• Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

UNT News

Uddhog Nagri Times

UNT NEWS

Breaking News

आइए हम बनाए स्वच्छ भारत
  • Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

जुलूस ए गौसिया को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

November 17, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । हजरत बड़े पीर साहब गौसे आज़म की याद में मरकजी जुलूस जुलूस-ए- गौसिया अपनी शानो शौकत के साथ कर्नलगंज तिकुनिया पार्क से आल इण्डिया सुन्नी जमीयतुल उलमा के नेतृत्व व अंजुमन गौसिया के तत्वाधान में आरम्भ हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में कर्नलगंज क्षेत्राधिकारी त्रिपुरारी पांडे, पार्षद भोलू, और कमेटी के लोगों ने जुलूस ए गौसिया को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जुलूस शहर के विभिन्न क्षेत्रों जैसे तिकुनिया पार्क लकरमंडी यतीमखाना तलाक महल बेकन गंज रूपम चमन गंज हलीम कॉलेज तिकुनिया पुरवा आलम मार्केट बाँसमण्डी इफ्तिखारबाद नई सड़क आदि इलाकों से होता हुआ लकड़ मंडी में समाप्त हुआ । जगह जगह अकीदत मन्दो ने जुलूस का इस्तकबाल किया फूलों से वर्षा करी और लंगर भी तक्सीम किया जुलूस के साथ भारी मात्रा में पुलिस फोर्स उपस्थित रहा ।

संवादाता दानिश खान।

Filed Under: Kanpur News

बाल दिवस के अवसर पर आज ओम जन सेवा संस्थान द्वारा सिद्धनाथ घाट के पास गरीब बच्चों को कपड़े वितरण किए गए

November 16, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

आज बाल दिवस के मौके पर समाजसेवी संस्था ओम जन सेवा संस्थान के द्वारा गरीब बस्ती में रहने वाले बच्चों के लिए सर्दी से बचने के लिए कपड़े जूते चप्पल जैकेटऔर स्वेटर बांटे गए दरअसल कानपुर के सिद्धनाथ घाट के किनारे रहने वाले ऐसे बच्चे बस्ती में रहते हैं और समाज सेवी संस्था के द्वारा अक्सर कभी चिप्स बिस्किट लंच पैकेट बच्चों के खाने की चीज बाटती रहती है गर्म कपड़े पाकर बच्चे बहुत खुश हुए ओम जन सेवा संस्थान लगातार 4 सालों से काम कर रही है और गरीब परिवार को जो मदद हो सके वह संस्था द्वारा की जाती है इस कार्यक्रम में ओम जन सेवा संस्थान की संस्थापक/ अध्यक्ष शिव देवी अग्रहरि (सीमा), लक्ष्मी गुप्ता अर्पणा ,धर्मेंद्र गुप्ता, सचिन आदि लोग मौजूद रहे

Filed Under: Entertainment, Home Post, Kanpur News, Special

जुलूस ए गौसिया टूटी सड़को से निकलेगा !

November 15, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर 15 नवम्बर पीरो के पीर बड़े पीर हज़रत शेख अब्दुल कादिर जिलानी (रह०अलै०) की याद मे उठने वाला कानपुर शहर का दूसरा सबसे बड़ा जुलूस कर्नलगंज से निकलेगा जुलूस 17 नवम्बर दिन बुधवार बाद नमाज़ ए ज़ोहर दोपहर 1.30 बजे कर्नलगंज तिकुनिया पार्क से रवाना होगा उसी की तैयारियों को लेकर मोहम्मदी यूथ ग्रुप के ओहदेदारानो /मेम्बरों ने जुलूस के रुटों का निरीक्षण किया व कर्नलगंज मे बैठक कर सभी व्यवस्था दुरुस्त कराने के निर्देश विभागों को देने की मांग जिलाधिकारी से की।
मोहम्मदी यूथ ग्रुप के ओहदेदारानो/मेम्बर ज़ोहर की नमाज़ के बाद खानकाहे हुसैनी से कर्नलगंज तिकुनिया पार्क पहुँचे जहां से जुलूस ए गौसिया की शुरुआत होनी है सड़को की खराब दशा देखकर निरीक्षण टीम हैरान थी वहां पैदल चलना दूभर था जुलूस ए गौसिया कैसे निकलेगा जुलूस की शुरुआत जहां से होनी है वहां की यह दशा है बुधवार को जुलूस को खुदी सड़को व गंदगी से होकर जाना होगा ?
निरीक्षण टीम ने रेडीमेड मार्केट, कारी साहब का पार्क, चूड़ी मोहाल, गुलाब घोसी मस्जिद, मोहम्मद अली पार्क, अजमेरी चौराहा, फहीमाबाद पोस्ट आफिस, इकबाल लाइब्रेरी, बांसमण्डी, इफ्तिखाराबाद, रजबी रोड, नई सड़क, पेंचबाग, दादा मियाँ चौराहा, तलाक महल, बेकनगंज रेडीमेड मार्केट, डा० बेरी का चौराहा, रहमानी मार्केट, कास्ताना रोड से तिकुनिया पार्क तक निरीक्षण किया।
निरीक्षण करने के साथ लोगों से जुलूस मे अदबो एहतिराम से शामिल होने, ऐसा नारा न लगाने जिससे किसी की भी भावनाओं को ठेस पहुंचे, जिला प्रशासन का पूरा सहयोग करने की गुज़ारिश करते चल रहे थे। जुलूस के रुटों पर अतिक्रमण, टूटी पाइप लाइन व सड़कों पर कूड़े के ढ़ेर लगे दिखे व गंदगी दिखी। निरीक्षण के बाद कर्नलगंज मे बैठक कर जुलूस से पूर्व सड़कों की खराब दशा सुधारने, मुस्लिम बाहुल्य इलाकों व जुलूस के मार्गों की साफ सफाई कराने, खुले मेनहोलों को ढ़कने, टूटी पाइप लाइनों को दुरुस्त कराने के निर्देश सम्बन्धित विभागों को देने की मांग जिलाधिकारी से की।
निरीक्षण व बैठक मे इखलाक अहमद डेविड, मुरसलीन खाँ भोलू, सैय्यद शादाब अली, हाजी भूरे, युसुफ प्रधान, अज़हर अहमद, मोनू सोलंकी, शादाब अंसारी, मोहम्मद सलीम, परवेज़ आलम, अदनान निज़ामी, अफज़ाल अहमद, एजाज़ रशीद, चाँद बाबू, शमशुद्दीन, शकील अहमद, हाजी शाबान, अयाज़ चिश्ती, तौफीक रेनू, रईस अहमद, मोहम्मद तहसीन, मोहम्मद हफीज़, अबरार वारसी आदि मुख्य थे।

Filed Under: Uncategorized

विश्व निमोनिया दिवस पर दी जानकारी

November 15, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

आरएनए वायरस का म्यूटेट होना है निमोनिया मरीज के लिए खतरनाक

वायरल निमोनाइटिस में निसंकोच अपनाएं होम्योपैथिक दवाएं

वायरल निमोनाइटिस के साथ हाई ग्रेड फीवर और प्लेटलेट कम हो तो होम्योपैथिक दवाई नेट्रम सल्फ, आर्सेनिक एल्बम एवं डलकामारा खाए

कानपुर । विश्व निमोनिया दिवस के अवसर पर आज आरोग्यधाम ग्वालटोली में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बोलते हुए आरोग्य धाम के वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ हेमंत मोहन ने बताया की बदलते मौसम में 1 वर्ष से 5 वर्ष की उम्र के बच्चे एवं 60 वर्ष के ऊपर के बुज़ुर्ग निमोनिया के सबसे सरल शिकार होते हैं इस समय डेंगू एवं कोरोना काल में निमोनाइटिस एक साधारण लक्षण हो गया है जिसमें अगर प्लेटलेट काउंट कम हो जाए तो यह मरीज के लिए बहुत ही घातक स्थिति हो सकती है। डॉ हेमंत मोहन ने बताया की बदलते मौसम में बिल्कुल भी लापरवाही ना बरतें पूरे कपड़े पहन कर ही बाहर निकले एवं एंटीबायोटिक का सेवन ना करें। होम्योपैथिक पद्धति में वायरल निमोनाइटिस का अचूक इलाज है। आरोग्यधाम की वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आरती मोहन ने गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को निमोनिया से बचने एवं विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी।
उन्होंने बताया कि अगर गर्भधारण के समय मां को निमोनिया हो जाता है तो उसका असर होने वाले बच्चे की प्रतिरोधक क्षमता पर पड़ता है। साथ ही उन्होंने बच्चों को मास्क पहनने एवं सर्दी खांसी जुकाम के रोगियों से दूर रहने की सलाह दी एवं प्रचुर मात्रा में फल एवं हरी सब्जियों का सेवन करने की सलाह दी । कार्यक्रम में श्रुति सैनी, सौम्या आदि उपस्थित रहे। संवादाता दानिश खान..

Filed Under: Health News

निक्स रिकॉर्ड द्वारा फैशन मॉडलिंग शो हुआ संपन्न

November 12, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । शहर में आज आशीष गार्डन काकादेव में निक्स रिकॉर्ड के द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम फैशन मॉडलिंग शो मिस्टर एंड मिस टीन कानपुर सफलता पूर्वक हुआ इस इवेंट के ऑर्गेनाइजर निखिल कुमार जी ने बताया कि यह जो शो है वह टीनएजर्स के लिए है जिसमें 13 साल से लेकर के 19 साल तक के बच्चों ने पार्टिसिपेट किया इस शो में लगभग 20 से 25 बच्चों ने भाग लिया उन्होंने अलग-अलग रूप की प्रतिभाओं से अपना टैलेंट दिखाया । इस शो के विजेता मिस् टीन कानपुर आकांक्षा ओमर और मिस्टर टीन कानपुर करण सिंह रहे। इस कार्यक्रम में सम्मिलित बाउंसर प्रोडक्शन से मोहम्मद तालिब एंड भास्कर राठौर जनता वेलफेयर फाउंडेशन से गौरव सिंह कटियार, मृदुल राठौर प्रदीप सिंह ,नितिन तिवारी, कनिष्का त्रिवेदी , दीपक परवानी और हीर परवानी पीएसपी प्रोडक्शन से पुष्पेंद्र सिंह परिहार , कानपुर प्रेम प्रोडक्शन से रजत जी रहे मुख्य अतिथि के रूप में अरविंद सिंह जी और कोरियोग्राफर सचिन सिंह टीम मेंबर शिवम यादव (सोलोशूट फोटोग्राफर), प्रदीप सिंह ,साक्षी शर्मा ,अभिनव सिंह ,शांतनु अग्निहोत्री आदि लोग उपस्थित रहे ।
संवादाता दानिश खान

Filed Under: Entertainment

मुख्यमंत्री आदित्याथ की गरिमामयी उपस्थिति में शुरू हुआ कानपुर मेट्रो का ट्रायल

November 10, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

दो साल से भी कम समय मेंट्रायल कर कानपुर मेट्रो ने रचा इतिहास

कानपुर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर-कमलों से आज कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के प्राथमिक सेक्शन
(आईआईटी-मोतीझील) पर ट्रायल्स की औपचारिक शुरुआत हुई । मा. मुख्यमंत्री नेबटन दबाकर, कानपुर मेट्रो
डिपो सेट्रेन को रवाना किया । सर्वप्रथम, मा. मुख्यमंत्री नेमेट्रो डिपो (निकट गुरुदेव चौराहा) में खड़ी मेट्रो ट्रेन के अंदर भ्रमण किया, जिस दौरान यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक श्री कु मार केशव ने उन्हें ट्रेन से जुड़ी तकनीकजानकारियों एवं यात्री सुविधाओ ंके संबंध में विस्तार से जानकारी दी। ट्रेन का भ्रमण करनेके पश्चात मा. मुख्यमंत्री
ने मंच से बटन दबाकर, मेट्रो ट्रेन के ट्रायल की औपचारिक शुरुआत की और ट्रेन को डिपो से रवाना किया गया।
मुख्यमंत्री ने कानपुर मेट्रो डिपो के अंदर ट्रेन परिचालन के नियंत्रण हेतु बनाए गए ऑपरेशन्स कन्ट्रोल सेंटर
(ओसीसी) का भी जायज़ा लिया।
इस अवसर पर, सतीश महाना, मंत्री, औद्योगिक विकास, उत्तर प्रदेश; नीलिमा कटियार, मा.राज्यमंत्री, उच्च शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी; सत्येदव पचौरी, मा. सांसद, कानपुर तथा दुर्गाशंकर मिश्रा, सचिव, आवास और शहरी कार्यमंत्रालय, भारत सरकार समेत अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
आज ट्रायल के पहलेदिन 60 किमी./घंटा की अधिकतम गतिसीमा के साथ गीता नगर मेट्रो स्टेशन के पास बने
क्रॉसओवर और आईआईटी मेट्रो स्टेशन के बीच ट्रायल किया गया। सुबह लगभग 11 बजे सेशुरू हुआ ट्रायल शाम
4 बजेतक जारी रहा ।
कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के निर्माण कार्यों की शुरुआत मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्याथ जी के कर-कमलों से
15 नवंबर, 2019 को हुई थी। दो साल सेभी कम समय में कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के प्राथमिक सेक्शन पर
ट्रायल शुरू कर, उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लि. (यूपीएमआरसी) ने इतिहास रच दिया है। पूर्वमें, यूपीएमआरसी
नेलखनऊ मेट्रो रेल परियोजना के प्राथमिक सेक्शन को 2 साल, 2 महीनेमेंपूरा कर, उसपर ट्रायल्स शुरू किए थे,
जो उस समय सब से तेज़ था।


मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “औद्योगिक शहर कानपुर, आबादी के लिहाज़ सेही नहीं, विश्वस्तरीय
परिवहन सेवा के लिहाज़ सेभी सही मायनों मेंमेट्रो सिटी बनने जा रहा हैऔर इसके लिए मैं शहरवासियों और
यूपीएमआरसी की टीम को अग्रिम बधाई देता हूँ। हमें निरंतर केंद्र सरकार का भी सहयोग मिलता रहा और फलस्वरूप
हम दो साल से भी कम समय मेंयह उपलब्धि हासिल करने में सफल रहे। कोविड की दो लहरों के बावजूद निर्धारित
समय-सीमा से पहले प्राथमिक सेक्शन पर ट्रायल शुरू करनेके लिए यूपीएमआरसी की सराहना करता हूँ। जल्द ही,
इस परियोजना के माध्यम सेविश्वस्तरीय मेट्रो सुविधाएँजनता को उपलब्ध कराई जाएँ गी।”
कार्यक्रम की समाप्ति के बाद, पत्रकारों से बातचीत करते हुए यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक श्री कु मार के शव ने
कहा, “आज से हमारे ट्रायल औपचारिक रूप सेशुरू हो गए हैं। हमारी पूरी कोशिश हैकि आने वाले लगभग 1.5
महीने में हम प्राथमिक सेक्शन पर मेट्रो की यात्री सेवाओ ंकी शुरुआत करनेकी स्थिति तक पहुँचे।मेट्रो स्टेशनों की
फ़िनिशिंग का काम तेज़ी के साथ पूरा हो रहा हैऔर उक्त अवधि मेंप्राथमिक सेक्शन के सभी स्टेशन पूरी तरह से
तैयार होंगे।”

Filed Under: Kanpur News, Popular News, Special

चंद्रा हॉस्पिटल का हुआ शुभारंभ

November 10, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

उन्नाव । चिकित्सा के क्षेत्र में आज हर जगह नई नई उपलब्धियां होती जा रही हैं ऐसे में उन्नाव जिले के परिहर क्षेत्र मैं एक भव्य और तकनीकी मशीनों से युक्त चिकित्सालय का शुभारम्भ हुआ ।
परिहर में चन्द्रा हॉस्पिटल का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य अशोक चंदेल ने किया साथ ही सदर विधानसभा 165 के अनिरूद्ध चंदेल भी मौजूद रहे ।
इस मौके पर हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर महेश चंद्र ने अतिथियों का स्वागत किया उन्होंने कहा हमारे हॉस्पिटल में सभी रोगो का सफल इलाज उच्च तकनीकों से किया जाएगा । डॉक्टर विक्रम पोरवाल, डॉक्टर आई खान, डॉक्टर जी आर रहमान, डॉक्टर आमिर आदि लोग उपस्थित रहे ।

संवादाता दानिश खान…

Filed Under: Health News

एक प्रमाणित जीएसटी प्रैक्टिशनर के रूप में अपना करियर बनाएं, बहुत ब्राइट है फ्यूचर -फैज़ुल नबी

November 10, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । हम में से हर एक व्यक्ति अपने जीवन में सफलता प्राप्त करना चाहता है | परन्तु कामयाबी की कोई निश्चित परिभाषा नहीं होती , पर अपने जीवन में तय किये गए लक्ष्यों की प्राप्ति ही सफ़लता कहलाती है | ज़्यादातर लोगो की यह समस्या होती है कि सफल होने के लिए कौन सा मार्ग अपनाया जाये | क्या कोई अच्छी सी नौकरी करके कामयाब बना जाये या फिर कोई व्यापार किया जाये | ये अक्सर देखा जाता हैं कि अगर एक रास्ते पर चलकर कोई व्यक्ति सफ़ल हुआ है तो दूसरा भी उस रास्ते पर चलकर सफ़ल ही होगा | ऐसे हजारों उदाहरण हमारे सामने हैं जहाँ पर लोगों ने अलग – अलग क्षेत्रों में सफ़लता मिली है | आपको यह भी बता दें कि लक्ष्य भी उसी को प्राप्त होता है जो उसके लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध रहता है तथा उसके प्रति त्याग दिखाता है । बहुत से छात्र-छात्राएं दसवीं की पढ़ाई के बाद से कॉमर्स की पढ़ाई की तरफ रुख कर लेते हैं। ऐसा इसलिए नहीं कि उन्हें मैथ्स या फिर साइंस से डर लगता है।वास्तव में यही हमारे जीवन का उद्देश्य होना चाहिये | यदि हम ऐसा कर लेते हैं, तभी सही मायने में हम सफ़ल हो पायेंगे | जीएसटी यानी गुड्स एंड सर्विस टैक्स के लागू होने बाद रोजगार के मौकों पर भी इसका असर है। जीएसटी ने जॉब के मौके बढ़ाए हैं । नए परिदृश्य में टैक्स और टेक्नॉलजी से जुड़े प्रफेशनल्स की मांग में इजाफा देखा जा रहा है और जीएसटी प्रैक्टिशनर के लिए खूब मौके दिखयी दे रहे हैं ।चूंकि आज के समय में जीएसटी प्रैक्टिशनर एक बेहद डिमांडिंग फील्ड बन चुका है । हमारे देश में निजी कंपनियों के विस्तार और बहुराष्ट्रीय कंपनियों के लगातार आगमन से जीएसटी प्रैक्टिशनर ,सीए, आइ सी डब्ल्यू ए, सी एस, कंप्यूटर एकाउंटेंसी के जानकारों की लगातार डिमांड बढ़ रही है । अगर आप भी जीएसटी प्रैक्टिशनर बनने में रुचि रखते हैं तो सबसे पहले आपको जान लेना चाहिए कि जीएसटी प्रैक्टिशनर के क्षेत्र में जाने के लिए आपको किस तरह की जानकारी और कहां तक की शिक्षा आवश्यक है । यदि आप कॉमर्स विषय से हैं तो यह आपको आगे काफी सहायता कर सकता है। इसके अलावा ऑडिटिंग, कॉमर्शियल लॉ, अकाउंटेंसी के साथ-साथ कॉमर्स विषय से ग्रेजुएशन पूरा करने वाले छात्र भी इसे कर सकते हैं। जीएसटी प्रैक्टिशनर सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त वह व्यक्ति होता हैं जिसको करदाता अपने जीएसटी सम्बंधित कार्य करने की अनुमति देता हैं | अब प्रश्न ये उठता है कि कौन व्यक्ति जीएसटी प्रैक्टिशनर हो सकता है तो अब हम आप को बता रहे है कि जीएसटी प्रैक्टिशनर बनने के लिए क्या योग्यताएं आवश्यक हैं सबसे पहले वह भारत का नागरिक हो | उसका मानसिक संतुलन सही हो | वह दिवालिया ना हो और न्यायालय द्वारा किसी भी ऐसे अपराध में दोषी न पाया जाना जिसमें कम से कम दो वर्ष की सज़ा हो तथा कॉमर्स, लॉ, बैंकिंग, ऑडिटिंग, बिज़नेस मैनेजमेंट आदि में ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट हो | जीएसटी प्रैक्टिशनर और अनुभवी टैक्स कंसल्टेंट फैज़ुल नबी ने बताया कि जी एस टी क़ानून के तहत किसी भी करदाता को विभिन्न प्रकार के कार्य करने होते हैं । जैसे जीएसटी का रजिस्ट्रेशन करना, जीएसटी के रिटर्न फाइल करना आदि| जीएसटी कानून के अनुसार कोई भी करदाता चाहे तो इस प्रकार के काम जीएसटी प्रैक्टिशनर के द्वारा भी करवा सकता हैं | जीएसटी प्रैक्टिशनर एक टैक्सपेयर की जीएसटी से जुडी अनिवार्यताओं को पूरा करने में मदद करता है। एक टैक्सपेयर अपनी जीएसटी से जुडी कंप्लायंस को पूरा करने के लिए किसी जीएसटी प्रैक्टिशनर की मदद ले सकता है। अगर कोई व्यक्ति जीएसटी प्रैक्टिशनर बनना चाहता है, तो यह जरुरी है कि वह बेसिक कंडीशन को पूरा करे। जीएसटी प्रैक्टिशनर के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है। ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए www.gst.gov.in पर जाना होगा और इसके बाद ऑनलाइन फॉर्म पी सी टी 01 रजिस्ट्रेशन के लिए भरना होगा । जीएसटी प्रैक्टिशनर के लिए रजिस्टर होने के लिए वैलिड मोबाइल नंबर,वैलिड ईमेल आई डी,पेन नंबर ,एड्रेस प्रूफ,आपकी योग्यता के सम्बन्ध में सपोर्टिंग डाक्यूमेंट्स और एक की फोटो की आवश्यकता होगी. संवादाता दानिश खान..

Filed Under: Special

बार एसोसिएशन से अधिवक्ताओं ने जुलूस निकाल, दिया ज्ञापन

November 9, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति के नेतृत्व में बार एसोसिएशन से अधिवक्ता गण ने जुलूस निकाल जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचा जहां पर बोलते हुए संयोजक पंडित रविंद्र शर्मा ने बताया कि नवागंतुक अधिवक्ताओं को प्रदेश सरकार द्वारा प्रथम 3 वर्ष तक बुक्स के लिए ₹5 हज़ार प्रति वर्ष दिए जाने हेतु ₹1 16000000 निर्गत किया किंतु शासन ने अभी तक उक्त रुपए का वितरण नहीं किया इसी प्रकार हमारी वर्षों पुरानी अधिवक्ता कल्याण निधि बढ़ाए जाने की मांग को 18 अगस्त को विधानसभा से प्रस्ताव पास कर कल्याण की राशि रू 150000 को बढ़ाकर 500000 करते हुए क्रियान्वन हेतु ₹900000000 बजट में दिए किंतु बढ़ी हुई राशि के अनुसार भुगतान शुरू नहीं हुआ मुख्यमंत्री जी से मांग है कि तत्काल 2019 – 20 -21 के नवागंतुक अधिवक्ताओं को प्रतिवर्ष ₹5000 के हिसाब से और अधिवक्ता कल्याण निधि की बढ़ी राशि रू 500000 के अनुसार भुगतान शुरू कराएं ।
ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि यशवंत राव ए सी एम चार ने आकर प्राप्त किया ।
प्रमुख रूप से प्रमुख रूप से बीएल गुप्ता अध्यक्ष इनकम टैक्स बार एसोसिएशन मयूर सैनी संयुक्त मंत्री कानपुर बार एसोसिएशन आविनाश बाजपेई मो तौहीद, सौरभ बाजपेई संजीव कपूर, मो कादिर, अश्वनी आनंद, नवनीत पांडे, दीपक शर्मा, भुवन तिवारी, सतीश त्रिपाठी, अंकुर गोयल, मो इम्तियाज आयुष शुक्ला, विजेंद्र डोडियाल, के के यादव,आदि लोग मौजूद रहे ।

Filed Under: Memorandum

अल्लामा इकबाल जैसे दूर दर्शी क्रांतिकारी को भूलाया नही जा सकता – हयात ज़फर हाशमी

November 9, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा के रचयिता को पेश की खिराज ए अकिदत

कानपुर । एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन द्वारा मशहूर शायर राष्ट्रीय गीत “सारे जहाँ से अच्छा हिन्दुस्तां हमारा” के रचियता अल्लामा इकबाल की जयंती के अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन प्रेमनगर स्थित कार्यालय में किया गया । राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फ़र हाशमी की अध्यक्षता में आयोजित गोष्ठी का संचालन प्रदेश प्रवक्ता मोहम्मद शारिक मंत्री ने किया,
राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फ़र हाशमी ने कहा कि अल्लामा इकबाल दूरदर्शी सोच के व्यक्ति थे उन्होंने अपनी इंकलाबी शायरियो के ज़रिए अंग्रेज़ी हुकुमत के चुलें हिला दी थी ।
दयारे इश्क में अपना मुकाम पैदा कर, नया जमाना नए सुबह हो शाम पैदा कर, मेरा तरीका अमीरी नही फकीरी है खुदी ना बेच गरीबी में नाम पैदा कर “अब हवांए खुद करेंगी रोशनी का फैसला, जिस दिये जान होगी, वह दिया रह जाएगा । अल्लामा की इन पंक्तियों से उन्हें खिराज ए अकीदत पेश की गई।
हज़ारों साल नरगिस अपनी बेनूरी पर रोती है ।
बड़ी मुश्किल से होता है चमन में दिदावर पैदा।

विचार गोष्ठी मे राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फ़र हाशमी,मोहम्मद शारिक मंत्री, अज़ीज़ अहमद चिश्ती,हाफिज़ मोहम्मद फैसल जाफरी,सैय्यद सुहेल,मोहम्मद इलियास गोपी,एहसान निजामी,मोहम्मद सुफियान, फैज़ बेग, मोहम्मद वसी आदि मौजूद रहे ।

Filed Under: Kanpur News

  • « Previous Page
  • 1
  • …
  • 40
  • 41
  • 42
  • 43
  • 44
  • …
  • 330
  • Next Page »

INTERNATIONAL NEWS

पूर्वजों की मुक्ति को लगाई गंगा में डुबकी

मैप एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जश्ने परवाज 2022 का हुआ आगाज

वसीम रिज़वी ने मुल्क में बद अमनी इंतेशार व इफ्तेराक़ फैलाने की मज़मूम हरकत की है-ख़ानक़ाह सफ़विया,सफ़ीपुर

उर्स गरीब नवाज पर राजिस्थान सरकार की पाबंदी, हयात ज़फ़र ने मुख्यमंत्री को लिखा खत

साहिल बी० श्रीवास्तव बने नेशनल ह्यूमन राइट्स कॉंफिडरेशेन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी

SPECIAL NEWS

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

ओम जन सेवा संस्थान द्वारा लगाया गया ब्लड डोनेशन कैंप

कानपुर मेट्रो: चुन्नीगंज से लॉन्चिंग को तैयार ‘नाना’ टनल बोरिंग मशीन; लॉन्चिंग शाफ़्ट से नीचे उतारा गया

महिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र गोरखपुर द्वारा गांधी शिल्प बाजार का किया गया आयोजन

वर्ष 2023 में भारतीयों को हज की यात्रा पर जाने की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु,अंतिम तिथि 10 मार्च 2023 है

NATIONAL NEWS

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर हाई अलर्ट: महाकुंभ को लेकर सुरक्षा इंतजाम सख्त

डीटीएस में हज यात्रियों के लिए निशुल्क आवेदन की सुविधा

आईरा प्रेस क्लब ने प्रदेश कार्यालय नौबस्ता और घण्टा घर मे किया झंडा रोहण

आईरा प्रेस क्लब कार्यालय में 73वां गणतंत्र दिवस मनाया गया

समाजवादी युवा जन सभा ने योगी सरकार के खिलाफ चलाया हस्ताक्षर अभियान

CRIME NEWS

दिल्ली से लखनऊ जा रही महिला यात्री का चोरी हुआ बैग बरामद, जीआरपी कानपुर सेंट्रल ने दिखाई तत्परता

थाना सेन पश्चिमपारा की रात्रि गश्त की खुली पोल, कई निर्माणाधीन मकानों में हुई चोरी

मंगेतर को गोली मार कर हत्या करने वाला आरोपी पूर्व पुजारी गिरफ्तारी, हरबंश मोहाल पुलिस को मिली सफलता

कानपुर पुलिस ने शातिर चोरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा

कानपुर: गोल्डी मसाले की दुकान पर लाखों की चोरी, व्यापारियों में आक्रोश

KANPUR NEWS

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने गुमशुदा महिला को किया बरामद

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

प्रवासियों की सुविधा के लिए नई पहल: कानपुर से नई दिल्ली तक होली विशेष रेल सेवा

HEALTH NEWS

गैस्ट्रो लिवर हॉस्पिटल ने आयोजित की प्रथम क्लिनिकल अपडेट कांफ्रेंस, चिकित्सा जगत को मिली नई दिशा

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

डीटीएस में निशुल्क दंत चिकित्सा कैम्प का आयोजन हुआ

जश्ने ईद ए मिलादुन्नबीﷺ के मौके पर रक्तदान शिविर वा हेल्थ-चेकअप कैम्प का हुआ आयोजन

सामाजिक कार्यों में अग्रणी ओम जन सेवा संस्थान की टीम ने चाय बिस्किट किया वितरण

UTTAR PRADESH NEWS

IKAAI फैशन और लाइफस्टाइल एक्जीबिशन ने कानपुर में बिखेरा जलवा

करौली शंकर महादेव का मेमोरी प्यूरिफिकेशन प्रोग्राम MP2 का प्रथम कार्यक्रम संपन्न

दोबारा काॅपी चेक करने की मांग को लेकर बीएएमएस छात्रों ने किया प्रदर्शन

सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए साइकिल पर लगाए रिफ्लेक्टिव स्टीकर

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा की तारीख घोषित की

© 2025 UNT News. All Rights Reserved · Log In

Built on WordPress with the Terragon Child Theme for the Genesis Framework
© Copyright All Rights Reserved. 2017 UNT News Powered By Webcure