• Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

UNT News

Uddhog Nagri Times

UNT NEWS

Breaking News

आइए हम बनाए स्वच्छ भारत
  • Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आईएसपीईएफ की मैत्री फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न

August 30, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । भारतीय खेल एवं शारीरिक शिक्षा फाउंडेशन द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस, गोविंद नगर स्थित फुटबॉल ग्राउंड में मैत्री फुटबॉल मैच करा, संपन्न कराया गया । इस मैत्रीय फुटबॉल मैच में जिले की लगभग चार टीमों ने प्रतिभागिता ली जिसमें रॉयल स्पोर्टिंग व डीवीएस कॉलेज ने जीत दर्ज की । भारतीय खेल एवं शारीरिक शिक्षा फाउंडेशन की ओर से जिला कार्यकारिणी कानपुर के अध्यक्ष अखिलेश कुमार वर्मा व सचिव नरेंद्र प्रताप सिंह ने संयुक्त रुप से इन मैत्री फुटबॉल मैचों का, खिलाड़ियों के मध्य परिचय प्राप्त कर शुभारंभ कराया । इस अवसर पर समारोह के संयोजक के रूप में आईएसपीईएफ के सदस्य सुधीर कुमार पांडेय ने बताया की खेल दिवस के अवसर पर आयोजित यह मैत्री फुटबॉल मैच हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी के जन्म दिवस के अवसर पर उन्हें कानपुर जिले के खेल प्रेमियों की ओर से श्रद्धांजलि है । सुधीर ने यह भी बताया कि आज दिवस के इस मैत्री फुटबॉल मैच में 4 टीमों के मध्य मैच खेले गए जिनमें सभी टीमों के लगभग 45 खिलाड़ियों ने प्रतिभागिता ली मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं मुक्केबाजी संघ के कोषाध्यक्ष संकल्प दीक्षित ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए वर्तमान सरकार द्वारा चलाई जा रही खेल और खिलाड़ियों के प्रति सकारात्मक नीतियों की जानकारी दी वहीं मेजर ध्यानचंद जी के खेल जीवन व भारतीय खेल में उनके अतुल्य योगदान से खिलाड़ियों को अवगत कराया। मैच उपरांत आईएसपीईएफ की जिला कार्यकारिणी कानपुर के कोषाध्यक्ष रवि कठेरिया ने इस आयोजन के प्रति जानकारी देते हुए बताया कि आज दिवस के इस आयोजन को वृहद स्तर पर न करते हुए प्रशासन द्वारा जारी कोविड-19 की गाइडलाइन के आधार पर संपन्न कराया गया है ।

Filed Under: Entertainment

बुजुर्ग को दबंगों ने किया मरणासन्न, पुलिस ने निभाई यारी-हत्या के प्रयास के आरोपियों को शान्तिभंग की कार्यवाही कर डाली

August 27, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर। शुक्रवार बजरिया के नाला रोड में पारिवारिक विवाद पर महिला के सगे जेठो ने अपने साथियों के साथ मिलकर जानलेवा हमला कर दिया, बीच- बचाव करने आये महिला के बुजुर्ग माँ-बाप को भी नही बक्शा, धारदार हथियार और लोहे के राडो से बुजुर्गों को पीट-पीट कर मरणासन्न कर दिया। महिला के पिता अब्दुल को दबंगों ने इतना पीटा की उनका पैर दो जगह से फैक्चर हो गया उनका गम्भीर हालत में उर्सला में उपचार चल रहा है महिला को भी गंभीर चोटें आई है, महिला के भाई की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का प्रयास और मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज़ कर मौक़े से आरोपी सराफत अली, सख़ावत अली और जफ़र को हिरासत में तो लिया, लेकिन कार्यवाही करने में खेल कर दिया, हत्या के प्रयास जैसे गंभीर मुक़दमे के आरोपियों को दर्ज मुक़दमे में जेल न भेज कर, 151 शान्ति भंग की कार्यवाही कर एसीपी कोर्ट में पेश किया। जिससे तीनों आरोपी आसानी से जमानत कराकर छूट गए।

अनवरगंज बॉसमण्डी के रहने वाले मो आलम ने बताया कि बहन ज़ीनत का विवाह बजरिया के नाला रोड में रहने वाले रियाजत अली से की थी, बहनोई के भाई शराफत, सख़ावत और भतीजा अरशद दबंग और अपराधी किस्म के है और अक्सर बहन को दहेज के लिए प्रताड़ित करते रहते थे।

शुक्रवार को जीनत अपने कमरे में थी तभी शराफत, सख़ावत अरशद, समशुन और जैनब ने बहन का गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया, किसी तरह बहन ने अपनी जान बचा कर मायके वालों को सूचना दी जिस पर 85 वर्ष के बुजुर्ग पिता अब्दुल और माँ बहन के घर बात करने गए तो वहाँ शराफत, सख़ावत और अरशद ने अपने साथियों के साथ हमला बोल दिया। मारपीट, गाली-गलौच के बाद बजुर्ग जमकर पीटा की। आलम का कहना है कि यह तो खुदा का शुक्र रहा कि बहन और पिता की जान बच गयी वरना वो लोग जान से मारने की कोशिश में थे चीख-पुकार सुनकर मुहल्ले वाले जुटे और पुलिस आ गयी तो ये तीनो हमलावर पकड़े गए लेकिन पुलिस ने आरोपियों से साठ-गाँठ करके उन्हें 307 के दर्ज मुकदमे जेल भेजने के बजाए 151 की कार्यवाही कर छोड़ दिया।

Filed Under: Crime

सुलभ और सस्ते न्याय के लिए अधिवक्ता का समृद्ध होना जरूरी

August 27, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

सेल्स टैक्स बार एसोसिएशन की अधिवक्ता कल्याण विषय पर गैंजेज क्लब में सेमिनार हुई

कानपुर । सर्वप्रथम सेमिनार के मुख्य अतिथि पं रवीन्द शर्मा एडवोकेट संयोजक अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति का एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम कुमार गुप्ता सहित कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों द्वारा माला पहनाकर एवम् महामंत्री विनय अवस्थी ने पुष्प गुच्छ देकर मुख्य अतिथि को सम्मानित किया ।
अधिवक्ता कल्याण विषय पर बोलते हुए रवीन्द्र शर्मा ने कहा कि सुलभ न्याय के लिए अधिवक्ता का समृद्ध होना जरूरी है अधिवक्ताओं की जितनी अधिक सामाजिक सुरक्षा होंगी अधिवक्ता उतना ही समृद्ध होगा। प्रदेश में अधिवक्ता कल्याण की पहली योजना सन 1974 में अधिवक्ता सामूहिक बीमा योजना जिसके अंतर्गत आज 70 वर्ष तक के दिवंगत अधिवक्ताओं के परिजनों को ₹500000 प्राप्त हो रहा है लागू हुई थी दूसरी योजना 1989 में अधिवक्ता कल्याण निधि योजना जिसका निरंतर 30 वर्ष तक सदस्य रहने पर रुपया 150000 प्राप्त होता है लागू हुई थी जिसकी परिपक्वता राशि को बढ़ाने के लिए वर्षों तक चले हमारे संघर्ष को अधिवक्ता हित में पाते हुए योगी सरकार द्वारा कल्याण निधि राशि रू150000 से बढ़ाकर ₹500000 कर दी गई है । सरकार द्वारा रू 16000000 जारी कर दिया गया जिसका वितरण होना शेष है। इस प्रकार अधिवक्ता कल्याणकारी सभी योजनाओं की पूरी जानकारी दी गई और सदस्यों द्वारा किए गए प्रश्नों के समुचित उत्तर मुख्य अथिति द्वारा दिए गए।
सेमिनार अध्यक्ष प्रेम कुमार गुप्ता ने मुख्य अतिथि सहित सभी अधिवक्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन महामंत्री विनय अवस्थी ने किया ।
प्रमुख रूप से शिव गोपाल गुप्ता सुनील द्विवेदी रियाजुद्दीन जुनैदी कुलदीप नारायण बाजपेई जयशंकर द्विवेदी शशि भूषण दीक्षित अनिल गुप्ता विजय गुप्ता आलोक तिवारी बृज मोहन गुप्ता सुरेश चंद्र यादव सुनील पाल वेद प्रकाश तिवारी गोपाल अवस्थी काशिफ खान संजीव कपूर अंकुर गोयल आदि रहे ।

Filed Under: Uncategorized

वार्ड का बूथ कमेटियों को लेकर विधायक इरफान ने संजय सिंह के साथ की बैठक

August 27, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

चुनावी तैयारियों को लेकर संजय सिंह ने विधायक इरफान के साथ की बैठक

कानपुर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में मात्र अब कुछ माह ही शेष हैं जिसको लेकर सभी पार्टियों सभी प्रत्याशियों ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है एवं अपने अपने क्षेत्र का लेखा-जोखा तैयार कर रहे हैं कि किस रणनीति के साथ चुनाव लड़ा जाए इसी को लेकर आज सीसामऊ विधानसभा के विधायक हाजी इरफान सोलंकी एवं पूर्व नगर उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी तथा सीसामऊ विधानसभा के प्रभारी संजय सिंह ने तैयारियों को लेकर बैठक की एवं वार्ड तथा बूथ कमेटियों चुनाव की तैयारियों एवं उनके गठन को लेकर चर्चा की कि हमारा भूत कितना मजबूत है इस अवसर पर संजय सिंह ने कहा कि अब समय ज्यादा दूर नहीं है हम सबको अपने-अपने बूथों पर मेहनत करनी चाहिए और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी तथा अखिलेश यादव जी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए लगातार कार्य करने के लिए जुट जाना चाहिए इस अवसर पर हाजी सरताज अनवर गुड्डन बादशाह गोलू दीक्षित अजय शुक्ला हिमांशु सिंह शेखर सिंह आदि लोग मौजूद रहे!

Filed Under: Politics

सपा नगर शिक्षक सभा की समीक्षा बैठक

August 27, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । समाजवादी पार्टी कानपुर नगर के अध्यक्ष डॉक्टर इमरान के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी शिक्षक सभा उत्तर प्रदेश कानपुर मंडल बैठक पार्टी कार्यालय नवीन मार्केट में आयोजित की गई । मुख्य अतिथि डॉ0 मान सिंह यादव प्रदेश अध्यक्ष, सदस्य विधानसभा परिषद, विशिष्ट अतिथि डॉक्टर एस पी सिंह पटेल प्रदेश महासचिव शिक्षक सभा उपस्थित हुए । कार्यक्रम का संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष शिक्षक सभा डॉक्टर कमलेश यादव ने किया । कमलेश यादव ने कहा कि शिक्षक सभा आगामी 2022 में हर बूथों स्तर पर, वार्ड स्तर पर जिला स्तर पर तन मन से अखिलेश यादव की सरकार बनाएगी । कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव जिला से कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया । प्रभाकर सिंह जिलाध्यक्ष शिक्षक सभा ग्रामीण ने मोमेंटो एवं फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया । इस अवसर पर विक्रम सिंह जिला उपाध्यक्ष शिक्षक सभा, अखिलेश वर्मा महासचिव, सियाराम पासवान धर्मेंद्र सिंह राजेश पाल बृजभान सिंह मान सिंह शारदा प्रसाद, नगर कमेटी से उपाध्यक्ष अजय यादव अज्जू, पिंटू ठाकुर, सुभाष द्विवेदी, महासचिव मोनू गुप्ता, आदि लोग मौजूद रहे ।

Filed Under: Politics

जुगल देवी विद्या मंदिर में मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया

August 26, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । जुगल देवी विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दीनदयाल नगर विद्यालय सभागार में मेधावी छात्र सम्मान आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ दीप जलाकर व मां सरस्वती के पुष्प चढ़ाकर किया गया विद्यालय के प्रधानाचार्य हरि प्रसाद वर्मा ने मुख्य अतिथियों का परिचय कराते हुए विद्यालय के परीक्षा परिणाम पर चर्चा की विद्यालय के वार्षिक गतिविधियों की भी जानकारी दी इंटर साइंस साइड में तोषित पंत प्रथम रितिका यादव द्वितीय उर्वशी वाजपेई तृतीय स्थान प्राप्त किया इसी क्रम में वाणिज्य वर्ग में जानवी गुप्ता ने प्रथम अभय प्रताप सिंह द्वितीय रोहन सिंह सेंगर तृतीय स्थान प्राप्त किया हाई स्कूल में वैष्णवी पाल रितिका ओमर अंशु साहू ने प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भवानी भीख तिवारी सह प्रांत कार्यवाहक ने कहा कि संस्कार युक्त शिक्षा ही प्रगति के द्वार खोलती है कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ जगन्नाथ गुप्त अपने अध्यक्षीय भाषण में छात्र-छात्राओं को प्रेरणा दी की दृढ़ संकल्पी बनो सतत प्रयास करो जिससे सफलता जरूर मिलेगी कार्यक्रम में प्रमुख रुप से प्रेमचंद गुप्त, कुंज बिहारी, डॉ प्रद्युम्न सिंह, आदि रहे कार्यक्रम का संचालन मनोज त्रिपाठी व करुणा शंकर मिश्र ने किया कार्यक्रम का आयोजन परीक्षा प्रमुख समीर दीक्षित द्वारा किया गया उपरोक्त जानकारी मीडिया प्रभारी अनुराग मिश्र ने दी ।

Filed Under: Kanpur News

यूथ कॉग्रेस कानपुर उत्तर ने केंद्र सरकार द्वारा 13 क्षेत्रो का निजीकरण लाए जाने पर किया विरोध प्रदर्शन

August 26, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । आज नगर में भारतीय यूथ कांग्रेस कानपुर उत्तर के अध्यक्ष जीशान अंसारी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष निवास के आवाहन पर मोदी सरकार द्वारा जो एनएमपी कार्यक्रम जिसके तहत पाइपलाइन ( एनएमपी) और 13 क्षेत्रो का निजीकरण किया है ,यह राजनैतिक महत्वपूर्ण क्षेत्रो को सड़कों से लेकर रेलवे स्टेशनों , हवाई अड्डों से लेकर शिपिंग बंदरगाहों तक निजी व्यवसायियों को बेचने की योजना बनाई जा रही है । इन सभी के विरोध में कानपुर बड़ा चौराहे स्तिथ ड्रा० मुरारी लाल की प्रतिमा पर विशाल धरना प्रदर्शन किया गया । इसमें प्रमुख रूप से शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी व पूर्व अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री , त्रिलोकी त्रिवेदी,इमरान कुरैशी, फजील अंसारी,नमिता कनोजिया,सरिता सेंगर,सैफ खान, काशिफ खान , शिवांशु त्रिवेदी ,मो०असीम, सिराज कुरैशी , हयात जफर हाशमी, अनस अहमद , हाजी वसीक, समी इकबाल, अंकित सोनकर, चन्द्र मनि मिश्रा ,प्रिंस सोनकर , इम्तियाज़ अली आदि उपस्थित रहे ।

Filed Under: Politics

महाराष्ट्र में बाढ़ पीड़ितों को जमीयत उलेमा कानपुर नगर की मदद

August 26, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

साढ़े छह लाख रुपये वितरित किए

कानपुर । जमीयत उलेमा महाराष्ट्र के सचिव मौलाना मुफ्ती सैयद मोहम्मद हुजैफा कासमी और जमीयत उलेमा कानपुर नगर के महासचिव मौलाना अमीन-उल-हक अब्दुल्ला कासमी के साथ कानपुर से तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने कोकन के बाड़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करते हुए जमीयत-ए-उलेमा ज़िला रत्नागिरी और चिपलून के पदाधिकारियों के साथ बाढ़ में हुए नुक्सान का निरीक्षण किया और पीड़ितों को 6.5 लाख रुपये नक़द वितरित किए।
इस मौके पर मौलाना अब्दुल्लाह ने राहत कार्य में भाग लेने के लिए कानपुर के शुभचिंतकों को धन्यवाद दिया और कहा कि जमीयत उलेमा द्वारा चल रहे पुनर्वास कार्य में हम सभी के सहयोग की आवश्यकता है । उम्मीद है की कानपुर के लोग इस पर विशेष ध्यान देंगे और पहले से अधिक सहयोग प्रदान करेंगे ।
प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते हुए जमीयत उलेमा महाराष्ट्र के सचिव मुफ्ती सैयद मुहम्मद हुजैफा कासमी ने बताया कि 22 जुलाई से अब तक जमीयत उलेमा के माध्यम से राहत और पुनर्वास कार्य, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को रोजगार से जोड़ने के लिए अब तक 3 करोड़ से अधिक राशि खर्च की जा चुकी है जबकि राहत कार्य अभी भी जारी है और आगे भी करोड़ों रुपयों की आवश्कता है ।
इस दौरे में मौलाना अब्दुल्ला क़ासमी के साथ जमीयत उलेमा उत्तर प्रदेश के सचिव कारी अब्दुल मोईद चौधरी और जमीयत उलेमा कानपुर नगर के सदस्य मुहम्मद साद हातिम भी थे, जब कि उनका स्वागत करने वालों में जमीयत उलेमा रत्नागिरी जिले के महासचिव मुफ्ती तौफीक, फजंदर हाई स्कूल के प्रधानाचार्य राहील फजंदार, अध्यक्ष अब्दुल रऊफ फजंदार, प्रशासनिक सदस्य नदीम फजंदार, जमीयत उलेमा रायगढ़ के उपाध्यक्ष मौलाना इरफान गोलादास सहित बड़ी संख्या में उलेमा और इमाम मौजूद थे ।

Filed Under: Kanpur News

चलेगी साइकिल उड़ेगी धूल ना रहेगा पंजा ना रहेगा कमल का फूल : नूरी शौकत

August 26, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

31 सदस्य महिला सभा की नगर कमेटी घोषणा

कानपुर । समाजवादी पार्टी महिला सभा की नव मनोनीत पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक सपा कार्यालय साथ नवीन मार्केट में वरिष्ठ नेत्री नूरी शौकत की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।कार्यक्रम का संचालन सीसामऊ विधानसभा अध्यक्ष फरहान लारी ने किया ।
कार्यक्रम में महिला सभा की अध्यक्ष नूरी शौकत ने 31 सदस्य महिला सभा की नगर कमेटी की विधिवत घोषणा की कमेटी में नीतू खुराना महासचिव फोजिया उस्मानी कोषाध्यक्ष रीना शर्मा किरण यादव सरला शुक्ला, अंजू सिंह, शमीमा खान सहित 6 उपाध्यक्ष रजनी यादव, रोशनी कनौजिया, अर्चना अवस्थी, रीता वर्मा, रजनी सोनकर, योगी भारती, रामा बाघमार, पूनम गौतम सहित 9 नगर सचिव सहित 14 सदस्य मनोनीत किए गए हैं।
इस अवसर पर महिला सभा के अध्यक्ष नूरी शौकत ने सपा नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान विधायक हाजी इरफान सोलंकी अमिताभ बाजपेई उपाध्यक्ष अजय यादव अज्जू प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हाजी सरताज अनवर नीलम रोमिला सिंह आयशा बेगम जमालुद्दीन जुनैदी अनीशा बाजी आदि को माला पहनाकर मोमेंटो गिफ्ट हैंपर व शाल ओढ़ाकर अभिनंदन व स्वागत किया ।
इस अवसर पर महिला सभा की नगर अध्यक्ष नूरी शौकत ने अपने संबोधन में कहा कि आगामी 2022 के चुनाव के लिए महिला सभा कमर कसकर तैयार है । समाजवादी महिला सभा नगर की पांचों विधानसभा क्षेत्रों में घरों के अंदर जाकर घर की महिलाओं से मिलकर सपा सरकार की 1090 वूमेन पावर 102 108 निशुल्क एंबुलेंस सेवा बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ कन्या विद्या धन योजना लैपटॉप वितरण योजना मेट्रो ट्रेन योजना बेरोजगारी भत्ता नवीन मार्केट का सुंदरीकरण क्रिस्टल पार्किंग मोती झील का सुंदरीकरण हंड्रेड डायल आदि योजनाओं को घर की महिलाओं को बता कर समाजवादी पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने का कार्य करेंगे महिला सभा आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में अपनी अहम भूमिका निभाएगी महिलाएं नगर की पांचों विधानसभा क्षेत्रों में महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा संख्या मे समाजवादी पार्टी जोड़ने का कार्य करेंगी नूरी शौकत ने आगे बताया कि चलेगी साइकिल उड़ेगी धूल ना रहेगा पंजा ना रहेगा कमल का फूल भाजपा सरकार में महिलाओं उत्पीड़न बहुत बढ़ गया है । हाथरस में महिला के साथ बलात्कार होने के बाद सरकार के इशारे पर रात में शव को जलाया गया उन्नाव में भाजपा विधायक द्वारा महिला के साथ बलात्कार कानपुर शहर में आए दिन महिलाओं के साथ बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं ।
कार्यक्रम में सपा नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान महिला सभा अध्यक्ष नूरी शौकत विधायक हाजी इरफान सोलंकी, अमिताभ बाजपेई, नीलम रोमिला सिंह, नीतू खुराना, फोजिया उस्मानी, हाजी सरताज अनवर, अजय यादव, शानू यादव अज्जू आयशा बेगम, सरला शुक्ला, अंजू सिंह, शकीला बानो रजनी यादव, रोशनी कनौजिया, रीता वर्मा, रजनी सोनकर, योगी भारती, रामा बाघमार, पूनम गौतम, अनीशा बाजी, फरहान लारी, सानू समाजवादी, मोहम्मद अरशद दद्दा, जमालुद्दीन जुनैदी, नसीम खान सहित सैकड़ों महिलाएं एवं पुरुष उपस्थित रहे ।

Filed Under: Uncategorized

दिलशाद हाशमी को शहर कांग्रेस कमेटी कानपुर दक्षिण का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया

August 24, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर। शहर कांग्रेस कमेटी कानपुर दक्षिण का मोहम्मद दिलशाद हाशमी उर्फ़ मुकरी को उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। डॉक्टर शैलेन्द्र कहा कि शहर में संगठन को मजबूत करने तथा समाज के लोगों को अधिक से अधिक संख्या में कांग्रेस संगठन से जोड़कर कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ज़ी के हाथों को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे। बधाई देने वाले लोगों में अजय कपूर (राष्ट्रीय सचिव), सोहैल अन्सारी (विधायक), हाफ़िज मोo उमर (पूर्व विधायक), संजीव दरियाबादी (पूर्व विधायक), अब्दुल मन्नान, कनिष्क पाण्डेय (प्रदेश अध्यक्ष यूथ), तौहीद सिद्दीकी (प्रदेश उपाध्यक्ष यूथ), अभिनव तिवारी प्रदेश महासचिव यूथ), इम्तियाज अहमद (प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक विभाग), सरिता सेंगर (प्रदेश उपाध्यक्ष महिला कांग्रेस), शैलेन्द्र दीक्षित (दक्षिणी अध्यक्ष), नौशाद आलम (उत्तरी अध्यक्ष), हर प्रकाश अग्निहोत्री (पूर्व अध्यक्ष), शबनम आदिल (अध्यक्ष महिला कांग्रेस), मोहित दीक्षित (सेवा दल अध्यक्ष), फहद अब्बासी (जिलाध्यक्ष) निसार अहमद (अध्यक्ष दक्षिणी), इरफान खान (अध्यक्ष उत्तरी), जावेद इदरीसी (अध्यक्ष ग्रामीण), तुफैल अहमद (पूर्व अध्यक्ष ग्रामीण) सभी पांचों अल्पसंख्यक विभाग, इखलाक अहमद, इस्लाम अंसारी, महेश दीक्षित, पुनीत राज शर्मा (जिलाध्यक्ष यूथ), छंगा पठान, इमरान खान (यूथ जिला महासचिव), राहुल सचान (यूथ अध्यक्ष दक्षिणी), फजलुर्रहमान जीशान अंसारी (यूथ अध्यक्ष उत्तरी), उमंग शुक्ला, वीरेन्द्र वर्मा, सिद्धार्थ सिंह, अनिल पाण्डेय (तीनों पूर्व पार्षद), त्रिलोकी त्रिवेदी, राजेन्द्र दिवेदी, सिराज कुरैशी, अमित सोनकर, पप्पू वर्मा, चांद भाई, दिलदार भाई, पुतानी आदि लोगों ने बधाई दी।

Filed Under: Politics

  • « Previous Page
  • 1
  • …
  • 53
  • 54
  • 55
  • 56
  • 57
  • …
  • 330
  • Next Page »

INTERNATIONAL NEWS

पूर्वजों की मुक्ति को लगाई गंगा में डुबकी

मैप एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जश्ने परवाज 2022 का हुआ आगाज

वसीम रिज़वी ने मुल्क में बद अमनी इंतेशार व इफ्तेराक़ फैलाने की मज़मूम हरकत की है-ख़ानक़ाह सफ़विया,सफ़ीपुर

उर्स गरीब नवाज पर राजिस्थान सरकार की पाबंदी, हयात ज़फ़र ने मुख्यमंत्री को लिखा खत

साहिल बी० श्रीवास्तव बने नेशनल ह्यूमन राइट्स कॉंफिडरेशेन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी

SPECIAL NEWS

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

ओम जन सेवा संस्थान द्वारा लगाया गया ब्लड डोनेशन कैंप

कानपुर मेट्रो: चुन्नीगंज से लॉन्चिंग को तैयार ‘नाना’ टनल बोरिंग मशीन; लॉन्चिंग शाफ़्ट से नीचे उतारा गया

महिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र गोरखपुर द्वारा गांधी शिल्प बाजार का किया गया आयोजन

वर्ष 2023 में भारतीयों को हज की यात्रा पर जाने की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु,अंतिम तिथि 10 मार्च 2023 है

NATIONAL NEWS

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर हाई अलर्ट: महाकुंभ को लेकर सुरक्षा इंतजाम सख्त

डीटीएस में हज यात्रियों के लिए निशुल्क आवेदन की सुविधा

आईरा प्रेस क्लब ने प्रदेश कार्यालय नौबस्ता और घण्टा घर मे किया झंडा रोहण

आईरा प्रेस क्लब कार्यालय में 73वां गणतंत्र दिवस मनाया गया

समाजवादी युवा जन सभा ने योगी सरकार के खिलाफ चलाया हस्ताक्षर अभियान

CRIME NEWS

दिल्ली से लखनऊ जा रही महिला यात्री का चोरी हुआ बैग बरामद, जीआरपी कानपुर सेंट्रल ने दिखाई तत्परता

थाना सेन पश्चिमपारा की रात्रि गश्त की खुली पोल, कई निर्माणाधीन मकानों में हुई चोरी

मंगेतर को गोली मार कर हत्या करने वाला आरोपी पूर्व पुजारी गिरफ्तारी, हरबंश मोहाल पुलिस को मिली सफलता

कानपुर पुलिस ने शातिर चोरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा

कानपुर: गोल्डी मसाले की दुकान पर लाखों की चोरी, व्यापारियों में आक्रोश

KANPUR NEWS

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने गुमशुदा महिला को किया बरामद

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

प्रवासियों की सुविधा के लिए नई पहल: कानपुर से नई दिल्ली तक होली विशेष रेल सेवा

HEALTH NEWS

गैस्ट्रो लिवर हॉस्पिटल ने आयोजित की प्रथम क्लिनिकल अपडेट कांफ्रेंस, चिकित्सा जगत को मिली नई दिशा

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

डीटीएस में निशुल्क दंत चिकित्सा कैम्प का आयोजन हुआ

जश्ने ईद ए मिलादुन्नबीﷺ के मौके पर रक्तदान शिविर वा हेल्थ-चेकअप कैम्प का हुआ आयोजन

सामाजिक कार्यों में अग्रणी ओम जन सेवा संस्थान की टीम ने चाय बिस्किट किया वितरण

UTTAR PRADESH NEWS

IKAAI फैशन और लाइफस्टाइल एक्जीबिशन ने कानपुर में बिखेरा जलवा

करौली शंकर महादेव का मेमोरी प्यूरिफिकेशन प्रोग्राम MP2 का प्रथम कार्यक्रम संपन्न

दोबारा काॅपी चेक करने की मांग को लेकर बीएएमएस छात्रों ने किया प्रदर्शन

सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए साइकिल पर लगाए रिफ्लेक्टिव स्टीकर

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा की तारीख घोषित की

© 2025 UNT News. All Rights Reserved · Log In

Built on WordPress with the Terragon Child Theme for the Genesis Framework
© Copyright All Rights Reserved. 2017 UNT News Powered By Webcure