कानपुर । आल इंडिया ग़रीब नवाज़ कौन्सिल के तत्वाधान में ग़रीब नवाज़ हफ्ता का 10 वाँ प्रोग्राम जश्ने ग़रीब नवाज़ बमुकाम ग़रीब नवाज़ गेस्ट हॉउस बांसमंडी में हाफिज अब्दुर्रहीम बहराईची नाजिम ए आला मदरसा रज्ज़किया की अध्यक्षता में आयोजित हुआ जलसे को खुसूसी ख़िताब करते हुए आल इंडिया ग़रीब नवाज़ कौन्सिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष हज़रत मौलाना मो.हाशिम अशरफ़ी इमाम ईद गाह गदीयाना ने दिल्ली के तमाम लोगों से अमन की अपील करते हुए कहा इस्लाम ने पड़ोसियों से अच्छा बर्ताव करने का सन्देश दिया है कुरान में है पड़ोसियों से अच्छा सुलूक करो और पैगम्बरे इस्लाम ने कहा कि अगर तुम्हारा पडोसी भूका है और तुम्हें नींद आ जाये तो तुम हम में से नहीं मौला अली ने कहा पड़ोसियों की इज्ज़त करो उनके माल,इज्ज़त की हिफाज़त करो और उस की मदद करो अशरफी ने कहा कि हम लोग एक दुसरे के साथ मुहब्बत से रहें नेताओं के भड़काऊ भाषण में आकर आपसी भाईचारा ख़राब न करें और हिंसा न करे हिंसा से हमारी मांग कमज़ोर होती है हिंसा किसी समस्या का हल नहीं बल्कि हिंसा खुद एक बड़ी समस्या है श्री अशरफ़ी ने कहा ग़रीब नवाज़ ने पूरी ज़िन्दगी अमन व शांति व भाई चारे की शिक्षा दी ।आप ने बिना किसी भेदभाव के हर एक की मदद की । दुखी दिलों के लिए मरहम का काम किया । और अपने मुरीदों और खलीफ़ा के ज़रिये पूरे भारत में इस मुहब्बत के पैग़ाम को फैला दिया आज आप को पर्दा किये 808 साल गुजरने के बाद भी आप का आस्ताना बिना किसी भेदभाव के हिन्दू,मुस्लिम,सिख,इसाई हर एक की आस्था का केंद्र है पूरे भारत समेत पडोसी देशों के लोग भी भारी तादाद में आते । देश में अमन व शांति और भाईचारे के लिये और नफरत,ज़ुल्म व सितम और दहशत गर्दी के खात्मे के लिए ग़रीब नवाज़ की सूफियाना तालीमात को आम करने की ज़रुरत है।मौलाना महताब आलम मिस्बाही शहरी सदर काउन्सिल व् मौलाना साकिब अदीब साहब ने भी विचार व्यक्त किये ।इस से पूर्व जश्न का आरंभ कुरान ए पाक से हाफिज मो.असद ने किया और हाफिज नियाज़,मौलाना अख्तर,मजूर कानपुरी,ज़हीर कानपुरी,शादाब,हाफिज सक़लैन ने नात व मंक़बत के नजराने पेश किये । संचालन शब्बीर कानपूरी ने किया । सलातो सलाम के बाद मुल्क में अमन व अमान के लिए दुआ पर जलसा ख़त्म हुआ।इस अवसर पर प्रमुख रूप से मो.शाह आज़म बरकाती,मौलाना फ़िरोज़ आलम,कारीशमसुद्दीन,हैफिज़ शौकत,मौलाना फुजैल,हाफिज गुलाम जीलानी,हाफिज शाहनवाज़,हाफिज नवेद,मुनीरुल्कादरी,हाजी अतीक,हाजी आसिफ,रईस,क़ाज़ी अजीज़ुल्लाह,हाजी ताहा,हाजी महमूद,मास्टर इरफ़ान,हाजी तौसीफ आदि भरी तादाद में लोग उपथित थे।
इसी के साथ आल इंडिया ग़रीब नवाज़ कौन्सिल के तत्वाधान में ग़रीब नवाज़ हफ्ता का नवां जश्ने ग़रीब नवाज़ बमुकाम बरकती मस्जिद रेल बाज़ार में आयोजित हुआ जिसमें मौलाना मो.हाशिम अशरफी राष्ट्रिय अध्यक्ष कौंसिल ने खुसूसी खिताब में कहा ख्वाजा गरीबा नवाज़ ने सादा ज़िन्दगी गुज़ार कर लोगों को सादगी की तालीम दी है । मौलाना अब्दुर्रहीम ने भी विचार रखे ।और हाफिज़ मो जावेद ने उलमा ए किराम का हार व फूल से शानदार इस्तिक्बाल किया।जश्न की शुरूआत कुरान ए पाक से कारी मो.अहमद अशरफी ने किया।
ख्वाजा ग़रीब नवाज़ के आस्ताना मे जौहर एसोसिएशन की चादर पेश की गई
कानपुर । अजमेर शरीफ़ स्थित ख्वाजा ग़रीब नवाज़ के आस्ताना मे कानपुर की समाजिक संस्था मौलाना मोहम्मद अली जौहर फैन्स एसोसिएशन और तन्ज़ीम बरेलवी उलमा-ए-अहले सुन्नत की से चादर पेश की गई।
जौहर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी द्वारा हर साल की तरह इस साल भी 7 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल अजमेर रवाना हुआ था आज तन्ज़ीम बरेलवी के सदर हाफिज़ सैयद मोहम्मद फ़ैसल जाफ़री ने दरगाह के खादिम सैयद क़मरूज़्ज़मा चिश्ती के साथ चादर पेश की और मुल्क की सलामती, तरक्की व खुशहाली की दुआ की गई जिसमे मोहम्मद इरफान,मोहम्मद दानिश,अब्दुर्रहमान,शाहिद इक़बाल,शमीम अख्तर समेत काफ़ी लोग मौजूद थे
पर्यावरण को आक्सीजन देने के लिये लिया गया संकल्प
कानपुर 01 मार्च गरीब नवाज़ के 808वें उर्स मुबारक के मौके पर मोहम्मदी यूथ ग्रुप के प्रोग्रामों की कड़ी मे वृक्षारोपण का प्रोग्राम किया गया जिसमें कारी साहब पार्क में मस्जिदों के इमामों ने पौधा लगाकर प्रोग्राम का आगाज़ कर पर्यावरण को आक्सीजन देने के लियें संकल्प दिलाया। मोहम्मदी यूथ ग्रुप के पदाधिकारी/मेम्बर कारी साहब पार्क पहुंचे जहां हिंद में गरीबों मज़लूम की मदद करने, इंसानियत, मोहब्बत, मुल्क की खिदमात की सीख के पैगाम (संदेश) को आम करने के लिए पार्क मे 06 पौधे लगाए। ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड, उपाध्यक्ष मुरसलीन खाँ भोलू ने पार्क मे पौधा लगाया व अपने घरों के बाहर व पार्को मे कम से कम एक पौधा लगाकर पर्यावरण को आक्सीजन देने के लिए प्रोग्राम मे मौजूद लोगो से संकल्प लिया। पौधा बड़ा होने के बाद सैकड़ों साल तक लोगो को छाया व फल देने के साथ हमारी ज़िंदगी को आक्सीजन देने का काम करता है। पेड़ किसी खास मज़हब को देखकर नही सभी को फायदा पहुंचाता है सभी ने भरोसा दिया कि यह संकल्प ज़रुर पूरा करेगें। गरीब नवाज़ की मुल्क से मोहब्बत व खिदमात की सीख पर्यावरण की सुरक्षा के लिए यह एक अहम कदम साबित हो सकता है। ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने कहा कि गरीब नवाज़ के उर्स की धूम पूरे हिंद मे रहती है उर्स पर लंगर करने के साथ-साथ गरीबों, मज़लूमों व बेसहारों की मदद करें, अपने पड़ोसी का हक अदा करें, भूखों को खाना खिलाएं वह किसी भी मज़हब से ताल्लुक रखता हो, बुराईयों से दूर रहे, आपसी भाईचारा कायम करने के लिए अपने अख़लाक को बेहतर करे एक दूसरे को तोहफा देकर इसकी शुरुआत करें व पौधा लगाने के साथ उसकी देखभाल की ज़िम्मेदारी भी निभाए तभी इंसान व पर्यावरण को इसका फायदा होगा।
प्रोग्राम मे इखलाक अहमद डेविड,मुरसलीन खाँ भोलू, हाफिज़ अब्दुल वहीद बरकाती,हाफिज़ माज़ सलामी, मोहम्मद सगीर,मोहम्मद युसुफ,तहसीन अंसारी,मोहम्मद तौफीक,सलीम अहमद,अज़हर आलम,शमशुद्दीन, मोहम्मद शमी,जमालुद्दीन,आरिफ खान,मोहम्मद नबी मंज़ूर चौधरी,रहीम खान,मोहम्मद रेहान,मुन्ने,मोहम्मद साबिर, मोहम्मद कैश,लतीफ मास्टर,मोहम्मद युनुस खान आदि लोग मौजूद थे।
अभिनेत्री स्वरा भास्कर के खिलाफ कानपुर न्यायालय में राजद्रोह का परिवाद दाखिल
कानपुर । फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर के खिलाफ आज कानपुर न्यायालय के सीएमएम-7 की कोर्ट में राजद्रोह का परिवाद दाखिल किया है।
तुषार कुमार की ओर से दाखिल की गई याचिका में स्वरा भास्कर पर समाज में विद्वेष फैलाने , जाति धर्म और समुदायों को बाटने के साथ ही अविश्वास पैदा करने का आरोप लगाया गया । अधिवक्ता विजय बक्खी एडवोकेट के मुताबिक स्वरा भास्कर फिल्म अभिनेत्री होने के साथ ही प्रसिद्ध हस्ती हैं लेकिन अपने कथनों , भाषणों और ट्वीट के द्वारा समय-समय पर भारत सरकार , उच्चतम न्यायालय सुरक्षा एजेंसियों के विरुद्ध समाज में जाति , धर्म समुदायों और समूहों में भेदभाव पैदा करने का काम कर रही हैं । इससे देश की छवि तो खराब होती है साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आर्थिक तौर पर भी नुकसान करने का प्रयास इन की ओर से किया जाता है ।
विजय बख्शी ने यूट्यूब पर अपलोड विडियोज को अधार बनाया है। वह कहते हैं, ‘स्वरा भास्कर के खिलाफ आईपीसी की धारा 124 ए, 153 ए, 153 बी और 505 (2) के तहत परिवाद दाखिल किया। कोर्ट ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए मेरे बयान के लिए 20 मार्च की तारीख तय कर दी है।’
एमएचएम स्कूल के वार्षिकोत्सव में बच्चों प्रतिभा दिखाई
समाजसेवी हयात ज़फर हाशमी, डॉ महमूद रहमानी हुए सम्मानित
कानपुर । एम0एच0एम0पब्लिक स्कूल आवास विकास हंसपुरम नौबस्ता कानपुर का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमे अतिथि के रूप में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ0महमूद रहमानी व हास्य कलाकार अन्नु अवस्थी ने भाग लिया।
वरिष्ठ अतिथि समाजसेवी हयात ज़फर हाशमी, श्याम बाबू गुप्ता, उज़मा सोलंकी अतिथि अरुण पुरी महाराज जी, शहर काजी मौलाना आलम रजा नूरी रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ0 महमूद रहमानी जी व समाजसेवी हयात ज़फर हाशमी जी को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। सभी अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्रबंधक अशफाक सिददीकी व इखलाक सिद्दीकी ने शाल व माला पहनाकर किया।विद्यालय के छात्र/छात्राओं द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों में पापा की परी, गीता के उपदेश मंत्र,सेव वाटर, बेटी बचाओ आदि की सभी ने सराहना की अतिथियों ने समाज में बढता मोबाइल का इस्तेमाल पर कहा की अगर मोबाइल का सही प्रकार से प्रयोग किया जाए तो उसका प्रभाव बच्चों पर अच्छा पडता है माता-पिता जब भी बच्चों को मोबाइल दें उन पर नज़र रखें की बच्चे मोबाइल का इस्तेमाल किस प्रकार कर रहे हैं।बच्चों के स्वास्थ्य व पढाई पर विशेष ध्यान दे।बालीवुड डांस देखकर श्रोतागण हंस हंस कर लोट पोट हो गये। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम की प्रस्तुति पर लोगों ने खूब सराहना की कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय के निदेशक इखलाक सिद्दीकी ने सभी को धन्यवाद दिया।
इस मौके पर जीतेन्द्र पाल, हाफिज़ अब्दुल कय्युम, तबा खातून, प्रगवा शाईस्ता प्रवीन, तान्या, विभासुं, जमीर खान, मोहम्मद ईशान आदि लोग रहे।
जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को दिए निर्देश
कानपुर । समस्त ग्रामों की निगरानी समितियों की अगले 3 दिनों में बैठके कर उन्हें सक्रिय कराया जाये।जनपद कानपुर नगर में शौचालयो के निर्माण कार्य विकास खण्ड वार एन0ओ0एल0बी0के शौचालयों के निर्माण कार्यो का लक्ष्य प्राप्ति हेतु प्रत्येक दशा मे 10 मार्च तक कार्य निर्माण कार्य पूर्ण कराया,इसमें लापरवाही करने वाले के सम्बन्धित ग्राम प्रधान,कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाये । समस्त खण्ड विकास अधिकारी,ए0डी0ओ0 पंचायत प्रतिदिन 2 से 3 गांवो में शौचालय निर्माण कार्यों की रेण्डम जांच भी करें सभी फील्ड अधिकारियों फील्ड का निरीक्षण कराना सुनिश्चित किया जाये । शौचालय निर्माण में समस्त लाभार्थियों की दूसरी किस्त का भुगतान सोमवार तक करा दिया जाये,सभी ग्राम निधि के खातों में 14वे वित्त,राज्य वित्त की धनराशि पर्याप्त मात्रा में है जिसकी उपयोगिता कराना प्रत्येक दशा में सुनिश्चित कराया जाये। उक्त निर्देश आज जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्म देव राम तिवारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यो के निर्माण कार्य की समीक्षा बैठक के दौरान व्यक्त किये। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि कायाकल्प योजना के तहत समस्त ग्रामों में कराये जाने वाले विकास कार्यो को युद्ध स्तर पर पूर्ण कराया जाये। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त ग्रामों में निगरानी समितियों को सक्रिय करते हुए सभी समितियों की बैठक करायी जाए तथा समस्त अधिकारी फील्ड में निरीक्षण अवश्य करें यह सुनिश्चित किया जाए ।उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त ग्रामों में कम्युनिटी काम्प्लेक्स बनाया भी जाये तथा बनाये जाने वाले शौचालय निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर पूर्ण कराने के निर्देश दिये तथा उसकी प्रतिदिन मॉनेटरिंग भी कराना सुनिश्चित कराते हुए समस्त लाभार्थियों के शौचालय निर्माण की दूसरी किस्त का भुगतान सोमवार तक हो जाए इसमें किसी भी तरह लापरवाही नहीं होनी चाहिए। कायाकल्प योजना के तहत कराए जाने वाले कार्यो को गुणवत्तापूर्ण कराया जाए इस बात का विशेष ध्यान रहे। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त ग्रामों में जल संचयन हेतु सभी को तालाबों ,कुओं की सूची उपलब्ध कराई जा चुकी है इस हेतु प्रत्येक दशा में उन्हें जीवांत कराने हेतु कार्य कराना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही बरसात से पहले अभी से ही स्थान को चिन्हित करते हुए वृक्षारोपण की कार्य योजना बनाई जाए, इसके लिए स्थान चिन्हित करते हुए गड्ढा खोदने का कार्य किया जाए उसमें जल कुंभी,खाद डालकर उसे रखा जाए ताकि बरसात होने पर जो वृक्ष लगाए जाएं वह अपनी पकड़ बना सके। प्रत्येक दशा में वृक्षारोपण का कार्य युद्ध स्तर पर ही कराना है ।जल संचयन हेतु समस्त तालाबों के चारों तरफ तथा अस्थाई गोवंश संरक्षण केंद्रों में भी यह वृक्षारोपण कार्य कराया जाए इसके लिए उपरोक्त की तरह योजना बना ले साथ ही समस्त आंगनवाड़ी केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, ग्राम पंचायतों तथा प्राथमिक विद्यालयों में भी वृहद वृक्षारोपण कराया जाए इसके लिए स्थान चिन्हित करते हुए गढ्ढे खोदने का कार्य कराना सुनिश्चित किया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, सुनील कुमार सिंह ,समस्त खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।
एक ही छत के नीचे मिलेगा रसोई का सारा सामान फैमिली बाजार 99 स्टोर का उद्घाटन
कानपुर । प्रदेश के कई जिलों के साथ ही साथ अब कानपुर के जाजमऊ स्थित हिंदुस्तान कंपाउंड के पास फैमिली बाजार 99 स्टोर मैं ग्राहक अब ₹99 में घरेलू सामग्री खरीद सकते हैं मुख्य अतिथि के रूप में डॉ नासिर ने रिबन काटकर स्टोर का उद्घाटन किया । शहर के प्रसिद्ध लोगों ने प्रशंसा की मोहम्मद सलीम प्रबंधक ने बताया कि दुबई में कई वर्षों नौकरी करने के बाद भारत लौटने पर दुबई जैसी सुविधाएं भारत के कई जिलों में उपलब्ध कराई जाएंगी । जिसमें कानपुर देहात आजमगढ़ लखनऊ सुल्तानपुर उन्नाव के साथ-साथ कानपुर में लोगों को कम रुपए में दुबई जैसी सुविधाएं देने का संकल्प लिया जिससे गरीब अमीर सभी तबके के लोग एक छत के नीचे घरेलू वस्तुओं को खरीद सकते हैं। शोरूम के संस्थापक मोहम्मद फैसल ने बताया कि समाज में हर प्रकार के व्यक्ति रहते हैं अमीर गरीब लेकिन इन सबको एक ही छत के नीचे सभी प्रकार की घरेलू वस्तुएं उपलब्ध कराई जाएंगी मुख्य अतिथि ने कहा कि बात हमारे शहर में फैमिली बाजार 99 स्टोर का उद्घाटन किया गया है दूरदराज जाने से खरीदारी करने पर जनता का समय की बचत होगी।
इस अवसर पर शमशुल जमा मोहम्मद फजल, अब्दुल अहद मोहम्मद फहद,अमन सिद्दीकी,फहीम,वकार,आरिफ सिद्दीकी, शमीम कुरैशी आदि लोग मौजूद रहे।
छात्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जिंदगी के सफरनामे को छोटे छोटे पत्थरों पर दर्शाया
कानपुर । शहर की एक छात्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जिंदगी के सफरनामे को छोटे छोटे पत्थरों पर उकेरा है । उसने महज 11 दिन के अंदर 101 पत्थरों में इसे उकेर कर एक नया कीर्तिमान बनाया है । छात्रा ने मोदी सरकार की योजनाओं के साथ ही उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला है । इसके लिए उसने दो से 11 सेंटीमीटर तक के पत्थरों का इस्तेमाल किया।
छोटे पत्थरों पर यह चित्र छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय की फाइन आर्ट्स की छात्रा हर्षिता ने बनाए हैं । प्रथमवर्ष की छात्रा हर्षिता को बचपन से पेटिंग का शौक था । इसी के चलते पिता ने उसका प्रवेश इंस्टीट्यूट ऑफ फाइन आर्ट्स में करवाया । छात्रा का कहना है कि वह पीएम मोदी के कार्यों से काफी प्रभावित है । मोदी जी के सफरनामे को दर्शाने के लिए कुछ नया करने का उस के मन मे था । जिसके बाद सड़क पर पड़े पत्थरों पर कलाकारी करने की सोची । पीएम के सफरनामे को दिखाने के लिए उसने दो से 11 सेंटीमीटर तक के पत्थरों का इस्तेमाल किया । इसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बचपन की तस्वीरों के अलावा उज्जवला गैस योजना, नमामि गंगे,पुलवामा अटैक, चंद्रयान, केदारनाथ विजिट के अलावा कई बड़ी हस्तियों के साथ उनकी फोटो को प्रदर्शित किया है । जिसमें नमामि गंगे के लिए कानपुर दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नाव के जरिए गंगा के निरीक्षण की झलकियां भी हैं । साथ ही अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ओबामा तो वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तस्वीरें भी हैं।
हर्षिता ने पत्थरों पर चित्रकारी कर उन्हे आकर्षक रूप दिया है। जिनका उपयोग लोग घर की सजावट में भी कर सकते हैं। हर्षिता की कलाकारी से उसे विभाग के शिक्षक भी गौरवान्वित महसूस कर रहे है । उनका कहना है कि यदि हर्षिता को मदद मिले तो वह स्टोन आर्ट में देश का नाम रौशन कर सकती है।
-डॉ0 लोकेश्वर सिंह
प्रोफेसर फाइन आर्ट्स डिपार्टमेंट
बृजेंद्र स्वरूप पार्क में होने वाली श्रीमद् भागवत कथा कल 1 मार्च को होगी प्रारम्भ-महाराज श्री शिवाकांत
कानपुर । श्री मद्भागवत कृपाधाम के तत्वावधान में बृजेंद्र स्वरूप पार्क में होने वाली श्रीमद् भागवत कथा कल दिनांक 1 मार्च 2020 से प्रारंभ हो रही है जिसमें भगवान श्री कृष्ण के सभी प्रकार के रूपों का और सभी प्रकार की लीलाओं का वर्णन किया जाएगा पंडित शिवाकांत जी महाराज जी के श्री मुख से इस कथा का समायोजन दोपहर 2:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक प्रतिदिन होगा आज प्रेस वार्ता के दौरान महाराज श्री शिवाकांत जी ने बताया भगवान श्री कृष्ण सभी प्रकार के कष्टों को हरने वाले देव हैं भागवत को सुनने से सभी प्रकार के कष्ट चाहे वह परिवार से हो धन से हो या फिर शरीर से हो दूर हो जाते हैं पितरो के निमित्त कथा करने या सुनने से पित्र दोष से भी मुक्ति मिलती है। इस कथा का मुख्य उद्देश्य देश की एकता व अखंडता के लिए है।
इस प्रेस दौरान ज्योतिषाचार्य डॉ0 लंकेश, मुरारी लाल अग्रवाल,संदीप कंसल, रोहित सचान, रामचंद्र गुप्ता,गुरविंदर सिंह छाबड़ा अमरीश सिंह आदि उपस्थित रहे ।
मरीज़ के पास बैठने वाला रहमत के साये में रहता है- मो.हाशिम अशरफ़ी
कानपुर 29/ फ़रवरी- इस्लाम में मरीजों की देखभाल व मिज़ाज पुरसी की बहुत बड़ी फ़ज़ीलत आई है उस को अल्लाह की रज़ा और पैगम्बर ए इस्लाम की सुन्नत बताया है । खुद पैगम्बर ए इस्लाम बीमारों को देखने जाते और हमें उसका आदेश भी दिया है । हदीस में है जो व्यक्ति किसी बीमार को देखने गया तो वापस होने तक जन्नत के फल चुनने में रहा । इस्लाम ने इस बात की ताकीद की है कि अपने अमल से मरीज़ को ज़रा भी तकलीफ न पहुंचे । अगर मालूम है कि इयादत को जायगा तो उस बीमार पर गिरां गुजरेगा । ऐसी हालत में इयादत न करे ,इयादत को जाये और मरीज़ की परेशानी देखे तो मरीज़ के सामने ये ज़ाहिर न करे कि तुम्हारी हालत खराब है और ना सर हिलाए जिससे हालत खराब होना समझा जाता है उसके सामने ऐसी बातें करनी चाहिए जो उसको अच्छी मालूम हो उसकी मिज़ाज पुरसी करे उसके सर पर हाथ ना रखे मगर जबकि खुद उसकी ख्वाहिश करे,फ़ासिक़ कि इयादत भी जायज़ है क्योंकि इयादत हुकुके इस्लाम में से है । ख्वाजा ग़रीब नवाज़ ने गरीबों,मोहताजों,नादारों की मदद की बीमारों की देखभाल और उनकी मिज़ाज पुर्सी की यही ख्वाजा ग़रीब नवाज़ का सन्देश और उनका मिशन है इसी मिशन पर अमल करने और उसको बढ़ाने के लिए आल इंडिया ग़रीब नवाज़ कौन्सिल के तत्वाधान में ग़रीब नवाज़ हफ़ते के अंतर्गत आल इंडिया ग़रीब नवाज़ कौन्सिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष हज़रत (मौलाना) मो. हाशिम अशरफ़ी के नेतर्त्व में उर्सला हास्पिटल,नासिर हास्पिटल एवं अन्य हास्पिटल में खुर्शीद आलम मोहम्मद शाह आज़म बरकती जावेद टीटू वासिफ राजा अशरफी समी कुरैशी मौलाना मुइनुद्दीन अशरफ़ी,हाफिज मिन्हाजूद्दीन कादरी,हाफिज अब्दुर्रहीम बहराईची,मो.इदरीस आदि ने मरीजों के पास जा जा कर फल बांटे और मिज़ाज पुर्सी की । और मौलाना अशरफ़ी ने मरीजों की तन्दरुस्ती के लिए दुआ फरमाई । इस अवसर पर काउन्सिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष,अधिकारीयों और मिम्बरो ने परधानमंत्री और दिल्ली के मुख्मंत्री से मांग की है की दंगे में जितने लोगों की मिरित्यु हुई है उनके घर के एक व्येक्ती को सरकारी नोकरी दी जाए इस लिए की इनका घर उजाड़ा गया है औलादें छिनी गयी है इस से कम से कम इनका घर बसे गा और रोजगार का टेंशन कम होगा और फसादियो को ये एहसास होगा की हम ने जिन का घर उजाड़ा था वो हम से ज्यादा खुशहाल हो गए अयिन्दा वो लोग इस किस्म का फसाद नहीं करेंगे इस से पूर्व आल इण्डिया ग़रीब नवाज़ कौन्सिल के तत्वाधान में आयोजित कौन्सिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष हज़रत (मौलाना) मो.हाशिम अशरफी इमाम ईदगाह गद्दियाना के नेतत्व में अशरफ मस्जिद अशरफ नगर में गरीब नवाज़ हफ्ते का आठवा प्रोग्राम जश्ने गरीब नवाज़ मनाया गया जिसमे हलकए ज़िक्र भी किया गया इस अवसर पर खास तोर से उपस्तिथ रहे मौलाना कलीम,शमशादगाजी,अकीलहसन बव्वन आदि
- « Previous Page
- 1
- …
- 301
- 302
- 303
- 304
- 305
- …
- 330
- Next Page »