• Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

UNT News

Uddhog Nagri Times

UNT NEWS

Breaking News

आइए हम बनाए स्वच्छ भारत
  • Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

लखीमपुर की घटना के विरोध में प्रसपा ने जिलाधिकारी गेट पर बैठकर प्रदर्शन करते हुए सौंपा ज्ञापन

October 4, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । लखीमपुर खीरी में हुए अन्नदाताओं के नरसंहार के विरोध में महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे के नेतृत्व में कानपुर महानगर के पदाधिकारियों ने प्रशासन को चकमा देते हुए जिलाधिकारी गेट पर बैठकर धरना प्रदर्शन करते हुए विरोध दर्ज कराते हुए अपर जिलाधिकारी महोदय को 4 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा । जानकारी मिलते ही एसीपी अनवरगंज अकमल खान भारी पुलिस फोर्स के साथ जिलाधिकारी गेट पर आकर दबाव बनाने का प्रयास किया जिसमें महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे से नोकझोंक भी हुई ।
ज्ञापन में मांगे जो कि निम्नवत है गृह राज्य मंत्री को बर्खास्त किया जाए एवं उनके पुत्र को तत्काल गिरफ्तार किया जाए! दोषी पुलिसकर्मियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाए । घटना की निष्पक्ष एवं न्यायिक जांच की जाए, मृतकों के परिजनों को एक करोड़ का मुआवजा दिया जाए एवं सरकारी नौकरी दी जाए, महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे ने कहा कि अति शीघ्र हमारी मांगे पूरी ना हुई तो प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया सड़कों पर उतर उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी । प्रदर्शन में महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे के साथ अब्दुल समी शाह, ऋषि दुबे, हाजी अयूब आलम, श्यामसुंदर गर्ग ,हरि कुशवाहा , प्रमोद अग्रहरी प्रदेश महासचिव यूथ ब्रिगेड,प्रभात गहरवार, राकेश रावत ,मोनू श्रीवास्तव, पंकज बाथम ,प्रशांत बांग्ला ,सचिन जयसवाल ,आमिर अजीज खान आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।

Filed Under: Memorandum, Politics

सपाइयों का अखिलेश यादव की गिरफ्तारी पर विरोध प्रदर्शन

October 4, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । समाजवादी पार्टी विधायक इरफान सोलंकी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता गुमटी स्थित क्रॉसिंग पर छात्र सभा प्रदेश महासचिव सिराज हुसैन, महिला नगर अध्यक्ष नूरी शौकत, फोजिया उस्मानी छात्र सपा नगर अध्यक्ष मोहित, बॉबी सिंह, काशिफ नकवी, के कार्यकर्ता एकत्रित होकर ट्रैन रोकने का प्रयास किया । भारी मात्रा में पुलिस फोर्स होने के कारण ट्रेन नहीं रोक पाए पुलिस से काफी धक्का-मुक्की हुई पुलिस ने सपाइयों की गिरफ्तार कर के पुलिस लाइन भेज दिया । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष किसानों की निर्मल हत्या पर लखीमपुर जा रहे थे । अखिलेश यादव की लखनऊ में गिरफ्तारी हो गई जिसके विरोध में कानपुर शहर में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया । इरफान सोलंकी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा सरकार के मंत्री के बेटे ने 8 किसानों को कुचल कर मार दिया मृतक परिवार से मिलने अखिलेश यादव जा रहे थे उनको और लखनऊ में गिरफ्तार कर लिया जिसका विरोध समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया है हमारी मांग है कि अखिलेश यादव की रिहाई की जाए ।

Filed Under: Politics

मुल्क मे अमन व सलामतीऔर कोरोना जैसी महामार से हिफाज के लिए दुआ की गईऑल इंडिया गरीब नवाज काउंसिल

October 4, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । आला हजरत मौलाना अहमद रजा बरेलवी अलैहिरहमा एक शिक्षक धार्मिक औ पैगंबर मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहो वाले वसल्ल औलिया और सूफी से मोहब्बत करने वाले परिवारों में सन 1856 में पैदा हुए बचपन से ही पैगंबर सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम और शिक्षा से अत्यंत लगाओ था उक्त विचार जलसा के सरपरस्त मौलाना मोहम्मद मेहताब आलम कादरी मिस्बाही शहरी अध्यक्ष ऑल इंडिया गरीब नवाज काउंसिल न मदरसा अहले सुन्नत गुलशन ए रजा के तत्वधा मैं आयोजित बज़्म में राजा जलसा के वक्त किया मौलाना ने कहा आज जमाने को इमाम अहमद रजा आला हजरत बरेलवी चाहिए समाज में फैली हुई बुराइयां और बेदीन का फितना खत्म हो सक आज हर घर में कुरआनी शिक्षा और पैग़ंबरे ए इस्ला सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की सरीत आपक शहजादी खातून ए जन्नत फात्मातुज जहरा की सीरत जीवानी और आला हजरत बरेली के पैगा को पहुंचाने की जरूरत है नई नस्लों को हुसैनी किरदार से जोड़ने और बेटियो को इमामे हुसैन रजिअल्लाहोअन्हो क मां खातून ए जन्नत फात्मातुज जहरा रजि की सीरत से सवारने को जरूरत मौलाना ने कहा बड़ा खेद होता है कि भोली भाली इस्लामी ख्वातीन दुश्मन के फरेब म आक बेदीन की शिकार होती जा रही है उन्हों धर्म के प्रति जागरूक करने क सख्त जरूरत ह मौला ने कहा कि बिलग्राम शरीफ के सज्जादा नशी आले रसूल सैयद मीर मोहम्मद ताहिर ए मिल्लत रजि का से रुखसत होना मुसलमानों के लिए बड़ा दुख का सबब है आप अखलाक ए नबी सल्लल्लाहु वाले वसल्लम के पैकर थे हर व्यक्ति से मिलने का अंदाज इतना निराला था हर कोई आपको अपना करीबी समझता था आप आला हजरत बरेली के सच्चे सौदाही उनकी सोच व उनकी फिक्र के प्रचारक थे मौलाना मुर्तुजा शरीफी मेस्बाह ने आला हजरत बरेलवी की जीवनी पर चर्चा करते हुए कहा की आपकी सोच व फिक्र अत्यंत गहरी थ आपकी सोच को पाने के लिए इतनी गहरी निगा की जरूरत है महदिदस ए बरेलवी अनुवाद किया हुआ पवित्र कुरान व उर्दू तर्जुमा कंझुल इमान मुसलमानों के लिए ईमान व अकीदा की हिफाजत का मजबूत किला है इससे पूर्व जलसे की शुरुआत कुरान मजीद की तिलावत से हाफिज व कारी मौलाना अनंवार खान कादरी ने किया जिसे की अध्यक्षता मुफ्ती मोहम्मद नजमुद्दीन कादरी ने किया -जब की जलसे का संचालन मौलाना मोहम्मद उमर कादरी और शब्बीर अशरफी कानपुरी ने अंजाम दिय जलते का समापन सलातो सला मिष्ठान वितरण और मुल् अमन व सलामत के लिए और करोना जैसी महामारी की हिफाजत के लिए दुआ की ग इस अवसर प मुख्य रूप स मौलाना इस्हाक मौलाना मोइनुद्दी मौलाना गुलाम हसन मौलाना मुकीम उर रहमा हाफिज जीशान मास्टर इकबाल नूरी हशमत नूरी इरफान आद मुख्य रूप से उपस्थित रहे

Filed Under: Kanpur News

कानपुर मेट्रो: आईआईटी से मोतीझील तक मेट्रो ट्रैक का आधार पूरी तरह तैयार; मोतीझील स्टेशन पर रखा गया आख़िरी U-गर्डर

October 2, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । मेट्रो रेल परियोजना के 9 किमी. लंबे प्राथमिक सेक्शन (आईआईटी से मोतीझील) के अंतर्गत कल रात मोतीझील स्टेशन के पास सेक्शन का आख़िरी U-गर्डर रखा गया और इसी के साथ, आईआईटी से लेकर मोतीझील तक मेट्रो का वायडक्ट (मेट्रो ट्रैक का आधार) पूरी तरह तैयार हो गया है। प्राथमिक सेक्शन में कुल 624 U-गर्डर रखे गए हैं। 11 अगस्त, 2020 से U-गर्डर्स के परिनिर्माण (इरेक्शन) के काम की शुरुआत हुई थी और कल रात प्राथमिक सेक्शन का 624वाँ U-गर्डर रखा गया। इस अवसर पर, निदेशक (कार्य एवं अवसंरचना), उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लि. (यूपीएमआरसी) एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी निर्माण स्थल पर उपस्थित रहे।

यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक श्री कुमार केशव ने इस अवसर पर पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा, “कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के 9 किमी. लंबे प्राथमिक कॉरीडोर के अंतर्गत कल रात मोतीझील स्टेशन के पास सेक्शन का आख़िरी U-गर्डर रखा गया और इसी के साथ, आईआईटी से लेकर मोतीझील तक मेट्रो का वायडक्ट पूरा हो गया है।”

कुमार केशव ने कहा कि टीम UPMRC के कुशल इंजीनियरों और कॉन्ट्रैक्टर टीम ने मिलकर उत्कृष्ट कार्य किया है। जब हम पीछे मुड़कर देखते हैं तो पता लगता है कि यह एक कठिन कार्य था जो आईआईटी कानपुर के पास माननीय मुख्यमंत्री द्वारा 15 नवंबर, 2019 को पहले पाइल के निर्माण के साथ शुरू हुआ था और केवल साढ़े 22 महीने में पूरा किया गया। हमारी टीम ने उच्च पेशेवर कार्यप्रणाली और सतत निगरानी के साथ रिकॉर्ड समय में इस कार्य को अंजाम दिया। यह संभवत: किसी भी मेट्रो परियोजना का सबसे तेज निर्माण कार्य है। ईश्वर हम पर अपनी कृपा बनाए रखें।

ट्रैक बिछाने और सिग्नलिंग का काम आधी से अधिक दूरी तक पूरा

नवंबर, 2021 में 9 किमी. लंबे प्राथमिक सेक्शन पर ट्रायल रन शुरू करने के प्रस्तावित लक्ष्य की ओर बढ़ते हुए यूपीएमआरसी की टीम दिनरात कार्यरत है। ट्रैक बिछाने और सिग्नलिंग सिस्टम का काम आईआईटी मेट्रो स्टेशन से शुरू होकर गीता नगर मेट्रो स्टेशन के आगे तक पहुँच चुका है।

स्टेशनों की फ़िनिशिंग का काम लगभग 70% तक पूरा

प्राथमिक सेक्शन के अंतर्गत 9 मेट्रो स्टेशन हैं और सभी पर फ़िनिशिंग का काम चल रहा है। कुल मिलाकर बात करें तो फ़िनिशिंग का काम लगभग 70% तक पूरा हो चुका है। शुरुआती 5 स्टेशनों- आईआईटी, कल्याणपुर, एसपीएम, विश्वविद्यालय और गुरुदेव पर फ़िनिशिंग के कार्य अपने अंतिम चरण में हैं, जबकि बचे हुए 4 स्टेशनों की फ़िनिशिंग तेज़ी के साथ पूरी की जा रही है ।

Filed Under: Kanpur News

शिवपाल यादव का भव्य स्वागत, 2022 मैं चुनावी तैयारियों को लेकर चर्चा

October 1, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के कानपुर आगमन पर कार्यकर्ताओं ने जमकर स्वागत किया । गंगापुर पर नगर अध्यक्ष आशीष चौबे ने स्वागत, बर्रा में लवली पार्षद द्वारा स्वागत, बाकरगंज चौराहे पर अनुसूचित जाति एवं जनजाति के अध्यक्ष प्रभात गहरवार ने माला पहनाकर एवं तलवार भेंट कर किया स्वागत,प्रसपा नगर उपाध्यक्ष अब्दुल शमी शाह ने बाकरगंज स्थित दुल्हन गैलेक्सी गेस्ट हाउस में फूल माला एवं चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष आशीष चौबे, अय्यूब आलम, रिजवान सिद्दीकी, ऋषि दुबे, राकेश रावत, सुरेंद्र महतो, संजय नारंग विमल राज, राजेंद्र खरे, पंकज बाथम, चौधरी ज्ञानेंद्र सिंह, आदि लोग मौजूद रहे ।

Filed Under: Politics

विश्वकर्मा भगवान के अपमान पर माफी मांगे भाजपा, वरना आंदोलन

October 1, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । देश के प्रधानमंत्री के 71 वे जन्मदिन पर विश्वकर्मा भगवान के स्थान पर प्रधानमंत्री की फोटो लगाई व जन्मदिन बिहार मे मनाया गया । कानपुर अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के जिलाध्यक्ष डॉ डीके विश्वकर्मा ने आक्रोश जताकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपते हुए कहा की भाजपा विधायक द्वारा भगवान विश्वकर्मा का अपमान करने और विश्कर्मा समाज की को आहत करने के विरोध में अखिल भारतीय शर्मा शिल्पकार महासभा ने जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन सौंपा है । बिहार के भाजपा विधायक हरि भूषण ठाकुर ने भगवान विश्वकर्मा का अपमान किया है और समस्त विश्वकर्मा समाज की भावनाएं आहत हुई हैं इससे विश्कर्मा समाज में भाजपा के प्रति जबर्दस्त नाराजगी है भाजापा विधायक या तो माफी मांगे या भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष विधायक के विरुद्ध कार्यवाही कर के पार्टी से निष्कासन करें वरना अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा पूरे देश में आंदोलन करेगी । ज्ञापन के दौरान उपाध्यक्ष सूरज बली विश्वकर्मा, जिला अध्यक्ष डॉ डी के विश्वकर्मा जिला मंत्री दिनेश शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगत नारायण विश्वकर्मा उपाध्यक्ष वंश वहाल विश्वकर्मा, राम सागर विश्वकर्मा, वित्त मंत्री रोहित विश्वकर्मा संगठन मंत्री ऊऊन विश्वकर्मा, आदि लोग मौजूद रहे ।

Filed Under: Uncategorized

7 सूत्री मांगों के समर्थन में उ. प्र. माध्यमिक शिक्षक संघ ने निकाला पैदल मार्च, डीएम को सौंपा ज्ञापन

October 1, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । तदर्थ प्रधानाचार्यों को विनियमित करने एवं हाईस्कूल स्तर के प्रधानाचार्यों का साधारण वेतनमान में ग्रेड पर 6600 तथा चयन वेतनमान में ग्रेड पे 7600 करने हेतु मुख्यमंत्री को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन दिया जाएगा ।
तदर्थ प्रधानाचार्यों कि विभिन्न 7 सूत्रीय मांगों को लेकर पूर्व में दिए गए नोटिस में अंकित मांगों की पूर्ति के लिए संघर्ष समिति के संयोजक एवं पूर्व प्रधानाचार्य सरयू नारायण बाल विद्यालय इंटर कॉलेज में हरीशचंद्र दीक्षित की अध्यक्षता में धरना प्रदर्शन शिक्षक पार्क नवीन मार्केट में आयोजित किया जाएगा । धरने में तदर्थ प्रधानाचार्यों को विनियमित करने ,इंटर स्तर तक मान्यता सहायता प्राप्त इंटर कॉलेजों के प्रधानाचार्यों के समकक्ष ग्रेड पे 7600 रुपए दिए जाने, प्रधानाचार्य का पद पदोन्नति द्वारा भरे जाने, हाई स्कूल के प्रधानाचार्यों का साधारण वेतनमान में ग्रेड पे रुपये 6600 एवं चयन वेतनमान का ग्रेड 7600 करने, प्रधानाचार्य का पद चयन बोर्ड की परिधि से बाहर करने एवं अल्पसंख्यक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को सहायता प्राप्त विद्यालयों की भांति वेतन भुगतान किया जाये। सहित सात सूत्रीय मांगों की पूर्ति के लिए संघर्ष का निर्णय लिया गया है । संघर्ष के प्रथम चरण में जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को आज 11 मई 2015 को धरना देकर जिलाधिकारी जी के माध्यम से ज्ञापन भेजा जाएगा । धरने में लिए गए निर्णय के अनुसार माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड द्वारा की जा रही चयन की दूषित प्रक्रिया एवं चयन बोर्ड के गठन में की जा रही मनमानी को रोकने के लिए आगामी 3 अक्टूबर 2021 को महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया । धरने में दीक्षित के अलावा निर्मल कटियार सुबोध कटियार, संत कुमार दीक्षित, प्रमोद कुमार, संजय सिंह, मुईनुल इस्लाम, अनिल मिश्रा, राजीव शुक्ला, नूर इदरीसी ,राजीव शर्मा, अरुण शुक्ला, रतन कुमार अवस्थी, गणेश प्रसाद शुक्ला, रामदेव शुक्ला, सुरेंद्र प्रसाद मौर्य, बलवीर सिंह, महेंद्र सिंह, उर्मिला खन्ना, रीता त्रिपाठी, रश्मि अस्थाना, आदि अनेक प्रधानाचार्य एवं शिक्षक संघ के नेता शामिल होंगे ।

Filed Under: Politics

पास्टर्स एसोसिएशन उ०प्र० द्वारा “मसीह मित्र संवाद” कार्यक्रम का आयोजन

September 30, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । पास्टर्स एसोसिएशन उ०प्र० द्वारा “मसीह मित्र संवाद” कार्यक्रम का आयोजन पं० सहदेव प्रसाद अतिथि गेस्ट हाउस नौबस्ता कानपुर में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रगतिशीत समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भूतपूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव सम्मलित हुए साथ ही भारतीय मसीह समाज के संस्थापक आचार्य विकास मैसी एवं प्रसपा राजस्थान की प्रदेश अध्यक्ष डॉ दीप्ती भटनागर एवं प्रसपा उत्तराखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट अश्वनी मुदगल लखनऊ से पादरी थमसन प्रसपा के प्रदेश अध्यक्ष सुन्दर लाल लोधी (भूतपूर्व विधायक), प्रसपा हिमाचल प्रदेश से पास्टर आकाश दीप, पास्टर अनूप बिस्ट, प्रसपा शहर अध्यक्ष आशीष चौबे, जिलाध्यक्ष विनोद प्रजापति प्रमुखता से सम्मलित हुए।
कार्यक्रम में भारतीय मसीह के संस्थापक आचार्य विकास मैसी ने बताया कि पवित्र बाइबिल हमें अपने शत्रुओं से भी प्रेम करने का संदेश देती है। निश्चित रूप से प्रभू यीशू मसीह ऐसी शिक्षाओं पर चलने वाले मसीही लोग जब शासन प्रशासन के जिम्मेदार पदो पर होगें तो सभी के लिए न्याय, समानता व सम्मान और विकास के पथ पर हमार प्रदेश आगे बढ़ेगा । पादरी एसोशिएसन के अध्यक्ष पादरी संजय ऑल्विन व अन्य प्रमुख पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि शिवपाल सिंह यादव, आचार्य विकास मैसी, डॉ दीप्ती भटनागर, अश्विनी मुदगल, सुन्दर लाल लोधी का शॉल और माला पहनाकर उनका स्वगत सम्मान किया । एसोसिएशन के महासचिव पादरी जितेन्द्र सिंह जी ने कर्यक्रम में आये हुये सभी लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम मसीह समाज के लोग पूरे देश में अपनी शिक्षा व चिकित्सा सेवाओं के द्वारा आजादी से लेकर अब तक लाखो-लाखों बच्चों को शिक्षित कर चुके है व युद्ध व महामारी के कठिन समयों में अपनी चिकित्सा सोवाओं के द्वारा देश प्रदेश को आगे बढ़ाया है । हमारी संख्या भी लाखों में है और हमारा वोट किसी भी राजनैतिक पार्टी को देश व प्रदेश में लाने में बड़ा कारण है । इस बार मसीह समाज वर्ष 2022 के विधान सभा के चुनावो में बड़ी भूमिका निभायेगा । मुख्य अतिथि शिवपाल सिंह यादव ने आये हुये सभी लोगों को सुन्दर कार्यक्रम की बधाई देते हुए पूरे मसीह समाज को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की ओर से आश्वासन देते हुए कहा कि जहाँ गाँवो व जंगलों में रौशनी का कोई इंतजाम नहीं है । वहाँ पर जाकर मसीह समाज के लोगो ने शिक्षा एवं चिकित्सा की सेवायें दी। जिन कोढ़ियों को छूना नही चाहता है ऐसे लोगो की सेवा करने का काम मसीह समाज के लोगो ने किया है । भारत को बनाने में और आगे बढ़ाने में बहुत बड़ी भूमिका को या समाज शांति के साथ निभाता है। लेकिन मसीह समाज के चर्चा में तोड़-फोड व पदरियों के साथ धर्मान्तरण के आरोप लगाकर मारपीट की इस प्रकार की घटनायें जो कट्टरपंथी दलों व संगठनों के द्वारा की जाती है। अब बर्दाश्त नही किया जायेगा। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी और उसका एक-एक कार्यकर्ता मसीह समाज के साथ खड़ा है।कार्यक्रम में प्रमुख लोगों में से एसोसिएशन के अध्यक्ष पादरी संजय ऑल्विन, महासचिव पादरी जितेन्द्र सिंह, पादरी संजय राज सिंह, पादरी अनिल गिल्बर्ट, पादरी पप्पू यादव, पादरी सैमसन मसीह, पादरी संतोष शिवपुरी, पादरी ए०बी०सिंह, पादरी राजकुमार मसीह, पादरी प्रदीप राव, मदर टेरेसा स्कूल के डायरेक्टर यश राज साइलेस, पादरी रवि कुमार, पादरी रविन्द्र सिंह, पादरी साजू एलियास, पादरी टी०टी० एन्थनी, पादरी विक्की लॉरेन्स, पादरी हनन्नियाह पानी, भारतीय मसीही महासभा की महिला अध्यक्ष मिसेज हेलिना सिंह, पादरी किशन लाल, उन्नाव से पादरी बुद्धिलाल, पादरी गणेश कुमार, महोबा से आकाश जॉन, प्रसपा वरष्ठि उपाध्यक्ष राम प्रकाश मिश्रा, संजीव गुप्ता, फर्रुखाबाद से पादरी नीरज मसीह एवं हरदोई, बाँदा, हमीरपुर, कानपुर देहात, मैनपुरी, फतेहपुर, इलाहाबाद, सीतापुर एवं कई अन्य जिलों से पादरी एसोसिएशन के प्रतिनिधि मण्डल सम्मिलित थे। लखनऊ से व्यपार महल के प्रसपा के प्रदेश अध्यक्ष रामबाबूतेजी पूर्व मंदा उ0प्रदेश सरकार विनोद यादव व राम सेना प्रमुख विष्णु विनोदय महाराज थे।

Filed Under: Politics

पुलिस पिटाई में जान गंवाने वाले व्यापारी के घर पहुँचे अखिलेश यादव

September 30, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । गोरखपुर में पुलिस की बर्बर पिटाई में जान गंवाने वाले मृतक व्यापारी मनीष गुप्ता के शोकाकुल परिजनों से संवेदना जताने आज कानपुर में उनके निवास पहुंचे सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव।
अखलेश यादव ने मृतक व्यापारी के परिजनों को 20 लाख की आर्थिक मदद की और सरकार से पीड़ित परिवार के लिए 2 करोड़ की मांग के साथ ही मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी देने की मांग की।
पत्रकारो से वार्ता करते हुए अखलेश यादव ने कहा जब से उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है प्रदेश में जंगल राज कायम हो गया है,हर तरफ लूट,हत्या,डकैती के साथ बहन बेटियों की इज़्ज़त लूटी जा रही है योगी जी इस सब से बेखबर अपने आलीशान महल में आराम फरमा रहे है ।
योगी सरकार झूट का प्रोपगंडा चला रही अगर कोई सच दिखाता है तो यह सरकार उसके खिलाफ मुकदमा कायम कर दमन कर रही है,उन्होंने कहा आज उत्तर प्रदेश में कोई सुरक्षित नही है ।
उन्होंने जनता से अपील की आने वाले चुनाव में भाजपा सरकार को उत्तर प्रदेश से उखाड़ फेंके । नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान महिला नगर अध्यक्ष नूरी शौकत, शरद पांडे, रमेश यादव सैनिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष, इशरत, फौजीया उस्मानी, आदि लोग मौजूद रहे ।

Filed Under: Politics

पुलिस ने एच ब्लाक चौराहा किदवई नगर मे रोका शान्ति मार्च

September 30, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने आज जिला अध्यक्ष राहुल कुमार के बर्रा 7 आवास से शान्ति मार्च निकाल कर मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन सौंपा। पुलिस ने शान्ति मार्च को एच ब्लाक चौराहा किदवई नगर में शान्ति मार्च को रोक लिया और ज्ञापन लेकर मुख्यमंत्री को भेज कर कार्यवाही का आश्वासन दिया । उधर पुलिस ने दक्षिण जिला अध्यक्ष आनन्द तिवारी को उनके घर में नजर बन्द कर दिया । ज्ञापन में दिव्यांगजन अधिनियम 2016 का अनुपालन करवाने, नौकरियों में आरक्षण कोटा पुरा करने, रोजगार के संसाधन उपलब्ध कराने, पेंशन पांच हजार रूपये मासिक करने, आवास की व्यवस्था करवाने की मांग की । पार्टी के जिला अध्यक्ष राहुल कुमार व दक्षिण जिला अध्यक्ष आनन्द तिवारी ने कहा की सरकार विकलांग व्यक्तियों के अधिकारों में कटौती कर रही है। सरकार नौकरियों में आरक्षण खत्म कर रही है रोजगार के कोई संसाधन नहीं है, पेंशन में असमानता है । दिव्यांगजन अधिनियम 2016 का अनुपालन नहीं हो रहा है । आज ज्ञापन देने वालों में अल्पना कुमारी, राहुल कुमार, आनन्द तिवारी, अशोक कुमार, शिवदेवी सिंह चौहान, संतोष विश्वकर्मा, अरविन्द सिंह,बंगाली शर्मा,पवन राने, गौरव कुमार, बैभव दीक्षित, आलोक कुमार, अर्जुन कुमार, शंकर लाल आदि शामिल थे ।

Filed Under: Politics

  • « Previous Page
  • 1
  • …
  • 46
  • 47
  • 48
  • 49
  • 50
  • …
  • 330
  • Next Page »

INTERNATIONAL NEWS

पूर्वजों की मुक्ति को लगाई गंगा में डुबकी

मैप एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जश्ने परवाज 2022 का हुआ आगाज

वसीम रिज़वी ने मुल्क में बद अमनी इंतेशार व इफ्तेराक़ फैलाने की मज़मूम हरकत की है-ख़ानक़ाह सफ़विया,सफ़ीपुर

उर्स गरीब नवाज पर राजिस्थान सरकार की पाबंदी, हयात ज़फ़र ने मुख्यमंत्री को लिखा खत

साहिल बी० श्रीवास्तव बने नेशनल ह्यूमन राइट्स कॉंफिडरेशेन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी

SPECIAL NEWS

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

ओम जन सेवा संस्थान द्वारा लगाया गया ब्लड डोनेशन कैंप

कानपुर मेट्रो: चुन्नीगंज से लॉन्चिंग को तैयार ‘नाना’ टनल बोरिंग मशीन; लॉन्चिंग शाफ़्ट से नीचे उतारा गया

महिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र गोरखपुर द्वारा गांधी शिल्प बाजार का किया गया आयोजन

वर्ष 2023 में भारतीयों को हज की यात्रा पर जाने की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु,अंतिम तिथि 10 मार्च 2023 है

NATIONAL NEWS

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर हाई अलर्ट: महाकुंभ को लेकर सुरक्षा इंतजाम सख्त

डीटीएस में हज यात्रियों के लिए निशुल्क आवेदन की सुविधा

आईरा प्रेस क्लब ने प्रदेश कार्यालय नौबस्ता और घण्टा घर मे किया झंडा रोहण

आईरा प्रेस क्लब कार्यालय में 73वां गणतंत्र दिवस मनाया गया

समाजवादी युवा जन सभा ने योगी सरकार के खिलाफ चलाया हस्ताक्षर अभियान

CRIME NEWS

दिल्ली से लखनऊ जा रही महिला यात्री का चोरी हुआ बैग बरामद, जीआरपी कानपुर सेंट्रल ने दिखाई तत्परता

थाना सेन पश्चिमपारा की रात्रि गश्त की खुली पोल, कई निर्माणाधीन मकानों में हुई चोरी

मंगेतर को गोली मार कर हत्या करने वाला आरोपी पूर्व पुजारी गिरफ्तारी, हरबंश मोहाल पुलिस को मिली सफलता

कानपुर पुलिस ने शातिर चोरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा

कानपुर: गोल्डी मसाले की दुकान पर लाखों की चोरी, व्यापारियों में आक्रोश

KANPUR NEWS

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने गुमशुदा महिला को किया बरामद

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

प्रवासियों की सुविधा के लिए नई पहल: कानपुर से नई दिल्ली तक होली विशेष रेल सेवा

HEALTH NEWS

गैस्ट्रो लिवर हॉस्पिटल ने आयोजित की प्रथम क्लिनिकल अपडेट कांफ्रेंस, चिकित्सा जगत को मिली नई दिशा

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

डीटीएस में निशुल्क दंत चिकित्सा कैम्प का आयोजन हुआ

जश्ने ईद ए मिलादुन्नबीﷺ के मौके पर रक्तदान शिविर वा हेल्थ-चेकअप कैम्प का हुआ आयोजन

सामाजिक कार्यों में अग्रणी ओम जन सेवा संस्थान की टीम ने चाय बिस्किट किया वितरण

UTTAR PRADESH NEWS

IKAAI फैशन और लाइफस्टाइल एक्जीबिशन ने कानपुर में बिखेरा जलवा

करौली शंकर महादेव का मेमोरी प्यूरिफिकेशन प्रोग्राम MP2 का प्रथम कार्यक्रम संपन्न

दोबारा काॅपी चेक करने की मांग को लेकर बीएएमएस छात्रों ने किया प्रदर्शन

सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए साइकिल पर लगाए रिफ्लेक्टिव स्टीकर

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा की तारीख घोषित की

© 2025 UNT News. All Rights Reserved · Log In

Built on WordPress with the Terragon Child Theme for the Genesis Framework
© Copyright All Rights Reserved. 2017 UNT News Powered By Webcure