शाह मोहम्मद
कानपुर । विकास भवन एक ऐसा नाम जो शहर के विकास का कार्य करता है लेकिन जब वो विभाग ही विकास के लिए तड़प रहा हो तो शहर का क्या हाल होगा।
हम बात कर रहे है अपने शहर कानपुर के विकास भवन की जहां से शहर के विकास के लिए रणनीति व कार्य योजना तैयार की जाती है वहीं ये भवन बिना कार्ययोजना के हुए कार्य से विकास होते हुए भी जल भराव से ग्रसित है । अब यही से अंदाजा लगाया जा सकता है जहाँ शहर का आला अधिकारी बैठता हो तथा अन्य अधिकारी का आवागमन होता हो तो उस के बावजूद विकास भवन अपनी कहानी कह रहा है
दूसरी तरफ अधिकारी क्लीन कानपुर, ग्रीन कानपुर की बात कर रहे है वही विकास करने वाला विकास भवन में बजबजाती नाली बहते नाले रोड पर भरा पानी मानो जैसे किसी मलिन बस्ती में आ गए है।
नाम ना बताने की शर्त पर वहां के कर्मचारी ने बताया यहाँ पानी निकासी की कोई व्यवस्था नही है अगर एक बार बारिश का पानी भर जाए तो महीनों पानी नही निकलता और अगर बारिश के मौसम की बात करे तो मानो जैसे तालाब के किनारे भवन बना हुआ है आलाअधिकारी जैसे आंखों पर पट्टी बांध लिया है।
विधुत विभाग के ट्रांसफर का अजब खेल ,खास और रसूख वालो का नही होता ट्रांसफर
एम एम सिद्दीकी की रिपोर्ट
#एक तरफ कई घंटे विधुत आपूर्ति बंधित होने पर पूरे डिवीज़न के अभियंताओ का कर दिया जाता है ट्रांसफर
#वही दूसरी तरफ इंसान और जानवर के जान गवाने के बाद भी विभागीय कारवाई तक नही होती
#ऐसा दोहरा रवैय्या आम जनता के साथ क्यों
एम एम सिद्दीकी की रिपोर्ट
कानपुर : जिस डिवीज़न मे बिजली से जुड़े हादसे हो रहे है वहा अभियन्ता मलाई खा रहे है अन्य डिवीज़नो मे अवरअभियंता से लेकर अधिशाषी अभियंता तक को ट्रांसफर किया जा रहा है
इसको लेकर केस्को की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठने लगे है हाल ही मे केस्को के एक डिवीज़न से जुड़े छोटे मियां के हाते मे अंडर ग्राउंड केबल लाईन के बॉक्स से चिपक कर घोड़े की मौत हो गई थी जिसको लेकर काफी हंगामा हुआ था।
दो विधायक धरने पर भी बैठ गए थे जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम भी गठित की गई थी परंतु इस डिवीज़न के अधिशाषी अभियंता पर कोई कारवाई नही की गई थी इसके पूर्व इसी डिवीज़न मे संयोजन को लेकर भटक रही महिला के साथ इतना उत्पीड़न किया गया था कि उसकी मौत ह्रदय गति रुकने से हो गई थी कनेक्शन के लिए इतना दौड़ाया गया कि उस वृद्ध महिला की मौत हो गई जांच हुई फिर भी अभियंता पर कोई गाज नही गिरी ।
इस तरह इस डिवीज़न मे कई अनियमताये हुई है नियमो के विपरित डाली जा रही अंडर ग्राउंड लाईनो को लेकर कई बार विरोध भी हुआ है।
इसके बावजूद इस डिवीज़न के अधिशाषी अभियंता पर न कोई कारवाई हुई नही ट्रांसफर हुआ
वही दूसरी तरफ बीते दिनो एक डिवीज़न के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रो मे 14 घण्टे विधुत आपूर्ति बंधित होने पर अवर अभियंता और अधिशाषी अभियंता तक का ट्रांसफर कर दिया गया था।
ट्रांसफर करने की वजह ये मानी जा रही है यहा मंत्री और विधायक निवास पर बिजली न आने पर डिवीज़न के अधिशाषी अभियन्ता अवर अभियंता तक का ट्रांसफर कर दिया गया था ।
ऐसे में आम जनता को जान गवाने के बाद भी नही मिलता है इंसाफ और माननीयो के घर पर विधुत आपूर्ति न होने पर डिवीज़न के कई अभियंताओ का ट्रांसफर कर दिया जाता है आम जनता के साथ ये दोहरा रवैय्या क्यों
सोनभद्र से पहले हिरासत में ली गईं प्रियंका गांधी
उत्तर प्रदेश कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज सोनभद्र जाते वक्त 25 किलोमीटर पहले नारायण पुलिस चौकी पर प्रशासन ने रोका लिया है। जिला प्रशासन की इस कार्रवाई पर प्रियंका ने कहा कि मेरे वहां पर जाने से कोई कानून व्यवस्था पर असर नहीं पड़ने वाला। उन्होंने कहा कि मुझे किस कानून के तहत रोका गया। प्रियंका गांधी धरने पर बैठ गई हैं।
धरने पर बैठी प्रियंका ने कहा कि मुझे जिला प्रशासन के अधिकारी ऑर्डर की कॉपी दिखाए मुझे किस नियम के तहत रोका गया है। मैं तो यहां तक कहा कि मेरे साथ सिर्फ 4 लोग होंगे। फिर भी प्रशासन हमें वहां जाने नहीं दे रहा है। उन्हें हमें बताना चाहिए कि हमें क्यों रोका जा रहा है। हम यहां शांति से बैठे रहेंगे।
वहीं प्रशासन ने प्रियंका गांधी समेत कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि सोनभद्र के मूर्तिया गांव में धारा 144 लगी हुई है। हिरासत में लेने के बाद प्रियंका गांधी को चुनार गेस्ट हाउस ले जाया गया। इस दौरान कांग्रेस महासचिव ने कहा कि मुझे नहीं पता कि कहां ले जाया जा रहा है, लेकिन वे जहां ले जाएंगे हम जाने को तैयार हैं। लेकिन झुकेंगे नहीं।
फिलहाल प्रियंका को चुनार गेस्ट हाउस ले रखा जाएगा। इससे पहले प्रियंका सुबह 9:40 पर वाराणसी पहुंचने के बाद ट्रामा सेंटर में गईं। जहां उन्होंने सोनभद्र के घोरावल कोतवाली इलाके के धुम्मा गोलीकाण्ड में घायल हुए लोगों से हाल चाल पूछा।
अधिवक्ता पेंशन योजना की मांग को लेकर दिया ज्ञापन
आज़म महमूद/अकबर
कानपुर । आज 18/7/19 को जनवादी अधिवक्ता एसोसिएशन ने नेतृत्व में अधिवक्तागण जिलाधिकारी कार्यालय अधिवक्ता पेंशन योजना की मांग को ले कर ज्ञापन देने पहुंचे । जिस के बारे में जानकारी देते हुए पंं० रवींद्र शर्मा ने कहा की समाज में अग्रणी भूमिका निभाने वाले अधिवक्ता वर्ग की सामाजिक सुरक्षा की ओर मुख्यमंत्री योगी ध्यान दें और अधिवक्ता पेंशन योजना लागू करें जिसके अंतर्गत 65 वर्ष की आयु और 35 वर्ष की वकालत कर चुके अधिवक्ताओं को रिटायरमेंट की शर्त पर रुपया 10000 प्रतिमाह पेंशन दी जाए। अधिवक्ता कल्याण निधि के अंतर्गत 25 वर्षों में प्राप्त होने वाली राशि रुपया 125000 को बढ़ाकर 1000000 किया जाए और 30 वर्ष की उम्र तक पंजीकृत होने वाले युवा अधिवक्ताओं को रुपया 10000 प्रतिमा 3 वर्षों तक प्रोत्साहन राशि दी जाए। इन योजनाओं के सुलभ क्रियान्वन हेतु बजट में निश्चित राशि का बजटीय प्रावधान किया जाए। हाजी वसीक एडवोकेट ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पूर्व मुख्यमंत्री ने जो घोषणा की थी कि 60 वर्ष तक के दिवंगत अधिवक्ताओं को मिलने वाले लाभ के लिए उम्र सीमा को बढ़ाकर 70 वर्ष तथा नवागन्तुक अधिवक्ताओं को 3 वर्ष तक किताबों के लिए रुपया 5000 प्रतिवर्ष दिए जाएंगे। अपनी घोषणा को तत्काल प्रभाव से लागू करें ताकि लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ मिल सके। डीएम के प्रतिनिधि सिटी मजिस्ट्रेट कानपुर नगर रवि प्रकाश श्रीवास्तव जी ने आकर ज्ञापन प्राप्त किया और कहा कि आपका ज्ञापन डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को आवश्यक कार्रवाई हेतु भेज दिया जाएगा ।ज्ञापन देने वालो में प्रमुख रूप से पं०रवींद्र शर्मा, फिरोज आलम, रामाश्रय त्रिपाठी, अश्वनी आनंद, पी के चतुर्वेदी, पंकज गौतम, शैलेश त्रिवेदी, जयंत जायसवाल, राजेश कुमार, शारदानंद शर्मा, विजय कुमार, श्याम चंदेल, यश शुक्ला, नीरज त्रिपाठी, राकेश सत्यार्थी, शाहिद जमाल, केके यादव आदि लोग मौजूद रहे।
आजम ‘खान’ के समर्थन में आया ‘खान’ एसोसिएशन
शाह मो./सिद्धार्थ ओमर
कानपुर । आज दिनांक 18 /7/19 दिन जुमेरात को ऑल इंडिया खान एसोसिएशन के तत्वधान में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया । आजम के समर्थन में उतरे ऑल इंडिया खान एसोसिएशन के सदस्यों तथा संगोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि जिस तरह से आए दिन आजम खान को निशाना बनाकर रामपुर स्थित मौलाना मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी को लेकर तरह-तरह के साज़िश रची जा रहे हैं यह निंदनीय है एसोसिएशन के महामंत्री महबूब आलम खान ने कहा कि एक तरफ तो केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार सबका साथ सबका विकास और विश्वास का नारा देकर लोगों को जोड़ने की बात कर रही है लेकिन बात जब शिक्षा के मंदिर जौहर यूनिवर्सिटी की आती है तो इन का दोहरा चरित्र नजर आने लगता जबकि इस यूनिवर्सिटी से प्रदेश व देश का नाम दुनिया भर में मशहूर हो रहा है इस यूनिवर्सिटी में शिक्षा का स्तर काबिले तारीफ है जिसमें सभी धर्म संप्रदाय के छात्र छात्राओं को फायदा हो रहा है और वे तालीम हासिल करके अपने उज्जवल भविष्य की ओर कदम बढ़ा रहे हैं लेकिन अफसोस यूनिवर्सिटी को भी राजनीति का अखाड़ा बना कर रख दिया है और बदले की राजनीति से प्रेरित लोगों ने देश के ईमानदार नेता मोहम्मद आजम खान व उनके परिवारिक लोगों के साथ और प्रदेश के एक ईमानदार ऑफिसर आले हसन खान के खिलाफ फर्जी मुकदमें लगवा कर उन्हें फ़साने की कोशिश की जा रही है । एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव नावेद खान ने कहा कि इस तरह की राजनीति से राजनेताओं को बाज आना चाहिए और अपने काम के दम पर जनता के बीच अपनी बात रखनी चाहिए बदले की राजनीति अच्छी नहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उपाध्यक्ष राशिद फारूकी ने कहा कि अगर इन लोगो के खिलाफ बदले की राजनीत बंद नहीं की तो एसोसिएशन के लोग जल्द ही महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश से मुलाकात करेंगे कार्यक्रम में मुख्य रूप से महबूब आलम खान, राशिद फारुकी,नावेद खान, अशरफ अली खान, एडवोकेट शाहिद खान, हाजी सैयद जफर, मौलाना आरिफ कादरी, हाफिज अनस, सगीर आलम हबीबी, दानिश अली खान, वसीम खान,बबलू खान, तौसीफ खान, फैजान गनी आदि लोग उपस्थित रहे।
आपरेशन गरुण के तहत थाना प्रभारी रेलबाजार ने दल बल के साथ क्षेत्र का किया निरीक्षण
मो0 नदीम सिद्दीकी
कानपुर । जिले को संतुलित रखने के लिए पुलिस प्रशासन कोई भी कोताही नही बरत रहा है कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए हर सम्भव कोशिश की जा रही है नए आईजी मोहित कुमार ने चार्ज सभालते ही आपरेशन गरुण की शुरुआत की है जिसके तहत प्रत्येक थानेदार अपने क्षेत्र में वाहन चेकिंग शोहदों पर नजर व संदिग्ध व्यक्तियों की शिनाख्त कर विधिक कार्यवाही करेंगे जिससे अपराधियो में पुलिस का खौफ बना रहे
इसी क्रम में आज थाना रेलबाजार प्रभारी दधिबल तिवारी पुलिस दल के साथ आपरेशन गरुण के तहत पूरे क्षेत्र का भृमण किया आने जाने वालों से पूछताछ की राह के बीच खड़े वाहनो के कागज चेक कर स्वामियों को हिदायत कि वो अपने वाहन पार्किंग में खड़ा करे हाथ में हेलमेट लिए लोगो से कहा कि हेलमेट सर में लगाने के लिए होता है ना कि हाथ मे लेने के लिए इसलिए नियमानुसार वाहन चलाते समय हेलमेट लगाए रहिए वरना आपका चालान किया जा सकता है इसके अलावा बैंको के आसपास चेकिंग की गई वही सड़क किनारे लगे चाय ठेले खोमचे वालो के आस पास खड़े फालतू लोगो को भी वार्निंग दी गई कि फालतू की भीड़ ना लगाए वरना कानूनी कार्यवाही की जाएगी क्षेत्रीय स्कूलों का भी थाना प्रभारी ने निरीक्षण किया पुलिस को देखकर आस पास खड़े शोहदे रफूचक्कर हो गए
आईजी मोहित कुमार द्वारा चलाए जा रहे आपरेशन गरुण को सभी थाना प्रभारी अगर ज़िम्मेदारी के साथ चलाए तो इससे कानून व्यवस्था के सुधार में एक अच्छा प्रयास साबित होगा आपरेशन गरुण
आरटीओ में आला अधिकारियों का औचक निरक्षण
सिद्धार्थ ओमर
कानपुर । जिलाधिकारी श्री विजय विश्वास पन्त तथा एसएसपी श्री अनन्त देव, एसपी पश्चिमी श्री संजीव सुमन , अपर जिलाधिकारी श्री विवेक श्रीवास्तव, सिटी मजिस्ट्रेट, एसीएम तथा कई थानों की फोर्स ने अचानक आरटीओ कार्यालय में छापेमारी की छापेमारी के दौरान जिलाधिकारी ने आरटीओ को निर्देश देते हुए कहा कि
पिछले एक माह में बार बार आने वाली लोगो का सीसीटीवी कैमरे से निगरानी कर उनकी सूची तैयार करे। कई वर्षों से लगे बाबुओं को का स्थानांतरण तत्काल किया जाये। उन्होंने कहा कि मुख्य द्वार पर बड़ा बोर्ड लगाया जाये कि किस कार्य के लिए क्या प्रक्रिया करनी है कक्ष संख्या तक लिखा जाये कि किस कमरे में क्या कार्य होना है कार्यालय में हेल्प डेस्क भी बनाई जाए ताकि आने वालों कोई समस्या ना हो।उन्होंने आरटीओ को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्यालय दलाल मुक्त रहे यदि भविष्य में दलाल पकड़े जाते है तो आरटीओ की जिम्मेदारी होगी । उन्होंने समस्त बाबुओं के कार्य की निगरानी हेतु उनके कक्षों में भी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के निर्देश दिए साथ ही एक ही पटल पर सालों से जमे बाबू को तत्काल स्थानांतरण कराने के निर्देश दिये।
बारिश के मौसम में जर्जर मकान किसी बड़ी घटना को दे रहे हैं दावत
*ध्रुव ओमर/आज़म*
कानपुर । शहर के आला अधिकारी शहर की जन समस्याओं को देखते हुए शहर के भविष्य पे कार्य कभी नही करते या तो ये किसी शहर में कोई घटना हो जाती है तब जागते हैं या फिर अपने शहर में कोई दुर्घटना का इंतज़ार करते हैं । जैसे कि सब को मालूम है कि बारिश का मौसम है और शहर में मानसून ने जबरदस्त दस्तक दी हुई है शहर में 4 बारिश ने ही नगरवासियों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है । बारिश के कारण जर्जर मकानों का गिरने का सिरसला की पहल 40/133 तोपखाना बाजार के मकान से हो चुकी इस मकान के मालिक ज़ैद बिलाल और किरायदार मो. असलम के बीच कानपुर न्यायलय में मुकदमा विचाराधीन है । मकान मालिक के अनुसार पूरा मकान जर्जर हो चुका है । किरायदार मो. असलम से भी कई बार मकान उतारने को कहा था तथा इस की जानकारी शहर के आला अधिकारियों समेत सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को लिखित में पिछले साल ही दी जा चुकी उस के बावजूद कोई कार्यवाही नही हुई थी । आज ये मकान का आधा हिस्सा गिर गया कोई जान माल का नुकसान नही हुआ । परन्तु अभी आधा हिस्सा उसी जर्जर हालत में खड़ा है जो कभी भी गिर सकता है। अगर ये हिस्सा गिरता है तो अगल-बगल रहने वालों पे गिरेगा जो कभी भी बड़ी दुर्घटना का रूप ले सकता है । ऐसे न जाने शहर में कितने जर्जर मकान खड़े किसी बड़ी दुर्घटना को दावत दे रहे है। जब शहर में इस तरह की कोई घटना हो जायेगी तो शहर के अधिकारियों की नींद खुलेगी फिर दस्तों का गठन होगा और ऐसे जर्जर मकानों को चिन्हित किया जाएगा तब तक बारिश जा चुकेगी और फिर सब ठंडे बस्ते में और शहरवासियों की ज़िंदगी राम भरोसे चलती रहेगी।
अध्यापिकाये लगा रही झाड़ू ,प्रधानाध्यापक साफ कर रहे शौचालय
मो. शोएब
कानपुर । विद्यालयों को सरकार ने 25 जून से खोल दिया है जिस से स्कूल की साफ सफाई और स्कूल को सुंदर बनाया जाए । जिस पे बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण मणि त्रिपाठी ने प्रधानध्यापको के साथ बैठक कर के चेतावनी दे चुके है कि अगर 1 जुलाई को स्कूल की सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त न हुई तो पूरे स्टाफ पर कार्यवाही होगी । परन्तु सफाई कर्मी स्कूल से नदारद हैं प्रधानाध्यापक पूर्व माध्यमिक विद्यालय खरगपुर ने बताया कि 20 जून को खण्ड शिक्षाधिकारी की बैठक के बाद स्कूल लगातार खोल रहे हैं ग्रामप्रधान से सफाई का निवेदन किया उन्होंने दो सफाई कर्मी भेजने की बात की पर सफाई कर्मी द्वारा स्कूल की वॄह्द वरक्षारोपड के कारण हमेशा विद्यालय सफाई से कन्नी काट ली जाती है ग्राम प्रधान द्वारा प्रधान अध्यापक को बताया गया कि सफाई कर्मी की ड्यूटी बी. डी. ओ. साहब ने लगा दी है वो अब नही आएगा। लगातार तीन दिन से टीचर झाड़ू लगा रहे हैं । पतझड़ ,आंधी के कारण कूड़े का अंबार लगा हुआ है । बगल में काम कर रहे मज़दूरों ने शौचालय का दरवाजा तोड़कर शौचालय को उपयोग कर के बुरी तरह से गन्दा कर दिया है । जिस की6 सफाई स्कूल के प्रधानचार्य मो. शाहिद ने की जब कि जब कि पंचयात राज विभाग तथा मुख्यमंत्री की प्राथमिकता में विद्यालय की सफाई अति आवश्यक है । प्रधानाध्यापक ने बताया की सफाई कर्मी जब बृहद सफाई की आवश्यकता होती है तो वी.आई.पी. ड्यूटी लगा कर नदारद हो जाता है जब परिसर की सफाई हो जाती है तो वापस लौट आते हैं । इस तरह से इस स्कूल के सफाई कर्मी ग्राम प्रधान से मिल कर प्रधान मंत्री के स्वछता अभियान को मुह चिड़ा रहे हैं
प्रधान -9559600895, 7651851183
सफाई कर्मी – 9118499538
प्रधानाध्यपक -9336126253
- « Previous Page
- 1
- …
- 307
- 308
- 309
- 310
- 311
- …
- 330
- Next Page »