• Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

UNT News

Uddhog Nagri Times

UNT NEWS

Breaking News

आइए हम बनाए स्वच्छ भारत
  • Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

दिलशाद हाशमी को शहर कांग्रेस कमेटी कानपुर दक्षिण का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया

August 24, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । शहर कांग्रेस कमेटी कानपुर दक्षिण का मोहम्मद दिलशाद हाशमी उर्फ़ मुकरी को उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। डॉक्टर शैलेंद्र ने कहा कि शहर में संगठन को मजबूत करने तथा समाज के लोगों को अधिक से अधिक संख्या में कांग्रेस संगठन से जोड़कर कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ज़ी के हाथों को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे । बधाई देने वाले लोगों में अजय कपूर (राष्ट्रीय सचिव), सोहैल अन्सारी (विधायक), हाफ़िज मोo उमर (पूर्व विधायक), संजीव दरियाबादी (पूर्व विधायक), अब्दुल मन्नान, कनिष्क पाण्डेय (प्रदेश अध्यक्ष यूथ), तौहीद सिद्दीकी (प्रदेश उपाध्यक्ष यूथ), अभिनव तिवारी प्रदेश महासचिव यूथ), इम्तियाज अहमद (प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक विभाग), सरिता सेंगर (प्रदेश उपाध्यक्ष महिला कांग्रेस), शैलेन्द्र दीक्षित (दक्षिणी अध्यक्ष), नौशाद आलम (उत्तरी अध्यक्ष), हर प्रकाश अग्निहोत्री (पूर्व अध्यक्ष), शबनम आदिल (अध्यक्ष महिला कांग्रेस), मोहित दीक्षित (सेवा दल अध्यक्ष), फहद अब्बासी (जिलाध्यक्ष) निसार अहमद (अध्यक्ष दक्षिणी), इरफान खान (अध्यक्ष उत्तरी), जावेद इदरीसी (अध्यक्ष ग्रामीण), तुफैल अहमद (पूर्व अध्यक्ष ग्रामीण) सभी पांचों अल्पसंख्यक विभाग, इखलाक अहमद, इस्लाम अंसारी, महेश दीक्षित, पुनीत राज शर्मा (जिलाध्यक्ष यूथ), छंगा पठान, इमरान खान (यूथ जिला महासचिव), राहुल सचान (यूथ अध्यक्ष दक्षिणी), फजलुर्रहमान जीशान अंसारी (यूथ अध्यक्ष उत्तरी), उमंग शुक्ला, वीरेन्द्र वर्मा, सिद्धार्थ सिंह, अनिल पाण्डेय (तीनों पूर्व पार्षद), त्रिलोकी त्रिवेदी, राजेन्द्र दिवेदी, सिराज कुरैशी, अमित सोनकर, पप्पू वर्मा, चांद भाई, दिलदार भाई, पुतानी आदि लोगों ने बधाई दी।

Filed Under: Politics

सपा ने मतदाता सूची में नाम बढ़ाने का लगाया कैंप

August 24, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर के तत्वाधान में आज की दवाई नगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सचान गेस्ट हाउस बर्रा चौराहा पर नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान के नेतृत्व में मतदाता सूची में नाम बढ़ाने का कैंप लगाया गया । कैंप में नाम बढ़ाने का फार्म 6 और नाम कटवाने का फार्म 7 जनता से भरवाए गए कार्यक्रम संयोजक अर्पित दुबे रहे । इस अवसर पर नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान ने बताया कि कानपुर शहर की किदवई नगर विधानसभा के अंतर्गत दक्षिण क्षेत्र में सचान गेस्ट हाउस बर्रा चौराहे पर सपा द्वारा मतदाता सूची में नाम बढ़ाने का कैंप में 2381 फॉर्म 6 भरवाए गए तथा क्षेत्र में जिन लोगों की मृत्यु हो गई या वह लोग अन्य दूसरी जगह पर जाकर रहने लगे ऐसे लोगों के मतदाता सूची से नाम कटवाने के लिए 532 फार्म भरवाए गए मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए की दवाई नगर विधानसभा की क्षेत्रीय जनता वा समाजवादी पार्टी समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा लोगों में मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए काफी उत्साह नजर आ रहा था । इस भीषण गर्मी में पसीने से तरबतर जनता जल्द से जल्द मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए उत्साहित थी डॉक्टर इमरान ने आगे बताया कि 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके नए मतदाताओं नौजवानों में मतदाता सूची में नाम बढ़ाने की होड़ लगी थी 18 वर्ष के नए मतदाता ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए उत्साह से लबरेज थे ।
इस अवसर पर पूर्व नगर अध्यक्ष पंडित ओम प्रकाश मिश्रा अजय यादव अज्जू ,रमेश यादव सैनिक प्रकोष्ठ, पुष्पेंद्र द्विवेदी दीपक खोटे टिल्लू जायसवाल नूरी मालिक सलमान रज़ा अन्नू गुप्ता, दीपा यादव, रणवीर यादव,रमेश यादव, बृजेंद्र यादव, अंकित यादव, संतोष पांडे, अर्पित त्रिवेदी, सनी दीपा यादव,निगम उपेंद्र सिंह बाबा ठाकुर, सानू कुरैशी, पीतम सिंह बक्शी, अजय श्रीवास्तव, आलम अंसारी, प्रशांत मिश्रा आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।

Filed Under: Politics

आई0 एम0 ए0 हाल में वार्ता का आयोजन

August 24, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । हिन्दु आध्यात्मिक एवं सेवा फाउण्डेशन तथा पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के संयुक्त तत्वाधान में गत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी दिनांक 29 अगस्त, 2021 दिन रविवार को इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन बिल्डिंग परेड कानपुर में आयोजित किया जायेगा । इस कार्यक्रम में लगभग 80,000 लोगो में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया था, जिससे लगभग 3,80,000 परिवार के सदस्यों ने ऑनलाइन घरो से जुडकर प्राकृति वंदन कार्यक्रम में भाग लिया था । कानपुर के विभिन्न स्थानों में संस्थाओ द्वारा लगभग 55 स्थानो पर इसका आयोजन किया गया था। इस वर्ष लगभग कानपुर के 100 स्थानो पर इस कार्यक्रम को आयोजित करने एवं लगभग प्रत्येक घर के सदस्यों को इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने का आग्रह / प्रयास किया जायेगा। गत वर्ष कानपुर पूरे देश में प्रकृति वंदन कार्यक्रम में लोगो को जोड़ने के आधार पर द्वितीय स्थान पर रहा ।
हमारा हृदय पर्यावरण की सुन्दरता को देखकर प्रफुल्लित हो जाता है ।

Filed Under: Kanpur News

सपा प्रतिनिधिमंडल ने केस्को एमडी से की मुलाकात

August 24, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । विधायक अमिताभ बाजपेई, विधायक इरफान सोलंकी के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल एम0 डी0 केस्को से मिला । जिसमें कानपुर शहर केस्को के द्वारा उत्पन्न की जा रही समस्याओं के विषय में विस्तार से चर्चा की गई । अंडरग्राउंड लाईने पड़ जाने में हुई गुणवत्ता की कमी। जहां अंडरग्राउंड लाईन पड़ गई वहां पर भी बिजली चोरी होने में विभाग की संलिप्तता। जहां बिजली चोरी पकड़ी जाये हम लोगों ने यह मांग की है वहां विभागीय कर्मचारी की जिम्मेदारी सुनिश्चित करके विभागीय कर्मचारी पर भी कार्यवाही होनी चाहिए । जहां पर स्मार्ट मीटर को प्रीपेड मीटर में बदला जा रहा है वहां पर कोई सूचना और उपभोक्ता की अनापत्ति नहीं ली जा रही है प्रीपेड को कन्वर्ट करने के पहले उपभोक्ता से अनापत्ति ली जाए यथासंभव उनको सूचित करके बाद ही प्रीपेड में कन्वर्ट किया जाए। स्मार्ट मीटर की और प्रीपेड मीटरों की आ रही बिलिंग गड़बड़ी को जल्द से जल्द दूर किया जाये।ट्रॉली पर खड़े ट्रांसफार्मर जो जगह- जगह रास्ता में बाधा बने हुए हैं उनको तत्काल हटाया जाए। टूटे खंभे लटकते हुए तारों को जल्द से जल्द बदला जाए, और बिजली की आपूर्ति व्यवस्था को ठीक किया जाए । इन सब मांगों पर प्रबंध निदेशक केस्को अनिल कुमार ढींगरा ने सकारात्मक जवाब दिए और इन समस्याओं को जल्द से जल्द दूर करने का वादा किया ।
हम लोगों ने यह भी कहा है कि यदि 15 दिन में समस्याओं का निस्तारण गुणात्मक रूप से नहीं होता है तो हम लोग जनआंदोलन करने को बाध्य होंगे ।
साथ में पार्षद अभिषेक गुप्ता मोनू, अमित मेहरोत्रा बबलू, उमर शरीफ, मुर्सलीन खान भोलू, पूर्व पार्षद हरिओम पांडे, सुशील तिवारी मोहम्मद सरिया, भोलू पार्षद, सरताज अनवर, प्रदीप, फरहान लारी, सपा महिला अध्यक्ष नूरी शौकत बॉबी एहसास, वरुण यादव, मोहम्मद अली, सुरभित जायसवाल आदि मौजूद रहे ।

Filed Under: Memorandum, Politics

विधायक अमिताभ बाजपेई ने धनकुट्टी अस्पताल का पुर्ननिर्माण कार्य कराया गया प्रारंभ

August 23, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । सपा विधायक अमिताभ बाजपेई आर्य नगर विधानसभा की दशा और दिशा बदलने में लगे हुए है । इसी क्रम में आज आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेई द्वारा धनकुट्टी स्थित धनकुट्टी अस्पताल का पुर्ननिर्माण कार्य प्रारंभ कराया गया । धनकुट्टी अस्पताल का भवन जर्जर हालत में है इसको गिरा के नया भवन बनना है । इस अस्पताल को बनाने की मांग यहां की जनता के लिए दिल से जुड़ा मुद्दा है। इसको बनाने के लिए विधायक अमिताभ बाजपेई ने विधानसभा सदन में मुद्दा उठाया । अनेक प्रकार के अथक प्रयास के बाद मेहनत रंग लायी। आज कार्य का श्री गणेश हो गया । एन एच एम के डाक्टर भी निरीक्षण कर चुके। भगवान चाहेगा जल्दी ही सारे कार्य पूर्ण होकर अस्पताल का शुभारंभ हो जायेगा। साथ में अशोक केसरवानी, नन्दलाल जायसवाल, राजकुमार यादव, प्रदीप यादव,दिनेश शुक्ला, सुशील तिवारी पूर्व पार्षद, राजेश शुक्ला, सुरेश गुप्ता, प्रभाकर शुक्ला ओमी,अनूप यादव, राहुल सोनकर, अमित चौरसिया, अमित गुप्ता, कन्हैया शुक्ला, करन गुप्ता, विशू यादव आदि मौजूद रहे ।

Filed Under: Politics

भारतीय खेल एवं शारीरिक शिक्षा फाउंडेशन की कानपुर कार्यकारिणी का हुआ गठन

August 23, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । गत दिवस भारतीय खेल एवं शारीरिक शिक्षा फाउंडेशन की कानपुर कार्यकारिणी का गठन किदवई नगर स्थित बिज़नस प्रचार संस्थान पर संपन्न हुआ । संस्था के अध्यक्ष के रूप में अखिलेश कुमार वर्मा, सचिव नरेंद्र प्रताप सिंह व कोषाध्यक्ष के रूप में रवि कठेरिया ने पदभार संभाला नवीन पदाधिकारियों की सूची में वरिष्ठ उपाध्यक्ष के रूप में अनुराग चतुर्वेदी सहसचिव के रूप में धर्मेंद्र पाल व कार्यकारिणी सदस्य के रूप में सुमित कुमार श्रीवास्तव व रिशेष पाल ने कार्यभार संभाला । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय खेल एवं शारीरिक शिक्षा फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अश्वनी दीक्षित ने नवनिर्वाचित सभी संघ पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए खेल के प्रति संघ के दायित्वों को बताया साथ ही संघ द्वारा आगामी भविष्य में किए जाने वाले कार्यक्रमों की सूची भी संघ पदाधिकारियों के समक्ष रखी। नवीन कार्यकारिणी गठन उपरांत नवनिर्वाचित सचिव नरेंद्र प्रताप सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की जिस प्रकार इस वर्ष संपन्न हुए अंतरराष्ट्रीय खेल प्रसिद्ध प्रतिस्पर्धाओं व ओलंपिक में राष्ट्रीय खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया है खेल के क्षेत्र में यह उपलब्धि या दिन प्रतिदिन भारतीयों के लिए बढ़ती जाएंगे नरेंद्र ने यह भी कहा कि जिस प्रकार फाउंडेशन के साथ खेल के प्रति चलाई जा रही इस रचनात्मक पहल में शहर के आर फिटनेस, बिजनेस प्रचार व ईवेंटों इंडिया जैसे प्रतिष्ठान जुड़कर काम कर रहे हैं, निसंदेह भविष्य में जिले एवं राज्य के खेलों की नवीन तस्वीर देखने को मिलेगी। समारोह में मुख्य रूप से फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शादाब अख्तर सहसचिव सुधीर कुमार पाण्डेय फाउंडेशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य सूरज सिंह व बिजनेस प्रचार संस्थान से प्रियंका नेगी आदि भी उपस्थित रहीं ।

Filed Under: Entertainment

समाज में उत्कृष्ट कार्य करने के लिये सुपर स्टार लीडर अवार्ड से सम्मानित किया

August 22, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

पगड़ी व माल्यार्पण पहना कर स्वागत व अभिनन्दन

कानपुर । एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया की कानपुर टीम ने आज समाज मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाज सेवी कमल सिह यादव को सुपर लीडर अवार्ड से सम्मानित किया।
एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया की कानपुर टीम के संरक्षक मनोज सेगर,डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा,डिस्ट्रिक्ट डायरेक्टर जग महेंद्र अगवाल, वरिष्ठ पत्रकार विनय प्रकाश मिश्रा इंडियन एक्टिव जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश सह संगठन मंत्री ने सीनियर प्रेस सेकेट्ररी कमल सिह यादव को सुपर लीडर अवार्ड, पगड़ी व माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के संरक्षक व युग देहदान संस्थान के अध्यक्ष मनोज सेगर ने कहा कि समाज मे उत्कृष्ट कार्य करने वालो को सम्मानित करने से उस व्यक्ति का मनोबल बढ़ता है।
इस समारोह मे प्रमुख रूप से मनोज सेगर, जग महेंद्र अगवाल, राम सुख यादव, पियूष सिंह, जितेन्द्र वर्मा, ओम द्विवेदी, दिनेश मिश्रा, मनीष अवस्थी, राकेश ओझा,सनी जायसवाल, अतुल कुमार, मीना सिंह यादव, स्वाती यादव,ममता मिश्रा,आदित्य सिंह यादव ,विनय प्रकाश मिश्रा सचिन शर्मा पत्रकार,आदि लोग मौजूद रहे ।

Filed Under: Politics

16 डिग्री कॉलेजों को जल्द मिलेंगे नए प्राचार्य

August 22, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के संबद्ध 16 महाविद्यालयों में नए प्रचार्यो के हाथों में कालेज की कमान होगी । शासन की ओर से जल्द ही स्थाई प्राचार्य की नियुक्ति कर दी जाएगी । जिले के 23 अनुदानित महाविद्यालयों में पिछले कई वर्षों से वरिष्ठता के आधार पर कार्यवाहक प्राचार्य जिम्मेदारी निभा रहे हैं 12 अगस्त को उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने प्राचार्य पद पर चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी थी । डी.बी.एस कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ विपिन कौशिक 13 वी रैंक प्राप्त कर अव्वल रहे डीएवी कॉलेज की बीएड विभागाध्यक्ष डॉ0 गीतांजलि मौर्य 26 वीं रैंक के साथ महिला कोटेदारी में अव्वल है जबकी जुहारी देवी डिग्री पीजी कॉलेज की डॉ सुरभि मिश्रा महिला कोटेदरी में चौथे स्थान पर रही । वी.एन.डी कॉलेज के डॉ बीके कटिहार, डॉ अरविंद पांडे, डॉ महेश सिंह, डॉ अनोखेलाल पाठक, डॉ एसी पांडे डीएवी कॉलेज के डॉ अमर श्रीवास्तव, डॉ सपना वर्मा, डॉ हेमंत वर्मा, डॉ अनूप सिंह व डॉ अनिल मिश्रा का चयन हुआ डीबीएस कॉलेज की डॉ प्रीति राठौर ज्वाला देवी कॉलेज की डॉक्टर पूनम विज वीएसएसडी कॉलेज के डॉ आनंद शुक्ला, डॉ, अरुण दीक्षित का चयन हुआ इसी माह के अन्त तक इन सभी को कॉलेज अलॉट कर दिया जाएगा।

Filed Under: Special

भाइयों की कलाई पर बहनों ने बांधा रक्षा का बंधन

August 22, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । बहन के प्यार के पर्व रक्षाबंधन पर बहनों ने भाइयों की कलाइयों पर राखियां बांधी भाइयों ने उन्हें रक्षा का वचन दिया शहर की विभिन्न बाजारों में राशियों की दुकानें सजी रही भाइयों की कलाई पर खूबसूरत से खूबसूरत राखी बांधने के लिए बहनों की राखी दुकानों पर भीड़ लगी रही । राखी बांधने के साथ बहनों ने भाइयों के माथे पर तिलक लगाया और मिठाई खिलाई भाइयों ने उन्हें कृपया और उपहार देते हुए रक्षा का वचन दिया । इसी क्रम में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया लोहिया वाहिनी जिला अध्यक्ष कानपुर नगर ग्रामीण रक्षाबंधन के पावन पर्व पर आनंद शुक्ला ने ग्राम टिकरा जाकर बहन रेशू त्रिपाठी ने हाथों में राखी बांधी और समाज को भाई बहन के रिश्ते का संदेश दिया ।

Filed Under: Uncategorized

फेसबुक पर लड़कियों से लड़की बनकर करता था दोस्ती

August 21, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

उसके बाद प्यार फ़िर ब्लैक मेलिंग क़ा खेल

अगर आप भी चलाते/चलाती है फ़ेसबुक तो रहें सावधान-जाने किस तरह फसाता था अपने जाल मे-पढ़े👇

शावेज़ आलम✍️✍️

अश्लील वीडियो से लड़कियों को ब्लैकमेल करने वाला चढ़ा पुलिस क़े हत्थे

कल्याणपुर में लिखे गये मुकदमें में क्राइम ब्रांच ने की बड़ी कारवाई

फेसबुक और इंस्टाग्राम पर कई नामों से बना रखी है आइडी -दोस्ती होने के बाद वाट्सएप नंबर लेकर करता था चैटिंग -चैटिंग के दौरान कई लड़कियों के बनाए अश्लील वीडियो –

कई लड़कियों से शारीरिक संबध बनाकर बना लिए वीडियो -👇👇

वीडियो वायरल करने के नाम पर करता था शारीरिक शोषण -रोजाना डेढ़ से दो सौ लड़कियों को करता था मैसेज मोबाइल से 65 लड़कियों के न्यूड वीडियो हुए बरामद -कई वीडियो में वह खुद तो कई लड़कियों द्वारा खुद बनाए गए

कानपुर : फेसबुक , इंस्टाग्राम पर किसी अनजान की फ्रेंड रिक्वेस्ट फिर चाहे वह लड़की की हो या लड़के की आए तो सावधान हो जाए । यह किसी शातिर द्वारा आपको फंसाने के लिए फेंका गया जाल हो सकता है । क्राइम ब्रांच द्वारा एक ऐसे ही शातिर को पकड़ा गया है । यह शातिर लड़कियों के नाम से फेसबुक और इंस्टाग्राम पर कई नाम से आइडी बनाकर फ्रेंड और फालो रिक्वेस्ट भेजता था फिर उनसे दोस्ती करके उन्हें अपने प्यार के जाल में फंसाकर उनके अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैक मैल करता था । पुलिस को अभियुक्त के मोबाइल से करीब 65 लड़कियों के अश्लील वीडियो मिले हैं ।

ऐसे खुला मामला शातिर का शिकार बनी कल्याणपुर की रहने वाली एक महिला ने थाना कल्याणपुर में सात अगस्त को एक एफआइआर लिखाई । उसमें बताया कि अंकुर ओमर नाम के एक व्यक्ति ने फेसबुक पर दोस्ती करके अपने जाल में फंसाकर उससे शारीरिक संबंध बनाए और अश्लील वीडियो भी बना लिए हैं । अब यह ब्लैकमेल कर रहा है। घर पर पति को भी सब पता चल गया है।

शाहजहांपुर का है अभियुक्त क्राइम ब्रांच ने शिकायत की जाच करते हुए शाहजहापुर के थाना जलालाबाद निवासी 28 साल के शेखर सुमन को गिरफ्तार किया है । क्राइम ब्रांच ने जब उसके मोबाइल और फेसबुक एकाउंट खगाले तो पुलिस के भी होश उड़ गये । उसके पास से करीब 65 लडकियों के अश्लील वीडियो बरामद हुए हैं । इसके साथ ही सैकडो लडकियों के साथ चैटिंग और उनके काटेक्ट नंबर भी मिला रोजाना 200 को करता है मैसेज शेखर सुमन रोजाना करीब डेढ़ से दो सौ लड़कियों को मैसेज करके चैट करता है । उसने फेसबुक पर अंकुर गुप्ता , आयुष अग्रवाल , अंकुर ओमर , नेहा अग्रवाल , सौम्या ओमर आदि के नाम से आईडी बना रखी है । अंकुर ओमर नाम से जो एकाउंट बना है बस उसमें ही इसकी असली फोटो लगी है बाकी में लड़कियों की फर्जी फोटो लगा रखी है । अंकुर शेखर का निक नेम है ।

कई राज्यों की लडकियों को दिया झांसा कानपुर नगर के कल्याणपुर थाने में लिखा गया मुकदमा तो एक बानगी मात्र है । सौरभ ने इसके अलावा आगरा , शाहजहापुर , लखनऊ , बरेली , मुरादाबाद , प्रयागराज के साथ ही दिल्ली , मुबई , झारखंड , उत्तराखंड आदि राज्यों की लड़कियों से यह रोजाना चैट करके उन्हें अपने झासे में ले रहा था । संस्कृत विश्वविद्यालय से स्नातक है सैकड़ो लड़कियों को अपने झासे में फंसा चुका शेखर शाहजहांपुर के एक संस्कृत महाविद्यालय से स्नातक है । उसे यह आइडिया अपने एक दोस्त सत्यम अवस्थी से मिला । शेखर के मुताबिक सत्यम भी इसी प्रकार लड़कियों से दोस्ती करता । चार भाई और एक बहन में शेखर तीसरे नंबर का है । पुलिस खंगालेगी रिकार्ड शेखर के पकड़े जाने के बाद क्राइम ब्रांच अन्य पीडिताओं से संपर्क करने का प्रयास करेगी । इसके लिए शेखर सुमन के सोशल मीडिया एकाउट भी खंगाले जाएंगे । जो भी पीड़िता इसका शिकार बनी होगी और आगे आकर एफआइआर करवाएंगी उनकी भी शिकायत को कारवाई में शामिल किया जाएगा ।

Filed Under: Crime

  • « Previous Page
  • 1
  • …
  • 54
  • 55
  • 56
  • 57
  • 58
  • …
  • 330
  • Next Page »

INTERNATIONAL NEWS

पूर्वजों की मुक्ति को लगाई गंगा में डुबकी

मैप एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जश्ने परवाज 2022 का हुआ आगाज

वसीम रिज़वी ने मुल्क में बद अमनी इंतेशार व इफ्तेराक़ फैलाने की मज़मूम हरकत की है-ख़ानक़ाह सफ़विया,सफ़ीपुर

उर्स गरीब नवाज पर राजिस्थान सरकार की पाबंदी, हयात ज़फ़र ने मुख्यमंत्री को लिखा खत

साहिल बी० श्रीवास्तव बने नेशनल ह्यूमन राइट्स कॉंफिडरेशेन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी

SPECIAL NEWS

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

ओम जन सेवा संस्थान द्वारा लगाया गया ब्लड डोनेशन कैंप

कानपुर मेट्रो: चुन्नीगंज से लॉन्चिंग को तैयार ‘नाना’ टनल बोरिंग मशीन; लॉन्चिंग शाफ़्ट से नीचे उतारा गया

महिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र गोरखपुर द्वारा गांधी शिल्प बाजार का किया गया आयोजन

वर्ष 2023 में भारतीयों को हज की यात्रा पर जाने की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु,अंतिम तिथि 10 मार्च 2023 है

NATIONAL NEWS

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर हाई अलर्ट: महाकुंभ को लेकर सुरक्षा इंतजाम सख्त

डीटीएस में हज यात्रियों के लिए निशुल्क आवेदन की सुविधा

आईरा प्रेस क्लब ने प्रदेश कार्यालय नौबस्ता और घण्टा घर मे किया झंडा रोहण

आईरा प्रेस क्लब कार्यालय में 73वां गणतंत्र दिवस मनाया गया

समाजवादी युवा जन सभा ने योगी सरकार के खिलाफ चलाया हस्ताक्षर अभियान

CRIME NEWS

दिल्ली से लखनऊ जा रही महिला यात्री का चोरी हुआ बैग बरामद, जीआरपी कानपुर सेंट्रल ने दिखाई तत्परता

थाना सेन पश्चिमपारा की रात्रि गश्त की खुली पोल, कई निर्माणाधीन मकानों में हुई चोरी

मंगेतर को गोली मार कर हत्या करने वाला आरोपी पूर्व पुजारी गिरफ्तारी, हरबंश मोहाल पुलिस को मिली सफलता

कानपुर पुलिस ने शातिर चोरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा

कानपुर: गोल्डी मसाले की दुकान पर लाखों की चोरी, व्यापारियों में आक्रोश

KANPUR NEWS

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने गुमशुदा महिला को किया बरामद

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

प्रवासियों की सुविधा के लिए नई पहल: कानपुर से नई दिल्ली तक होली विशेष रेल सेवा

HEALTH NEWS

गैस्ट्रो लिवर हॉस्पिटल ने आयोजित की प्रथम क्लिनिकल अपडेट कांफ्रेंस, चिकित्सा जगत को मिली नई दिशा

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

डीटीएस में निशुल्क दंत चिकित्सा कैम्प का आयोजन हुआ

जश्ने ईद ए मिलादुन्नबीﷺ के मौके पर रक्तदान शिविर वा हेल्थ-चेकअप कैम्प का हुआ आयोजन

सामाजिक कार्यों में अग्रणी ओम जन सेवा संस्थान की टीम ने चाय बिस्किट किया वितरण

UTTAR PRADESH NEWS

IKAAI फैशन और लाइफस्टाइल एक्जीबिशन ने कानपुर में बिखेरा जलवा

करौली शंकर महादेव का मेमोरी प्यूरिफिकेशन प्रोग्राम MP2 का प्रथम कार्यक्रम संपन्न

दोबारा काॅपी चेक करने की मांग को लेकर बीएएमएस छात्रों ने किया प्रदर्शन

सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए साइकिल पर लगाए रिफ्लेक्टिव स्टीकर

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा की तारीख घोषित की

© 2025 UNT News. All Rights Reserved · Log In

Built on WordPress with the Terragon Child Theme for the Genesis Framework
© Copyright All Rights Reserved. 2017 UNT News Powered By Webcure