कानपुर । गरीब नवाज उर्स कमेटी के तत्वाधान में बेकन गंज पानी की टंकी के पास ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 808 वां वर्ष का आयोजन किया गया जिसमें अकीदत मंदो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
उर्स मौके पर जमील अकमल द्वारा पढ़ा गया कलाम तेरा नाम ख्वाजा मोईनुद्दीन तू रसूले पाक की आल है पर अकीदतमन्द झूम उठे। कुल शरीफ के बाद लंगर आम का आयोजन किया गया लाखों लोगों को लंगर दिया गया
हाफिज जहीर कानपुरी द्वारा पढ़ा गया कलाम,है जमाने में नाम ख्वाजा का देखिए तो मकाम ख्वाजा का,जोगी जयपाल हो के राजा हो सब करे एतराम ख्वाजा का।सुनकर उर्स में आए हुए जायरीन मंत्रमुग्ध हो गए।
उर्स के बाद मौलाना ने देश में अमन चैन की दुआ की उर्स का आयोजन क्षेत्र के निवासी सलीम अहमद उर्फ पप्पू ने किया । सलीस अहमद पप्पू ने बताया ख्वाजा का उर्स वह उसके साथ कमेटी के लोग काफी सालों से करते आ रहे हैं । जिसमें क्षेत्रीय पार्षद सोहेल अहमद की अहम भूमिका रहती है उन्होंने बताया सोहेल अहमद के संरक्षण में कमेटी के मेंबरान को काफी हौसला मिलता है उर्स का संचालन माजूर कानपुरी ने किया व अध्यक्षता सलीस अहमद ने की उर्स के मौके पर प्रमुख रूप से मोहम्मद नईम,आकिल उर्फ बबलू, मुन्ना भाई,गुड्डू,शकील निजामी,रशीद मोहानी,हाशिम रजा, जमील अकमल,अकमल कानपुरी के साथ क्षेत्र की जनता बड़ी तादाद में मौजूद रही।
कोरोना से बचाव व अग्नि सुरक्षा का दिया प्रशिक्षण
कानपुर । एम के यू लिमिटेड हेलमेट यूनिट में आपदा प्रबंधन के मुख्य प्रशिक्षक लखन शुक्ला ने कोरोना से बचाव एवं अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण दिया सुभारम्भ सुमित खंडेलवाल डारेक्टर ने किया । कोरोना की पहचान जिसके संक्रमण से जुकाम से लेकर सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या हो सकती है. इस वायरस को पहले कभी नहीं देखा गया है. इस वायरस का संक्रमण दिसंबर में चीन के वुहान में शुरू हुआ था. डब्लूएचओ के मुताबिक, बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ इसके लक्षण हैं । अब तक इस वायरस को फैलने से रोकने वाला कोई टीका नहीं बना है इसके लक्षण इसके संक्रमण के फलस्वरूप बुखार,जुकाम,सांस लेने में तकलीफ, नाक बहना और गले में खराश जैसी समस्या उत्पन्न होती हैं । यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है इसलिए इसे लेकर बहुत सावधानी बरती जा रही है । यह वायरस दिसंबर में सबसे पहले चीन में पकड़ में आया था । इसके दूसरे देशों में पहुंच जाने की आशंका जताई जा रही है बचाव हेतु हाथों को साबुन से धोना चाहिए । अल्कोहल आधारित हैंड रब का इस्तेमाल भी किया जा सकता है । खांसते और छीकते समय नाक और मुंह रूमाल या टिश्यू पेपर से ढककर रखें । जिन व्यक्तियों में कोल्ड और फ्लू के लक्षण हों उनसे दूरी बनाकर रखें अंडे और मांस के सेवन से बचें जंगली जानवरों के संपर्क में आने से बचें शुक्ला ने बताया अग्नि सुरक्षा के उपकरण लगा लेना ही महत्वपूर्ण नहीं है । अपितु उसकी जानकारी होना भी आवश्य्क है उसके चलने का तरीका सबको आना चाहिये शुक्ल ने बताया आग ऑक्सीजन ईंधन तथा उचित ताप के मिलने पर ही लगती है । इन तीन तत्व में किसी एक को कम या हटा दे तो आग पर काबू पाया जा सकता है साफ सफाई का सुरक्षा से गहरा सम्बन्ध है। जितनी बेहतर सफाई होगी हम उतना सुरक्षित होगे।
सफाई कर्मियों की हड़ताल सातवें दिन भी रही जारी
कानपुर । अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के आह्वान पर छावनी परिषद के सफाई कर्मियों की हड़ताल सातवे दिन भी जारी रही। संघ के प्रदेश अध्यक्ष पप्पू ताराचंद ने बताया कि छावनी के सीईओ और ठेकेदार कंपनी के संचालक लगातार कर्मचारियों को धमकी देकर हतोत्साहित कर रहे हैं लेकिन सफाई कर्मचारी निर्भीक होकर जब तक मांगे नहीं मानी जाती, तब तक आंदोलन जारी रखने का दृढ़ संकल्प लिये है और अपनी हड़ताल को जारी रखा है। हड़ताल को विभिन्न राजनैतिक दलों का समर्थन भी प्राप्त हो रहा है। इसी कड़ी में डेमोक्रेटिक फ्रंट के अध्यक्ष शाकिर अली उस्मानी ने चेतावनी देते हुये कहा कि छावनी के मुख्य अधिशासी अधिकारी अरविंद द्विवेदी ने हड़ताली नेता पप्पू ताराचंद्र को उल्टा लटकाकर मारने व छावनी एरिया में न घुसने देने की धमकी देते हुये शाखा छावनी परिषद के अध्यक्ष धर्मेंद्र सेठ का मकान तुड़वाने की धमकी दी है। इसलिये उनके विरूद्ध एससीएसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया जायेगा। साथ ही पीपुल्स एसोसिएशन फार टोटल हेल्थ यूथ एप्लाउज तथा इनके संचालक सभी कंपनियों के ठेके तत्काल समाप्त किये जाये। ठेकेदार फर्म और अधिशाषी अधिकारी जातीय भावना से प्रेरित होकर दलितों का घोर अपमान व उत्पीड़न कर रहे हैं जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। हड़ताल के दौरान प्रदेश अध्यक्ष पप्पू ताराचंद ने सफाई कर्मियों का हौसला बढ़ाते हुये संघर्ष को जारी रखने का आह्वान किया। हड़ताल में मलिन बस्ती महापंचायत के अध्यक्ष प्रदीप यादव, भाजपा अनुसूचित मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष व लोकतंत्र सेनानी इंद्रपाल भारती, दलित रक्षा प्रहरी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश कठेरिया, अनिल कठेरिया, कल्याणपुर विधानसभा अध्यक्ष मालती यादव आदि ने हड़ताल का समर्थन करते हुये उन्हें हड़ताल जारी रखने का आह्वान किया।
सौर्हाद व सद्भाव की होलिका जलाएंगे प्रेमनगर के हयात ज़फर हाशमी
कानपुर । शहर की गंगा जमुनी संस्कृति को जिन्दा रखते हुए पिछले 13वर्षों से प्रेमनगर में रहने वाले हयात ज़फर हाशमी प्रेम नगर चौराहे पर होलिका दहन की व्यवस्था देखते हैं। इस क्षेत्र में मात्र 5 हिन्दु परिवार हैं परन्तु उनको किसी बात की कमी ना रहे इस सोच के साथ हयात ज़फर हाशमी व स्व. मोहम्मद शोएब शिबली ने इस चौराहे पर होलिका दहन की जिम्मेदारी संभाली थी और आज तक यह परम्परा चली आ रही है। यंहा की सजावट लकड़ी डीजे रंग गुलाल की सारी व्यवस्था हयात ज़फर हाशमी द्वारा की जाती है।समय समय पर सद्भावना के कार्यक्रमो के साथ ही दिपावली के अवसर पर सौहार्द के दीप भी प्रज्योलित किये जाते हैं। हाशमी द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में 256 बच्चों को गोद लिया गया है जिसमे 107 हिन्दु बच्चे हैं। अब तक 71 शादियां कराई जिसमे 31 हिन्दु बहनें हैं हयात की माने तो उनकी नजर में धर्म जाति से बढ़कर इंसानियत है उनका कहना है क्योंकि पैगम्बर ए इस्लाम ने भी यह कहा कि पडोसी को नराज मत करो, पडोसी भूखा ना रहने पाये, उन्होने शब्द पडोसी का इस्तेमाल किया यह नही कहा पडोसी आपकी जाति का तो ही उसकी मदद करो।
ग्वालटोली क्षेत्र में प्लाट विवाद में आया नया मोड़
कानपुर । बीते दिनों ग्वालटोली क्षेत्र में एक प्लाट पर कब्जा करने को लेकर विवाद हुआ था । जिसके चलते दूसरे पक्ष के दबंग लोगो ने झूठा मामला कोतवाली थाने में दर्ज कराया था।जिसके चलते पुलिस ने कार्यवाही करते हुए हमारे भाई और भतीजे को जेल भेज दिया है । वही इस मामले में एक नया मोड़ आया है जहां एक पक्ष के मनसूर अली ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि सन 1870 में एक जमीन जो वक्फ बोर्ड को सौंपी गई थी उसके किराएदार मनसूर अली ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह जमीन उन्होंने किराए पर ली हुई है और इस पर अपना निर्माण कार्य करा रहे हैं । वही सत्ता पक्ष के दबंग लोग इस पर कब्जा करना चाहते हैं जिसके चलते सत्ता पक्ष के लोगों ने 22 तारीख को हमारी जमीन पर कब्जा करने की नियत से पहुंचे थे । और वहां पर जबरन मजदूरों को भगाया गया था साथ ही हमारे भाई और भतीजे को बुरी तरीके से मारपीट भी की थी । इस दौरान पूरी घटना प्लाट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी । उन्होंने बताया कि सत्ता पक्ष के दबाव में इन लोगों ने हमारे परिजनों पर मारपीट का मुकदमा लिखवाया है जिस दिन घटना हुई थी उस दिन मैं देश में ही नहीं था और हमारे ऊपर भी मुकदमा लिखा दिया है जबकि हम 16 तारीख को भारत से बाहर गए थे और 23 तारीख को लौटे हैं वहीं दबंगों ने हमारे ऊपर भी मामला दर्ज करवाया है । इस पूरे मामले में जब हमने आला अधिकारियों से बात करनी चाही तो कहीं पर भी हमारी सुनवाई नहीं हो रही है अब हम लखनऊ में सीएम से न्याय की गुहार लगाएंगे।
“तुम्हारे सदक़े दरो बाम घर के रोशन हैं, चरागे ताक़े दिले चिश्तियाँ ग़रीब नवाज़”
कानपुर । अल्हम्दुलिल्लाह बेफज़लेही ता आला उसके महबूब के करम,ख़्वाजग़ाने चिश्त ख़ुसूसियत के साथ सरकार ग़रीब नवाज़ के फैज़ान से आज 6 रजब शरीफ मुताबिक 02 मार्च, 2020 बरोज़ सोमवार को सरकार ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ का उर्स सिर्फ हिन्दुस्तान मे ही नही बल्कि सारी दुनिया मे पूरी शानो शौक़त के साथ मनाया गया।अल्हम्दुलिल्लाह सरज़मीने कानपुर मे भी हर गली हर मोहल्ले मे कु़ल की महफिलें मुनअक़िद(आयोजित)हुईं।
फैज़ाने ग़रीब नवाज़ एसोसिएशन (रजि.)कानपुर उ.प्र.की जानिब से हर साल की तरह इस बार भी सबीले ग़रीब नवाज़ व इस्तकबाले जुलूसे ग़रीब नवाज़ का कैम्प लगाकर एहतिमाम व इंतिज़ाम अपनी तमाम तर रानाईयों से चमन गंज,मेहम्मद अली पार्क,स्टेट बैंक के पास कानपुर मे हुआ।जिसमे सैकड़ों लोगों ने सबीले ग़रीब नवाज़ मे शरबत पिया और गुलपोशी व फूलों की बारिश करके जुलूस का इस्तकबाले किया गया।
जिसमे मुख्य रूप से फैज़ाने ग़रीब नवाज़ एसोसिएशन (रजि.) कानपुर के निगराँ सय्यद अमीन मियाँ क़ाज़मी,संस्थापक/महासचिव-अयाज़ अहमद चिश्ती,संगठन मंत्री सय्यद फैज़ अज़ीज़ी, मास्टर मोहम्मद यूसुफ,संगठन मन्त्री ज़ैद खान बरकाती,वरिष्ठ सदस्य अब्दुल वहीद क़ादरी,मोहम्मद एहसान,मोहम्मद सैफ,मेहम्मद हमज़ा,मेहम्मद परवेज़,सगीर अहमद,व सदस्य गण मौजूद रहे।अल्लाह हम सबको एक नेक बनाए और फैज़ाने ग़रीब नवाज़ से मालामाल करे।आमीन।
निष्ठा द्वारा शिक्षकों का प्रशिक्षण
सिद्धार्थ ओमर निष्ठा द्वारा शिक्षकों का प्रशिक्षण 27 फरवरी से प्रारंभ था।आज प्रशिक्षण के अंतिम दिन में उच्च प्राथमिक विद्यालय देवरखेड़ा गंजमुरादाबाद उन्नाव की सहायक अध्यापिका श्रीमती उर्मिला यादव ने बताया कि निष्ठा एप अर्थात “स्कूल प्रमुखों और शिक्षकों की समग्र उन्नति के लिए राष्ट्रीय पहल” का मुख्य उद्देश्य शिक्षार्थियों के सीखने के प्रतिफलों में सुधार करने के लिए मुख्य संसाधन व्यक्तियों और अध्यापकों को एक बेहतर समझ, कुशलताएं और नये शैक्षिक दृष्टिकोण उपलब्ध कराना।स्कूल में विद्यालय आधारित आकलन में क्रियान्वयन के लिए शिक्षकों को सक्षम बनाना। प्रमुख विषय क्षेत्रों में हर वर्ग के लिए निर्धारित सीखने के प्रति फलों को प्राप्त करने हेतु शिक्षकों की क्षमता का निर्माण करना। विद्यालय स्तर पर सीखने के प्रतिफलों राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण आदि के क्रियान्वयन के लिए प्रधानाध्यापक और राज्य अधिकारियों को सक्षम करना। यह प्रशिक्षण दो खंडों में है। खंड 1 में सामान बिंदु शामिल किए गए हैं। जिसमें 7 माड्यूल्स हैं तथा खंड 2 में विषय विशेष से जुड़े शिक्षण शास्त्र से संबंधित हैं,जिसमें विषय आधारित पांच माड्यूल्स शामिल हैं । इनमें पाठ्यचर्या सीखने के प्रतिफल,समावेशी शिक्षा, व्यक्तिगत-सामाजिक गुणों, कला समेकित शिक्षा, विद्यालय आधारित मूल्यांकन, स्वास्थ्य और कल्याण तथा समग्र शिक्षा के अंतर्गत विद्यालय के क्षेत्र में किए गए प्रयासों के बारे में समृद्ध जागरूकता एवं समझ का विकास पैदा करना । निष्ठा को ब्लॉक स्तर पर शिक्षकों को विभिन्न गतिविधियों से परिचित कराने के लिए स्वास्थ्य और कल्याण तथा व्यक्तिगत सामाजिक गुणों पर सत्रों को अलग-अलग आयोजित किया गया ।
विधायक ने लुक्का सैलून का किया उद्धघाटन
कानपुर । नई सड़क स्थित छोटी ईदगाह के निकट “लुक्का” सैलून का उद्घाटन बीते रविवार को विधायक अमिताभ बाजपाई ने रिबिन काट कर किया । उन्होंने दुकान मालिक मोहम्मद आकिब को शुभकामनाएं दी मो.आकिब ने बताया कि सैलून में नागरिकों को उच्चकोटि की सुविधाएं उचित मूल्यों पर प्रदान की जाएगी उन्होंने कहा सैलून में कॉस्मेटिक समान ब्रांडेड इस्तेमाल किया जा रहा है । इस अवसर पर मो.अज़ीम रेहान मो.मोहसिन आदि लोग उपस्थित रहें।
बाबू पुरवा से निकाला गया जुलूस-ए-चिश्तिया
कानपुर । अबु बकर मस्जिद के पास बाबू पुरवा से सुल्तान उल हिंद गरीब नवाज मस्जिद हिंदू कमेटी नेतृत्व में काजी शहर मौलाना रियाज अहमद हशमती की अध्यक्षता में जुलूस ए चिश्तिया उठाया गया । शहर काज़ी ने खिताब करते हुए कहा कि गरीब नवाज़ की जिंदगी से हमें हक बोलने और इल्म हासिल करने की सीख दी है । जुलूस मुकम्मल तौर पर इस्लामिक तहजीब का नमूना रहता है जुलूस में लोग सरकार गरीब नवाज की शान में हक मोईन या मोईन नारो सदा बुलंद हुई जुलूस ए चिश्तिया जिंदाबाद हिंदुस्तान जिंदाबाद इस्लाम जिंदाबाद के नारे लगाते हुए बाबू पुरवा, शगुन गेस्ट हाउस, मुर्गा मार्केट, बेगम पुरवा, लोको कॉलोनी आदि इलाकों में जुलूस निकाला गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौलाना हाशिम अशरफी उपस्थित हुए। इस अवसर पर मौलाना सलाउद्दीन अजहरी मोहम्मद अहमद मुफ्ती इरफान मिस्बाही मुन्ना खान सतीश शर्मा समसुल अंसारी मौलाना आसिफ इकबाल मोहम्मद शाह आजम बरकाती, हाफिज मोहम्मद रहीम बहराइची अली अहमद वाहिद अजहरी आदि लोग मौजूद रहे।
साड़ ने सपा नेता को किया घायल
कानपुर । समाजवादी पार्टी कानपुर नगर के नगर सचिव राजू पहलवान को उनके घर के पास आवारा जानवर साड ने घायल कर दिया। नगर सचिव राजू पहलवान सुजातगंज चंदारी निवासी ने बताया कि कानपुर शहर में आवारा जानवरों से जनता परेशान है आए दिन घटनाएं हुआ करती हैं कभी बच्चों कभी बुजुर्गों को आवारा जानवर घायल करते रहते हैं लेकिन नगर निगम इस बात को मानने को तैयार नहीं है की आवारा जानवरों को नगर निगम काबू नहीं कर पा रहा है आए दिन आवारा जानवरों से जनता कितनी परेशान है। नगर निगम के अधिकारियों को अपने कार्य में तेजी लानी चाहिए ताकि लोगों को घायल होने से बचाया जा व अप्रिय घटना होने से बचाया जा सके।
- « Previous Page
- 1
- …
- 299
- 300
- 301
- 302
- 303
- …
- 330
- Next Page »