कानपुर । थाना छावनी पुलिस ने महिला को दर दर भटकने पर मजबूर कर दिया है । शहर के भज्जा पुरवा कैंट निवासी वसीम बेगम ने मीडिया से गुहार लगाते हुए बताया कि 29 फरवरी को मेरी पुत्री घर से बाहर सामान लेने निकली थी उसके बाद से वो आज तक वापस नही आई जिसके बाद वसीम बेगम ने थाना छावनी में लिखित तहरीर दी थी । वसीम बेगम ने तहरीर में बताया था कि उनको कुछ लोगो पर शक है जिनके नाम भी पुलिस को बताए थे ।
लेकिन 29 फरवरी से आजतक पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई है । पीड़िता ने बताया कि 29 फ़रवरी से लगातार थाने के चक्कर काट रहे लेकिन पुलिस ने अभी तक न एफआईआर दर्ज की है और न ही कोई कार्यवाही की है जब कि पीड़िता द्वारा लिखित तहरीर में बेटी के अगवा होने की बात कही है उसके बाद भी छावनी पुलिस के कानों में जूं नही रेंग रही है ।
इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि महिला सुरक्षा को लेकर कितनी सतर्क है शहर की पुलिस
रीजेंसी हॉस्पिटल पर गलत इलाज करने पर वाद दाखिल
कानपुर । शहर के सबसे मशहूर नर्सिंग होम रीजेंसी हॉस्पिटल में गलत इलाज के कारण एक नवजात की मौत हो गई । नर्सिंग होम के डाक्टरों ने नवजात को वेंटिलेटर पर रखकर तीमारदारों से मोटी रकम वसूली । नर्सिंग होम प्रबंधन से शिकायत करने के बाद जब कोई उचित जवाब नहीं मिला तब पीड़ित ने न्यायालय की शरण ली । माननीय न्यायालय में 156 (3) की धारा के अंतर्गत वाद को स्वीकार करते हुए सम्बंधित थाने को कार्यवाही करने के निर्देश जारी किए ।
गोविन्द नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले सुरेंद्र गुप्ता ने अपनी पत्नी को लेबर पेन होने पर रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया था । 3 अक्टूबर को सुरेंद्र की पत्नी सीमा को जब लेबर पेन ज्यादा होने लगा तब डाक्टर पूनम जैन व उनके सहयोगियों ने उसकी नार्मल डिलीवरी करवा दी । सीमा ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया था,लेकिन कुछ घंटो बाद उसकी तबियत खराब होने लगी । डाक्टरों ने नवजात को वेंटिलेटर पर रख मोटी रकम वसूल करी फिर भी उसको बचाया नहीं जा सका ।
सुरेंद्र गुप्ता ने नर्सिंग होम पर आरोप लगाते हुए कहा कि नर्सिंग होम के डाक्टरों की लापरवाही से मेरे बच्चे की जान गई है,थाने में शिकायत करने पर जब कोई कार्यवाही नहीं हुयी तब न्यायालय की शरण में आना पड़ा ।
“सुरेंद्र गुप्ता के आवेदन को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने 156 (3) की धारा के अंतर्गत स्वीकार करते हुए थाना गोविन्द नगर को सभी दोषियों के खिलाफ समुचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत करने के आदेश दिए है” ।
नितीश मिश्रा (वकील)
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया का विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन
हफ़ीज़ अहमद खान
कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया कानपुर ग्रामीण के अध्यक्ष विनोद कुमार प्रजापति की अध्यक्षता में बिधनु बाजार में विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन संपन्न हुआ जिसमें की मुख्य अतिथि के रूप में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने अपने ने कहा कि आने वाले 2022 में विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अलावा कोई सरकार नहीं बनेगी साथ ही यह भी कहा कि आज देश आर्थिक मंदी से गुजर रहा है बैंक डूब रही है आवारा जानवरों से किसानों परेशानी हो रही है ओलावृष्टि से फसलें बर्बाद हो रही है परंतु यह सरकार सिर्फ समाज को इनको के आपसी मतभेद कराकर रोजमर्रा की मुसीबतों से ध्यान भटका ना चाहते हैं राष्ट्रीय महासचिव प्रगतिशील समाजवादी पार्टी राम नरेश यादव मुनि ने अपने इस प्रकार से राजनीति में संघर्ष किया जाता था वह बता कर कार्यकर्ताओं किस प्रकार की स्पर्श करना है उससे अवगत कराया अतिथि के रुप में उपस्थित राष्ट्रीय प्रवक्ता उत्तर प्रदेश सरकार की पूर्व कैबिनेट मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि जिस हालात से आज प्रदेश गुजर रहा है विकल्प सिर्फ प्रगतिशील समाजवादी पार्टी है प्रदेश अध्यक्ष सुंदरलाल लोधी ने अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं में जोश भरा हुआ कहा कि अपनी असली ताकत का प्रदर्शन प्रगतिशील समाज पार्टी पंचायत चुनाव में दिखाकर 2022 के मिशन का आवास करें। कार्यकर्ता सम्मेलन में ग्रामीण अध्यक्ष विनोद कुमार प्रजापति, नगर अध्यक्ष आशीष चौबे, अमित कठेरिया, शिव कुमार प्रजापति, आशीष प्रजापति, प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश सचिव राजेश गुप्ता जिला अध्यक्ष कानपुर देहात राजेश सिंह कुशवाहा कानपुर नगर अध्यक्ष ठाकुर राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव किसान सभा सुधाकर त्रिपाठी अनूप त्रिपाठी सनी यादव सरदार जसपाल सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष किसान महासभा महेंद्र सिंह यादव गोविंद स्वामी अशोक यादव प्रिया सिंह दीपक मिश्रा राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रबुद्ध सभा सुंदर लाल लोधी जी शिवकुमार बेरिया रघुराज सिंह शाक्य, आदि लोग मौजूद रहे।
संचारी रोग नियंत्रण जागरूक अभियान की हुई बैठक
कानपुर । आज विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान 2020 के अंतर्गत पी पी एन इंटर कॉलेज कानपुर में संचारी रोग के जागरूक किए जाने हेतु बैठक का आयोजन किया गया। पी पी एन इंटर कॉलेज कानपुर के प्रधानाचार्य राकेश कुमार यादव ने बच्चों को बीमारियों से बचाव,पर्यावरणीय व्यक्तिगत,स्वास्थ्य संबंधी संदेश,विशेषकर सुरक्षित पीने का पानी,शौचालय का प्रयोग,पेयजल को उबालना, साबुन से हाथ धोना,क्लोरिनेशन डेमो,खुले में शौच के नुकसान के बारे में विस्तार से बताया।संचारी रोग के नोडल शिक्षक राकेश कुमार कटियार ने दिमागी बुखार के बारे में बताया। जीव विज्ञान शिक्षक शरद कुमार ने बताया कि नए कोरोना वायरस के विभिन्न प्रकरण चीन एवं अन्य 24 देशों में पाए गए हैं।यह बीमारी एक मनुष्य दूसरे मनुष्य में फैलती है।इसके रोकथाम के लिए भारत सरकार ने महत्वपूर्ण सावधानियां बतायी हैं। इसके बारे में बताया कि खांसते अथवा छीकते पर समय अपने मुख को रुमाल से ढके।नाक,कान या मुख को छूने से पहले एवं बाद में हाथों को साबुन एवं पानी से अच्छी तरह से धोएं।खाना खाने से पहले व बाहर से आने पर हाथ साबुन से अच्छी तरह धोएं।अधिक मात्रा में तरल पदार्थ तथा पौष्टिक आहार का सेवन करें।यदि रोगी को खांसी, बुखार या सांस लेने में परेशानी है तो उसे मान्यता प्राप्त चिकित्सक से ही उपचार कराएं।इस मौके पर विद्यालय में सूर्य नारायण, बलराम,सुरेंद्र मोहन श्रीवास्तव ,सुनील कुमार,डॉ वरुण मेहता,सुनील कुमार पटेल,सुनील कुमार दिवाकर,लाल बहादुर,प्रदीप शुक्ला,हरेंद्र कुमार यादव व शरद सविता उपस्थित रहे ।
स्कूली बच्चों ने गुलाल खेलकर मनाई होली
कानपुर । स्कूली बच्चों ने गुलाल खेलकर मनाई होली काकादेव स्थित लिटिल्स हैवेन स्कूल में हर्षोल्लास से 2020 की होली मनाई गई बच्चों ने एक दूसरे को रंग लगाकर होली मनाई बच्चों में त्यौहार के प्रति उत्तेजना देखी गई रंगों का त्योहार होली जो ईश्वर की देन है। विद्यालय की प्रिंसिपल सीमा दुबे ने बच्चों को होली के विषय में होली के त्यौहार के विषय में कहा कि झूठ पर सच की जीत हुई थी जिसमें होलिका का दहन किया जाता है। विद्यालय प्रबंधक उपेंद्र दुबे ने सभी बच्चों को एवं सभी अभिभावकों और छात्र छात्राओं और शिक्षिकाओं को होली की शुभकामनाएं दी। शालू,संतोषी,फहीम,अरमान,सुगुफ्त, फ़िरदौस,अनुराधा, अर्चना,खुशी,शिवा,सलोनी,साक्षी,अंशिका,सृष्टि,मनीषा,हर्षित, विनीत आदि बच्चों ने एक दूसरे को रंग लगाया विद्यालय प्रबंधन ने सिनेटाईजर से हाथ धुलवा कर मिठाई खिलवाया स्वक्षता के प्रति जागरूक किया गया।
यस बैंक के बाहर समाजवादियों का विरोध प्रदर्शन
कानपुर । रातों रात यस बैंक की स्तिथि दिवालिया जैसी होने के लिए बैंक संस्थापक राणा कपूर,केंद्र की भाजपा सरकार और रिज़र्व बैंक की गलत नीतियों को कारण मानते हुए आज समाजवादियों ने यस बैंक जाजमऊ शाखा के खाता धारकों के साथ बैंक के बाहर संस्थापक के चित्र जलाते हुए तत्काल सभी खाताधारकों का पैसा वापस करने की मांग रखी।साथ ही प्रधानमंत्री,वित्तमंत्री व रिज़र्व बैंक गवर्नर का इस्तीफा और दोषियों को जेल भेजने की भी मांग रखी।नेतृत्व कर रहे सपा व्यापार सभा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष और उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की इस स्तिथि के लिए राणा कपूर के साथ केंद्र की भाजपा सरकार व रिज़र्व बैंक बराबर पे दोषी हैं।2017 से इस स्तिथि की जानकारी भाजपा सरकार को थी।प्रधानमंत्री,वित्तमंत्री व रिज़र्व बैंक तभी जनता का पैसा फसने से बचा सकती थी।ये स्तिथि नोटबंदी जैसी ही है जिसकी वजह से व्यापारी व नौकरीपेशा बुरी तरह बर्बाद होंगे।वित्त मंत्री व रिज़र्व बैंक के झूठे दिलासे से काम नहीं चलेगा बल्कि हर खाताधारक का पूरा पैसा वापस होना चाहिए।यस बैंक प्राइवेट क्षेत्र का चौथा सबसे बड़ा बैंक था ।क्या कारण है कि अचानक बैंक।खत्म हो गया।अकेले कानपुर में 20000 से ज़्यादा खाते हैं जिनमें लगभग 1200 करोड़ रुपये जमा है।अचानक 1 महीने में कुल 50 हज़ार निकालने के आदेश ने हज़ारों लोगों को बर्बाद कर दिया है।ये जनता की अमानत से खयानत का अपराध है।लोग भीख मांगने की कगार पर हैं।इलाज,घर खरीदना,पढ़ाई,वेतन सब पर भयानक असर पड़ेगा।व्यापार तो बुरी तरह ठप्प होगा।न खरीद कर पाएंगे न टैक्स जमा।होली का त्यौहार बेरंग और मातम भरा कर दिया है भाजपा सरकार ने।पहले ही नोटबंदी,जिएसटी से तबाह यस बैंक से जुड़े व्यापारी तो अब सड़क पर भीख मांगने को मजबूर हो जायेगें।
समाजवादियों ने प्रधानमंत्री,वित्तमंत्री व रिज़र्व बैंक के गवर्नर का इस्तीफा मांगते हुए तत्काल राणा कपूर पर कार्यवाही की मांग रखी।मो शाहरुख खलीफा ने कहा कि तत्काल सभी खाताधारकों का पैसा बैंक व बैंक मालिकों की संपत्ति बेचकर वापस किया जाए।बैंक मालिक पर अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज किया जाए।बैंक के बाहर मौजूद परेशान ग्राहक भी विरोध में शामिल हुए और अभिमन्यु गुप्ता से अपनी परेशानियां बताने लगे।पैसा फंस तो गया ही है और निकासी की भी व्यवस्था ठीक न होने की शिकायत सबने की।अभिमन्यु गुप्ता,मो0शाहरुख खलीफा,जितेंद्र जायसवाल, विनय कुमार,गौरव बकसारिया,अमित तिवारी,करन साहनी,साजिद लारी,सुफियान मिर्ज़ा, फरहाज़,लारैब,सूरज आदि लौग रहे।
सपा ग्रामीण मासिक बैठक संपन्न
कानपुर । समाजवादी पार्टी कानपुर ग्रामीण की मासिक बैठक नवीन मार्केट स्थित कार्यालय मैं राघवेंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में संपन्न हुई! बैठक का संचालन सपा ग्रामीण महासचिव जितेंद्र कटियार ने किया। बैठक के दौरान अध्यक्ष ने कहा कि प्रत्येक विधानसभा का भ्रमण कार्यक्रम विधानसभा अध्यक्ष अपनी भी तारीख सुनिश्चित करें चुनाव को देखते हुए संगठन को मजबूत करने का कार्य करें प्रदेश में बढ़ती हुई महंगाई के खिलाफ प्रत्येक महीने की 22 तारीख को सभी तहसील में धरना व किया जाएगा जनता परेशान है महंगाई चरम सीमा पर है जनता त्रस्त है योगी बाबा मस्त है दलितों पर मंगटा गांव में अत्याचार किए जा रहे हैं महिलाओं बच्चों वृद्धों को लाठी-डंडों से मारा गया ऐसी स्थिति में भाजपा सरकार की ईट से ईट बजाने काम समाजवादी पार्टी करेगी। समाज को गुमराह करने का कार्य केवल भाजपा सरकार के नेता कर रहे हैं केंद्र सरकार की लापरवाही केवल धर्म के नाम पर लोगों मैं बटवारा करने का कार्य कर रही देश आर्थिक मंदी के कगार पर है देश आर्थिक की तरफ जा रहा है लेकिन जनता को गुमराह करने का कार्य कर रही भाजपा सरकार।
बैठक के दौरान पूर्व विधायक सतीश निगम मुनीर शुक्ला इंद्रजीत कोरी ग्रामीण जिला अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह यादव, महासचिव जितेंद्र कटिहार रमाकांत,शमीम खान,अबरार आलम खान,कन्हैया,राजू वर्मा,शैलेंद्र यादव,श्याम सुंदर यादव,नरेंद्र यादव,अजीत सिंह यादव,आरडी कुरील,राजू वर्मासंतोष बाबा आदि लोग मौजूद रहे।
चमनगंज में एक बार फिर महिलाएं आई सड़को पर
कानपुर । शहर के थाना चमनगंज स्थित मो अली पार्क में बीते 61 दिनों सीएए, एनपीआर, एनआरसी का विरोध प्रदर्शन महिलाओं का चल रहा है । इस विरोध प्रदर्शन के 60 दिनों में काफी उतार चढ़ाव आये । एक बार फिर प्रशासन के रवय्ये से ये प्रदर्शन पार्क से रोड पर आ गया है । दो दिन पूर्व डीआईजी के आदेश पर पुरूष एव महिलाओं समेत 35 नामजद एव 400 लोगों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के खिलाफ चमनगंज थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया है । जिस से महिलाओं में आक्रोश था । जो आज रात लगभग 10 बजे सैकड़ों महिलाएं सड़को पर बैठ गईं।
आप को बताते चलें कि मो. अली पार्क के प्रदर्शन को समाप्त करने के लिए प्रदर्शन का 33वां दिन एव बीते 10 फरवरी की रात को प्रशासन ने बल पूर्वक पार्क खाली करा लिया था । महिलाओं ने लाठी चार्ज, और अभद्रता का आरोप लगाते हुए हज़ारो महिलाए सड़को पर बैठ गईं थीं । जिस से मुस्लिम क्षेत्र को जोड़ने वाली सभी सड़के जाम हो गई थी । काफी मान मनोव्वर के बाद महिलाओं की शर्तों पर की किसी के खिलाफ कोई भी मुकदमा पंजीकृत नही होगा और जिन को भी नोटिस दी गई है सब वापिस ले ली जायेगीं और पार्क में शांतिपूर्ण तरीके प्रदर्शन जारी रहेगा । उस के बावजूद दो दिन पूर्व प्रशासन ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया । महिलाओं का ये भी आरोप है की जो महिलाएं शहर में हैं नही उन के खिलाफ भी मुकदमा कर दिया । जिस से महिलाओं में आक्रोश फैल गया । जिस का नतीजा ये हुआ कि बदलते मौसम और बारिश के बावजूद महिलाए सड़को पर बैठ गईं और लिखे मुक़दमे वापिस लेने की मांग करने लगी । समाचार लिखे जाने तक शहर का कोई भी आला अधिकारी प्रदर्शन स्थल नही पहुँचा था ।
” जब हम पार्क के अंदर शांति पूर्वक धरना दे रहे थे तब भी पुलिस प्रशासन ने हमारे साथ अभद्रता की थी । जिस कारण हम को सड़कों पर आना पड़ा था । जब प्रशासन से बात हो गई थी की कोई मुकदमा नही किया जाएगा तो ये मुकदमा कैसे किया गया । जो महिलाएं यहां है ही नही उन के खिलाफ भी फ़र्ज़ी मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया । अब हमारी मांग है जब तक ये मुक़दमे नही हटें गए हमे लिखित में नही मिलेगा जब तक हम सड़को पर बैठे रहें गए” ।
धरने में बैठी महिला
राष्ट्रीय दंत चिकित्सक दिवस पर स्वास्थ्य शिवर का हुआ आयोजन
कानपुर । आज दिनांक 6 मार्च को राष्ट्रीय दंत चिकित्सक दिवस के रूप में पूरे देश मे मनाया जाता है । इसी उपलक्ष्य में आज बेकनगंज अकादमी में बच्चों के लिए दन्त स्वास्थ्य शिवर का आयोजन किया गया । जिसमे कानपुर के वरिष्ठ दन्त चिकित्सक डॉ.हिलाल अशरफ जी मुख्य चिकित्सक के रूप में उपस्थित रहे । इस कार्यक्रम की अद्यक्षता डॉ. ज़ीशान अंसारी एवं संयोजन फौज बेग एवं शकील अहमद द्वारा किया जाएगा । सभी बच्चो को डॉक्टरों द्वारा दंत स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां जैसे दांतों को दिन में कम से कम दो बार फ्लोराइड युक्त टूथपेस्ट से ब्रश करना, नियमित रूप से अपने मुंह की जांच करना,साथ ही उन्हें चॉकलेट एवं चीनी वाले स्नैक्स न खाने की सलाह दी गई । साथ ही बच्चों को टूथ ब्रश और टूथ पेस्ट भी वित्रित किया गया । इस मौके पर अबुल हसन,डॉ.वक़ार उल इस्लाम, फ़ैज़ बेग,डॉ ज़ीशान अंसारी,आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
हाईटेक सेक्स रैकेट का कल्याणपुर पुलिस ने किया भंडाफोड़
कानपुर । वर्तमान समय मे सोशल मीडिया का बहुत महत्व है । इस महत्व को समझते हुए अपराधी भी अब हाईटेक हो रहे हैं । पुलिस ने ऐसे ही हाईटेक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है । जो वेबसाइट बना कर सेक्स रैकेट चला रहे थे ।
मामला कुछ इस प्रकार है
कल्याणपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने सेक्स रैकेट का खुलासा किया है जिसमें पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया है । जानकारी के अनुसार कल्याणपुर थाना क्षेत्र के आवास विकास इलाके में वेबसाइट के जरिये चल रहे एक किराए के मकान में सेक्स रैकेट चला रहे थे जिसका पुलिस ने भंडाफोड़ करते हुए मौके से 8 लोगो को गिरफ्तार किया है। जिन्हें पुलिस ने गैंगस्टर की कार्यवाई करते हुए जेल भेज दिया है। इन 8 लोगों में पश्चिम बंगाल और नेपाल की लड़कियों को बुलाकर देह व्यापार का बड़े पैमाने पर रैकेट चलाया जा रहा था जिसका पुलिस ने खुलासा किया है। डीआईजी ने बताया कि आवास विकास इलाके में पुलिस ने एक मकान में छापेमारी करते हुए तीन लड़कियों के साथ पांच युवकों को गिरफ्तार किया है यह काफी समय से देह व्यापार का काला कारोबार कर रहे थे। यह लोग व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर कस्टमर को बुलाते थे और इस गोरखधंधे में लिप्त थे यह लोग एक वेबसाइट के जरिए युवकों को नौकरी के नाम पर फंसाते थे यह वेबसाइट विनीत शुक्ला द्वारा बनाई गई थी जो उसे संचालित कर रहा था पुलिस ने सभी गिरफ्तार करते हुए गैंगस्टर की कार्रवाई कर जेल भेज दिया है ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 296
- 297
- 298
- 299
- 300
- …
- 330
- Next Page »