जुलूस ए गरीब में तिरंगा लहराकर हिंदुस्तान ज़िंदाबाद के नारे लगे
कानपुर । मोहम्मदी यूथ ग्रुप के ज़ेरे कयादत मे खानकाहे हुसैनी से कानपुर शहर मे सद्भाव एकता शांति व भाईचारा का पैगाम पूरे सूबे में आम करने वाले परम्परागत मरकज़ी जुलूस ए गरीब मे हिंदुस्तान ज़िंदाबाद, नफरत हटाओं, मोहब्बत बढ़ाओं के नारों के साथ निकाला गया।
काज़ी ए शहर मौलाना मोहम्मद आलम रज़ा खाँ नूरी ने सफेद कपूत उड़ाकर अमन भाईचारा को मज़बूत करने का पैगाम देते हुए जुलूस ए गरीब नवाज़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मोहम्मदी यूथ ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड व उपाध्यक्ष मुरसलीन खाँ भोलू ने जुलूस का नेतृत्व किया जुलूस मे सबसे आगे परचमे गरीब नवाज़ व राष्ट्रीय ध्वज ख्वाजा के दीवाने लहराते हुए व ख्वाजा का हिंदुस्तान ज़िंदाबाद, हिंदुस्तान ज़िंदाबाद, हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई आपस मे भाई-भाई नफरत छोड़ो भारत जोड़ो, नफरत हटाओं मोहब्बत बढ़ाओं, इस्लाम ज़िंदाबाद, अमन भाईचारा ज़िंदाबाद, हिंदुस्तान ज़िंदाबाद, दहशतगर्द मुर्दाबाद के नारों की गूँज के साथ जुलूस खानकाहे हुसैनी से कर्नलगंज लकड़मण्डी, यतीमखाना, दादामियाँ चौराहा, दलेल पुरवा, इफ्तिखाराबाद, बाँसमंडी चौराहा, तिकुनियां पुरवा चौराहा, हलीम कालेज चौराहा, मोहम्मदी अली पार्क, गुलाब घोसी मस्जिद, रुपम चौराहा, रहमानी मार्केट, मोहम्मदी मस्जिद, तिकुनियां पार्क, नीली पोश रोड, बजरिया मैदान, चूड़ी मोहाल, कारी साहब का पार्क होते हुए लालइमली चौराहा जीआईसी मैदान पहुंचा जुलूस के रास्तों मे तंज़ीमों ने कैम्प लगाकर जुलूस का फूल की पंखुड़ियों, फूल मालाओं से इस्तकबाल किया कैम्पों मे व जुलूस मे सभी मज़हबों के लोग शामिल हुये व जुलूस के रास्तों पर शर्बत पानी व लंगर वितरण किया जा रहा था। जुलूस मे इस्लामिक परचमों के साथ नात-मनकबत पढ़ते लोग चल रहे था। जुलूस मे विधायक हाजी इरफान सोलंकी, विधायक अमिताभ बाजपेयी विधायक सोहिल अख्तर अंसारी व शहर के सम्मानित नागरिक गण जुलूस मे साथ साथ चल रहे थे।जुलूस आपने परम्परागत मार्गों से होता हुआ जीजीआईसी मैदान मे पहुंचा नमाज़ अदा करने के बाद दुआ हुई जिसमें अल्लाह से पैगंबर ए इस्लाम हज़रत मोहम्मद मुस्तफा (स0अ0व0), मौला अली, गरीब नवाज़ के सदके व ख्वाजा के सालाना उर्स की बरकत से मुल्क सूबे व शहर मे अमनों अमान, खुशहाली देने, कोरोना वायरस से पूरी दुनियां की हिफाज़त करने की दुआ की गयी जिसमें हज़ारों हाथ उठे सभी ने आमीन आमीन आमीन कहा।जुलूस गरीब नवाज़ मे इखलाक अहमद डेविड, सैय्यद मोहम्मद अमीन मियाँ, काज़मी, मुरसलीन खाँ भोलू, अबुल हाशिम कशफी, हरप्रकाश अग्निहोत्री, अब्दुल मोईन खान, हाजी ज़िया, हाफिज़ नय्यर साबरी, सैय्यद फज़ल महमूद, हाफिज़ मोहम्मद कफील हुसैन, हाजी निज़ामुद्दीन, मोहम्मद फाज़िल चिश्ती, इस्लाम खान चिश्ती, नूर आलम, इरफान अशरफी, बब्लू खान, मोहम्मद शादाब, अयाज़ चिश्ती, हयात ज़फर हाशमी, इत्यादि लोग मौजूद रहे।
नत्थूलाल के सिद्धांतों पर लड़ेगे अधिवक्ता कल्याण की लड़ाई
कानपुर । अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति द्वारा प्रख्यात समाजसेवी ,वरिष्ठ अधिवक्ता ,पूर्व उपाध्यक्ष दि लायर्स एसोसिएशन और बिल्हौर घाटमपुर संघर्ष समिति सहित जनवादी अधिवक्ता एसोसिएशन के अध्यक्ष रहे स्व0नत्थूलाल सचान जी का जयंती समारोह दि लॉयर्स एसोसिएशन गेट पर मनाया गया।
समारोह में उनके चित्र पर माल्यार्पण करते हुए बीएल गुप्ता अध्यक्ष इनकम टैक्स एंड जीएसटी बार एसोसिएशन ने कहा कि उनका संपूर्ण जीवन अधिवक्ता हितों के लिए समर्पित रहाऔर सचान अद्भुत प्रतिभा के धनी थे उनका अधिवक्ता हितों के लिए संघर्षअविस्मरणीय है।अविनाश बाजपाई पूर्व अध्यक्ष लायर्स एसोसिएशन ने कहा कि सचान के नेतृत्व में चले संघर्ष का परिणाम है कि बिल्हौर घाटमपुर के न्यायिक क्षेत्राधिकार को कानपुर नगर में जोड़े जाने की अधिसूचना प्रदेश सरकार ने जारी की है।कार्यक्रम संयोजक पं0 रवीन्द्र शर्मा ने कहा कि नत्थू लाल सचान के संघर्ष से ही अधिवक्ता सामूहिक बीमा योजना की राशि 50 हजार से बढ़ाकर ₹500000 हुई थी बिल्हौर घाटमपुर तहसीलों के न्यायिक क्षेत्राधिकार के सफल संघर्ष में सचान जी के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है ।
उनके दिखाए रास्ते पर पर चलकर ही हम अधिवक्ता कल्याण निधि 1 लाख करवाने और अधिवक्ता पेंशन योजना सहित युवा अधिवक्ता प्रोत्साहन योजना आदि की लड़ाई लड़ेंगे और जीतेंगे।अंत में सभी ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके सिद्धांतों और आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।प्रमुख रूप से एस0के0सचान, अजीत शुक्ला पूर्व अध्यक्ष बार एसो0,राम जी दुबे,राकेश तिवारी, नरेश चंद्र त्रिपाठी, तीनों पूर्व महामंत्री,के0 के0शुक्ला,मो0 कादिर खा,रअश्वनी आनंद, मो० वसीम0विनय मिश्रा, श्याम चंदेल, सियाराम पाल, प्रदीप शुक्ला, अनूप शुक्ला,फिरोज आलम ,अजय द्विवेदी, अनिल बाबू,यशू शुक्ला,शाहिद जमाल, के०के० यादव आदि रहे।
भूटानी इंफ्रा की इन्वेस्टर्स मीट से बढ़ी उम्मीद
हफ़ीज़ अहमद खान
कानपुर । देश में आर्थिक मंदी के चलते जहां निवेशक कहीं भी पैसा निवेश करने से कतरा रहे हैं तो वहीं देश की सबसे बड़ी रियल एस्टेट कंपनी भूटानी इंफ्रा ने नगर के निवेशको संग बैठक कर रियल स्टेट के गिरते कारोबार को संभालने का भरोसा दिलाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोतीझील स्थित होटल रॉयल क्लिफ के एमराल्ड टू में रियल स्टेट कंपनी भूटानी इंफ्रा के लिए दीपक श्रीवास्तव,जय मिश्रा,रोहित निगम ने निवेशकों की बैठक की,जिसमें कंपनी के जी0एम0 पुनीत मनचंदा व वरिष्ठ प्रबंधक सेल्स एकांत शर्मा शामिल हुए।
जी0एम0 पुनीत मनचंदा ने निवेशकों को भरोसा दिलाया कि उनका पैसा इस कंपनी में पूरी तरह सुरक्षित है,उन्होंने बताया यह कंपनी देश की सबसे पुरानी रियल स्टेट कंपनी है इस कंपनी ने हमेशा अपने निवेशकों के हित का ख्याल रखा है।
कंपनी के सेल्स मैनेजर एकांत शर्मा ने बताया यह कंपनी निवेशकों के साथ अपने ग्राहकों का भी पूरा ख्याल रखती है कंपनी का अभी गौतमबुध नगर में जो प्रोजेक्ट चल रहा है वहां बड़ी तादाद में फ्लैट,अपार्टमेंट ऑफिस आदि कंपनी बना रही है जिसमें बैंक लोन की भी सुविधा उपलब्ध है इस बैठक में नगर के 50 से ज्यादा उन निवेशकों ने हिस्सा लिया।
या अल्लाह मुल्क में भाईचारा अमन व अमान मुहब्बत व् खुशहाली अत फरमा-हाशिम अशरफी
या अल्लाह कोरोना वायरस का खतमा फरमा कोरोना वायरस से भारत समेत पूरी दुनिया की हिफाज़त फरमा
आल इण्डिया गरीब नवाज़ काॅसिंल के मरकजी कुल में मौलाना मुहम्मद हाषिम अषरफी ने हिन्दुस्तान समेत पूरी दुनिया में अमनों अमान और खुशहाली के लिये दुआ करायीं।
कानपुर । ऐ अल्लाह हमारी सुरक्षा फरमा आफतो और मुसीबतो से छुटकारा देदे या अल्लाह कोरोना वायरस का खतमा फरमा कोरोना वायरस से भारत समेत पूरी दुनिया की हिफाज़त फरमा अल्लाह हम तेरे बन्दे हैं और तेरी बारगाह मे तौबा करते है। हमारी तौबा कबूल फरमा। हमें हर तरह के पाप और बुरे कामों से सुरक्षित फरमा ऐ अल्लाह तू जो चाहे छीन ले तू जो चाहे दे दे तू ही हाकिम तू ही मददगार तू ही जरूरतों को पूरा करने वाला है। पताल से लेकर आकाश तक तेरी ही बादशाहत हैं ऐ अल्लाह हमारी परीक्षा न ले। जिन बन्दों की परीक्षा तूने लिया है उनके सदके हमारी परीक्षा माफ फरमा दें। ऐ अल्लाह मुल्क से तहशतगर्दी और फिरका परस्ती को मिटा दे दिल्ली में अमन अता फरमा जो फसाद में ज़ख़्मी हुए उनको सेहत अता फरमा दे और अमनो शान्ती का माहौल बना दे। । ऐ अल्लाह हमारे मुल्क को हरा भरा करके खुशहाली दे अल्लाह तू हम सब से राजी हो जा। और हम से वो काम ले जिससे तू और तेरा नबी राजी हो। ऐ अल्लाह समाज में फैली हुई बुराईयों को खतम कर दे। ऐ अल्लाह हमारे समाज को अच्छा कर दें। ऐ अल्लाह जवान बेटीयों का रिश्ता देदे। ऐ अल्लाह जो निर्दाष लोग जेल मे हैं हजरत ख्वाजा गरीब नवाज के सदके में उन्हें रिहायी देदे। नमाज, रोजा, हज, जकात आदि की तौफीक देदें। आल इण्डिया गरीब नवाज़ के तत्वाधान में आयोजित मरकजी कुल शरीफ कंघी मोहाल बडा इमाम चैक में कौन्सिल के राष्ट्रिय अध्यक्ष मौलाना मोहम्मद हाशिम अशरफी ने नम आखों से दुआ की तो आमीन कहने वालो की आखों से आँसू बहने लगे। कुल में उपस्थित लोग भी दुआ में व्यस्त थे। हाथों को उठाये हुऐ थे। और गिड़गिड़ा कर मांग रहे थे। मौलाना अशरफी ने जब ख्वाजा गरीब नवाज की दुहायी देते हुए मुल्क की खुशहाली,तरक्की शांति की प्रार्थना की तो लोग जज़बाती होकर या ख्वाजा या ख्वाजा की गुहार लगाने लगे। और फिर प्यार भरा नारा ख्वाजा ख्वाजा कहते है हिन्दुस्तान में रहते है की आवाजें हर तरफ से आने लगी। आल इण्डिया गरीब नवाज़ काउन्सिल ने एनआरसी,एनपीआर,सीएए का विरोध करते हुए कहा धारा 14 के तहत धर्म के आधार पर किसी भी कानून की गुंजाइश नहीं और दिल्ली सरकार,भारत सर्कार से यह मांग करती है कि फसाद में शहीद होने वालों के घर वालों में से किसी एक को सरकारी नौकरी दी जाये इससे पूर्व दर्जनों ओलमा ने अपनी तकरीरों मे कहा कि हम माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अपील करते हैं कि ख्वाजा गरीब नवाज जो पूरे देश विदेश के लिए एक महान संत पुरूष है उनके उर्स रजब की छुट्टी को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करें मौलाना अशरफी ने कहा ख्वाजा गरीब नवाज का आस्ताना ऐसा आस्ताना है जहाँ मुगलिया बादशाह से लेकर अमरीकी राष्ट्रपति ओबामा तक सैकड़ों शासको ने अपनी उपस्थति दी। और मुहब्बत की चादर चढ़ा कर अपनी कामयाबी की प्रार्थना की पण्डित जवाहर लाल नेहरू ने कहा था कि दुनिया के अनेक भागों से ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह की सुरक्षा के संबध मे हजारो पत्र हमें प्राप्त हुऐ है। इसलिय में पूरी जिम्मेदारी के साथ ऐलान करता हूँ कि इस पवित्र दरगाह की सुरक्षा हर हाल में की जायेगी। और उसकी इज्ज़त आबरू पर कभी आँच नहीं आने दिया जायेगा। ये अमन का आस्ताना और शांति का केन्द्र हैं। मौलाना अशरफी ने ये भी कहा कि कौन्सिल के कार्य भारतीय स्तर पर चलाये जा रहें हैं। भारत के कोने कोने से छुट्टी की मांग हो रही है। जब तक छुट्टी न होगी गरीब नवाज के चाहने वाले और गरीब नवाज कौन्सिल चुप ना बैठेगी। हजरत गरीब नवाज ने पूरी दुनिया को सच्चाई का मार्ग दिखाया। आज भी आप के आस्ताने पर हिन्दू मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी धर्मो के लोग बड़े प्रेम से आते है। आज जरूरी है कि गरीब नवाज के मिशन को पूरे भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में फैलाया जाये। ख्वाजा गरीब नवाज का मिशन माँ बाप का दिल न दुखाओं, धुम्रपान यानी शराब गांजा, अफीम, स्मैक, चरस से बचना और बेसहारा गरीबो, मोहताजों की मदद करना है। मौलाना अशरफी ने दहशत गर्दी पुरज़ोर निंदा की और कहा इस्लाम का दहशत गर्दी से कोई सम्बन्ध नहीं । औलमा ने कहा ख्वाजा गरीब नवाज़ ने मानवता, इन्सानियत मुहब्बत भाईचारा का सदेंश दिया। इसको फैलाने की जरूरत है। कि इसके जरिये दहशतगर्दी और फिरकापरस्ती खत्म होगी। ख्वाजा गरीब नवाज़ का संदेश अपने आप में एक उदाहरण है। बे सहारा मजबूरो और अपाहिजो को बिना भेद भाव के सुबहो शाम आप के लगंर से खाना खिलाया जाता है। इससे पूर्व जलसे का आगाज़ कुरान पाक की तिलावत से कारी मुहम्मद अहमद ने किया।कारी कलीम नूरी ने दरूद ए ताज पढ़ा जलसे का संचालन हाफिज़ नियाज़ अशरफी और हफ़ीज़ मो0अरशद अशरफी ने किया। शायरों ने गरीब नवाज की बारगाह में मनकबत पढ़ी। कुल शरीफ का आयोजन बड़े ही हर्ष और उल्लास से प्रारम्भ हुआ। शब्बीर भईया, मुहम्मद समी कुरैशी, जु़बैर वारसी, सईद उर्फ गुडडू, मुहम्म्द शारिक, मुहम्मद फकरू, मुहम्मद वासिफ अशरफी,जावेद,अजमत भाई,मुन्ना मियां,ताहिर हसन,मो नईम,शाहे आलम ने मेहमानों का हार फूल से इस्तकबाल व स्वागत किया। इस अवसर पर खास तौर पर अदनान राफे सज्जादा नशीं जाजमऊ,इरशाद आलम,मुज़म्मिल हुसैन, मो0शाह आज़म बरकाती, हाफिज मिन्हाजउद्दीन क़ादरी अब्दुल माबूदए मौलाना मोइन उद्दीन अशरफी ए युसूफ रज़ा, मो इदरीस,अकील हसन बव्वन,मौलाना गुलाम हसनए मौजूद रहें।
13 किलोमीटर लंबी विंटेज कार रैली का आयोजन हुआ
कानपुर । बिठूर गंगा उत्सव 2020 के आयोजन अवसर पर एन. आर.आई सिटी मैनावती मार्ग से बिठूर तक लगभग 13 किलोमीटर लंबी विंटेज कार रैली का आयोजन हुआ। एन. आर.आई सिटी के हरे-भरे प्रांगण में नगर की विंटेज कारों के स्वामी अपनी अपनी गाड़ियों को लेकर एकत्रित हुए।
बेहद आकर्षण के रूप में 107 साल पुरानी रोल्स रॉयस के अलावा सभी गाड़ियां 80-90 साल पुरानी रहीं। 1954 के एक लम्ब्रेटा स्कूटर भी इस रैली का आकर्षण रहा। सजे-धजे पारंपरिक परिधानों में इन गाड़ियों के ओनर ख़ुश्मीजाज़ी से अपनी अपनी गाड़ियों कि तकनीकी जानकारी देते रहे। विंटेज कार रैली बिठूर के लिए मुख्य अतिथि आयिक्त कानपुर मण्डल,डॉ सुधीर एम बोबड़े ने झंडी दिखाकर इस रैली को बिठूर के लिए रवाना किया। इस समय मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सदर लष्मी, उप जिलाधिकारी बिल्हौर साईं तेजा,महोत्सव के संयोजक नीरज श्रीवास्तव तथा रैली के प्रायोजक एन. आर.आई सिटी विनायकश्री की ओर से एस. के. पालीवाल तथा राजेश गुप्ता उपस्थित रहे। अपनी मस्त चाल में इठलाती हुई गाड़ियां बिठूर पहुंची जहां बिठूर में आये पर्यटकों ने इन गाड़ियों के साथ तस्वीरें खिंचवाई। अंत मे नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी ने सभी विंटेज कारों के स्वामियों को मोमेंटो प्रदान किया।
ख्वाजा गरीब नवाज़ का 55वां मरकज़ी उर्स मुबारक धूम-धाम से मनाया
कानपुर । हज़रत ख्वाजा मोईनउद्दीन चिश्ती गरीब नवाज़ (रजि० अन०) का सालाना मरकज़ी 55वां उर्स मुबारक खानकाहे हुसैनी हज़रत ख्वाजा सैय्यद दाता हसन सालार शाह (रह०अलै०) की दरगाह पर कुरानख्वानी, जशन ए ईद मिलादुन्नबी, गागर, चादर, गुलपोशी के साथ महफिले शमा (कव्वाली) के साथ मनाया गया।
ज़ोहर की नमाज़ के बाद कुरानख्वानी का एहतिमाम किया गया। उसके बाद जशने ईद मिलादुन्नबी हुआ जिसमें शहर के उलेमा ए दीन ने आका मौला हुज़ूर सरकार हज़रत मोहम्मद मुस्तफा (स०अ०व०) की सुन्नतों पर अमल करने, नमाज़ की पाबंदी व गरीब नवाज़ को हिंदुस्तान की सरज़मी पर भेंजने का ज़िक्र किया। हुज़ूर की शान में मोहम्मद की गुलामी बड़ा सिला देगी, चेहरे को गुलाब की तरह खिला देगी, मत छोड़ना कभी दामन ए मुस्तफा, ये मोहब्बत तुम्हें अल्लाह से मिला देगी।
जशन ए ईद मिलादुन्नबी के बाद ख्वाजा गरीब नवाज़ की गागर, चादर व इत्र गुलाब से गुस्लकर गुलपोशी की गयी व गरीब नवाज़ जिंदाबाद, ख्वाजा का हिंदुस्तान ज़िंदाबाद के नारे बुलंद किये गये। गरीब नवाज़ की शान मे मेरे गमों की तुझको खबर या गरीब नवाज़, उठा दे मुझपे करम की नज़र गरीब नवाज़, तु मेरे दिल मे नही रुह मे रहता है, मै तुझे छोड़़कर किधर जाऊँ या गरीब नवाज़। सलातो सलाम के बाद दुआ हुई जिसमें उलेमाएं कराम ने अल्लाह से आका मौला हुज़ूर सरकार हज़रत मोहम्मद मुस्तफा (स०अ०व०), गरीब नवाज़ के सदके मे मुल्क सूबे व शहर मे अमनो अमान कायम रहने, खुशहाली तरक्की देने व पूरी दुनियां को कोरोना वायरस के कहर से बचाने की दुआ की मौजूद लोगो ने अमीन अमीन अमीन कहा। उसके बाद महफिल शमा (कव्वाली) हुई जिसमें कव्वालो ने ख्वाजा गरीब नवाज़ की शान मे मनकबत पढ़ी जो सुबह 4 बजे तक चली।
उर्स मे इखलाक अहमद डेविड, हाजी निज़ामुद्दीन, मुरसलीन खाँ भोलू, जमालुद्दीन, सैय्यद मोहम्मद अतहर, हाफिज़ अब्दुल वहीद, शमशुद्दीन हाजी दिलशाद, रिज़वान समी, हाजी मेराज,मोहम्मद अहमद, शाह आलम मोहम्मद उमर, मोहम्मद आसिफ खान, मोहम्मद राहिल, नईमुद्दीन, सैय्यद शादाब अली, ज़ियाउद्दीन, हाजी उस्मान, मोहम्मद अज़हर, सैय्यद मोहम्मद तलहा, मोहम्मद चाँद, गुफरान मजीद, शौकत अली, अफज़ाल अहमद, सलामुद्दीन, मोहम्मद गुलरेज़, शारिक वारसी इशरत अली, मोहम्मद तौफीक, युनुस खान, मोहम्मद गुलज़ार हबीब आलम, चाँदबाबू, हाजी मोहम्मद नासिर खान, मोहम्मद जावेद, अबरार अहमद, मोहम्मद हफीज़, मोहम्मद शारिफ, युसुफ खान, मोहम्मद इदरीस आदि लोग मौजूद थे।
लाल इमली मजदूरो ने सांसद से बकाया वेतन को लेकर ज्ञापन सौंपा
हफ़ीज़ अहमद खान
कानपुर । लाल इमली मजदूरो के 28 महीनों के बकाया वेतन की मांग को लेकर सासंद सत्य देव पचौरी के घर के बाहर सैकड़ों मजदूरो आशीष पान्डेय के नेतृत्व में आमरण अनशन किया गया। आरोप लगाते हुए आशीष पांडे ने कहा कि यह सरकार संवेदनहीन है बातें तो बड़ी बड़ी करती है। सबका साथ सबका विकास लेकिन मजदूरों का विकास ही सरकार में नहीं हुआ है मजदूरों के हक का पैसा तक उसको नहीं दिया जाता है। इसका जीता जागता उदाहरण लाल इमली मजदूरों का है जिनको 28 महीने से वेतन नहीं दिया गया है। अपने वेतन की मांग को लेकर मजदूरों ने विधायक से लेकर संसद तक की चौखट पर माथा टेका है लेकिन किसी ने मजदूरों के दर्द को आज तक नहीं समझा जिसके लिए आज मजदूर मजबूर होने के बाद सांसद सत्यदेव पचौरी के आवास के सामने आमरण अनशन के लिए बैठा है।
दिव्यांगजनो का सामूहिक विवाह फिर से शुरू करेगा विकलांग एसोसिएशन
हफ़ीज़ अहमद खान
कानपुर । विकलांग एसोसिएशन की बैठक शास्त्री नगर सेन्टर पार्क में हुई| बैठक में तय हुआ की नौकरियों में आरक्षण कोटा पूरा करवाने के लिए आन्दोलन चलाया जाएगा| दिव्यांगजनो का सामूहिक विवाह कुछ शर्तो के साथ शुरू किया जाएगा। विकलांग एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने बताया की सरकारी नौकरियों में दिव्यांगजनो का आरक्षण कोटा सरकार पूरा नहीं कर रही है। जिससे दिव्यांगजनो में रोष व्याप्त है । आरक्षण कोटा पूरा कराने के लिए आन्दोलन शुरू किया जाएगा। वीरेन्द्र कुमार ने बताया की दिव्यांगजनो का सामूहिक विवाह फिर से शुरू करने के लिए सहमति बनी है। दिव्यांगजन विवाह लिए परेशान है।उनका विवाह नहीं हो पा रहा है। पिछले दो वर्षो से विकलांग एसोसिएशन ने सामूहिक विवाह कार्यक्रम बन्द कर रखा था।अब विवाह के लिए पंजिकरण करने के बाद जांच करने के बाद ही सामूहिक विवाह में दिव्यांगजन को शामिल किया जाएगा।पूर्व में एक दिव्यांग ने विवाह पुरस्कार की धनराशि प्राप्त करने के लिए दुबारा विवाह के लिए सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल हो गया था| अब आवेदक से शपथ-पत्र भी लिया जाएगा। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार के अलावा अल्पना कुमारी,अरविन्द सिंह,राहुल कुमार,बंगाली शर्मा,जौहर अली आदि शामिल थे।
समस्त क्षेत्रों में संचारी रोग नियंत्रण हेतु निकाली रैली
कानपुर । जनपद कानपुर नगर के समस्त क्षेत्रों में संचारी रोग नियंत्रण हेतु लोगों को बीमारियों व स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से आज नगर निगम में 19 बड़ी गाड़ी तथा 42 मोटर साइकिल फागिंग वाहनो को हरी झंडी दिखाकर,महापौर प्रमिला पाण्डेय, जिलाधिकारी डॉ ब्रह्म देव राम तिवारी ने रवाना किया। महापौर ने अपने सम्बोधन में कहा कि नगर के समस्त 110 वार्डो में लोगो को बीमारियों व साफ सफाई रखने तथा बीमार होने पर डॉक्टर की सलाह से ही दवा लेने के लिए कहा तथा अपने घरों के आस पास ,घर के अन्दर सफाई रखते हुए पानी कही जमा न होने दे व सफाई रखे रखने के लिए लोगो से अपील की । जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि यह अभियान मा0 मुख्यमंत्री जी की प्रेरणा से 1 मार्च से 31 मार्च 2020 तक चलाये जाने के निर्देश मिले है जिसके क्रम मेंजिलाधिकारी अपडेट 1 मार्च 2020 कानपुर नगर। जनपद कानपुर नगर के समस्त क्षेत्रों में संचारी रोग नियंत्रण हेतु लोगों को बीमारियों व स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से आज नगर निगम में 19 बड़ी गाड़ी तथा 42 मोटर साइकिल फागिंग वाहनो को हरी झंडी दिखाकर,महापौर प्रमिला पाण्डेय, जिलाधिकारी डॉ ब्रह्म देव राम तिवारी ने रवाना किया। महापौर ने अपने सम्बोधन में कहा कि नगर के समस्त 110 वार्डो में लोगो को बीमारियों व साफ सफाई रखने तथा बीमार होने पर डॉक्टर की सलाह से ही दवा लेने के लिए कहा तथा अपने घरों के आस पास ,घर के अन्दर सफाई रखते हुए पानी कही जमा न होने दे व सफाई रखने के लिए लोगो से अपील की । जिलाधिकारी महोदय ने अपने सम्बोधन में कहा कि यह अभियान मा0 मुख्यमंत्री जी की प्रेरणा से 1 मार्च से 31 मार्च 2020 तक चलाये जाने के निर्देश मिले है जिसके क्रम ने समस्त जनपद में कैंपो के माध्यम से लोगो को उनके सेहद के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें साफ सफाई रखते हुए बेहतर वातावरण में रहने की आदत डालनी है। उन्होंने कहा कि आने वाले मरीजों का ईलाज गुणवत्ता पूर्ण मिले यह सुनिश्चित किया जाये साथ ही उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत पूरे जनपद में फागिंग एवं एंटी लार्वा छिड़काव दिमागी बुखार अन्य गम्भीर बीमारियों से बचाव, लोगों को मच्छरों से बचाव संक्रामक रोगों से बचाव के विभिन्न उपाय उन्हें विस्तार से बताए जायेंगे। महापौर ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शपथ भी उपस्थित लोगों को दिलाई । ” महात्मा गांधी जी ने जिस भारत का सपना देखा था उसमें सिर्फ राजनैतिक आजादी ही नहीं थी बल्कि एक स्वच्छ एवं स्वस्थ देश की कल्पना भी थी महात्मा गांधी जी ने गुलामी की जंजीरों को तोड़ कर मां भारती को आजाद कराया ।अब हमारा कर्तव्य है कि घर के अंदर एवं बाहर जल जमाव एवं कूड़ा करकट को दूर करके भारत माता की सेवा करें। अपने मोहल्ले, अपने गांव स्कूल एवं कार्यालय से मच्छर जनक स्थितियों को समाप्त करूंगा। इस विचार के साथ में गांव-गांव और गली-गली मच्छर जनक चीटियों की समाप्ति एवं साफ-सफाई तथा स्वच्छता अपनाने हेतु प्रचार प्रसार करूंगा। यदि कोई बच्चा हमारे आसपास बुखार से पीड़ित है तो उसके परिवार को तुरंत इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले जाने के लिए प्रेरित करूंगा। मैं आज जो शपथ ले रहा हूं उसे अन्य लोगों से भी करवा लूंगा मुझे मालूम है कि मच्छर जनक अतिथियों की समाप्ति एवं साफ सफाई हेतु बढ़ाया गया मेरा यह कदम पूरे भारत देश को संचारी रोगों से मुक्त बनाने में मदद करेगा” उक्त शपथ दिलायी। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे। में कैंपो के माध्यम से लोगो को उनकी सेहद के प्रति जागरूक करना, अपने घरों व मोहल्ले को साफ रखने के उद्देश्य से इन वाहनों को रवाना किया है । उन्हेंने कहा कि आने वाले मरीजों का ईलाज गुणवत्ता पूर्ण मिले यह सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये । उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत पूरे जनपद में फागिंग एवं एंटी लार्वा छिड़काव , दिमागी बुखार लोगों को मापने वाला मच्छरों से बचाव संक्रामक रोगों से बचाव के विभिन्न उपाय उन्हें विस्तार से हटाए जाएंगे। महापौर ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान शपथ भी उपस्थित लोगों को दिलाई । जिस भारत का सपना देखा था उसमें सिर्फ राजनैतिक आजादी ही नहीं थी बल्कि एक स्वच्छ एवं स्वस्थ देश की कल्पना भी थी महात्मा गांधी जी ने गुलामी की जंजीरों को तोड़ कर मां भारती को आजाद कराया ।अब हमारा कर्तव्य है कि घर के अंदर एवं बाहर जल जमाव एवं कूड़ा करकट को दूर करके भारत माता की सेवा करें। मैं शपथ लेता हूं कि मैं स्वयं मच्छर जनक स्थितियों को समाप्त करने के लिए सजग रहूंगी और साफ सफाई के लिए समय दूंगा दूंगी हर सप्ताह प्रत्येक रविवार को 2 घंटे श्रमदान करके घर के अंदर एवं बाहर जलभराव को समाप्त कर मच्छर जनक स्थितियों से मुक्ति के इस संकल्प को चरितार्थ कर लूंग करूँगा। मैं ना मच्छर जनक स्थितियां पैदा करूंगी और ना किसी और को करने दूंगी। सबसे पहले मैं अपने घर के अंदर एवं बाहर जलभराव को समाप्त करूंगा उसके बाद अपने मोहल्ले, अपने गांव स्कूल एवं कार्यालय से मच्छर जनक स्थितियों को समाप्त करूंगा। इस विचार के साथ में गांव-गांव और गली-गली मच्छर जनक चीटियों की समाप्ति एवं साफ-सफाई तथा स्वच्छता अपनाने हेतु प्रचार प्रसार करूंगा। यदि कोई बच्चा हमारे आसपास बुखार से पीड़ित है तो उसके परिवार को तुरंत इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले जाने के लिए प्रेरित करूंगा। मैं आज जो शपथ ले रहा हूं उसे अन्य लोगों से भी करवा लूंगा मुझे मालूम है कि मच्छर जनक अतिथियों की समाप्ति एवं साफ सफाई हेतु बढ़ाया गया मेरा यह कदम पूरे भारत देश को संचारी रोगों से मुक्त बनाने में मदद करेगा” उक्त शपथ दिलायी। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
- « Previous Page
- 1
- …
- 300
- 301
- 302
- 303
- 304
- …
- 330
- Next Page »