कानपुर । मुख्यमंत्री द्वारा अधिवक्ताओं के वर्षों चले संघर्ष को अधिवक्ता हित में पाते हुए अधिवक्ता कल्याण निधि रू 5,00,000 किए जाने की खुशी में अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति की आवश्यक बैठक आहूत हुई । उक्त बैठक को संबोधित करते हुए अधिवक्ता संघर्ष समिति के संयोजक पं रवीन्द शर्मा ने कहा कि बीते 3 दशक से हजारों अधिवक्ता उक्त कल्याण निधि राशि को बढ़ाये जाने के लिए संघर्षरत थे। अधिवक्ताओं के संघर्ष व हितों को ध्यान में रखते हुए वर्तमान सरकार ने मामले को संज्ञान में लिया और अपने वादे के अनुसार अधिवक्ता कल्याण निधि किं राशि 3 गुना से अधिक बढ़ाए जाने (डेढ़ लाख से पांच लाख)की मांग पर सहमति की मोहर लगा दी। सरकार के इस सराहनीय कदम से हजारों अधिवक्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है । इस अवसर पर अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति द्वारा मुख्यमंत्री योगी जी को आभार पत्र प्रेषित किया गया है । कार्यक्रम संयोजक पंडित रवींद्र शर्मा ने कहा कि आभार पत्र के साथ अपनी अन्य मांगो अधिवक्ता पेंशन योजना, युवा अधिवक्ता प्रोत्साहन योजना ,अधिवक्ताओं को पांच लाख के स्वास्थ बीमा कवर प्रदान किए हेतु भी पत्र भेजा है ।
प्रमुख रूप से .रामाश्रय त्रिपाठी अश्वनी आनंद राज कुमार त्रिपाठी अनूप शुक्ला ( दोनों पूर्व कोषाध्यक्ष बार एसोसिएशन )अजय प्रताप सिंह (पूर्व संयुक्त मंत्री बार एसोसिएशन) संगीता द्विवेदी विक्रम सिंह मो इम्तियाज इफ्तिखार जमशेद राममिलन पाल अरविंद मिश्रा संजीत गुप्ता संजीव कपूर अंकुर गोयल के के यादव आदि उपस्थित रहे ।
सफाई कर्मचारियों को माला पहनाकर किया सम्मान, स्वागत
कानपुर । शहर की गंदगी को साफ करने वाले सफाई कर्मचारियों को वार्ड 52 गीता नगर पर दलित कांग्रेस के जिला अध्यक्ष भाई सुनील बाल्मीकि के नेतृत्व में सफाई कर्मियों को माला पहनाकर स्वागतम एवं सम्मानित किया गया । सुनील बाल्मीकि ने कहा की पूरे जहां को साफ रखने वाला सफाई कर्मी का महत्व जिंदगी में बहुत है यदि सफाई कर्मी ना हो शहर में गंदगी चरम सीमा पर होगी, लेकिन लोग सफाई कर्मियों बुरी नजर से देखते है, इनसे दूर रहते हैं । कार्यक्रम के माध्यम से यह संदेश देना चाहते हैं यह भी इंसान हैं इनको सम्मान चाहिए । कार्यक्रम में उपस्थित वार्ड 52 पार्षद लकी कुशवाहा यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सूरज शर्मा दलित कांग्रेस के जिला महासचिव राजा पासवान छोटे व दिनेश दीक्षित, मुकेश पांडे अन्य सभी कांग्रेसी नेता गण मौजूद रहे ।
सूरज ने अपने सर को अदब से झुका लिया दुनियां में लहरा रहा है आज भी परचम हुसैन का
कानपुर । 20 अगस्त मोहर्रम की 10 तारीख को नात-मनकबत व नज़र ए इमाम हुसैन व रौज़ा ए इमाम हुसैन की ज़िरायत गुल पोशी हुई उसके बाद खानकाहे हुसैनी के बाहर शर्बत का वितरण किया गया।
सुबह 10 बजे खानकाहे हुसैनी हज़रत ख्वाजा सैय्यद दाता हसन सालार शाह (रह०अलै०) की दरगाह पर कुरानख्वानी हुई। नात-मनकबत में मिट्टी में मिल गया इरादा यज़ीद का लहरा रहा है आज भी परचम हुसैन का, दरिया हुसैन का है समुन्दर हुसैन का प्यासों के वास्ते है लंगर हुसैन का, है आरज़ू वहाँ भी मिले दर हुसैन का, जन्नत मे बनके जाऊ मैं नौकर हुसैन का, सूरज ने अपने सर को अदब से झुका लिया, नेज़े पे जब बुलंद हुआ सर हुसैन का।
खानकाहे हुसैनी साहिबे सज्जादा इखलाक अहमद डेविड चिश्ती हुसैनी ने कहा कि यज़ीद चाहता था कि नमाज़ शराबी हरामखोर, जिनाकारी करने वाले, सूदखोर पढ़ाये, शराब को पीना जायज़ कर दिया औरतों बच्चों बुज़ुर्गों पर अपनी ताकत दिखाता था इन सभी बातों से राज़ी होकर हज़रत इमाम हुसैन यज़ीद के साथ हाथ में हाथ मिलाये। इस पर हज़रत इमाम हुसैन ने जवाब दिया कि मैं अपनी सर कटा सकता हूँ लेकिन यज़ीद से हाथ नहीं मिला सकता। इसी बात से खफा होकर यज़ीद ने जंग शुरु कर दिया और क़र्बला के मैदान में हज़रत इमाम हुसैन के साथ 71 लोग शहीद हुए। आज हज़रत इमाम हुसैन की क़ुर्बानियों की वजह से नेक, परहेज़गार और अल्लाह और उसके रसूल को मानने वालों के लिए इस्लाम ज़िंदा है।
इखलाक अहमद डेविड चिश्ती ने दुआ की ऐ अल्लाह रसूलल्लाह, हसनैन के सदके मुल्क में खुशहाली, अमनों-अमान कायम रहने, मुल्क दहशतगर्द का खात्मा करने, हमारे प्यारे मुल्क से कोरोना वायरस का खात्म कर, कोरोना मरीज़ों को शिफा दे, हम सबको बुराइयों से बचाने, नमाज़ की पाबंदी करने, बेटो-बेटियों को इल्म दिलाने की दुआ की।
प्रोग्राम में इखलाक अहमद डेविड चिश्ती, शाहिद चिश्ती, हाजी मोहम्मद शाबान, अबरार अहमद, मोहम्मद हफीज़, आफताब अहमद, परवेज़ आलम वारसी, ज़ुबैर इदरीसी, निज़ाम हुसैन वारसी, परवेज़ सिद्दीकी, एजाज़ रशीद, मोहम्मद मोहसिन, शाह आलम, मोहम्मद ताशिफ, शमशुद्दीन फारुकी, मोहम्मद शाहनवाज़ अज़हरी, मोहम्मद अरशद खान, अफज़ाल अहमद आदि लोग मौजूद थे।
तुम्हारे सजदे को काबा सलाम कहता है हुसैन तुमको ज़माना सलाम कहता है
उरई । हर साल तिलक नगर पीरो वाली मस्जिद का मैदान बरकाती ग्राउंड में मुहर्रम माह में होने वाला दस दिवसीय प्रोग्राम पैगामे शहीदे आज़म कोविड गाइडलाइन्स की वजह से बरकाती ग्राउंड में प्रोग्राम करने की इजाज़त नहीं मिली तो कमेटी मुस्लिम वैल्फेयर एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी अल्हाज मुहम्मद शारिक बेग ने इस प्रोग्राम को अपने बज़रिया स्थित निवास पर करवाया I
प्रोग्राम का संचालन डॉ नासिर बेग ने किया और प्रोग्राम का आग़ाज़ नीलबरी मस्जिद के पेश इमाम हाफिज़ फज़ले अज़ीम रहमानी साहब ने किया I
कानपुर से आये शायरे इस्लाम हाफिज़ मोनिस चिश्ती, अदनान बरकाती, आदिल कादरी और उरई के अशरफ बेग बरकाती ने इमाम हुसैन की शान में मनकबत शरीफ पढ़ी जिसे सुनकर अकीदतमंदो ने या हुसैन या हुसैन के गगनभेदी नारे लगाये I
शहादत नामा ब्यान करने के लिए बांदा से आये खुसूसी मेहमान मौलाना सैय्यद आमिर मसऊद रब्बानी ने तकरीर की और अकीदतमंदो को वाक्याते कर्बला सुनाया जिसे सुनकर सभी अकीदतमंद गमगीन हो गये I इसके बाद सलातो सलाम पढ़ा गया और मुल्क में अमन शांति भाईचारा बने रहने की दुआ की गई I प्रोग्राम में मुख्य रुप से वासिक बेग, आकिल बेग, अब्दुल वहाब, कामरेड रज़्ज़ाक, इबाद, आसिफ, कामिल, तालिब, रिज़वान, जावेद, शारिफ, अज़हर, आदिल, शीबू, अर्शी, दानिश, कामरान, जीशान, फरज़ान, अरसल, बिलाल, अमान, हस्सान आदि लोग मौजूद रहे I
यज़ीदियत आतंक का दूसरा नाम है – मौलाना हाशिम अशरफ़ी
कानपुर । यजीद ज़ालिम,जाबिर एवं आतंकवादी था इमाम हुसैन ने यजीद के आतंक का डट कर मुकाबला किया | यज़ीदियत आतंक का दूसरा नाम है | यजीदी कोख से आतंकवाद को बढ़ावा मिलता है | इमाम हुसैन की याद से अमनो शांति का पवित्र माहौल बनता है | समाज को यजीदी आतंकवाद से बचाने के लिए हुसैनी किरदार अपनाना होगा | इमाम हुसैन ने अपनी शहादत से न्याय और इन्साफ का परचम लहराया | इमाम हुसैन की याद मनाना यज़ीदी आतंक का विरोध है | उक्त विचारों को आल इंडिया ग़रीब नवाज़ कौन्सिल के तत्वाधान में आयोजित शोहदा ए करबला अशरा के अंतिम प्रोग्राम को संबोधित करते हुए आल इंडिया ग़रीब नवाज़ कौन्सिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मो.हाशिम अशरफ़ी प्रधानाचार्य मदरसा अशरफुल मदारिस गद्दियाना की सरपरस्ती में मौलन मो. कासिम अशरफी ने अक्सा जामा मस्जिद गद्दियाना में व्यक्त किये | मौलाना ने कहा कि इमामे हुसैन अमन एव इन्साफ के लिए शहीद हुए उन्होंने अन्याय एवं अहंकार के विरुद्ध अपनी आवाज़ बुलंद की | उन की यह सीख जितनी उस समय महत्वपूर्ण थी आज उस से जियादा अहम है | इमामे हुसैन के विचारों एवं संदेशों को जियादा से ज़ियादा आम करने की आवश्यकता है इस के बाद सब लोगों ने मिलकर दुआ-ए-आशूरा का विर्द किया | इस से पूर्व जलसे का आगाज़ कुरान पाक की तिलावत से हाफिज़ मिन्हाजुद्दीन क़ादरी ने किया | संचालन हाफिज़ व कारी मो. अरशद अशरफ़ी ने किया | शायरे इस्लाम कारी मो.अहमद अशरफ़ी, मौलाना मसूद रज़ा ने नात व मन्क़बत के नजराने पेश किये | प्रमुख रूप से मौलाना महमूद हस्सन अख्तर, मो.शफीक़,मो.रफीक मुंशी, वल्ली,बरकत,चुन्ना,मुन्ना,अकील हसन,अरबी हसन,सनाउल्लाह,मो.इस्माईल,मुमताज़ अली,डाक्टर सलीम आदि उपस्तिथ रहे |
मोहर्रम की दसवीं तारीख पर कर्बला के शहीदों की याद में खीर वितरण
कानपुर । मोहर्रम की दसवीं तारीख पर कर्बला के शहीदों की याद में सपा महिला प्रदेश सचिव उजमा इकबाल सोलंकी ने शुक्रवार को खीर वितरण किया । उजमा इकबाल
सोलंकी ने छावनी विधानसभा विभिन्न क्षेत्र बाबू पुरवा सुजातगंज, अजीतगंज, बेगम पुरवा तथा जाजमऊ समेत विभिन्न इलाकों में अपने समर्थकों के साथ लोगों को मोहर्रम के विषय में जानकारी दी उन्होंने बताया कि आज से 14 सौ साल पहले पैगंबर इस्लाम हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो ताला अलेही वसल्लम के नवासे हजरत इमाम हुसैन समेत इराक के मैदान ए कर्बला में 72 लोगों को यजीदी फौज ने शहीद कर दिया था । वह भूखे प्यासे शहीदाने ए करबला में इस्लाम का परचम बुलंद रखा। इस अवसर पर महिला प्रदेश महासचिव उजमा इकबाल सोलंकी, हाजी हसन सोलंकी हाजी एहसान सोलंकी, मुमताज मंसूरी,कवल जीत सिंह मानूं, ऐजाज शाह, अयाज खान ऋषि पाल इरफान खान, राज,सिम्पल सिंह, आदि लोग रहे।
कांग्रेसियों ने मनाया पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का 75 वां जन्मदिन
कानपुर । पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गाँधी का 75 वां जनम दिवस मनाया गया तथा उनके द्वारा किये गए देश के विकास के लिए किये गए कामों को याद किया गया। कार्यक्रम वार्ड78 सिविल लाइन के अध्यक्ष अब्दुल तारिक की अध्यक्षता में हुआ। जन्म दिवस पर संजीव साईलस, स्टेट कोर्डिनेटर ने पुष्प अर्पित किया तथा बच्चों ने केक काटकर राष्ट्रगान समर्पित किया । उनके जन्मदिवस् पर पूरे देश भर में सद्भावना दिवस मनाया जा रहा है ।
स्वर्गीय राजीव गांधी देश के पहले प्रधानमंत्री थे जिन्होंने देश मे कंप्यूटर क्रांति लायी थी तथा देश को नई ऊचांईयो पर पहुचाया था।
कार्यक्रम मे प्रभारी अमिताभ दत्त मिश्रा प्रभारी वार्ड 78, संजय सिंह बबलू, विविध त्रिपाठी,मनोज सिंह, हरीश कनौजिया, राज ठाकुर, भूरे बाबा,इत्यादि लोग मौजूद रहे।
रमेश नाथ पांडे को बनाया गया आईरा प्रेस क्लब का प्रदेश महासचिव
कानपुर । पत्रकारों के लिए कार्य करने वाले सबसे बड़े संगठन आईरा प्रेस क्लब को मजबूती प्रदान करने के लिए आईरा प्रेस क्लब की राष्ट्रीय कोर कमेटी द्वारा रमेश नाथ पांडे को प्रदेश महासचिव पद पर नियुक्त किया गया तो वही जिला कार्यकारिणी सदस्य के पद पर मोहित पांडे को मनोनित किया गया । संगठन के सभी सदस्यों ने रमेश नाथ पांडे व मोहित पांडे को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया और आशा की की दोनो पदाधिकारी संगठन के प्रति दी गई जिम्मेदारियों पर पूर्ण निष्ठा से कार्य करेंगे । रमेश नाथ पांडे व मोहित पांडे को जिला अध्यक्ष एसपी विनायक व जिला महामंत्री दिग्विजय सिंह ने बधाई दी । प्रदेश महासचिव का पद ग्रहण करने के बाद रमेश नाथ पांडे ने सर्वप्रथम स्वर्गीय पुनीत निगम को नमन किया और कोर कमेटी को धन्यवाद देते हुए कहा कि वो संगठन के लिये पूर्णरूप से समर्पित रहेंगे और संगठन के विस्तार के लिये हमेशा तत्पर रहेंगे । और साथ ही रमेश पांडे ने बताया कभी भी पत्रकार के किसी भी मामले में किसी भी व्यक्ति से कोई समझौता नहीं किया जाएगा । पत्रकार हितों की लड़ाई लड़ने के लिए जिस स्तर तक लड़ाई लड़नी पड़े वह सदैव तत्पर रहेंगे । वही कार्यकारिणी सदस्य मोहित पांडे ने विश्वास दिलाया कि वो पत्रकारों के हितों के लिये हमेशा संघर्ष करते रहेंगे और संगठन का विस्तार करेंगे ।
संगठन की कोर कमेटी के सदस्य फैसल हयात ने रमेश नाथ पांडे और मोहित पांडे को दी गई जिमेदारी के लिए बहुत-बहुत बधाई दी और वरिष्ठ पत्रकार रमेश नाथ पांडे से निवेदन किया कि रमेश नाथ पांडे के द्वारा आगे चलकर संगठन का विस्तार किया जाएगा और साथ ही पत्रकारिता के लिए हमेशा संघर्ष किया जाएगा ।
जिला अध्यक्ष के द्वारा दोनों पदाधिकारियों का स्वागत किया गया और दोनों पदाधिकारियों को बधाई दी गई ।
रिटायर्ड सेना के प्लाट पर दबंगो का कब्जा
पुलिस कमिश्नर से मिलकर सुरक्षा की गुहार
कानपुर । चकेरी थाना क्षेत्र मे कुछ दबंग व्यक्ति ने रिटायर्ड सेना के प्लाट पर कब्जा कर लिया,पीड़ित सेना परिवार ने आज एटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा को जानकारी दे कर अपनी समस्या से अवगत कराया ।
एटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा ,पीड़ित परिवार कुसुम शर्मा ने आज पुलिस कमिश्नर असीम अरूण से मिलकर अपनी समस्या से अवगत कराया।
पीड़ित कुसुम शर्मा ने बताया कि 150 वर्ग गज का प्लाट सन 2006 मे नेकराम व जगदीश से खरीदा था । उस प्लाट पर राज टेन्ट हाउस वाले राजेश कुमार ने कब्जा कर लिया है ,जिसकी सूचना चकेरी थानाध्यक्ष, तहसील दिवस पर दिया ,कोई सुनवाई नही हुई थी । एटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा, सेना से रिटायर्ड महेश चन्द्र शर्मा व गणेश यादव के साथ पुलिस कमिश्नर असीम अरूण से मिलकर प्लाट पर कब्जा दिलाने व सुरक्षा की गुहार लगाई है ।
कमिश्नर असीम अरूण ने मामले को गंभीरता से समझा व चकेरी थानाध्यक्ष व लेखपाल से मिलकर प्लाट पर कब्जा दिलाने का आश्वासन दिया ।
थाना नर्वल में बढ़ते अन्याय व अत्याचार को पुलिस रोक पाने में असमर्थ – सोने लाल गौतम
कानपुर । भारतीय स्वतन्त्र संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय सहयोजक सोने लाल गौतम व मुस्लिम डेमोक्रेटिक फ्रन्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष शाकिर अली उस्मानी ने दिनांक 14.08.2021 को थाना नर्वल के अन्तर्गत ग्राम करबिगवां में कुछ अपराधिक अभियुक्त की सह पर मिश्रीलाल ने राम बहादुर का हाथ तोड़ दिया तथा सन्दीप पुत्र मिश्रीलाल व उसका दामाद बीरेन्द्र अन्य चार अज्ञात व्यक्ति ने इस कदर लाठी डण्डे, कुल्हाड़ी से प्रहार किया कि रामबहादुर का पुत्र वेद प्रकाश को मत्थे पर कुल्हाड़ी मार दिया जिससे गम्भीर घाव हो गया परन्तु थाना नर्वल की पुलिस ने जिस पर कुल्हाड़ी से वार हुआ उसका नाम रिपोर्ट दर्ज करते वक्त रिपोर्ट में दर्ज नहीं किया और मुल्जिमानों का सहयोग करने का कार्य किया जबकि चोटहिल पक्ष वेद प्रकाश अपना स्वयं का घटना घटित हुई, मत्थे में लगी कुल्हाड़ी का हलफनामा जरिये डाक पुलिस आयुक्त कानपुर नगर को भेजकर नाम बढ़ाये जाने व अग्रिम कानूनी कार्यवाही के लिए प्रेषित करेगा। सोने लाल गौतम ने कहा आज उ0प्र0 में अराजकता का माहौल है व गुण्डों का राज चल रहा है इस बात से खिन्न होकर भारतीय स्वतन्त्र संघर्ष मोर्चा व मुस्लिम डेमोक्रेटिक फ्रन्ट संयुक्त रूप से हो रहे प्रदेश में व्याप्त अन्याय व अत्याचार के खिलाफ जल्द से जल्द धरना प्रदर्शन करेगा व राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित ज्ञापन प्रस्तुत करेगा।
- « Previous Page
- 1
- …
- 55
- 56
- 57
- 58
- 59
- …
- 330
- Next Page »