• Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

UNT News

Uddhog Nagri Times

UNT NEWS

Breaking News

आइए हम बनाए स्वच्छ भारत
  • Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

गणेश शंकर विद्यार्थी की 131 वी जयंती पर राष्ट्रवाद और संप्रदायिकता पर सेमिनार सम्पन्न

October 22, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । निर्भीक पत्रकारिता के जनक पत्रकार शिरोमणि गणेश शंकर विद्यार्थी की 131 वी जयंती पर उन्हीं के द्वारा 1929 में स्थापित गणेश सेवा आश्रम नर्वल के तत्वधान में आगामी 26 अक्टूबर 2021 को रागेद्र स्वरूप प्रेक्षा ग्रह सिविल लाइंस में राष्ट्रवाद संप्रदायिकता विषय पर सेमिनार का होगा आयोजन हुआ । जिसमें समाज के विभिन्न क्षेत्रों के मुर्यधन विद्वानों के विचार साझा होंगे और इस पर चर्चा भी होगी राष्ट्रवाद की अवधारणा समावेशी समाज पर आधारित है जिसमें भिनता पर अभिनता समाहित है । आज की सेमिनार मैं उपस्थित अध्यक्ष गणेश सेवा आश्रम श्री अरविंद चतुर्वेदी डॉक्टर राज तिलक विनोद पांडे महामंत्री आकर्षण तिवारी समिति के सदस्यों ने आयोजन की विस्तृत जानकारी दी संवाददाता दानिश खान।

Filed Under: Kanpur News

डेंगू एवं चिकनगुनिया में होम्योपैथिक दवाएं अचूक रूप से कारगर-डॉ हेमंत मोहन

October 22, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

दानिश खान

गंभीर अवस्था के डेंगू पीड़ित आ रहे हैं आरोग्यधाम

डेंगू की IgG, IgM एवं NS1 रिपोर्ट पॉजिटिव आए तो अपनाएं होम्योपैथी दवाएं

कानपुर । आरोग्यधाम ग्वालटोली में आज अरित गुप्ता उम्र 8 वर्ष नामक डेंगू मरीज दिखाने आया जिसका बुखार पिछले 1 हफ्ते से नहीं उतर रहा था विभिन्न डॉक्टरों को दिखाने पर उसकी डेंगू की जांच कराई गई जिसमें डेंगू का NS1 मारकर टेस्ट पॉजिटिव आया। बच्चे को कमजोरी, शरीर में लाल चकत्ते, सांस लेने में दिक्कत, सूखी खांसी, गले में खराश, जोड़ों में दर्द एवं बहुत अधिक कमजोरी थी आरोग्यधाम में दिखाने के पश्चात डॉ हेमंत मोहन ने बच्चे का उपचार शुरू किया पहली खुराक के बाद से ही मरीज को आराम शुरू हो गया है । आरोग्यधाम के वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ हेमंत मोहन ने बताया कि होम्योपैथिक दवाएं लक्षणों के आधार पर यदि दी जाए तो तो यह दवाई 2 से 3 दिनों में डेंगू एवं चिकनगुनिया की समस्त अवस्थाओं को ठीक करने में सक्षम है। आरोग्यधाम के चिकित्सक डॉ हेमंत मोहन व डॉ आरती मोहन ने बताया कि डेंगू एवं चिकनगुनिया के उपचार में होम्योपैथिक दवाएं ही अपनाएं ।

Filed Under: Uncategorized

केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति द्वारा बाल्मीकि जयंती के अवसर पर शहर के विख्यात वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ हेमंत मोहन हुए सम्मानित

October 21, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । आज बाल्मीकि जयंती के अवसर पर श्री राम सेवा मिशन द्वारा मर्चेंट चैम्बर सभागार , सिविल लाइंस में एक भजन संध्या व काव्य पाठ का आयोजन किया गया जिसमें शहर के मशहूर वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ हेमंत मोहन को कोरोना काल में किए गए उत्कृष्ट चिकित्सा कार्यों के लिए एवं गरीब एवं जरूरतमंद मरीजों के लिए निशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर लगाने के लिए मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी श्री निरंजन ज्योति द्वारा सम्मानित किया गया इस अवसर पर महापौर कानपुर नगर श्रीमती प्रमिला पांडे समेत 500 से अधिक गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।

Filed Under: Kanpur News

समाज मे उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया

October 21, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । श्री राम सेवा मिशन के तत्वाधान मे आज वाल्मीकि महोत्सव समारोह मर्चेंट चेम्बर हाल, सिविल लाइन मे आयोजित किया गया । जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति व अध्यक्षता प्रमिला पाण्डेय ने किया ।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित व महर्षि वाल्मीकि के चित्र पर षुष्पाजलि अर्पित की । मुख्य अतिथि साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि रामायण ने संसार की समरसता का पाठ पढ़ाया। वाल्मीकि कठिन तपस्या करके महर्षि पद प्राप्त किया है । उन्होने भेदभाव समाप्त करने के लिए राम ने वाल्मीकि के आश्रम जाकर शबरी के जूठे बेर गहण किया । मंत्री ने करोना काल मे सेवाए देने वाले डाक्टर, समाज सेवी व सफाई नायको को उत्कृष्ट कार्य के लिये डाक्टर राकेश वर्मा, शरद बाजपेई, एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा,सीनियर प्रेस सेकेट्ररी कमल सिह यादव, डिस्ट्रिक्ट डायरेक्टर जग महेंद्र अगवाल,नीना अवस्थी को प्रमाण पत्र व शाल देकर सम्मानित किया ।
इस कार्यक्रम का आयोजन रमेश अवस्थी,सचिन अवस्थी
आदि ने किया ।

Filed Under: Uncategorized

लक्ष्मी शंकर मिश्रा नवनिर्वाचित अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन कानपुर देहात का भव्य स्वागत

October 21, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति ने लक्ष्मी शंकर मिश्रा नव निर्वाचित अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन कानपुर देहात का किया भव्य स्वागत । स्वागत समारोह में सर्वप्रथम संघर्ष समिति के सदस्यों ने कानपुर देहात जिला बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष लक्ष्मी शंकर मिश्रा का माला पहनाकर स्वागत किया । इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि लक्ष्मी शंकर मिश्रा ने कहा कि हम वर्ष भर अधिवक्ताओं के गौरव को बढ़ाने वाले कार्य करेंगे और अधिवक्ता कल्याणकारी कार्यों के लिए आप सभी के सहयोग से निरंतर संघर्ष करते रहेंगे । अधिवक्ता परिवारों की सुरक्षा के लिए अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम को लागू कराने का प्रयास करेंगे और होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में सभी को आमंत्रित करते हैं । संयोजक पं रवीन्द्र शर्मा ने स्वागत समारोह में उपस्थित सभी अधिवक्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया और मिष्ठान वितरण किया गया । प्रमुख रूप से शैलेश त्रिवेदी संजीव कपूर, आशुतोष शुक्ला, टीनू अंकुर गोयल, योगेश कुमार, दानिश कुरेशी, संजीव सोनकर, सतीश त्रिपाठी, आकाश शर्मा, आयुष शुक्ला, अरविंद वर्मा, मोहम्मद जावेद, विजय सागर, राकेश सिद्धार्थ, शाहिद जमाल, के के यादव आदि रहे।

Filed Under: Kanpur News

शरद पांडे मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य घोषित

October 21, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । अखिलेश यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी के अनुमोदन पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड समाजवादी पार्टी द्वारा शरद पांडे को राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश घोषित किया गया । शरद पांडे ने अपनी जिंदगी की शुरुआत 2009 मैं समाजवादी पार्टी सक्रिय सदस्य बनकर शुरुआत की 2012 में समाजवादी पार्टी ब्राह्मण सभा में उपाध्यक्ष पद पर कार्य किया बाद में सपा ब्राह्मण महासभा में महासचिव पद ग्रहण किया और ब्राह्मणों को जोड़ने का काम किया, 2015 में नगर कमेटी में नगर महासचिव पद पर लोगों को जोड़ने का काम किया, 2016 में सपा प्रबुद्ध महासभा मे प्रदेश सचिव बने, 2020 में नगर कमेटी में नगर सचिव बने 2021 में मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य घोषित हुए शरद पांडे ने कहा कि समाजवादी पार्टी लोगों को जोड़कर चलती है जात पात से दूर धर्म के नाम पर लोगों को बांटने का काम नहीं करती आगामी 2022 में अखिलेश सरकार आएगी ।

Filed Under: Politics

जगदीशपुर में पुलिस हिरासत में हुई अरुण वाल्मीकि की हत्या के विरोध में पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करने की मांग

October 21, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । जिला कांग्रेस कमेटी कानपुर नगर ग्राम अनुसूचित साथी विभाग के जिला अध्यक्ष सुनील बाल्मीकि के नेतृत्व में जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा! जिला अध्यक्ष सुनील बाल्मीकि ने कहा कि आगरा के कासगंज थाना जगदीशपुर में पुलिस हिरासत में हुई अरुण बाल्मीकि की हत्या के विरोध में थानेदार सहित पांच पुलिसकर्मियों की बर्खास्तगी करने की मांग! ज्ञापन के माध्यम से बताना चाहता हूं कि 17 अक्टूबर 2021 को थाना जगदीशपुर के मालखाने से 25 लाख रुपए की चोरी हुई जिसका इल्जाम थाने पर सफाई का कार्य कर रहे अरुण बाल्मीकि के ऊपर आरोप लगाया गया और उसको धाने पर लाकर पुलिस द्वारा बहुत ही बर्बरता के साथ मारपीट कर उसको थर्ड डिग्री के द्वारा टॉर्चर किया गया। जिसके कारण उसकी दर्दनाक मौत हो गई । जैसा कि हमें विश्वस्त सूत्रों द्वारा ज्ञात हुआ की पुलिसकर्मियों के बारे में कुछ अरुण बाल्मीकि अपने परिवार को बताना चाहता था । जिसको छुपाने •के लिए गंभीर तत्वों को बता ना सके इसलिए अरुण बाल्मीकि की एसएचओ सहित पांच पुलिसकर्मियों ने दर्दनाक हत्या कर दीया घोर निंदनीय है । कानून से किसी को खिलवाड़ करने का कोई अधिकार नहीं है । बाल्मीकि समाज आपसे यह मांग करते हैं अपराधी पुलिस कर्मियों को जल्द से जल्द सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए तथा भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति ना हो सके तथा सीबीआई जांच मांग करते हैं । और शोकाकुल परिवार को 1 करोड़ रुपए मुआवजा व एक स्थाई सरकारी नोकरी दी जाए ताकि वह अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें । प्रमुख रूप से अमित पांडेय,सुनील बाल्मीकि, धिरज ताम्बे, छोटे बाल्मीकि,मुकेश पांडेय,सानु बुंदेला आदि लोग रहे ।

Filed Under: Memorandum

12 रबीउल अव्वल के मुबारक महीने मे सैंकड़ों ग़रीबों,बेसहारा व ज़रूरतमन्द लोगों को राशन किट वितरित

October 17, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

        आज़म महमूद

कानपुर । क़ौमी, मिल्ली, मज़हबी व समाजी संस्था फैज़ाने ग़रीब नवाज़ एसोसिएशन (रज़ि.) उ.प्र. के तत्वाधान मे हर साल की तरह इस बार भी मोहसिने इंसानियत हज़रत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम की विलादत(जन्म दिन) इस मुबारक महीने में ग़रीबों, बेसहारा व ज़रूरतमन्द लोगों को इस नाज़ुक वक्त मे एसोसिएशन ने उन घरों मे जहाँ न तो राशन का इन्तेज़ाम है और न ही पैसों का इंतेज़ाम है जो तस्दीक शुदा (TESTED) हैं, उन मुस्तहक और ज़रूरतमन्द सैंकड़ों लोगों को शहर के अलग अलग इलाकों मे व शहर से 50 किमी दूर रठगाव जाकर राशन के सामान की किट पहुँचायी गयी।जिसमे प्रत्येक राशन किट मे 5 किलो आटा,2 किलो चावल,एक किलो दाल,एक किलो तेल,एक किलो नमक,1 किलो शक्कर,चाय की पत्ती आदि फैज़ाने ग़रीब नवाज़ एसोसिएशन की टीम ने बाँटा।
एसोसिएशन के संस्थापक/महासचिव अयाज़ अहमद चिश्ती ने बताया कि ये प्रोग्राम के माध्यम से मानवता की खिदमत करने का संदेश दिया जाता है व सरकारे दो आलम सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम हज़रत मोहम्मद साहब मोहसिन इंसानियत रहमतुल्लिल आलमीन बनाकर दुनिया मे तशरीफ़ लाए और इंसानो व इंसानियत की खिदमत करने का पैगाम दिया व ग़रीबों, यतीमो, बेवाओं, बेसहारा लोगों की मदद करने का पैगाम दिया अपने नबी की सुन्नत अदा करते हुए उनकी विलादत(जन्मदिन) पर हर साल की तरह इस बार भी फैज़ाने ग़रीब नवाज़ एसोसिएशन की जानिब से शहर से दूर गाँव जाकर गरीब परिवारों को राशन किट बाँटी गई ।
जिसमे मुख्य रूप से संस्था के संस्थापक/महासचिव अयाज़ अहमद चिश्ती,कोषाध्यक्ष मोहम्मद अलीम अशरफ चिश्ती, उपाध्यक्ष मसूद अहमद मुन्ना लीबिया,मेडिकल एडवाइज़र रियाज़ चिश्ती,फरहत अहमद चिश्ती,उपाध्यक्ष मसूद अहमद (मुन्ना लीबिया),सर्किय व वरिष्ठ सदस्य ज़ुबैर खान सक़लैनी, इब्राहीम अशरफ,अनवार अहमद चिश्ती,फाखिर अबरार,लेडीज़ विंग की अध्यक्ष नुसरत इरम चिश्तिया, वरिष्ठ सदस्य अब्दुल वहीद क़ादरी,मोहम्मद अदनान आदि उपस्थित रहे।

Filed Under: Kanpur News

लोगो कि आस्था व श्रद्धा के केंद्र परमट मन्दिर में हुई चोरी का ग्वालटोली पुलिस ने किया खुलासा चोरी गए छत्र व मुकुट बरामद

October 15, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

शावेज़ आलम✍️✍️✍️

जाने किसने कि थी भगवान के घर चोरी👇👇👇

घटना के 24 घण्टे के अंदर पुलिस ने अभियुक्त को दबोचा -अभियुक्त की पहचान सचिन वर्मा जनपद उन्नाव निवासी के रूप में हुई

घटना की जांच के लिये थाना प्रभारी ने गठित की थी जांच टीम -चार सदस्यीय टीम ने चोरी गया माल किया बरामद

कानपुर । लोगों की आस्था व श्रद्धा के केंद्र परमट मंदिर से चोरी गए क्षत्र व मुकुट को थाना ग्वालटोली पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर बरामद कर लिया । पुलिस ने अभियुक्त को भी दबोच लिया है । पकड़े गए अभियुक्त से पुलिस पूछताछ कर रही है । घटनाक्रम के मुताबिक वादी राकेश गिरी निवासी परमट थाना ग्वालटोली की तहरीर के आधार पर अज्ञात चोर द्वारा परमट मन्दिर से शनि देव महाराज का मुकट चांदी का चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में व रीता मिश्रा निवासी गणेश घाट परमट मन्दिर की लिखित तहरीर के आधार पर अज्ञात चोर द्वारा परमट मन्दिर परिसर में स्थित राणी सती दादी मन्दिर से राणी सती माता का छत्र चाँदी का चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में पंजीकृत कराया गया था । प्रभारी निरीक्षक थाना ग्वालटोली द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए एक चार सदस्यीय टीम का गठन किया गया , जिसका नेतृत्व उ0 नि0 मणिशंकर मिश्रा के द्वारा किया जा रहा था । टीम ने शुक्रवार सुबह करीब 10.30 बजे परमट घाट के किनारे चौकी क्षेत्र परमट थाना ग्वालटोली कानपुर नगर से दोनो घटनाओं में चोरी गये माल के 24 घंटे के अंदर पकड़ लिया गया । पकड़े जाने पर उक्त अभियोग में चोरी किये गये चांदी के मुकुट व अन्य जेवरात बरामद हुआ तथा अभियुक्त ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया । अभियुक्त की पहचान सचिन वर्मा निवासी थाना ओरास जिला उन्नाव के रूप में हुई । अभियुक्त के पास से एक छत्र डिजाइनदार सफेद धातु चांदी जैसा व एक मुकुट सफेद धातु चांदी का बरामद हुआ ।

Filed Under: Crime

लोगो कि आस्था व श्रद्धा के केंद्र परमट मन्दिर में हुई चोरी का ग्वालटोली पुलिस ने किया खुलासा चोरी गए छत्र व मुकुट बरामद

October 15, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

शावेज़ आलम✍️✍️✍️

जाने किसने कि थी भगवान के घर चोरी👇👇👇

घटना के 24 घण्टे के अंदर पुलिस ने अभियुक्त को दबोचा -अभियुक्त की पहचान सचिन वर्मा जनपद उन्नाव निवासी के रूप में हुई

घटना की जांच के लिये थाना प्रभारी ने गठित की थी जांच टीम -चार सदस्यीय टीम ने चोरी गया माल किया बरामद

कानपुर । लोगों की आस्था व श्रद्धा के केंद्र परमट मंदिर से चोरी गए क्षत्र व मुकुट को थाना ग्वालटोली पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर बरामद कर लिया । पुलिस ने अभियुक्त को भी दबोच लिया है । पकड़े गए अभियुक्त से पुलिस पूछताछ कर रही है । घटनाक्रम के मुताबिक वादी राकेश गिरी निवासी परमट थाना ग्वालटोली की तहरीर के आधार पर अज्ञात चोर द्वारा परमट मन्दिर से शनि देव महाराज का मुकट चांदी का चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में व रीता मिश्रा निवासी गणेश घाट परमट मन्दिर की लिखित तहरीर के आधार पर अज्ञात चोर द्वारा परमट मन्दिर परिसर में स्थित राणी सती दादी मन्दिर से राणी सती माता का छत्र चाँदी का चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में पंजीकृत कराया गया था । प्रभारी निरीक्षक थाना ग्वालटोली द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए एक चार सदस्यीय टीम का गठन किया गया , जिसका नेतृत्व उ0 नि0 मणिशंकर मिश्रा के द्वारा किया जा रहा था । टीम ने शुक्रवार सुबह करीब 10.30 बजे परमट घाट के किनारे चौकी क्षेत्र परमट थाना ग्वालटोली कानपुर नगर से दोनो घटनाओं में चोरी गये माल के 24 घंटे के अंदर पकड़ लिया गया । पकड़े जाने पर उक्त अभियोग में चोरी किये गये चांदी के मुकुट व अन्य जेवरात बरामद हुआ तथा अभियुक्त ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया । अभियुक्त की पहचान सचिन वर्मा निवासी थाना ओरास जिला उन्नाव के रूप में हुई । अभियुक्त के पास से एक छत्र डिजाइनदार सफेद धातु चांदी जैसा व एक मुकुट सफेद धातु चांदी का बरामद हुआ ।

Filed Under: Uncategorized

  • « Previous Page
  • 1
  • …
  • 43
  • 44
  • 45
  • 46
  • 47
  • …
  • 330
  • Next Page »

INTERNATIONAL NEWS

पूर्वजों की मुक्ति को लगाई गंगा में डुबकी

मैप एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जश्ने परवाज 2022 का हुआ आगाज

वसीम रिज़वी ने मुल्क में बद अमनी इंतेशार व इफ्तेराक़ फैलाने की मज़मूम हरकत की है-ख़ानक़ाह सफ़विया,सफ़ीपुर

उर्स गरीब नवाज पर राजिस्थान सरकार की पाबंदी, हयात ज़फ़र ने मुख्यमंत्री को लिखा खत

साहिल बी० श्रीवास्तव बने नेशनल ह्यूमन राइट्स कॉंफिडरेशेन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी

SPECIAL NEWS

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

ओम जन सेवा संस्थान द्वारा लगाया गया ब्लड डोनेशन कैंप

कानपुर मेट्रो: चुन्नीगंज से लॉन्चिंग को तैयार ‘नाना’ टनल बोरिंग मशीन; लॉन्चिंग शाफ़्ट से नीचे उतारा गया

महिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र गोरखपुर द्वारा गांधी शिल्प बाजार का किया गया आयोजन

वर्ष 2023 में भारतीयों को हज की यात्रा पर जाने की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु,अंतिम तिथि 10 मार्च 2023 है

NATIONAL NEWS

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर हाई अलर्ट: महाकुंभ को लेकर सुरक्षा इंतजाम सख्त

डीटीएस में हज यात्रियों के लिए निशुल्क आवेदन की सुविधा

आईरा प्रेस क्लब ने प्रदेश कार्यालय नौबस्ता और घण्टा घर मे किया झंडा रोहण

आईरा प्रेस क्लब कार्यालय में 73वां गणतंत्र दिवस मनाया गया

समाजवादी युवा जन सभा ने योगी सरकार के खिलाफ चलाया हस्ताक्षर अभियान

CRIME NEWS

दिल्ली से लखनऊ जा रही महिला यात्री का चोरी हुआ बैग बरामद, जीआरपी कानपुर सेंट्रल ने दिखाई तत्परता

थाना सेन पश्चिमपारा की रात्रि गश्त की खुली पोल, कई निर्माणाधीन मकानों में हुई चोरी

मंगेतर को गोली मार कर हत्या करने वाला आरोपी पूर्व पुजारी गिरफ्तारी, हरबंश मोहाल पुलिस को मिली सफलता

कानपुर पुलिस ने शातिर चोरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा

कानपुर: गोल्डी मसाले की दुकान पर लाखों की चोरी, व्यापारियों में आक्रोश

KANPUR NEWS

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने गुमशुदा महिला को किया बरामद

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

प्रवासियों की सुविधा के लिए नई पहल: कानपुर से नई दिल्ली तक होली विशेष रेल सेवा

HEALTH NEWS

गैस्ट्रो लिवर हॉस्पिटल ने आयोजित की प्रथम क्लिनिकल अपडेट कांफ्रेंस, चिकित्सा जगत को मिली नई दिशा

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

डीटीएस में निशुल्क दंत चिकित्सा कैम्प का आयोजन हुआ

जश्ने ईद ए मिलादुन्नबीﷺ के मौके पर रक्तदान शिविर वा हेल्थ-चेकअप कैम्प का हुआ आयोजन

सामाजिक कार्यों में अग्रणी ओम जन सेवा संस्थान की टीम ने चाय बिस्किट किया वितरण

UTTAR PRADESH NEWS

IKAAI फैशन और लाइफस्टाइल एक्जीबिशन ने कानपुर में बिखेरा जलवा

करौली शंकर महादेव का मेमोरी प्यूरिफिकेशन प्रोग्राम MP2 का प्रथम कार्यक्रम संपन्न

दोबारा काॅपी चेक करने की मांग को लेकर बीएएमएस छात्रों ने किया प्रदर्शन

सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए साइकिल पर लगाए रिफ्लेक्टिव स्टीकर

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा की तारीख घोषित की

© 2025 UNT News. All Rights Reserved · Log In

Built on WordPress with the Terragon Child Theme for the Genesis Framework
© Copyright All Rights Reserved. 2017 UNT News Powered By Webcure