कानपुर । स्वच्छ भारत अभियान के तहत महापौर प्रमिला पाण्डेय, मण्डलायुक्त श्री सुभाष शर्मा , जिलाधिकारी विजय विश्वास पन्त नें स्वच्छ भारत अभियान के तहत परमट घाट का निरीक्षण कर सफाई किया
।
निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त ने घाट पर अवैध तरीके से कब्जेदारों के चेतावनी देते हुए कहा कि जो अतिक्रमण किया है उसे अपनी स्वेक्षा से हटा लें तथा घाट के आस पास किसी भी प्रकार का निर्माण न कराये यदि निर्माण होता मिला तो कार्यवाही करते हुए निर्माण हटा दिया जायेगा । उन्होंने कहा कि स्वच्छता के लिए सभी को आगे आना होगा । आज गन्दगी में कानपुर प्रथम स्थान पर है इस हेतु सभी नागरिक जागरूक होकर स्वच्छता का ध्यान रखते हुए सफाई अभियान में अपना सहयोग करें अपने घर , मोहल्ले तथा शहर को स्वच्छ बनाने में अपनी भूमिका निभाएं , शहर हमारा है देश हमारा है अपने शहर को स्वच्छ रखने में अपना योगदान दे । परमट मन्दिर के दुकानदारों को समझाते हुए कहा कि जो भी दुकाने लगाए सामान अंदर ही रखे किसी भी स्थिति में बाहर गन्दगी न फैलाए।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने नगर वासियो से अपील करते हुए कहा कि सभी को इस महा अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हुए अपने आस पास गन्दगी को साफ करना है तथा ऐसा जागरूकता अभियान चलाए जिससे लोग गन्दगी फैलाने वालों को रोकें और स्वयं भी गन्दगी न फैलाए।
इस अवसर पर नगर निगम के जोनल अधिकारी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।
ई रिक्शा की अराजकता के विरोध, ट्रैफिक पुलिस और आरटीओ ने चलाया अभियान
कानपुर । शहर में ई रिक्शा ने जिस प्रकार से यातायात व्यवस्था को ध्वस्त किया है वह किसी से छुपा नहीं है इनकी मनमानी को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक यातायात और आरटीओ के संयुक्त तत्वाधान में शहर के विभिन्न चौराहों पर अभियान चलाया गया जिसमें यातायात विभाग ने कई टीमें बनाकर ई रिक्शा के खिलाफ अभियान चलाया जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक यातायात सुशील कुमार ने बताया कि ई रिक्शा की मनमानी को खत्म करने के लिए आज ट्रैफिक पुलिस और आरटीओ ने शहर में अभियान चलाया जिसमें लगभग तीन दर्जन ई रिक्शा के चालान किए गए इसमें कई टीमें बनाई गई पहली टीम माल रोड पर टीआई दिनेश कुमार सिंह के साथ शिव सिंह छोकर अभियान चला रहे थे दूसरी टीम रामादेवी पर टीआई अरविंद सिंह सिसोदिया अभियान चला रहे थे तीसरी टीम क्षेत्राधिकारी यातायात टीआई अनिल कुमार कल्याणपुर में अभियान ई रिक्शा के खिलाफ चला रहे थे और चौथी टीम में खुद पुलिस अधीक्षक यातायात सुशील कुमार एआरटीओ पीके सिंह के साथ टीएसआई रविंद्र नाथ टाटमिल पर अभियान ई रिक्शा के खिलाफ चला रहे थे। पुलिस अधीक्षक यातायात सुशील कुमार ने कहा कि आगे भी ई रिक्शा की अराजकता खत्म करने के लिए ट्रैफिक पुलिस अभियान चलाती रहेगी।
सुप्रीम कोर्ट ने खत्म की आईपीसी धारा-497, शादी के बाहर के संबंध अपराध नहीं
सुप्रीम कोर्ट ने खत्म की आईपीसी धारा-497, शादी के बाहर के संबंध अपराध नहीं
व्यभिचार पर सुप्रीम कोर्ट ने आज अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि पति का पत्नी पर मालिकाना हक नहीं है। आईपीसी की धारा-497 को खत्म करते हुए कोर्ट ने कहा कि विवाहेतर संबंध अपराध नहीं हैं। चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा फैसला सुनाते हुए कहा कि लोकतंत्र की खूबी ही मैं, तुम और हम की है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को हमेशा ही सम्मान मिलना चाहिए। मिश्रा ने कहा कि महिला की गरिमा सबसे ऊपर है।
महिला के साथ असम्मान का व्यवहार अंसवैधानिक है। महिला के सम्मान के खिलाफ आचरण गलत है और हर पुरुष को यह बात समझनी चाहिए। फैसले में कहा कि अडल्टरी तलाक का आधार हो सकता है, लेकिन यह अपराध नहीं होगा जिस पर तीन अन्य जजों ने भी सहमति जताई। मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि आईपीसी की धारा 497 महिला के सम्मान के खिलाफ है। मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि पति कभी भी पत्नी का मालिक नहीं हो सकता है।
सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पांच जजों की संविधान पीठ में जस्टिस आर.एफ. नरीमन, जस्टिस डी.वाई. चंद्रचूड़, जस्टिस इंदू मल्होत्रा और जस्टिस ए.एम. खानविलकर शामिल हैं। इस मामले में केंद्र पहले ही अपना हलफनामा दायर कर चुकी है। बता दें कि स्त्री-पुरुष के विवाहेतर संबंधों से जुड़ी भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा-497 पर सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ ने यह फैसला सुनाया है।
केरल के एक अनिवासी भारतीय जोसेफ साइन ने इस संबंध में याचिका दायर करके आईपीसी की धारा-497 की संवैधानिकता को चुनौती दी थी। कोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई की कि व्यभिचार अपराध की श्रेणी में आता है या नहीं। इस मामले में कोर्ट 8 अगस्त को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।
सुप्रीम कोर्ट की जुबानी
🔹 किसी पुरुष द्वारा विवाहित महिला से यौन संबंध बनाना अपराध नहीं।
🔹 शादी के बाहर के संबंधों पर दोनों पर पति और पत्नी का बराबर अधिकार।
🔹 एडल्टरी चीन, जापान, ब्राजील मेंअपराध नहीं है। कई देशों ने व्यभिचार को रद्द कर दिया है। यह पूर्णता निजता का मामला है।
🔹 शादी के बाद संबंध अपराध नहीं हैं। धारा 497 मनमानी का अधिकार देती है।
🔹 सुप्रीम कोर्ट ने अडल्टरी को अपराध के दायरे से बाहर किया, आईपीसी की धारा 497 को खारिज किया।
🔹 महिला से असम्मान का व्यवहार असंवैधानिक। फ जस्टिस और जस्टिस खानविलकर ने अडल्टरी को अपराध के दायरे से बाहर किया।एड्रल्ट्री अपराध नहीं हो सकता है।
🔹 आईपीसी 497 महिला के सम्मान के खिलाफ। महिला और पुरूष को प्राप्त हैं समान अधिकार।
🔹 महिला के सम्मान के खिलाफ आचरण गलत है। पति महिला का मालिक नहीं है बल्कि महिला की गरिमा सबसे ऊपर है।
यहां देखें फोटो-http://v.duta.us/F3BR-AAA
यू.पी. सीएम योगी को झटका,19 साल पुराने हत्याकांड में नोटिस जारी
लखनऊ । सीएम योगी आदित्यनाथ को करारा झटका लगा है। 19 साल पुराने हत्याकांड में अदालत की तरफ से उन्हें नोटिस जारी किया गया है। योगी आदित्यनाथ को जवाब देने के लिए एक हफ्ते का समय दिया गया है। सर्वोच्च न्यायालय ने मंगलवार को राजनीतिक दलों को निर्देश दिए कि चुनाव लड़ रहे उनके जिन उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं, उसकी जानकारी वे अपनी वेबसाइटों और मीडिया में सार्वजनिक करें।
मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अगुवाई में पांच न्यायाधीशों की संवैधानिक पीठ ने फैसला सुनाते हुए संसद से भी इस समस्या से निपटने के लिए कानून बनाने का आग्रह किया, जिससे आपराधिक छवि वाले नेता विधायिका में प्रवेश नहीं कर सकें। उन्होंने कहा कि यह कानून ऐसा होना चाहिए, जो राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को फंसाने के लिए बनाए जाने वाले फर्जी मामलों से भी निपटने में सक्षम हो।
अदालत ने निर्देश दिए कि हर उम्मीदवार को नामांकन दाखिल करते समय पर्चे में अपने लंबित आपराधिक मामले के बारे में ‘बोल्ड’ में जानकारी देनी होगी। चुनाव में खड़े होने के इच्छुक दावेदारों को अपने खिलाफ लंबित आपराधिक मामलों की जानकारी संबद्ध राजनीतिक पार्टी को देनी होगी।
राजनीतिक पार्टियों को अपने उम्मीदवारों के आपारधिक रिकॉर्ड को वेबसाइट पर सार्वजनिक करना होगा। नामांकन दाखिल करने के बाद राजनीतिक दल और उम्मीदवार को लंबित आपराधिक मामले की जानकारी विस्तार से प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया दोनों में देनी होगी। सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि गंभीर आपराधिक मामले में आरोपी व्यक्ति के विधायिका में प्रवेश को रोकने के लिए कानून बनाने की जिम्मेदारी अब संसद के ऊपर है।
उर्स हुजूर मुफ्ती आजम हिंद में मोहम्मद शाह आजम बरकाती ने लोगों से शिरकत
आज़म महमूद
कानपुर: हजरत मौलाना मुफ्ती मुस्तफा रजा खां कादरी बरकाती नूरी मुफ्ती आजमें हिंद रह. की बारगाह में सिराज अकीदत पेश करने के लिए उस मुफ्ती आजमें हिंद उस मुफ्ती आजमे हिंद मोहम्मदी मस्जिद चौराहा तलाक महल में मुस्लिम इस्लाही जमाअत 8 के तत्वाधान में कर्ल 24 सितंबर बरोज सोमवार बाद नमाजे ईशा आयोजित होगा।
ये जानकारी ऑल इंडिया गरीब नवाज कौंसिल के राष्ट्रीय प्रवक्ता मोहम्मद शाह आजम बरकाती व जलसे से संयोजक मुश्ताक अहमद नूरी ने संयुक्त रूप से दी।
जलसे को संबोधित करने के लिए बिलग्राम शरीफ के सज्जादा नशी हजरत सैयद मोहम्मद ताहिर मियां साहब, हजरत मौलाना इमामुद्दीन रजवी- प्रतापगढ़, हजरत मौलाना अब्दुल रहीम गोंडवी- खतीब व इमाम मोहम्मदी मस्जिद तलाक महल, हजरत मौलाना शहबाज अनवर नूरी- मुफ्ती आजम कानपुर, हजरत मौलाना मोहम्मद कासिम हबीबी बरकाती- खतीब व इमाम जामा मस्जिद शफियाबाद, हजरत मौलाना मीकाईल जियाई- खतीब व इमाम मस्जिद मौलवी आबिद हुसैन बेकनगंज, हजरत मौलाना मुजफ्फर हुसैन मिस्बाही- खतीब व इमाम मस्जिद तकी मिश्री बाजार, हजरत मौलाना महताब आलम कादरी मिस्बाही- खतीब व इमाम मस्जिद बशीर स्टेट, हजरत मौलाना मोहम्मद मुर्तजा शरीफी, हजरत मौलाना मोहम्मद शमीम अशरफी, हजरत मौलाना सूफी गुलाम हसन संबोधित करेंगे और बारगाहे रिसालत में कारी इकबाल अहमद बेग कादरी, मौलाना मकसूद आलम रजवी, हाफिज व कारी मोहम्मद कलीम अंसारी नात शरीफ का नजराना पेश करेंगे।
जलसे की अध्यक्षता काजी-ए-शहर कानपुर हजरत मौलाना आलम रजा खां नूरी व संचालन हजरत शब्बीर कानपुरी करेंगे।
ऑल इंडिया गरीब नवाज कौंसिल के राष्ट्रीय प्रवक्ता मोहम्मद शाह आजम बरकाती, मोहम्मद अजीम नूरी, मोहम्मद इरफान नूरी, हाजी वसी उल्लाह व हाजी सदाकत हुसैन रजवी एड० ने हजारों की तादात में शिरकत की अपील की
पाकिस्तान ने भारत को दिया 238 रन का लक्ष्य
एशिया कप में रविवार को दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर से खेले जा रहे सुपर फोर के निर्णायक व हाईवोल्टेज मुकाबले में भारत ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान को फिर से बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोक दिया।पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए शोएब मलिक 78 व कप्तान सरफराज 44 की पारियों की बदौलत निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 237 रन का स्कोर खड़ा किया है। ऐसे में अब भारत को जीत के लिए 238 रन बनान होंगे।
इससे पहले टॉस जीतकर पहले खेलनी उतरी पाकिस्तान टीम को पहला झटका ओपनर बल्लेबाज इमाम-उल-हक के रूप में लगा। युजवेंद्र चहल की गेंद पर अंपायर द्वारा पगबाधा आउट नकारे जाने के बाद रोहित शर्मा ने रिव्यू मांगा जिसके बाद इमाम 10 पगबाधा आउट करार दे दिए गए। बाद में कुलदीप यादव ने पाकिस्तान के दूसरे ओपनर फखर जमाम 31 को भी पगबाधा आउट कर चलता कर दिया।
पाकिस्तान को तीसरा और सबसे बड़ा झटका रविंद्र जडेजा के पहले ओवर में लगा। जडेजा के 16वें ओवर में बाबर आजम 9 रन चुराने के चक्कर में युजवेंद्र चहल के हाथों रन आउट हो गए। इसके बाद क्रीज पर आए कप्तान सरफराज अहमद ने शोएब मलिक के साथ धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी करते हुए 39 ओवर में 165 के स्कोर तक पहुंचा दिया। उस दौरान सरफराज कुलदीप की बॉल पर रोहित शर्मा को कैच थमा बैठे। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 107 रन की साझादारी हुई।
इसके बाद क्रीज पर बल्लेबाजी करने उतरे आसिफ अली ने अर्धशतक पूरा कर चुके शोएब मलिक का साथ देते हुए स्कोर बोर्ड को आगे बढ़ाया और 38 रन की साझेदारी की, लेकिन बुमराह की बाहर जाती गेंद पर बल्ला लगाने के चक्कर में वह विकेटकीपर धोनी को अपना कैच थमा बैठे। मलिक ने 90 गेंदों का सामना करते हुए चार चौकों और दो छक्कों की मदद से शानदार 78 रन की पारी खेली।
शोएब मलिक के बाद टीम इंडिया के सामने पाकिस्तान की ढाल बनकर खड़े आसिफ अली भी ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं सके। असिफ 30 को स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने क्लीन बोल्ड कर किया। इसके बाद पारी के अंतिम ओवर में बुमराह ने शादाब 10 को भी बोल्ड कर दिया। भारत की ओर से बुमराह, चहल व यादव ने दो-दो विकेट लिए।
आईएसआईएस को तबाह करने, मुल्क मे खुशहाली, तरक्की के लिए हुई दुआ
कानपुर । कर्बला के शहीदों, पैगम्बर ए इस्लाम के नवासे, हज़रत अली के शहज़ादे, हज़रत इमाम हुसैन की याद मे खानकाहे हुसैनी 96/39, कर्नलगंज हज़रत ख्वाजा सैय्यद दाता हसन सालार शाह की दरगाह पर कुरानख्वानी व यौम ए दुआ हुई।
सुबह 10 बजे हक का साथ व इंसानियत को ज़िंदा रखने का पैगाम देने वाले कर्बला के शहीदों व पैगम्बरे ए इस्लाम के नवासे, शहज़ाद ए हज़रत अली इमाम हुसेन रजि० अन० की याद में खानकाहे हुसैनी मे कुरानख्वानी व यौम ए दुआ हुई जिसका आगाज़ हाफिज़ मोहम्मद कफील हुसैन खाँ ने तिलावते कुरान ए पाक की आयत पढ़कर किया। मोहम्मदी यूथ ग्रुप के सदस्यों के साथ उलेमा ए दीन व बच्चों ने कुरान पाक के सिपारे पढ़े।
कुरानख्वानी के बाद यौम ए दुआ हुई जिससे खानकाहों के सज्जादानशीनों मे हकीम सिकंदर शाह के सज्जादानशीन सैय्यद शहज़ाद मियाँ, खानकाहे कश्फी के सज्जादानशीन अबुल हाशिम कश्फी, सूफी गुलाम मोहम्मद के नायब सज्जादानशीन सूफी मोईनुद्दीन चिश्ती, खानकाहे हुसैनी के सज्जादानशीन इखलाक अहमद डेविड चिश्ती के साथ उलेमा ए दीन शामिल हुयें।
यौम ए दुआ मे अल्लाह की बारगाह मे पैगम्बर ए इस्लाम, मौला अली, पंजतने पाक इमाम हुसैन इमाम, इमाम हसन, कर्बला के शहीदों के सदके मे हम सबके गुनाहों को माफ करने, हमारे मुल्क सूबे व शहर मे अमनो अमान कायम रहने मुल्क को खुशहाली/तरक्की देने, आईएसआईएस को तबाह और बर्बाद करने, मासूम बच्चों, बहू-बेटियों के साथ वहशी हरकत करने वालों पर कहर नाज़िल करने, खातून ए इस्लाम को खातून ए जन्नत के नक्शे कदम पर चलने वाला बना, बच्चों बेटी-बेटों के इल्म मे तवज्जों देने की दुआ की।
दुआ के बाद *”शाह अस्त हुसैन, बादशाह अस्त हुसैन, दीन अस्त हुसैन, दीन पनाह हुसैन, सरदार न दाद दस्त दर दस्ते यज़ीद, हक्का के बिना, लाइल्लाहा अस्त हुसैन”* (शाह भी हुसैन है, बादशाह भी हुसैन है, दीन भी हुसैन दीन की पनाह देने वाले भी हुसैन है, सर दिया न दिया हाथ यज़ीद के हाथ मे, हकीकत तो ये है कि लाईलाहा की बुनियाद हुसैन है। ) पढ़ा गया हक़ हुसैन मौला हुसैन के नारे बुलंद किये गये।
कुरानख्वानी व यौमे दुआ मे *इखलाक अहमद डेविड चिश्ती, मुरसलीन खाँ भोलू, हाफिज़ मोहम्मद कफील हुसैन खाँ, सैय्यद शहज़ाद मियाँ, अबुल हाशिम कश्फी, सूफी मोईनुद्दीन चिश्ती, शफाअत हुसैन, एजाज़ रशीद, हाफिज़ गुलाम वारिस, हाफिज़ मोहम्मद शोएब, मोहम्मद इस्लाम खान, मोहम्मद इरफान अशरफी, मोहम्मद शादाब, सैय्यद मोहम्मद अतहर, सैय्यद फरहान शाह, अफज़ाल अहमद, तौफीक रेनू, हाजी मोहम्मद नासिर खान, अब्दुल रहमान, मोहम्मद काशिफ, रौनक अली कादरी, मोहम्मद जमशेद खान, अमीरउद्दीन, अलीमुज्जफर, सैय्यद तलहा, रिज़वान हुसैनी* आदि थे।
मुस्लिम क्षेत्रों में वोटर बेदारी रैली निकाली गई
अकबर अली
कानपुर । आज 22 सितंबर दिन शनिवार को अपने तय कार्यक्रम के अनुसार कानपुर शहर के जिम्मेदारों ने वोटर बेदारी रैली निकालकर लोगों को संदेश दिया कि वोटर बना हर भारती का हक है और उसी जिम्मेदारी को निभाते हुए हम सब को चाहिए कि अपने पोलिंग बूथ पर पहुंचकर देखें की आपका नाम वोटर लिस्ट में है भी कि नहीं ज्ञात हो कि चुनाव आयोग ने चुनाव से पूर्व 1 सितंबर 2018 से 31 अक्टूबर 2018 तक प्रोग्राम चला रखा है जिसके तहत पोलिंग स्टेशनों पर बीएलओ बैठ रहे हैं आप सभी लोगों से गुजारिश है कि आप अपना और अपने घर वालों का उन वोटर लिस्ट में नाम देखें नाम ना होने पर अपना और अपने रिश्तेदारों का अपने घर वालों का नाम आवश्यक दर्ज करा ले जिससे आने वाले चुनाव में आप भी वोट देने के हकदार बन सकें।
रैली में मौजूद काजी- ए -शहर कानपुर मौलाना मोहम्मद आलम रज़ा खान नूरी ने अपने संबोधन में कहा कि वोट देना और अपने वोट का सही इस्तेमाल करना हर भारतीय का हक है जब कोई शख्स वोटर बनता है तो वे अपने आने वाले भविष्य को लेकर भी सोचता है कि वो वोट देकर हिंदुस्तान की जम्हूरियत को मजबूत करें और अपने मुल्क हिंदुस्तान की तरक्की में अहम रोल अदा कर सके इसी के तहत आज हम सभी शहर के जिम्मेदारों ने वोटर बेदारी रैली निकालकर लोगों को यह संदेश दिया है कि अपने वोट की ताकत को समझे और जो बच्चे 18 साल के हो चुके हो वह अपना नाम पोलिंग स्टेशन पहुंचकर दर्ज कराएं हां यह भी ख्याल रखा जाए कि जो लोग इस दुनिया ए फानी से रुखसत हो चुके हो उनका नाम वोटर लिस्ट से कटवा दें।
इसी क्रम में शहर काजी हाफिज अब्दुल कुददूस हादी ने कहा कि वोटर बेदारी रैली का मकसद ज्यादा से ज्यादा नौजवान वोटरों को आगे लाना है , जिससे मुल्क हिंदुस्तान में नौजवान वोटर अपने देश का मुस्तकबिल संवार सकें और भारत को मजबूत लोकतांत्रिक देश की पहचान दुनिया में कायम रह सके ।
इस कार्यक्रम में मौजूद मोहम्मद सुलेमान साहब ने कहा कि हमारे ऊपर तरह-तरह की परेशानियां मुखालिफ ताकतों द्वारा डाली जा रही है और एक सोची-समझी साजिश के तहत वोटर लिस्ट से नाम गायब किए जा रहे हैं हम लोगों को होश में रहने की जरूरत है। नहीं तो हम अपनी तबाही के खुद ही जिम्मेदार होंगे आए दिन नई नई साजिशों के तहत हमको इस जम्हूरि मुल्क हिंदुस्तान की लोकतांत्रिक व्यवस्था से दूर रखने की साजिश रची जा रही है लेकिन हम अब तक सो रहे हैं। होश में आइए और अपने वोट की ताकत को समझिए और अपना नाम वोटर लिस्ट में जरूर देख लीजिए कहीं ऐसा ना हो जब आप अपना वोट डालने जाएं तो वोटर लिस्ट में आपका नाम ना होने के कारण आपको वोट डालने से महरूम होना पड़े ।।
यह रैली हलीम कॉलेज चौराहे से होते हुए रूपम गरीब नवाज चौराहा, तलाक महल ,मोहम्मदी मस्जिद, यतीम खाना, परेड ,नई सड़क, पेच बाग ,दादा मियां चौराहा होते हुए शहर भर में भ्रमण करती रही और लोगों को जागरूक किया जाता रहा।
रैली में मुख्य रूप से काजी ए शहर कानपुर मौलाना मोहम्मद आलम रजा खान नूरी, शहर काजी हाफिज अब्दुल कुद्दूस हादी, मोहम्मद सुलेमान,जुबैर अहमद फारुकी(सम्पादक ) ,इफ्तिखार गुफरान अहमद ,चांद , हुसैन, महबूब आलम खान, इशतियाक , निजामी साहब, अब्दुल रज्जाक मंसूरी , मोहम्मद शफी ,बाबू भाई ,मोहम्मद फरीद समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे और इस रैली के साथ हो रहे वोटर जागरूकता अभियान को कामयाब बनाया।।
एक के सिक्के को ले कर व्यापारियों का अनोखा प्रदर्शन
कानपुर । कानपूर ग्रामीण उद्योग व्यापर मण्डल एवम् विकास नगर उद्योग व्यापार मण्डल ने विकास नगर स्थित इलाहाबाद बैंक शाखा के सामने 1 रूपये के छोटे सिक्के न चलने एवम् बैंक अधिकारियो द्वारा न लिए जाने पर तराजू में एक तरफ मिटटी एवम् एक तरफ सिक्के भर कर सिक्को को मिटटी से तौल कर अनूठे ढंग से प्रदर्शन का अपनी आवाज उठाई ।
कड़ी दोपहर में बैंक के सामने सैकड़ो व्यापारी मौजूद रहे व्यापारी हाथो हाथों में तख्तियां लिए हुए थे जिन पर एक रुपए के सिक्के बने हुए थे और सिक्के चलाने का निवेदन लिखा था व्यापारियों ने 1 घंटे तक प्रदर्शन किया और नारेबाजी की
प्रदर्शन के दौरान बोलते हुए जिला अध्यक्ष संदीप पांडे ने कहा की इस समय छोटे व्यापारी जिनमें पान के दुकानदार सब्जी के दुकानदार चाय समोसे के दुकानदार तथा फल और सब्जी वाले इन सभी के पास भारी मात्रा में ₹1 के छोटे सिक्के भरे हुए हैं और इन सिक्कों को कानपुर में बैंकों तथा आम जनता ने चलन से बाहर कर दिया है यह अव्यवस्था देखते हुए आज संगठन ने प्रतीकात्मक रूप से इलाहाबाद बैंक विकास नगर के सामने एक रुपए के सिक्कों को मिट्टी से तौल कर अधिकारियों और रिजर्व बैंक को यह संदेश देने का प्रयास किया है कि यह सिक्के मिट्टी के मोल हो गए हैं तो इन्हें मिट्टी से तौला जाए ताकि इन छोटे व्यापारियों की बात अधिकारियों तथा आम जनमानस तक पहुंच सके और अधिकारी इस बात को संज्ञान में लें और कानपुर में जो यह सिक्के बंद हैं इन पर तत्काल निर्णय लेकर इनको चलाने की कृपा करें क्योंकि हर छोटे दुकानदार कि दिन भर की कमाई डेढ़ से ₹200 होती है और वह अपने घर में 2 से ₹3000 के सिक्के बोरियों और झोलों में भर कर रखे हुए और वह मिट्टी हो गए हैं व्यापारियों में बड़ा रोष है इन सब चीजों को मद्देनजर रखते हुए संगठन इस लड़ाई को आज प्रतीकात्मक रूप में लाया है आगे कानपुर की छोटे दुकानदारों की यह सिक्के लेकर एक मानव श्रृंखला बनाई जाएगी और इन सिक्कों की माला पहनकर सब व्यापारी कानपुर में प्रदर्शन करेंगे प्रदर्शन के दौरान कल्याणपुर अध्यक्ष एवं विकास नगर अध्यक्ष ने कहा की अभी अप्रसन्न प्रतीकात्मक रूप में है फिर हम लोग अधिकारियों से मिलेंगे और नहीं हुआ तो उनके घरों का भी घेराव करेंगे
जिला संयोजक मनीष पाण्डेय ने कहा की गरीबो का हितेषी बताने वाली सरकार गरीबो की रोजी रोटी छीनने पर आमादा है तरह तरह के प्रपंच रच कर गरीब वर्ग का शोषण किया जा रहा है सरकारो की मनोदशा ठीक नही है ।गरीब दुकानदारो से सिक्के न लेना उनको गरीबी के दलदल में और धकेलने का कार्य किया जा रहा है ।सरकार तुरन्त सिक्के चालू करे नही तो एक बड़ा आंदोलन किया जायेगा ।
प्रदर्शन में प्रमुख रूप से प्रदीप कुसवाह रवि द्विवेदी नीरज सिंह राजावत मनोज कलवानी पंकज गुप्ता प्रशांत मौर्य जितेंद्र पाण्डेय विजय अवस्थी आशीष पाण्डेय सौरभ मिश्रा भानु सिंह जितेंद्र गोंड अमित शुक्ला अमित त्रिवेदी जमील अहमद गिरीस अदि व्यापारी मौजूद रहे।।
ट्विटर ने अनोखे अंदाज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दी बर्थ-डे की बधाई
ट्विटर ने अनोखे अंदाज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दी बर्थ-डे की बधाई
नरेंद्र मोदी आज 68 साल के हो गए हैं। उनके जन्मदिन के खास मौके पर देश के आम से लेकर खास वर्ग तक हर कोई उन्हें इसकी बधाई दे रहा है। उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों समेत देश के अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी जन्मदिन की बधाई दी है।
माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर ने भी प्रधानमंत्री को खास अंदाज में बर्थ-डे विश किया है। ट्विटर ने पीएम मोदी को जन्मदिन पर उनके पेज पर बर्थ-डे विश करने वाले रंगीन गुब्बारों से बधाई दी। जब आप @Narendra Modi ट्विटर हैंडल पर विजिट करेंगे तो आपको वहां रंग-बिरंगे बलून बर्थ-डे विश करते दिखेंगे।
बता दें कि ट्विटर पर नरेंद्र मोदी के 43।9 मिलियन यानी चार करोड़ 39 लाख फॉलोअर हैं। वहीं मोदी खुद 2 हजार से ज्यादा लोगों को फॉलो करते हैं। खास बात है कि प्रधानमंत्री जिन्हें फॉलो करते हैं उनमें खास लोगों के अलावा आम लोग भी शामिल हैं, जिन्हें ज्यादातर लोग जानते नहीं हैं। पीएम मोदी राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन जगत सहित जीवन के हर क्षेत्र से जुड़े लोगों को फॉलो करते हैं।
इसके अलावा उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से अभी तक 2 लाख से ज्यादा मैसेजेस को ट्वीट और री-ट्वीट भी किया है। ट्विटर पर फॉलोअर्स और लोकप्रियता के मामले में मोदी चुनिंदा 3 राजनेताओं में शामिल हैं। इस सूची में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चोटी पर हैं।
*दूत पर PM Modi News:*
- « Previous Page
- 1
- …
- 321
- 322
- 323
- 324
- 325
- …
- 330
- Next Page »