• Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

UNT News

Uddhog Nagri Times

UNT NEWS

Breaking News

आइए हम बनाए स्वच्छ भारत
  • Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

बहादुरी की मिसाल है वीर अब्दुल हमीद – हयात ज़फर हाशमी

September 12, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । आज इदरीसी समाज के सबसे बड़े संगठन यूनाइटेड इदरीसी फ्रंट की कानपुर इकाई के तत्वावधान में बाकरगंज चौराहे पर 1965 की भारत- पाकिस्तान की जंग के महानायक महाबली परमवीर पैटन टैंक विध्वंसक करने वाले वीर अब्दुल हमीद की शहादत की याद में वीरगाथा – परमवीर अब्दुल हमीद का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता यूनाइटेड इदरीसी फ्रंट राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अब्दुल हमीद इदरीसी ने की संचालन जिलाध्यक्ष मोहम्मद आसिफ कादरी ने किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सपा के कानपुर नगर अध्यक्ष डा. इमरान इदरीस व एमएमए जौहर फैंस एसोसियेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी रहे । इस अवसर पर यू आई एफ के जिलाध्यक्ष आसिफ कादरी ने का जन्म 1 जुलाई 1933 को ग़ाज़ीपुर जनपद धामपुर गांँव में हुआ था । 1954 में फ़ौज़ में भर्ती होने के बाद उन्होने 1962 के भारत- चाइना वार में बहादुरी के लिए विशिष्ट सेना मेडल से नवाज़ा गया । 1965 के भारत-पाक जंग में तब पाकिस्तानी सेना अजेय अमरीकी पैटन टैंकों की मदद से अमृतसर की ओर बढ़ी चली आ रही थी तब अपनी गन मांउन्टेड जीप गाड़ी की मदद से अकेले एक के बाद एक कर 7 अमेरिकन पैटर्न टैंको को मार गिराया और आठवें पर निशाना साधते वक़्त सीने पर तोप का गोला खाकर शहींद हो गये। मुख्य अतिथि डॉ इमरान ने नौजवानों से अब्दुल हमीद के जीवन से प्रेरणा लेकर वतनपरस्ती का सुबूत पेश करने आवाज़ किया।
हयात ज़फ़र हाशमी ने कहा कि शहीद वीर अब्दुल हमीद जैसे देश के लिए मर मिटने वालों से नफरत फैलाने वालो को सीख लेनी चाहिए और वतन के लिए लडने का जज्बा लाना चाहिए ना कि देश के ही लोगों को नफरत का शिकार बनाना, ऐसे लोग कायरता दिखाते हैं जो भारतीय असहायों पर हमला करते हैं। वतन पर जान देकर जो मिसाल वीर हमीद ने कायम की है।उसे सदियों तक याद किया जायेगा। कार्यक्रम का संचालन ज़िलाध्यक्ष आसिफ कादरी ने किया। अंत में यूआईएफ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अब्दुल हमीद एवं मध्य उत्तर प्रदेश सदर ने कार्यक्रम में आए सभी का धन्यवाद किया ।
इस मौके पर आसिफ कादरी, हयात ज़फ़र हाशमी, डॉ इमरान, नदीम सिद्दीकी, मोनू ख़ान,अनवर इदरीसी,फरीद इदरीसी,शमीम इदरीसी, मोहन लाल गुप्ता, सैफ़ वारसी,रईस अन्सारी राजू, फिरोज़ अन्सारी बाॅबी, फहद जावेद, सैय्यद जीशान अली, शहाबुद्दीन रज़ा, शिवा सोनकर, इमरान खान छंगा पठान, असद सफी, मोहम्मद मोहसिन, शहनावाज़ अन्सारी, अकील शानू, मोहम्मद शारिक मंत्री, एहतेशाम अन्सारी आदि मौजूद रहे ।

Filed Under: Kanpur News

राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में चोरी करने वाला आरोपी चड़ा पुलिस के हत्थे

September 11, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

आरपीएफ व जीआरपी की संयुक्त टीम को मिली सफलता

गर्लफ्रेंड के शौक पूरा करने के लिए बना चोर

चोरी के पैसे से गर्लफ्रेंड को कराई जेड स्क्वायर माल में शॉपिंग

शावेज़ आलम✍️✍️✍️

कानपुर । राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में लगातार हो रही चोरियों की शिकायत पर रेलवे पुलिस के आला अधिकारियों ने कई टीमें बनाई डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में हुई चोरी के संबंध में ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों का विवरण खंगाला तो सीसीटीवी में एक ही शख्स कई बार कानपुर सेंट्रल पर बैग उतारते दिखाई दिया शक होने पर पीएनआर की मदद से अभियुक्त अक्षय सक्सेना की कुंडली कंगाली और मुखबिर की सूचना पर रेलवे के दो नंबर गेट से गिरफ्तार कर लिया

अभियुक्त अक्षय सक्सेना ने पूछने पर बताया कि यह किशनगंज बिहार से ट्रेन संख्या 02423 डिब्रुगढ नई दिल्ली राजधानी एक्स0 में यात्रा करता था और लम्बी दूरी की यात्रा में वह अपने कोच के अलावा अन्य कोचो में भ्रमण करके चोरी करने हेतु ट्राली बैग और सामान को टारगेट कर लेता था और कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर उतरने से पहले ही चलते चलते ट्राली बैंग , पिट्ट बैग को चोरी करके दूसरे – तीसरे – चौथे कोच मे चला जाया करता था और सेंट्रल पर गाड़ी से उतरते ही तेजी से बाहर निकल जाता था अतः बार – बार चोरी करने के उपरान्त भी यह गिरफ्तारी से बच जाया करता रहा ।

जीआरपी सीओ कमरुल हसन ने बताया गिरफ्तार अभियुक्त अक्षय सक्सेना ने हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड को जेड स्क्वायर माल में लगभग 25000 की शॉपिंग कराई और गर्लफ्रेंड के शौक पूरे करने के लिए चोरी करता था ।

गिरफ्तार अभियुक्त अक्षय सक्सेना के पास से बच्चे की चैन बच्चे का सोने का लॉकेट अमेरिकन टूरिस्ट कंपनी का ट्राली बैग पैन कार्ड आधार कार्ड बैंक की पासबुक एटीएम व लाखों की नकदी बरामद हुई ।

Filed Under: Crime

झन्डा गीत रचयिता श्याम लाल गुप्ता पार्षद की जयंती मनाई

September 9, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

बड़े चौराहे का नाम पार्षद के नाम पर करने की मांग

कानपुर । वैश्य महासंगठन के तत्वाधान में फूल बाग पर अग्रसेन प्रतिमा प्रांगण मे पदम , महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं झंडा गीत के रचयिता स्वर्गीय श्याम लाल गुप्ता पार्षद की जयंती समारोह को मनाया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ महाराज अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया गया । इस अवसर पर अध्यक्ष सिद्धार्थ काशिवार ने कहा की झंडा गीत आज पूरे भारतवर्ष में हर भारतीय के लिए गौरव, सम्मान,स्वाभिमान और राष्ट्र प्रेम का प्रतीक है।झंडा ऊंचा रहे हमारा विजयी विश्व तिरंगा प्यारा”इस गीत ने पूरे भारत में स्वाधीनता संग्राम की घोर अलख जगाई थी। यह गीत पार्षद ने जवाहरलाल नेहरू के कहने पर लिखा था । पार्षद का जीवन सादा जीवन उच्च विचार एवं हर सांस राष्ट्र के लिए समर्पित थी। इस अवसर पर युवा सदस्य नीरज अग्रहरी ने कहा कि वैश्य महासंगठन समाज के महान विभूतियों का सम्मान करता आ रहा है जिससे कि वर्तमान और भविष्य की पीढी अपने वैभाव्शाली एवं प्रतापी इतिहास से परिचित हो। वैश्य समाज चिर काल से ही राष्ट्र धर्म सेवा भाव के लिए अग्रसर रहा है , जिन्होंने अपना तन मन धन सर्वत्र राष्ट्र और समाज के न्योछावर कर दिया। उन्ही में एक पदम ,राष्ट्र कवि , स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पार्षद थे जो देश की आज़ादी में महात्मा गांधी जी ,सुभाष चन्द्र बोस आदि के साथ रहे। असहयोग आंदोलन , नमक आंदोलन ,अंग्रेजो भारत छोड़ो आंदोलन में प्रमुख भूमिका भी रही है। महासंगठन ने पार्षद के नाम से बड़ा चौराहे के नामकरण की मांग भी रखी इस अवसर पर अरविंद गुप्ता, सुनील अग्रवाल ,जय नारायण भारती ,जोयेश किशोर अग्रवाल , सुरेश गुप्ता , अशोक गुप्ता , अंकुर गुप्ता , अमित गुप्ता चौरसिया इत्यादि संगठन के प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे!

Filed Under: Uncategorized

शिक्षक, शिक्षकाओ व कर्मचारियो सहित 70 लोगो को सम्मानित किया गया

September 9, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । गुरू नारायण खत्री स्कूल सोसाइटी के तत्वाधान मे आज जी0एन0के 0इंटर कालेज, सिविल लाइन मे शिक्षक सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया । जिसमे जी एन के इंटर कालेज, जी एन के विघा मंदिर, सरस्वती शिशु मंदिर के शिक्षक, शिक्षकाओ व कर्मचारियो को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित करके किया गया । मुख्य अतिथि के रूप मे उप शिक्षा निदेशक कानपुर मंडल के प्रेम प्रकाश मौर्य ने शिरकत किया।
उन्होंने अपने सम्बोधन मे कहा कि शिक्षको को अपने कर्तव्य का निर्वाहन ईमानदारी से करना चाहिए । बच्चो को शिक्षित करना आप का नैतिक कर्तव्य है । अघेरे से प्रकाश की ओर ले जाना शिक्षक का कार्य होता है । वही असली गुरू कहलाता है।जी0एन0के0 इंटर कालेज के प्रबंधक वरूण मेहरोत्रा ने कहा कि बच्चो के उज्जवल भविष्य के लिये अपने कर्तव्य का जिम्मेदारी से निर्वाहन करना चाहिए । आप को अपने अंदर झाकना चाहिए आप अपने कर्तव्य का निर्वाहन कितनी जिम्मेदारी से कर रहे है ।
जी0एन0के0 स्कूल सोसाइटी के अध्यक्ष मूल चन्द्र सेठ ने कहा कि अनुशासन का विशेष महत्व है। जी एन इंटर कालेज मे एडमिशन होना बहुत मुश्किल होता था,हमे अपने कार्य से अनुशासन मे रहकर बच्चो को संस्कार देना चाहिए । समाज मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक व शिक्षकाओ मे प्रमुख रूप से सुघा सिंह, सीता राम मिश्रा,अखिलेश पाण्डेय, दिलीप कुमार मिश्रा,वीरेंद्र सिंह यादव,कृष्ण मोहन शुक्ला,अजय मिश्रा पुरूषोत्तम अवस्थी,नारायण मिश्रा,रामेन्द्र मिश्रा शिक्षक, शिक्षकाओ व कर्मचारियो को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया।
आये अतिथि का परिचय अवधेश कटियार व मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह जी एन के विघा मंदिर के प्रधानाचार्य एम डी द्विवेदी ने दिया मंच का संचालन रिचा जायसवाल ने किया । इस कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से मूल चन्द्र सेठ,वरूण मेहरोत्रा, अशोक मेहरोता,अवधेश कटियार, अशोक शुक्ला, सुघा सिह, एम डी द्विवेदी, वीरेंद्र सिंह यादव, कृष्ण मोहन शुक्ला, भगवत जोशी आदि लोग मौजूद रहे ।

Filed Under: Kanpur News

डेंगू मलेरिया वायरल बुखार से होने वाली मौतों को काबू करने में भाजपा सरकार असफल — डॉ इमरान

September 9, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर के तत्वाधान में कानपुर शहर में डेंगू मलेरिया वायरल बुखार निमोनिया आदि जानलेवा बीमारियों से हो रही मौतों के विरोध में आज नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान की अध्यक्षता में उर्सला अस्पताल के गेट के बगल में मच्छरदानी ओढ़ कर विशाल धरना संपन्न हुआ धरने का संचालन नगर उपाध्यक्ष अजय यादव अज्जू ने किया।धरने को संबोधित करते हुए नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान ने अपने संबोधन में कहा कि कानपुर शहर में प्रदेश की योगी सरकार की उदासीनता व स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण डेंगू वायरल बुखार मलेरिया निमोनिया जैसी जानलेवा बीमारियों ने शहर की जनता को अपनी गिरफ्त में लेती जा रही है । डेंगू मलेरिया वायरल बुखार निमोनिया से शहर में अब तक 1 दर्जन से ज्यादा लोग मौत के मुंह में समा गए हैं परंतु सरकार व स्वास्थ्य विभाग अभी कुंभकरण की नींद से नहीं जाग रहा है । डॉक्टर इमरान ने आगे बताया कि डेंगू जांच 500 में होती थी अब 3500 रुपए वह साधारण जांच ₹200 में होती थी वह अब 1500 रुपए में हो रही है । वायरल बुखार की जांच के नाम पर प्राइवेट व सरकारी अस्पतालों में जनता से मन चाहा वैसा वसूल कर लूट की जा रही है सरकारी अस्पताल व प्राइवेट अस्पतालों में बेड की कमी के कारण एक बेड पर दो 2 मरीज भर्ती किए जा रहे हैं । धरने के अंत में प्रदेश की राज्यपाल के नाम एक संबोधित ज्ञापन एसीपी अनवरगंज अकमल खान को नगर अध्यक्ष डॉ इमरान ने सौंपा । एसीपी अनवरगंज ने जल्दी ज्ञापन को प्रदेश की राज्यपाल के पास पहुंचाने का नगर अध्यक्ष को आश्वासन दिया । धरने में नगर उपाध्यक्ष सुनील शुक्ला सुभाष द्विवेदी अजय यादव , सैनिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष रमेश यादव अज्जू, नरेंद्र सिंह पिंटू ठाकुर, टिल्लू जयसवाल, कुलवंत जीत सिंह गिल, अंबर त्रिवेदी, जमालुद्दीन जुनैदी, मधु यादव, दीपक खोटे, श्रेष्ठ गुप्ता, आसिफ कादरी, रणवीर यादव रिंकू सेंगर, रईस अंसारी, शरद पांडे, पुष्पेंद्र द्विवेदी, नवीन जय नीरज रमेश यादव, शिवराम बाल्मिक, राहुल आलम अंसारी, शकील सिद्दीकी, अनिल मिश्रा, अक्षत श्रीवास्तव, गोपाल ठाकुर सोनू समाजवादी, जीशान अहमद, प्रमोद यादव, अंकित यादव, ,गगनदीप,चांद बारिश मुनाफ उद्दीन, मोहम्मद सारिया, इंद्रजीत यादव, सूरज यादव एहसास बॉबी, उदय द्विवेदी, राजू पंडित, आरके भारती, मोहम्मद इकबाल, मोहम्मद इब्राहिम, सादिक अली, राकेश पांडे, वीरेंद्र बाल्मीकि, साइमन लाल, कुलवंत सिंह हाजी यूनुस, प्रीतम सिंह, बक्शी विनोद सैनी, शरद पांडे, शानू समाजवादी, अरशद दद्दा मनोज चौरसिया प्रशांत सिंह सेंगर आशु जायसवाल अनिल चौबे आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Filed Under: Memorandum, Politics

मस्जिद ए गौसिया रोशन नगर में 40 दिन लगातार 5 वक्त नमाज़ पढ़ने वाले बच्चों को बांटी गई साइकिल

September 9, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । शहर के रोशन नगर (रावतपुर) इलाके में स्थित मस्जिद ए गौसिया में एक कंपटीशन रक्खा गया । जिसमें 40 दिन लगातार 5 वक्त नमाज़ पढ़ने वाले बच्चों को कई इनाम बांटे गए जिसमें 6 हरक्यूलिस साइकिल, 45 स्कूल बैग, 17 घड़ियां और कई इस्लामी किताबें जैसे सीरते मुस्तफा, अनवारे शरीयत, पयामे बरकात बांटी गई l
इस मौके पर बच्चों की हौसला अफ़ज़ाई करने के लिए मुकर्रिरे खुसूसी हज़रत मुफ्ती हनीफ बरकाती साहब तशरीफ लाए और इस कंम्पटीशन को एक बेहतरीन पहल बताते हुए ऑर्गेनाइज करने वाली टीम को खूब दुआओं से नवाज़ा , मुफ्ती साहब ने फरमाया कि यह बच्चे हमारी कौम का मुस्तकबिल है और अगर यह इस उम्र में नमाज़ी और नेक बन गए तो इन्हें कामयाबी से कोई नहीं रोक सकता l
दूसरे मुकर्रिरों में मौलाना असगर अली साहब और मौलाना गुलाम हसन साहब मौजूद रहे और इस प्रोग्राम में बच्चों को तोहफे बांटने के लिए और भी बहुत सारे उलेमा तशरीफ लाए जिसमें मौलाना जियाउर रहमान, मौलाना आफताब आलम, हाफिज़ मुबीन, मौलाना रज़ी अहमद शामिल रहे I
इस तरह का प्रोग्राम कानपुर में पहली बार देखा गया जिसे ऑर्गेनाइज़ करने के लिए मस्जिद ए गौसिया के इमाम मौलाना नज़र मोहम्मद जामेइ, हाफिज़ रिजवान साहब और रोशन नगर के बुजु़र्ग और नौजवान साथियों ने बेहतरीन पहल की I
ऑर्गेनाइजर ने बताया की 40 दिनों में जो बच्चे लगातर मस्जिद में हाज़िर रहे उनमे से ज़्यादातर 40 दिन बाद भी अल्हम्दुलिल्लाह नमाज़ के पाबन्द दिखाई दे रहे हैं और इस बीच मौलाना नज़र मोहम्मद ने बच्चों को रोज़ मस्जिद में तालीम भी दी जिसमे , सूरत, अक़ाईद, नमाज़ और शरई मसाईल भी पढ़ाये गए I

Filed Under: Kanpur News

थाना हरबंस मोहाल क्षेत्र मे हुई लूट क़ा पुलिस ने किया ख़ुलासा दबोचे चेन लुटेरे

September 8, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

शनिवार की शाम को लूटी थी महिला की चेन -अभियुक्त पर लिखे हैं गैंगस्टर समेत 7 मुकदमें

शावेज़ आलम✍️✍️✍️

कानपुर । बच्चे को ट्यूशन लेकर जा रही महिला की चेन लूटने वाले लुटेरे को थाना हरबंश मोहाल पुलिस ने तीन दिन में दबोच लिया है । पुलिस ने अभियुक्त के पास से लूटी गई चेन और एक तमंचा भी बरामद किया है । पकड़े गये अभियुक्त पर अलग – अलग थाना क्षेत्रों में पहले से भी कई मुकदमें लिखे हैं । पुलिस ने अभियुक्त से पूछताछ करने के बाद उसे जेल भेज दिया है । घटना शनिवार शाम थाना हरबंशमोहाल की है । यहां के हूलांगज़ में रहने वाली खुशबू चौरसिया अपनी बेटी को लेकर ट्यूशन जा रही थीं । तभी बाइक सवार बदमाशों ने उनके गले से चेन तोड़ ली खुशबू ने पुलिस को सूचना दी और मुकदमा लिखाया । जांच में जुटी थाना हरबंशमोहाल पुलिस ने तीन दिन के अंदर ही अभियुक्त को दबोच लिया । पकड़े गये अभियुक्तों की पहचान मोती मोहाल थाना हरवंश मोहाल निवासी पंचोली वाल्मीकि और आकाश समुद्रे को मरे कम्पनी पुल के नीचे बने कट के पास से गिरफ्तार कर लिया । जिसके पास से लुटी हुई पेन , एक तमचा व कारतूस तथा वारदात में प्रयुक्त चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है । पंचोली पर थाना हरवंश मोहाल व कलक्टरगंज थानों में गैंगस्टर समेत सात मुकदमें लिखे हैं । वहीं आकाश समुद्रे पर हरबंश मोहाल में दो और जीआरपी थाने में एक मुकदमा लिखा है ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्र0 नि0 निरीक्षक सत्यदेव शर्मा,
एस आई अजली तिवारी,
हे0 का0 सुशील कुमार ,
हे0 का0 शोभेन्द्र कुमार ,
का0 विश्वजीत यादव ,
का0 सौरभ खितौलिया शामिल रहे ।

Filed Under: Crime

कुल हिंद जमीअतुल आवाम उत्तर प्रदेश ने पुलिस आयुक्त के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा

September 8, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । कुल हिंद जमीअतुल आवाम उत्तर प्रदेश द्वारा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश कि महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन पुलिस आयुक्त कानपुर आसिम अरुण को उनके कैंप कार्यालय मे सौंपा गया । जिस में कहा गया कि हमारा मुल्क हिंदुस्तान लोकतांत्रिक देश है भारतीय संविधान के अनुसार हमारे मुल्क में सभी धर्म के लोग अपनी पूरी धार्मिक स्वतंत्रता के साथ रहते हैं और हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सभी धर्म के लोग सद्भावना का संदेश देते हुए आपस में मिल जुल कर रहते हैं जिसकी मिसाल पूरी दुनिया में दी प्रधानमंत्री राज्यपाल महोदय उत्तर प्रदेश हम मुसलमानाने कानपुर कुल हिंद जमीअतुल आवाम उत्तर प्रदेश के तत्वधान में शहर काजी कानपुर मौलाना मुफ्ती मोहम्मद साकिब अदीब मिस्बाही के नेतृत्व में 6 बिंदुओं पर आधारित ज्ञापन के माध्यम से आपसे मांग करते हैं। राजधानी दिल्ली में गैंगरेप पीड़ित साबिया सैफी की निर्मम हत्या कर हैवानियत की सारी हदें पार की गैंग रेप कर लगभग 50 जगह चाकू मारी गई । दिल्ली के जंतर मंतर पर पैग़म्बरे इस्लाम व मुसलमानों पर अभद्र टिप्पणी करने वाले व टीवी चैनल पर बैठकर गलत बयानी करने वाले लोगों पर रासुका की कार्रवाई की जाए । क्योंकि उन्होंने देश का माहौल खराब करने की कोशिश की है कुछ वर्षों से साजिश के तहत महापुरुषों पर अभद्र टिप्पणी की जा रही है जो लोग भी किसी के धर्म हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई के महापुरुष की शान में गुस्ताखी करें उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए साथ ही केंद्र सरकार और देश की राज्य सरकारे इस पर विशेष कानून बनाएं महत्वपूर्ण मुद्दा है ।
इस मौके पर मुख्य रूप से शहर काजी साकिब अदीब मिस्बाही जमीअतुल आवाम के महामंत्री महबूब आलम खान नायब काजी कारी सगीर आलम हबीबी मुफ्ती रफी अहमद निजामी इस्लाम खान आजाद, मौलाना गुलाम मुस्तफा रजवी, मौलाना असगर यार अल्वी, मौलाना जियाउर रहमान, अखलाक अहमद डेविड, डॉ निसार अहमद सिद्दीकी, मौलाना तहसीन रजा कादरी, कारी अब्दुल मुततलिब, हाजी सलाउद्दीन वसीक बेग, कारी एहसान कारी मतलूब आदि मौजूद थे ।

Filed Under: Kanpur News

भाजपा का लोकतंत्र में नही लाठीतंत्र में विश्वास : इमरान प्रतापगढ़ी

September 8, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । उ० प्र० कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के स्टेट कोआर्डिनेटर/मंडल प्रभारी इखलाक अहमद डेविड के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय चैयरमैन इमरान प्रतापगढ़ी के प्रथम लखनऊ आगमन पर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में भव्य स्वागत किया व कानपुर नगर छावनी विधानसभा क्षेत्र से इखलाक अहमद डेविड ने आवेदन कर कांग्रेस संगठन को गति देने व हर बूथ मज़बूत करने को लेकर चर्चा की । बैठक में शाहनवाज़ आलम, अहमद खान, इखलाक अहमद डेविड, मोहम्मद अहमद, अख्तर मलिक, शाहनवाज़ खान, ज़फर मूसा, सलमान खान, इरफान मिर्ज़ा, मोहम्मद तुफैल, फहद अब्बासी, शफाअत हुसैन, अब्बास अंसारी, अशरफ कुरैशी आदि लोग मौजूद थे।

Filed Under: Politics

नेत्रदान जागरूकता पखवारा के समापन, रैली एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन

September 8, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । फैकल्टी ऑफ़ जुरिडिकल साइंसेज, रामा यूनिवर्सिटी एवं सक्षम, कानपुर के संयुक्त तत्वाधान में नेत्रदान जागरूकता पखवारा के समापन दिवस नेत्रदान एवं अंगदान को प्रेरित करने के लिए विधि छात्रों ने एक रैली एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया । कार्यक्रम का शुभारम्भ डॉ. प्रतीक कुशवाहा एवं सक्षम की और से डॉ. शालिनी मोहन, प्रशांत मिश्रा, सचिन पाण्डेय एवं अभिषेक मिश्रा के द्वारा रिवन काट कर सिग्नेचर ड्राइव का शुभारंभ किया! प्रभात रंजन, रजिस्ट्रार, रामा यूनिवर्सिटी ने नैतिक एवं विधिक पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए । एसोसिएट प्रोफेसर डॉ0 शालिनी मोहन ने बच्चों को नेत्रों से जुड़ी विभिन्न प्रकार की बीमारियों के विषय में बताया किस तरीके से हम इसका बचाव कर सकते हैं । बच्चों ने डॉक्टर से नेत्र से संबंधित बीमारियों के विषय में कई सवाल भी पूछे जिसका डॉ शालिनी मोहन ने बताया कि 6 घंटे के अंदर मृत शरीर से कॉर्निया निकालकर नेत्र बैंक में सुरक्षित रख लेते हैं उसके बाद उसी उम्र के जीवित नेत्रहीन व्यक्ति को ट्रांसप्लांट कर देते हैं । कार्यक्रम के अंत में सभी अथितियों का धन्यवाद ज्ञापन डॉ. रवि कान्त गुप्ता, एसोसिएट प्रोफेसर एवं अंजलि दीक्षित, असिस्टेंट प्रोफेसर, फैकल्टी ऑफ़ जुरिडिकल साइंसेज द्वारा किया गया| कार्यक्रम के सफल संचालन में विधि छात्र एवं छात्राओं का विशेष योगदान रहा ।

Filed Under: Health News

  • « Previous Page
  • 1
  • …
  • 50
  • 51
  • 52
  • 53
  • 54
  • …
  • 330
  • Next Page »

INTERNATIONAL NEWS

पूर्वजों की मुक्ति को लगाई गंगा में डुबकी

मैप एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जश्ने परवाज 2022 का हुआ आगाज

वसीम रिज़वी ने मुल्क में बद अमनी इंतेशार व इफ्तेराक़ फैलाने की मज़मूम हरकत की है-ख़ानक़ाह सफ़विया,सफ़ीपुर

उर्स गरीब नवाज पर राजिस्थान सरकार की पाबंदी, हयात ज़फ़र ने मुख्यमंत्री को लिखा खत

साहिल बी० श्रीवास्तव बने नेशनल ह्यूमन राइट्स कॉंफिडरेशेन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी

SPECIAL NEWS

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

ओम जन सेवा संस्थान द्वारा लगाया गया ब्लड डोनेशन कैंप

कानपुर मेट्रो: चुन्नीगंज से लॉन्चिंग को तैयार ‘नाना’ टनल बोरिंग मशीन; लॉन्चिंग शाफ़्ट से नीचे उतारा गया

महिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र गोरखपुर द्वारा गांधी शिल्प बाजार का किया गया आयोजन

वर्ष 2023 में भारतीयों को हज की यात्रा पर जाने की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु,अंतिम तिथि 10 मार्च 2023 है

NATIONAL NEWS

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर हाई अलर्ट: महाकुंभ को लेकर सुरक्षा इंतजाम सख्त

डीटीएस में हज यात्रियों के लिए निशुल्क आवेदन की सुविधा

आईरा प्रेस क्लब ने प्रदेश कार्यालय नौबस्ता और घण्टा घर मे किया झंडा रोहण

आईरा प्रेस क्लब कार्यालय में 73वां गणतंत्र दिवस मनाया गया

समाजवादी युवा जन सभा ने योगी सरकार के खिलाफ चलाया हस्ताक्षर अभियान

CRIME NEWS

दिल्ली से लखनऊ जा रही महिला यात्री का चोरी हुआ बैग बरामद, जीआरपी कानपुर सेंट्रल ने दिखाई तत्परता

थाना सेन पश्चिमपारा की रात्रि गश्त की खुली पोल, कई निर्माणाधीन मकानों में हुई चोरी

मंगेतर को गोली मार कर हत्या करने वाला आरोपी पूर्व पुजारी गिरफ्तारी, हरबंश मोहाल पुलिस को मिली सफलता

कानपुर पुलिस ने शातिर चोरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा

कानपुर: गोल्डी मसाले की दुकान पर लाखों की चोरी, व्यापारियों में आक्रोश

KANPUR NEWS

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने गुमशुदा महिला को किया बरामद

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

प्रवासियों की सुविधा के लिए नई पहल: कानपुर से नई दिल्ली तक होली विशेष रेल सेवा

HEALTH NEWS

गैस्ट्रो लिवर हॉस्पिटल ने आयोजित की प्रथम क्लिनिकल अपडेट कांफ्रेंस, चिकित्सा जगत को मिली नई दिशा

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

डीटीएस में निशुल्क दंत चिकित्सा कैम्प का आयोजन हुआ

जश्ने ईद ए मिलादुन्नबीﷺ के मौके पर रक्तदान शिविर वा हेल्थ-चेकअप कैम्प का हुआ आयोजन

सामाजिक कार्यों में अग्रणी ओम जन सेवा संस्थान की टीम ने चाय बिस्किट किया वितरण

UTTAR PRADESH NEWS

IKAAI फैशन और लाइफस्टाइल एक्जीबिशन ने कानपुर में बिखेरा जलवा

करौली शंकर महादेव का मेमोरी प्यूरिफिकेशन प्रोग्राम MP2 का प्रथम कार्यक्रम संपन्न

दोबारा काॅपी चेक करने की मांग को लेकर बीएएमएस छात्रों ने किया प्रदर्शन

सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए साइकिल पर लगाए रिफ्लेक्टिव स्टीकर

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा की तारीख घोषित की

© 2025 UNT News. All Rights Reserved · Log In

Built on WordPress with the Terragon Child Theme for the Genesis Framework
© Copyright All Rights Reserved. 2017 UNT News Powered By Webcure