कानपुर । समाजवादी पार्टी व्यापार सभा व समाजवादी पार्टी अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ के सदस्यों ने प्रदेश उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में किदवई नगर साउथ एक्स माल के पास दिल्ली दंगा भड़काने का आरोप लगाते हुए केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेता अनुराग ठाकुर,भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा व भाजपा नेता कपिल मिश्रा का पोस्टर जलाते हुए अनुराग ठाकुर का इस्तीफा मांगा और इन सबको तत्काल जेल भेजने की मांग भी रखी । सपा नेता अभिमन्यु गुप्ता ने राष्ट्रपति से मांग रखी की तत्काल केंद्रीय वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर को पद से हटाएं। अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि केंद्रीय मंत्री ने संवैधानिक पद पर रहते हुए हिंसा भड़काने वाला भाषण दिया था । यही भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा व पूर्व विधायक कपिल मिश्रा ने भी किया । कल दिल्ली हाईकोर्ट ने भी दिल्ली पुलिस को फटकारा की भाजपा के तीनों नेताओं के भाषणों की जांच कर सब पर मुकदमा दर्ज होना चाहिए । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि दिल्ली देश की राजधानी है और अब तक इन भाजपा नेताओं की वजह से 34 लोगों की जान जा चुकी है । मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपने कर्तव्यों का पालन नहीं किया । गृह मंत्री अमित शाह मूक दर्शक बने हुए हैं।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि भाजपा ने साजिश के तहत हिंसा भड़काई है । हिंसा में लोगों की जान तो गई ही है पर व्यापारी व कारोबारी लूटपाट के शिकार हुए हैं । संविधान की शपथ लेने वाले मंत्री जब स्वयं हिंसा भड़काने में लगे हैं तो उससे ज़्यादा शर्मनाक क्या होगा । संविधान की शपथ लिए हुए मंत्री पर ही दंगा भड़काने का आरोप है और यह बात दिल्ली हाईकोर्ट ने भी कही । तो ऐसे व्यक्ति को मंत्री पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि हम समाजवादियों की मांग है की दिल्ली दंगा भड़काने वालों पर मुकदमा दर्ज हो और उनको गिरफ्तार किया जाए।और अनुराग ठाकुर को मंत्री पद से हटाया जाए । सपा व्यापार सभा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता,सपा अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष शुभम खोटे,गौरव बकसारिया,करन साहनी, प्रेम नारायण गौतम, राहुल गौतम, फारूक अंसारी, बीरू मैकेनिक, कबीर राव, महेश बाल्मीकि,अंकुर गुप्ता अनस नबी, भगीरथ सिंह आदि लोग रहे।
जौहर एसोसिएशन की कदीमी चादर मुल्क की सलामती, अमन, भाईचारे की दुआ के साथ कानपुर से रवाना
कानपुर । आज एमएमए जौहर फैंस एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी की अगुवाई में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहंशाह ए हिन्दुस्तान अता ए रसूल हिन्दल वली हजरत ख्वाजा ग़रीब नवाज के 808 वें सालाना उर्स के मौके पर कानपुर से मुल्क ए हिन्दुस्तान की सलामती, अमन व हिन्दू मुस्लिम भाईचारे की दुआओं के साथ कदीमी चादर शरीफ शिक्षक पार्क परेड कानपुर से रवाना की गई।
एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी द्वारा पिछले 13 वर्षों से अजमेर शरीफ दरगाह पर चादर रवाना की जाती है। आज सबसे पहले फातेहा हुई जिसकी शुरुआत मौलाना वाहिद अली व हाफिज़ कारी सैय्यद मोहम्मद फैसल जाफरी ने की । दुआ काजी ए शहर मौलाना आलम रजा खां नूरी ने की। दुआ में मुल्क की सलामती,अमन चैन आपसी सौहार्द,हिन्दु मुस्लिम भाईचारे की दुआ की गयी।
हयात ज़फर हाशमी ने कहा कि ख्वाजा हिन्दल वली वह सूफी संत है जिन्होंने हिन्दोस्तां की सर जमीन पर एकता और सद्भावना की मिसाल पेश की थी।
हाशमी ने बताया कि जौहर फैंस एसोसिएशन उनके मार्गो का अनुशरण करते हुए देश में नफरत छोड़ो-भारत जोड़ो मुहिम चला रही है।
चादर शरीफ लेकर हाफिज़ फैसल जाफरी व जौहर एसोसिएशन का 7 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल अजमेर शरीफ रवाना होगा ।
चादर रवाना करने वालों हयात ज़फ़र हाशमी,सुरेश गुप्ता, सरदार कवंलजीत सिंह, मोहम्मद आसिफ कादरी,मुरसलीन खां भोलू, वासिक बेग, शारिक मंत्री, रईस अन्सारी राजू, अजीज़ अहमद चिश्ती, जमीर खान, कुमैल अन्सारी,अरसालान अहमद, मोहम्मद इलियास गोपी, सैफी अन्सारी, मोहम्मद ईशान, नवेद अन्सारी,नदीम सिद्दीकी आदि ने चादर को चूमकर दुआ की।
सेवा में
ऐ अल्लाह हमारे मुल्क के दुश्मनों पर कहर नाज़िल कर- मोहम्मदी यूथ ग्रुप
कानपुर । मोहम्मदी यूथ ग्रुप के ज़ेरे एहतिमाम हिंदल वली हज़रत ख्वाजा गरीब नवाज़ (रह०अलै०) के 808 वां सालाना उर्स पर हो रहे कार्यक्रमों की कड़ी मे मदरसा रहीमियां मदीनतुल उलूम मे सवा लाख आयते करीमा का वीरद कर दुआ हुई।
हाफिज़ मोहम्मद इमरान ने तिलावते कुरानपाक के साथ प्रोग्राम की आगाज़ किया। उसके बाद शोरा ए कराम ने ख्वाजा गरीब नवाज़ अजमेरी की शान मे मनकबत पेशकर आशिके ख्वाजा को अकीदत व मोहब्बत से लबरेज़ कर दिया ” तेरी एक निगाह की बात है सबकी जिंदगी का सवाल है, तुम्हारी जात से मेरा बड़ा ताल्लुक है, कि मै गरीब बड़ा तुम बड़े गरीब नवाज़।” नात मनकबत के बाद मदरसे मे आयते करीमा का वीरद शुरु हुआ जिसमें मदरसे के बच्चे/ उलेमा ए कराम व ग्रुप के सदस्य शामिल थे।
सवा लाख आयते करीमा का वीरद होने बाद सलातो सलाम के बाद दुआ हुई दुआ मे अल्लाह से अपने हबीब के सदके गरीब नवाज़ के सदके मे सारे आलम के मुसलमानों को पांच वक्त की नमाज़ पढ़ने की तौफीक अता कर, बुराईयों से बचा, इल्म की दौलत से मालामाल कर। ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने ऐ अल्लाह हुज़ूर सरकार हज़रत मोहम्मद मुस्तफा (स०अ०व०),मौला अली, हसन हुसैन, गरीब नवाज़ के सदके व उनके उर्स की बरकत से हमारे मुल्क सूबे व शहर में अमनो अमान कायम कर, मुल्क में खुशहाली-तरक्की दे, मुल्क से दहशतगर्दी के खात्में, दहशतगर्दी का खात्मा कर, दहशतगर्द को बढ़ावा देने वाले लोगो को नेस्तनाबूद कर, दहशतगर्दी से हमारे मुल्क की हिफाज़त करने, या अल्लाह हमारे मुल्क सूबे व शहर को बुरी नज़र से बचा, अमन के दुशमनों पर कहर नाज़िल कर, इंसानियत का जज़्बा कायम करने की दुआ की दुआ मे मौजूद सभी ने आमीन आमीन आमीन कहा।
प्रोग्राम मे इखलाक अहमद डेविड, मौलाना मतीउर रहमान, हाफिज़ मोहम्मद कफील हुसैन खाँ, अब्दुल रहीम, अब्दुल लतीफ, मोहम्मद रईस, मोहम्मद दिलशाद अज़हरी, रिज़वान हुसैनी, मोहम्मद रियाज़, फाज़िल चिश्ती, हाफिज़ शकील अहमद, नूर आलम, अफज़ाल अहमद आदि लोग मौजूद थे।
शराब कारोबारी मिलावटी शराब को लेकर सक्रिय ,पकड़े गए
कानपुर । होली के पर्व पर शराब की जबरदस्त बिक्री होती है जिसको लेकर शराब माफिया होली में बिकने वाली शराब को लेकर शराब का गोरखधन्धा बड़े पैमाने पर शुरू कर देते है। इसी क्रम में कानपुर पुलिस ने होली पर बिकने वाली नकली शराब फेक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 5 लोगो को गिरफ्तार किया है । साथ ही पुलिस ने फेक्ट्री से भारी संख्या में मिलावटी शराब और रैपर बरामद किये है। एसपी ग्रामीण प्रद्युम्न सिंह ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि होली का त्योहार निकट है जिसको लेकर शराब कारोबारी मिलावटी शराब को लेकर सक्रिय हो जाते है
मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि ग्राम दहेली में एक मकान में अवैध रूप से मिलावटी शराब बनाई जा रही है जिसके बाद सीओ घाटमपुर द्वारा टीम भेजकर दबिश दी गयी जहां से 5 लोगो को अवैध शराब बनाने के मामले में गिरफ्तार किया है। पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि पहले भी अवैध शराब के कारोबार में लिप्त रहे है पुलिस को मौके से पौवॉ 2 हज़ार बोतल,लेबल,एक बोरी प्लस्टिक के रैपर,पेकिंग मशीन मैजिक गाड़ी,एक वेगनआर बरामद किए है। फिलहाल इन पर कार्यवाई करते हुए सभी को जेल भेजा जा रहा है।
सीएए,एनआरसी के प्रदर्शन में लगी थी गोली, क्या सच्चाई आएगी सामने?
फ़ोटो – पीड़ित शान मोहम्मद
कानपुर । गरीब घर से सम्बन्ध रखने वाला बाबूपुरवा निवासी शान मोहम्मद का पीछा मुसीबत कर रही है । जो उस के साथ-साथ चल रही है । आप को बताते चले कि शहर में बीते 20 दिसम्बर को बाबूपुरवा मे जब सीएए व एनआरसी के विरोध मे प्रदर्शन हो रहा था तभी हिंसा हुई थी । उसी हिंसा मे 20 साल के शान मोहम्मद को बाबूपुरवा ईदगाह से वापस घर जाते वक्त गोली लग गई थी और और लगभग 40 दिन शहर के ही सरकारी अस्पताल हैलट मे इलाज हुआ और उसे छुट्टी दे दी गई लेकिन अब उसकी जिंदगी मे एक नया मोड़ आ गया है । जिस गोली ने उसे घायल किया था । वो अभी उस के जिस्म में मौजूद है दरअसल जब अस्पताल से छुट्टी मिली तो वो घर आया तो जहां उसे गोली लगी वहां दर्द शुरू हुआ डाक्टर ने उसे सी टी स्कैन व एक्सरा कराने की सलाह दी । जब जांच कराई गई तो उसके होश उड़ गये दरअसल वो गोली अभी भी शान मोहम्मद के बांय कंधे में फंसी हुई है जो अभी तक नहीं निकल सकी है इस मामले पर जब इलाज करने वाले डाक्टर से पीडित ने बात की तो उनका कहना है सब ठीक है । लेकिन ये गोली हिंसा के पूरे मामले मे नया मोड लेकर आयी है पीड़ित के वकील व बाबूपुरवा हिंसा के कई मामलों मे याचिका दायर करने वाले अधिवक्ता मोहम्मद नासिर ने इस मामले पर एक नई याचिका कानपुर के सी एम एम कोर्ट मे दायर की है जिसमे पीड़ित के हाथ खराब होने की बात कही गई है । और उसे मुआवज़े की बात के साथ साथ गोली की जांच कर उससे यह पहचान कराने और साफ कराने की भी बात की गई है कि वो गोली किस असलाह से चली है । गोली की जांच पर बहुत कुछ निर्भर है क्योकि बीते 28 फरवरी को कोर्ट मे इस मामले पर जब सुनवाई होगी और अगर पुलिस के खिलाफ जांच के आदेश हुये तो ये गोली शायद सच को सामने लाने का काम भी कर सकती है कि आखिर ये गोली किसके द्वारा चलाई गई है ।
मोहम्मद नासिर अधिवक्त
कानपुर के धरने ने लिया शाहीन बाग़ का रूप,रोड जाम
कानपुर । शहर में चल रहे एनआरसी,सीएए,एनपीआर के विरोध प्रदर्शन लगभग 33 दिनों से मो. अली पार्क में चल रहा था । जिस को दो दिन पहले प्रशासन को कुछ महिलाओं ने ज्ञापन दे कर समाप्त करने की घोषणा कर दी थी । वहीं कुछ महिलाओं का कहना था । कि जिस मक़सद से हम लोग इतने दिनों से बैठें हैं ।
उस पर कोई बात नही हुई ये कहते हुए उन औरतों ने 24 घण्टे का धरने की घोषणा करते हुए बैठ गईं थी । जिस को बीते रात को प्रशासन ने पार्क को खाली कराते हुए वहां लगे तम्बू कनाट होल्डिंग हटाते हुए महिलाओं से अभद्रता की रात में ही जैसे जैसे लोगो को पता चलता गया लोग घरों से निकलने लगे मौके की नजाकत को देखते हुए डीएम,एसएसपी मौके पर पहुचें । और भीड़ को समझाने की कोशिश की परन्तु ये लोग नही माने धरने को जारी रखने की बात करते रहे । थक हार कर आलाधिकारी और गणमान्य लोग वहां से चले गए । जैसे जैसे दिन बढ़ता गया औरतों में आक्रोश बढ़ता गया और महिलाओं ने वहीं सड़क पर बैठ के धरना देना शुरू कर दिया । धीरे धीरे ये धरना जो पार्क के 100 मीटर में फैला था वो शाम 4 बजे तक लगभग आधा किलो मीटर तक फैल गया । रोड पर महिलाएं घर से चादर एव अखबार पर ही बैठ गई चहल कदमी करते हुए नारे लगा रही हैं । जिस से हलीम कॉलेज से पी रोड को जोड़ने वाला रास्ता व गलियां बंद हो गई हैं । वही ये महिलाएं योगी डरता है पुलिस को आगे करता है, गोली मारो या लाठी हम नही हटें गए, हम ले कर रहें गए आज़ादी,इंक़लाब ज़िंदाबाद,आवाज़ दो हम एक हैं जैसे नारे लगा रही हैं । वहीं समाचार लिखे जाने तक कुछ महिलाएं हलीम कॉलेज चौराहे पर बैठने की तैयारी कर रहीं थीं वहीं शाम होते होते भीड़ भी कम होती नज़र आ रही थी
हाईस्कूल गणित दिलचस्प विषय है-बलवीर सिंह प्रजापति
Kanpur .
कानपुर । विद्यार्थी गणित को एक ऐसा कठिन विषय मानते हैं, जिससे छात्रों के मन में एक भय उत्पन्न हो जाता है,कि हम पेपर कैसे हल करेंगे।यह भी देखा गया है कि बहुत से परीक्षार्थियों को यह पता ही नहीं होता है, कि गणित की तैयारी कैसे करें और इसकी शुरुआत कहां से करें । इस संबंध में पी पी एन इंटर कॉलेज कानपुर के गणित शिक्षक बलवीर सिंह प्रजापति ने बताया कि सर्वप्रथम परीक्षार्थियों को अपना पाठ्यक्रम अच्छी तरह से समझ लेना चाहिए, समय सीमा के अंदर प्रश्नों की तैयारी कर लेना चाहिए।मैथ बड़ा ही दिलचस्प विषय होता है ,इसकी घबराहट के चलते विद्यार्थी इस विषय को ठीक से नहीं समझ पाते हैं। स्टूडेंट्स को हमेशा गणित विषय में शिकायत रहती है कि तमाम कोशिशो के बावजूद वह कठिन प्रश्नों को नहीं हल कर पाते हैं। जो टॉपिक आप नहीं समझ पा रहे हैं तो उसको छोड़ कर आगे टॉपिक को न पढ़ें क्योंकि एक चैप्टर दूसरे चैप्टर से जुड़ा रहता है, किताबों में दिए गए उदाहरण को जरूर समझने का प्रयास करें,इसको हल करके अवश्य देखें। गणित में फार्मूला याद रखना सबसे ज्यादा जरूरी है,बिना फार्मूले के आप सवाल हल नहीं कर सकते इसलिए फार्मूले के नोट्स अवश्य बनाएं।उन अध्याय को ज्यादा तैयार करें, जिन से ज्यादा प्रश्न पूछे जाते हैं। क्वेश्चन पेपर, मॉडल पेपर पिछले कई सालों के अनसोल्ड पेपर अवश्य हल करें, जिससे आपको अंदाजा लग जाएगा कि परीक्षा में किस तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं । बलवीर सिंह प्रजापति ने बताया कि गणित में रिवीजन अवश्य करें ,इससे आप की तैयारी बहुत ही अच्छी होगी जो भी पढ़े उसके साथ नोट्स बनाते चले जाएं ,जिससे परीक्षा के दौरान ,समय की बचत होगी।गणित पाठ्यक्रम में संख्या पद्धति 5 अंक, बीजगणित 18 अंक, निर्देशांक ज्यामिति 5 अंक, ज्यामिति 12 अंक, त्रिकोणमिति 12 अंक, मेंसुरेशन 8 अंक व सांख्यिकी एवं प्रायिकता 10 अंक निर्धारित है बहुविकल्पी प्रश्न को पहले रफ हल कर लेना चाहिए, इसके बाद ही उसका सही उत्तर चुनना चाहिए। गणित में बहुविकल्पी प्रश्न के 6 प्रश्न पूछे जाएंगे जो प्रत्येक 1 अंक का होगा। अति लघु उत्तरीय प्रश्न 4 पूछे जाएंगे जो प्रत्येक 1 अंक का होगा। लघु उत्तरीय प्रश्न आठ के पूछे जाएंगे जो प्रत्येक 2 अंक का होगा। 4 अंकों के प्रश्न आठ पूछे जाएंगे ।छह अंकों के 2 प्रश्न पूछे जाएंगे।पढ़ाई का समय बांटकर करें तो बेहतर होगा ।बीच-बीच में ब्रेक लेते रहे, जिससे आपका मस्तिष्क रिफ्रेश होता रहेगा ।अपने खान-पान और सेहत पर ध्यान देंते रहे । बोर्ड एग्जाम से पहले हो सके तो अपना कई बार टेस्ट भी लें। उससे आपको परीक्षा की तैयारी का अंदाजा लग जाएगा।परीक्षार्थी।गणित केवल प्रश्न पत्र में शुद्धता एवं गतिशीलता पर विशेष ध्यान दें
कम समय में बोर्ड तैयारी कैसे करें-राकेश कुमार यादव
।
कानपुर । माध्यमिक बोर्ड परीक्षा हाईस्कूल व इंटर 18 फरवरी 2020 से शुरू हो रही है जब हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू होने वाली होती है, तो बहुत से छात्रों को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं। पी पी एन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राकेश कुमार यादव ने बताया कि उनकी यह समस्या होती है कि इस कम समय में ज्यादा से ज्यादा सिलेबस कैसे तैयार करें। इस प्रकार की समस्या उन छात्रों को बहुत अधिक होती है, जिन्होंने पूरा साल कुछ भी नहीं पढ़ा होता है। इस वर्ष इंटर माध्यमिक विद्यालयों का पाठ्यक्रम बिल्कुल बदला हुआ है, हर विषय का केवल प्रश्न पत्र होना है और 3 घंटा 15 मिनट का समय निर्धारित है जिसमें 15 मिनट पेपर को पढ़ने के लिए निर्धारित है। प्रत्येक विषय पाठ्यक्रम में कौन अध्याय कितने अंक के सवाल परीक्षा में आएंगे लिखा हुआ है। अतः किस चैप्टर से सबसे अधिक प्रश्न पूछे जाएंगे ,किस अध्याय से सबसे कम प्रश्न पूछे जाएंगे, किस अध्याय से सवाल सरल तथा किस अध्याय से सवाल कठिन आएंगे ।प्रत्येक विषय में अधिक अंक अर्थात दीर्घ उत्तरीय प्रश्न तैयार कर लेना चाहिए, ताकि लघु उत्तरी प्रश्न, अति लघु उत्तरीय प्रश्न व वस्तुनिष्ठ प्रश्न का उत्तर दीर्घ उत्तरीय प्रश्न से ही निकल आए ।इस समय सही विषयों की समय सारणी बनाकर तैयारी करना चाहिए। पहले आसाम चैप्टर को पहले तैयार करना चाहिए, ताकि आपका मनोबल लेवल बढ़ जाए ।जब भी पढ़ाई करें उनके पॉइंट बनाकर पढ़ें और रिवीजन अवश्य करें। भौतिक विज्ञान ,रसायन विज्ञान, गणित ,जीव विज्ञान आदि विषयों का नियमित अभ्यास करें ।पढ़ाई के समय केवल किताबें ,डिक्शनरी, पानी की बोतल आदि चीजें पास में रखें ,उन चीजों को अपने पास ना रखें जिससे पढ़ाई बाधित हो रही हो। इस समय पढ़ाई के बीच ज्यादा ब्रेक न ले ,अगर आप बोर हो रहे हो तो साथियों के संग ग्रुप स्टडी कर सकते हैं। बार-बार ब्रेक लेने से आपकी एकाग्रता भंग होती है, ग्रुप स्टडी को पहले से प्लान बनाकर करने से ही लाभ होता है ।इस समय आपको ज्यादा पढ़ाई करनी होती है ,इसलिए आपके मस्तिष्क में ज्यादा दबाव रहता है ,इसलिए आपको बैलेंस डाइट व भरपूर नींद लेनी चाहिए । इन टिप्स का ध्यान रखना चाहिए 1 -सभी प्रश्नों को उनके महत्व के अनुसार प्राथमिकता दें। 2- किसी भी उत्तर को जरूरत से ज्यादा शब्दों में लिखने से बचें ।3 -विकल्प में दिए गए प्रश्नों में से कोई एक प्रश्न चुनने में आप दिखाएं सूज बूझ 4-पेपर में दिए गए निर्देशों के अनुसार प्रश्न का चुनाव करें ।
।5-विद्यार्थी अपनी उत्तर पुस्तिका का श्रंगार में समय बर्बाद ना करें ।
6-हर शब्द और हर उत्तर में उचित जगह जरूर छोड़ दें। 7-विद्यार्थी घबराए नहीं बल्कि शांत एवं केंद्रित रहें। 8-हमेशा योजनाबद्ध तरीके से पढ़ाई करें सब कुछ एक ही बार में रखने की गलती न करें।9-स्टडी नोट्स अवश्य बनाएं अपने स्टडी शेड्यूल को भविष्य के लिए ना डालें। 10-तीन या चार दिन की पढ़ाई का रिवीजन जरूर करें। 11-पढ़ाई और हावी दोनों का साथ साथ लेकर चले 12-गणित ,रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, जीव विज्ञान में बेसिक कॉन्सेप्ट को अवश्य क्लियर कर ले।
हाईस्कूल गणित दिलचस्प विषय है-एस.के.मौर्या
कानपुर । छात्र हाईस्कूल गणित को कठिन विषय मानते हैं, लेकिन गणित विषय बहुत ही दिलचस्प विषय होता है। निश्चित समय सीमा, शुद्धता और निश्चित समय के अंतर्गत प्रश्नों को हल किया जाए तो गणित बहुत ही स्कोरिंग विषय है। इस संबंध में चाचा नेहरू इंटर कॉलेज मझावन कानपुर नगर के सहायक अध्यापक सुशील कुमार मौर्य ने बताया कि गणित में रिवीजन करें ,शॉर्ट्स नोट्स बनाएं।प्रश्नों को हल कर प्रैक्टिस करें ,मन में भय न उत्पन्न होने दें, किसी प्रकार का भय हो तो उसका निदान तुरंत करे।गणित विषय में छात्रों को यह शिकायत रहती है ,कि तमाम प्रयासों के बावजूद वह प्रश्नों को हल नहीं कर पाते, इसका मुख्य कारण विद्यार्थी बार-बार प्रश्नों का अभ्यास नहीं करते हैं, सूत्र नहीं याद रखते हैं, समय सारणी नहीं बनाते हैं, अपने खान-पान व सेहत पर ध्यान नहीं देते हैं। नए पैटर्न के अनुसार गणित केवल प्रश्न पत्र 70 अंक का लिखित तथा 30 अंक का आंतरिक मूल्यांकन संबंधित विषय अध्यापक द्वारा किया जाएगा। बोर्ड द्वारा निर्धारित समय 3 घंटा 15 मिनट है, जिसमें 15 मिनट पेपर पढ़ने का है ,इन 15 मिनट में छात्रों को दिमाग में पूरी तरह प्रश्न पत्र की रूपरेखा तैयार कर लेनी चाहिए ,कि उसे प्रश्नों का उत्तर किस प्रकार लिखना है। गणित पेपर में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे जो 1 अंक के होगॆ।उनको कॉपी पर हल करके सही विकल्प छाटे,पूर्ण अंक दिलाते हैं ।अति लघु उत्तरीय प्रश्न जो 1 अंक के होते हैं उनका उत्तर प्रश्नों के अनुसार ही दे।लघु उत्तरीय प्रश्न जो 2 अंक के आते हैं उनके उत्तर में स्टेप बाय स्टेप हल करें।जो प्रश्न 6 अंक और 8 अंक के आते हैं उनको बहुत ही सावधानी पूर्वक हल करें, पूरे स्टेप अवश्य दिखाएं क्योंकि स्टेप मार्किंग होगी। हाईस्कूल गणित में बीजगणित 18 अंक, संख्या पद्धति 5 अंक, निर्देशांक ज्यामिति 5 अंक, ज्यामिति 12 अंक, त्रिकोणमिति 12 अंक, मेंसुरेशन 8 अंक, प्रायिकता व सांख्यिकी 10 अंक की आती है। बीजगणित, त्रिकोणमिति व ज्यामिति का अभ्यास बहुत ही अच्छी तरीके से करे। गणित कठिन विषय न माने ,समयबद्ध पढ़ाई करें ,मन में भय न उत्पन्न करें, समय सारणी बनाकर पढ़ें ,फार्मूले का प्रतिदिन अभ्यास करें, खानपान व सेहत पर ध्यान दें। बोर्ड परीक्षा के पूर्व स्वयं अपनी कई बार परीक्षा ले,मॉडल पेपर, पूर्व परीक्षा पेपर से अभ्यास करें। बोर्ड परीक्षा के पूर्व स्वयं अपनी कई बार स्वयं परीक्षा ले, निश्चित ही गणित विषय में अच्छे अंक प्राप्त होंगे।
चकेरी थाना अंतर्गत श्याम नगर में पुलिस ने छापा मार पकड़ा सेक्स रैकेट
श्याम नगर में पुलिस ने पकड़ा सेक्स रैकेट
संचालक व संचालिका समेत*नौ लोगों को किया गिरफ्तार
एक साल से संचालित था सेक्स रैकेट
शावेज़ आलम ✍✍✍
कानपुर । चकेरी श्याम नगर में पुलिस ने रविवार देर शाम को छापेमारी कर एक घर मे चल रहे सेक्स रैकेट को पकड़ा है। पुलिस ने मौके से संचालक व संचालिका समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार सेक्स रैकेट पिछले एक साल से संचालित था।
मामले का खुलासा करते हुए चकेरी इंस्पेक्टर रणजीत राय ने बताया कि श्याम नगर रामपुरम में अजय सिंह नाम के व्यक्ति के मकान में पिछले कई दिनों से सेक्स रैकेट चलने की सूचना मिली थी। जिसके आधार पर रविवार देर शाम को पुलिस ने मकान में छापेमारी की। मौके से दो संचालक और दो संचालिका, एक ग्राहक और चार युवतियों को पकड़ा। जिसके बाद पुलिस सभी को श्याम नगर चौकी ले आयी। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि अचलगंज उन्नाव निवासी राघवेंद्र शुक्ला उर्फ राजन और पशुपति नगर नौबस्ता निवासी आसुतोष ओझा दोनों साढ़ू हैं और अजय सिंह के मकान में पिछले एक साल से किराए पर रहकर अपनी पत्नियों के साथ मिलकर सेक्स रैकेट चलाते हैं। राघवेंद्र ने बताया कि उन्ही के साथ किराए पर बकेवर फतेहपुर निवासी बलवीर की पत्नी ग्राहक लाने का काम करती है। जिस पर उसे कमीशन मिलता है। इसके अलावा पुलिस ने एक ग्राहक लाल कुर्ती कैंट निवासी सत्यम द्विवेदी को भी पकड़ा है। पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक सामान को भी बरामद किया है। चकेरी इंस्पेक्टर रणजीत राय ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
- « Previous Page
- 1
- …
- 303
- 304
- 305
- 306
- 307
- …
- 330
- Next Page »