कानपुर । भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी केंद्र कमेटी के आवाहन पर पूर्व सांसद सुभाषिनी अली के नेतृत्व में बढ़ती महंगाई के खिलाफ यात्रा कर देशव्यापी विरोध दिवस मनाया गया । यात्रा का शुभारंभ सब्जी मंडी डिप्टी का पडाव चौराहा अफीम कोठी झकरकटी आदि चौराहों पर महंगाई के खिलाफ पद यात्रा निकाली। सुभाषिनी अली ने कहा कि बढ़ती हुई महंगाई ने लोगों का जीना हराम कर दिया है गरीब को दो वक्त की रोटी जुटाना मुश्किल हो गया है । इस अवसर पर सुभाषिनी अली, अमित केसरवानी अशोक तिवारी सीमा कटियार विनोद पांडे उमाकांत विश्वकर्मा मोहम्मद वसी , शिव कुमार ओम प्रकाश चंद्र, अवध बिहारी, गोविंद नारायण आदि लोग मौजूद रहे ।
ओम जन सेवा संस्थान द्वारा अनाथ आश्रम के बच्चों के संग मनाया गया दीपावली पर्व
जीवन मे हर सम्पन्न व्यक्ति केवल अपने लिये ही सोचता है, बहुत कम लोग है जो त्योहार पर गरीब, असहाय व जरूरतमंद की मदद करते है ,ऐसी ही एक संस्था ओम जन सेवा संस्थान हैं संस्था की अध्यक्षा शिव देवी अगहरि (सीमा) विगत चार साल से गरीब, असहाय व जरूरतमंद की मदद करती आ रही है ,आज दीपावली पर्व पर हिन्दू अनाथालय, लाटूश रोड में . अनाथ आश्रम के बच्चे के लिए कपड़े चॉकलेट, पटाखे ,मिठाई वितरण किया ।
ओम जन सेवा संस्थान की अध्यक्षा शिव देवी अगहरि ने कहा कि गरीबो की मदद करने पर अपार खुशी व आनन्द का अनुभव मिलता है, हर सम्पन्न व्यक्ति को आगे आकर ऐसी संस्थान की मदद करनी चाहिए, जिससे वह समाज को एक नई दिशा दिखा सके।
इस कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से ओम जन सेवा संस्थान के संरक्षक ,नगर निगम के उपसभापति पार्षद कैलाश पाण्डेय,मेजार योगेन्द्र सिह ,शिव देवी अगहरि (सीमा) आदि लोग मौजूद रहे

पालिका स्टेडियम में सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आयोजन
कानपुर । बीते रविवार को पार्षद मोहम्मद आमिर के तत्वाधान में पालिका स्टेडियम में एक सद्भावना मैत्री क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में कानपुर नगर महापौर श्रीमती प्रमिला पांडे, अति विशिष्ट अतिथि के रूप में शहर के वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ हेमंत मोहन, गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में वरिष्ठ होम्योपैथिक महिला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आरती मोहन, प्रशांत शर्मा साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में अमित पांडे प्रमोद विश्वकर्मा, अनुज अवस्थी, मोहम्मद आरिफ मार्टिन, उपस्थित रहे। टूर्नामेंट में सेमीफाइनल में निशा इलेवन, एसबी इलेवन, पालिका इलेवन, स्क्वायर इलेवन टीमों ने सद्भावना मैच खेला। एसबी इलेवन के कप्तान सल्लू को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर टूर्नामेंट के आयोजकों ने मुख्य अतिथि प्रमिला पांडे विशिष्ट अतिथि डॉ हेमंत मोहन, डॉक्टर आरती मोहन, प्रशांत शर्मा, अनुज अवस्थी, अमित पांडे, प्रमोद विश्वकर्मा, मोहम्मद आरिफ मार्टिन, लइक को सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त सौरभ देव, असरार खान, शहजादे, मोइन चौधरी, मोहम्मद इस्माइल, शाफेन, असद, लारी, बाबू भाई, आदि गणमान्य उपस्थित रहे। संवादाता दानिश खान
अखिल भारतीय सर्व धर्म महासभा उत्तर प्रदेश ने त्रिपुरा पर दिया ज्ञापन
कानपुर । देश की एकता अखंडता को तोड़ने की साजिश रच इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना भारत के राज्य त्रिपुरा में जारी है…जिससे पूरी दुनिया के अंदर हमारे मुल्क हिंदुस्तान के लोकतंत्र पर प्रश्नचिन्ह लग रहा है…त्रिपुरा के अंदर सोची समझी साजिश के तहत मुसलमानों को निशाना बनाकर कट्टरपंथी भगवा धारी गुंडे मुसलमानों के धार्मिक स्थल मस्जिदों दरगाह घरों में आग लगा रहे हैं…और चुन-चुन कर हत्याएं कर रहे हैं…सरकार नपुंसक बनी तमाशा देख रही है…गुंडे खुलेआम घूम रहे हैं….उन पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही जिससे लगातार उनके हौसले बुलंद हो रहे हैं….कट्टरपंथी सोच रखने वाले यह लोग देश के अंदर एकता भाईचारा सद्भावना को नहीं देखना चाहते हैं…हमेशा कभी रेलिया निकालकर महापुरुषों की शान में गुस्ताखियां करते हैं…कभी विशेष समुदाय को निशाना बनाकर आपत्तिजनक नारे लगाकर हमारी भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं… जिसकी नजीर त्रिपुरा जैसी घटना है…आज पूरा त्रिपुरा दंगे की आग में जल रहा है…सरकार दंगे को काबू करने में असफल है…ऐसी सरकार को तत्काल बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाना चाहिए और त्रिपुरा को सेना के हवाले किया जाए….जिससे वहां शांति और इंसाफ कायम हो सके महोदय हम अखिल भारतीय सर्व धर्म महासभा उत्तर प्रदेश के लोग 5 बिंदुओं पर आधारित ज्ञापन के माध्यम से आपसे मांग करते हैं…
त्रिपुरा में मुसलमानों के नरसंहार को फौरन रोका जाए राष्ट्रपति शासन लगा कर पूरे त्रिपुरा को सेना के हवाले किया जाए सोची समझी साजिश के तहत रैली निकालकर पैगंबर की शान में गुस्ताखी धार्मिक ग्रंथ को आग के हवाले कर दंगा करने वाले दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए त्रिपुरा के पीड़ितों को पूरी सुरक्षा दी जाए जिन लोगों का जान माल का नुकसान हुआ है…उनकी फैमिली के लोगों को उचित मुआवजा दिया जाए देश में सद्भावना एकता अखंडता को बचाने की हरसंभव कोशिश की जाए क्योंकि आने वाले दिली में देश के पांच महत्वपूर्ण राज्यों में चुनाव है… यह कट्टरपंथी संगठन के लोग नफरत का बीज बोकर इस तरह के हालात पैदा कर सकते हैं… ऐसे संगठनों पर तत्काल पाबंदी लगाई जाए संप्रदायिक दंगे में क्षतिग्रस्त धार्मिक स्थलों घरों दुकान व मकानों को पुनः निर्माण कराया जाए और नुकसान की भरपाई दंगाइयों संपत्ति जप्त कर वसूला जाए दोषियों पर रासुका लगा कर जेल भेजा जाए । मुख्य रूप से उपस्थित मुफ्ती साकिब अदीब श मिस्बाही शहर काजी कानपुर, महबूब आलम खान, इस्लाम खान, पादरी डायमंड युसूफ सर्व धर्म महासभा, उपाध्यक्ष सुरेश गुप्ता वरिष्ठ समाजसेवी, सरदार राजेंद्र सिंह नीटा अखलाक अहमद डेविड इस्लाम खान चिश्ती आदि लोग उपस्थित रहे।
संवादाता दानिश खान।
लोहा व्यापारियों ने सांसद को सौंपा ज्ञापन
कानपुर नगर के मध्य भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों से लोहा व्यापार को एक सुनियोजित एवं विकसित स्थान पर स्थानान्तरित करने हेतु वर्ष 1984 में लोहा व्यापार मण्डल के सहयोग से कानपुर विकास प्राधिकरण ने इस्पात नगर परियोजना सृजित की गई जो अनेक दौरो एवं बाधाओं से गुजरते हुए के डी ए की अकणर्मता के कारण आवंटी व्यापारी अपना व्यापार स्थानान्तरित करने में सफल नहीं हो पा रहे है । लगभग 35 वर्षों के एक लम्बे कार्यकाल में के०डी०ए० अभी भी इस्पात नगर के विकास कार्य पूर्ण नहीं करा सकी जबकि लोहा व्यापार मण्डल द्वारा समय-समय पर विकास कार्य पूर्ण कराने के लिये तथा पूर्व में आवंटित भूखण्डो को फ्रीहोल्ड करने का आग्रह करता रहा है । मानचित्र स्वीकृत कराने पर भारी भरकम अनिर्माण शुल्क की मांग के डी ए द्वारा किये जाने के फलस्वरूप मानचित्र भी स्वीकृत नही हो पा रहे है । उसे भी करने में लगभग 35 वर्ष लग गये । के0डी0ए ने विभिन्न विकास कार्यों के लिये धन आवंटित किये । ठेकेदारों को काम दिया गया परन्तु स्थलीय निरीक्षण पर विकास नही पाये गये बल्कि कागज में ही होकर अवशेष रह गये । अवशेष विकास कार्यों की जानकारी मण्डल स्तर समय समय पर दिये गये अनेक पत्रों के माध्यम से दी जाती रही है जिसे आज भी मौका निरीक्षण कर पुष्टि की जा सकती है । योजना नगर निगम को हस्तान्तरित कर केडीए अपूर्ण रह गये विकास कार्यों से अपने को मुक्त करना चाहती है तथा अनिर्माण शुल्क के नाम पर नजायज धन वसूल करना चाहती है । केडीए बोर्ड के उक्त निर्णय लिये जाने की तिथि दिनांक 26.03.2021 तक अनिर्माण शुल्क न लेने का निर्णय करना न्यायोचित होगा ।निवेदन है कि बिना अनिर्माण शुल्क लिये मानचित्र स्वीकृत करने हेतु 06 माह का समय उपलब्ध कराया जाये ताकि आवंटी व्यापारी मानचित्र स्वीकृत कराकर निर्माण करा सके और अपना व्यापार स्थानान्तरण कर सके तथा निर्णय की सूचना प्रत्येक आवंटी व्यापारी को के डी ए स्तर से प्रेषित की जाये।
एम. के. गर्ग थे सस्ते और सुलभ न्याय के अगुआ कार
कानपुर । मशहूर समाजसेवी वरिष्ठ अधिवक्ता एम के गर्ग की पुण्य तिथि मना किया गया नमन । सर्वप्रथम भारतीय अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष उमेश द्विवेदी ने उनके चित्र पर माल्यार्पण करते हुए बताया कि एम के गर्ग ने अपना पूरा जीवन मजदूरों दलितों और वंचितों को सस्ते और सुलभ न्याय दिलाने में लगाया था । संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया की दीवानी और रेंट के नामचीन अधिवक्ता एम के गर्ग को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम उनके आदर्शों पर चल सभी को सस्ता व सुलभ न्याय दिलाने में अपना योगदान दे।पं रवीन्द्र शर्मा संयोजक अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति ने मुख्य अतिथि उमेश द्विवेदी व आयोजक नरेंद्र सिंह तोमर का माला पहनाकर स्वागत किया ।
सभी ने गर्ग साहब को अपनी अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्रमुख रूप से पं रवीन्द्र शर्मा राजीव यादव संजीव कपूर मो तौहीद बलवीर यादव अंकुर गोयल विष्णु वर्मा संगीता अग्रवाल अमूल्य वर्मा विनय त्रिपाठी बिंदु गौतम सरदार हरप्रीत सिंह राजा राम राठौर निधि पांडे शुभा बाजपेई आदि रहे ।
आकाश इंस्टीट्यूट की छात्रा तनिष्का ने कानपुर में टॉप किया एनईईटी यूजी 2021
कानपुर । शहर में आकाश इंस्टीट्यूट के छात्र तनिष्का और सादीमा खान ने प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा (NEET) UG 2021 के परिणाम में क्रमशः प्रभावशाली AIR 444 और AIR 583 हासिल करके इंस्टीट्यूट को गौरवान्वित किया है, जो कि उनके माता-पिता और संस्थान के पूरे स्टाफ के लिए उत्साहजनक है । नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कल रात परिणामों की घोषणा की तनिष्का और सादीमा ने दुनिया की सबसे कठिन प्रवेश परीक्षा माने जाने वाले NEET को क्रैक करने के लिए दो साल के क्लासरूम प्रोग्राम में आकाश इंस्टीट्यूट में दाखिला लिया । उन्होंने जेईई में टॉप पर्सेंटाइल की कुलीन सूची में अपने प्रवेश का श्रेय अवधारणाओं को समझने के उनके प्रयासों और उनके सीखने के कार्यक्रम के सख्त पालन को दिया। “हम आभारी हैं कि आकाश इंस्टीट्यूट ने दोनों में हमारी मदद की है । लेकिन इंस्टीट्यूट से सामग्री और कोचिंग के बिना, हम कम समय में विभिन्न विषयों में कई अवधारणाओं को नहीं समझ पाते उन्होंने कहा आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) के मैनेजिंग डायरेक्टर, आकाश चौधरी ने तनिष्का और सादीमा को बधाई देते हुए कहा हम तनिष्का और सादीमा को उनके अनुकरणीय उपलब्धि के लिए बधाई देते हैं । देश भर से कुल 16 लाख से अधिक छात्र NEET 2021 के लिए उपस्थित हुए । उनकी उपलब्धि उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के साथ-साथ उनके माता-पिता के समर्थन को भी दर्शाती है । हम उनके भविष्य के प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं देते हैं ।”
उन्होंने कहा कि महामारी से प्रभावित शैक्षणिक वर्षों के दौरान, आकाश इंस्टीट्यूट ने छात्रों को NEET में टॉप पर्सेंटाइल स्कोर करने के लिए कठिन परिश्रम किया। “हमने अपने छात्रों के लिए हमेशा उपलब्ध रहने के लिए अपनी डिजिटल उपस्थिति को आगे बढ़ाया। हमने अध्ययन सामग्री और प्रश्न बैंकों को ऑनलाइन उपलब्ध कराया। हमने परीक्षा की तैयारी और समय प्रबंधन कौशल पर कई आभासी प्रेरक सत्र और सेमिनार आयोजित किए ।
भारत विकास परिषद ब्रह्मा व्रत प्रांत द्वारा आयोजित प्रांतीय महिला सम्मेलन “समन्वय” में डॉक्टर आरती मोहन हुई सम्मानित
कानपुर । बीते दिनांक 31 अक्टूबर 2021 दिन रविवार को अग्रसेन भवन के ब्लॉक किदवई नगर में भारत विकास परिषद के ब्रह्मा व्रत प्रांत द्वारा प्रांतीय महिला सम्मेलन समन्वय का आयोजन किया गया जिसमें शहर की मशहूर होम्योपैथिक चिकित्सक डॉक्टर आरती मोहन का महिलाओं से संबंधित कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर सहभागिता के लिए एवं महिलाओं से जुड़ी हुई समस्याओं को सामाजिक मंचों पर दृढ़ता से रखने के लिए सम्मान किया गया ।।इस अवसर पर मुख्य अतिथि कमलावती सिंह, सुबुही खान सुप्रसिद्ध सोशल वर्कर एवं मोटिवेशनल स्पीकर, डॉक्टर आरबी श्रीवास्तव राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, श्री विक्रांत खंडेलवाल संगठन मंत्री भारत विकास परिषद, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरिद्वार, श्री मुकेश जैन राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री, श्रीमती रूपम तिवारी रीजनल मंत्री महिला एवं बाल विकास प्रदेश उपाध्यक्ष बीजेपी, विशिष्ट अतिथि डॉ मधु वत्स, पर्यावरणविद, कुमारी मुदिता मिश्रा राष्ट्रीय युवा संसद 2021 विजेता, एवं श्रीमती निधि गुप्ता एसआई, बीजेपी के प्रांतीय अध्यक्ष अमित अग्रवाल, प्रांतीय महासचिव अशोक कुमार, त्रिपाठी, प्रांतीय कोषाध्यक्ष राजेंद्र कुमार गुप्ता एवं प्रांतीय महिला संयोजक श्रीमती अंकुर निगम उपस्थित रहे।
संवाददाता दानिश खान
श्री नैना फाउंडेशन के तत्वाधान में लेट्स कुक क्विक रेसिपी में किंग प्रतियोगिता और स्पेशल बच्चो द्वारा बनाए गए हेंडीक्राफ्ट वस्तुओं की बिक्री ओर प्रदर्शन का आयोजन
कानपुर । कैलिफोर्निया रिपब्लिक होटल गुमटी नंबर 5 में किया गया कुकिंग में सहयोगी संस्था सुनीता किचन रही
कुकिंग प्रतियोगिता का निर्णय रॉयल क्लिफ के देवेश तिवारी,और मुरारी जी द्वारा किया गया । जिसमे रजनी प्रथम स्थान पर द्वितीय स्थान पर अदलीव ओर तृतीय स्थान पर नीलम रहीं बच्चों में कृतिका अग्रवाल अव्वल रही वही संस्था की अध्यक्ष दिप्ती शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य स्पेशल बच्चों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ना ओर उनकी कला के द्वारा बच्चों को आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाना है पिछले कई सालों से इन बच्चों के लिए यह संस्था कार्य कर रही है संस्था में मुख्य रूप से गोपाल तुलस्यान आदित्य पोद्दार ओपी अग्रवाल उपेंद्र मिश्र,मुख्य अतिथि के रूप में नैहा कटियार मौजूद रहे मंजू आनंद सुनीता श्रीवास्तव, कंचन, चंद्रलता मिश्र,माला सिंह,इला बाजपाई ,विनीता अग्रवाल,पूजा गुप्ता,ज्या गुप्ता, दिप्ती दुबे,प्रभा पांडे,आयशा,नितिन,नैना,दिव्या,
पार्थ,मानसी मीनाक्षी उपस्थित रहे ।
संवाददाता दानिश खान
त्रिपुरा को सेना के हवाले करें – मोहम्मदी यूथ ग्रुप
कानपुर । मोहम्मदी यूथ ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड के नेतृत्व में त्रिपुरा में भाजपा सरकार के संरक्षण में चल रही हिंसा पर नियंत्रण करने व हिंसा के दोषियों पर कार्यवाही को लेकर सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी कार्यालय में जिलाधिकारी से मिला व महामहिम राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा ।
प्रतिनिधि मण्डल जिलाधिकारी विशाख जी से मिला व उनको बताया कि त्रिपुरा में पिछले एक सप्ताह से हिंसा हो रही है मुसलमानों के घरों उनकी दुकानो व धार्मिक स्थलो में तोड़फोड़ के साथ आग के हवाले किया जा रहा है लेकिन त्रिपुरा की भाजपा सरकार हमला करने वालों को ही संरक्षण दे संविधान की शपथ लेकर कानून की धज्जियां उड़ा रही है जो सरकार अपने राज्य के नागरिकों को सुरक्षा नही दे सकती उस सरकार को बर्खास्त कर त्रिपुरा को सेना के हवाले कर देना चाहिए । हिंसा के दौरान अपनी ज़िम्मेदारियों को न निभाने, हिंसा को उकसाने व मूकदर्शक बने रहने वाले प्रशासनिक अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर कार्यवाही हो, त्रिपुरा सरकार नागरिकों के आर्थिक नुकसानों की क्षतिपूर्ति करें, धार्मिक स्थलों मस्जिदो-मज़ारो का पुनर्निर्माण कराने के साथ सरकार व पुलिस का रवैया हिंसा को बढ़ावा देने से त्रिपुरा में भय अराजकता का माहौल है जिससे त्रिपुरा के मुसलमान पलायन को मजबूर हो रहे है इनके लिए जो ज़िम्मेदार है उन पर कार्यवाही हो, सोशल मीडिया पर देश के मुसलमानों के खिलाफ नफरत भरे संदेश प्रसारित करने वाले संगठनो और व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही हो, संविधान की मूल भावना व जिन आदर्शों को लेकर देश के प्रथम कानून मंत्री भीमराव अम्बेडकर ने संविधान की रचना की थी त्रिपुरा की हिंसा उसके भी खिलाफ है देश के 20 करोड़ मुसलमानों के साथ अमन पसंद आवाम को भी गहरी चोट पहुंची है उनकी नाराज़गी त्रिपुरा सरकार के साथ केंद्र की मोदी सरकार से भी है, अपने ही देश में मुसलमानों के साथ ऐसी हिंसी गाँधी-नेहरु, अम्बेडकर-कलाम, भगत-अशफाक, पटेल-गफ्फार के देश में त्रिपुरा के मुसलमानों की शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य व उनके बच्चों पर खराब प्रभाव पड़ रहा है उनमें डर की भावना पैदा हो रही है। प्रतिनिधि मंडल ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी विशाख जी को सौपा जिलाधिकारी ने ज्ञापन आज ही राष्ट्रपति भवन भेजने का भरोसा दिया।
प्रतिनिधि मंडल मे मुख्य रुप से इखलाक अहमद डेविड, महबूब आलम खान, अयाज़ अहमद चिश्ती, हाजी सलाउद्दीन अंसारी, मोहम्मद इमरान खान, मुस्लिम आज़ाद, निसार अहमद, सैय्यद नवाब फखरुद्दीन, निसार सिद्दीकी आदि लोग मौजूद थे।
- « Previous Page
- 1
- …
- 41
- 42
- 43
- 44
- 45
- …
- 330
- Next Page »