कानपुर । 06 अगस्त स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिलों में पाँच गुना वृद्धि व भूमिगत बिजली केबिल डालने में मानको की धज्जियां उड़ाने वालों की जाँच व केस्कों के अधिकारियों पर कार्यवाही को लेकर उ०प्र० कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के स्टेट कोआर्डिनेटर/मंडल प्रभारी इखलाक अहमद डेविड के नेतृत्व में 11 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी कार्यालय में जिलाधिकारी से मिला व ज्ञापन प्रेषित किया।
प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी अलोक तिवारी को अवगत कराया कि स्मार्ट मीटरो की तेज़ी ने शताब्दी ट्रेन की रफ्तार को पीछे छोड़ दिया गरीब जो 200 माह बिल देता है उसे 10 गुना बिल जमा करना पड़ रहा है स्मार्ट मीटरों की जाँच की जाए। केस्को स्मार्ट मीटरो को जबरन पोस्टपेड से प्रीपेड कर उपभोक्ताओं की परेशानी को बढ़ा रहा है मोबाइल से जुड़े होने के बावजूद उपभोक्ताओं को बैलंस की जानकरी नही मिलती बैलंस जैसे ही खत्म होता बिजली ईमानदारी से काट दी जाती है बिजली काटने का भी कोई समय निर्धारित नही रात के 2 बजे सुबह 4 बजे बिजली काट दी जाती है उपभोक्ताओं को परेशान करने व भ्रष्टाचार में केस्को प्रदेश छोड़े देश में प्रथम स्थान पर है। प्रीपेड मीटरो को वापस पोस्टपेड मीटर में बदलने की जनता की जनहित मांग पर अमल किया जाए। भूमिगत बिजली के लिए खोदी गयी सड़को को नियमों को ताक पर रखकर खोदा गया 4-5 फीट सड़क खोदकर केबिल डाली नियम कम से कम 1 से 1.5 मीटर गहरी सड़क खोदकर ही केबिल डालने का प्रावधान है घटिया पाइपों का इस्तेमाल करने में कोई संकोच नही किया गया कम से कम पांच इंच बालू बिछाकर केबिल डालनी चाहिए लेकिन अधिकतर वार्डो में चार इंच छोड़ो बालू का उपयोग ही नही किया गया। नालियों के पास नालियों के अंदर फाइवर के पाईप के अंदर तार डालने की प्रक्रिया की धज्जियां उड़ाते हुए तार को पाइप के अंदर न डालकर ऐसे ही मिट्टी में दबाकर बंद किया गया नालियों का पानी गड्ढों में भर जाता है व जो बाक्स लगाए गये उनको भी जहा मर्ज़ी लगा दिया गया जिस वज़ह से बाक्सों में करंट लगने के हादसो में इज़ाफा हुआ दर्जनों लोगो को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा बरसात में हालात बद से बदतर हो जाते है इंसान जानवर सभी को जान का खतरा बना रहता है केस्कों की लापरवाही/भ्रष्टाचार का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है इसकी जाँच कराकर कार्यवाही होना बहुत ज़रुरी है।
कर्नलगंज, चमनगंज, बेकनगंज, बाबूपुरवा, पी रोड, रामनारायन बाज़ार, फेथफुलगंज, श्याम नगर, ग्वालटोली, जाजमऊ, कुली बाज़ार, लाटूशरोड, सुजातगंज, मछरिया, बेगमपुरवा, मुन्शीपुरवा, अजीत गंज, लाल बंगला, रेल बाजार, परमट, कंघी मोहाल, ओम पुरवा, फहीमाबाद, ईदगाह कालोनी, पटकापुर, रावतपुर आदि क्षेत्र की जनता गलत रीडिंग, कनेक्शनों के नाम पर वसूली, इन क्षेत्रों से करोड़ो की वसूली तो करते है लेकिन रोज़ रोज़ फाल्टों से जीना दुश्वार करते है केस्को के अधिकारियों/कर्मचारियों व दलालों से ज़्यादा परेशान है। उसी से सम्बंधित ज्ञापन जिलाधिकारी अलोक तिवारी को सौंपा जिलाधिकारी ने प्रतिनिधि मंडल की बातो को ध्यानपूर्वक सुनने के बाद स्मार्ट मीटरो व भूमिगत बिजली डालने में लापरवाही/भ्रष्टाचार की जाँच कराकर कार्यवाही का विश्वास दिलाया।
ज्ञापन मे इखलाक अहमद डेविड, शबनम आदिल,, रियाज़ुल रहमान, इमरान पठान, हसीना बेगम, मोहम्मद रज़ा, रिज़वान अहमद, मोहम्मद मुबश्शीर, शफाअत हुसेन डब्बू, एजाज़ रशीद, कौसर अंसारी आदि लोग मौजूद थे।
जम्मू कश्मीर कि आज़ादी की दूसरी वर्षगांठ पर विशेष
मोदी का खुल सकता है खज़ाना जम्मू कश्मीर की खुशहाली में
बड़ी तादाद में नोकरियों,लोन, से लेकर तमाम योजनाए नए वर्ष में
जम्मू कश्मीर में धारा 370 अनुच्छेद हटने की दूसरी बरसी पूर्ण हो जाने पर केंद्र सरकार इस अवसर पर इस राज्य के लोगो को और बड़ी और नई सौगाते दे सकती है।
जिसके लिए सारी तैयारियां हो रही हैं,
जिस से केंद्र सरकार यहां की बेरोज़गारी डोर दूर करने के लिए और भी ठोस निर्णय ले सकती है।
जिस में राज्य के विकास में गाओं की ओऱ के कार्यक्रमो में तेज़ी आ सकती है,
जहाँ तक सरकार की बात है,तो वो यहाँ पूरी तरह से लोकतंत्र की निष्पक्ष सरकार देने के लिए इस राज्य को विकास कि दृष्टि से अन्य राज्यों के मुकाबले कुछ ज़्यादा ही प्रोत्साहन दे सकती है।
जहा की हर तैयारियों का जायज़ा उप राज्यपाल मनोज सिन्हा खुद ले रहे हैं।
आपको बताते चले कि मनोज सिन्हा ने पूर्व मे ही यहाँ ‘बैक टू विलेज ‘ कार्यक्रम चला रखा है,
जिसमे गाँव के 50,000 युवाओं को वित्तीय सहायता देने का लक्ष्य है।जिसमे अब तक 19,000 युवक युवतियों को वित्तीय मदद दी जा चुकी है।
सारी सहायता पारदर्शी रहे,इसके लिए शासन ने बाक़ायदा टेंडर के माध्यम से ही वित्तीय सहायता का प्रारूप तैयार किया है।
इतना ही नही स्थानीय युवाओं की नियुक्ति के लिए बाक़ायदा ‘अधिनस्त सेवा भर्ती बोर्ड’ बनाया गया है।
जिसकी मोनिटरिंग स्वयम उप राज्यपाल कर रहे हैं।
इस भर्ती बोर्ड के माध्यम से लगभग 18,000 युवाओं के लिए नॉकरी का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
जिसमे राज्य में बड़ी संख्या में प्रथम चरण में यहां की बेरोज़गारी दूर होगी,
वही स्वतन्त्र राज्य खुशहाली की ओर बढ़ेगा ।
इन दो वर्षों के केंद्र सरकार की योजनाओं पे गौर किया जाए तो यहां के लोगो के अंदर से दहशत निकले इसके लिए इस राज्य में पहले ही पंचायती राज्य के तहत 3,650 सरपंच 33,000 पंच लोकतन्त्र के निष्पक्ष चुनाव से चयनित किये जा चुके हैं,यह सब केंद्र सरकार इस राज्य को पूर्ण राज्य का दर्जा देने के लिए करती चली आ रही है।
इतना ही नही धारा 370 हटने के दूसरे वर्ष में उप राज्यपाल मनोज सिन्हा का जो लक्ष्य है वह इस राज्य के विकास में नींव का पत्थर साबित होने वाला है,
जिसमे नया चरण “गाओं की ओर ” होगा।
इस चरण में जम्मू कश्मीर बैंक पचास हज़ार युवाओं को लोन देने जा रही है,
जिस में अब तक 19,600 युवाओं को तीन सौ चालीस करोड़ रुपए का लोन दिया जा चुका है,
इसी योजना के अंतर्गत राज्य की पूर्ण खुशहाली के लिए 25 हज़ार नॉकरियाँ देने लक्ष्य भी शामिल है।
राज्य के विकास में किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो,इसके लिए निर्माण कार्य से पूर्व टेंडर प्रक्रिया की शर्तें पूरी करने का भी लक्ष्य निर्धारित किया गया है,
इसके अलावा स्वास्थ्य बीमा के तहत कवर प्रधानमंत्री विकास् पैकेज से 58,627 करोड़ से चल रही 54 योजनाओं में 26 फीसद बजट और बढ़ाया गया है ,
चालू योजनाए जिसमे 7 केंद्र की व 13 संघ राज्यों की ओरियोजनाएँ थी जिसमे 8 परियोजनाएं सम्पूर्ण होने की ओर अग्रसर हैं।
राज्य के विकास के लिए बिजली की महत्वपूर्ण आवयश्कता को देखते हुए बिजली उतपादन से लेकर अन्य तमाम कार्य युद्धस्तर पर पूरे किए जा रहे हैं।
जिसमे कृषि छेत्र में इसके इस्तेमाल का पूरा ध्यान दिया गया है, शहरी वा ग्रामीण व ग्रामीण इलाक़ों को भी विकसित करने में पूरा ध्यान दिया जा रहा है।
उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए ज़मीनों के कानून में हुए परिवर्तन से उद्योग पति
उद्योग लगाने की ओर अग्रसित हैं।
समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी द्वारा किया गया संगठन विस्तार
कानपुर । समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी कानपुर महानगर द्वारा आज प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार नगर तथा विधानसभा क्षेत्र से लेकर वार्डों तक की कमेटियों का गठन किया गया । कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे महानगर अध्यक्ष डाo इमरान ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी द्वारा पार्टी की सभी युवा प्रदेश ईकाइयों का गठन किया जा चुका है इसी क्रम में प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर अब महानगर से लेकर बूथ स्तर की कमेटियों का गठन किया जा रहा है युवा जोश और युवा सोंच को आगे बढ़ाते हुए हम 2022 में अखिलेश यादव को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने को लेकर संकल्पबद्ध है और युवा इसमें अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा । लोहिया वाहिनी के महानगर अध्यक्ष दीपक खोटे द्वारा आधा सैकड़ा पदाधिकारियों को विभिन्न पदों पर मनोनयन पत्र जारी कर पार्टी के प्रति समर्पित होकर कार्य करने का संकल्प दिलाया गया । नवनियुक्त प्रदेश सचिव अविनाश गुप्ता विभु ने कहा कि हमारे नेता अखिलेश जी ने यूपी में परिवर्तन के लिए हम युवाओं को अहम जिम्मेदारी दी है इसलिए हम आपके साथ सड़क पर उतर कर संघर्ष करने का आवाह्न करते हैं कार्यक्रम का संचालन नगर उपाध्यक्ष अजय यादव अज्जू द्वारा किया गया । मुख्य रुप से नगर महासचिव अभिषेक गुप्ता मोनू पूर्व अध्यक्ष लोहिया वाहिनी विनय गुप्ता पूर्व प्रवक्ता चन्दन गुप्ता अर्पित यादव सरवन कुमार सविता, सौरभ पाण्डेय, संजय पाटिल, सुनील यामाहा अभिषेक गुप्ता, अरविन्द यादव, पौरुष सोनकर, शिवम पटेल संजय नायक, शिवम गुप्ता, विशाल, विकास झा, रजत पंकज उदित शिवा सिद्धार्थ, संजीव चौरसिया, दिव्यांशु कौशल, सचिन अनिकेत नीरज झा, रवि, कमल देव, रितेश अनुराग अभिषेक कुशवाहा, आयुष सोनी, हितांशू मिश्रा, आशीष कुशवाहा, अमन मिश्रा, प्रखर मिश्रा, सनी पासवान, अभिषेक बाथम, कृष्णा गुप्ता, शिवम गुप्ता, शिव ओम प्रताप यादव सुमित अवस्थी सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
बाबा आनंदेश्वर धाम के आसपास सुविधाएं बढ़ाने हेतु कार्यों का शिलान्यास
कानपुर । समाजवादी पार्टी आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेयी द्वारा पर्यटन विकास योजना के अंतर्गत बाबाआनंदेश्वरधाम के आसपास सुविधाएं बढ़ाने हेतु कार्यों का शिलान्यास किया गया । जिसमें प्रमुख रूप से मंदिर जाने के रास्ते का सुंदरीकरण, नाली को अंडरग्राउंड करना, सोलर लाईट लगाना, मैदान में सार्वजनिक कार्यक्रम हेतु मंच का निर्माण करना व महिला-पुरूष यूरिनल का निर्माण करना आदि कार्य शामिल है ।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पार्षद कीर्ति अग्निहोत्री,दीपा यादव, रामू जायसवाल, सिप्पू जायसवाल, दीपा यादव, दीपिका मिश्रा पूर्व पार्षद सुशील तिवारी, हरीओम पांडे, राहुल वर्मा,आशू कनौजिया, राजेश कनौजिया, अमन कुमार, शुभम कनौजिया, अंकित, शिवा, बाबाजी, लिटिल सत्यम सिंह आदि मौजूद रहे ।
स्तनपान सप्ताह के अन्तर्गत महिलाओं में जागरूकता अभियान चलाया
कानपुर । भारतीय बाल रोग असाचलो व लेडीज लिनन एण्ड कम्फर्ट्स लीग एक स्वयंसेवक संस्था है जो लगभग 60 वर्षों से महिलाओं तथा बच्चों के स्वास्थ्य के लिये प्रतिपद्ध है । महिला पार्क सरसैया घाट में स्तनपान सप्ताह के अन्तर्गत महिलाओं में जागरुकता लाने के लिये कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें सदस्याओं के अतिरिक्त आस-पास के क्षेत्र की तमाम महिलायें एकत्रित हुई (उपाध्यक्षता) डा० सविता रस्तोगी बाल रोग विशेषज्ञ ने महिलाओं से प्रश्नोत्तरी की । उनके सही उत्तर देने पर उन्हे पुरुस्कृत किया गया। (उपाध्यक्ष) डा० कमल धवन वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ ने सभी महिलाओं को स्तनपान से माँ तथा बच्चे के लिये फायदे विस्तार से बताए और उन्हें अपने परिवार तथा मित्रों के जागरूक करने का संदेश दिया । कार्यक्रम में (सचिव) कृष्णा अग्रवाल, दीपिका अग्रवाल, मीना अग्रवाल, दीपा भारतिया तथा ऊषा अग्रवाल मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।
कांग्रेस कमेटी ने अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर स्वाभिमान दिवस मनाया
कानपुर । कांग्रेस कमेटी कानपुर नगर ग्रामीण के तत्वधान में जिला अध्यक्ष सुनील बाल्मीकि के द्वारा भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की प्रथम सरकार पर 3 अगस्त 1947 को भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर जी को देश का प्रथम कानून मंत्री बनाए जाने के उपलक्ष में चुन्नीगंज अंबेडकर प्रतिमा पर स्वाभिमान दिवस के रूप में मनाया गया व गोष्ठी एवं प्रेस वार्ता कर दलितों के मसीहा बाबा साहब अंबेडकर जी को याद किया। जिलाध्यक्ष सुनील बाल्मीकि ने कहा आज भारत में जीने का अधिकार दिया है वह हमारे परम पूज्य बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी ने दिया और भारतीय जनता पार्टी को आगाह करना चाहते हैं कि बनाए हुए कानून पर किसी प्रकार का छेड़छाड़ किया तो दलित समाज सड़कों पर उतर कर भीषण आंदोलन करने का कार्य करेगा । स्वाभिमान दिवस में प्रमुख रूप से उपस्थित दिनेश दीक्षित, विकास सोनकर ए0आई0सी0सी0 सदस्य छोटे बाल्मीकि, संयोगिता वर्मा , मुकेश पांडे, धीरज तांबे, अभिषेक बाल्मीकि पाना देवी मीनाक्षी चंदा देवी, इत्यादि लोग मौजूद रहे ।
रोटरी क्लब कानपुर एलिट इंडियन आईडल अकैडमी द्वारा प्रमोट कल्चर का आयोजन
कानपुर । रोटरी क्लब कानपुर एलिट इंडियन आईडल अकैडमी द्वारा प्रमोट कल्चर का आयोजन स्थानीय एकेडमी परिसर काकादेव में किया गया जिसमें राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त महेश जयसवाल राम बाबू भट्ट ज्ञानेंद्र त्रिपाठी वाह दीनदयाल तिवारी को सम्मानित किया गया व करुणा काल के प्रभावों को देखते हुए आर्थिक सहयोग भी किया गया । आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे पूर्व मंडल अध्यक्ष दिनेश चंद्र शुक्ल व कार्यक्रम का प्रारंभ वर्तमान मंडल अध्यक्ष मुकेश सिंघल ने अपने आशिक वचनों से किया मंडल अध्यक्ष मनोनीत पवन अग्रवाल ने अपने आशीर्वचन कार्यक्रम की सफलता के लिए जिए वह मंडल ट्रेनर पूर्व मंडल अध्यक्ष अरुण जैन ने कार्यक्रम की सफलता की कामना की । कार्यक्रम के दौरान ठुमरी दादरा चैती बारहमासा वाह कजरी जैसे लोकगीत कलाकारों ने प्रस्तुत किए आगंतुकों का स्वागत क्लब अध्यक्ष अनुराग पांडे ने किया संचालन पूर्व अध्यक्ष अश्वनी दीक्षित ने किया पूर्व अध्यक्ष ऋचा गोयल वह पूर्व सचिव विकास पांडे सहित सचिव प्रीति बग्गा ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया कार्यक्रम आयोजन में सौरभ राज पांडे सहित तमाम गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे कार्यक्रम कोविड-19 टो काल का अनुसरण करते हुए संपन्न हुआ ।
प्रखर समाजवादी नेता स्व जनेश्वर मिश्र के जन्म दिवस पर साईकल यात्रा निकल कर भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों का करेगी
कानपुर । समाजवादी पार्टी कानपुर ग्रामीण पदाधिकारियों की एक अति आवश्यक बैठक लेते हुवे जिला अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह यादव ने कहा अखिलेश यादव के दिशा निर्देश पर समाजवादी आंदोलन के प्रखर नेता व छोटे लोहिया स्वर्गीय जनेश्वर मिश्र के जन्म दिवस पर 5 अगस्त को ग्रामीण की पांचों विधान सभाओं के तहसील स्तर से साईकल यात्रा निकाल कर भाजपा की जन विरोधी दमनकारी सरकार की नीतियों को उजागर करते हुवे सपा की पुनः सरकार में किये गए विकास कार्यों दी गई जन कल्याण कारी योजनाओं को जनता के बीच पंहुचाते हुवे 2022 के मिशन को कामयाब बनाने का कार्य करें । आगे कहा कि प्रत्येक विधान सभाओं में बूथ स्तर पर मतदाता सूची में नए वोटर्स के नाम बढ़ाने का कार्य करें ।
कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव जितेंद्र कटियार ने किया कार्यक्रम की बैठक में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष राहुल तोमर रमाकांत पासवान,मुमताज़ अहमद,राकेश यादव,धर्मेंद्र यादव,अनिल सोनकर,चंद्र शेखर, अनिल सोनकर( वारसी) अजित सिंह,नसीम रज़ा, कार्तिकेय शुक्ला ,श्याम सुंदर यादव,अर्पित यादव, आशा सिंह,नरेंद्र यादव,सोभित तिवारी,मोहम्मद असलम, अर्चना रावल ,मंजू यादव,रचना सिंह,शिव बाथम,गायित्री देवी,अरुणेश यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
कोरोना योद्धाओं को पुलिस कमिश्नर ने किया सम्मानित
कानपुर । अखिल भारतीय जायसवाल सर्व वर्गीय महासभा के तत्वाधान में अध्यक्ष मुकेश जायसवाल के नेतृत्व में समस्त पदाधिकारियों द्वारा कोठारी भवन नया गंज स्थित कोरोना योद्धाओं के सम्मान में समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन अनुराग जायसवाल ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस कमिश्नर आसिम अरुण रहे। जानकारी देते हुए उपाध्यक्ष नंदलाल जायसवाल ने बताया कि कोरोना काल में दूसरों के जीवन को बचाने वाले कोरोना योद्धाओं का सम्मान पुलिस कमिश्नर आसिम अरुण ने स्मृति चिन्ह प्रमाण पत्र देकर किया। प्रशासन और शासन में जीन अधिकारियों ने कोरोना काल में अच्छा कार्य किया उन अधिकारियों को भी सम्मानित किया गया । मुख्य रूप से उपस्थित अनूप जायसवाल, संजय, राकेश, अनिल, नंदलाल जायसवाल, अवधेश, अमरीश, योगेंद्र जायसवाल, प्रशांत मोहन जायसवाल आदि लोग मौजूद रहे ।
सुशील कुमार का हुआ कानपुर में ज़ोरदार स्वागत
- « Previous Page
- 1
- …
- 58
- 59
- 60
- 61
- 62
- …
- 330
- Next Page »