हफ़ीज़ अहमद खान
कानपुर । राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के तत्वावधान में दिव्यांगजनो के लिए समस्या समाधान शिविर स्थान शास्त्री नगर सेन्टर पार्क मे आयोजित किया गया!शिविर मे रेलवे यूनिक कार्ड,यू डी आई डी कार्ड,दिव्यांग पेशन, दुकान निर्माण व संचालन हेतु ॠण,दिव्यांग विवाह पुरस्कार योजना,ट्राईसाइकिल,बैसाखी, कान की मशीन,व्लाइन्ड स्टिक व चस्मा आदि योजनाओ के फार्म भरे गये|
राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने कहा की प्रत्येक रवीवार को दिव्यांगजनो की समस्याओ के समाधान के लिए शास्त्री नगर सेन्टर पार्क मे शिविर का आयोजन किया जाता है|
आज शिविर में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार के अलावा अल्पना कुमारी,अरविन्द सिंह,बंगाली शर्मा,जौहर अली आदि शामिल रहे।
सीएए/एनपीआर/एनआरसी के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान में व्यापारियों ने हस्ताक्षर कर विरोध दर्ज किया
=========================================
कानपुर 04, जनवरी सीएए/एनआरसी का विरोध देश-विदेश में हो रहा है छात्र/छात्रा, व्यापारी, शिक्षक/शिक्षिकाएं, नौजवान, बुज़ुर्ग, महिलाएं सभी सड़कों पर विरोध कर रहे है लेकिन मुल्क की आवाम की आवाज़ दबाने के लिए सरकार के सारे हथकंडे अपनाने के बावजूद विरोध की आग फैलती जा रही है। मुल्क की सोयी सरकार को जगाने के लिए मोहम्मदी यूथ ग्रुप ने महामहिम राष्ट्रपति जी को नागरिकों के हस्ताक्षरों के द्वारा इस काले कानून सीएए को वापस करने व एनपीआर/एनआरसी लागू न करने को लेकर हस्ताक्षर अभियान के दूसरे चरण में व्यापारियों ने हस्ताक्षर कर अपना विरोध दर्ज कराया।
मोहम्मदी यूथ ग्रुप के पदाधिकारी तलाक महल रेडीमेड मार्केट पहुंचे जहा हस्ताक्षर अभियान के दूसरे चरण मे व्यापारियों ने हस्ताक्षर अभियान से जुड़कर अपने हस्ताक्षर कर अपना विरोध दर्ज किया। मोहम्मदी यूथ ग्रुप के हस्ताक्षर चरण के दूसरे दिन 1345 हस्ताक्षर हुए। व्यापारियों मे सीएए/एनपीआर/एनआरसी के खिलाफ गुस्सा था उन्होंने कहा मोदी सरकार ने मुल्क की आवाम की बेज्जती व मुल्क के संविधान के साथ तौहीन की है।
हस्ताक्षर अभियान इखलाक अहमद डेविड, मोहम्मद रफीक, मोहम्मद शाहनवाज़, फैसल खान, शीबू अली, मोहम्मद अंसार, हमज़ा खान, रज्जन अहमद, मोहम्मद जावेद, मोहतशिम अली, मोहम्मद सरताज, मोहम्मद सलीम, अशफाक आलम आदि लोग मौजूद थे।
समाजवादियों ने पाकिस्तान का झंडा जलाया
हफ़ीज़ अहमद खान
कानपुर । पाकिस्तान में ननकाना साहिब गुरुद्वारे में कल हुए हमले के लिए पाकिस्तान सरकार की लापरवाही को ज़िम्मेदार मानते हुए समाजवादी पार्टी व्यापार सभा ने आज मारियमपुर चौराहे पर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों के साथ पाकिस्तान का झंडा जलाया।सपा व्यापार सभा प्रदेश उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता व सपा व्यापार सभा कानपुर नगर के अध्यक्ष हरप्रीत भाटिया लवली के नेतृत्व में आयोजित विरोध प्रदर्शन में पाकिस्तान सरकार से वहां मौजूद सिखों, हिन्दू ,पारसियों ,ईसाइयों को सुरक्षा देने व उपद्रवियों पे सख्त कार्यवाही करने की मांग रखी।प्रदर्शन में काफी संख्या में हर वर्ग हर धर्म के व्यापारी व मज़दूर शामिल हुए।प्रदर्शन में कहा गया की पाकिस्तान सरकार को इसमें शामिल उपद्रवियों को गिरफ्तार करना चाहिए। साथ ही तीर्थयात्रियों को सुरक्षा प्रदान की जानी चाहिए।यह पाकिस्तान सरकार की लापरवाही है।सरकार का कर्तव्य है कि वह धार्मिक स्थल की सुरक्षा, पवित्रता और सुरक्षा सुनिश्चित करे और इससे तीर्थयात्रियों और सिख समुदाय के लोगों की सुरक्षा करे।अभिमन्यु गुप्ता ने बताया की गुरुद्वारे ननकाना साहिब पर बेकाबू भीड़ ने कल हमला कर दिया था। इस दौरान सिख श्रद्धालु मंदिर के अंदर फंस गए थे। भीड़ ने सांप्रदायिक और घृणित नारे लगाए और धर्मस्थल पर पथराव किया।भारत सरकार को मजबूती से पाकिस्तान सरकार को सिख समाज के सम्मान के किये पाकिस्तान को संदेश देना चाहिए।हरप्रीत सिंह लवली ने कहा कि सिखों के इतने महत्वपूर्ण पवित्र स्थान पर उपद्रवियों का हमला दिखाता है कि पाकिस्तान में कानून व्यवस्था शून्य है और सरकार आम जनता विशेषकर सिख व हिन्दू समाज की सुरक्षा के प्रति संवेदनहीन है।सपा प्रदेश उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता, सपा व्यापार सभा अध्यक्ष कानपुर नगर हरप्रीत भाटिया लवली,संजय बिस्वारी,हरिओम शर्मा,गौरव बकसारिया,हरमीक सिंह,हरपाल सिंह,कुलदीप सिंह,सोनू सिंह,अनमोल सिंह,जसविंदर सिंह,सुखप्रीत सिंह आदि मौजूद रहे।
समाजवादियों ने पाकिस्तान का झंडा जलाया
हफ़ीज़ अहमद खान
कानपुर । पाकिस्तान में ननकाना साहिब गुरुद्वारे में कल हुए हमले के लिए पाकिस्तान सरकार की लापरवाही को ज़िम्मेदार मानते हुए समाजवादी पार्टी व्यापार सभा ने आज मारियमपुर चौराहे पर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों के साथ पाकिस्तान का झंडा जलाया।सपा व्यापार सभा प्रदेश उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता व सपा व्यापार सभा कानपुर नगर के अध्यक्ष हरप्रीत भाटिया लवली के नेतृत्व में आयोजित विरोध प्रदर्शन में पाकिस्तान सरकार से वहां मौजूद सिखों, हिन्दू ,पारसियों ,ईसाइयों को सुरक्षा देने व उपद्रवियों पे सख्त कार्यवाही करने की मांग रखी।प्रदर्शन में काफी संख्या में हर वर्ग हर धर्म के व्यापारी व मज़दूर शामिल हुए।प्रदर्शन में कहा गया की पाकिस्तान सरकार को इसमें शामिल उपद्रवियों को गिरफ्तार करना चाहिए। साथ ही तीर्थयात्रियों को सुरक्षा प्रदान की जानी चाहिए।यह पाकिस्तान सरकार की लापरवाही है।सरकार का कर्तव्य है कि वह धार्मिक स्थल की सुरक्षा, पवित्रता और सुरक्षा सुनिश्चित करे और इससे तीर्थयात्रियों और सिख समुदाय के लोगों की सुरक्षा करे।अभिमन्यु गुप्ता ने बताया की गुरुद्वारे ननकाना साहिब पर बेकाबू भीड़ ने कल हमला कर दिया था। इस दौरान सिख श्रद्धालु मंदिर के अंदर फंस गए थे। भीड़ ने सांप्रदायिक और घृणित नारे लगाए और धर्मस्थल पर पथराव किया।भारत सरकार को मजबूती से पाकिस्तान सरकार को सिख समाज के सम्मान के किये पाकिस्तान को संदेश देना चाहिए।हरप्रीत सिंह लवली ने कहा कि सिखों के इतने महत्वपूर्ण पवित्र स्थान पर उपद्रवियों का हमला दिखाता है कि पाकिस्तान में कानून व्यवस्था शून्य है और सरकार आम जनता विशेषकर सिख व हिन्दू समाज की सुरक्षा के प्रति संवेदनहीन है।सपा प्रदेश उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता, सपा व्यापार सभा अध्यक्ष कानपुर नगर हरप्रीत भाटिया लवली,संजय बिस्वारी,हरिओम शर्मा,गौरव बकसारिया,हरमीक सिंह,हरपाल सिंह,कुलदीप सिंह,सोनू सिंह,अनमोल सिंह,जसविंदर सिंह,सुखप्रीत सिंह आदि मौजूद रहे।
सपा प्रदेश अध्यक्ष ने बाबू पुरवा पहुंचकर मृतक परिवारों से की मुलाकात
हफ़ीज़ अहमद खान
कानपुर । सीएए के विरोध में प्रदर्शन के दौरान उपद्रव में हुई थी मौत नागरिक संशोधन कानून को लेकर बेगम पुरवा में हुए उपद्रव मैं जान गवाने वाले तीन युवकों के घर अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल उनके दुखों में शामिल हुए! प्रतिनिधिमंडल पहुंच प्रदेश अध्यक्ष ने पीड़ित परिवारों का दर्द सुनकर आर्थिक मदद और न्याय दिलाने का आश्वासन दिया कहा कि दोषियों पर मुकदमा दर्ज करवाने में कानूनी मदद करेंगे! नगर अध्यक्ष अब्दुल मोइन खान विधायक इरफान सोलंकी व अमिताभ बाजपेई पूर्व विधायक सतीश निगम मोहम्मद हसन रूमी फजल महमूद के साथ सपा महिला प्रदेश सचिव नूरी शौकत रईस के पिता मोहम्मद शरीफ से मिले! रईस के पिता ने न्याय और आवास की मांग रखी जज जज मृतक सबकी पिता तकी और मां कमर जहां तथा मृतक आफताब के भाई मोहम्मद साहेब मां नजमा बानो से मिलने पहुंचे! न्याय दिलाने का आश्वासन देकर कहा कि सरकार से जांच कराकर दोषियों को जेल भेजने की मांग की इसके साथ ही कहा कि कराने में पीड़ित परिवारों की कानूनी मदद की जाएगी सपा प्रदेश अध्यक्ष ने पत्रकारों को बताया कि मृतक के घर वालों से हुई बातचीत की अखिलेश यादव के देंगे! महिला प्रदेश सचिव नूरी शौकत ने मृतक सैफ की मां कमर जहां को पूरा आश्वासन दिया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को यहां की हुई गतिविधियों को लेकर पूरी रिपोर्ट दी जाएगी दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा उनके ऊपर उचित कार्रवाई की जाएगी। जिस तरह पुलिस द्वारा बर्बरता महिलाओं के साथ की गई है महिलाओं पर अत्याचार किए गए हैं इसकी भी रिपोर्ट महिला प्रदेश अध्यक्ष को देकर बैठक की जाएगी! पूरी मदद का आश्वासन दिया! प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल अध्यक्ष अब्दुल मोइन खान, विधायक अमिताभ बाजपेई, इरफान सोलंकी, पूर्व विधायक सतीश निगम महिला प्रदेश सचिव नूरी शौकत मोहम्मद हसन रूमी फजल महमूद डॉक्टर इमरान, आदि लोग मौजूद रहे!
हाईस्कूल चित्रकला अच्छे अंक दिलाती हैं-रानी चौरसिया
सिद्धार्थ ओमर कानपुर । यूपी बोर्ड हाई स्कूल चित्रकला केवल प्रश्न पत्र दिनांक 2 मार्च 2020 सोमवार समय प्रातः 8:00 से 11:15 तक जिसमें 15 मिनट पेपर पढ़ने का समय निर्धारित है। लिखित परीक्षा 70 अंक व 30 अंक का विद्यालय स्तर से प्रोजेक्ट वर्क होगा।
इस संबंध में एस०डी० हायर सेकेंडरी स्कूल हरदासपुर चौबेपुर कानपुर नगर की चित्रकला शिक्षका श्रीमती रानी चौरसिया ने बताया कि चित्रकला का प्रश्न पत्र तीन खंडों में बटा होता है।जिसमें खंड क अनिवार्य शेष दो खंडों में एक खंड करना होता है। खंड क स्मृति चित्रण और भारतीय चित्रकला का खंड ख होता है। अनिवार्य खंड क में प्राकृतिक चित्रण जैसे उषाकाल, संध्याकाल, ग्रामीण व पहाड़ी दृश्य का चित्रण 20 ×15 सेमी माप पर जल रंग या पोस्टल रंगों से रंगना है। आलेखन में चतुर्भुज या वृत्त के पूर्ण इकाई या आलेख बनाएं और माप 15 सेमी से कम न हो, कम से कम तीन रंगों का अवश्य प्रयोग करें। प्राविधिक में अंता स्पर्शी वाह्य स्पर्शी व परिगत आकृतियां, रेखा, क्षेत्रफल, साधारण निर्मेय अवश्य तैयार करें ।खंड ख स्मृति चित्रण में साधारण जीवन में दैनिक उपयोग की वस्तुएं जैसे घरेलू बर्तन, सुराही ,बाल्टी ,लोटा ,केतली, बोतल, गिलास आदि पेंसिल द्वारा रेखांकन करें ।खंड ग भारतीय चित्रकला में 4 प्रश्नों में 2 प्रश्न हल करने होंगे ।एक प्रश्न वस्तुनिष्ठ जो अनिवार्य होगा, जिसमें चित्रकला का प्राचीन उल्लेख ,चित्रकला की विशेषताएं संबंधी प्रश्न पूछे जाएंगे। श्रीमती रानी चौरसिया ने बताया कि परीक्षार्थियों को पाठ्यक्रम को अच्छी तरह समझ लेना चाहिए। चित्रकला स्कोरिंग विषय है इसलिए पूरे पेपर में दिए गए निर्देशों के अनुसार ही प्रश्नों को हल करें ।छात्रों को प्रश्न में दिए गए पूर्णांक का भी ध्यान रखकर ,आलेखन प्राकृतिक चित्रण का अभ्यास कई बार करना चाहिए। निर्मेय का कॉपी पर कई बार अभ्यास करें ,स्मृति चित्रण में घरेलू बर्तन सामने रखकर घर पर चित्र बनाकर अभ्यास करें।
इंटर भौतिक विज्ञान काफी स्कोरिंग विषय है-आर.के.यादव
इंटर भौतिक विज्ञान काफी स्कोरिंग विषय है
सिद्धार्थ ओमर कानपुर । यूपी इंटर बोर्ड की परीक्षाएं 18 फरवरी से प्रारंभ हो रही है।भौतिक विज्ञान का पेपर 20 फरवरी 2020 को सायं 2:00 से 5:15 तक जिसमें 15 मिनट पेपर पढ़ने के सम्मिलित हैं ।भौतिक विज्ञान स्कोरिंग सब्जेक्ट तथा बेहतर रिजल्ट देने के कारण इसकी तैयारी कैसे करें । इस संबंध में पीपीएन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य व प्रवक्ता राकेश कुमार यादव ने बताया कि अध्यापक द्वारा पढ़ाए गए महत्वपूर्ण अध्याय पर पूरा ध्यान दें ,सभी चैप्टर के पॉइंट टू पॉइंट नोट्स रिवीजन के लिए काफी उपयोगी होते हैं, इसलिए क्लास नोट्स बना कर अवश्य पढ़ाई करें। अंकीय प्रश्नों की जमकर तैयारी करें। गत वर्ष के बोर्ड पेपर, मॉडल पेपर, व असाल्ड पेपर अवश्य हलकरेंl दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों को अवश्य तैयार करें, क्योंकि इन्हीं प्रश्नों से आप लघुउत्तरी, अतिलघु उत्तरीय और वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को हल कर लेंगे।भौतिक विज्ञान केवल प्रश्नपत्र 70 अंक का आएगा ,जो एनसीईआरटी पैटर्न पर आधारित होगा। इसलिए भौतिक विज्ञान प्रश्न पत्र नए कोर्स पर आधारित है। 30 अंक प्रयोगात्मक के लिए हैं। राकेश कुमार यादव ने बताया कि इस लिखित परीक्षा में स्थिर विद्युतकी 8 अंक, धारा विद्युत सात अंक, विद्युत धारा का चुंबकीय प्रभाव तथा चुंबकत्व 8 अंक, विद्युत चुंबकीय तरंगे 4 अंक, विद्युत चुंबकीय प्रेरण तथा प्रत्यावर्ती धारा आठ अंक, प्रकाशकी 13 अंक ,द्रव तथा विकरणो की द्वैत प्रकृति चार अंक, परमाणु एवं नाभिक 6 अंक ,इलेक्ट्रॉनिक युक्तियां 8 अंक, से विभाजित होंगी। नए पैटर्न के अनुसार अंको का विभाजन किया गया है। जिसमें 70 अंक लिखित परीक्षा में बहुविकल्पी प्रश्न पत्र संख्या 6, प्रत्येक का एक अंक।अति लघु उत्तरीय प्रश्न संख्या 6 ,प्रत्येक 1 अंक।लघु उत्तरीय प्रश्न दो ,अंक कुल अंक 8।लघु उत्तरीय प्रश्न तीन,अंक संख्या 10 योग 30 अंक।विस्तृत उत्तरीय प्रश्न संख्या 4 प्रत्येक 5 अंक, योग 20 अंक के होंगे ।जिसके लिए परीक्षार्थी को पाठ्यक्रम के अनुसार तैयारी करनी चाहिए।परीक्षार्थी निर्धारित 15 मिनट में पेपर अच्छी तरह पढ़ें। बहुविकल्पी ,अति लघु उत्तरीय प्रश्न पहले हल करें ,क्योंकि यह पूरे अंक दिलाते हैं ।परीक्षार्थी अंकीय प्रश्नों को स्टेप बाय स्टेप हल करें, क्योंकि मार्किंग स्टेप बाय स्टेप होती हैं,और समस्त गणनाए दिखाएं और सही मात्रक लिखें ।इलेक्ट्रॉनिक युक्तियां ,प्रत्यावर्ती धारा, किरचॉफ का नियम परावैद्युत क, गाउस का प्रमेय ,विद्युत क्षेत्र ,चुंबकत्व एवं विद्युत चुंबकीय प्रेरण ,वैद्युत चुम्बकीय तरंगे, प्रकाश का अपवर्तन ,लेंस, प्रकाश का वर्ण विक्षेपण, तरंग सिद्धांत, विकिरण की दैत्यप्रकृति , एक्सकिरणे व नाभकीय उर्जा अध्याय को अच्छी तरह से तैयार करें ।पेपर में हर प्रश्न की एक छोटी रूपरेखा बनाकर, प्रश्नोत्तरी,चित्रों तथा सूत्रों से दोहरा,लिखने की गति एवं समय का तालमेल अति आवश्यक है ।प्रश्नों को समझकर अधिक से अधिक रफ लेखन करें,पुनरावृत्ति विषय सामग्री को लिखने का अभ्यास करें। नए पैटर्न में समय सीमा प्रबंधन अति आवश्यक है। हर प्रश्न के लिए एक निश्चित समय सीमा शब्द सीमा होनी चाहिए तथा चित्रों का संयोजन भी बहुत आवश्यक है,क्योंकि इसमें स्टेप मार्किंग होती है। भौतिक विज्ञान में विभिन्न अध्याय के कॉन्सेप्ट को समझे ,डेरीवेशन सरसरी तौर पढ़ने से समझना ज्यादा बेहतर है ।जरूरी सवालों को बिल्कुल न छोड़ें। गाइड की बजाए टेस्टबुक पर निर्भर रहे। टेस्टबुक में दिए गए उदाहरण ,लघु उत्तरीय प्रश्न, अतिलघु उत्तरीय प्रश्न हल करें गत वर्षों के बोर्ड टेस्ट पेपर ,बोर्ड द्वारा जारी टेस्ट पेपर, मॉडल पेपर व सैंपल पेपर अवश्य हल करें ।प्रत्येक चैप्टर के फार्मूले और डेरी वेशन की लिस्ट बना लें और समय-समय पर उनका रिवीजन करते रहें ।परिभाषा की भाषा,मात्रक ,बिमा आदि की शब्दावलीयों को बदलने का प्रयास न करें,नहीं तो अर्थ का अनर्थ हो जाएगा
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव एवं प्रभारी उ0प्र0 श्रीमती प्रियंका गांधी जी की प्रेसवार्ता
आशीष अवस्थी
लखनऊ 30 दिसम्बर।भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव-प्रभारी उ0प्र0 श्रीमती प्रियंका गांधी जी ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सभी का धन्यवाद कि आपने काफी इंतजार किया उसके लिए आपकी आभारी हूं। श्री सलमान खुर्शीद जी ने आपको बताया कि उ0प्र0 की राज्यपाल महोदया को एक ज्ञापन भेजा गया है वह दरअसल एक पूर्ण दस्तावेज है उन बातों का जिसका जिक्र आप मीडिया के लोग भी कर रहे हैं हम भी देख रहे हैं कि प्रदेश सरकार, प्रशासन और पुलिस द्वारा कई जगह अराजकता हुई है।
उन्होने ऐसे कदम उठाए हैं जिनका कोई न्यायिक या लीगल आधार नहीं है। मैं उसकी कुछ मिसालें आपको दूंगी जो कि चिट्ठी में विस्तृत रूप में लिखे हंै। इस डाक्यूमेंट में पूरी तरह से विस्तार में जानकारी है।
आप जानते हैं कि मैं बिजनौर गई थी वहां दो बच्चों की मौत हुई है एक 21 साल का, एक 22 साल का। एक बच्चे का नाम अनस, दूसरे का नाम सुलेमान है। एक लड़का काॅफी मशीन चलाता था अपने परिवार की आमदनी के लिए, वह अपने अपने पिता के साथ घर के बाहर खड़ा था, उसने अपने पिताजी से कहा कि 5 मिनट में आ रहा हूं दूध लेने जा रहा हूं।
पिताजी ने कहा कि अभी मत जाओ उधर से आवाजंे आ रही हैं। वह बच्चा चला गया। थोड़ी देर बाद कोई दौड़ा-दौड़ा आया और उसने कहा कि यहां गली में कोई बच्चा जो काली जैकेट पहने है की उसको गोली लगी है उसके पिताजी भागे वहां उन्हें अपने बच्चे की लाश मिली, बच्चे की लाश को लेकर अस्पताल गये, वहां पुलिस आ गई। पुलिस ने धमकाया और जहां वह रहता था वहां दफन करने से मना कर दिया और साथ ही परिवार को धमकाया कि आप एफआईआर दर्ज करोगे तो आपके ऊपर और मुकदमें होंगे। अन्त में उसको मुहल्ले से 20 किमी दूर दफनाया गया, बच्चे के पिता ने मुझसे रोते हुए कहा कि मैं अपने बच्चे की कब्र को देखने नहीं जा पाऊंगा।
21 साल का सुलेमान यूपीएससी की तैयारी कर रहा था और अपना खर्चा निकालने के लिए बच्चों को ट्यूशन भी देता था। उसे बुखार था इसलिए कुछ दिनों के लिए घर आया था। शाम को नमाज पढ़ने मस्जिद गया मस्जिद के बाहर खड़ा था परिवार का कहना है कि वहां पर खड़े लोगों ने बताया कि पुलिस ने उसे गाड़ी में बिठाया और वहां से ले गये और लगभग आधे घण्टे बाद पता चला कि एक लड़के की लाश मिली है। उसके सीने में गोली आरपार हो गई थी। लाश पर ऊपर के हिस्से पर कपड़े भी नही थे। यह लड़का वही सुलेमान था। इस परिवार पर भी पुलिस ने दबाव डाला कि आप एफआईआर नहीं करोगे। उसके पिताजी की उम्र 75 साल हैं। घर में ज्यादातर महिलाएं हैं शाम को पुलिस फिर से घर में आयी और दबाव डाला कि एफआईआर करोगे तो तुम पर केस करेंगे। यह दो घटनाएं हैं इस दस्तावेज में सभी घटनाओं के पूरी विस्तृत जानकारी है।
यहां लखनऊ में मैं दारापुरी जी के परिवार से मिलने जा रही थी वे 77 साल के रिटायर्ड आईपीएस आफीसर हैं जिनको उनके घर से गिरफ्तार किया गया। एक अम्बेडकरवादी, बेहद शालीन और उनके रहन-सहन से ही दिखा कि वे कितने ईमानदार हैं घर में हर तरफ किताबें रखी हैं। उन्होने फेसबुक पर एक पोस्ट डाली जिसमें कहा कि जो भी प्रदर्शन करने जाएं शांतिपूर्वक प्रदर्शन करें। उनके घर पुलिस आयी और घर से उनको गिरफ्तार किया। उनकी 75 साल की धर्मपत्नी बीमार हैं पलंग से उठ नहीं सकतीं, रो-रोकर उनका बुरा हाल है और बार-बार कहती हैं कि उनका क्या होगा। श्री दारापुरी को ऐसी लिस्ट में डाला गया जिसमें 48 लोगों के नाम हैं उसमें हमारी कांग्रेस की प्रवक्ता सदफ जाफर भी हैं। उनके बच्चों से मैं मिलीख् 10 साल का बेटा 16 साल की बेटी अकेले घर में रह रहे हैं। कोई बड़ा बुजुर्ग नहीं है, घर में बेटी खुद खाना पकाती है रिश्तेदार हैं लेकिन साथ नहीं रहते। बच्चे अपनी मां का बेसब्री से इन्तजार कर रहे हैं। मां क्या कर रही थी? कौन सा बड़ा जुर्म था उसका? सड़क पर खड़ी हुई वीडियो बना रही थी प्रदर्शन चल रहा था। प्रदर्शन की वीडियो बना रही थी।
दारापुरी जी की मैं बात कर रही थी 48 लोगों के साथ उनका नाम लिस्ट में है उन लोगों पर इस तरीके के गंभीर धाराओं के केस लगाये गये हैं। जबकि श्री दारापुरी अपने घर पर थे और सदफ जाफर वीडियो बना रहीं थीं और तीसरे दीपक कबीर सदफ जाफर के बारे में थाने में पूछने गये और उन्हें अरेस्ट कर लिया गया और उन्हें भी 48 लोगों की लिस्ट में डाल दिया गया और गंभीर धाराएं लगा दी गयीं।
इसी तरह से वाराणसी में भी कई बच्चे बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी के और दूसरी यूनिवर्सिटी के हैं शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे उन्होने कोई हिंसा नहीं की, उनको भी उठाकर जेल में डाला गया है उनमें राज अभिषेक सिंह, अनन्त शुक्ला, नीरज, दिवाकर सिंह, विवेक मिश्रा, रोहन कुमार, सुखचन्दन सागर, दीपक सिंह, ये सभी 24-25 साल के बच्चे हैं दिवाकर सिंह 30 वर्ष के हैं जो पीएचडी कर रहे हैं। धनंजय त्रिपाठी 32 साल के हैं यह भी पीएचडी कर रहे हैं। रवीन्द्र भारती 25 साल के है। उनके साथ सोशल एक्टिविस्ट एकता और रविशेखर जिनका 15 महीने की बच्ची घर पर अभी भी उनका इंतजार कर रही है।
यह तो वे केस हैं जिनके बारे में हम सब जानते हैं जिनका रिकार्ड है। मीडिया की रिपोर्ट और आफीशियल रिपोर्ट के मुताबिक 5500 लोग डिटेन हुए हैं, 1100 लोग गिरफ्तार हुए हैं। अनआफिसियली डिटेन किये गये लोगों की संख्या इससे ज्यादा है। कई ऐसे लोग जिस तरह सेे डिटेन किये हैं गुमनाम तरीके से, उनको मारा जा रहा है पीटा जा रहा है। इस चिट्ठी में ऐसी तमाम मिसाल हैं जहां पुलिस और प्रशासन खुद गलत काम कर रहे हैं पुलिस ने तोड़फोड़ की उसका वीडियो है। पुलिस ने कानपुर मेंएक माइनर बच्चे को घेर कर पीटा है उसका वीडियो है। तमाम ऐसी मिसाल हैं जिससे दिख रहा है कि मुख्यमंत्री जी ने जो बयान दिया था कि बदला लेंगे उस बयान पर ही प्रशासन और पुलिस काम कर रहा है। देश के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ होगा जब एक मुख्यमंत्री ने ऐसा बयान दिया है कि जनता से बदला लिया जाएगा। जो सम्पत्ति कुर्क करने का नोटिस मिला है उसमें दारापुरी जी जो कि रिटायर्ड पुलिस आफीसर हैं वह घर उनके पूरे जीवन भर की कमाई है। सिर्फ फेसबुक पर पोस्ट डालने की वजह से उन पर यह कार्यवाही की जा रही है।
हमारा देश कृष्ण भगवान का देश है वह करूणा के प्रतीक थे। भगवान राम करूणा के प्रतीक थे। शिव जी की बारात में सब नाचते हैं। इस देश की आत्मा में हिंसा, बदला, रंज, इन चीजों के लिए जगह नहीं है। जब श्रीकृष्ण जी ने अर्जुन को प्रवचन दिया, जब महाभारत युद्ध में महान योद्धा मैंदान पर खडे़ थे तोे श्रीकृष्ण ने उनसे बदले की बात नहीं की, रंज की बात नहीं की थी, उन्होने उनमें करूणा और सत्य की भावना उभारी। उ0प्र0 के मुख्यमंत्री जी ने योगी के वस्त्र धारण किये हंै भगवा धारण किया है यह भगवा आपका नहीं है यह भगवा हिन्दुस्तान की धार्मिक, आध्यात्मिक परम्परा का है। हिन्दू धर्म का चिन्ह है यह, उस धर्म को धारण करिए, उस धर्म में रंज, हिंसा, बदले की भावना की कोई जगह नहीं है। यह कहना चाहती हूं।
राज्यपाल महोदया को दिये गये ज्ञापन में हमारी चार मांगे हैं-
1. उ0प्र0 सरकार के गृह विभाग और डीजीपी द्वारा तुरन्त आदेश जारी करके पुलिस और सरकार द्वारा किये जा रहे गैर कानूनी, हिंसात्मक और आपराधिक कार्यवाही को तुरन्त रोका जाए।
2. मौजूदा हाईकोर्ट के जज या सेवानिवृत्त हाईकोर्ट के जज की निगरानी में कानूनी ढंग से शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों पर लगाये गये आरोपों की सत्यता और तथ्य की निष्पक्ष जांच का आदेश दिया जाए।
3. न्यायिक प्रक्रिया पूरी किये बिना सम्पत्तियों को सीज करना या सम्पत्तियों की कुर्की सम्बन्धी प्रक्रिया पर तुरन्त रोक लगाई जाए।
4. शांतिपूर्ण ढंग से विरोध प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी जो निर्दोष हैं उन पर किसी तरीके का आपराधिक और गैर कानूनी कार्यवाही न की जाए।
श्रीमती प्रियंका गांधी जी ने पत्रकारों द्वारा उनके खुद की सुरक्षा की चूक के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि मेरी सुरक्षा का सवाल एक बहुत बड़ा सवाल नहीं है यह बहुत छोटा सवाल है उस पर चर्चा करने की जरूरत नहीं है। आज हम प्रदेश की जनता की सुरक्षा का सवाल उठा रहे हैं आम जनता की सुरक्षा का सवाल उठा रहे हैं। मैं अपनी सुरक्षा का मुद्दा नहीं उठाऊंगी। यह बिल्कुल फिजूल का मुद्दा है इस मुद्दे से पब्लिक की सुरक्षा से कोई मतलब नहीं है। पब्लिक को मतलब है कि आज प्रदेश में क्या हो रहा है अराजकता फैली है, किसी के पास नौकरी नहीं है बेरोजगारी फैली है, तमाम महिलाएं असुरक्षित हैं। प्रदेश में बहुत बड़े-बड़े मुद्दे हैं उन पर चर्चा करने की जरूरत है।
सीएए और एनआरसी के सवाल के जवाब में उन्होने कहा कि भाजपा द्वारा इसके पक्ष में प्रचार करने का यह अभियान, जागरूकता का अभियान नहीं है। यह झूठों का अभियान है। सच्चाई सबने देख ली है सीएए का कानून संविधान के खिलाफ है। इससे सबको आपत्ति होगी जो गरीब हैं, श्रमिक हैं, और जो शहर में मजदूरी कर रहे है सरकार उनसे कागजात मांगेगीं, उनसे पूछेंगे कि कोई प्रमाण दिखाइये। टेलीफोन के बिल दिखाईये 1970 का कोई प्रमाण कोई कहां से लायेगा।
जिस तरह से नोटबन्दी में सबको प्रताड़ित किया उस तरह से यह कानून भी सबको प्रताड़ित करेगा। इस कानून का आधार एकदम संविधान के खिलाफ है। भाजपा जोे अभियान निकालना चाहे निकालें लेकिन आज तमाम विद्यार्थी सड़क पर हैं। यह सभी पढ़े लिखे बच्चे हैं वह समझते हैं कि क्या हो रहा है। नागरिकता के प्रमाणपत्र के सवाल के जवाब में उन्होने कहा कि एनआरसी वैध नागरिकता का प्रमाणपत्र नहीं है। एनआरसी का वैध नागरिकता के प्रमाणपत्र से कोई ताल्लुक नहीं है। यह बहाना है एनआरसी को लागू करने का और वैसे भी कांग्रेस के सारे मुख्यमंत्रियों ने कह दिया है कि एनआरसी उनके प्रदेशों में लागू नहीं होगा। आपने यह भी देखा होगा कि तमाम दूसरी पार्टियों ने भी ऐसा ऐलान किया है तो यह लागू हो ही नहीं सकता। देश में जनता ही इसे लागू होने नहीं देगी। प्रदेश में हिंसा के एक सवाल के जवाब मंे श्रीमती गांधी ने कहा कि मैं अपने वक्तव्य में कह चुकी हूं कि हिन्दुस्तान प्रेम, करूणा और अहिंसा का देश है।
प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा के सवाल के जवाब में उन्होने कहा कि आपने देखा होगा हर बार जब-जब महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं मैं आवाज उठा रही हूं। उन्नाव का केस लीजिए इसके पहले वाला उन्नाव का केस लीजिए(कुलदीप सेंगर केस), शाहजहांपुर का केस लीजिए, मैनपुरी का केस लीजिए। प्रत्येक महिला उत्पीड़न पर कांग्रेस ने मुखरता से अपनी बात रखी है।
प्रदेश में कांग्रेस की आगामी रणनीति को लेकर हुए सवाल पर जवाब देते हुए श्रीमती गांधी ने कहा कि आगे की रणनीति बनाई जाएगी और प्रदेश सरकार को विभिन्न मुद्दों पर घेरा जाएगा।
प्रदेश में हुई हिंसा के बाद सरकार द्वारा की जा रही कार्यवाही के सवाल के जवाब में श्रीमती गांधी ने कहा कि पहले तो यह स्पष्ट होना चाहिए कि किसने पूरा प्रदेश जलाया? किन तत्वों ने यह कार्य किया? सबसे पहले तो निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। जब जांच होगी तो पता चलेगा कि किसने किया है। बगैर जांच के इस तरह की कार्यवाही सरकार कैसे कर सकती है।
यात्रियों को छोड़ अब SR पैलेस जैसे होटलो के दरवाजे अय्याशी के लिए खुलते
नदीम सिद्दीकी/अमित कश्यप
कानपुर । शहर के ज्यादातर होटल असल कार्य को त्यागकर अय्याशी के अड्डे में तब्दील होकर रह गए है प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना हरवंश मोहाल।स्थित SR पैलेस होटल में जमकर अय्याशी करवाई जा रही है सुबह होते ही SR पैलेस में युगल जोड़ो की लाइन लग जाती है यात्रियों को रूम मिले न मिले लेकिन युगल जोड़ो को रूम मिलना सौ प्रतिशत तय है कारण है यात्री 24 घण्टे के 500 रुo देगा वही युगल जोड़ा मात्र एक से दो घण्टे के सात सौ से लेकर हजार रुo देता है ऐसा नही है कि सिर्फ SR पैलेस में ही रूम दिए जा रहे है क्षेत्र में 90%होटलो में अय्याशी के लिए रूम दिए जाते है आने जाने वाले युगल जोड़ो में ज्यादतर स्कूल कालेज में पढ़ने वाले स्टूडेंट होते है जिसमे।नाबालिक किशोर व किशोरियों की शामिल है पैसों के लालच में अंधे होते होटल संचालक ये भी नही देख रहे है कालेज से होटलो का सफर तय कर रही इस पीढ़ी का भविष्य क्या होगा
सूत्र बताते है कई बार क्षेत्रीय लोगो ने होटलो के खिलाफ आवाज बुलंद कर कारवाही की मांग की परन्तु हर बार होटल संचालक ये कहकर बचते आ रहे है कि क्या वयस्क जोड़ो को होटल में रूम देना जुर्म है परन्तु।सच्चाई तो ये है वयस्को को रूम देना जुर्म नही है परंतु नाबालिक अय्याशी बिना आईडी लोकल आईडी एवं देह व्यापार को पैसों के लालच में बढ़ावा देने के लिए रूम देना अपराध की क्षेणी में आता है इसके बावजूद नियमो को ताक पर रख होटलो के कमरे चौबीसो घण्टे अय्याशी के लिए खुले रहते है फुल सिक्योर्ड होने का सर्टिफिकेट पाए होटलो पर बिना डर के युगल जोड़े अय्याशी करने पहुच जाते है ऐसा नही है कि इस गोरखधंधे की पुलिस को खबर नही है कहीं ना कही क्षेत्रीय पुलिस की ढील कहे या संलिप्तता की वजह से भी होटल संचालक के पाँव बाहर निकले हुए है वरना क्षेत्रीय लोग शोर मचाए और पुलिस के कानों तक ना जाए ये तो नामुमकिन है
अभी हाल ही माह जनवरी में उच्चधिकरियो के मामला संज्ञान में आने के बाद बी डी पैलेस नामक होटल में छपामारी की गई थी जिसमे आठ युगल जोड़ो को आपत्ति जनक स्थिति में पाया गया था जिन्हें वार्निंग देकर अभिभावको को सौप दिया गया था होटल पर कार्यवाही का असर ये हुआ कि संचालक ने बीडी पैलेस का नाम बदलकर सनराइज गैलेक्सी रखकर फिर से अय्याशी का कारोबार चालू कर दिया जबकि नियमानुसार नई नस्लो का भविष्य बर्बाद कर रहे ऐसे होटलो के लाइसेंस निरस्त कर उन्हें सील कर देना चाहिए ताकि बिगड़े युवक युवतियों के भविष्य सुधर सके
कार्यकर्ताओ में जोश भर गए योगी
कानपुर । शहर में होने वाले उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र मैथानी के समर्थन में जनसभा करने पहुंचे मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने जनता से अपील करी कि वो भाजपा प्रत्याशी को भारी बहुमत से जिताये | चुनावी जनसभा में मुख्यमंत्री ने सरकार द्धारा कराये गए विकास कार्यो को जनता के बीच रक्खा | उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा था कि चप्पल पहनने वाला हवाई जहाज की यात्रा करेगा | इसलिए कानपुर में बंद हुयी हवाई सेवा को चालू किया गया | मुख्यमंत्री ने बताया कि 11 नए एअरपोर्ट को बनाने का काम चल रहा है जिसमे तीन इंटरनेशनल एअरपोर्ट बनाये जा रहे है | कानपुर में मेट्रो सेवा काम चालू कर दिया गया है चुनाव के बाद किसी भी दिन मेट्रो कार्य का शुभारम्भ किया जाएगा | आने वाले दो सालो में आगामी विधानसभा के पहले कानपुर के लोगो को मेट्रो की सवारी करने का काम किया जाएगा | मुख्यमंत्री ने कहा कि यह केवल भाजपा पार्टी में ही संभव है कि एक सामान्य कार्यकर्ता भाजपा में प्रधानमंत्री के साथ साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष व जिलाअध्यक्ष भी बन सकता है | भाजपा में ना तो परिवारवाद है और न ही जातिवाद | कांग्रेस पार्टी पर तंज कसते हुए योगी ने कहा कि राहुल गांधी ने हार के बाद इस्तीफा दे दिया और बाहर का कोई अध्यक्ष ना बन जय इसलिए उन्होंने अपना अध्यक्ष ही नहीं बनाया | कांग्रेस पार्टी बिना पायलेट वाली कार हो गयी है उसमे ना नेता है और ना नीति है साथ ही उसमे देश के प्रति उनकी नियति भी अच्छी नहीं है |
कश्मीर में धारा 370 हटाने का कांग्रेस पार्टी ने विरोध किया था , कांग्रेस पार्टी पकिस्तान की भाषा बोल रही है इसलिए इससे बेशर्मी की बात कोई हो ही नहीं सकती | देश का सबसे पुराना राजनैतिक दल कांग्रेस पार्टी इस प्रकार की भाषा बोले जो देश के हित में ना हो इसलिए देश की जनता इसको स्वीकार नहीं कर सकती है | तीन तलाक के मामले पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सदियों से चली आ रही तीन तलाक की कुप्रथा को भाजपा ने समाप्त कर दिया,लेकिन सुप्रीम कोर्ट के फैसले को कांग्रेस पार्टी ने संसद में बदलने का कार्य किया | लेकिन तीन तलाक का कानून बनकर के नारी की गरिमा का सम्मान करने का काम भाजपा पार्टी ने किया |
मुख्यमंत्री ने भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र मैथानी के बारे में कहा कि उन्होंने जिलाअध्यक्ष को विधायक पद का प्रत्याशी बनाया है | उन्होंने गोविन्द नगर विधानसभा की जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि जब एक कार्यकर्ता चुनकर जाएगा तो वो जनता के विचारो को उचित मंच पर रखने का कार्य करेगा | अपने अंतिम भाषण में मुख्यमंत्री ने जनता से अपील करी और उनसे प्रण लिया कि वो भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र मैथानी को भारी मतों से विजई बनाये |
- « Previous Page
- 1
- …
- 304
- 305
- 306
- 307
- 308
- …
- 330
- Next Page »