कानपुर । बिलाबांग इंटरनेशनल स्कूल में डिज़ाइनिग के कैरियर में जागरूकता कार्यक्रम के विजेता 18 छात्र-छात्राओं को स्कूल आफ डिजाइन स्वरूप नगर ने सम्मानित किया। आयोजन में नगर के तमाम स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का आयोजन विशाल सिंह ने किया तथा बताया कार्यक्रम का उददेश्य शहर के छात्र-छात्राओं की छिपी प्रतिभा को निखारने तथा डिजाइनिंग में कैरियर बनाने के लिए जागरूक करना था साथ ही यचनित विजेताओं को आगे बढने के लिए उत्प्रेरित करना था।
इस दौरान आईटीएम की विजुएल कम्यूनिकेशन विभाग की हेड बिन्दा स्पीकर के रूप में मौजूद रही तथा कहा इस तरह के आयोजन से न सिर्फ प्रतिभाओं का सम्मान होता है बल्कि विधार्थियों को कुछ नया करने की सीख मिलती है। कार्यक्रम में प्रो0 सवनीत अरोरा फैशन स्टाइलिस्ट, प्रीति सोमन इन्टीरियर डिजाइन एक्सपर्ट तथा कम्यूनिकेशन एक्सपर्ट नितिन निगडे मौजूद रही, जिन्होने छात्रो को डिजाइनिंग में कैरियर बनाने के लिए जागरूक किया तथा बताया कि इस क्षेत्र में कैरियर काफी बढ गया है और फैशन डिजाइनिंग, फुटवियर, आर्किटेक्ट डिजाइनिंग में रूचि के अनुसार कैरियर चुना जा सकता है। कार्यक्रम में वीरेन्द्र स्वरूप पब्लिक स्कूल कैंट, मेथाडिस, वीरेन्द्र स्वरूप मेमोरियल सिविल लाइन, मदर टरेसा, आर्मी पब्लिक स्कूल, जी0डी गोयनका आदि स्कूलों के बच्चो ने भाग लिया तथा विजेताओं में मैथाडिस की आरूषि गुप्ता प्रथम, आर्मी पब्लिक स्कूल से प्रियांशु कटिया द्वितीय तथा मदर टेरेसा से अमन अग्रवाल तृतीय स्थान पर रहे।
फातेहा पढ़ने वालों की रात भर कब्रिस्तानों में रही भीड़: शब्बे बारात
सरकार की जीएसटी नीति पर टैक्स चोर दलाल लगा रहे पलीता रेलवे अधिकारी मौन
*कानपुर 18 अप्रैल 2019 नदीम सिद्दीकी*
सरकार ने केंद्र व राज्य को एक सूत्रीय योजना के तहत जोड़ने के उद्देश्य से जीएसटी लागू की जिससे जनता एक देश एक टैक्स के साथ सारी झंझटों से छुटकारा पा सके ईमादारी के पथ पर चलने वाले कारोबारियों ने सरकार की इस नीति को सहर्ष स्वीकार कर लिया परन्तु उन धन्ना सेठो की रातो की नींदे उड़ गई जो सरकार को टैक्स के माध्यम से चुना लगाने में तरह तरह की जुगत लगाते थे बिना ई वे बिल के आदान प्रदान किए कोई काम नही होता दिख रहा था लगने लगा था अब सब सिस्टम के हिसाब से होगा सरकार का टैक्स चोरी को लेकर कदम सार्थक साबित होने की उम्मीद दिखने लगी थी परन्तु हुआ उल्टा सिस्टम की ही मिलीभगत से फिर से चालू हो गया टैक्स चोरी का खेल परत परत दर परत मैनेज करके कारोबारी फिर से लय में आ चुके है नियमो का पालन करवाने वाले ही नियमो से खेल कर रहे है
कानपुर सेंट्रल रेलवे टैक्स चोर दलालो का सबसे बड़ा हब बनता जा रहा है सूत्र बताते है रोज़ाना करोड़ो रुपए का टैक्स चोरी का माल पार्सल घरों से बिना एंट्री के ही निकल जाता है जबकि ट्रेन आने के बाद माल उतरकर पार्सल घर मे उसकी इंट्री होनी चाहिए परन्तु दलाल माल को ट्रेन से उतारकर लोडर पर लादकर चलता कर देते है वही कोई भी जीएसटी अधिकारी उस माल का बिल तक चेक नही करता है ना ही कोई ये चेक करने की जरूरत महसूस करता है कि उन बोरो में क्या है जिन्हें बिना चेक किए दलाल आनन फानन लोडर पर लदवाकर चलते बनते है मजे की बात तो ये अवैध माल की ढुलाई करने वाले लोगो से कोई भी पूछताछ नही होती है जबकि अवैध ढुलाई करते पकड़े जाने पर 6 गुना अधिक जुर्माना वसूलने का प्रावधान है बावजूद इसके कारोबारी दलालो की मदद से बिना बिल के ट्रेनों पर माल लोड कर रहे है वही दूसरी ओर अन्य जिलों में जाने के लिए आये ज्यादातर माल को बिना चेक किए पार्सल घर मे इंट्री कराए बगैर ट्रेनों में लाद दिया जाता है (ऊपर वीडियो देखें)पार्सल घर मे बैठे बाबू भी दलालो से सेटिंग के चलते आखो में काला चश्मा लगाकर गांधारी बने हुए है
सोचने का विषय ये है जीआरपी आर पी एफ जीएसटी टीम व कई अन्य विभाग के रहते है दलाल बिना किसी रोक टोक के टैक्स चोरी के माल को कैसे निकाल ले जाते है आखिर रेलवे का इतना बड़ा खुफिया तंत्र होने के बाद भी दलाल इनके रडार में क्यो नही आ रहे है कही ऐसा तो नही दलालो ने पूरे सिस्टम को ही मैनेज किया हुआ है
बहरहाल मामला कुछ भी हो अगर जल्द ही दलालो पर अंकुश नही लगाया गया तो टैक्स चोरी की वारदात में निरन्तर बढ़ोत्तरी होती जाएगी जिससे रेलवे के घाटे में भी सालाना वृद्धि होगी जिसकी भरपाई होना मुश्किल होगा
अगले अंक में हम आपको बताएंगे बिना बिल के माल को बुक करने के लिए दलाल कौन सी धांधली करते है कैसे इतनी आसानी से माल बुक हो जाता है
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने ग्वालटोली में की जनसभा
मंच पर शहर लोकसभा प्रत्याशी सत्यदेव पचैरी के साथ अन्य मुख्य नेता तथा पदाधिकारी एवं बडे मंदिरों के महंत रहे उपस्थित
कहा विरोधी जानते है कि मोदी प्रधानमंत्री बने तो उन्हे जाना पडेगा जेल, भय के कारण बना गठबन्धन
कानपुर । नगर लोकसभा प्रत्याशी सत्यदेव पचैरी के समर्थन में बुधवार को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव मौर्या ने ग्वाटोली में चुनावी सभा को सम्बोधित किया। इससे पूर्व वह जालौन लोकसभा की चुनावी जनसभा में शामिल हुए, जिसके उपरान्त वह हैलीकाॅप्टर द्वारा कानपुर पुलिस लाइन पहुंचे तथा यहां से सीसामऊ विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्वालटोली चैराहे पर जनता को सम्बोधित किया।
केशव मार्या ने मंच पर सबसे पहले जनता का हाथ हिलाकर अभिनन्दन किया। इस दौरान उन्हे माला पहनाकर तथा प्रतीक चिन्ह तथा पुष्प गुच्छ प्रदान किया गया। इस दौरान केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि विपक्षी जान चुके है कि यह इमानदार प्रधानमंत्री है और सभी एक जुट होकर मोदी को हराने में लग गये है लेकिन वह कुछ कर नही पायेगे। विरोधियों को डर है कि मोदी आयेगा तो वह सभी जेल जायेगे क्योंकि सभी चोर है। उन्होने कहा कि विरोधी अच्छी तरह जानते है कि मोदी ही जीतेगा। उन्होने जनता से कहा कि देश की गददी पर गोली का जवाब गोले से देने वाला प्रधानमंत्री बैठा है जो देश के दुश्मनो और गददारो को नही छोडेगा। उन्होने कानपुर नगर लोकसभा प्रत्याशी सत्यदेव पचैरी को वोट देकर देश का प्रधानमंत्री एक बार फिर मोदी को बनाने की अपील की। कहा हमारी प्राथमिकता सुरक्षा है, हमारी सुशासन है, हमारी प्राथमिकता विकास है, हमारी प्राथमिकता आतंकवाद को समाप्त करना है, कश्मीर से धारा 370 को हटाकर भारत माता के सिर पर मुकुट धारण कराना है। कहा आप कमल का बटन दबाकर आतंकवाद की गर्दन दबाने का काम करिये। कहा यदि आप कमल का बटन दबाओगे तो भ्रष्टाचार की जड में माठा डालने का काम करोगे, भ्रष्टाचार का पेड पनप नही पायेगा। कहा हाथी या पंजे पर बैठकर लक्ष्मी माता नही आती है यदि आप कमल का बटन दबाओगे तो कमल पर बैठकर लक्ष्मी माता आयेगी और देश में समृद्धि लायेंगी। कहा जिस तरह 2014 में जोशी जी को जिताने का काम कानपुर की जनता ने किया था उसकी प्रकार आगामी 29 अप्रैल को एक बार फिर सांसद के रूप में मोदीजी के हाथो को मजबूत करते हुए सत्यदेव पचौरीको जिताने का काम करे। कहा जहां कांग्रेस की सरकार बनी वहां ईवीएम पर कुछ नही बोलते और अब लोकसभा चुनाव में फिर ईवीएम का रोना रोने लगे है। कहा गोली का जवाब गोले से देने वाले को आप प्रधानमंत्री बनाना चाहोगे या संसद में आंख मारने वाला यह आपको तय करना है। कहा जाईये जलपान बाद मे करिये पहले मतदान करिये और दनादन ईवीएम में कमल का बटन दबाईये। इस दौरान कई लोगा बीजेपी में अपने समर्थकों के साथ शामिल हुए जिसमें बाल योगी अरून चैतन्य पुरी राष्ट्रीय अध्यक्ष जनसेना, महंत अरून पुरी महंत परमट मंदिर, कृष्णदास जी महाराज महंत पनकी मंदिर, जीतू बाजपेयी, बूथ अध्यक्ष व कांग्रेस प्रत्याशी, सुरेश रतनानी प्रदेश अध्यक्ष, अरून सिंह बउवा ठाकुर नगर महासचिव समाजवादी पार्टी, जीतेन्द्र सचान निर्दलीय र्पााद, चन्द्रावती पार्षद, देवराज यादव सपा मजदूर सभा, इन्दू निगम महिला उपाध्यक्ष, संजय गुप्ता पूर्व पार्षद प्रत्याशी शिवसेना, राघवेन्द्र गुप्ता विधानसभा अध्यक्ष कांग्रेस, मुकेश गौड अध्यक्ष गौड सभा, सौन्दर्य गुप्ता, अरूण शर्मा तथा कोरी समाज की अंजली वर्मा भाजपा में शामिल हुयी। कार्यक्रम के दौरान मंच पर सुरेश अवस्थी, नगर अध्यक्ष सुरेन्द्र मैथानी, मेयर प्रमिला पाण्डेय, वरिष्ठ नेता सलिल विश्नोई, रघुनन्दन सिंह भदौरिया, ग्वालटोली पार्षद लक्ष्मी कोरी, धीरज गुप्ता आदि मौजूद रहे।
19 अप्रैल बालाजी महाराज का मनाया जायेगा स्थापना दिवस
सिद्धार्थ ओमर
भव्य श्रृंगार, पूजन, आरती, भोग के साथ महा प्रसाद का होगा वितरण
कानपुर । 19 अप्रैल को ग्वालटोली बाजार स्थित बालाजी महाराज मंदिर का वार्षिकोत्सव बडे ही धूम-धाम के साथ मनाया जायेगा। इस अवसर पर बालाजी का स्नान, पूजन, भोग, आरती के साथ भव्य श्रृंगार किया जायेगा यह बात ग्वालटोली बालाजी समिति के संयोजक देव नारायन विश्नोई, मुख्य सेवक शोभित गुप्ता कार्यकम व्यवस्थापक पिप्पी गुप्ता ने बतायी।
शोभित गुप्ता ने बताया कि बालाजी का स्थापना दिवस हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूम-धाम के साथ मनाया जा रहा है जिसमें बाबा का विशेष पूजन, सुन्दरकाण्ड का पाठ, विशेष आरती तथा महाभोग के साथ विशाल प्रसाद वितरण का कार्यक्रम सम्पन्न होगा, जिसमें क्षेत्रीय भक्तो का पूर्ण सहयोग होता है। महाप्रसाद वितरण कार्यक्रम अपराहन 2 बजे से शुरू होगा। व्यवस्थापक पिप्पी गुप्ता ने बताया कि बालाजी महाराज की पहली आरती सुबह 4 बजे होगी। उन्होंने बताया बाबा के सच्चे दरबार में भक्तों की समस्याओं का निवारण होता है तथा उनकी मनोकामनाये पूर्ण होती है। क्षेत्र ही नही शहर के अन्य क्षेत्रों से भी बाबा के भक्त कार्यक्रम में श्रृद्धापूर्वक अपनी उपस्थिति दर्ज कराते है। वार्ता के दौरान शोभित गुप्ता, पिप्पी गुप्ता, सचिन, सीमा गुप्ता, अजयवती, रीता गुप्ता, सुधा शुक्ला, हरजीत सिंह, बबलू तिवारी, पप्पू चैरसिया, मनीष गुप्ता, सुशील अवस्थी, अनुज पाण्डे, आदि उपस्थित रहे।
TikTok को झटका, सरकार ने गूगल और ऐपल से ऐप डिलीट करने को कहा
बेंगलुरु । केंद्र सरकार ने गूगल और ऐपल से कहा है कि वे अपने ऐप स्टोर्स से पॉप्युलर चाइनीज शॉर्ट-विडियो मोबाइल ऐप्लीकेशन TikTok को हटा लें। यह जानकारी इस मामले से जुड़े दो लोगों ने दी है। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को मद्रास हाई कोर्ट की तरफ से इस ऐप पर लगाई गई पाबंदी पर स्टे देने से इनकार कर दिया था और इसके बाद मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स ऐंड इंफॉर्मेशन टेक्नॉलजी (Meity) ने यह कदम उठाया है।
ऐप के और डाउनलोड्स को रोकने में मिलेगी मदद
सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अगुवाई वाली बेंच ने इस मामले की सुनवाई की अगली तारीख 22 अप्रैल रखी है, क्योंकि मद्रास हाई कोर्ट 16 अप्रैल को इस मामले की सुनवाई कर सकता है। घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले दोनों लोगों ने बताया कि मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स ऐंड इंफॉर्मेशन टेक्नॉलजी का ऑर्डर इस ऐप के और डाउनलोड्स को रोकने में मदद करेगा। लेकिन, जिन लोगों ने पहले ही TikTok ऐप को डाउनलोड कर रखा है, वह अपने स्मार्टफोन पर इसका इस्तेमाल कर पाएंगे।
एक व्यक्ति ने बताया, ‘हाई कोर्ट ने सरकार से TikTok ऐप्लीकेशन के डाउनलोड्स को रोकने के लिए कहा है। मिनिस्ट्री, Google और Apple को अपने ऐप स्टोर से ऐप को डिलीट करने को कहकर इसे सुनिश्चित कर रहा है। अब यह कंपनियों पर है कि वह ऐसा करें या ऑर्डर के खिलाफ अपील करें।’ मद्रास हाई कोर्ट की मदुरै बेंच ने 3 अप्रैल को एक ऑर्डर पास करके सरकार को निर्देश दिया था कि TikTok ऐप के डाउनलोड्स को रोका जाए। कोर्ट ने कहा था कि यह चाइनीज ऐप बच्चों के लिए खतरनाक है।
मार्केट एनालिसिस फर्म सेंसर टॉवर के मुताबिक, पहली तिमाही में App Store और गूगल प्ले स्टोर में TikTok दुनिया भर में तीसरा सबसे ज्यादा इंस्टॉल किया जाने वाला ऐप रहा। पिछली तिमाही में भी इसकी रैंकिंग इतनी ही थी। TikTok ने मार्च तिमाही में 18.8 करोड़ नए यूजर जोड़े, जिसमें भारत की हिस्सेदारी 8.86 करोड़ यूजर्स की रही। पिछले साल के डेटा के मुताबिक, ऐप के 50 करोड़ यूजर बेस में भारत की हिस्सेदारी 39 फीसदी से ज्यादा है।
12 साल बाद विश्व कप टीम के लिए चुने जाने पर दिनेश कार्तिक ने कहा, ‘सपना सच हुआ’
16/4/19
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक की 12 साल बाद विश्व कप के लिए टीम में वापसी हुई है। चयनकर्ता समिति ने सोमवार को जब 2019 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान किया तो दिनेश कार्तिक को रिषभ पंत पर तरजीह देना ठीक समझा। विश्व कप के लिए टीम में चुने जाने के बाद कार्तिक ने खुशी जताते हुए कहा, ‘मैं बहुत उत्साहित हूं। इस टीम का लंबे समय से हिस्सा बनकर अच्छा महसूस हो रहा है। मेरे लिए सपने के सच होने जैसा वाला पल है।’
उन्होंने कोलकाता नाइटराइडर्स की वेबसाइट से बातचीत में आगे कहा, ‘एक टीम के रूप में हमने कुछ विशेष चीजें की हैं और मैं भी इस यात्रा का हिस्सा रहा हूं। मैं विश्व कप में इस टीम का हिस्सा बनना चाहता था।’ कार्तिक की 12 साल बाद विश्व कप के लिए टीम इंडिया में वापसी हुई है। इससे पहले वह 2007 विश्व कप में भारतीय टीम में शामिल थे। अनुभवी बल्लेबाज को महेंद्र सिंह धोनी के उत्तराधिकारी माने जाने वाले रिषभ पंत पर तरजीह दी गई, जो बहस का मुद्दा बना हुआ है।
इंग्लैंड में 30 मई से शुरू होने जा रहे विश्व कप के लिए दूसरे विकेटकीपर का चयन चयनकर्ताओं के लिए सिरदर्द बना हुआ था। ऐसे में 33 वर्षीय कार्तिक को 21 वर्षीय पंत पर तरजीह देने के दो कारण सामने आए। कार्तिक के पास 91 वन-डे का अनुभव है और उनकी विकेटकीपिंग भी पंत से बेहतर बताई गई। प्रमुख चयनकर्ता ने रिषभ पंत को नहीं शामिल करने पर कहा था, ‘पंत चयन के काफी करीब थे, लेकिन विकेट कीपिंग कौशल में पिछड़ गए। यही वजह रही कि उन्हें शामिल नहीं किया गया।
ऋषभ पंत के टीम में शामिल नहीं होने से थोड़ा हैरान हूं- गावस्कर
पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने सोमवार को कहा कि वह युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत के भारत की वर्ल्ड कप टीम से बाहर होने से हैरान हैं क्योंकि वह काफी ‘बेहतरीन’ बल्लेबाजी फार्म में हैं और उसके विकेटकीपिंग कौशल में सुधार हो रहा है।
33 वर्षीय दिनेश कार्तिक ने भारत की वर्ल्ड कप के लिये चुनी गयी 15 सदस्यीय टीम में दूसरे विकेटकीपर के स्थान पर पंत को पीछे छोड़ दिया है। विश्व कप इंग्लैंड में 30 मई से शुरू हो रहा है। गावस्कर ने कहा कि यह कदम हैरानी भरा है लेकिन उन्होंने बेहतर विकेटकीपर के तौर पर कार्तिक का समर्थन किया।
गावस्कर ने कहा, ‘‘पंत की फॉर्म को देखते हुए यह थोड़ा हैरानी भरा है। वह सिर्फ आईपीएल में ही नहीं बल्कि इससे पहले भी काफी बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहा था। वह विकेटकीपिंग में भी काफी सुधार दिखा रहा था। वह शीर्ष छह में बायें हाथ का बल्लेबाजी विकल्प मुहैया कराता जो गेंदबाजों के खिलाफ काफी अच्छा होता। ’’उन्होंने कहा, ‘‘गेंदबाजों को बायें हाथ के बल्लेबाजों के लिये अपनी लाइन एवं लेंथ में बदलाव करना पड़ता और कप्तान को मैदान में काफी इंतजाम करने होते हैं।’’
विश्वकप 2019 के लिए टीम इंडिया का ऐलान
विश्वकप 2019 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, पंत को पछाड़कर कार्तिक ने बनाई जगह*
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 30 मई से इंग्लैंड में खेले जाने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए 15 सदीस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। इसमें सबसे बड़ी बात रही है कि चयनकर्ताओं ने दूसरे विकेट कीपर के तौर पर युवा रिषभ पंत की जगह अनुभवी दिनेश कार्तिक को तरहीज देते हुए टीम में जगह दी है।एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय चयन समिति ने मुंबई में विराट कोहली की अगुवाई में टीम का ऐलान किया।
विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, केदार जाधव और एम एस धोनी बल्लेबाजी का जिम्मा संभालेंगे। हार्दिक पांड्या और विजय शंकर को बतौर आलराउंडर टीम में जगह दी गई है। स्पिन का जिम्मा एक बार फिर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल के कंधों पर रहेगा। रवींद्र जडेजा तीसरे स्पिनर की भूमिका में होंगे। बुमराह वर्ल्ड टीम में टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी की अगुवाई करेंगे। मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार उनका साथ देंगे।
ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले तक धोनी के नाम पर भी सवाल खड़े हो रहे थे, लेकिन धोनी विकेटकीपर के तौर पर कप्तान और कोच की पहली पसंद थे। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड सीरीज में धोनी के प्रदर्शन ने आलोचकों का जवाब भी दिया।
विश्व कप के लिए भारतीय टीम- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, विजय शंकर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा।
विद्यालय के बच्चों एवं शिक्षकों ने ग्रामीणों को मतदान के लिए जागरूक किया
उरई। मतदान को लेकर ग्राम पिपरायाँ मे शिक्षकों ने छात्र छात्राओं के साथ गाँव की गलियों में घूम घूम कर ग्रामीणों को 29 अप्रैल को शतप्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया।
आज प्रातः ग्राम पिपरायाँ मे स्थित सभी स्कूलों के छात्र छात्राओं के साथ स्कूलों के शिक्षक तथा ग्रामीणों ने ढोल नगाड़ों के साथ गाँवो की गलियों में घूम घूम कर आने वाली 29 अप्रैल को शतप्रतिशत मतदान के लिए जागरूक किया। छात्र अपने हाथों में तख्तियां लेकर नारे लगा रहे थे, ” पहले मतदान फिर जलपान”, लोकतंत्र को मजबूत बनाएं शतप्रतिशत मतदान करें”।
मतदान जागरूकता रैली को संकुल आटा के उमाशंकर तथा वरिष्ठ पत्रकार विष्णु चंसौलिया ने हरी झंडी दिखाकर विद्यालय से रवाना किया। इस अवसर पर माडल स्कूल, बालदीप स्कूल, पूर्व माध्यमिक विद्यालय ,प्राथमिक विद्यालय/कन्या पिपरायाँ के सभी छात्र छात्राओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।रैली में शिक्षक महेन्द्र, दीपक द्विवेदी भानु प्रताप सिंह,विनय तिवारी, नरेन्द्र कुशवाहा, नरेन्द्र सिंह आंगनबाड़ी ,आशा बहू के साथ ग्रामीणों मे संतोष कुमार, नरेश, लल्ला दुवे के अलावा पीएलवी अरविन्द कुमार पान्डेय प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
- « Previous Page
- 1
- …
- 310
- 311
- 312
- 313
- 314
- …
- 330
- Next Page »