• Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

UNT News

Uddhog Nagri Times

UNT NEWS

Breaking News

आइए हम बनाए स्वच्छ भारत
  • Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

सपा ग्रामीणों ने प्रशांत चौरसिया को जिला सचिव घोषित किया

September 4, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । समाजवादी पार्टी ग्रामीण पार्टी का कार्यालय नवीन मार्केट में सपा ग्रामीण अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में मासिक बैठक एवं सम्मान समारोह किया गया! बैठक के दौरान ग्रामीण अध्यक्ष ने घोषणा करते हुए कहा कि प्रशांत चौरसिया की कुशलता को देखते हुए कमेटी में जिला सचिव घोषित किया गया है। प्रशांत चौरसिया ने कहा कि समाजवादी पार्टी मुझे जिला सचिव बनाया है समाजवादी पार्टी के लिए तन मन से कार्य करूंगा आगामी 2022 के चुनाव में अखिलेश यादव की सरकार बनेगी। इस अवसर पर ग्रामीण महासचिव जितेंद्र कटिहार, महाराजपुर विधानसभा के दावेदार बहादुर गिल, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव, अंकित चौरसिया, सुनील यादव, शिवम राजपूत, अंकित पांडे, मोनू पांडे, इरफान गांजी उपस्थित रहे।

Filed Under: Politics

बलात्कारियों को सज़ा ए मौत की मांग को लेकर प्रदर्शन

September 4, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । दिल्ली के लाजपत नगर उपायुक्त कार्यालय में सिविल डिफेंस में कार्यरत 21 वर्ष युवती के साथ गैंगरेप कर दर्दनाक हत्या करने वालों को फाँसी देने, पीड़ित परिवार को 1 करोड़ की आर्थिक सहायता देने व मामले की उच्चस्तरीय जाँच कराने की मांग को लेकर मोहम्मदी यूथ ग्रुप ने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर अपना गुस्सा जताया । उसके बाद जिलाधिकारी आलोक तिवारी से एक प्रतिनिधि मंडल मिला व प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन प्रेषित किया ।
मोहम्मदी यूथ ग्रुप के पदाधिकारी में रेप के गुनाहगारों व सरकारों की लापरवाही के खिलाफ गुस्सा था उन्होंने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर अपना गुस्सा जताया वो हाथों मे तख्तियां लिए थे जिसमें वहशियों को फाँसी दो, वहशियों की एक सज़ा फाँसी, गुड़िया व वहशी हरकत के शिकार सभी को इंसाफ दो, संसद के शीतकालीन सत्र में फाँसी का कानून बनाओं, पीड़ितों को इंसाफ पीड़ित परिवारों की मदद करें, ऐसा तो न था हमारा देश, पुलिस की जवाबदेही तय हो, रेप पर लगाम न लगाने वाले राज्यों की सरकार को बर्खास्त करों, फाँसी का कानून कब ?, अब बस!, लिखा था उनमे गुस्सा था वो ज़ोरदार नारेबाजी कर रहे थे।
प्रदर्शन के बाद ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड के नेतृत्व मे एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी से मिला उनको अवगत कराया दिल्ली के लाजपत नगर उपायुक्त कार्यालय में सिविल डिफेंस में कार्यरत 21 वर्ष की युवती (गुड़िया) के साथ गैंगरेप के बाद 26 अगस्त की रात फरीदाबाद के सूरजकुंड पाली रोड पर दर्दनाक तरह से उसकी हत्या कर शव फेंक दिया गया उस पर 50 से भी ज़्यादा बार चाकू से वार कर अंजाम दिया गया। घटना से देश की बेटियों की रुह कांप गयी पूरे देश मे इस ह्रदय को झंकझोर देने वाली मानवता को शर्मसार करने वाली घटना के खिलाफ गम व गुस्सा है। मासूम व नाबालिग बच्चियों के साथ रेप पर फाँसी की सज़ा का कानून बनने के 3 साल से भी ज़्यादा समय गुज़र जाने के बाद भी उसका लागू न होना सरकार की नाकामी ही बयां करती है।
प्रतिनिधि मंडल ने कहा कुछ बिंदुओं पर सरकार कदम उठाये जिससे वहशियों पर लगाम लग सकती है। 1. पुलिस के संसाधनों की कमी को दूर किया जाए 2. रेप केसों को फास्ट ट्रैक कोर्ट देश के प्रत्येक जिले मे होना अति आवश्यक हो जिससे वहशियों को जल्द से जल्द सज़ा मिले। 3. पुलिस की जवाबदेही तय हो 4. बेटियों को आत्मरक्षा के लिए विशेष ट्रेनिंग सेंटर खुले। सिविल डिफेंस वालंटियर को जल्द न्याय मिले व जितने भी रेप के गुनाहगार है उन्हे तुरन्त फाँसी दी जाए। पीड़िता के परिवार को 1 करोड़ की आर्थिक सहायता देने के साथ इस मामले की उच्चस्तरीय जाँच कराना ज़रुरी है। अगर ऐसे ही हालात रहे तो देश की कानून व्यवस्था कभी भी खराब हो सकती है।
प्रतिनिधि मंडल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा जिलाधिकारी महोदय ने पूरी बातों को ध्यानपूर्वक सुना व ज्ञापन को आज ही प्रधानमंत्री कार्यालय भेजने का भरोसा दिया।
प्रतिनिधि मंडल व ज्ञापन मे इखलाक अहमद डेविड, अयाज़ अहमद चिश्ती, सैय्यद मोहम्मद फैज़, शफाअत हुसैन डब्बू, एजाज़ हुसैन, महबूब आलम खान, शबनम आदिल, सैफी खान, हसीना बेगम, इमरान पठान, रिज़वान अहमद, शाहरुख खान, परवेज़ सिद्दीकी, अतीक अंसारी, एजाज़ रशीद, मोहम्मद हसीन खान, कौसर अंसारी, आदि लोग मौजूद थे।

Filed Under: Memorandum

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक के चेयरमैन आगमन को लेकर बैठक

September 1, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । परिवर्तन संकल्प महासम्मेलन एवं 6 सितंबर को राष्ट्रीय अल्पसंख्यक के चेयरमैन इमरान प्रतापगढ़ी के लखनऊ प्रथम आगमन के कार्यक्रम और संगठन की मजबूती के संदर्भ मे एक अति आवश्यक बैठक 1 सितंबर 2021 को कमलेश्वरम गेस्ट हाउस छपेड़ा पुलिया काकादेव मे हुईं जिसमे महा नगर कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के शहर अध्यक्ष डा निसार अहमद सिद्दीकी ने कहा के परिवर्तन संकल्प कांग्रेस का संकल्प और एकता का प्रतीक और भाईचारा और किसान युवा बुजुर्गों का सहारा महिलाओं का सम्मान इस देश में अमन और चैन कायम करना ही संकल्प है कांग्रेस का संकल्प रहा कि अपने देश को सबसे आगे बढ़ाना है और देशवासियों को मजबूत करना है सभी धर्म जातियों को छोड़कर केवल देश के भविष्य के बारे में सोचा और देशवासियों के बारे में उनके भविष्य के बारे में छोटी-छोटी परेशानियां कठिनाइयों के बारे में केवल कांग्रेस ने ही हर मोड़ पर साथ दिया । अल्पसंख्यक के शहर अध्यक्ष डा निसार अहमद सिद्दीकी ने कहा परिवर्तन संकल्प सम्मेलन में और राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी के लखनऊ आगमन पर सभी कांग्रेसी कार्यकर्ता ज्यादा से ज्यादा लखनऊ पहुंचे और सम्मेलन में शामिल हों
इस मौके पर मुख्य रूप से हाजी सलाउद्दीन अंसारी, सरबजीत सिंह रौनक, अब्दुल हमीद, मो नसीम अहमद, मुस्लिम आजाद, रफीक अहमद,मो आकिब , सलमान खान लाला,और सभी लोग और कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Filed Under: Politics

स्व० डा० नागेन्द्र स्वरूप की प्रथम जयन्ति पर हवन का आयोजन किया गया

September 1, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । दयानन्द शिक्षा संस्थान के संरक्षक एवं महाविद्यालय के प्रेरणाश्रोत स्व० डा० नागेन्द्र स्वरूप की प्रथम जयन्ति पर 01 सितम्बर, 2021 दिन बुद्धवार को एक हवन का आयोजन किया गया । जिसमें वीरेन्द्र स्वरूप फाउन्डेसन की अध्यक्षा कुमकुम स्वरूप, महाविद्यालय के सचिव गौरवेन्द्र स्वरूप, अनन्ता स्वरूप एवं मेधना श्रीवास्तव एवं अन्य परिजनों ने सहभागिता की। संस्थान के अन्य महाविद्यालयों के प्राचार्य एवं शिक्षकों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर स्व० नागेन्द्र स्वरूप जी के प्रति अपनी श्रद्धान्जलि व्यक्त की। हवन का समापन एक सामूहिक प्रार्थना के साथ किया गया जिसमें उपस्थित सभी लोगों ने स्व० डा० नागेन्द्र स्वरूप के आदर्शों को आगे बढाने का संकल्प लिया।

Filed Under: Kanpur News

जयपुरिया स्कूल में विद्यार्थियों द्वारा कॉम्फेस्ट मेगा उत्सव का होगा आयोजन

September 1, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल में विगत 21 वर्षों से विद्यार्थियों द्वारा कॉम्फेस्ट मेघा उत्सव आयोजित किया जा रहा है । जहां एक ओर देश कोरोना से जूझ रहा है ऐसी विपरीत परिस्थितियों में भी जयपुरिया कंप्यूटर क्लब के सदस्यों ने पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी तकनीकी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन 2 सितंबर से 5 सितंबर तक आभासी पटल पर करवाने का निर्णय लिया है । 5 सितम्बर तक चलने वाले इस फेस्ट मे देश-विदेश के सुप्रसिद्ध 50 विद्यालयों के प्रतिभागियों ने भाग लेने का निर्णय किया। अतिथि के रूप में पूर्व लोकसभा अध्यक्षा सुमित्रा महाजन, होंगी। जयपुरिया प्रधानाचार्य शिखा बनर्जी ने बताया कि दिन का शुभारंभ जयपुरिया कंप्यूटर क्लब के सदस्यों द्वारा आयोजित अनेक प्रतियोगिताओं द्वारा किया जाएगा इस कार्यक्रम मैं अतिथि पुलकित त्रिवेदी जोकि गूगल पर के डायरेक्टर होने जयपुरिया विद्यालय के भूतपूर्व छात्र भी रहे उपस्थित होंगे।

Filed Under: Entertainment, Kanpur News

जौहर एसोसिएशन की नफरत छोड़ो-भारत जोड़ो यात्रा का कानपुर में समापन

September 1, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

नफरतों खाई पाटने, प्रेम बांटने निकले हैं – हयात ज़फर हाशमी

कानपुर । आज एमएमए जौहर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी के नेतृत्व में 28 अगस्त को प्रदेश की राजधानी लखनऊ के रूमी गेट से शुरू हुई नफरत छोड़ो-भारत जोड़ो यात्रा 7 जनपदो मे सद्भाव भाईचारे का पैगाम देते हुए आज कानपुर के बाकरगंज चौराहे पर पहले चरण का समापन हुआ ।
यात्रा लखनऊ, उन्नाव, कानपुर हाईवे के रास्ते बिंदकी, फतेहपुर, खागा,अजुहा, सैनी, पहाड़पुर, कड़ा, कौशाम्बी, कुंडा, प्रतापगढ़ होते हुए कानपुर में आज पहले चरण का समापन हुआ । लखनऊ में खदरा, आलमबाग, दुबग्गा, गोमती नगर, हज़रतगंज मे सद्भावना यात्रियों का स्वागत किया गया । उन्नाव मे भी अलग अलग स्थानों व्यपारियो, समाजिक कार्यकर्ताओं, राजनीतिक दलों के लोगो द्वारा जौहर एसोसिएशन की यात्रा का स्वागत किया गया ।
प्रतापगढ़ में महफूज़ सिद्दीकी, उमर सिद्दीकी, शहर काज़ी मुफ्ती फहीम, युसुफ नक्शबंदी, नज़म हसन, ज़फर सिद्दीकी द्वारा भव्य स्वागत किया गया एंव नफरत छोड़ो-भारत जोड़ो चौपाल लगाकर दोनों समुदायों से भाईचारे को बढ़ाने की अपील की गयी । कौशाम्बी के कड़ा मे मशहूर सूफीसंत हज़रत कड़क शाह बकदाल की दरगाह पर जौहर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी द्वारा चादर पेश कर मुल्क व प्रदेश के अमन सलामती के लिए दुआ की गयी । कौशाम्बी के करनपुर, पहाडपुर, मधवामायी, नगियामयी आदि क्षेत्रों में सद्भावना यात्रियों की इस पहल की सरहाना करते हुए लोगों द्वारा अभिनन्दन किया गया ।
मधवामयी मे सविंधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी द्वारा मालार्पण किया गया ।
करनपुर मे भी चौपाल मे मौजूद हजारों की संख्या सर्वधर्म के लोगों को सम्बोधित किया गया ।
फतेहपुर मे प्रेस क्लब के अध्यक्ष, खागा चेयरमैन, व्यापार मंडल अध्यक्ष, सहित सैकडों ने बड़ी तादाद में जौहर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी व समस्त यात्रियों का स्वागत किया ।
यात्रा संयोजक राष्ट्रव्यापी सद्भावना यात्री हयात ज़फर हाशमी यात्रा 7 चरणों में पूरे उत्तर प्रदेश में नफरत छोड़ो-भारत जोड़ो यात्रा करेगी जिसका पहला चरण आज सम्पन्न हुआ है दूसरा चरण 05 सितंबर से शुरु होकर 11 सितंबर को समापन होगी जिसमे कानपुर देहात, कालपी, उरई, जालौन, कन्नौज, गुलसहायगंज, फर्रुखाबाद कायमगंज आदि क्षेत्रों में जाकर भाईचारे और आपसी सौहार्द के लिए प्रचार प्रसार कर आपसी नफरतों को खत्म करने की गुहार प्रदेश वासियों से लगाई जाएगी।
हाशमी ने आगे बताया कि नफरतों की खाई पाटने के लिए जौहर एसोसिएशन पूरे प्रदेश में घूम रही है देश की तरक्की के लिए जरूरत है कि हिन्दु मुस्लिम एकता को मज़बूत किया और साथ मिलकर देश के विकास और भारतीय संविधान को बचाया जा सके।
नफरत छोड़ो-भारत जोड़ो यात्रा में शामिल जावेद मोहम्मद खान, हाफिज़ मोहम्मद फैसल जाफरी, हाजी इखलाक मिर्जा, अरसालान अहमद, मोहम्मद आसिफ कादरी, रईस अन्सारी राजू, फिरोज़ अन्सारी बाॅबी, मोहम्मद राहिल, सैय्यद सुहेल, मोहम्मद शारिक मंत्री, राजा अन्सारी, सैय्यद ज़ीशान अली, शहनावाज अन्सारी, आमिर जावेद अन्सारी, मोहम्मद मोहसिन, फहद जावेद, फैज़ बेग, अफज़ल खान, आदिल कुरैशी, फैसल मंसूरी, जम्मू खान, सलमान अली, मोहम्मद आकिब नदीम सिद्दीकी, अलतमश अन्सारी शादान आरिफी आदि मौजूद रहे ।

Filed Under: Kanpur News

कानपुर नगर के हरबंस मोहाल थाने में सोमवार को कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया

August 31, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

थाने में तैनात महिला पुलिसकर्मियों ने थाने की साफ-सफाई करवाई व अन्य पुलिसकर्मियों के साथ पूजा-पाठ कर भजन कीर्तन कर जन्माष्टमी का त्योहार मनाया

शावेज़ आलम✍️✍️✍️

कानपुर । कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार कल सोमवार को पूरे देश में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. गली, मोहल्लों, चाक, चौकों, बाजारों में हर तरफ कृष्ण जन्माष्टमी की रौनक देखते ही बनी. घरों मंदिरों में भी झांकियां सजाई गईं. भक्तों ने पूजा पाठ उपवास रखकर कृष्ण जन्मोत्सव मनाया तो वहीं कानपुर नगर के हरबंस मोहाल थाने में तैनात पुलिसकर्मियों ने थाना प्रांगण में ही पूजा पाठकर जन्माष्टमी का त्योहार मनाया ।

त्योहार के समय घर से दूर अपनों से दूर थाने में तैनात सभी पुलिसकर्मियों ने थाना प्रांगण की साफ-सफाई कराई और अन्य पुलिसकर्मियों के परिजनों व क्षेत्रिय लोगो साथ मिलकर मंदिर में भजन व कीर्तन कर कृष्ण जन्मष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया ।

थानाध्यक्ष ने उच्चधिकारियों से बात कर छोटा आयोजन कर नियमानुसार तरीके से कृष्ण जन्माष्टमी के त्योहार मनाने कि परमिशन ली थी. जिसके बाद यहां पूजा पाठ और भजन कीर्तन का आयोजन किया गया ।

दरअसल त्योहारों पर मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी जाती है. त्योहारों पर सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिसकर्मी अपने घर नहीं जा पाते और ड्यूटी में तैनात होकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हैं. ऐसे में थाने में तैनात पुलिसकर्मियों ने भी थाने में ही पूजा पाठ कर जन्माष्टमी का त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया ।

ऐसा माना जाता है कि कृष्ण का जन्म भी जेल में ही हुआ था ऐसे में थाने में मनाई जाने वाली जन्माष्टमी और भी खास हो जाती है. देश के कई ऐसे जेल हैं जहां कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार को लेकर कई महीने पहले से ही तैयारी शुरू हो जाती है ।

Filed Under: Kanpur News

खोए हुए मोबाईल वापस पाकर खिल उठे चेहरे

August 30, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

जीआरपी थाना प्रभारी अजीत कुमार सिंह क़े नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा 20 खोए हुए मोबाईल फ़ोन क़ो बरामद कर उनके स्वामियों क़ो लौटाया

जिनकी अनुमानित क़ीमत लगभग 240000 लाख रुपए है

शावेज़ आलम✍️✍️✍️

कानपुर । थाना जीआरपी कानपुर सेन्ट्रल पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज सिद्धार्थ शंकर मीणा द्वारा गुमशुदा मोबाइल की बरामदगी में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत , पुलिस उपाधीक्षक रेलवे कानपुर कमरुल हसन खान निकट पर्यवेक्षण तथा थाना प्रभारी जीआरपी कानपुर सेन्ट्रल अजीत कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में गठित टीम द्वारा विभिन्न कम्पनीयो के 20 अदद मोबाइल फोन को सर्विलांस सेल की मदद से बरामद किये गये है । आज दिनांक 30/08/2021 को सम्बन्धित आवेदक गणो को बुलाकर उन्हें उनके सुपुर्द किया गया । जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 240000 रु है । मोबाइल पाकर आवेदक गणो के चेहरे खिल उठे तथा उन्होने जीआरपी पुलिस को धन्यवाद कहा ।

मोबाइल बरामद करने वाली टीम 1. उ 0 नि 0 नकुल सिंह थाना जीआरपी कानपुर सेन्ट्रल । 2. है0 का0 सुमित सिंह थाना जीआरपी कानपुर सेन्ट्रल । 3. का0 राहुल यादव थाना जीआरपी कानपुर सेन्ट्रल । 4. का0 नरेन्द्र कुमार थाना जीआरपी कानपुर सेन्ट्रल । 5. है0 का0 फिरोज खान सर्विलांस सेल

Filed Under: Kanpur News

जी टी रोडे पर अंडर पास न देने पर दिया धरना – विनय कोरी

August 30, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष कानपुर ग्रामीण के नेतृत्व मे जीटी रोड चौड़ीकरण में जा रहे ग्रामीणों के मकान बिना मुआवजा दिए तोड़े गए मकान व 50 गांवों को जोड़ने वाली सड़क पर अंडरपास ना देने को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता विनय कोरी व तमाम समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रोड पर बैठकर धरना प्रदर्शन किया । काफी देर रोड पर बैठे ग्रामीणों के साथ धरना प्रदर्शन किया धरना प्रदर्शन मे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केंद्र व राज्य सरकार को जमकर घेरा समाजवादी व्यपार सभा कानपुर ग्रामीण के जिलाध्यक्ष विनय कोरी ने बताया कि लगभग सैकड़ों गांव बेघर किसानों को मुआवजा ना दिया जाने विरोध में आज धरना प्रदर्शन किया है और जब तक केंद्र व राज्य सरकार गरीबों को उनका हक नहीं देती तब तक इसी तरह हम समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन करते रहेंगे और जल्द ही अगर इस पर सुनवाई नहीं की जाती है तो हम लोग बड़ा आंदोलन करने को तैयार हैं । जीटी रोड चौड़ीकरण मे जा रहे भटपुरा समेत लगभग 45 से 50गांव को जोड़ने वाली सड़क पर अंडरपास न देने को लेकर धरना प्रदर्शन में श्याम सुंदर यादव की अध्यक्षता में किया गया साथ मे मौजूद ज़िलामहासचिव जीतेन्द्र कटियार ,भूमि विकास के चेयरमैन शैलेंद्र सिंह यादव कन्नौज पूर्व विधायक कल्याणसिंह दोहरे,,विनय कोरी ,पूर्व ब्लॉक प्रमुख राजेश कोरी ,अर्चना रावल नीशू यादव, ज़िला पंचायत सदस्य कार्तिक शुक्ला जी,रचना सिंह,जिला महासचिव व्यापार मंडल इमामुद्दीन के साथ आस पास के सैकड़ों लोग उपस्थित रह कर उप जिलाधिकारी आकांक्षा गौतम बिल्हौर को सौंपा ज्ञापन कर निवेदन किया गया और कहा गया कि जल्द से जल्द अंडरपास बनाया जाय जिससे लोगो को राहत मिल सके ।

Filed Under: Politics

इमरान प्रतापगढ़ी का होगा भव्य स्वागत : इखलाक अहमद डेविड

August 30, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । इटावा जिला व शहर कांग्रेस अल्पसंख्यक की समीक्षा व राष्ट्रीय चेयरमैन के भव्य स्वागत की तैयारियों को लेकर बैठक हुई जिसमें उ०प्र० कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के स्टेट कोआर्डिनेटर/मंडल प्रभारी इखलाक अहमद डेविड मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए । बैठक को सम्बोधित करते हुए डेविड ने कहा कि 6 सितम्बर को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन इमरान प्रतापगढ़ी साहब के प्रथम लखनऊ आगमन पर भव्य स्वागत करने व कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में 6 सितम्बर को लखनऊ परिवर्तन संकल्प महासम्मेलन में शामिल होने की बात कही जिस पर बैठक में मौजूद सभी कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के पदाधिकारियों/कार्यकर्ताओं ने विश्वास दिलाया इटावा से सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल होगे ।
डेविड ने कहा आज अल्पसंख्यक पूरी तरह से काँग्रेस पार्टी की ओर देख रहा है जो पार्टियां केवल वोट लेने का कार्य कर रही थीं उन्होंने अल्पसंख्यकों को धोखा देने का काम किया है।अल्पसंख्यकों व जनहित के कार्यों जनता की समस्याओं के निस्तारण के लिए सड़कों पर संघर्ष को गति प्रदान करनी होगी तभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश उत्पन्न होगा । इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पल्लव दुबे, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष सईद कुरैशी, अल्पसंख्यक शहर अध्यक्ष साजिद अली, रफत अली खान, सरवर अली, अकील, अजमल कुरैशी, बब्लू राईन, अशरफ रंगरेज, शाहिद अहमद आदि लोग उपस्थित रहे।

Filed Under: Politics

  • « Previous Page
  • 1
  • …
  • 52
  • 53
  • 54
  • 55
  • 56
  • …
  • 330
  • Next Page »

INTERNATIONAL NEWS

पूर्वजों की मुक्ति को लगाई गंगा में डुबकी

मैप एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जश्ने परवाज 2022 का हुआ आगाज

वसीम रिज़वी ने मुल्क में बद अमनी इंतेशार व इफ्तेराक़ फैलाने की मज़मूम हरकत की है-ख़ानक़ाह सफ़विया,सफ़ीपुर

उर्स गरीब नवाज पर राजिस्थान सरकार की पाबंदी, हयात ज़फ़र ने मुख्यमंत्री को लिखा खत

साहिल बी० श्रीवास्तव बने नेशनल ह्यूमन राइट्स कॉंफिडरेशेन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी

SPECIAL NEWS

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

ओम जन सेवा संस्थान द्वारा लगाया गया ब्लड डोनेशन कैंप

कानपुर मेट्रो: चुन्नीगंज से लॉन्चिंग को तैयार ‘नाना’ टनल बोरिंग मशीन; लॉन्चिंग शाफ़्ट से नीचे उतारा गया

महिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र गोरखपुर द्वारा गांधी शिल्प बाजार का किया गया आयोजन

वर्ष 2023 में भारतीयों को हज की यात्रा पर जाने की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु,अंतिम तिथि 10 मार्च 2023 है

NATIONAL NEWS

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर हाई अलर्ट: महाकुंभ को लेकर सुरक्षा इंतजाम सख्त

डीटीएस में हज यात्रियों के लिए निशुल्क आवेदन की सुविधा

आईरा प्रेस क्लब ने प्रदेश कार्यालय नौबस्ता और घण्टा घर मे किया झंडा रोहण

आईरा प्रेस क्लब कार्यालय में 73वां गणतंत्र दिवस मनाया गया

समाजवादी युवा जन सभा ने योगी सरकार के खिलाफ चलाया हस्ताक्षर अभियान

CRIME NEWS

दिल्ली से लखनऊ जा रही महिला यात्री का चोरी हुआ बैग बरामद, जीआरपी कानपुर सेंट्रल ने दिखाई तत्परता

थाना सेन पश्चिमपारा की रात्रि गश्त की खुली पोल, कई निर्माणाधीन मकानों में हुई चोरी

मंगेतर को गोली मार कर हत्या करने वाला आरोपी पूर्व पुजारी गिरफ्तारी, हरबंश मोहाल पुलिस को मिली सफलता

कानपुर पुलिस ने शातिर चोरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा

कानपुर: गोल्डी मसाले की दुकान पर लाखों की चोरी, व्यापारियों में आक्रोश

KANPUR NEWS

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने गुमशुदा महिला को किया बरामद

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

प्रवासियों की सुविधा के लिए नई पहल: कानपुर से नई दिल्ली तक होली विशेष रेल सेवा

HEALTH NEWS

गैस्ट्रो लिवर हॉस्पिटल ने आयोजित की प्रथम क्लिनिकल अपडेट कांफ्रेंस, चिकित्सा जगत को मिली नई दिशा

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

डीटीएस में निशुल्क दंत चिकित्सा कैम्प का आयोजन हुआ

जश्ने ईद ए मिलादुन्नबीﷺ के मौके पर रक्तदान शिविर वा हेल्थ-चेकअप कैम्प का हुआ आयोजन

सामाजिक कार्यों में अग्रणी ओम जन सेवा संस्थान की टीम ने चाय बिस्किट किया वितरण

UTTAR PRADESH NEWS

IKAAI फैशन और लाइफस्टाइल एक्जीबिशन ने कानपुर में बिखेरा जलवा

करौली शंकर महादेव का मेमोरी प्यूरिफिकेशन प्रोग्राम MP2 का प्रथम कार्यक्रम संपन्न

दोबारा काॅपी चेक करने की मांग को लेकर बीएएमएस छात्रों ने किया प्रदर्शन

सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए साइकिल पर लगाए रिफ्लेक्टिव स्टीकर

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा की तारीख घोषित की

© 2025 UNT News. All Rights Reserved · Log In

Built on WordPress with the Terragon Child Theme for the Genesis Framework
© Copyright All Rights Reserved. 2017 UNT News Powered By Webcure