• Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

UNT News

Uddhog Nagri Times

UNT NEWS

Breaking News

आइए हम बनाए स्वच्छ भारत
  • Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

जी एस टी के बाद कमर्शियल अकाउंटेंट्स की मांग तेज़ हुई है-फैज़ुल नबी जीएसटी प्रैक्टिशनर

September 27, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । सभी तरह की कंपनियों या किसी टैक्सपेयर्स की एकाउंट्स एवं फाइनेंस से जुड़े कार्यों के संचालन के संदर्भ में पूरी करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण जो व्यक्ति होता है, वह चार्टर्ड अकाउंटेंट या कोई कमर्शियल अकाउंटेंट्स या टैक्स एक्सपर्ट्स ही होता है । कंपनी की पूरी की पूरी फाइनेंसियल जिम्मेदारी कमर्शियल अकाउंटेंट्स या टैक्स एक्सपर्ट्स पर होती है । जीएसटी आने के बाद व्यापारी परेशान थे उनको जीएसटी समझ में नहीं आ रहा था । वहीं दूसरी तरफ कमर्शियल अकाउंटेंट्स या टैक्स एक्सपर्ट्स की चांदी हो रही थी । जीएसटी आने के बाद टैक्स कंप्लाइन्स बढ़ गया हैं । कई तरह के रिटर्न आ गए हैं ऐसे में ज़्यादातर व्यापारी टैक्स एक्सपर्ट्स को खोज रहे हैं । आजकल हर रजिस्टरड व्यापारी एक पार्टटाइम कमर्शियल अकाउंटेंट्स या टैक्स एक्सपर्ट्स की तालाश में हैं क्युकि इन्हें पार्ट टाइम अकाउंटेंट का विकल्प सस्ता लग रहा है । क्युकि जीएसटी के बाद सीए की सेवा लेना मुश्किल और महंगा हैं । कॉमर्स के स्टूडेंट्स के लिए यह बेहद पसंदीदा कार्य माना जाता हैं । किसी भी टैक्सपेयर्स को इनकम टैक्स का रिटर्न भरना हो या फिर फाइनेंशियल प्लानिंग करनी हो, इसके अलावा टैक्सेशन से लेकर इन्वेस्टमेंट से संबंधित ट्रांजैक्शन हो, उसके लिए कमर्शियल अकाउंटेंट्स या टैक्स एक्सपर्ट्स की आवश्यकता पड़ती हैं। इसके वजह से अब यह पेशा शीर्ष प्रोफेशन में गिना जाने लगा हैं । जीएसटी आने के बाद अच्छे अकाउंटेंट और जीएसटी प्रैक्टिशनर की डिमांड बहुत तेजी से बढ़ गई है । यदि आप अकाउंटेंट बनने की राह अपनाते है तो अकाउंटेंट का कार्य होता है कि वह सम्बंधित विभाग में एकाउंट्स से जुड़े कार्यों का निष्पादन सम्बंधित निर्देशों के अनुसार पूरा करे । संगठन या संस्थान से वित्तीय मामलों जैसे देनदारियों/लेनदारियों का रिकॉर्ड रखे और गाइडलाइंस के अनुसार रिपोर्ट तैयार करे | अकाउंटेंट की भूमिका विभाग में एकाउंट्स एवं फाइनेंस से जुड़े कार्यों के संचालन के संदर्भ में बहुत महत्वपूर्ण होती है | इसलिए अकाउंटेंट बनने के लिए आवश्यक स्किल्स में से ज़रूरी है कि आपको एकाउंट्स से जुड़े ऑफिशियल कार्यों एवं दायित्वों का पूरी जानकारी हो | संगठन के अधिकारियों के निर्देश पर कार्यों को तय-सीमा में निपटाने में पारंगत होना चाहिए और कंप्यूटर एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर को चलाने में सक्षम होना चाहिए | एक अच्छा अकाउंटेंट टैक्स कैलकुलेशन, टैक्स भुगतान और समय पर सरकार को टैक्स जमा करना या कंपनी में टैक्स संबंधित सुझाव देने से संबंधित कार्य करता है । अकाउंटेंट आज के समय मे बहुत ही अच्छा करियर का विकल्प है। जी एस टी आने के बाद अच्छे अकाउंटेंट की डिमांड भी खूब बढ़ी है। जिसमे आप अपना करियर बना सकते है और अपने उज्जवल भविष्य की कामना कर सकते है इसलिए आरम्भ में आपको कुछ प्रैक्टिस करनी होगी। इसके लिए आपके पास कई विकल्प हैं जैसे अगर आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप है तो आप अपने घर पे प्रैक्टिस कर सकते है और यूट्यूब या गूगल से समझ भी सकते है।एक अच्छा अकाउंटेंट जर्नल, कैशबुक, स्पेशल परपज बुक्स तथा लेजर और अन्य चीजों को मेंटेन करता है । एक अच्छा अकाउंटेंट बनने के लिए आपको कुछ सॉफ्ट वेयर की आवश्कता होती है जैसा कि टैली ,बिजी इत्यादि कुछ ऐसे सॉफ्टवेयर है जिसके द्वारा किसी कंपनी की एकाउंटिंग की जाती हैं । वैसे तो बहुत से लोगो ने टैली और बिजी सॉफ्टवेयर के बारे में सुना होता है, पर अगर सच में आपको इसका संपूर्ण ज्ञान प्राप्त करने की इच्छा हो तो अनिवार्य तौर पर इस कोर्स को पुरा करना आवश्यक बन जाता है । आपको टैली या बिजी सॉफ्टवेयर से शुरुआत करनी चाहिए क्योंकि इसकी डिमांड बहुत है। एकाउंटिंग के काम के लिए और बहुत सी कंपनी इन्ही एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर को इस्तेमाल कर रही हैं।इन सॉफ्ट वेयर की सहायता से आप अपना करियर बना सकते है और अपनी नॉलेज और स्किल्स को बढ़ा सकते है और जब आप धीरे धीरे अपनी स्किल्स बढ़ा लेते है तभी आप इस फील्ड मे अच्छे पद पर जा सकते हैं।एकाउंटिंग एक ऐसा करियर ऑप्शन है जहां जॉब की हमेशा डिमांड बनी रहती है।लेखांकन यानि एकाउंटिंग आज के दौर का बेहद डिमांडिंग फील्ड है। आज के इस दौर में देश में निजी कंपनियों और बहुराष्ट्रीय कंपनियों के कारण एकाउंटेंसी की मांग लगातार बढ़ती जा रही है। एकाउंटिंग एक ऐसा डिमांडिंग फील्ड है जिसमें करियर ग्राफ तेजी से बढ़ता है। ज़्यादातर कॉमर्स के स्टूडेंट्स एकाउंटिंग के क्षेत्र में जाना चाहते हैं। लेकिन दूसरे फिल्ड के स्टूडेंट्स भी इसमें रूचि दिखातें हैं और कामयाब भी होते हैं। जी एस टी आने के बाद आज अगर देखा जाये तो छोटे ऑफिस या कोई बड़ी कंपनी सभी में अकाउंटेंट की आवश्यकता होती ही है। अकाउंटेंट की जरूरत सब जगह पड़ती है, चाहे वह छोटी फर्म हो या बड़ी। लेखा – जोखा तो सब जगह अकाउंटेंट द्वारा ही रखा जाता है। अगर आप इस लाइन में करियर बनाना चाहते हैं तो आप इसका कोर्स करके जॉब पा सकते हैं ।
एक अच्छे अकाउंटेंट के बिना ,सही समय पर माल का प्रोडक्शन करने की क्षमता में वृद्धि हुई है या नहीं ,ये नहीं जाना जा सकता है । यह सब इसी डिपार्टमेंट के अंतर्गत आता है । यहाँ पर आपको यह ध्यान देना चाहिए कि यदि आपने सभी कार्य सही ढंग से किये होते तो आप भी सफल हो जाते है लेकिन आप ने ऐसा कुछ भी नहीं किया | प्रॉफिट के लिए आपने वह कार्य किया जो आपको बिलकुल भी पसंद नहीं था इसलिए आपको उसी क्षेत्र में जाना चाहिए जिसमें आपका मन लगे | केवल अपने योजना पर काम न करें बल्कि अपनी सीमा को आगे बढ़ाएं, अन्य चीजों का प्रभार लें, अपने कौशल में सुधार करें और सबसे महत्वपूर्ण रूप से सीखते रहें।

Filed Under: Business

सबस्टेशनों में दलालो का बोलबाला : इखलाक अहमद डेविड

September 27, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । 27 सितंबर स्मार्ट मीटर से हो रही परेशानी व केस्को में व्याप्त भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने को लेकर उ० प्र० कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के स्टेट कोआर्डिनेटर/मंडल प्रभारी इखलाक अहमद डेविड के नेतृत्व में सात सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल केस्को प्रमुख कार्यालय में केस्कों प्रबंध निदेशक से मिला व ज्ञापन प्रेषित किया।
प्रतिनिधि मंडल ने केस्कों प्रबंध निदेशक अनिल ढींगरा को अवगत कराया कि कैम्पों के लगने के बावजूद मीटर नही लग रहे है अधिकारियों/कर्मचारियों को उपभोक्ताओं को नये मीटर लगवाने के आदेश दे। चमनगंज, वाजिदपुर, बाबूपुरवा, सुजातगंज, साईकिल मार्केट, ग्वालटोली, सबस्टेशनो पर दलालों का बोल बाला है गलत बिलों को दुरुस्त कराने, नये मीटर लगवाने मीटरों को हटवाने का कार्य करने में केस्को सबस्टेशन के अधिकारी गरीब उपभोक्ताओं को सिर्फ दौड़ाते है उनका एक जवाब कल आना लेकिन कल कभी आता ही नही वही कार्य दलालों के द्वारा करवाने में समय नही लगता लेकिन उनकी पैसो की डिमांड अधिक होती है।केस्कों के भ्रष्टाचारी अधिकारियों पर सख्त कार्यवाही होने के साथ दलालो को सबस्टेशनों से बाहर किया जाए। भूमिगत बिजली केबिल डालने के लिए खोदी गयी सड़को को नियमों को ताक पर रखकर खोदा गया 4-5 फीट सड़क खोदकर केबिल डाली नियम कम से कम 1 से 1.5 मीटर गहरी सड़क खोदकर ही केबिल डालने का प्रावधान है घटिया पाइपों का इस्तेमाल करने में कोई संकोच नही किया गया कम से कम पांच इंच बालू बिछाकर केबिल डालनी चाहिए लेकिन अधिकतर वार्डो में चार इंच छोड़ो बालू का उपयोग ही नही किया गया। नालियों के पास नालियों के अंदर फाइवर के पाईप के अंदर तार डालने की प्रक्रिया की धज्जियां उड़ाते हुए तार को पाइप के अंदर न डालकर ऐसे ही मिट्टी में दबाकर बंद किया गया केस्कों की लापरवाही/भ्रष्टाचार का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है इसकी जाँच कराकर कार्यवाही होना बहुत ज़रुरी है। कानपुर नगर की जनता गलत रीडिंग, कनेक्शनों के नाम पर वसूली, कानपुर नगर से करोड़ो की वसूली तो करते है लेकिन रोज़ रोज़ फाल्टों से जीना दुश्वार करते है केस्को के अधिकारियों/कर्मचारियों व दलालों से ज़्यादा परेशान है। उसी से सम्बंधित ज्ञापन केस्कों प्रबंधन निदेशक अनिल ढींगरा को सौंपा केस्कों प्रबंधन निदेशक ने प्रतिनिधि मंडल की बातो को ध्यानपूर्वक सुनने के बाद स्मार्ट मीटरो में आ रही खामियों को दूर करने, दलालों को सबस्टेशनों से बाहर करने, मीटर लगाने में देरी करने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही करने व भूमिगत बिजली केबिल डालने में लापरवाही/भ्रष्टाचार की जाँच कराकर कार्यवाही का विश्वास दिलाया।
ज्ञापन मे इखलाक अहमद डेविड, पार्षद मोहम्मद आमिर खान, रिज़वान अंसारी, मोहम्मद शारिक, मोहम्मद आदिल, अन्सार हुसैन, एजाज़ रशीद, मौजूद थे।

Filed Under: Kanpur News

असम बर्बरता के खिलाफ काली पट्टी बांधकर अदा की गई नमाज

September 24, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । असम में एनआरसी सीएए कानून के विरोध प्रदर्शन में पुलिस द्वारा चलाई गई गोली के विरोध में कानपुर के मुसलमानों ने असम सरकार का विरोध करते हुए काली पट्टी बांधकर नमाज अदा की । प्राप्त जानकारी के अनुसार मुल्क बचाओ तहरीक के संस्थापक मोहम्मद कुमैल के आह्वान पर नगर के मुसलमानों ने काली पट्टी बांधकर नमाज अदा की,साथ ही भारत सरकार से मांग की जिस तरह देश में अल्पसंख्यक समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है उस पर तुरंत रोक लगाई जाए।
संस्था के संयोजक मोहम्मद कुमैल ने बताया भाजपा सरकार लगातार बेगुनाह मुसलमानों के खिलाफ वहशी तरीका अपनाए हुए हैं,यह सरकार कभी सीएए,एनआरसी कभी शत्रु संपत्ति के नाम पर तो कभी धर्म परिवर्तन के नाम पर लगातार अल्पसंख्यक समुदाय का उत्पीड़न कर रही है । देश का मुसलमान भय के वातावरण में जी रहा है और देश में अपने भविष्य को लेकर चिंतित है यदि देश की सरकार लगातार इस कृत्य को अंजाम देती रहेगी तो देश के लोकतंत्र को भारी नुकसान होगा । विरोध करने वालों में प्रमुख रूप से मोहम्मद रफीक,मोहम्मद ज़ीशान,शिबू भाई,फैजी,फ़ैज़ बेग, शाकिर खान,नायाब आदि लोग मौजूद रहे।

Filed Under: Kanpur News

महानगर कांग्रेस कमेटी सी0 एच0 ओ0 आर0 डी के अध्यक्ष मो0 इमरान खान छन्गा पठान घोषित

September 24, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (आई0एन0सी)की राष्ट्रीय महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गाँधी द्वारा इंडियन नेशनल कांग्रेस सिविल एंड सोशल आउट रीच डिपार्टमेंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष मधु सूदन मिस्त्री , उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष मोहम्मद तौहीद सिद्दीकी के आशीर्वाद से यूपीपीसीसी इंडियन नेशनल कांग्रेस सिविल एंड सोशल आउट रीच डिपार्टमेंट के अध्यक्ष विक्रम पांडे द्वारा मोहम्मद इमरान छन्गा पठान को कानपुर महानगर कांग्रेस कमेटी इंडियन नेशनल कांग्रेस सिविल एंड सोशल आउट रीच डिपार्टमेंट का महानगर अध्यक्ष नियुक्त किया गया है । इमरान खान छन्गा पठान एक सामाजिक व्यक्ति हैं तथा समाज की हर सम्भव मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं ।
इमरान खान छन्गा पठान ने बताया कि सामाजिक गतिविधियों और नागरिक समूहों के बीच अपना दायरा बढ़ाने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी‘सिविक एंड सोशल आउटरीच कांग्रेस कमेटी’ का गठन किया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राष्ट्रीय महासचिव मधुसूदन मिस्त्री को इसका अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। कानपुर महानगर कांग्रेस कमेटी CSORD के महानगर अध्यक्ष मोहम्मद इमरान खान छन्गा पठान ने कहा कि इसका दायरा बहुत बड़ा है । इसमें सिविल सोसायटी, उपभोक्ता समूह, एनजीओ और मानवाधिकार संगठन भी आएंगे। दूरदराज के क्षेत्रों में लोगों की भलाई के लिए काम करने वाले संगठनों के साथ समन्वय करना और उनकी दिक्कतों को दूर करने में मदद की भी जिम्मेदारी होगी।

Filed Under: Politics

दबंगों का मकान पर कब्ज़ा न्याय के लिए दर दर भटक रहा पीड़ित परिवार

September 24, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । प्रदेश में कानून व्यवस्था का दम भरने वाली भाजपा सरकार को अगर भूमाफियाओ की दबंगई देखनी हो तो कानपुर के कल्याणपुर को देखे जहां दबंगो द्वारा मकान पर कब्जा कर लिया गया तो वही थाना कल्याणपुर मूकदर्शक बना हुआ है । राम प्रकाश के अनुसार वह अपने परिवार के साथ मकान 51 स्थित आराजी न०137 महोल्ला अशोक नगर कल्यानपुर, कानपुर नगर में निवास करता था । करीब दो माह पूर्व ओम प्रकाश, हरिनाथ, ब्रजेन्द्र, सुमन, रिया के साथ कुछ अज्ञात लोग एक ब्लोरो गाड़ी से उतरे और गेट खुला होने के कारण अन्दर घुस आये और बिना बातचीत किये सीधे उसके और उसके परिवार के साथ मारपीट करने लगे । मैं किसी प्रकार उनके चुंगल से छूटा और शोर मचाते हुए भागा और जिससे मोहल्ले के लोग एवं राहगीरों ने इकट्ठा होने पर उनके सहयोग से बन्धक बनाये बच्चों और पत्नी को बढ़ी मुश्किल से मुक्त करा कर थाना कल्यानपुर गया । तब से लगतार जान से मारने की से धमकियाँ दी जा रही है।
पीड़ित ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा थाना कल्याणपुर पुलिस आरोपियों को थाने ले आई लेकिन सपा नेताओं के दबाव में पुलिस ने आरोपितों को थाने से छोड़ दिया उलटा हम लोगों को ही थाने में ही बैठा लिया । यह बातें पीड़ित ने पुलिस उपायुक्त पश्चिम को दिये प्रार्थना पत्र में की है ।
पीड़ित ने अपने प्रार्थना पत्र में यह भी मांग की है कि अगर उसको न्याय नहीं मिलता है तो जिला प्रशासन उसको और उसके परिवार को इच्छा मृत्यु दे ।

Filed Under: Crime, Kanpur News

सपा व्यापार सभा ग्रामीण ने किया बूथ सम्मेलन का आयोजन, पूर्व सीएमओ का भव्य स्वागत

September 24, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । बिल्हौर विधानसभा के शिवराजपुर क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के बूथ सम्मेलन का आयोजन सपा नेता व व्यापार सभा ग्रामीण के अध्यक्ष विनय कोरी द्वारा हुआ । सम्मेलन की अध्यक्षता शंकर कोरी ने की व रामायण प्रसाद यादव पूर्व सी0 एम0 ओ मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे । कानपुर ग्रामीण अध्यक्ष राजेंद्र सिंह यादव मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद रहे । इस मौके पर हजारों की तादाद में बूईथ प्रतिनिधि मौजूद रहे । सबने बूथ की मज़बूती पर ज़ोर देते हुए सपा को चुनाव जितवाने का संकल्प लिया । मुख्य अतिथि आर0 पी0 सिंह यादव ने कहा कि 2022 में सरकार बनानी है उसी के साथ साथ अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना है क्योंकि प्रत्येक काम के मसीहा अखिलेश यादव हैं जो बोलते हैं वह करते हैं साथ में जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह यादव बूथ बनाने और नए नए वोटर जोड़ने पर ज्यादा ध्यान दिया और कहा कि यदि बूथ मजबूत हो गया तो समाजवादी सरकार बनाने से कोई नहीं सकता इसी के साथ बिना कोरी ने कहा कि 22 में यदि अखिलेश की सरकार बनती है तो किसान नौजवान व्यापारी सबके हित के लिए कार्य किया जाएगा और बिल्हौर विधानसभा में विकास का परचम लहराएगा । महासचिव जितेन कटियार विधानसभा अध्यक्ष श्याम सुंदर यादव विधानसभा उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह यादव जिला उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा ताहिर हुसैन जाफरी जिला पंचायत सदस्य काटते सुख कार्तिकेय शुक्ला और गगन सिंह चौहान की गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ ।

Filed Under: Politics

मुख्य विकास अधिकारी ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया

September 22, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । मुख्य विकास अधिकारी द्वारा आज उर्सला अस्पताल के डेंगू वार्ड का औचक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान उन्होंने वार्ड में भर्ती मरीजों से उनका हाल जाना । उन्होंने यहां भर्ती मरीज कन्नौज निवासी हसीम बेगम से वार्ता की जिन्होंने बताया कि अब वह पहले से बेहतर है, जिलाधिकारी ने हसीम बेगम से पूछा कि डॉक्टर आते है की नही उनके द्वारा बताया गया कि डॉक्टर आते है इस पर जिलाधिकारी ने सीएमएस से जानकारी की तो उनके द्वारा बताया गया कि डॉ0 पी0 सी0 दुबे राउण्ड लेते है सीएमएस ने बताया कि एक सप्ताह पहले हसीम बेगम भर्ती हुई थी इनको बुखार था इनका डेंगू निगेटिव आया था अब इनकी स्थिति बेहतर है । उन्होंने यह भी बताया कि वर्तमान में जितने भी मरीज भर्ती है उनके प्लेटलेट्स 20 हजार से अधिक है ।उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि सभी भर्ती मरीजों को आवश्यकतानुसार प्लेटलेट्स चढ़ाई जाए। जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि जिन मरीजों को बुखार आ रहा है उन सभी भर्ती मरीजों की डेंगू की जांच अवश्य करायी जाए , उन्होंने कहा कि सभी भर्ती मरीजों का समुचित ईलाज हो यह प्रत्येक स्थिति में सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने यहां भर्ती मरीज श्री रमेश निगम निवासी यशोदा नगर से भी वार्ता की उनके द्वारा बताया गया कि उन्हें 10 से 12 दिन से बुखार आ रहा है। इनके विषय मे उन्होंने उपस्थित डॉक्टर से जानकारी की तो उनके द्वारा बताया गया कि इनकी प्लेटलेट्स 30 हजार है इनका इलाज किया जा रहा है। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी भर्ती मरीजों के बेड पर मरीज के बुखार का टम्प्रेचर अवश्य लिखा जाये और लगातार उसकी मॉनेटरिंग भी की जाती रहे। यहां पर कुरसौली ग्राम के 2 मरीज भर्ती है जिनकी स्थिति के विषय मे उन्होंने जानकारी की तो उपस्थित डॉक्टर ने बताया कि उनकी स्थिति बेहतर है ।

Filed Under: Health News

पूर्व सैनिक ने गऊ सेवा के लिए खेतों से हटाए तार

September 22, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । शासन द्वारा गऊ सेवा का आदेश पारित होने पर पूर्व सैनिक में अपने खेतों में लगे कांटेदार तारों को हटाकर गौ सेवा की मिसाल कायम की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नर्वल तहसील के ग्राम नगवां कठौगर आराजी सं0914 क 914 ख में पूर्व सैनिक प्रदीप कुमार सिंह ने अपने खेतों में लगे कांटेदार बाड़ को हटा दिया जिससे खेतों में चरने वाले गोवंश के साथ अन्य जानवरों को कोई क्षति न पहुंच सके।विदित हो कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा गत दिनों खेतों में कांटेदार तारों की बाढ़ लगाने को लेकर एक आदेश पारित किया गया था। जिसमें कहा गया था कांटेदार तारों से गोवंश को काफी नुकसान पहुंच रहा है ।
जिस के संबंध में उत्तर प्रदेश सरकार ने शासनादेश जारी कर खेतों पर कांटेदार बाड के लगने पर किसानों के विरोध मुकदमा आदि लिखने का आदेश पारित किया था ।
उसी संबंध में पूर्व सैनिक प्रदीप कुमार सिंह ने अपने खेतों से कांटेदार बाढ़ को हटाकर शासनादेश का पालन किया साथ ही गोवंश को संरक्षित करने का संकल्प लिया ।

Filed Under: Kanpur News

कट्टरपंथी विचारधारा का इस्लाम से कोई ताल्लुक नहीं – एम.एस.ओ.

September 22, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । देश के सबसे बड़े छात्र संगठन मुस्लिम स्टूडेंट्स ओर्गेनाईज़ेशन ऑफ इंडिया की कानपुर यूनिट ने 21 सितम्बर विश्व शान्ति दिवस के मौके पर चमनगंज स्थित ‘द हादी इंस्टीट्यूट’ में एक कान्फ्रेंस का आयोजन किया जिसकी सरपरस्ती काज़ी ए शहर कानपुर मुफ्ती साकिब अदीब मिस्बाही साहब ने की और कांफ्रेंस की सदारत कानपुर यूनिट के प्रेसिडेंट मुहम्मद वासिक़ बेग बरकाती साहब ने की I
कांफ्रेंस का आग़ाज़ हाफिज़ मोनिस चिश्ती ने कुरान की आयत पढ़ कर किया और अदनान अहमद बरकाती, आदिल कादरी ने नात व मनकबत पढ़ी I कांफ्रेंस में मुख्य अतिथि के रूप में एम.एस.ओ उत्तर प्रदेश के सदर मौलाना अबू अशरफ साहब व उन्नाव यूनिट के प्रेसिडेंट मौलाना शोएब मिस्बाही साहब मौजूद रहे और मुख्य वक्ता के रुप में आये रोशन नगर मस्जिद ग़ौसिया के पेश इमाम व अल बरकात इस्लामिक रिसर्च एंड ट्रैनिंग इंस्टीट्यूट अलीगढ़ से फारिग़ मौलाना नज़र मुहम्मद साहब ने तकरीर की और कुरान की आयतें पढ़ कर उसका मतलब बताते हुए कहा कि हमारे मज़हब में वज़ू करते वक्त फिज़ूल पानी बहाने तक को मना किया गया है तो कैसे किसी इंसान का ना हक खून बहाने की इजाज़त दे सकता है I आगे मौलाना साहब ने कहा कि कट्टरपंथी विचारधारा और आतंकवाद का इस्लाम से कोई ताल्लुक नहीं जिस तरह तालिबान इस्लाम के नाम पर आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है वो बिल्कुल गलत है तालिबानी विचारधारा बिल्कुल गलत है हिन्दुस्तान का मुसलमान तालिबानी विचारधारा के खिलाफ है और इसकी मज़म्मत करता है I जिस तेज़ी से सैन्य अभियान चला कर तालिबान ने महज़ कुछ सप्ताह में अफ़ग़ानिस्तान पर कब्ज़ा किया है, उसने दुनियाभर के सुरक्षा और कूटनीति मामलों के विशेषज्ञों को परेशानी में डाल दिया है, माना जा रहा है कि अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान की सत्ता आने के साथ ही दक्षिण एशिया की भू-राजनीति में बड़ा बदलाव आ गया है इसके साथ ही भारत के लिए अब स्थिति पहले से अधिक मुश्किल हो गई है और पाकिस्तान से सटी अफ़ग़ानिस्तान की सीमा पूरी तरह से लोगों के लिए बंद नहीं हैं, इसके आर-पार जाना लोगों के लिए बेहद आसान है, पाकिस्तान लंबे वक्त से अफ़ग़ानिस्तान से जुड़े मामलों में भी सक्रिय भूमिका निभाता आया है I अब व्यापारिक रूप से पाकिस्तान का सहयोगी चीन भी अफ़ग़ानिस्तान में अधिक दिलचस्पी दिखा रहा है, बीते महीने चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने तालिबान के वरिष्ठ नेताओं के साथ एक अहम बैठक की थी, जो इस बात का संकेत है कि पड़ोसियों के मामले में वो अब मूकदर्शक नहीं बने रहना चाहता I अफ़ग़ानिस्तान और सीरिया के लिए भारत के पूर्व राजदूत रहे गौतम मुखोपाध्याय ने कहा कि संभावित भू-राजनीतिक पुनर्गठन के कारण “चीज़ें पूरी तरह उलट-पलट हो सकती हैं.” पश्चिमी देशों की लोकतांत्रिक सरकारों और भारत जैसे दूसरे लोकतांत्रिक राष्ट्र के बीच अफ़ग़ानिस्तान गठबंधन की एक ढीली कड़ी जैसा था लेकिन उम्मीद की जा रही है कि आगामी दिनों में दक्षिण एशिया में होने वाले इस बड़े खेल में पाकिस्तान, रूस, ईरान और चीन की बेहद अहम भूमिका होने वाली है I इसके बाद उन्नाव यूनिट के प्रेसिडेंट मौलाना शोएब मिस्बाही साहब ने तकरीर की और कुरान की आयतें पढ़ कर उसका मतलब समझा कर लोगों लोगों की इस्लाह की I इसके बाद काज़ी ए शहर साहब ने तकरीर की और लोगों से अमन कायम रखने की अपील की I एम.एस.ओ उत्तर प्रदेश के सदर मौलाना अबू अशरफ साहब ने आये हुये सभी मेहमानों व उपस्थित सम्मानित लोगों का शुक्रिया अदा किया I इसके बाद सलातो सलाम पढ़ा गया और दुआ पर कांफ्रेंस का इख्तेताम हुआ, काज़ी ए शहर साहब ने मुल्क में अम्न व शान्ति बने रहने की दुआ की I कांफ्रेंस में मुख्य रूप से साकिब बरकाती, सुहैल बरकाती, मु. आमिर, अब्दुल, मु. सुहैल, शीराज़ खान, इरफान बरकाती, मु.आदिल, ईशान, फैज़ान, अमन रज़ा, हमज़ा बरकाती आदि लोग मौजूद रहे I

Filed Under: Kanpur News

कट्टरपंथी विचारधारा का इस्लाम से कोई ताल्लुक नहीं – एम.एस.ओ.

September 22, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर – देश के सबसे बड़े छात्र संगठन मुस्लिम स्टूडेंट्स ओर्गेनाईज़ेशन ऑफ इंडिया की कानपुर यूनिट ने 21 सितम्बर विश्व शान्ति दिवस के मौके पर चमनगंज स्थित ‘द हादी इंस्टीट्यूट’ में एक कान्फ्रेंस का आयोजन किया जिसकी सरपरस्ती काज़ी ए शहर कानपुर मुफ्ती साकिब अदीब मिस्बाही साहब ने की और कांफ्रेंस कीत सदारत कानपुर यूनिट के प्रेसिडेंट मुहम्मद वासिक़ बेग बरकाती साहब ने की I
कांफ्रेंस का आग़ाज़ हाफिज़ मोनिस चिश्ती ने कुरान की आयत पढ़ कर किया और अदनान अहमद बरकाती, आदिल कादरी ने नात व मनकबत पढ़ी I कांफ्रेंस में मुख्य अतिथि के रूप में एम.एस.ओ उत्तर प्रदेश के सदर मौलाना अबू अशरफ साहब व उन्नाव यूनिट के प्रेसिडेंट मौलाना शोएब मिस्बाही साहब मौजूद रहे और मुख्य वक्ता के रुप में आये रोशन नगर मस्जिद ग़ौसिया के पेश इमाम व अल बरकात इस्लामिक रिसर्च एंड ट्रैनिंग इंस्टीट्यूट अलीगढ़ से फारिग़ मौलाना नज़र मुहम्मद साहब ने तकरीर की और कुरान की आयतें पढ़ कर उसका मतलब बताते हुए कहा कि हमारे मज़हब में वज़ू करते वक्त फिज़ूल पानी बहाने तक को मना किया गया है तो कैसे किसी इंसान का ना हक खून बहाने की इजाज़त दे सकता है I आगे मौलाना साहब ने कहा कि कट्टरपंथी विचारधारा और आतंकवाद का इस्लाम से कोई ताल्लुक नहीं जिस तरह तालिबान इस्लाम के नाम पर आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है वो बिल्कुल गलत है तालिबानी विचारधारा बिल्कुल गलत है हिन्दुस्तान का मुसलमान तालिबानी विचारधारा के खिलाफ है और इसकी मज़म्मत करता है I जिस तेज़ी से सैन्य अभियान चला कर तालिबान ने महज़ कुछ सप्ताह में अफ़ग़ानिस्तान पर कब्ज़ा किया है, उसने दुनियाभर के सुरक्षा और कूटनीति मामलों के विशेषज्ञों को परेशानी में डाल दिया है, माना जा रहा है कि अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान की सत्ता आने के साथ ही दक्षिण एशिया की भू-राजनीति में बड़ा बदलाव आ गया है इसके साथ ही भारत के लिए अब स्थिति पहले से अधिक मुश्किल हो गई है और पाकिस्तान से सटी अफ़ग़ानिस्तान की सीमा पूरी तरह से लोगों के लिए बंद नहीं हैं, इसके आर-पार जाना लोगों के लिए बेहद आसान है, पाकिस्तान लंबे वक्त से अफ़ग़ानिस्तान से जुड़े मामलों में भी सक्रिय भूमिका निभाता आया है I अब व्यापारिक रूप से पाकिस्तान का सहयोगी चीन भी अफ़ग़ानिस्तान में अधिक दिलचस्पी दिखा रहा है, बीते महीने चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने तालिबान के वरिष्ठ नेताओं के साथ एक अहम बैठक की थी, जो इस बात का संकेत है कि पड़ोसियों के मामले में वो अब मूकदर्शक नहीं बने रहना चाहता I अफ़ग़ानिस्तान और सीरिया के लिए भारत के पूर्व राजदूत रहे गौतम मुखोपाध्याय ने कहा कि संभावित भू-राजनीतिक पुनर्गठन के कारण “चीज़ें पूरी तरह उलट-पलट हो सकती हैं.” पश्चिमी देशों की लोकतांत्रिक सरकारों और भारत जैसे दूसरे लोकतांत्रिक राष्ट्र के बीच अफ़ग़ानिस्तान गठबंधन की एक ढीली कड़ी जैसा था लेकिन उम्मीद की जा रही है कि आगामी दिनों में दक्षिण एशिया में होने वाले इस बड़े खेल में पाकिस्तान, रूस, ईरान और चीन की बेहद अहम भूमिका होने वाली है I इसके बाद उन्नाव यूनिट के प्रेसिडेंट मौलाना शोएब मिस्बाही साहब ने तकरीर की और कुरान की आयतें पढ़ कर उसका मतलब समझा कर लोगों लोगों की इस्लाह की I इसके बाद काज़ी ए शहर साहब ने तकरीर की और लोगों से अमन कायम रखने की अपील की I एम.एस.ओ उत्तर प्रदेश के सदर मौलाना अबू अशरफ साहब ने आये हुये सभी मेहमानों व उपस्थित सम्मानित लोगों का शुक्रिया अदा किया I इसके बाद सलातो सलाम पढ़ा गया और दुआ पर कांफ्रेंस का इख्तेताम हुआ, काज़ी ए शहर साहब ने मुल्क में अम्न व शान्ति बने रहने की दुआ की I कांफ्रेंस में मुख्य रूप से साकिब बरकाती, सुहैल बरकाती, मु. आमिर, अब्दुल, मु. सुहैल, शीराज़ खान, इरफान बरकाती, मु.आदिल, ईशान, फैज़ान, अमन रज़ा, हमज़ा बरकाती आदि लोग मौजूद रहे I

Filed Under: Uncategorized

  • « Previous Page
  • 1
  • …
  • 48
  • 49
  • 50
  • 51
  • 52
  • …
  • 330
  • Next Page »

INTERNATIONAL NEWS

पूर्वजों की मुक्ति को लगाई गंगा में डुबकी

मैप एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जश्ने परवाज 2022 का हुआ आगाज

वसीम रिज़वी ने मुल्क में बद अमनी इंतेशार व इफ्तेराक़ फैलाने की मज़मूम हरकत की है-ख़ानक़ाह सफ़विया,सफ़ीपुर

उर्स गरीब नवाज पर राजिस्थान सरकार की पाबंदी, हयात ज़फ़र ने मुख्यमंत्री को लिखा खत

साहिल बी० श्रीवास्तव बने नेशनल ह्यूमन राइट्स कॉंफिडरेशेन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी

SPECIAL NEWS

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

ओम जन सेवा संस्थान द्वारा लगाया गया ब्लड डोनेशन कैंप

कानपुर मेट्रो: चुन्नीगंज से लॉन्चिंग को तैयार ‘नाना’ टनल बोरिंग मशीन; लॉन्चिंग शाफ़्ट से नीचे उतारा गया

महिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र गोरखपुर द्वारा गांधी शिल्प बाजार का किया गया आयोजन

वर्ष 2023 में भारतीयों को हज की यात्रा पर जाने की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु,अंतिम तिथि 10 मार्च 2023 है

NATIONAL NEWS

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर हाई अलर्ट: महाकुंभ को लेकर सुरक्षा इंतजाम सख्त

डीटीएस में हज यात्रियों के लिए निशुल्क आवेदन की सुविधा

आईरा प्रेस क्लब ने प्रदेश कार्यालय नौबस्ता और घण्टा घर मे किया झंडा रोहण

आईरा प्रेस क्लब कार्यालय में 73वां गणतंत्र दिवस मनाया गया

समाजवादी युवा जन सभा ने योगी सरकार के खिलाफ चलाया हस्ताक्षर अभियान

CRIME NEWS

दिल्ली से लखनऊ जा रही महिला यात्री का चोरी हुआ बैग बरामद, जीआरपी कानपुर सेंट्रल ने दिखाई तत्परता

थाना सेन पश्चिमपारा की रात्रि गश्त की खुली पोल, कई निर्माणाधीन मकानों में हुई चोरी

मंगेतर को गोली मार कर हत्या करने वाला आरोपी पूर्व पुजारी गिरफ्तारी, हरबंश मोहाल पुलिस को मिली सफलता

कानपुर पुलिस ने शातिर चोरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा

कानपुर: गोल्डी मसाले की दुकान पर लाखों की चोरी, व्यापारियों में आक्रोश

KANPUR NEWS

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने गुमशुदा महिला को किया बरामद

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

प्रवासियों की सुविधा के लिए नई पहल: कानपुर से नई दिल्ली तक होली विशेष रेल सेवा

HEALTH NEWS

गैस्ट्रो लिवर हॉस्पिटल ने आयोजित की प्रथम क्लिनिकल अपडेट कांफ्रेंस, चिकित्सा जगत को मिली नई दिशा

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

डीटीएस में निशुल्क दंत चिकित्सा कैम्प का आयोजन हुआ

जश्ने ईद ए मिलादुन्नबीﷺ के मौके पर रक्तदान शिविर वा हेल्थ-चेकअप कैम्प का हुआ आयोजन

सामाजिक कार्यों में अग्रणी ओम जन सेवा संस्थान की टीम ने चाय बिस्किट किया वितरण

UTTAR PRADESH NEWS

IKAAI फैशन और लाइफस्टाइल एक्जीबिशन ने कानपुर में बिखेरा जलवा

करौली शंकर महादेव का मेमोरी प्यूरिफिकेशन प्रोग्राम MP2 का प्रथम कार्यक्रम संपन्न

दोबारा काॅपी चेक करने की मांग को लेकर बीएएमएस छात्रों ने किया प्रदर्शन

सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए साइकिल पर लगाए रिफ्लेक्टिव स्टीकर

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा की तारीख घोषित की

© 2025 UNT News. All Rights Reserved · Log In

Built on WordPress with the Terragon Child Theme for the Genesis Framework
© Copyright All Rights Reserved. 2017 UNT News Powered By Webcure