• Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

UNT News

Uddhog Nagri Times

UNT NEWS

Breaking News

आइए हम बनाए स्वच्छ भारत
  • Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

रक्षक विद्वान रावण, चक्रवर्ती राजा सम्राट अशोक की विधिवत आरती उतार कर पूजा अर्चना की

October 15, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । भारतीय दलित पैंथर के तत्वावधान में धम्म चक्र प्रवर्तन तथा विजयाधम्म दिवस के महा पर्व पर आज 28वें वर्ष भारतीय दलित पैंथर के प्रान्तीय कार्यालय मैकरावर्टगंज में मानवता के मार्ग दर्शक तथागत गौतम बुद्ध डॉ० वी०आर० अम्बेडकर जीवों के रक्षक विद्वान रावण, चक्रवर्ती राजा सम्राट अशोक की विधिवत आरती उतार कर पूजा अर्चना की गयी। इनके चित्रों पर पुष्प माला अर्पित कर दीप प्रज्जवलित किया गया तथा त्रिसरण एवं पंचशील ग्रहण कराया गया। कानपुर नगर में मेले में शामिल होने के लिये सैकड़ों चौपहियाँ वाहनों को पुखरायां के लिये हरी झन्डी देकर रवाना किया गया।कृषि मण्डी समिति पुखरायां में बौद्ध मार्गियों का नजारा देखते ही बनता था यहाँ जन सैलाब उमड़ा था। यहाँ पचासों टैक्टरों, सैकड़ों चौपहिया वाहनों के साथ भारतीय दलित पैंथर तथा पंचशील का झन्डा लगाये हजारों नर-नारी बच्चे-बूढ़े तथा युवा वाली मेला संस्थापक का बेसब्री से इन्तजार कर रहे थे।मुख्य अतिथि के रूप में सावित्री बाई फूले मा० महूमद प्राचा, प्रमुख रूप से डॉ० महेन्द्र सिंह , मा० सीमा संखवार, कुमार सुन्दरम, विनोद पाल, डॉ० विनोद कुमार, राजेश गौतम डॉ० श्याम सिंह, शैलेन्द्र कुमार, डॉ० एम०बी० गौतम प्रबन्धक, डॉ० रतन वर्मा, मा० यशवन्त यादव, अशोक कुमार, महेन्द्र सिंह, निखिल गौतम आनन्द गौतम , डॉ० आनन्द कुमार , ध्रुव लाल प्रजापति, अरूण यादव, अनूप सचान अशोक कुमार (एल०आई०सी०), राम नारायण कठेरिया, डॉ० मनसिंह बंगली, डॉ० अमर सिंह सिद्ध गोपाल, ओम कठेरिया, अच्छन बाल्मीकि, पिन्कू सचान, शकुन्तला कमल,आदि मौजूद थे।

Filed Under: Kanpur News

मोहर्रम , चेहल्लुम, बारह वफात जुलूस पर रोक और न्यूजीलैंड टेस्ट को छूट क्यों ?

October 15, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

योगी को अखिलेश से प्यार और मुसलमानों से नफरत क्यों?

न्यूजीलैंड टेस्ट का करेंगे बहिष्कार

कानपुर । कानपुर प्रेस क्लब में आजाद समाज पार्टी के कानपुर संभाग प्रभारी डॉ. सुहैल चौधरी व कानपुर जिला प्रभारी साजिद हुसैन आजमी ने प्रेस वार्ता में उत्तर प्रदेश सरकार की योगी सरकार पर मुसलमानों के साथ बदले और नफरत की राजनीति का आरोप लगाकर कहा कि करोना की आड़ में मुस्लिम समाज के त्योहारों पर पाबंदी लगाने का आरोप लगाया। मोहर्रम, चेहल्लुम और अब ईद मिलादुन्नबी पर कानपुर मैं उठने वाले जुलूस ए मोहम्मदी जोकि परेड ग्राउंड से फूलबाग तक निकल निकलता था जुलूस पर रोक लगाए जाने पर नाराजगी जाहिर किया साथ ही कहा कि योगी सरकार अखिलेश से प्यार करती है तभी सपा की विजयरथ यात्रा को परमीशन देती है जिसमें कानपुर से हमीरपुर तक जाम की स्थिति बन जाती है, और दूसरी ओर 2 किमी तक निकलने वाला जुलूस ए मोहम्मदी पर रोक लगाकर प्रशासन ने अपनी मंशा जाहिर कर दी।कानपुर संभाग प्रभारी डॉ. सुहैल चौधरी ने कहा की पूरी दुनिया में ईद मिलादुन्नबी मनाया जाता है जिसमे सभी जाति धर्म के लोग श्रद्धा रखते है हम भारतीय मुसलमानों के साथ बहुजन समाज और हिंदू समाज के लोग भी श्रद्धांजलि अर्पित करते है और इस योगी आदित्यनाथ की सरकार ने करोना की आड़ में मोहर्रम , चेहल्लुम और अब ईद मिलादुन्नबी के जुलूस पर रोक लगा कर अपनी सोच व नियत को साफ कर दिया है
कानपुर जिला प्रभारी साजिद हुसैन आजमी ने मांग की कि यूपीसीए कानपुर की जनता के नाम ₹50 करोड़ जिलाधिकारी कानपुर नगर के खाते में जमा करें ताकि कल होने वाले नुकसान पर कानपुर की जनता का इलाज हो सके। इस अवसर पर संभाग प्रभारी डॉ. सुहैल चौधरी का स्वागत एड. निर्मल कुमार उपाध्यक्ष भीम आर्मी, महेश कटियार नगर महासचिव भीम आर्मी, शैफी खान आर्य नगर विधानसभा अध्यक्ष, नौशे खान, एड. शोएब एवं एड. जितेन्द्र आदि लोग मौजूद रहे!

Filed Under: Kanpur News, Politics

कानपूर देहात के अंबियापुर स्टेशन के पास माल गाड़ी पलटी

October 15, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

★ लगभग 24 डिब्बे हुए बेपटरी

★ दिल्ली हावड़ा रूट हुआ बाधित

★ सेंट्रल स्टेशन पर यात्रियों को हो रही परेशानी- त्योहार नज़दीक घर जाने को हो रहें बेचैन

शावेज़ आलम✍️✍️

कानपुर देहात के रूरा अंबियापुर स्टेशन के बीच मालगाड़ी के लगभग 24 डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारियों ने तत्काल दिल्ली हावड़ा रूट ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया. वहीं राहत और बचाव के लिए कानपुर से राहत ट्रेन भी मौके पर रवाना कर दी गई. रेलवे प्रशासन के अनुसार ट्रेन इटावा से कानपुर की ओर जा रही थी तभी अचानक हादसा हो गया. फिलहाल हादसे के कारणों की जांच की जाएगी. माल गाड़ी नंबर 155 गुड ट्रेन डाउन लाइन ईस्ट यार्ड में गिरी. इस हादसे में ट्रेन व पटरिया क्षतिग्रस्त हो गई हैं जिसके चलते डीएफसी लाइन भी प्रभावित हो गयी है. ट्रेन पलटने का कारण फिलहाल पता नही चल सका है. रेलवे विभाग के अनुसार हादसा सुबह 4 बजे हुआ है.

राहत कार्य तेजी से शुरू किया जा रहा है

अधिकारियों ने अब इस बात को साफ तौर से नहीं बताया है कि आखिर यह हादसा कैसे हुआ है. इसकी जांच की जा रही है. फिलहाल जांच से पहले राहत कार्य तेजी से शुरू किया जा रहा है ताकि इस रूट को सही करके दोबारा से चालू किया जा सके. वहीं इस हादसे से क्षेत्र के लोगों में काफी दहशत फैल गई क्योंकि हादसा इतना भयावह था कि आसपास के रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल फैल गया. इलाकाई लोगों की मानें तो हादसा बड़ा ही भयावह था.

हादसे की जानकारी मिलते ही कानपुर नगर से विभागीय टीम ने मौके पर तत्काल पहुंचकर हादसे की जानकारी ली और इस पूरे मामले में जांच प्रक्रिया शुरू कर राहत कार्य शुरू कर दिया है. कानपुर नगर की ओर से राहत कार्य के लिए राहत ट्रेन को भी मौके स्थल पर रवाना कर दिया गया है. हालांकि अभी तक घटना की जानकारी पाकर अधिकारियों को इस बात की पुष्टि कर पाना मुश्किल हो रहा है कि आखिर यह हादसा किन कारणों से हुआ है. इस हादसे के चलते दिल्ली हावड़ा रूट पूरी तरीके से प्रभावित हो गया है. घटनास्थल पर हादसे की जानकारी पर डीआरएम प्रयागराज मौके पर पहुंच गए हैं और उन्होंने रेलवे रूट पर क्षतिग्रस्त हुए इस मालगाड़ी को राहत कार्य के लिए टीमें लगाकर राहत कार्य शुरू कर दिया है.

इस हादसे के बाद कानपूर सेंट्रल पर यात्रियों की भीड़ देखने को मिल रहीं है

शुक्रवार की सुबह तड़के कानपुर देहात के अंबियापुर स्टेशन के पास मालगाड़ी के लगभग 24 डिब्बे बेपटरी हो गए जिसके के बाद इसका असर कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर भी देखने को मिला जहां पर रेलवे द्वारा एडवाइजरी भी जारी की गई है जिसके तहत 8 ट्रेनों के रूट का डायवर्जन करने के साथ साथ दो ट्रेनें रद्द भी की गई है। ट्रेनें रद्द होने और समय के बदलाव के चलते यात्रियों में खासी नाराजगी और बेचैनी भी देखी जा रही है तो वहीं यात्रियों ने बताया कि उनकी ट्रेन है 5 से 6 घंटे देरी से चल रही हैं त्यौहार का समय है इस दौरान लोगों में अपने घरों को पहुंचने की भी होड़ लगी हुई है जिस वजह से यात्री काफी परेशान दिखाई दे रहे हैं

Filed Under: Uncategorized

वाणिज्य कर विभाग द्वारा उत्पीड़न के विरोध में ज्ञापन सौंपा

October 13, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । वाणिज्यकर विभाग की सचल दल इकाइयों द्वारा जी टी रोड व अफीमकोठी आदि सहित शहरी क्षेत्र में सुबह ,दिन व शाम को लगातार जांच के नाम पर उत्पीड़न करने पर रोक लगाकर शहरी सीमा में जांच न करने ,सन 2017 -18 में वैट के कर निर्धारण में एक्स पार्टी केस को न करने ,वैट के तीन व जी एस टी के नौ महीने के 2017 -18 के केस में मिसमैच होने के नाम पर भारी संख्या में नोटिस भेजने आदि कई अन्य मामलों को लेकर वाणिज्यकर विभाग कार्यालय ,लखनपुर में अपर आयुक्त ग्रेड 1 का घेराव करके वार्ता में विरोध दर्ज कराया,दूसरे गुट के व्यापारी नेता की पकड़ कर लाइ गई गाड़ी भी छुड़वाई ,महानगर की सभी प्रमुख बाज़ारो के व्यापारी भारी संख्या में पहुंचे! भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के तत्वावधान में प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री ज्ञानेश मिश्र ,महानगर अध्यक्ष स. गुरुजिन्दर सिंह ,ओमकार नाथ ,मोहित तिवारी,राजा गुप्ता, दिनेश शुक्ल ,आशू मिश्रा ,अनुज त्रिपाठी, विनय तिवारी ,प्रखर श्रीवास्तव ,नितिन शुक्ला,प्रदीप गुप्ता,आदित्य गुप्ता आदि ने वाणिज्यकर विभाग के अपर आयुक्त ग्रेड 1 पी के सिंह का घेराव किया ।वार्ता के दौरान महानगर अध्यक्ष सरदार गुरुजिन्दर सिंह ने कहा कि वाणिज्यकर विभाग की सचल दल इकाइयों द्वारा जी टी रोड में टाट मिल चौराहा, अफीमकोठी ,जारीब चौकी व किदवईनगर सहित शहरी क्षेत्र में सुबह ,दिन व शाम को लगातार जांच के नाम पर उत्पीड़न करने पर रोक लगाकर शहरी सीमा में जांच न करने का मुद्दा ज़ोरदार तरीके से उठा और कहा गया कि अगर कोरोनकाल से पीड़ित व्यापारियों को परेशान किया गया है तो वही सड़क पर उतरकर विरोध किया जाएगा । घेराव व वार्ता के दौरान व्यापारियों का गुस्सा कई बार फूटा जिससे माहौल गरमाया और कहा गया कि कोरोना काल से पीड़ित व्यापारियों का गुस्सा है ।

Filed Under: Business, Kanpur News

राशन कोटेदारों के विरोध में जिलापूर्ति अधिकारी को ज्ञापन सौंपा

October 13, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) का एक प्रतिनिधि मण्डल सीसामऊ विधानसभा अध्यक्ष सरवन गौतम के नेतृत्व में जिलापूर्ति अधिकारी कानपुर से मिल कर ज्ञापन दिया । ज्ञापन में मांग की गयी कि कई महीनों से नगर में राशन कोटेदारों द्वारा कार्ड धारक को मिलने वाले अनाज में 2 से 5 किलो तक कटौती की जा रही है जब कार्ड धारक इसका कारण पूछता है तो वह कहता है कि ऊपर से आदेश है अगर हम कटौती नहीं करेगें तब खायेंगे क्या क्योंकि सरकार ने कमीशन कम कर दिया है । सर गौतम ने कहा कि कोटेदार द्वारा धूमिल कर सरकार को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है जब कोटेदार से कार्ड धारक कारण पूछता है तो कहते हैं कि ऊपर से कटौती के आदेश है ऐसे कोटेदारों के उचित कार्रवाई की जाए जिससे जनता को पूरा राशन मिल सके।प्रतिनिधि मण्डल में अजय शर्मा, राम खिलावन चौरसिया, पंचानानन्द यादव, हाजी अय्यूब आलम, ऋषि दुबे , किरन, रानी निर्मला मंजू , रूबी रेनी प्रेमा सुनीता ममता विद्या रानी महिलाएं उपस्थित रही ।

Filed Under: Memorandum, Politics

ईद मिलादुन्नबी के दिन शराब की दुकाने बंद करने की मांग

October 12, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

आज़म महमूद

कानपुर 12 अक्टूबर मोहम्मदी यूथ ग्रुप ईद मिलादुन्नबी के दिन शराब की दुकानें बंद करने की मांग कई वर्षों से कर रहा है, शराब की दुकानें बंद कराने को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय मे मोहम्मदी यूथ ग्रुप के प्रतिनिधि मंडल ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड के अगुवाई मे जिलाधिकारी से मिला व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम सम्बोधित ज्ञापन प्रेषित किया ।
मोहम्मदी यूथ ग्रुप के पदाधिकारी जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे उनमे शराब की दुकाने बंद न होने को लेकर नाराज़गी थी वो हाथों में तख्तियां लिये थे व नारेबाजी कर रहे थे प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी से मिला व उनको बताया कि पूरी दुनियां मे अखलाक, मोहब्बत, इंसानियत का पैगाम देने, बुराईयों से बचने की सीख देने वाले पैगम्बर ए इस्लाम हज़रत मोहम्मद मुस्तफा (स०अ०व०) जिस चीज़ से सबसे ज़्यादा नफरत करते है वो नशा-शराब है जिसके वो हमेशा खिलाफ रहे, नशा शराब से इंसान अपने जिस्म के साथ-साथ अपने परिवार को नुकसान पहुंचाकर अपना घर बर्बाद कर लेता है ।
पैगम्बर ए इस्लाम हज़रत मोहम्मद मुस्तफा (स०अ०व०) की यौम ए विलादत के दिन शहर मे जशन ए चिरागां होता है मस्जिदों-घरों व शहर को सजाया जाता है रोशनी से चमकते शहर में मस्जिदों घरों मे लोग इबादत करते है व कानपुर नगर मे ईद मिलादुन्नबी पर निकलने वाला जुलूस ए मोहम्मदी एशिया का सबसे बड़ा जुलूस माना जाता है ।
हज़रत मोहम्मद मुस्तफा (स०अ०व०) की यौम ए विलादत के दिन शराब की दुकानें बंद करने की मांग मोहम्मदी यूथ ग्रुप वर्षों से कर रहा है उलेमा ए दीन, मुस्लिम संगठन व शहर के सभी मज़हब के मानने वाले भी ईद मिलादुन्नबी के दिन शराब की दुकानें बंद करने का समर्थन कर रहे है । इतने वर्षों से मांग पर अमल न होने पर मुसलमानों के साथ कानपुर की आवाम मे भी नाराज़गी है। दुकानें बंद होने से नशा शराब के खिलाफ पैगाम शहर से पूरे सूबे मे जाएगा । प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन उन्हें सौपा प्रतिनिधि मंडल से बात करने के बाद जिलाधिकारी विशाख जी ने कहा कि वर्षों से ग्रुप की इस मांग पर सहानुभूति पूर्वक विचार विमर्श करने का विश्वास दिया व आज ही ज्ञापन मुख्यमंत्री कार्यालय भेजने का भरोसा दिया ।
प्रतिनिधि मंडल मे मुख्य रुप से इखलाक अहमद डेविड, शफाअत हुसैन डब्बू, अयाज़ अहमद चिश्ती, महबूब आलम खान, शबनब आदिल, सैय्यद फैज़ अजीज़ी, एजाज़ हुसैन सब्लू, हसीना बेगम, इमरान पठान, महताब आलम, हसीन खान, शाहरुख खान, एजाज़ रशीद, आदि मुख्य रुप से थे।

Filed Under: Kanpur News

सेन्ट्रल यू०पी० गैस लि० द्वारा आयोजित किया गया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

October 12, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । नेशनल यूथ फाउंडेशन एवं सेन्ट्रल यू०पी० गैस लि० के संयुक्त तत्वावधान में सामाजिक उत्तरदायित्व कार्यक्रम के अंतर्गत मकड़ीखेड़ा सीयूजीएल सी०एन०जी पम्प में विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन सेन्ट्रल यू०पी० गैस लि०के मैनेजिंग डायरेक्टर हिर्देश कुमार जी, डायरेक्टर सुनील कुमार जी व नेशनल यूथ फाउंडेशन के सचिव विभूति रमन जी द्वारा प्रातः 10:15 पर किया गया। जिसमे नेशनल यूथ फाउंडेशन के प्रोजेक्ट डायरेक्टर समरेश राय जी द्वारा अवगत कराया की लगभग 400 लोगो ने निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया जहाँ लोगों की नेत्र , नाक, कान, गला, दाँत, हृदय, मधुमेह व ईसीजी का निःशुल्क परीक्षण व मरीजों की समस्याओं का निदान विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा किया गया । कार्यक्रम संयोजक प्रतीक तिवारी द्वारा बताया गया की इसी क्रम में विगत वर्ष की भांति पनकी,जूही,फज़लगंज व चकेरी सी०एन०जी पम्प में भी निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा| कार्यक्रम में संयोजक सुरेन्द्र राजपूत,डॉ राहुल रंजन,डॉ रूचि प्रिया, डॉ सत्या मेहरा, डॉ श्वेता सिंह, डॉ वसीम खान आदि उपस्थित रहे ।

Filed Under: Health News

आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव सोमनाथ पाल ने गुड्डू गुप्ता को अध्यक्ष पद पर किया मनोनित

October 11, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । 2022 यूपी चुनाव का डंका बज चुका है प्रदेश की राजनीति करने वाली सभी पार्टिया अपने अपने झंडे गाड़ने में लगी हुई है हर पार्टी का 2022 लक्ष्य मिशन यूपी है । इसी तत्वधान में आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव ने गुड्डू गुप्ता को वार्ड 66 से अध्यक्ष पद पर मनोनित कर दिया है वही प्रदेश सचिव ने क्षेत्र की महिला के पैर छु कर आशीर्वाद लिया. और लोगों को विश्वास दिलाया की आपकी आप आदमी पार्टी आपके साथ खड़ी है और वही वार्ड 66के अध्य़क्ष पद पर मनोनित गुड्डू गुप्ता ने भी पार्टी आम आदमी पार्टी शहर की जनता को विश्वास दिलाया की मै आपका बेटा भाई बन कर हमेशा खड़ा रहूंगा । पार्टी का आभार व्यक्त करते हुए तन मन धन से पार्टी को मजबूत करने की बात कही साथ ही साथ नए पार्टी में मनोनित होते ही कानपुर नगर वासियो को दशहरा, धनतेरस ,दीवाली की शुभकामनाये भी दी
मनोनीत किए जाने पर मौजूद आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहे । प्रदेश सचिव सोमनाथ पाल, जिला सचिव सुनील कुमार ,किदवई नगर विधान सभा प्रत्याशी विवेक दिवेदी पार्टी कार्यकर्ता मे अजय कुमार , आलोक शुक्ला राजा बाबू राठौर ,सुरेंद्र कुमार सिंह ,शिवा ,राजन राठौर ,कुलदीप गुप्ता ,सुभाष वर्मा आदि लोग मौजूद रहे l

Filed Under: Politics

रॉयल प्रीमियर क्लब के ऊर्जावान मेम्बर अभिनय कुमार द्विवेदी का जन्मदिन मनाया गया

October 9, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । महानगर के निवासी अभिनय कुमार द्विवेदी बहुत अल्प समय मे मार्केटिंग के क्षेत्र में अप्रत्याशित उपलब्धि देकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने में कामयाब रहें हैं । अभिनय द्विवेदी की गिनती मार्केट क्षेत्र में कई कंपनियों के बड़े योद्धाओं में होती है । रॉयल प्रीमियर क्लब के कानपुर के सदस्य के रूप में उन्होंने ऐसा उत्कृष्ट और प्रशंसनीय कार्य किया है जो अपने आप मे रॉयल प्रीमियर क्लब के लिए आने वाले समय मे मील का पत्थर साबित होगा। रॉयल प्रीमियर क्लब में ग्राहकों को हेल्थ , हॉलीडेज टूर पैकेज व लाइफ स्टाइल के रूप में आकर्षित करने की उनकी कला के दम पर कानपुर में रॉयल प्रीमियर क्लब अपने आप मे एक विशिष्ट पहचान बना चुका है । रॉयल प्रीमियर क्लब में उनकी शानदार उपलब्धि का जश्न उनके जन्मदिन के रूप में उनके इष्ट मित्रों व उनके परिवार जनों और शुभचिंतकों ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देकर मौज मस्ती के साथ मनाया ।

Filed Under: Uncategorized

चुन्नी गंज क्रिश्चियन कब्रिस्तान में सांसद सत्यदेव पचौरी ने निधि से कराई बाउंड्री वॉल

October 9, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । क्रिश्चियन सीमेट्री चुन्नीगंज कानपुर मसीह समाज का पवित्र पर्व ऑल सोल्स डे जो पिछले 60 सालों से लगातार मसीह समाज में परंपरागत तरीके से मनाता चला आ रहा है ।इस वर्ष भी पूर्व क्रिश्चियन सीमेट्री बोर्ड द्वारा जोरो से ऑल सोल्स डे की तैयारियां की जा रही है । बोर्ड के सचिव पादरी डायमंड यूसुफ ने बताया कब्रिस्तान की बाउंड्री वॉल छोटी होने के कारण वश उपद्रवी लोग बाहर से कूद के अंदर आकर जुआ खेलना, नशा करना ,व कब्रिस्तान की कब्रों को क्षति पहुंचाने का कार्य कई वर्षों से करते चले आ रहे हैं जिसको देखते हुए क्रिश्चियन सीमेट्री बोर्ड द्वारा सांसद सत्यदेव पचौरी से बाउंड्री वॉल को बनाने के लिए अनुरोध किया गया था जिसको सांसद सत्यदेव पचौरी ने अपनी सांसद निधि इसकी लागत 13 लाख 68 हजार से 13 फुट ऊंची बाउंड्री वॉल कराने के लिए आज क्रिश्चियन ग्रेव्यार्ड चुन्नी गंज में गरिमामई उपस्थिति में अनूप पचौरी के द्वारा शिलान्यास करते हुए कार्य को आरंभ कराया l मौजूद लोगों में पादरी अनिल बाली, मनोज मकरटिस पादरी हनी क्लॉडियस, संजीव साइलस पादरी, अमरजीत सिंह पादरी माइकल पतरस पादरी, जॉनी स्टीफन, मोनिका विलियम पादरी न्यूटन जैकब पादरी, संदीप विलियम पादरी, नवीन सैमुअल, सुशील चार्ल्स ,एजी एंथोनी पादरी, जासन हेंब्रोम, राहुल जेम्स सुमित मेसी आदि लोग मौजूद रहे।

Filed Under: Kanpur News

  • « Previous Page
  • 1
  • …
  • 44
  • 45
  • 46
  • 47
  • 48
  • …
  • 330
  • Next Page »

INTERNATIONAL NEWS

पूर्वजों की मुक्ति को लगाई गंगा में डुबकी

मैप एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जश्ने परवाज 2022 का हुआ आगाज

वसीम रिज़वी ने मुल्क में बद अमनी इंतेशार व इफ्तेराक़ फैलाने की मज़मूम हरकत की है-ख़ानक़ाह सफ़विया,सफ़ीपुर

उर्स गरीब नवाज पर राजिस्थान सरकार की पाबंदी, हयात ज़फ़र ने मुख्यमंत्री को लिखा खत

साहिल बी० श्रीवास्तव बने नेशनल ह्यूमन राइट्स कॉंफिडरेशेन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी

SPECIAL NEWS

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

ओम जन सेवा संस्थान द्वारा लगाया गया ब्लड डोनेशन कैंप

कानपुर मेट्रो: चुन्नीगंज से लॉन्चिंग को तैयार ‘नाना’ टनल बोरिंग मशीन; लॉन्चिंग शाफ़्ट से नीचे उतारा गया

महिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र गोरखपुर द्वारा गांधी शिल्प बाजार का किया गया आयोजन

वर्ष 2023 में भारतीयों को हज की यात्रा पर जाने की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु,अंतिम तिथि 10 मार्च 2023 है

NATIONAL NEWS

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर हाई अलर्ट: महाकुंभ को लेकर सुरक्षा इंतजाम सख्त

डीटीएस में हज यात्रियों के लिए निशुल्क आवेदन की सुविधा

आईरा प्रेस क्लब ने प्रदेश कार्यालय नौबस्ता और घण्टा घर मे किया झंडा रोहण

आईरा प्रेस क्लब कार्यालय में 73वां गणतंत्र दिवस मनाया गया

समाजवादी युवा जन सभा ने योगी सरकार के खिलाफ चलाया हस्ताक्षर अभियान

CRIME NEWS

दिल्ली से लखनऊ जा रही महिला यात्री का चोरी हुआ बैग बरामद, जीआरपी कानपुर सेंट्रल ने दिखाई तत्परता

थाना सेन पश्चिमपारा की रात्रि गश्त की खुली पोल, कई निर्माणाधीन मकानों में हुई चोरी

मंगेतर को गोली मार कर हत्या करने वाला आरोपी पूर्व पुजारी गिरफ्तारी, हरबंश मोहाल पुलिस को मिली सफलता

कानपुर पुलिस ने शातिर चोरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा

कानपुर: गोल्डी मसाले की दुकान पर लाखों की चोरी, व्यापारियों में आक्रोश

KANPUR NEWS

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने गुमशुदा महिला को किया बरामद

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

प्रवासियों की सुविधा के लिए नई पहल: कानपुर से नई दिल्ली तक होली विशेष रेल सेवा

HEALTH NEWS

गैस्ट्रो लिवर हॉस्पिटल ने आयोजित की प्रथम क्लिनिकल अपडेट कांफ्रेंस, चिकित्सा जगत को मिली नई दिशा

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

डीटीएस में निशुल्क दंत चिकित्सा कैम्प का आयोजन हुआ

जश्ने ईद ए मिलादुन्नबीﷺ के मौके पर रक्तदान शिविर वा हेल्थ-चेकअप कैम्प का हुआ आयोजन

सामाजिक कार्यों में अग्रणी ओम जन सेवा संस्थान की टीम ने चाय बिस्किट किया वितरण

UTTAR PRADESH NEWS

IKAAI फैशन और लाइफस्टाइल एक्जीबिशन ने कानपुर में बिखेरा जलवा

करौली शंकर महादेव का मेमोरी प्यूरिफिकेशन प्रोग्राम MP2 का प्रथम कार्यक्रम संपन्न

दोबारा काॅपी चेक करने की मांग को लेकर बीएएमएस छात्रों ने किया प्रदर्शन

सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए साइकिल पर लगाए रिफ्लेक्टिव स्टीकर

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा की तारीख घोषित की

© 2025 UNT News. All Rights Reserved · Log In

Built on WordPress with the Terragon Child Theme for the Genesis Framework
© Copyright All Rights Reserved. 2017 UNT News Powered By Webcure