कानपुर । राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण व नोबल एकेडमी फायर सेफ्टी इंजीयरिंग के संयुक्त तत्वाधान में कानपुर एडविल्स प्रा लि में कोरोना से बचाव का प्रशिक्षण व फायर ड्रिल लखन शुक्ला मुख्य प्रशिक्षक आपदा प्रबंधन कानपुर शुभम त्रिपाठी डारेक्टर फायर कालेज के नेतृत्व में कराया शुभारम्भ मनोज गुप्ता मैनेजिंग डारेक्टर मयूर ग्रुप ने किया ।
लखन शुक्ला ने बताया कोरोना की पहचान जिसके संक्रमण से जुकाम से लेकर सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या हो सकती है । इस वायरस को पहले कभी नहीं देखा गया है। इस वायरस का संक्रमण दिसंबर में चीन के वुहान में शुरू हुआ था। डब्लूएचओ के मुताबिक, बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ इसके लक्षण हैं. अब तक इस वायरस को फैलने से रोकने वाला कोई टीका नहीं बना है । संक्रमण के फलस्वरूप बुखार, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ,नाक बहना और गले में खराश जैसी समस्या उत्पन्न होती हैं । यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है इसलिए इसे लेकर बहुत सावधानी बरती जा रही है
। यह वायरस दिसंबर में सबसे पहले चीन में पकड़ में आया कोरोना वायरस से बचने के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं। इनके मुताबिक, हाथों को साबुन से धोना चाहिए. अल्कोहल आधारित हैंड रब का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। इस अवसर पर जीएम मनोज शर्मा म्रदुलेन्द्र सिंह अभिषेक मिश्रा प्रवेश तिवारी मेराज अहमद सुजल आर्या योगेंद्र आदि उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने 18 बिंदुओं पर समीक्षा बैठक की
कानपुर । जिलाधिकारी के द्वारा कचहरी स्थित कलेक्ट्रेट मैं मुख्यमंत्री द्वारा 18 बिंदुओं पर शासन स्तर पर विकास कार्यों की समीक्षा की जाती है जिसके अंतर्गत जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्म देव राम तिवारी कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यो की समीक्षा बैठक करते हुए निर्देशित करते हुए कहा कि सभी विभाग अपनी स्थिति सुधारने के लिए रणनीति बना कर सुधारे उक्त के सम्बंध में मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि उन सभी को कड़ी चेतावनी दी जाये जिनकी वजह से जनपद की रैंकिंग खराब हुई है और उन्हें चेतावनी भी दी जाये कि भविष्य में अगर ऐसी स्थिति रहेगी तो उनकी जिम्मेदारी तय करते हुए कार्यवाही की जायेगी । मुख्य तौर पर गांव में साफ सफाई,शौचालय, मनरेगा के कार्य, गौवंश आश्रय स्थल,आरोग्य योजना के तहत सभी के गोल्ड कार्ड बनने है तथा किसान सम्म्मन निधि योजना के तहत पात्रो के वैरिफिकेशन कार्य समय से कराये। उन्होंने प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड सर्वे कर अपनी रिपोर्ट दे कि औद्योगिक क्षेत्रों में किन किन फैक्ट्रियों से किस तरीके का प्रदूषण निकलता है तथा उसकी रोक थाम हेतु क्या क्या आवश्यक प्राथमिक कार्य किया जा रहा है। उन्होंने समस्त विभागो को निर्देशित करते हुए कहा कि वे अपने विकास कार्यो की विस्तृत कार्य योजना बना कर दे साथ ही गंगा नदी के किनारे बसे गांवो में गंगा नदी को स्वच्छ रखने हेतु विभाग क्या कर रहा है साथ ही गंगा की सहायक नदियों को भी संरक्षित करने हेतु माइको प्लान तैयार किया जाये नालो के ट्रीटमेंट प्लांट हेतु भी कार्य योजना तैयार जी जाये जिसकी रिपोर्ट जिला गंगा समिति को भी दिये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि कृषि विभाग प्राकृतिक खेती को वैज्ञानिक तरीके से बढ़ावा देने हेतु वृहद तरीके से कार्य योजना तैयार करें। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि निगरानी समितियों की लगातार बैठक हो जिसकी मॉनिटरिंग कराने के निर्देश दिए तथा उसकी रिपोर्ट भी प्रस्तुत की जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुनील कुमार सिंह, जिला वन अधिकारी तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद ।
प्र0सा0पा0 ग्रामीणों की समीक्षा बैठक एवं मनोनयन कार्यक्रम का आयोजन
हफ़ीज़ अहमद खान
कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया कानपुर ग्रामीण के अध्यक्ष विनोद कुमार प्रजापति के नेतृत्व में 7 मार्च 2020 को बिधनू बाजार में होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन की समीक्षा बैठक जिला पार्टी कार्यालय बर्रा दिव्यांशी गार्डन में संपन्न हुई जिसमें हर पद अधिकारी के पद के निर्वाहन कार्यकर्ता सम्मेलन को सहभागिता की जिम्मेदारी सौंपी गई साथ ही समीक्षा बैठक में का सही निर्वहन ना करने वाले बिठूर विधानसभा अध्यक्ष नरेश गोयल के स्थान पर श्रवण कुमार कुरील को विधानसभा अध्यक्ष बिठूर पश्चिमी की जिम्मेदारी देकर पद निर्वहन की शपथ दिलाई गई साथ ही कानपुर ग्रामीण में ओमप्रकाश तिवारी उर्फ सोनू शिवराजपुर कुछ जिला सचिव व शिव कुमार प्रजापति को सर्व सहमति से पद ग्रहण कराया गया । साथ ही कानपुर ग्रामीण के फ्रंटल संगठन शिक्षक सभा का जिला अध्यक्ष ज्ञान सिंह चंदेल और प्रिंस को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई। तथा संचालन प्रमुख महासचिव राजपाल सिंह यादव ने किया में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय सचिव प्रबुद्ध सभा गोविंद त्रिपाठी स्वामी प्रदेश महासचिव अशोक कुमार लोकसभा प्रत्याशी पूर्व महेंद्र सिंह यादव दुर्गा शंकर मिश्रा जमील अहमद मोना गौतम आकाश प्रजापति अतुल प्रजापति गौरव गुप्ता ब्लू चौहान सुजीत छोटे,आशीष प्रजापति आदि लोग मौजूद रहे ।
फिल्म प्रोडक्शन हाउस वेब वुड के कार्यालय का उद्घाटन
कानपुर । फिल्म निर्माण कंपनी वेब वुड फिल्म प्रोडक्शन हाउस के कानपुर ऑफिस का उद्घाटन मुख्य अतिथि विजय सिंह मार्तोलिया के द्वारा फीता काटकर किया गया कार्यक्रम की प्रथम कड़ी में कार्यालय में हवन पूजन किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि विजय सिंह मार्तोलिया ने कहा कि अब शहर की प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा । मैं प्रोडक्शन हाउस को बधाई देता हूं और उम्मीद करता हूं की अच्छी और सार्थक फिल्मों का निर्माण करेंगे। इस अवसर पर पधारे अतिथि कानपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अवनीश दीक्षित ने प्रोडक्शन की पूरी टीम को आशीर्वाद दिया और कहां कि यह अच्छी बात है कि शहर में भी प्रोडक्शन हाउस खुला है अब अपने शहर की प्रतिभाओं के लिए प्रतिभा दिखाने का उचित प्लेटफार्म शहर में मौजूद होगा आशा करता हूं कि वेब वुड फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस शहर की प्रतिभाओं को अधिक से अधिक अवसर प्रदान करेगा इस अवसर पर प्रोडक्शन हाउस के डायरेक्टर गोविंद भारती और मोहनलाल ने कहा कि वह इस क्षेत्र में बहुत पहले से मुंबई में सक्रिय रहे हैं उनकी कंपनी ने कई फिल्मों का निर्माण किया है उनकी कंपनी की फिल्म दबंग दमाद रिलीज के लिए तैयार है उसका पोस्ट प्रोडक्शन का कार्य चल रहा है इसके अलावा दो शार्ट फिल्में और वेब सीरीज की शूटिंग चल रही है जल्दी ही दो फिल्में फ्लोर पर जाने वाली हैं हमारा प्रोडक्शन हाउस शहर की प्रतिभाओं को अधिक से अधिक मौका देगा और फिल्मों की ज्यादातर शूटिंग शहर और आसपास ही की जाएगी इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रोडक्शन हाउस के मैनेजर डायरेक्टर और शहर के गणमान्य व्यक्तियों के साथ साथ कंपनी की पूरी टीम मौजूद रहे।
सामाजवादियो का दवा व मास्क वितरण
कानपुर । समाजवादी पार्टी से जुड़े व्यापारियों ने उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष व नगर अध्यक्ष जीतेन्द्र जायसवाल के नेतृत्व में शिवाला में कोरोना प्रतिरोधक दवाओं व मास्क का निशुल्क वितरण किया।साथ ही व्यापारियों व दुकानदारों से अपील की गई की इस वक़्त मुनाफे से ज़्यादा राष्ट्र सेवा की सोचें और किसी से कोरोना की दवा या मास्क के लिए गलत दाम न लें।शिविर में उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि कोरोना की वजह से पूरा देश चिंतित है।व्यापारी,किसान, मज़दूर,युवा सब अपनी व अपने परिजनों की सलामती के लिए परेशान हैं। शिवाले में दुकानदारों और व्यापारियों के बीच शिविर लगाकर निशुल्क कोरोना प्रतिरोधक दवा व मास्क बांटे गए।उत्तर प्रदेश में भी कोरोना दस्तक दे चुका है।कोरोना के डर से खरीददार होली जैसे त्यौहार में भी बाज़ारों में आ नहीं रहे।कानपुर बड़ा औद्योगिक नगर है जहां बाहर से भी व्यापारी आता है।पर कोरोना की वजह से बाजार में खौफ है।होली के बावजूद दुकानदारों की बिक्री कम है क्योंकि लोग बाजार आने में डर रहे हैं।सरकार और सरकारी स्वास्थ विभाग का व्यवहार संवेदनहीन है।अस्पतालों में कोरोना के लिए कोई तैयारी नहीं है।लोग रामभरोसे जी रहे हैं।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की हम समाजवादी अपना दायित्व निभा रहे हैं।दुकानदारों को भी दवा दी गईं ताकि वे अपने यहां आने वाले उपभोक्ताओं को दवा दे सकें।शिविर में 450 लोगों को दवा दी गई।प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि भाजपा सरकार खुद के कामों के प्रचार में व्यस्त है जबकि सरकार को कोरोना का प्रचार जनता के बीच करना चाहिए।एक दहशत का माहौल है।सरकार को बताना चाहिए कि कोरोना की रोकथाम के लिए यूपी में क्या कदम उठाए गए हैं।अगर किसी को हो जाए तो वो कहाँ सम्पर्क करे,कहाँ जांच करवाए,कहाँ इलाज करवाए इन सब की जानकारी सरकार को अखबारों में प्रकाशित करे।हर जिले की हेल्पलाइन तत्काल जारी हो।खाली पड़े भवनों को कोरोना केसंभावित मरीजो के लिए तैयार किया जाए जिससे कि आइसोलेशन भी बना रहे और बेड की समस्या न आए।नगर अध्यक्ष जीतेन्द्र जायसवाल ने कहा की भय के माहौल में व्यापार नहीं किया जा सकता।हमारे टैक्स का पैसा हमारी सुरक्षा में ही लगे।अभिमन्यु गुप्ता व जितेंद्र जायसवाल के अलावा कानपुर ग्रामीण अध्यक्ष विनय कुमार,शेषनाथ यादव, मनोज चौरसिया, राजेन्द्र मोबाइल,हरिओम शर्मा,गौरव बकसारिया,अभिषेक दृबे,राकेश अरोड़ा,करन साहनी,मो शारिक,मयंक सोनकर,पंकज वर्मा,विमल कश्यप,सौरव द्विवेदी आदि थे।
पत्रकारों के विशाल संगठन आईरा ने बनाया पंचम स्थापना दिवस
कानपुर 05 मार्च 2020. भारत में पत्रकारों के सबसे विशाल संगठन All Indian Reporter’s Association (आईरा एसोसिएशन) का पंचम स्थापना दिवस आज आईरा कार्यालय गीतानगर में धूम धाम से मनाया गया। पंचम स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित विचार गोष्ठी का आगाज़ दीप प्रज्जवलित कर किया गया। आईरा से जुड़े पत्रकारों ने 5 किलो का केक काट कर खुशियां मनाई और प्रसन्नतापूर्वक आईरा का स्थापना दिवस सेलीब्रेट किया ।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुये आईरा के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव पुनीत निगम, राष्ट्रीय संगठन मंत्री योगेन्द्र अग्निहोत्री, प्रदेश महासचिव अविनाश श्रीवास्तव, प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश शर्मा तथा अमित निगम, प्रदेश प्रवक्ता फैसल हयात, आईरा सलाहकार समिति के प्रदेश अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव, प्रदेश सचिव गोपाल गुप्ता एवं डा. विपिन कुमार शुक्ला, प्रदेश संगठन मंत्री मोहम्मद नदीम, प्रदेश संयुक्त मंत्री संजय शर्मा, प्रदेश सलाहकार समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक पाठक, जिलाध्यक्ष आशीष्ा त्रिपाठी, जिला महामंत्री दिग्विजय सिंह आदि वक्ताओं ने आईरा की स्थापना और उद्देश्यों के विषय में बताया और कहा कि मात्र 5 वर्ष में आईरा ने जो मुकाम हासिल किया है वो दूसरे संगठन 10 साल में भी नहीं हासिल कर पाते हैं।
कहा कि आईरा एकलौता ऐसा संगठन है तो निस्वार्थ भाव से बगैर किसी लाभ की अपेक्षा के पत्रकारों के हित के लिये कार्य करता है। वक्ताओं ने पत्रकारों के हितों के लिए संगठन की मजबूती सम्बन्धी कई अहम सुझाव दिए। इस अवसर पर बंगलुरू निवासी वरिष्ठ पत्रकार, समाजसेवी और आईरा के नेशनल चेयरमैन डा. तारिक ज़की जी ने फोन पर गोष्ठी को सम्बोधित किया और सभी आईरा सदस्यों को बधाई दी और आईरा की आगामी योजनाओं तथा कार्यक्रमों के विषय में जानकारी दी।
कार्यक्रम का संचालन उपेंद्र अवस्थी ने किया। स्थापना दिवस के इस कार्यक्रम में आईरा से जुडे सैकडों पत्रकारों ने शिरकत की और अपनी एकता और आपसी प्रेम का परिचय दिया।
कौमी एकता संविधान बचाओ गोष्ठी का आयोजन
कानपुर । कौमी एकता संविधान बचाओ संगोष्ठी का आयोजन कैंप कार्यालय छोटी पार्क में धनीराम पैंथर की अध्यक्षता में हुआ कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि हजरत मौलाना सलमान हसनी रहे। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए धनीराम पैंथर ने बताया कि संगोष्ठी का आयोजन वर्तमान में भारत में जो दलितों और अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहे हैं के खिलाफ बैठक मैं सरकार के ऊपर अत्याचार विषय पर चर्चा की गई। आए हुए सभी सदस्यों ने अपने अपने विचार अपने अपने शब्दों में प्रकट किए और कहा कि हम सभी दलितों के नेता हैं लेकिन हमारे पीछे दलित समाज नहीं हैं। क्योंकि हमारे पीछे नेताओं के काफिले तो हैं जिस दिन हमारे पीछे दलित समाज खड़ा हो गया उस दिन दलितों पर अत्याचार होना बंद हो जाएंगे उसी प्रकार से अल्पसंख्यकों के साथ अल्पसंख्यक नेता तो हैं लेकिन अल्पसंख्यक समाज नहीं है जिस प्रकार से मंगता गांव में दलितों पर अत्याचार हुआ उसको सभी ने देखा और दलित नेताओं ने विरोध भी किया जिस दिन दलित समाज दलितों के उत्पीड़न के लिए खड़ा होगा उस दिन से दलितों पर उत्पीड़न होना बंद हो जाएगा।मुख्य रूप से धनीराम पैंथर, पादरी जीतेंद्र सिंह, प्रदीप यादव, राजेश गौतम, शाकिर अली उस्मानी, चौधरी जिया उल इस्लाम,अशोक कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
स्व0श्यामलाल पुण्यतिथि पर सपाइयों के छलक आए आंसू
हफ़ीज़ अहमद खान
कानपुर । समाजवादी पार्टी कानपुर नवीन मार्केट स्थित ग्रामीण कार्यालय में लोहिया वादी नेता सपा के प्रथम नगर अध्यक्ष स्व0 श्याम लाल गुप्ता की 20वीं पुण्यतिथि पर जिला अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह यादव द्वारा उनके चित्र पर माल्यार्पण करके ग्रामीण कार्यालय नवीन मार्केट में श्रद्धांजलि सभा मनाई गई ।श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए पूर्व एमएलसी लाल सिंह तोमर ने कहा की श्याम लाल गुप्ता सच्चे समाजवादी व ईमानदार नेता थे । लोहिया वादी की विचारधारा से जुड़कर जाति धर्म की राजनीति करने वाले के विरोधी थे। वह कहा करते थे ऐसी राजनीति करने वाले लोग समाज धर्म को बांट कर इस देश व प्रदेश को खंड खंड कर देना चाहते हैं। वे राजनीतिक कार्यकर्ताओं का सम्मान देने से कभी पीछे नहीं रहते थे। आए हुए सभी लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण करके पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी श्याम लाल गुप्ता के पुत्र नितिन गुप्ता ने आए हुए लोगों का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम मुख्य रूप से सुरेश गुप्ता, अबरार आलम खान , शैलेंद्र यादव मिंटू, धर्मेंद्र यादव, मोहम्मद मुर्तजा, मुमताज अहमद, विक्रम सिंह परिहार आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।
जामिआ अशरफुल मदारिस गद्दियाना में उर्स सरकार-ए-कलां मनाया गया
कानपुर । इमाम-ए-अहल-ए-सुन्नत हज़रत सय्यद मो.मुख्तार अशरफ सरकार-ए-कलां र.अ. बहुत बड़े वली थे आप के मुरीदों में बड़ी बड़ी महान हस्तियाँ मौजूद हैं उक्त विचारों को जामिआ अशरफुल मदारिस गद्दियाना में आल इंडिया ग़रीब नवाज़ कौन्सिल के तत्वाधान में आयोजित गरीब नवाज़ हफ्ता के तहत उर्स-ए-सरकारे कलां की महफ़िल में राष्ट्रीय अध्यक्ष हज़रत (मौलना) मो. हाशिम अशरफ़ी इमाम ईदगाह गद्दियाना के संरक्षण में मौलाना मोईनुद्दीन अशरफ़ी ने व्यक्त किये।उन्होंने कहा सिलसिला ए चिश्तिया की एक शाखा सिलसिला ए अशरफिया भी है जिस के संस्थापक हज़रत मखदूम अशरफ जहाँगीर समनानी हैं और इसी सिलसिले के एक बड़े सूफी बुज़ुर्ग सरकारे कलां हज़रत सय्यद मो.मुख्तार अशरफ अशरफ़ी उल जीलानी हैं आप ही ने हुज़ूर मुफ़्ती-ए-आज़म हिन्द की नमाज़े जनाज़ा पढाई है आप का जन्म किछौछा शरीफ़ के बहुत शिक्षित एवं सम्मानित खानदान में हुआ आप ने अपना पूरा जीवन दीन के प्रचार प्रसार एवं मानव सेवा में व्यतीत किया और लोगों तक ख्वाजा गरीब नवाज़ के मिशन को पहुँचाया और उस को बढ़ावा दिया आप का मज़ार किछौछा शरीफ़ में लोगों की आस्था का केंद्र है आप के मुरीदीन एवं चाहने वाले केवल भारत ही में नहीं बल्कि यूरोप एशिया समेत पूरी दुनिया में फैले हुए हैं जो ख्वाजा ग़रीब नवाज़ के मिशन को फैला रहे हैं ।अशरफ़ी ने कहा बुजुर्गों से मुहब्बत करें उनका आदर एवं सम्मान करें । मौलाना फ़तेह मो.कादरी ने कहा जो बंदा अल्ल्लाह का हो जाता है तो अल्लाह उस का हो जाता है लिहाज़ा अल्लाह के हुक्म का पालन करो | इस से पूर्व जलसे का आरंभ कुरान ए पाक से कारी उसमान बरकाती ने किया संचालन हाफिज मो.अरशद अशरफ़ी ने किया हदया ए नात व मन्क़बत कारी मो.अहमद अशरफ़ी,हाफिज अख्तर हुसैन ने पेश किये सलातो सलाम एवं मुल्क और आलम ए इस्लाम कि तरक्की व खुशहाली,अमनो अमान के लिए दुआएं कि गयीं तबर्रुक बाँटा गया इस अवसर पर प्रमुख रूप से मौलाना सुहैब मिस्बाही,मौलाना शब्बीर आलम,मौलाना मो.तहसीन रज़ा,मौलाना तौक़ीर आलम कादरी,मौलाना गुलाम अनवर,मौलाना मसूद रज़ा,मौलाना समीउल्लाह,हाफिज़ मो.उस्मान,मास्टर मो.असलम खान,हाफिज़ मो.सबीर अली,मास्टर शाकिर अली,हाफिज़ मसूद अशरफी,हाफिज मो.मुश्ताक आदि उपस्थित थे ।
अजमेर शरीफ गरीब नवाज़ के दरबार में मुल्क मे कोरोना वायरस से निजात व हिफाज़त की दुआ
अजमेर 05 फरवरी मोहम्मदी यूथ ग्रुप की टीम हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के दरबार अजमेर शरीफ पहुंचकर कोरोना वायरस से मुल्क को निजात व हिफाज़त व मुल्क में सदभाव, भाईचारा एकता अमन कायम रहने की दुआ की।
मोहम्मदी यूथ ग्रुप की टीम गरीब नवाज़ के सालाना उर्स पर सदभाव एकता भाईचारा के पैगाम को आम करने वाले मुल्क के पहले मरकज़ी जुलूस ए गरीब नवाज़ को निकलवाने के बाद अजमेर शरीफ रवाना हुई।
सुल्ताने हिंद हज़रत ख्वाजा गरीब नवाज़ के दरबार में मोहम्मदी यूथ ग्रुप की टीम ने चादर चढ़ाकर अल्लाह से गरीब नवाज़ के सदके में मुल्क मे कोरोना वायरस से निजात व हिफाज़त करने, मुल्क मे सदभाव, भाईचारा एकता अमन कायम रहने की दुआ की।
दुआ मे मोहम्मदी यूथ ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड, मोहम्मद शाहिद चिश्ती, परवेज़ आलम वारसी, अरशद आरिफ, अतीक अहमद, फैसल आरिफ , मोहम्मद शोएब, मोहम्मद जावेद, मोहम्मद आतिफ, इस्लाम खान, मोहम्मद तौफीक, शफी अहमद आदि लोग मौजूद थे।
- « Previous Page
- 1
- …
- 297
- 298
- 299
- 300
- 301
- …
- 330
- Next Page »