• Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

UNT News

Uddhog Nagri Times

UNT NEWS

Breaking News

आइए हम बनाए स्वच्छ भारत
  • Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

शिक्षकों की समस्याओं को लेकर 11 अक्टूबर को कमिश्नर आवाज पैदल मार्च कर ज्ञापन सौंपेंगे

October 9, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री हरिश्चन्द्र दीक्षित ने आज नवीन मार्केट स्थित प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहि कि तीन वर्ष से अधिक समय से कार्य कर रहे प्रधानाचार्यों को प्रधानाचार्य पद का ग्रेड नहीं दिया जा रहा है । रत्न शुक्ल नगर निगम इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य जयकरन निषाद सेवानिवृत्त भी हो गए है परन्तु प्रधानाचार्य के ग्रेड से वंचित रहे इस सत्र के अन्त में रत्न शुक्ल जूड़ी के वर्तमान प्रधानाचार्य मानवेन्द्र दत्त पाण्डेय, गाँधी स्मारक इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा तथा नगर निगम इ०का० सिविल लाइन्स की प्रधानाचार्या तृप्ति अरोड़ा 31 मार्च 2022 को सेवानिवृत्त हो जायेगी। संगठन के प्रयास से जिला विद्यालय निरीक्षक, कानपुर नगर ने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर वांछित मार्गदर्शन 08 अक्टूबर, 2021 को प्रदान कर दिया है जिससे दीक्षित ने संगठन के संघर्ष की उपलब्धि करार दिया है तथा आशा व्यक्त की है कि नगर निगम इस समस्या का समाधान करेगा। दीक्षित ने आगे बताया कि 2000 से सेवारत 10 शिक्षिकाओं का स्थायीकरण नहीं किया गया है और उनके जी०पी०एफ० की कटौती होते हुए भी सेवालान प्रदान न किये जाने की तीव्र आलोचना की है यहाँ तक कि इन्हीं 10 शिक्षिकाओं में से 01 शिक्षिका नगर निगम बालिका इण्टर कालेज जूही में प्रधानाचार्या रहकर 31 मार्च 2021 को सेवानिवृत्त हो गई हैं और उनको स्थायीकरण का बहाना बनाकर पेंशन स्वीकृत नहीं की जा रही है । सेवानिवृत्त प्रधानाचार्या दुर्गेश नन्दिनी का पेंशन के अभाव में गम्भीर रूप से आर्थिक उत्पीड़न किया जा रहा है ।

Filed Under: Kanpur News

भाजपा सरकार द्वारा प्रियंका गांधी पर टिप्पणी के विरोध में महाऋषि बाल्मीकि का किया रुद्राभिषेक

October 9, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । जिला कांग्रेस कमेटी कानपुर नगर ग्रामीण सुनील बाल्मीकि जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में महा ऋषि वाल्मीकि उपवन में वाल्मीकि भगवान का दूध व गंगा जल अभिषेक तथा उत्तर प्रदेश सरकार की बुद्धि के लिए हवन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष अमित पांडे द्वारा किया गया सुनील बाल्मीकि ने बताया कि लखीमपुर खीरी की घटना में कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी पीड़ित परिवार से मिलने जा रही भाजपा की सरकार ने उनको गिरफ्तार कर एक गंदे कमरे में बंद कर दिया । गंदगी देख प्रियंका गांधी ने झाड़ू से साफ सफाई की जिसका फोटो वायरल होने पर कांग्रेस कमेटी के लोग महर्षि बाल्मीकि मंदिर पर साफ-सफाई करके विरोध जता रहे है । प्रदेश सरकार द्वारा प्रियंका गांधी पर अभद्र टिप्पणी की गई है का कांग्रेस कमेटी मुंहतोड़ जवाब देगी । अमित पांडे ग्रामीण जिला अध्यक्ष आदित्य चौबे व्यापार प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष मनोज वर्मा , दिनेश दीक्षित, छोटे बाल्मीकि उज्जवल दीक्षित, जय वाल्मीकि, अमन कुमार वाल्मीकि, पुती बाल्मीकि, सचिन कुमार रामू बाल्मीकि सुधीर बाल्मीकि नितिन कुमार बाल्मीकि आदि लोग मौजूद रहे ।

Filed Under: Politics

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की जांच टीम पहुचीं कानपुर

October 7, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । कल दिनांक 6 अक्टूबर 2021 को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की जांच टीम जो कि उत्तर प्रदेश में हुए एनआरसी/सीएए के दौरान पुलिस के अत्याचार एवं गोली कांड की जांच कर रही है, ने बाबू पुरवा में घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की। जांच टीम 3 दिन पूर्व कानपुर आई थी, सर्किट हाऊस में रूककर तत्कालीन पुलिस अधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों के बयान दर्ज किए गए। वही वादीगण नाजमा बानो, मोहम्मद तकी, मोहम्मद शरीफ आदि के बयान भी दर्ज किए गए। राष्ट्रीय मानवाधिकार टीम के विवेचना अधिकारी ने मौके से लिए गए वीडियो फुटेज एवं समाचार पत्रों का भी संकलन किया। इसी क्रम में राष्ट्रीय मानवाधिकार की टीम उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में हुए पुलिसिया दमन एवं गोलीकांड के आरोपों की जांच करेगी। इसके पश्चात अपनी रिपोर्ट राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को सौंपेगी।

Filed Under: Kanpur News

भारतीय उद्योग व्यापार मंडल,कानपुर के व्यापारी महा सम्मेलन व पद ग्रहण समारोह

October 6, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । भारतीय उद्योग व्यापार मंडल,कानपुर के व्यापारी महा सम्मेलन व पद ग्रहण समारोह के व्यापार मंडल, कानपुर महानगर के तत्वावधान में व्यापारी महासम्मेलन व पद ग्रहण समारोह में आये संघठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व व्यापारी कल्याण बोर्ड ,उ प्र सरकार के चेयरमैन रविकांत गर्ग का जाजमऊ पुल में ,सर्किट हाउस से लेकर नरोना चौराहा एक्सप्रेस रोड पर पांच जगह ,घण्टाघर होते हुए लोकल ट्रांसपोर्ट कोपरगंज व कोपरगंज कार्यक्रम स्थल तक कई जगह स्वागत किया गया व व्यापारी महा सम्मेलन व पद ग्रहण समारोह में व्यापारी नेता स्व श्यामबिहारी मिश्र की व्यापारिक कर्मभूमि कोपरगंज स्थित कार्यक्रम स्थल मंच पर संग़ठन के महानगर अध्यक्ष सरदार गुरुजिन्दर सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की । प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री ज्ञानेश मिश्र ज़िला संयोजक राजे गुप्ता,युवा अध्यक्ष अतुल त्रिपाठी, वरिष्ठ महामंत्री रोशन गुप्ता, महामंत्री मनीष गुप्ता सलोने ,महामंत्री महेश सोनी व कमल त्रिपाठी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय बाजपेई, संग़ठन महामंत्री चंद्राकर दीक्षित ,युवा वरिष्ठ महामंत्री आशीष मिश्र, अतुल ओमर,सचिन त्रिवेदी ,विनायक पोद्दार ,मनोज विश्वकर्मा, पंकज कुशवाहा ,संजय मिश्र ,अजय शर्मा,अरविंद गुप्ता ,आनंद शुक्ल आदि ने पगड़ी व माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया ।समारोह में कानपुर महानगर की विभिन्न बाज़ारो से आये दो हज़ार से ज़्यादा व्यापारियों की उपस्थिति में कानपुर महानगर कमेटी की 200 से अधिक पदाधिकारियों की मुख्य कमेटी व 100 से अधिक युवा कमेटी के पदाधिकारियों की घोषणा की गई व इसके साथ नव मनोनीत पदाधिकारियों का पगड़ी व दुपट्टा पहनकर सम्मान किया गया! कोरोनकाल में समाजसेवा के लिए एक उद्यमी मुरारी इंडस्ट्रियल गैस के मालिक अजय मिश्र व एक व्यापारी यू पी सीमेंट डीलर्स एसो के पूर्व महामंत्री नवीन डरोलिया को सम्मानपत्र देकर ,पगड़ी ,दुपट्टा व माला पहनाकर विशेष सम्मान किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उ प्र व्यापारी कल्याण बोर्ड ,उ प्र सरकार के चेयरमैन रविकांत गर्ग ,समारोह के विशिष्ट अतिथि संग़ठन के प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री ज्ञानेश मिश्र ,समारोह की अध्यक्षता करते हुए महानगर अध्यक्ष सरदार गुरुजिन्दर सिंह,सुल्तानपुर से आये संग़ठन के प्रदेश महामंत्री रविन्द्र त्रिपाठी, संग़ठन के महानगर युवा अध्यक्ष अतुल त्रिपाठी ,महानगर वरिष्ठ महामंत्री रोशन गुप्ता,युवा महानगर वरिष्ठ महामंत्री आशीष मिश्र ने संबोधित किया।गुमटी न 5 व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजे गुप्ता को संग़ठन का जिला संयोजक नियुक्त करते हुए सम्मामित किया गया।

Filed Under: Business, Kanpur News

सुरेंद्र प्रताप के दिखाए रास्ते पर संघर्ष समिति लड़ेगी अधिवक्ता पेंशन की लड़ाई

October 6, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति ने वरिष्ठ अधिवक्ता अधिवक्ता हितों के पुरोधा पूर्व महामंत्री/ पूर्व अध्यक्ष कानपुर बार एसोसिएशन सुरेंद्र प्रताप सिंह का जयंती समारोह मनाया ।सर्वप्रथम वरिष्ठ अधिवक्ता कमलेश पाठक ने चित्र पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि सुरेंद्र प्रताप का संपूर्ण जीवन आदर्श था वह हमेशा अधिवक्ताओं की अधिकाधिक सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लिए संघर्षशील रहे ।
संयोजक पं ० रवीन्द्र शर्मा ने कहा कि सुरेंद्र प्रताप सिंह अधिवक्ता पेंशन योजना के लिए वह जीवन पर्यंत संघर्षरत रहे अब उनके सपनों को पूरा करने का कार्य संघर्ष समिति करेगी और उनके दिखाए रास्ते पर लड़ेगी अधिवक्ता पेंशन की लड़ाई।अधिवक्ता कल्याणार्थ कार्यों के लिए हम उन्हें हमेशा याद करते रहेंगे । प्रमुख रूप अविनाश बाजपेई पूर्व अध्यक्ष लायर्स गुरमीत सिंह भानु प्रताप सिंह पूर्व महामंत्री बार एसोसिएशन अश्वनी आनंद मो कादिर खा, सर्वेश त्रिपाठी, संजीव कपूर मधुबन थरेजा, विजय सागर, राम नारायण, अरमान धर्मेन्द, तरुण राजेश कुमार, गौरव पांडेय, मोहित शुक्ला, विजय त्रिवेदी शाहिद जमाल, अंकुर गोयल, के के यादव रहे ।

Filed Under: Kanpur News

लीवर ट्रांसप्लांट करवाने वाले मरीजों को दूसरे राज्यों में नहीं भटकना पड़ेगा

October 6, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । कानपुर शहर के लोगों के लिए खुशखबरी है । अब यहां लोगों को लिवर ट्रांसप्लांट के लिए दिल्ली मुंबई आदि राज्यों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे । शहर के प्रसिद्ध गेस्ट्रोएंट्रोलॉजिस्ट डॉ. पीयूष मिश्रा की सीएन गैस्ट्रोकेयर एंड स्माइल डेंटल सेंटर में जल्द ही अपोलो हॉस्पिटल लखनऊ की ओर से लिवर की गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों के लिए विशेष सुपरस्पेशलिटी लिवर क्लीनिक की शुरुआत की जाएगी। अपोलो हॉस्पिटल लखनऊ की ओर से कानपुर शहर स्थित होटल विजय इंटर कॉन्टिनेंटल में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया । डॉ. पीयूष मिश्रा, चेयरमैन, सीएन गैस्ट्रोकेयर एंड स्माइल डेंटल सेंटर ने बताया “यह हमारे लिए गर्व की बात है कि अपोलो हॉस्पिटल लखनऊ जैसा प्रतिष्ठित संस्थान अब कानपुर के निवासियों को सुपरस्पेशलिटी चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराएगा । यह विशेष क्लीनिक में हर महीने के पहले गुरुवार को हमारे सीएन गैस्ट्रोकेयर एंड स्माइल डेंटल सेंटर में आयोजित की जाएगी । जिसमें लिवर की गंभीर बिमारियों से ग्रसित रोगियों को सुपरस्पेशलिटी परामर्श की सुविधा मिलेगी । हम आशा करते हैं कि इस लिवर क्लीनिक की सहायता से लिवर के गंभीर रोगियों को उत्कृष्ट चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करवा पाएंगे और साथ ही जिन रोगियों को ट्रांसप्लांट की आवश्यकता है उन्हें अब अपने राज्य में ही विश्वस्तरीय ट्रांसप्लांट सुविधाएं मिल पाएंगी और उन्हें दूसरे राज्यों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे ।

Filed Under: Health News

सपा अल्पसंख्यक सभा अध्यक्ष को सिरोपा, फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत

October 6, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा अध्यक्ष जमालुद्दीन जुनेदी का भव्य स्वागत डॉक्टर गुरु प्रित सिंह सैनी के नेतृत्व में सैकड़ों सिख समाज के लोगों ने हरजिंदर नगर द्वितीय स्थित आवास पर फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया । स्वागत समारोह के बाद सिख समाज के लोग अल्पसंख्यक सभा अध्यक्ष को श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारे ले गए। गुरुद्वारा कमेटी वरिष्ठ उपाध्यक्ष सरदार बलविंदर सिंह रंधावा,सिरोपा पहनाकर सम्मानित किया । गुरुद्वारा कमेटी से वरिष्ठ उपाध्यक्ष सरदार बलविंदर सिंह रंधावा, तबतेज सिंह सैनी, तरसेन सिंह रहे । इस अवसर पर नगर अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा जमालुद्दीन जुनैदी ने कहा कि लखीमपुर में किसानों के साथ हुई घटना सिख समाज बहुत आहत हुई है आजादी से पहले अंग्रेज जुल्म करते थे । अपनी गाड़ियों के आगे हिंदुस्तानियों को कुचल देता था अब उससे बुरा नजारा भाजपा सरकार के हो गया है । भाजपा सरकार किसानों के हित के लिए कोई कार्य नहीं कर रही है किसानों की मांगे तो मानने की दूर की बात रही अब गाड़ियों से कुचलवा कर मार दे रही है । अल्पसंख्यक समाज अब भाजपा सरकार के द्वारा किसानों पर हो रहे जुल्म बर्दाश्त नहीं करेगी । इस अवसर परकुलवंत सिंह,शोएब फारूकी, सतनाम सिंह नीना, जतिन कोहली, मयंक अलक, डॉक्टर कुमुद द्विवेदी, हरमीत कौर, सूबेदार जगत सिंह,रेधीर सिंह, शहजाद, सचिन, तेजस, इमरान राजा हज प्रीत सिंह, नौशाद अली आदि लोग मौजूद रहे ।

Filed Under: Politics

ओम जन सेवा संस्थान द्वारा नौबस्ता कच्ची बस्ती में लंच पैकेट वितरण किया गया

October 4, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

आज ओम जन सेवा संस्थान की टीम द्वारा आज कानपुर के नौबस्ता चौराहे के पास कच्ची बस्ती में संस्थापक /अध्यक्ष शिव देवी अग्रहरि (सीमा) के नेतृत्व में गरीबो,असहाय व जरूरत मंद को लंच पैकेट, बिस्कुट, कुरकुरे व फल का वितरण किया गया।
छोटे छोटे बच्चें बिस्कुट, कुरकुरे व फल पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।
इस अवसर पर ओम जन सेवा संस्थान की अध्यक्ष शिव देवी अग्रहरि ने बताया कि संस्था के द्वारा चार वर्ष से समाज के हित के लिए कार्य कर रही है आज नौबस्ता चौराहा से कुछ दूरी पर कच्ची बस्ती है जिसमें जाकर आज संस्था ने लंच पैकेट व बच्चों को फल, कुरकुरे व बिस्कुट वितरण किया गया, संस्था के द्वारा ब्लड डोनेट कैम्प, गरीबो ,असहाय व जरूरतमंद की मद्दद करना, कोविड का टीकाकरण कैम्प का भी आयोजन कर रही हैं है।इस तरह के कार्य करने से मन मे अपार खुशी व आनन्द मिलता है।
समाज को एक नई दिशा देने की कोशिश की जा रही है।
इस कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से शिव देवी अग्रहरि (सीमा) अनीता श्रीवास्तव सीमा शुक्ला लक्ष्मी गुप्ता धर्मेंद्र गुप्ता पूर्वी दीक्षित खुशी मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।

Filed Under: Kanpur News, Popular News

हज़रत मखदूम शाह आला जाजमऊ ने इन्साफ के परचम को बुलंद कर दिया-मो. हाशिम अशरफ़ी

October 4, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । हजरत अलाउल हक वददीन हज़रत मखदूम शाह आला जाजमऊ का जन्म 21 रमजान 571 हिजरी मोताबिक अगसत 1175 को ईरान के ज़नजान में हुआ । प्रारंभिक शिक्षा के बाद उच्च शिक्षा का आदिग्रहण के लिए बगदाद का सफ़र किया जहाँ दो साल तक रहे उन दिनों में आप ने कुरान हदीस फिकह अदब इतिहास आदि सीखा वहां से ईरान वापस आए और वहां से दिल्ली होते हुए जाजमऊ आए । क्रूर शक्ति का नाश किया और पुरे छेत्र को शांतिपूर्ण बना दिया उक्त विचार मदरसा अशरफुल मदारिस गद्दियाना में आल इंडिया गरीब नवाज़ कोंसिल के तत्वाधान में आयोजित जश्ने मखदूम शाहे आला में हज़रत मोलाना मोहम्मद हाशिम अशरफी साहब इमाम ईदगाह गद्दियाना ने किया । मौलाना अशरफी ने कहा कि हज़रत मखदूम शाह आला ने अपना 60 साल का जीवन जाजमऊ में बिताया 27 सफ़र को आप का निधन हुआ । आप का मजार एतिहासिक स्थान जाजमऊ में आस्था का केंद्र है जहाँ हर धर्म और जाती के लोग अपनी मन्नते पूरी पाते हैं आप के मज़ार और गुंबद की तामीर फ़िरोज़ शाह तुगलक़ ने करवाई जो देखने के लायक है इस से पूर्व जलसे का आगाज़ कारी मो. अहमद अशरफ़ी ने कुरान की तिलावत से किया और खुर्शीद आलम ,अजरत अली,मो.शारिक ने नात व् मंक़बत पढ़ी | संचालन हाफिज मो.अरशद अशरफ़ी ने की | मुल्क की तरक्की और अमनो अमान के लिए दुआ की गयी बड़े पैमाने पर तबर्रुक तकसीम किया गया । इस अवसर पर प्रमुख रूप से मौलाना फ़तेह मो.कादरी,मौलाना महमूद हस्सान अख्तर ,हाफिज मिन्हाजुद्दीन क़ादरी ,कारी मो.आज़ाद अशरफी, हाफिज़ नियाज़ अशरफी,हाफिज मो.मुश्ताज़,हाफिज मसूद रज़ा,मो.इलयास,शुऐब अहमद,मो.अशरफ,सलमान अली, तबरेज़ अख्तर,मो.आक़िब आदि उपस्थित थे ।

Filed Under: Kanpur News

सपा महिला सभा प्रदेश महासचिव ने डीएम कार्यालय का किया घेराव

October 4, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की गिरफ्तारी की बात सुनते ही कानपुर के कार्यकर्ताओं में गुस्सा उमड़ पड़ा सपा नेत्री प्रदेश महासचिव उजमा इकबाल सोलंकी ने सैकड़ों महिलाओं कार्यकर्ताओं के साथ बड़े चौराहे से पैदल मार्च कर डीएम कार्यालय का घेराव किया। उजमा सोलंकी ने कहा कि अखिलेश यादव पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे थे उनके रोका गया जिसका आक्रोश समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में है । पुलिस बल ने सभी समाजवादी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर करके पुलिस लाइन ले गए ।

Filed Under: Politics

  • « Previous Page
  • 1
  • …
  • 45
  • 46
  • 47
  • 48
  • 49
  • …
  • 330
  • Next Page »

INTERNATIONAL NEWS

पूर्वजों की मुक्ति को लगाई गंगा में डुबकी

मैप एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जश्ने परवाज 2022 का हुआ आगाज

वसीम रिज़वी ने मुल्क में बद अमनी इंतेशार व इफ्तेराक़ फैलाने की मज़मूम हरकत की है-ख़ानक़ाह सफ़विया,सफ़ीपुर

उर्स गरीब नवाज पर राजिस्थान सरकार की पाबंदी, हयात ज़फ़र ने मुख्यमंत्री को लिखा खत

साहिल बी० श्रीवास्तव बने नेशनल ह्यूमन राइट्स कॉंफिडरेशेन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी

SPECIAL NEWS

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

ओम जन सेवा संस्थान द्वारा लगाया गया ब्लड डोनेशन कैंप

कानपुर मेट्रो: चुन्नीगंज से लॉन्चिंग को तैयार ‘नाना’ टनल बोरिंग मशीन; लॉन्चिंग शाफ़्ट से नीचे उतारा गया

महिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र गोरखपुर द्वारा गांधी शिल्प बाजार का किया गया आयोजन

वर्ष 2023 में भारतीयों को हज की यात्रा पर जाने की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु,अंतिम तिथि 10 मार्च 2023 है

NATIONAL NEWS

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर हाई अलर्ट: महाकुंभ को लेकर सुरक्षा इंतजाम सख्त

डीटीएस में हज यात्रियों के लिए निशुल्क आवेदन की सुविधा

आईरा प्रेस क्लब ने प्रदेश कार्यालय नौबस्ता और घण्टा घर मे किया झंडा रोहण

आईरा प्रेस क्लब कार्यालय में 73वां गणतंत्र दिवस मनाया गया

समाजवादी युवा जन सभा ने योगी सरकार के खिलाफ चलाया हस्ताक्षर अभियान

CRIME NEWS

दिल्ली से लखनऊ जा रही महिला यात्री का चोरी हुआ बैग बरामद, जीआरपी कानपुर सेंट्रल ने दिखाई तत्परता

थाना सेन पश्चिमपारा की रात्रि गश्त की खुली पोल, कई निर्माणाधीन मकानों में हुई चोरी

मंगेतर को गोली मार कर हत्या करने वाला आरोपी पूर्व पुजारी गिरफ्तारी, हरबंश मोहाल पुलिस को मिली सफलता

कानपुर पुलिस ने शातिर चोरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा

कानपुर: गोल्डी मसाले की दुकान पर लाखों की चोरी, व्यापारियों में आक्रोश

KANPUR NEWS

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने गुमशुदा महिला को किया बरामद

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

प्रवासियों की सुविधा के लिए नई पहल: कानपुर से नई दिल्ली तक होली विशेष रेल सेवा

HEALTH NEWS

गैस्ट्रो लिवर हॉस्पिटल ने आयोजित की प्रथम क्लिनिकल अपडेट कांफ्रेंस, चिकित्सा जगत को मिली नई दिशा

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

डीटीएस में निशुल्क दंत चिकित्सा कैम्प का आयोजन हुआ

जश्ने ईद ए मिलादुन्नबीﷺ के मौके पर रक्तदान शिविर वा हेल्थ-चेकअप कैम्प का हुआ आयोजन

सामाजिक कार्यों में अग्रणी ओम जन सेवा संस्थान की टीम ने चाय बिस्किट किया वितरण

UTTAR PRADESH NEWS

IKAAI फैशन और लाइफस्टाइल एक्जीबिशन ने कानपुर में बिखेरा जलवा

करौली शंकर महादेव का मेमोरी प्यूरिफिकेशन प्रोग्राम MP2 का प्रथम कार्यक्रम संपन्न

दोबारा काॅपी चेक करने की मांग को लेकर बीएएमएस छात्रों ने किया प्रदर्शन

सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए साइकिल पर लगाए रिफ्लेक्टिव स्टीकर

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा की तारीख घोषित की

© 2025 UNT News. All Rights Reserved · Log In

Built on WordPress with the Terragon Child Theme for the Genesis Framework
© Copyright All Rights Reserved. 2017 UNT News Powered By Webcure