कानपुर । हजरत बड़े पीर साहब गौसे आज़म की याद में मरकजी जुलूस जुलूस-ए- गौसिया अपनी शानो शौकत के साथ कर्नलगंज तिकुनिया पार्क से आल इण्डिया सुन्नी जमीयतुल उलमा के नेतृत्व व अंजुमन गौसिया के तत्वाधान में आरम्भ हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में कर्नलगंज क्षेत्राधिकारी त्रिपुरारी पांडे, पार्षद भोलू, और कमेटी के लोगों ने जुलूस ए गौसिया को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जुलूस शहर के विभिन्न क्षेत्रों जैसे तिकुनिया पार्क लकरमंडी यतीमखाना तलाक महल बेकन गंज रूपम चमन गंज हलीम कॉलेज तिकुनिया पुरवा आलम मार्केट बाँसमण्डी इफ्तिखारबाद नई सड़क आदि इलाकों से होता हुआ लकड़ मंडी में समाप्त हुआ । जगह जगह अकीदत मन्दो ने जुलूस का इस्तकबाल किया फूलों से वर्षा करी और लंगर भी तक्सीम किया जुलूस के साथ भारी मात्रा में पुलिस फोर्स उपस्थित रहा ।
संवादाता दानिश खान।