• Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

UNT News

Uddhog Nagri Times

UNT NEWS

Breaking News

आइए हम बनाए स्वच्छ भारत
  • Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

बंद मकान से चोरों ने उड़ाये नकदी व ज़ेवर

July 27, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । जेपी कॉलोनी गोविंद नगर निवासी कैलाश नाथ विद्यार्थी के मकान से चोरों ने घात लगाकर जेवर व नगदी साफ कर दी ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कैलाश नाथ विद्यार्थी अपने परिवार के साथ रिश्तेदारी में गए थे उनके पड़ोसी ने उनको,उनके मकान का ताला टूटा होने की सूचना दी। कैलाश नाथ विद्यार्थी के घर पहुंचने पर उन्होंने देखा बाहर गेट का ताला टूटा होने के साथ अंदर कमरों में भी ताला टूटा था और सामान बिखरा पड़ा था अपना सामान चेक करने पर उन्हें पता चला उनके घर में रखा ₹50 हज़ार नकद व एक सोने की जंजीर 4 सोने की अंगूठी 4 जोड़ी पायल एक मंगलसूत्र व कान का बुंदा गायब था।
उन्होने थाना गोविंद नगर से चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की मंग की है।

Filed Under: Crime

खादी पदार्थों में मिलावट के खिलाफ चलाया गया अभियान

July 27, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । शहर में खाद्य पदार्थों को लेकर मिलावट खोर सरकार की आंखों में धूल झोंक कर अपने काम को अंजाम दे रहे हैं इसी प्रकरण में खाद्य सुरक्षा औषधी प्रसाधन की वैन अभिहित अधिकारी कानपुर नगर विजय प्रताप सिंह के नेतत्व में कानपुर में मिलावट के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत फ़ूड सेफ्टी वैन कानपुर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों तक होते हुए जगह जगह रोक कर नमूने संग्रहित किये गए , और लोगों को मिलावट के खिलाफ जागरूक किया गया खाद्य सुरक्षा अधिकारी पल्लवी शर्मा,अमर बहादुर गुप्ता,शांतनु कुमार,राकेश आदि खाद्य सुरक्षा अधिकारी मौजूद रहें।

Filed Under: Health News

सपा ने मीडिया जनों के यहां आयकर छापों एवं आंदोलनरत किसानों की मांगों को लेकर दिया धरना, ज्ञापन

July 27, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर द्वारा आज नगर अध्यक्ष डाॅo इमरान के नेतृत्व में पत्रकारिता जगत के नामचीन टीवी चैनलों एवं समाचार पत्रों के यहां केन्द्र की भाजपा सरकार के इशारे पर दुर्भावना पूर्ण कार्यवाही करते हुए डाले गये आयकर विभाग के छापों तथा विगत आठ माह से देश की राजधानी दिल्ली की तीनों सीमाओं पर अपनी संवैधानिक मांगों को लेकर आंदोलनरत किसानों के समर्थन में फूलबाग स्थित संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर धरना देकर विरोध प्रकट किया गया । धरने का नेतृत्व कर रहे महानगर अध्यक्ष डाॅo इमरान ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा जिस प्रकार से आज लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ मीडिया को भी सच बोलने पर छापों का ईनाम दिया जा रहा है ये हमारी स्वायत्तता को छीनकर हमें गुलाम बनाने जैसा है आज जिस तरीके से हमारा अन्नदाता किसान सड़कों पर बैठकर अपना हक मांग रहा है और गूंगी बहरी निकम्मी सरकार उसे सुन नहीं रही वो ये याद रखे कि उसका अंत अब निकट है इस धरने के माध्यम से हम सरकार को चेता रहे हैं कि जनता और किसान के धैर्य की परीक्षा ना लें अन्यथा समाजवादी पार्टी के साथ जनता और किसान भी खामोश सड़कों को भर देंगे और इस तानाशाह सरकार को उखाड़ फेंकेंगे धरने के पश्चात राज्यपाल महोदय को संबोधित ज्ञापन सहायक पुलिस आयुक्त कलक्टरगंज द्वारा ग्रहण किया गया मुख्य रुप से नगर उपाध्यक्ष अजय यादव नरेंद्र सिंह पिंटू ठाकुर राम कुमार एडवोकेट अम्बर त्रिवेदी टिल्लू जायसवाल जमालुद्दीन जुनैदी मधु यादव दीपक खोटे रमेश यादव , सपा नगर महिला अध्यक्ष नूरी शौकत, शरद पांडेय,रनवीर यादवप्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी अविनाश गुप्ता विभु पूर्व प्रवक्ता चन्दन गुप्ता सौरभ पाण्डेय सरवन कुमार सविता अरविन्द यादव संजय पाटिल अर्पित यादव पौरुष सोनकर प्रसून राज आनंद अरविन्द यादव अभिषेक गुप्ता सनी पासवान मोनू , नगर महासचिव अभिषेक गुप्ता मोनू निजाम कुरेशी श्रेष्ठ गुप्ता निखिल यादव रियाज बबलू शरद पांडे अमित चौरसिया अन्नू गुप्ता, नीलम रोमिला सिंह अजय श्रीवास्तव अनवर अहमद जुगनू अनिल मिश्रा मोहम्मद नसीम अक्षत श्रीवास्तव गोपाल ठाकुर शाहनवाज आबिद जीशान अहमद प्रमोद यादव चांद मियां उदय द्विवेदी मोहम्मद इकबाल मोहम्मद इब्राहिम सादिक अली अनुज निगम मुनाफ उद्दीन मोहम्मद सरिया इंद्रजीत यादव सूरज प्रताप यादव चांद मियां बलदेव यादव हाजी यूनुस बदरे पप्पू मिर्जा रितेश सोनकर राजेंद्र कनौजिया सरला शुक्ला बलवंत सिंह और सगीर अहमद शेषनाथ यादव पंकज वर्मा दुर्गेश यादव लियाकत अली अनिल चौबे आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Filed Under: Politics

सुशील कुमार बने सपा लोहिया वाहिनी प्रदेश सचिव

July 27, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियां मुख्य विपक्षी दल के रूप में समाजवादी पार्टी ने काफ़ी तेज कर दी हैं और संगठन विस्तार पर ज़ोर देते हुए ज़िले और प्रदेश स्तर पर पिछड़े दलितों के समीकरण को जोड़ने के प्रयास में लग गयी है।
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के आदेश पर यूथ और महिलाओं को जोड़ने पर अत्यधिक ज़ोर देने का प्रयास किया जा रहा । इसी क्रम में समाजवादी लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ० राम करन निर्मल ने कानपुर की विधानसभा बिल्हौर निवासी सुशील कुमार सिंह को प्रदेश कार्यकारिणी में सचिव नियुक्त किया है। सुशील कुमार पार्टी के काफ़ी पुराने और संघर्षशील कार्यकर्ता रहें हैं इसीलिए चुनाव के समय उनको ये महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी दी गयी है ।
उनके मनोनयन पर समाजवादी लोहिया वाहिनी ज़िलाध्यक्ष विजय सिंह ने बात चीत के दौरान बताया की सुशील कुमार के प्रदेश सचिव बन जाने से ज़िले में कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है और उनको भी ऐसे मेहनती ईमानदार पदाधिकारी के साथ से मज़बूती मिलेगी।

Filed Under: Politics

व्यापारियों ने सपा की सरकार बनवाने का लिया संकल्प

July 27, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । समाजवादी व्यापार सभा कानपुर ग्रामीण द्वारा मेहरबान सिंह पुरवा में व्यापारी चौपाल व पदाधिकारी मनोनयन शपथ कार्यक्रम का आयोजन हुआ । मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने बिठूर समेत कई विधानसभा के पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र देते हुए सभी को अखिलेश यादव के प्रति निष्ठा की शपथ दिलवाई । सभी ने 2022 में अखिलेश यादव की सरकार बनवाने का संकल्प लिया । प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की आज व्यापारी समाज का सम्मान व अस्तित्व केवल अखिलेश यादव से जुड़कर ही सुरक्षित है । अभिमन्यु ने कहा की सपा सरकार आने पर कमज़ोर वर्ग को मुफ्त निवास व मुफ्त बिजली मिलेगी जिसका लाभ पटरी व रेहड़ी दुकानदार भी ले पाएंगे । अभिमन्यु ने कहा की व्यापारी आज भाजपा राज में बढ़ते अपराध, इंस्पेक्टरराज,महँगाई, उत्पीड़न से परेशान है और व्यापारी समाज इससे मुक्ति चाहता है । चौपाल में सब ने कहा की भाजपा राज में व्यापारी पेट्रोल डीजल की कीमतों,प्रदेश में सबसे महँगी बिजली,भारी भरकम जटिल जीएसटी से परेशान हैं । भाजपा ने व्यापारियों को रुलाया है अब व्यापारी भाजपा को रुलाएंगे । कानपुर ग्रामीण अध्यक्ष विनय कुमार ने कहा की सपा सरकार बनने पर कोविड मृतक व्यापारी परिजनों को 10 लाख का मुआवजा मिलेगा । व्यापारी आयोग का गठन होगा और छोटे व्यापारियों के लिए बेहतर नीतियां बनाई जाएंगी।बिठूर विधानसभा में राजेश सिंह गौर अध्यक्ष,अभिमन्यु पाल महासचिव,विवेक कुमार कोषाध्यक्ष,राहुल पासवान उपाध्यक्ष, प्रबल कांत उपाध्यक्ष,निरंकार कुरील उपाध्यक्ष, राधा कृष्ण मीडिया प्रभारी,सुशील पाल मीडिया प्रभारी मनोनीत किये गए।कार्यक्रम में अभिमन्यु गुप्ता,विनय कुमार के अलावा प्रदेश सचिव संजय बिस्वारी,मनोज चौरसिया,प्रदीप तिवारी,मो इमामुद्दीन,सोनू वर्मा,छोटे अली आदि थे ।

Filed Under: Politics

वरिष्ठ नेताओं ने प्रसपा का दामन थामा

July 27, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव जी के समझ अपनी व अपनी पार्टी की आस्था जताते हुए जनतांत्रिक राष्ट्रवादी पार्टी के अध्यक्ष दिलीप श्रीवास्तव अपने सहयोगियों के साथ प्रसपा में विलय किया एवं प्रजापति सभा के प्रदेश अध्यक्ष संघ प्रीय गौतम प्रजापति ओमप्रकाश राजभर पार्टी के जिला अध्यक्ष सरोज प्रजापति बीएसपी के वरिष्ठ नेता अशोक गौतम प्रगतिशील समाजवादी पार्टी में शामिल हुए एवं सदस्यता ग्रहण की । प्रसपा कार्यालय में सहयोगियों ने शिवपाल सिंह यादव जिंदाबाद के नारे लगाते हैं वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री मा. शिवपाल सिंह यादव जी को बनाने की सौगंध खाई । इस अवसर पर मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष विनोद कुमार प्रजापति वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष राम प्रकाश मिश्रा जिला सचिव प्रेम प्रकाश दुबे शिव सिंह यादव नीरज यादव चिकित्सा सभा के जिलाध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार सरोज प्रजापति, आकाश प्रजापति, महेश अवस्थी, बशीर आलम आदि ।

Filed Under: Politics

कानपुर हार्ट इंस्टीट्यूट में हुआ निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण

July 25, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । कोरोना काल में आम मरीजों को समुचित स्वास्थ्य सुविधा ना मिल पाने के कारण कानपुर हार्ट इंस्टीट्यूट मेडिकल साइंस ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सहयोग से निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कैंप लगाकर मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के स्पेशलिस्ट डॉक्टरों द्वारा कानपुर हार्ट इंस्टिट्यूट अस्पताल में कैंप लगाकर सभी मर्ज के मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें नगर के लगभग 450 मरीजों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया ।
डॉक्टरों द्वारा कोविड-19 का पालन करते हुए मरीजों को अलग-अलग समय देकर उनके स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया जिससे अस्पताल में भीड ना जमा हो सके ।
पत्रकार वार्ता करते हुए आई एम ए की अध्यक्षा डॉ नीलम मिश्रा ने बताया इंडियन मेडिकल एसोसिएशन महीने में दो बार कानपुर हार्ट इंस्टिट्यूट में मरीजों का निशुल्क परीक्षण करेगा और साथ ही अस्पताल में सभी तरह की जांच पर मरीजों को विशेष छूट का लाभ भी देगा ।
डॉक्टर और अस्पताल की तरफ से मिल रही छूट व सुविधा पर अस्पताल में मरीजों ने हर्ष व्यक्त किया ।
अस्पताल में अपने बच्चे को दिखाने आए अश्वनी ने कहा आज जिस तरह इलाज महंगा हुआ है जिससे हम गरीब सरकारी अस्पताल का चक्कर लगा लगा कर थक जाते हैं लेकिन इस अस्पताल ने हम गरीबों के लिए जो फ्री में सुविधा दी है उसका हम अस्पताल प्रशासन के साथ-साथ आईएमए के डॉक्टरों का धन्यवाद देते हैं ।
मरीजों की खुशी देखकर अस्पताल के डायरेक्टर दीपक सिंह ने कहा पैसा तो हम रोज कमाते हैं लेकिन गरीबों की सेवा करके जो आनंद आ रहा है वह कभी-कभी ही मिलता है उन्होंने कहा इस अस्पताल में निशुल्क सुविधा हर दूसरे रविवार को चालू रहेगी ।
मरीजों के स्वास्थ्य परीक्षा में प्रमुख रूप से डॉक्टर नीलम मिश्रा,डॉक्टर बी सी रस्तोगी,डॉ वी के कपूर,डॉ नेहा सिंह अग्रहरि,डॉ राहुल कपूर आदि डॉक्टर मौजूद रहे ।

Filed Under: Health News

शक्ति पम्पस् ने वित्त वर्ष 22 की पहली तिमाही में स्मार्ट लाभ दर्ज किया

July 25, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । शक्ति पंप्स (इंडिया) लिमिटेड ने नए वित्तीय वर्ष 2021-22 की जोरदार शुरुआत की है । Q1FY21 में ₹92.20 करोड़ की तुलना में, कंपनी ने 30 जून, 2021 (अप्रैल से जून 2021) को समाप्त तिमाही के लिए 156.31 करोड़ पर समेकित शुद्ध राजस्व दर्ज किया जो कि 69.5% की वृद्धि है । शक्ति पम्पस के शुद्ध लाभ ने भी स्मार्ट लाभ दर्ज किया । कंपनी ने वित्त वर्ष 2022 की पहली तिमाही में ₹ 7.29 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो Q1 FY21 में ₹3.31 करोड़ था जो 120% ज्यादा है । परिणामों पर टिप्पणी करते हुए, चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर दिनेश पाटीदार ने कहा – “हमें खुशी है कि वित्त वर्ष 2021-22 की शुरुआत अच्छी हुई है । यह प्रदर्शन संतोषजनक है क्योंकि इस तिमाही ने देश और दुनिया के विभिन्न हिस्सों में लॉकडाउन के विभिन्न स्तरों का सामना किया है । तिमाही के दौरान, पीएम-कुसुम योजना की बदौलत हमारा घरेलू सोलर पंप बाजार मजबूत बना रहा। डीजल की कीमत में वृद्धि के साथ, निश्चित रूप से सोलर पम्पस के महत्व पर पर्याप्त जोर दिया जा सकता है । इसी संदर्भ में देश की कृषि-अर्थव्यवस्था और ऊर्जा क्षेत्र के लिए पीएम-कुसुम योजना की विशाल क्षमता सामने आई है।”
पाटीदार ने आगे कहा – “पिछले वित्तीय वर्ष में केंद्र सरकार द्वारा लगाए गए कुल 50,000 में से 15000 सोलर पम्पस एवं अन्य राज्य सरकारों द्वारा 6500 पम्पस के बाद, हम अब और अधिक पम्पस लगाने को लेकर आशान्वित हैं। सरकार द्वारा दूसरे वर्ष के लिए अपने लक्ष्य को बढ़ाकर 400,000 पंप किया गया है, जिसमें से करीब 1,00,000 पम्पस लगाने की हमारी योजना है ।

Filed Under: Business

10 प्रतिशत टिकट विधानसभा, लोकसभा व पंचायतों में दे राजनीतिक दल-वीरेंद्र कुमार

July 25, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । राष्ट्रीय विकलांग पार्टी की शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क में आयोजित बैठक में राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने कहा की राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के लगातार बढ़ रहे जनाधार से भयभीत होकर राजनीतिक पार्टियों ने दिव्यांग प्रकोष्ठ बनाना शुरू कर दिया है। राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेंद्र कुमार ने कहा कि राजनीतिक दलों द्वारा पंचायत से लेकर के लोकसभा विधानसभा में दिव्यांगजनों को आबादी के अनुसार 10% टिकट देकर अपनी पार्टी से चुनाव लड़ाना चाहिए। केवल दिव्यांग प्रकोष्ठ बनाने से कुछ नहीं होगा। राजनीतिक पार्टियां जनता का विश्वास खो चुकी है आब केवल राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ही विकल्प के रूप में उभर रही है। केवल वोट बैंक के चक्कर में दिव्यांग जनों को दिव्यांग प्रकोष्ठ बनाकर गुमराह किया जा रहा है। सरकार बताये उत्तर प्रदेश और देश में कितने दिव्यांगजनों को सरकारी नौकरी रोजगार दिया। दिव्यांगजनों व देश की जनता के साथ धोखा करने वालों को जनता सबक सिखायेगी। आज की बैठक में राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार, अल्पना कुमारी, राहुल कुमार, आनन्द तिवारी, अरविन्द सिंह, गौरव कुमार, दिलीप कुमार आदि शामिल थे।

Filed Under: Politics

नवनिर्वाचित छात्र सभा नगर अध्यक्ष का फूल मालाओं से भव्य स्वागत

July 25, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । आगामी 2022 के चुनाव को लेकर चुनावी माहौल गर्म है सभी सियासी पार्टियां युवाओं को आगे बढ़ाने का कार्य करेगी । इसी प्रकरण में समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में पूर्व उपाध्यक्ष संजय सिंह के नेतृत्व में कानपुर नगर छात्र सभा के देवेंद्र सिंह मोहित को अध्यक्ष बनाए जाने पर जवाहर नगर स्थित शुक्ला स्टेशनरी दुकान पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। समाजवादी पूर्व उपाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर मोहित को छात्र सभा अध्यक्ष बनाया गया है जिससे कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है । फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया गया। आगे कहा कि अखिलेश यादव ने जमीनी कार्यकर्ता को पद देकर यह सिद्ध कर दिया कि समाजवादी पार्टी में ब्राह्मणों का सम्मान है और ब्राह्मण भी 2022 में अखिलेश यादव की सरकार बना कर उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने का काम करेगा । नवनिर्वाचित कानपुर नगर छात्र अध्यक्ष देवेंद्र सिंह मोहित ने कहा कि जनता के बीच में जाकर अखिलेश सरकार की उपलब्धियों को बताया जाएगा और भाजपा सरकार की कमियों को उजागर किया जाएगा । मुख्य रूप से उपस्थित अजय शुक्ला, वरुण जायसवाल,गौरव त्रिवेदी,रोहित दीक्षित ,हिमांशु सिंह,शिखर सिंह,यश गुप्ता, नीलू शर्मा ,संजय निगम , उज्जवल सिंह आदि लोंग उपस्थित रहे ।

Filed Under: Politics

  • « Previous Page
  • 1
  • …
  • 61
  • 62
  • 63
  • 64
  • 65
  • …
  • 330
  • Next Page »

INTERNATIONAL NEWS

पूर्वजों की मुक्ति को लगाई गंगा में डुबकी

मैप एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जश्ने परवाज 2022 का हुआ आगाज

वसीम रिज़वी ने मुल्क में बद अमनी इंतेशार व इफ्तेराक़ फैलाने की मज़मूम हरकत की है-ख़ानक़ाह सफ़विया,सफ़ीपुर

उर्स गरीब नवाज पर राजिस्थान सरकार की पाबंदी, हयात ज़फ़र ने मुख्यमंत्री को लिखा खत

साहिल बी० श्रीवास्तव बने नेशनल ह्यूमन राइट्स कॉंफिडरेशेन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी

SPECIAL NEWS

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

ओम जन सेवा संस्थान द्वारा लगाया गया ब्लड डोनेशन कैंप

कानपुर मेट्रो: चुन्नीगंज से लॉन्चिंग को तैयार ‘नाना’ टनल बोरिंग मशीन; लॉन्चिंग शाफ़्ट से नीचे उतारा गया

महिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र गोरखपुर द्वारा गांधी शिल्प बाजार का किया गया आयोजन

वर्ष 2023 में भारतीयों को हज की यात्रा पर जाने की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु,अंतिम तिथि 10 मार्च 2023 है

NATIONAL NEWS

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर हाई अलर्ट: महाकुंभ को लेकर सुरक्षा इंतजाम सख्त

डीटीएस में हज यात्रियों के लिए निशुल्क आवेदन की सुविधा

आईरा प्रेस क्लब ने प्रदेश कार्यालय नौबस्ता और घण्टा घर मे किया झंडा रोहण

आईरा प्रेस क्लब कार्यालय में 73वां गणतंत्र दिवस मनाया गया

समाजवादी युवा जन सभा ने योगी सरकार के खिलाफ चलाया हस्ताक्षर अभियान

CRIME NEWS

दिल्ली से लखनऊ जा रही महिला यात्री का चोरी हुआ बैग बरामद, जीआरपी कानपुर सेंट्रल ने दिखाई तत्परता

थाना सेन पश्चिमपारा की रात्रि गश्त की खुली पोल, कई निर्माणाधीन मकानों में हुई चोरी

मंगेतर को गोली मार कर हत्या करने वाला आरोपी पूर्व पुजारी गिरफ्तारी, हरबंश मोहाल पुलिस को मिली सफलता

कानपुर पुलिस ने शातिर चोरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा

कानपुर: गोल्डी मसाले की दुकान पर लाखों की चोरी, व्यापारियों में आक्रोश

KANPUR NEWS

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने गुमशुदा महिला को किया बरामद

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

प्रवासियों की सुविधा के लिए नई पहल: कानपुर से नई दिल्ली तक होली विशेष रेल सेवा

HEALTH NEWS

गैस्ट्रो लिवर हॉस्पिटल ने आयोजित की प्रथम क्लिनिकल अपडेट कांफ्रेंस, चिकित्सा जगत को मिली नई दिशा

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

डीटीएस में निशुल्क दंत चिकित्सा कैम्प का आयोजन हुआ

जश्ने ईद ए मिलादुन्नबीﷺ के मौके पर रक्तदान शिविर वा हेल्थ-चेकअप कैम्प का हुआ आयोजन

सामाजिक कार्यों में अग्रणी ओम जन सेवा संस्थान की टीम ने चाय बिस्किट किया वितरण

UTTAR PRADESH NEWS

IKAAI फैशन और लाइफस्टाइल एक्जीबिशन ने कानपुर में बिखेरा जलवा

करौली शंकर महादेव का मेमोरी प्यूरिफिकेशन प्रोग्राम MP2 का प्रथम कार्यक्रम संपन्न

दोबारा काॅपी चेक करने की मांग को लेकर बीएएमएस छात्रों ने किया प्रदर्शन

सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए साइकिल पर लगाए रिफ्लेक्टिव स्टीकर

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा की तारीख घोषित की

© 2025 UNT News. All Rights Reserved · Log In

Built on WordPress with the Terragon Child Theme for the Genesis Framework
© Copyright All Rights Reserved. 2017 UNT News Powered By Webcure