अमेरिका में बैठा कोई व्यक्ति क्लिक करता था । वैसे ही मालवेयर जो कि एक प्रकार का वायरस होता था उसके सिस्टम में आ जाता था । बार – बार आता था पापअप मैसेज एक बार मालवेयर सिस्टम में जाने के बाद बार – बार पाप अप मैसेज स्क्रीन पर आता था । इसके साथ ही एक हेल्पलाइन नंबर जो कि इस कालसेंटर का होता था वह भी ब्लिंक करता था । लोग टेक सपोर्ट के लिए जब इस पर फोन करते थे वह कुछ ऐप डाउनलोड करने के लिए कहते थे । जैसे ही लोग कालर की बातों में आकर ऐप डाउनलोड करते थे वैसे ही उनका सारा डेटा यह हैक कर लेते थे ।

सर्विस के नाम पर बेचते थे प्लान मालवेयर हटाने और सर्विस देने के नाम पर काल सेंटर द्वारा प्लान बेंचा जाता था । यह प्लान छह माह और सालभर का होता था । जब कभी सर्विस सही नहीं मिलती थी तो पैसा वापस करने के नाम पर लोगों को ठगने का खेल शुरू होता था । कालसेंटर पर आने वाली विदेशी काल को भी साफ्टवेयर से अलग अलग समय पर अलग अलग लोगों को ट्रांसफर कर दिया जाता था ।

Filed Under: Crime, Kanpur News

विद्यालयों में जाकर कोविड-19 की तीसरी लहर के लिए किया जागरूक

July 14, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ पांडेय गुट एवं राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के तत्वावधान में विधायक सुरेन्द्र मैथानी एवं संगठन के पदाधिकारियों ने विभिन्न विद्यालयों में जाकर कोरोना वायरस की तीसरी लहर से बचाव के लिए जागरुकता अभियान चलाते हुए सेमिनार आयोजित किए ।
सेमिनार को संबोधित करते हुए विधायक सुरेन्द्र मैथानी ने शिक्षकों को इस जनजागरण अभियान की प्रमुख कड़ी बताया।उन्होंने कहा कि शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं के माध्यम से बच्चों और उनके माता पिता और समाज के प्रत्येक व्यक्ति तक तीसरी लहर से बचाव के उपाय पहुंचाए जा सकते हैं।शिक्षक नेता शैलेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि संगठन इस अभियान को जोर शोर से चलाएगा और इसके तहत ऑनलाइन पढ़ाई करा रहे शिक्षक शिक्षिकाएं रोज जागरण अभियान के तहत बच्चो और उनके माता पिता को संदेश दें। सभी ने दिवंगत शिक्षकों व समाज के व्यक्तियों के प्रति संवेदना भी व्यक्त किया गया।
इस अभियान में सेमिनार सरस्वती बालिका विजय नगर, जी0 जी 0आई सी विजय नगर,राम लला इन्टर कॉलेज रावतपुर में आयोजित किए गए ।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शैलेन्द्र द्विवेदी, बृज भूषण मिश्र,रमेश चंद्र पांडेय,राहुल कुमार मिश्रा, शैलेन्द्र अवस्थी, मधुर, अलका, आनंद दीक्षित, गिरजा शंकर समेत सौ से अधिक शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया ।

Filed Under: Health News

  • « Previous Page
  • 1
  • …
  • 64
  • 65
  • 66
  • 67
  • 68
  • …
  • 330
  • Next Page »

INTERNATIONAL NEWS

पूर्वजों की मुक्ति को लगाई गंगा में डुबकी

मैप एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जश्ने परवाज 2022 का हुआ आगाज

वसीम रिज़वी ने मुल्क में बद अमनी इंतेशार व इफ्तेराक़ फैलाने की मज़मूम हरकत की है-ख़ानक़ाह सफ़विया,सफ़ीपुर

उर्स गरीब नवाज पर राजिस्थान सरकार की पाबंदी, हयात ज़फ़र ने मुख्यमंत्री को लिखा खत

साहिल बी० श्रीवास्तव बने नेशनल ह्यूमन राइट्स कॉंफिडरेशेन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी

SPECIAL NEWS

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

ओम जन सेवा संस्थान द्वारा लगाया गया ब्लड डोनेशन कैंप

कानपुर मेट्रो: चुन्नीगंज से लॉन्चिंग को तैयार ‘नाना’ टनल बोरिंग मशीन; लॉन्चिंग शाफ़्ट से नीचे उतारा गया

महिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र गोरखपुर द्वारा गांधी शिल्प बाजार का किया गया आयोजन

वर्ष 2023 में भारतीयों को हज की यात्रा पर जाने की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु,अंतिम तिथि 10 मार्च 2023 है

NATIONAL NEWS

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर हाई अलर्ट: महाकुंभ को लेकर सुरक्षा इंतजाम सख्त

डीटीएस में हज यात्रियों के लिए निशुल्क आवेदन की सुविधा

आईरा प्रेस क्लब ने प्रदेश कार्यालय नौबस्ता और घण्टा घर मे किया झंडा रोहण

आईरा प्रेस क्लब कार्यालय में 73वां गणतंत्र दिवस मनाया गया

समाजवादी युवा जन सभा ने योगी सरकार के खिलाफ चलाया हस्ताक्षर अभियान

CRIME NEWS

दिल्ली से लखनऊ जा रही महिला यात्री का चोरी हुआ बैग बरामद, जीआरपी कानपुर सेंट्रल ने दिखाई तत्परता

थाना सेन पश्चिमपारा की रात्रि गश्त की खुली पोल, कई निर्माणाधीन मकानों में हुई चोरी

मंगेतर को गोली मार कर हत्या करने वाला आरोपी पूर्व पुजारी गिरफ्तारी, हरबंश मोहाल पुलिस को मिली सफलता

कानपुर पुलिस ने शातिर चोरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा

कानपुर: गोल्डी मसाले की दुकान पर लाखों की चोरी, व्यापारियों में आक्रोश

KANPUR NEWS

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने गुमशुदा महिला को किया बरामद

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

प्रवासियों की सुविधा के लिए नई पहल: कानपुर से नई दिल्ली तक होली विशेष रेल सेवा

HEALTH NEWS

गैस्ट्रो लिवर हॉस्पिटल ने आयोजित की प्रथम क्लिनिकल अपडेट कांफ्रेंस, चिकित्सा जगत को मिली नई दिशा

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

डीटीएस में निशुल्क दंत चिकित्सा कैम्प का आयोजन हुआ

जश्ने ईद ए मिलादुन्नबीﷺ के मौके पर रक्तदान शिविर वा हेल्थ-चेकअप कैम्प का हुआ आयोजन

सामाजिक कार्यों में अग्रणी ओम जन सेवा संस्थान की टीम ने चाय बिस्किट किया वितरण

UTTAR PRADESH NEWS

IKAAI फैशन और लाइफस्टाइल एक्जीबिशन ने कानपुर में बिखेरा जलवा

करौली शंकर महादेव का मेमोरी प्यूरिफिकेशन प्रोग्राम MP2 का प्रथम कार्यक्रम संपन्न

दोबारा काॅपी चेक करने की मांग को लेकर बीएएमएस छात्रों ने किया प्रदर्शन

सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए साइकिल पर लगाए रिफ्लेक्टिव स्टीकर

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा की तारीख घोषित की

© 2025 UNT News. All Rights Reserved · Log In

Built on WordPress with the Terragon Child Theme for the Genesis Framework
© Copyright All Rights Reserved. 2017 UNT News Powered By Webcure