• Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

UNT News

Uddhog Nagri Times

UNT NEWS

Breaking News

आइए हम बनाए स्वच्छ भारत
  • Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

“आजादी का अमृत महोत्सव” के उपलक्ष्य में साइकिल रैली को हरी झण्डी दिखा कर शुभारम्भ किया गया

September 21, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । सीआईएसएफ पीटीपीएस पनकी द्वारा नाना राव साहेब पार्क , बिठूर , कानपुर में भारत की आजादी के 75 वर्ष होने पर “आजादी का अमृत महोत्सव” कार्यक्रम के तहत फ्रीडम साईकिल रैली का आयोजन किया गया । रैली कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सतीश महाना उद्योग विकास मंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा रैली को हरी झंडी दिखाई गई । कार्यक्रम में निम्न गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए श्री अभिजीत सिंह सागां विधायक बिठूर , डॉ राजशेखरन आईएएस संभागीय आयुक्त कानपुर, श्रीमती प्रमिला पांडे महापौर कानपुर, श्री रवि प्रकाश सक्सेना महाप्रबंधक पीटीपीएस पनकी,श्री प्रबोध चंद्रा डीआईजी /उत्तरी क्षेत्र-1 सीआईएसएफ मुख्यालय दिल्ली और श्री पंकज कुमार यादव उप कमांडेंट सीआईएसएफ इकाई जीटीपीएस घाटमपुर पूरे भारत में 10 साइकिल रैलियों को हरी झंडी दिखाने के लिए 10 ऐतिहासिक स्थानों को चुना गया। जिसमें नाना राव साहेब पार्क, बिठूर, कानपुर को भी साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाने के लिए चुना गया ।
सीआईएसएफ के 10 साइकिल चालक अरुण कुमार,विकास केआर सिंह,विशाल केआर सिंह,रौशन कुमार,बिस्वजीत नायक,के जयेश विलास,बिजित के.आर.उपाध्याय,वी सतीश,बी नरेश,धनंजय मोंडल,बिस्वजीत नायक,के प्रदीप कुमार ने फ्रीडम साइकिल रैली में भाग लिया जो नाना राव साहेब पार्क बिठूर कानपुर से 21 सितंबर 2021 को शुरू होकर राज घाट नई दिल्ली में 2 अक्टूबर 2021 को समाप्त होगी । कार्यक्रम में प्रमुख ग्रुप से अधीक्षण अभियंता विवेक गुप्ता अधीक्षण अभियंता प्रथम सैय्यद तारिक़ इमाम अधिशासीं अभियंता राजीव कुमार, शशि कांत वर्मा,गोपाल गुप्ता पीएलबी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानपुर नगर आदि लोग उपस्थित रहे ।

Filed Under: Uncategorized

राष्ट्रीय परशुराम सेना नई शुरू किया महा सदस्यता अभियान

September 17, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । बिना थके, बिना रुके, बिना झुके, सम्पूर्ण समर्पण के साथ निरंतर कार्य करके राष्ट्रवादी विचारधारा के सारथी, वंचितो, उपेक्षितों और जरूरतमंदो के उत्थान एवं विकास के लिए चिंतित व समर्पित, राष्ट्रीय परशुराम सेना युवा वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुपम शुक्ला, कार्यकारणी अध्यक्ष पीयूष भारद्वाज माधव भैया व राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सभी प्रदेशाध्यक्षों के साथ महासदस्यता अभियान को लेकर आनलाइन वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया । बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय सयोंजक मनोज त्यागी जी ने की उन्होंने बताया कि संगठन ने पिछले 5 वर्षों में 1 लाख से अधिक ब्राह्मणों को अपने साथ जोड़ा है, और जरूरत पड़ने पर उनके साथ खड़े भी हुए है ।राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि विप्र समाज सदा से देश व समाज के कल्याण के लिए ही अपनी क्षमता का उपयोग करता रहा है, बावजूद इसके राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं ने वर्ण व्यवस्था की गलत व्याख्या कर समाज मे जातिगत भेदभाव पैदा करते हुए आरक्षण व्यवस्था को जो वोट बैंक का आधार बनाया है, इसमें सबसे अधिक उपेक्षा ब्राह्मणों की हुई है ।

मौजूदा दौर में संवैधानिक व्यवस्था में अलग-थलग पड़े समस्त ब्राह्मणों को एकजुट होकर अपने उत्थान के लिए स्वंय संघर्ष करने के साथ-साथ धर्म व संस्कृति के पतन की रक्षा के लिए समाज को दिशाहीन होने से बचाना भी ब्राह्मण का दायित्व होना चाहिए, साथ ही ब्राह्मणों की अस्मिता की रक्षा व सामाजिक व्यवस्था में पिछड़ते रुतबे को पुनः कायम करने ब्राह्मण समाज के सभी धटकों को एक मंच पर आने के आव्हान की सार्थकता पर बल दिया ।

साथ ही साथ से आव्हान किया ब्राह्मणों उठो, जागो और संघर्ष करो, बिना संघर्ष के कुछ हासिल होने वाला नहीं है! संघर्ष एवं एकजुटता में जो शक्ति है, वह कहीं नहीं है, संघर्ष के बदौलत ही हम अपने सम्मान व स्वाभिमान एवं हितों की रक्षा कर सकते हैं बैठक में सभी प्रदेशों के प्रदेश अध्यक्ष शामिल हुए।

Filed Under: Politics

युवा कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस

September 17, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष कनिष्क पांडेय के नेतृत्व में कानपुर युवा कांग्रेस द्वारा प्रधानमंत्री मोदी जी के जन्मदिन को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया, कार्यक्रम में सैंकड़ो बेरोजगार युवाओं ने मोदी के जन्मदिन पर सचान चौराहे से दीप टाकीज तिराहे तक बेरोजगारी मार्च निकाला जिसमे मोदी जी के द्वारा देश के युवाओं को जो जुमले और झूठे वादे किए गए थे उनको ताली और थाली बजाकर जनता को मोदी जी के जुमलो की फेहरिस्त बताते हुए निकले। उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष कनिष्क पांडेय ने बताया कि भारत मे जबसे मोदी जी प्रधानमंत्री बने है तबसे आज तक सिर्फ और सिर्फ झूठे वादे, जुमलेबाज़ी और युवाओं को नजर अंदाज करने का काम कर रहे है इसलिए उनके जन्मदिन को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस में मनाना युवा कांग्रेस ने तय किया ।जिलाध्यक्ष पुनीत राज शर्मा ने बताया कि मोदी जी की वजह से बेरोजगारी है जिन्होंने कभी युवाओ को झूठे वादों के अलावा कुछ नही दिया और 45 सालो में सबसे ज़्यादा बेरोजगारी देश को दे दी । उत्तर अध्यक्ष राहुल सचान ने बताया कि मोदी जी युवा विरोधी सरकार चला रहे है जिसको भारत का युवा उखाड़ के फेक देगा। कार्यक्रम में ग्रामीण अध्यक्ष सूरज शर्मा ने दीप टाकीज तिराहे पर कद्दू का केक कटवाकर साथ मे मनाया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुकेश वाल्मीकि, रंती देव बाजपेई, प्रभाकर पांडेय, ऋषभ दुबे, राहुल द्विवेदी, अभिषेक मिश्रा, ज़ीशान ,विकास, सतीश, मोनू शुक्ला, नरेंद्र पाल, आकिब, अरशद बेग, सक्षम तिवारी, अतुल, आर्यन, हार्दिक, शशांक, आदि मौजूद रहे ।

Filed Under: Politics

सपा नगर सचिव अरशद दद्दा ने अबू हाशिम को साइकिल भेंट की

September 17, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर, समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर के नगर सचिव अरशद खान उर्फ दद्दा ने मुंबई के महाराष्ट्र मुंबई के प्रदेश अध्यक्ष मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा के विधायक अबू हाशिम आज़मी का भव्य स्वागत बाबू पुरवा स्थित दुल्हन गैलेक्सी गेस्ट हाउस में पार्टी चुनाव चिन्ह साइकिल भेंट की! अरशद खान उर्फ दद्दा ने कहा कि मुंबई में समाजवादी पार्टी को ताकत देने का काम अबू हाशिम आजमी ने सपा का परचम लहराया। आगामी 2022 में उत्तर प्रदेश के साथ-साथ कई शहरों मैं जीत हासिल होगी।

Filed Under: Uncategorized

या अल्लाह बारिश से निजात दिला – मोहम्मदी यूथ ग्रुप

September 17, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । मोहम्मदी यूथ ग्रुप के ज़ेरे एहतिमाम हज़रत ख्वाजा सैय्यद दाता हसन सालार शाह (रह०अलै०) की दरगाह खानकाहे हुसैनी, कर्नलगंज, ऊँची सड़क में दुआ का एहतिमाम किया गया।
ख्वाजा सैय्यद दाता हसन सालार शाह के दरबार मे हाज़री देकर आयते करीमा का विरद कर दुआ हुई जिसमे ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड चिश्ती ने अल्लाह की बारगाह मे पैगम्बर ए इस्लाम हज़रत मोहम्मद मुस्तफा (स०अ०व०), मौला अली, हसन-हुसैन, अली असगर, अली अकबर, गरीब नवाज़ के सदके मे आफत की बारिश के कहर से बचानें, जान माल की हिफाजत फरमाने, बारिश मे फसे लोगो की मदद करने, मुल्क सूबे शहर मे अमनो अमान कायम रहने, मुल्क मे खुशहाली तरक्की देने, फिरकापरस्त ताकतों के खात्मे की दुआ गिड़गिड़ा-गिड़गिड़ा कर की गयी। ऐ अल्लाह हम सबसे इम्तिहान न ले हम तेरे इम्तिहान के लायक नही हम सब पर रहम कर हम सब पर करम कर दुआ मे मौजूद सभी लोगो ने आमीन आमीन आमीन कहा।
दुआ मे इखलाक अहमद डेविड चिश्ती, अबरार वारसी, मोइनुद्दीन चिश्ती, हाजी गौस रब्बानी, हाफिज़ कफील हुसैन, हाफिज़ मुशीर अहमद, हाफिज़ शकील अहमद, परवेज़ आलम वारसी, मोहम्मद फाजिल चिश्ती, साहिबे आलम, मोहम्मद हफीज़, अफज़ाल अहमद, एजाज रशीद, मोहम्मद राहिल, गुफरान मजीद आदि मुख्य थे ।

Filed Under: Kanpur News

छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति रोके जाने की वजह से छात्रों का पढ़ाई जारी रखना दुर्लभ हो गया – सपा छात्र सभा

September 13, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । देवेन्द्र प्रताप सिंह मोहित महानगर अध्यक्ष, समाजवादी छात्र सभा कानपुर नगर ने जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौपते हुए कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी में छात्रों की शैक्षिक व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न होने के साथ ही अभिभावकों की आर्थिक स्थिति पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है । वर्तमान परिवेश में आमजन का जीवनयापन अव्यवस्थित है ऐसे समय में सरकार द्वारा जीरो फीस की सुविधा समाप्त करना दलितों व कमजोर वर्ग के छात्रों के अधिकारों पर कुठाराघात है वहीं दूसरी तरफ पिछड़े एवं गरीब सामान्य वर्ग के छात्रों की छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति रोके जाने की वजह से छात्रों का पढ़ाई जारी रखना दुर्लभ हो गया है । उत्तर प्रदेश में दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक व गरीब सामान्य वर्ग के छात्र कमजोर आर्थिक स्थिति की वजह से पढ़ाई छोड़ने को मजबूर हो रहे हैं । ऐसी विपरीत परिस्थितियों में समाजवादी छात्र सभा आपसे सादर अनुरोध करती है कि जीरो फीस व छात्रवृत्ति की सुविधा को जारी रखने हेतु शासन को निर्देशित करें जिससे दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक एवं गरीब सामान्य वर्ग के छात्र अपनी पढ़ाई सुचारू रूप से जारी रख सकें।
समाजवादी छात्र सभा दलित वर्ग के छात्रों के लिए जीरो फीस की सुविधा एवं हर वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए छात्रवृत्ति की बहाली हेतु प्रतिबद्ध है। हमारी मांगे पूरी न होने की स्थिति में समाजवादी छात्र सभा पूरे प्रदेश में आंदोलन हेतु बाध्य होगी । ज्ञापन के छात्र सभा के प्रदेश महासचिव सिराज हुसैन छात्र सभा के नगर अध्यक्ष देवेंद्र सिंह मोहित प्रदेश सचिव चंन्द्रांश तोमर विराट, राहुल वर्मा ,ब्रह्मदत्त यादव, काशिफ नकवी, वफ़ा अब्बास,ऋषभ त्रिपाठी, पवन गुप्ता, अबूजर कादरी, सिद्धांत बाजपेई ,सुनील यादव ,अभय त्रिवेदी ,जीशान आलम,विधानसभा अध्यक्ष क्रमश दीपक गौतम ,रजत मिश्रा, पुण्य जैन ,दीपक तिवारी,आकाश ठाकुर,सूरज सिंह माविया चिश्ती,शिवम अग्रहरि,रेहान ,अरसलान आदि लोग मौजूद रहे ।

Filed Under: Politics

राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन ने दिया धरना

September 13, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । जब पूरा विश्व जब कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा था ऐसे में संवर्ग के सदस्य अपने एवं अपने परिवार की जान जोखिम में डालकर कोरोना योद्धा की तरह उपभोक्ता सेवा एवं विभाग हित में कार्य कर रहे थे । विभाग में आवश्यक संसाधनों की भारी कर्मी,अवर अभियन्ताओं पर तमाम तरीके की उत्पीडनात्मक कार्यवाही,वेतन में कटौती/विसंगतियां एवं भेदभाव पूर्ण तरीके से सीनियरिटी सूची जारी करने जैसे प्रतिगामी आदेश निर्गत कर संवर्ग के सदस्यों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है ।
यह कहना है संगठन के अध्यक्ष ई0 देवेन्द्र कुमार अग्रवाल का
उन्होंने कहा यदि सरकार द्वारा संवर्ग की प्रमुख मांगे/ज्वलंत समस्याओं का निस्तारण नहीं किया गया तो केन्द्रीय कार्यकारिणी द्वारा जो भी आन्दोलन का आवाहन होगा हम उसके लिए प्रतिबद्ध होंगे एवं किसी भी औद्योगिक अशान्ति के लिए कैस्को प्रबन्धन एवं उ०प्र० सरकार जिम्मेवार होंगे।
धरने को संबोधित करते हुए प्रचार मंत्री ई0 सत्य प्रकाश यादव ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा अगर सरकार अभी भी नही चेती तो संघठन दिनांक 27.9.2021 को अनिश्चितकालीन कमिक अनशन शक्ति भवन लखनऊँ में करेगा ।
धरने में प्रमुख रूप से ई0 देवेन्द्र कुमार अग्रवाल,ई0 सतीश चन्द्र,इ0 विकास मटनागर, इ0 रमेश चन्द्र गौतम,इ0 जे०पी०वार्ष्णेय,इ0 सत्य प्रकाश यादव,इ0 मनोज कुमार यादव, इ0 दीपक कुमार सिंह,इ0 शैलेन्द्र सैनी,इ0 तुषार कान्त,इ0 अमित गुप्ता इत्यादि उपस्थित रहे ।

Filed Under: Kanpur News

परिवहन मंत्री का हुआ भव्य स्वागत

September 13, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

K

कानपुर । परिवहन मंत्री अशोक कटारिया के कानपुर आगमन पर भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा कानपुर उत्तर के द्वारा ज़िला अध्यक्ष अनुज दीक्षित के निर्देशानुसार ज़िला महामंत्री रवि सिंह एवं राघव तिवारी के नेतृत्व में किसान मोर्चा द्वारा किया गया! इस अवसर पर ज़िला उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह, चंद्रप्रकाश कुशवाहा, सुनील महिवाल , जिला मंत्री हेमंत श्रीवास्तव ,दीपू सिंह , विख्यात मिश्रा कार्यालय प्रभारी दिग्विजय सोशल मीडिया प्रभारी शुभम कुशवाहा, मंडल अध्यक्ष अनुज अवस्थी के साथ समस्त ज़िला पदाधिकारी एवं मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहे ।

Filed Under: Kanpur News

चंन्द्रांश तोमर (विराट) बने सपा छात्र सभा के प्रदेश सचिव

September 13, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अनुमति पर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के निर्देश पर सपा छात्रसभा के प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह “देव” ने शिवपुरी छपेड़ा पुलिया कानपुर नगर निवासी चन्द्रांश तोमर (विराट) को समाजवादी छात्र सभा की प्रदेश कार्यकारिणी में प्रदेश सचिव मनोनीत किया । इस दौरान चन्द्रांश तोमर (विराट) ने कहा कि वह समाजवादी पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचायेंगे । आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेई ने हर्ष व्यक्त किया चद्रांश सिंह विराट समाजवादी पार्टी की नितियों को जन जन तक पहुंचायेंगे। इनके मनोनयन से युवा वर्ग में चेतना आयेंगी समाजवादी पार्टी मजबूत होगी ऐसा इन्होंने विश्वास दिलाया।
साथ में सर्वेश यादव, ईशू यादव, अर्पित सिंह आदि मौजूद रहे।

Filed Under: Politics

भारतीय आज़ाद मंच ने मंहगाई को लेकर कर किया प्रदर्शन

September 13, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । महंगाई के विरोध में नौबस्ता बम्बा चौराहे पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर मिश्रा की अगुवाई में पार्टी कार्यकर्ताओं ने सब्जी बेचकर केंद्र सरकार की कार्यशैली का विरोध किया गया ।जिसमे वहाँ उपस्थित स्थनीय लोगो ने भी समर्थन किया । लोगो ने कहँ की बढ़ती महंगाई के खिलाफ आवाज उठा रहे आज़ाद मंच के साथ है । सभी कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल,डीजल,रसोई गैस जैसी रोजमर्रा की चीजों की बढ़ती कीमतों पर मोदी सरकार की निंदा की । केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ हल्ला बाेल पर बाध्य होना पड़ेगा । राष्ट्रीय प्रवक्ता दीपक पाण्डेय ने कहा कि खाद्य पदार्थों के दाम बढ़ रहे है जनता से जुड़े मुद्दों पर कार्रवाई को सरकार के पास समय नहीं है । महंगाई, बेरोजगारी से छुटकारा चाहिए,जिसमें कि केंद्र व प्रदेश सरकार पूरी तरह से फेल साबित हुई हैं । इस मौके पर प्रदर्शन में शामिल हुए राष्ट्रीय सचिव राहुल द्विवेदी,रवि शुक्ला,गौरव यादव,रितेश यादव, अमरदीप भदौरिया, राहुल दुबे,रत्नेश यादव,रितिक ,अंकित, अमन ठाकुर, गौरव गुप्ता, विशाल पाण्डेय, प्रतीप जयसवाल, गुड्डू,सुरेश साहू, व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Filed Under: Politics

  • « Previous Page
  • 1
  • …
  • 49
  • 50
  • 51
  • 52
  • 53
  • …
  • 330
  • Next Page »

INTERNATIONAL NEWS

पूर्वजों की मुक्ति को लगाई गंगा में डुबकी

मैप एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जश्ने परवाज 2022 का हुआ आगाज

वसीम रिज़वी ने मुल्क में बद अमनी इंतेशार व इफ्तेराक़ फैलाने की मज़मूम हरकत की है-ख़ानक़ाह सफ़विया,सफ़ीपुर

उर्स गरीब नवाज पर राजिस्थान सरकार की पाबंदी, हयात ज़फ़र ने मुख्यमंत्री को लिखा खत

साहिल बी० श्रीवास्तव बने नेशनल ह्यूमन राइट्स कॉंफिडरेशेन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी

SPECIAL NEWS

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

ओम जन सेवा संस्थान द्वारा लगाया गया ब्लड डोनेशन कैंप

कानपुर मेट्रो: चुन्नीगंज से लॉन्चिंग को तैयार ‘नाना’ टनल बोरिंग मशीन; लॉन्चिंग शाफ़्ट से नीचे उतारा गया

महिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र गोरखपुर द्वारा गांधी शिल्प बाजार का किया गया आयोजन

वर्ष 2023 में भारतीयों को हज की यात्रा पर जाने की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु,अंतिम तिथि 10 मार्च 2023 है

NATIONAL NEWS

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर हाई अलर्ट: महाकुंभ को लेकर सुरक्षा इंतजाम सख्त

डीटीएस में हज यात्रियों के लिए निशुल्क आवेदन की सुविधा

आईरा प्रेस क्लब ने प्रदेश कार्यालय नौबस्ता और घण्टा घर मे किया झंडा रोहण

आईरा प्रेस क्लब कार्यालय में 73वां गणतंत्र दिवस मनाया गया

समाजवादी युवा जन सभा ने योगी सरकार के खिलाफ चलाया हस्ताक्षर अभियान

CRIME NEWS

दिल्ली से लखनऊ जा रही महिला यात्री का चोरी हुआ बैग बरामद, जीआरपी कानपुर सेंट्रल ने दिखाई तत्परता

थाना सेन पश्चिमपारा की रात्रि गश्त की खुली पोल, कई निर्माणाधीन मकानों में हुई चोरी

मंगेतर को गोली मार कर हत्या करने वाला आरोपी पूर्व पुजारी गिरफ्तारी, हरबंश मोहाल पुलिस को मिली सफलता

कानपुर पुलिस ने शातिर चोरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा

कानपुर: गोल्डी मसाले की दुकान पर लाखों की चोरी, व्यापारियों में आक्रोश

KANPUR NEWS

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने गुमशुदा महिला को किया बरामद

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

प्रवासियों की सुविधा के लिए नई पहल: कानपुर से नई दिल्ली तक होली विशेष रेल सेवा

HEALTH NEWS

गैस्ट्रो लिवर हॉस्पिटल ने आयोजित की प्रथम क्लिनिकल अपडेट कांफ्रेंस, चिकित्सा जगत को मिली नई दिशा

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

डीटीएस में निशुल्क दंत चिकित्सा कैम्प का आयोजन हुआ

जश्ने ईद ए मिलादुन्नबीﷺ के मौके पर रक्तदान शिविर वा हेल्थ-चेकअप कैम्प का हुआ आयोजन

सामाजिक कार्यों में अग्रणी ओम जन सेवा संस्थान की टीम ने चाय बिस्किट किया वितरण

UTTAR PRADESH NEWS

IKAAI फैशन और लाइफस्टाइल एक्जीबिशन ने कानपुर में बिखेरा जलवा

करौली शंकर महादेव का मेमोरी प्यूरिफिकेशन प्रोग्राम MP2 का प्रथम कार्यक्रम संपन्न

दोबारा काॅपी चेक करने की मांग को लेकर बीएएमएस छात्रों ने किया प्रदर्शन

सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए साइकिल पर लगाए रिफ्लेक्टिव स्टीकर

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा की तारीख घोषित की

© 2025 UNT News. All Rights Reserved · Log In

Built on WordPress with the Terragon Child Theme for the Genesis Framework
© Copyright All Rights Reserved. 2017 UNT News Powered By Webcure