• Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

UNT News

Uddhog Nagri Times

UNT NEWS

Breaking News

आइए हम बनाए स्वच्छ भारत
  • Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

हरबंस मोहाल थाने पर तैनात हेड कांस्टेबल सुधीर कुमार यादव ने पेश की ईमानदारी की मिशाल

September 29, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

गोरखपुर क़े व्यापारी गिरा हुआ मोबाईल किया वापस

घंटाघर पर हेड कास्टेबल सुधीर कुमार यादव क़ो जमीन पर पड़ा मिला था मोबाईल

शावेज़ आलम✍️✍️

कानपुर । गिरेंद्र कुमार मिश्रा जो किसी व्यापार क़े सिलसिले मे कानपुर आए थे जिनका मोबाईल घंटाघर पर गिर गया और गिरेंद्र आगे चले गए उनको पता हि नहीं चला जब उनको मोबाईल की जरूरत पड़ी उन्होने अपनी जेब देखी तो मोबाईल नहीं वो हड़बड़ा गए और किसी दूसरे क़ा मोबाईल लेकर जल्दी से काल की जब काल उठी तो अपने मोबाईल गिरने की बात बोली इधर से हरबंस मोहाल थाने पर तैनात हेड कास्टेबल सुधीर कुमार यादव बोले आप परेशान न हो और सुतर ख़ाना चौकी पर आ जाए जो घंटाघर पर स्तिथ है आपका मोबाईल मिल जाएगा कुछ देर मे गिरेंद्र कुमार मिश्रा चौकी पहुंच जाते है चौकी पर मौजूद हेड कास्टेबल सुधीर कुमार यादव व सुरेश ने गिरेंद्र से पूरी जानकारी की पूरी तरह से तसल्ली होने क़े बाद गिरेंद्र क़ो उनका मोबाईल वापस कर दिया गिरेंद्र ने कानपुर पुलिस क़ा धन्यवाद क़हा ।

एक तरफ़ गोरख पुर पुलिस क़े सिपाहियों पर कानपुर क़े एक व्यक्ति की जान लेने क़ा आरोप है वही गोरख पुर क़े व्यापारी क़ा मोबाईल वापस कर सुधीर कुमार ने किया सराहनीय कार्य

Filed Under: Kanpur News

मुख्य मालभाड़ा परिवहन प्रबंधक एच एस बाजवा द्वारा कानपुर सेंट्रल स्टेशन का किया गया निरीक्षण

September 29, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

शावेज़ आलम✍️✍️✍️

आज दिनांक 29.09.21 को उत्तर रेलवे के मुख्य मालभाड़ा परिवहन प्रबंधक एच एस बाजवा द्वारा कानपुर सेंट्रल स्टेशन का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान उनके साथ कानपुर एरिया के उप मुख्य यातायात प्रबंधक हिमांशु शेखर उपाध्याय, जीएमसी एरिया के वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक, एस के गौतम तथा उत्तर रेलवे,लखनऊ मंडल के वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक कृष्ण कांत मौजूद रहे ।

निरीक्षण के क्रम में उन्होंने यहां पर एक समन्वय बैठक भी की जिसमें देश की बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था के क्रम में रेलवे के फ्रेट ट्रैफिक में हो रही वृद्धि पर चर्चा की गई। बढ़ते हुए मालगाड़ियों की डिमांड को ध्यान में रखते हुए इस बात पर भी सहमति बनी कि बढ़ी हुई लोडिंग और माल यातायात को डील करने के लिए उत्तर रेलवे,लखनऊ मंडल तथा उत्तर मध्य रेलवे,प्रयागराज मंडल के बीच कानपुर पॉइंट पर मालगाड़ियों का विलंबन दूर किया जाए। मालगाड़ियों को तीव्र गति से चलाने की भी बात हुई और इसमें परिचालनात्मक सुधार पर भी बल दिया गया। साथ ही साथ मालगाड़ियों के दोनों मंडलों की तरफ से हो रहे डिटेंशन को कम से कम करने के प्रयास पर बल दिया गया। मालगाड़ियों के परिचालन के लिए नामित रेलवे लाइनों को बढ़ाने का भी प्रस्ताव दिया गया तथा लखनऊ मंडल के क्रू जो कानपुर अनवरगंज में देर से मालगाड़ियों के मिलने के कारण विश्राम करते हैं उनको जीएमसी ले जाकर जूही यार्ड में मालगाड़ी चलाने को बोला गया।

Filed Under: Uncategorized

सपा छात्र सभा ने भगत सिंह की याद में लगाए पेड़, छात्र नौजवान जागरूकता अभियान

September 28, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । समाजवादी छात्रसभा उत्तर प्रदेश द्वारा चलाये जा रहे छात्र नौजवान जागरूकता अभियान में आज भगत सिंह की जयंती पर कानपुर में दूसरे दिन गुरबत उल्ला पार्क में वृक्षारोपण कार्यक्रम , गोष्ठी का आयोजन किया । छात्रसभा के प्रदेश महासचिव सिराज हुसैन व महानगर अध्यक्ष देवेंद्र सिंह मोहित, इकाई अध्यक्ष मुस्तफा फ़ारुकी के नेतृत्व में कानपुर शहर के 3 स्थानों पर पौधारोपण कार्यक्रम किया गया । जिसमें समाजवादी छात्र सभा पूरे प्रदेश में 1लाख पौधे लगाने का लक्ष्य है छात्र सभा प्रदेश महासचिव सिराज हुसैन ने कहा कि भगत सिंह ने देश की आजादी के लिए अपनी जान निछावर कर दी आज जो हम लोग सर उठाकर चल रहे हैं केवल देश के भक्तों की वजह से है आगे कहा कि अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव विकास पुरुष हैं जिन्होंने शिक्षा जगत के लिए लैपटॉप वितरण,कन्या विद्याधन,पढ़ो बेटी बढ़ो बेटी और हमारी बेटी उसका कल योजना को चलाकर नई दिशा दी ।
छात्र सभा के प्रदेश महासचिव सिराज हुसैन, नगर अध्यक्ष देवेंद्र प्रताप सिंह मोहित, सुनिधि यादव ,वफा अब्बास ,अबूजर कादरी ,पवन गुप्ता, अकरम खान, रमन यादव, अजमान खान ,शादाब आलम ,राहुल खरे ,रजत मिश्रा ,संजीव पाल,अभय त्रिवेदी, जीशान आलम, कासिम खान लोहिया वाहिनी, जैद अंसारी,सुमामा खान अरबाब जाफरी, शाहजेब सिद्दीकी ,सय्यद आदिल, अमन खान, अमान खान, कासिम खान ,
पुन्य जैन , मयंक त्रिपाठी,अक्षत श्रीवास्तव, करन साहू, प्रभात मिश्रा, हर्ष वर्मा , जैफ खान आदि मौजूद रहे।

Filed Under: Politics

पूर्व शिक्षा मंत्री का भव्य स्वागत, वार्ता का आयोजन

September 28, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । राष्ट्रीय लोकदल के तत्वाधान में नगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान के नेतृत्व में प्रदेश अध्यक्ष डॉ मसूद अहमद पूर्व शिक्षा मंत्री का स्वागत रामादेवी चौराहे पर चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा निकट किया गया । इसके उपरांत प्रदेश अध्यक्ष डॉ मसूद अहमद ने चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया एवं श्रद्धा सुमन अर्पित किए तथा इसके उपरांत नगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान ने प्रदेश अध्यक्ष डॉ मसूद अहमद को साफा बांध कर स्वागत किया । डॉ मसूद अहमद ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि सरकार हर मोर्चे पर फेल है देश और प्रदेश का इस सरकार ने सत्यानाश कर दिया है । व्यापारी से लेकर आम आदमी किसान खून के आंसू रो रहा है। मुख्य रूप से उपस्थित नगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान, योगेश गुप्ता, सुरेश गुप्ता, राम सिंह राजपूत, इकराम अली, रिजवान अली, शाकिर अली उस्मानी, बड़े मोहम्मद, असलम मोहम्मद, इदरीस आदि लोग मौजूद रहे।

Filed Under: Politics

प्रदेश के 38 दिवंगत अधिवक्ताओं के परिजनों को रू 5–5 लाख मिलना शुरू

September 28, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति की बैठक में प्रदेश के 38 दिवंगत अधिवक्ताओं के मृत्यु दावो को रु 19000000 जारी कर उत्तराधिकारियों के खातों में रु 5 -5 लाख भेजे जाने के लिए न्यासी समिति को धन्यवाद ज्ञापित किया ।
बैठक में बोलते हुए संघर्ष समिति संयोजक पं रवीन्द्र शर्मा ने बताया कि संघर्ष समिति वर्षों से दिवंगत अधिवक्ताओं के मृत्यु दावो को पूर्ण करा उनकी निशुल्क पैरवी करती है और उनको स्वीकृत कर दिवंगत अधिवक्ताओं के उत्तराधिकारी यों को समय से पैसा मिल जाए के लिए प्रयासरत रहती है न्यासी समिति द्वारा दिवंगत अधिवक्ताओं के 31मृत्यु दावों को जुलाई 2021 में स्वीकृत किया गया था किंतु उस लिस्ट में कानपुर का कोई नहीं था न्यासी समिति द्वारा जारी सितंबर 2021 की सूची में कानपुर के शकील अख्तर खान व ब्रहमेंद्र मणि त्रिपाठी सहित प्रदेश के 38 दिवंगत अधिवक्ताओं के मृत्यु दावों को स्वीकृत करते हुए सभी के उत्तराधिकारियों के खातों में रू 5–5 लाख भेजा गया । जिसके लिए हम न्यासी समिति को धन्यवाद ज्ञापित करते हैं साथ ही हमारी न्यासी समिति से मांग है कि सैकड़ों लंबित मृत्यु दावों को अतिशीघ्र निस्तारित किया जाये जिससे दिवंगत अधिवक्ताओं के परिजनों को समय से पैसा मिल जाए और उन्हें आर्थिक संकट का सामना न करना पड़े । बैठक में सी के सर्राफ सतीश त्रिपाठी, आशा साहू लाखन लाल, संजीव कपूर, मान सिंह, अंजू पाल, अंकुर गोयल, आशुतोष शुक्ला, टीनू मोहित शुक्ला, वीरेंद्र प्रजापति, श्याम त्रिपाठी, मो जावेद, पुष्कर दुबे, प्रणवीर सिंह, दानिश कुरैशी, संगीता व के के यादव रहे।

Filed Under: Kanpur News

कानपुर पास्टर्स एसोसिएशन ने विशेष बैठक का आयोजन

September 28, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । कानपुर पास्टर्स ऐसोसिऐशन के द्वारा विशेष बैठक का आयोजन न्यू इंडिया चर्च ऑफ गॉड 13 ब्लाक गोविन्द नगर में किया गया । इस विशेष बैठक में ऐसोसिऐशन के सभी पदाधिकारीगण एवं पूरे कानपुर शहर में पादरीगण सम्मलित हुऐ । बैठक की शुरूआत ऐसोसिएशन के अध्यक्ष पादरी संजय ऑल्विन ने प्रार्थना के साथ करते हुऐ इन दिनों कानपुर के लालबंगला क्षेत्र के पादरी सैमसन मसीह एवं पादरी पप्पू यादव के चर्च में हुई मारपीट व तोडफोड़ एवं धर्मान्तरण के आरोप लगाने की घटनाओं से अवगत कराते हुऐं इस प्रकार कट्रपंथी संघटनों एवं दलों के कूकृत्यों की निन्दा करतें हुऐं बैठक के माध्यम से ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित करने की माँग प्रशासन से की । ऐसोसिऐशन के महासचिव पादरी जितेन्द्र सिह लोगो को बताया की मसीह समाज अब राजनैतिक हिस्सेदरी में सक्रिय हो गया । इसलिऐं राजनिति में हिस्सेदारी के द्वारा हम अपने सवैधानिक अधिकारों की लड़ाई को लड़ेगे इसलिऐ अगामी 30 सितम्बर को प्रदेश के पूरे 75 जिलों से मसीह समाज के एक एक प्रतिनिधियों के साथ विशेष कार्यक्रम “मसीह मित्र संवाद कार्यक्रम” का आयोजन सुबह 11 बजे से पं० सहदेव प्रसाद अतिथि गेस्ट हाउस 290 नौबस्ता हमीरपुर रोड में बसंत विहार पुलिस चौकी के पास किया जायेगा । जिसके मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव रहेंगें। मसीह समाज हर स्तर में अपनी आवाज और अपने अधिकारों की लड़ाई को लड़ेगा। इस विशेष बैठक में पादरी एसोसिएशन के महासचिव पादरी जितेन्द्र सिंह, पादरी संजय आल्विन, पादरी वेद प्रकाश यादव, पादरी संजय सिंह, पादरी प्रदीप रॉव, पादरी रविन्द्र, पादरी रवि कुमार, पादरी अनिल गिलबर्ट इत्यादि लोग थे ।

Filed Under: Kanpur News

उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के कानपुर आगमन पर प्रसपा ने काले गुब्बारे उड़ा कर प्रदर्शन किया

September 27, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के कानपुर आगमन पर लगातार महिलाओं पर हो रहे अत्याचार वह बढ़ती लूट व अपराध की घटनाओं के विरोध में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया कानपुर महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में एकत्रित कार्यकर्ताओं ने उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा का विरोध करते हुए कोका कोला चौराहे पर काले गुब्बारे उड़ाते हुए ए .सी एम.एम.6 को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा । जिसमें महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे ने कहा कि प्रशासन की नाकामियों लापरवाही व अधिकारियों की मनमानी से पीड़ित जनता न्याय व सम्मान के लिए निरंतर संघर्ष कर रही है किंतु इसके बाद भी आप का सरकार मैं कोई नियंत्रण नहीं । प्रसपा आपसे जनता के हीतो व सम्मान की रक्षा वह महिलाओं की सुरक्षा के उचित प्रबंध करने की मांग के साथ कानपुर के थाना कल्याणपुर गुलमोहर अपार्टमेंट की घटना की पूरी निंदा करते हैं घटना की पूरी तरह से न्यायिक कार्रवाई के साथ इस घटना में शामिल दोषियों को बचाने वाले अधिकारियों को दंडित करते हुए निलंबित किया जाए व न्याय की मांग करने वाले मृतका के परिजनों रिश्तेदारों तथा प्रदर्शन करने वाले राजनैतिक कार्यकर्ताओं के विरुद्ध की गई एफ आई आर को समाप्त किया जाए । पीड़िता के परिवार को मुआवजा वह सरकारी नौकरी दी जाए विश्वविद्यालय मैं छात्रों द्वारा की जा रही कानपुर देहात में पीड़िता के पति द्वारा छेड़खानी का केस दर्ज किया गया पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही ना करने पर अभियुक्तों ने केस दर्ज करवाने वाले पीड़िता के पति की हत्या कर दी जोकि निंदनीय है । अगर अतिशीघ्र महिलाओं पर उत्पीड़न व बढ़ती लूट की घटनाएं ना रुकी तो पार्टी सड़कों पर उतर उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी।भारी मात्रा में काकादेव व स्वरूप नगर थाने के इंस्पेक्टरों सहित पुलिस बल ने प्रदर्शनकारियों को कार्यालय में नजरबंद किया।प्रदर्शन करने वालों में महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे के साथ प्रमुख रूप से ऋषि दुबे ,ज्ञानेंद्र यादव, पीयूष चौहान ,हाजी अयूब आलम ,प्रभात गहरवार ,ऋषभ वाजपेई ,संजय कुमार, मोनू श्रीवास्तव ,रिजवान अहमद, किसलय दीक्षित ,अभिषेक यादव ,धीरज पंडित ,अब्दुल समी शाह ,हरि कुशवाहा, राकेश रावत, पंकज बाथम, हिमांशु तिवारी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।

Filed Under: Politics

सपा महिला सभा प्रदेश अध्यक्ष का महिला नगर अध्यक्ष ने किया स्वागत, सम्मेलन

September 27, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । समाजवादी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष महिला सभा लीलावती कुशवाहा और प्रदेश उपाध्यक्ष जरीना उस्मानी का गंगापुल पर सपा नगर महिला अध्यक्ष नूरी शौकत ने भव्य स्वागत किया गया । महिला सम्मेलन कार्यक्रम महिला नगर अध्यक्ष नूरी शौकत की अध्यक्षता में महाराजा पैलेस में संपन हुआ। अतिथि के रूप में विधायक इरफान सोलंकी ,विधायक अमिताभ बाजपेई नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान , महासचिव नीतू खुराना, कोषाध्यक्ष फौजिया उस्मानी सीसमऊ विधान सभा सारा, शाहीन फातिमा संस्कृति अवस्थी कैंट, शानू यादव,आदि लोग रहे।

Filed Under: Politics

सपा छात्र सभा ने चलाया जागरूकता अभियान

September 27, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । समाजवादी छात्रसभा उत्तर प्रदेश द्वारा चलाये जा रहे छात्र नौजवान जागरूकता अभियान में कानपुर में पहले दिन हलीम मुस्लिम पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज में छात्रसभा के प्रदेश महासचिव सिराज हुसैन व महानगर अध्यक्ष देवेंद्र सिंह मोहित और कॉलेज इकाई के अध्यक्ष मुस्तफा फारूकी के नेतृत्व में सदस्यता कैम्प लगाया गया । जिसमें बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया और फार्म भरकर अपनी राय दी,किसी ने अखिलेश यादव के लैपटॉप को याद किया तो किसी ने कन्या विद्याधन, पढ़ो बेटी बढ़ो बेटी और हमारी बेटी उसका कल योजना को याद किया और वादा किया कि 2022 में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना है । कार्यक्रम में 338 छात्र व छात्राओ ने सदस्यता फॉम भरा और समाजवादी पार्टी की नीतिओ को पसंद किया छात्राओं ने बड़ चड़ कर हिस्सा लिया।छात्र सभा के प्रदेश महासचिव सिराज हुसैन, नगर अध्यक्ष देवेंद्र प्रताप सिंह मोहित, सुनिधि यादव, करुणेश श्रीवास्तव ,वफा अब्बास ,अबूजर कादरी ,पवन गुप्ता, अकरम खान, रमन यादव, अजमान खान ,शादाब आलम ,राहुल खरे ,रजत मिश्रा ,संजीव पाल,अभय त्रिवेदी, आकिब फैजान,कादर आदि ने हलीम डिग्री कालेज में 338 फार्म भरवाकर छात्र छात्राओं को जोड़ने का कार्य किया । इसके साथ ही डी.ए.वी .कालेज में 279 फॉर्म भरे गए जिसमे कि प्रमुख रूप से पुन्य जैन , मयंक त्रिपाठी,अक्षत श्रीवास्तव, करन साहू, प्रभात मिश्रा, हर्ष वर्मा , जैफ खान आदि मौजूद रहे ।

Filed Under: Politics

भारत बन्द के समर्थन में धरना एवं ज्ञापन

September 27, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । संयुक्त विपक्षी मोर्चा एवं सामाजिक संगठनों द्वारा संयुक्त किसान आंदोलन के आवाहन पर आज भारत बन्द के समर्थन में कामरेड रामआसरे पार्क में धरना दिया गया। धरने की अध्यक्षता कुलदीप सक्सेना ने और संचालन शाकिर अली उस्मानी ने की । धरने के बाद एक ज्ञापन देश के राष्ट्रपति महोदय, प्रधानमंत्री एवं कृषि मंत्री को सम्बोधित ए०सी०पी० कोतवाली अशोक कुमार सिंह के माध्यम से दिया गया ज्ञापन में प्रमुख रूप से 5 बिन्दुओं को इंगित किया गया है जिनमें प्रमुख रूप से किसान विरोधी तीनों बिल केन्द्र सरकार वापस ले। मजदूर व श्रमिक विरोधी बिल वापस लिया जाये । 3- देश में बढ़ती खाद्य पदार्थों, डीजल, पेट्रोल व गैस की कीमतों पर अंकुश लगाया जाये। निजीकरण व ठेका प्रथा को समाप्त कर सरकारी भर्ती की जाये। मिलावट खोरी व कालाबाजारी करने वालो पर रासुका लगाया जाये । भारत बन्द के समर्थन में कामरेड राम आसरे पार्क में धरना देने एवं ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय लोकदल के नगर अध्यक्ष मो० उस्मान, मो० इरफान, दयाशंकर सैनी, लोसपा के प्रदेश संयोजक दयाशंकर शर्मा, राजकुमार अग्निहोत्री, इस्लाम खां आजाद, के०एम०भाई, प्रताप साहनी, मजदूर नेता राजू ठाकुर, के०सी० शर्मा, मो० अजमल मजदूर नेता अशोक पाण्डेय, रामजी तिवारी मनोज बाल्मीकी, पप्पू बदरे मो० रियाज, श्रीराम गौतम, ज्ञान प्रकाश, अंशू दीक्षित, सुशीला निगम, आर०के० सिंह, अब्दुल्ला आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।

Filed Under: Politics

  • « Previous Page
  • 1
  • …
  • 47
  • 48
  • 49
  • 50
  • 51
  • …
  • 330
  • Next Page »

INTERNATIONAL NEWS

पूर्वजों की मुक्ति को लगाई गंगा में डुबकी

मैप एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जश्ने परवाज 2022 का हुआ आगाज

वसीम रिज़वी ने मुल्क में बद अमनी इंतेशार व इफ्तेराक़ फैलाने की मज़मूम हरकत की है-ख़ानक़ाह सफ़विया,सफ़ीपुर

उर्स गरीब नवाज पर राजिस्थान सरकार की पाबंदी, हयात ज़फ़र ने मुख्यमंत्री को लिखा खत

साहिल बी० श्रीवास्तव बने नेशनल ह्यूमन राइट्स कॉंफिडरेशेन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी

SPECIAL NEWS

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

ओम जन सेवा संस्थान द्वारा लगाया गया ब्लड डोनेशन कैंप

कानपुर मेट्रो: चुन्नीगंज से लॉन्चिंग को तैयार ‘नाना’ टनल बोरिंग मशीन; लॉन्चिंग शाफ़्ट से नीचे उतारा गया

महिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र गोरखपुर द्वारा गांधी शिल्प बाजार का किया गया आयोजन

वर्ष 2023 में भारतीयों को हज की यात्रा पर जाने की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु,अंतिम तिथि 10 मार्च 2023 है

NATIONAL NEWS

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर हाई अलर्ट: महाकुंभ को लेकर सुरक्षा इंतजाम सख्त

डीटीएस में हज यात्रियों के लिए निशुल्क आवेदन की सुविधा

आईरा प्रेस क्लब ने प्रदेश कार्यालय नौबस्ता और घण्टा घर मे किया झंडा रोहण

आईरा प्रेस क्लब कार्यालय में 73वां गणतंत्र दिवस मनाया गया

समाजवादी युवा जन सभा ने योगी सरकार के खिलाफ चलाया हस्ताक्षर अभियान

CRIME NEWS

दिल्ली से लखनऊ जा रही महिला यात्री का चोरी हुआ बैग बरामद, जीआरपी कानपुर सेंट्रल ने दिखाई तत्परता

थाना सेन पश्चिमपारा की रात्रि गश्त की खुली पोल, कई निर्माणाधीन मकानों में हुई चोरी

मंगेतर को गोली मार कर हत्या करने वाला आरोपी पूर्व पुजारी गिरफ्तारी, हरबंश मोहाल पुलिस को मिली सफलता

कानपुर पुलिस ने शातिर चोरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा

कानपुर: गोल्डी मसाले की दुकान पर लाखों की चोरी, व्यापारियों में आक्रोश

KANPUR NEWS

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने गुमशुदा महिला को किया बरामद

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

प्रवासियों की सुविधा के लिए नई पहल: कानपुर से नई दिल्ली तक होली विशेष रेल सेवा

HEALTH NEWS

गैस्ट्रो लिवर हॉस्पिटल ने आयोजित की प्रथम क्लिनिकल अपडेट कांफ्रेंस, चिकित्सा जगत को मिली नई दिशा

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

डीटीएस में निशुल्क दंत चिकित्सा कैम्प का आयोजन हुआ

जश्ने ईद ए मिलादुन्नबीﷺ के मौके पर रक्तदान शिविर वा हेल्थ-चेकअप कैम्प का हुआ आयोजन

सामाजिक कार्यों में अग्रणी ओम जन सेवा संस्थान की टीम ने चाय बिस्किट किया वितरण

UTTAR PRADESH NEWS

IKAAI फैशन और लाइफस्टाइल एक्जीबिशन ने कानपुर में बिखेरा जलवा

करौली शंकर महादेव का मेमोरी प्यूरिफिकेशन प्रोग्राम MP2 का प्रथम कार्यक्रम संपन्न

दोबारा काॅपी चेक करने की मांग को लेकर बीएएमएस छात्रों ने किया प्रदर्शन

सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए साइकिल पर लगाए रिफ्लेक्टिव स्टीकर

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा की तारीख घोषित की

© 2025 UNT News. All Rights Reserved · Log In

Built on WordPress with the Terragon Child Theme for the Genesis Framework
© Copyright All Rights Reserved. 2017 UNT News Powered By Webcure